Feed aggregator
Bengaluru-Kamakhya Express Train Accident Live Updates: Railway to hold inquiry after train derailment leaves 1 dead, several injured - The Indian Express
- Bengaluru-Kamakhya Express Train Accident Live Updates: Railway to hold inquiry after train derailment leaves 1 dead, several injured The Indian Express
- One dead after 11 coaches of the Bangalore-Kamakhya Express derail in Odisha Hindustan Times
- ‘Swift action, coordinated rescue efforts saved many lives’ The Times of India
- 1 dead after 11 coaches of Guwahati-bound express train derail in Odisha India Today
- Portable shelter helps save critically ill cancer patient The Times of India
AMD’s Most Expensive “Strix Halo” Mini-PC, the GMKtec EVO-X2, Will Be Available For Pre-Orders Next Week, Featuring a Massive $2,000 Price Tag - Wccftech
- AMD’s Most Expensive “Strix Halo” Mini-PC, the GMKtec EVO-X2, Will Be Available For Pre-Orders Next Week, Featuring a Massive $2,000 Price Tag Wccftech
- GMKtec Mini-PC with Ryzen AI MAX+ 395 "Strix Halo" to retail for over $2000, launches April 7 VideoCardz.com
- A compact computer with an incredible processor Računalniške novice
- AMD CEO says Strix Halo will arrive on desktops soon Notebookcheck
- GMKtec announces imminent availability of Strix Halo EVO-X2 mini PC Notebookcheck
Trump says 'very angry, pissed off' with Putin
Bihar Teacher Transfer: खुशखबरी! पत्नी की पोस्टिंग के आधार पर बिहार में 2151 टीचरों का हुआ ट्रांसफर
राज्य ब्यूरो, पटना। शिक्षा विभाग ने रविवार को राज्य के सरकारी विद्यालयों के पुरुष शिक्षकों को बड़ी खुशखबरी दी है।
शिक्षा विभाग ने रविवार को राज्य के सरकारी विद्यालयों के 2,151 पुरुष शिक्षकों का ऐच्छिक स्थानातंरण किया। स्थानातंरण लेने वाले इन शिक्षकों की पत्नियां भी सरकारी विद्यालयों में ही शिक्षक हैं। इस स्थानातंरण से ये सभी पुरुष शिक्षक अपनी पत्नी के पदस्थापन वाले जिले में पहुंच गए हैं।
पटना वाले शिक्षकों का नहीं हुआ ट्रांसफरहालांकि, जिन पुरुष शिक्षकों की पत्नी पटना जिले में पदस्थापित हैं, उनका स्थानातंरण नहीं हुआ है। ऐसे पुरुष शिक्षकों के स्थानातंरण पर बाद में विचार होगा। इनके स्थानातंरण इसलिए नहीं हुआ क्योंकि पटना जिले में पहले से ही अधिक शिक्षक पदस्थापित हैं।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला के हस्ताक्षर से जारी आदेश के मुताबिक इस स्थानांतरण से नियोजित शिक्षकों को अलग रखा गया है। स्थानांतरित शिक्षकों का 10 अप्रैल से 20 अप्रैल तक विद्यालय आवंटन होगा।
रविवार को खुला रहा शिक्षा विभागसभी अंतरजिला स्थानांतरित 2,151 पुरुष शिक्षकों की सूची भी जारी कर दी गयी है। इस स्थानांतरण के लिए शिक्षा विभाग रविवार को भी खुला रखा गया था। अंतरजिला स्थानांतरित इन पुरुष शिक्षकों से प्राप्त विकल्पों के आधार पर सॉफ्टवेयर के माध्यम से विद्यालय आवंटन होगा।
बता दें कि संबंधित पुरुष शिक्षकों के अंतरजिला स्थानांतरण पर 28 मार्च को शिक्षा विभाग के सचिव की अध्यक्षता वाली विभागीय स्थापना समिति की बैठक में ही स्वीकृति मिल गई थी। शिक्षकों का स्थानांतरण उनके द्वारा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर दिए गए घोषणा के आलोक में किया गया है।
शिक्षकों को देना होगा शपथ पत्रस्थानांतरित सभी शिक्षकों को अब ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर इस आशय के शपथ पत्र देने होंगे कि उनके द्वारा दिए गए अभ्यावेदन एवं घोषणा में किसी प्रकारी सूचना गलत पाये जाने पर उन पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकेगी। उन्हें इस आशय के भी शपथ पत्र देने होंगे कि आवंटत जिला उन्हें स्वीकार है।
यह भी पढ़ें-
Govt to raise stake in Vodafone Idea to 48.99%, to convert spectrum auction dues into equity - Mint
- Govt to raise stake in Vodafone Idea to 48.99%, to convert spectrum auction dues into equity Mint
- Centre To Convert Vodafone Idea Spectrum Dues Worth Rs 36,950 Crore Into Equity NDTV
- Government stake in Vodafone Idea to rise to 48.99% as spectrum dues convert to equity CNBCTV18
- In fresh Rs 37k crore lifeline to Vi, government converts dues into equity The Times of India
- Govt agrees to raise stake in Vodafone Idea to 49% with fresh share acquisition worth Rs 37,000 cr Deccan Herald
Iran rejects direct nuclear talks with Trump, open to indirect negotiations - Al Jazeera English
- Iran rejects direct nuclear talks with Trump, open to indirect negotiations Al Jazeera English
- Will Bomb Iran If They Don't Sign Nuclear Deal, Says Trump NDTV
- ‘Make a deal or face bombing like never before': Donald Trump issues ultimatum to Iran over nuclear deal The Times of India
- ‘There Will Be Bombing If...’: Trump Threatens Iran Of Military Action Over Nuclear Deal Standoff Zee News
- Iran rejects direct talks with US on nuclear program after Trump’s letter Hindustan Times
Why Modi’s visit to RSS headquarters, a first for an Indian PM, is significant - ThePrint
- Why Modi’s visit to RSS headquarters, a first for an Indian PM, is significant ThePrint
- PM Modi’s visit to RSS headquarters: An attempt to mend BJP-RSS ties? The News Minute
- Orange city bathes in saffron glow amid chants of Modi! Modi! The Times of India
- Need to do everything for society 'selflessly' with heart and mind: Mohan Bhagwat in Nagpur | Video India TV News
- PM Homage To Hedgewar Cements Sangh Bond The Times of India
'Very angry at Putin': Trump threatens more tariffs on Russia for delaying Ukraine truce deal - The Times of India
- 'Very angry at Putin': Trump threatens more tariffs on Russia for delaying Ukraine truce deal The Times of India
- Donald Trump says he is ‘very angry’ with Vladimir Putin over Ukraine The Guardian US
- Trump threatens secondary tariffs on Russian oil if unable to make deal on Ukraine, says he is ‘angry at Putin’ The Hindu
- Bromance over? Trump's ‘very angry, very pissed’ at Putin, threatens secondary tariffs on Russian oil Hindustan Times
- Trump criticizes Putin and threatens adversaries with new tariffs as he barrels toward April 2 deadline CNN
Diet is key in ensuring balanced levels of iron in body, say haematologists - The Hindu
- Diet is key in ensuring balanced levels of iron in body, say haematologists The Hindu
- 3 in 5 women at risk of anemia in India: 7 daily morning habits that help boost red blood cells The Times of India
- Why India’s Anaemia Problem Is Worsening The Wire
- Empowering India: Fighting Anemia for a Healthier Nation NewsPatrolling
Elon Musk’s X suffers global outage again, users report problem with App, website and server connection - Mint
- Elon Musk’s X suffers global outage again, users report problem with App, website and server connection Mint
- X faces global outage including in India for couple of hours The Hindu
- Twitter down: Elon Musk-owned X outage affects thousands globally The Times of India
- X down: Massive outage hits Musk-led platform amid Ghibli trend Hindustan Times
- X faces widespread outage as users get affected globally The Economic Times
Bihar Politics: 'अपनी पार्टी के कुछ लोगों की गलती से उधर गए', CM नीतीश का किसकी ओर इशारा? नए बयान ने मचाई खलबली
राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास में भरपूर सहयोगदेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार जताया है।
उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार के अपने प्रयासों तथा केंद्र के सहयोग से बिहार के विकास कार्यों में और तेजी आएगी। राज्य के हर क्षेत्र में विकास के लिए केंद्र सरकार पूरा सहयोग दे रही है।
मुख्यमंत्री रविवार को बापू सभागार में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में वर्तमान केंद्र सरकार के गठन के बाद प्रस्तुत बजट में विशेष आर्थिक सहायता के रूप में सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन एवं बाढ़ नियंत्रण के लिए प्रावधान किया गया।
पुनः वर्ष 2025 में प्रस्तुत केंद्रीय बजट में मखाना बोर्ड की स्थापना, नये हवाई अड्डों के विकास की घोषणा की गयी है। इससे राज्य का विकास और तेजी से होगा।
बहुत खुशी की बात है कि हाल में ही केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में बिहार से जुड़े दो बड़े प्रोजेक्ट कोसी-मेची रिवर लिंक प्रोजेक्ट तथा पटना-आरा-सासाराम फोरलेन कॉरिडोर के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 के बाद बेहतर शिक्षा के लिए बड़ी संख्या में स्कूल खोले गये तथा शिक्षकों की बहाली की गयी।
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया गया तथा इसके लिए अस्पतालों में दवा और ईलाज की व्यवस्था की गयी। वर्ष 2006 में पंचायती राज संस्थाओं एवं वर्ष 2007 में नगर निकायों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण से शुरूआत की गयी।
वर्ष 2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर राज्य में स्वयं सहायता समूह का गठन किया जिसे ‘जीविका’ नाम दिया और इससे जुड़नेवाली महिलाओं को जीविका दीदी कहा।
अब स्वयं सहायता समूह की संख्या 10 लाख 63 हजार हो गयी है, जिसमें जीविका दीदियों की संख्या एक करोड़ 35 लाख हो गयी है।
हाल में ही शहरी क्षेत्रों में भी स्वयं सहायता समूह का गठन शुरू किया गया है, जिससे इनकी संख्या बढ़कर 36 हजार हो गयी है।
अपनी पार्टी के कुछ लोगों की गलती थी दो बार एनडीए से अलग हुआ- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के और तेजी से विकास के लिए लोगों से सहयोग करने काे कहा। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों में अपना सहयोग दें।
- उन्होंने यह भी कहा कि अपनी पार्टी के कुछ लोगों की गलती से मैं दो बार एनडीए से अलग हो गया था। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने मुझे बिहार का मुख्यमंत्री बनाया।
- उन्होंने कहा कि हम शुरू से भाजपा के साथ मिलकर राज्य का विकास कर रहे हैं और आगे भी मिल जुल कर विकास करेंगे।
मुख्यमंत्री ने लालू-राबड़ी की सरकार पर तंस कसते हुए कहा कि हमारी सरकार 24 नवंबर 2005 को बनी थी। पहले की सरकार में बिहार का बुरा हाल था। कोई विकास का कार्य
नहीं किया था। पहले लोग शाम के बाद घर से बाहर नहीं निकलते थे। हिंदू-मुस्लिम के बीच काफी विवाद होता था, दोनों में झगड़ा होता था। पढ़ाई का हाल ठीक नहीं था। बहुत कम बच्चे पढ़ते थे, बहुत कम पढ़ाई होती थी।
पहले इलाज का पूरा इंतजाम नहीं था। सड़कें बहुत कम थी और जो थी उनका बुरा हाल था। बिजली बहुत कम जगहों पर थी।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद हम लगातार विकास के काम में लगे हुए हैं। वर्ष 2006 से ही कब्रिस्तानों की घेराबंदी शुरू की गयी। पहले आठ हजार से ज्यादा कब्रिस्तानों की घेराबंदी की गयी।
बाद में 1273 कब्रिस्तानों को और चिन्हित किया गया, जिसमें से 746 कब्रिस्तानों की घेराबन्दी पूर्ण है। शेष भी जल्द पूरा हो जायेगा। अब समाज में कोई झगड़ा झंझट नहीं होता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे हिन्दू हों, मुस्लिम हों, सामान्य वर्ग हों, पिछड़ा हों, अति पिछड़ा हों, दलित हों, महादलित हों सभी के लिए हमलोगों ने काम किया है।
वर्ष 2005 के बाद से राज्य के विकास के लिये हमलोगों ने जो कार्य किया है, उसे आपलोग याद रखें। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में राज्य का बजट मात्र 30 हजार करोड़ रूपये था।
उसके बाद हर वर्ष बजट का आकार लगातार बढ़ा है। इस वर्ष राज्य का बजट बढ़कर तीन लाख 17 हजार करोड़ रूपये हो गया है।
यह भी पढ़ें-
'Koi mar gya kya': Noida Lamborghini driver's query after hitting 2 workers - Hindustan Times
- 'Koi mar gya kya': Noida Lamborghini driver's query after hitting 2 workers Hindustan Times
- "Did Anyone Die?" Lamborghini Driver After Hitting 2 Workers On Noida Footpath NDTV
- Lambo veers onto footpath & injures 2, driver arrested in Noida The Times of India
- Did anyone die, Lamborghini driver asks after ramming into 2 labourers in Noida India Today
- 'Did anyone die?' asks Lamborghini driver after hitting two pedestrians in Noida, arrested The Hindu
IPL 2025: Mitchell Starc wreaks havoc, Faf du Plessis fires in Delhi Capitals dominant win over Sunrisers - The Times of India
- IPL 2025: Mitchell Starc wreaks havoc, Faf du Plessis fires in Delhi Capitals dominant win over Sunrisers The Times of India
- All-round Delhi Capitals secure second win on the bounce Cricbuzz
- IPL 2025: Du Plessis, Mitchell Starc guide DC to seven-wicket win over SRH The Economic Times
- IPL 2025, DC vs SRH 10th Match Match Report, March 30, 2025 - Explosive SRH fizzle out against Starc and Kuldeep ESPNcricinfo
- IPL 2025: Delhi Capitals consign Sunrisers Hyderabad to second straight defeat with all-round performance India TV News
50 Maoists surrender in Bijapur ahead of PM Modi’s Chhattisgarh visit - Hindustan Times
- 50 Maoists surrender in Bijapur ahead of PM Modi’s Chhattisgarh visit Hindustan Times
- Fifty Maoists surrender in Bijapur; CM Vishnu Deo Sai hails State policy The Hindu
- 14 with 68L reward among 50 Maoists surrender in Bijapur The Times of India
- Naxal surrenders double in first quarter; CRPF intelligence gets active Hindustan Times
- Union Home Minister Amit Shah says surrender of 50 Naxals in Chhattisgarh is 'matter of great joy' India Today
Himachal Pradesh: Kullu landslide kills six, injures five near Manikaran Gurudwara - Moneycontrol
- Himachal Pradesh: Kullu landslide kills six, injures five near Manikaran Gurudwara Moneycontrol
- Himachal Pradesh: 6 killed, 5 injured in landslide in Kullu Hindustan Times
- Over 6 Killed After Strong Winds Uproot Tree In Himachal Tourist Area NDTV
- 6 killed after uprooted tree crushes vehicles in Himachal The Times of India
- 6 killed in landslide after storm uproots massive tree in Himachal Pradesh The Indian Express
Bihar: 40 मिनट की बैठक में बिहार चुनाव की लिखी गई पटकथा, अमित शाह के सामने सभी नेताओं ने एक चेहरे पर भर दी हामी
राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे के साथ ही एनडीए बिहार में इसी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में आगे बढ़ेगा। चुनाव के बाद भी एनडीए उनके नेतृत्व में एकजुट रहेगा।
नीतीश कुमार के नाम पर एकजुटता दिखाने को ले रविवार को मुख्यमंत्री आवास में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पहल पर एनडीए के वरिष्ठ नेताओं की बैठक शाम चार बजे के करीब हुई।
लगभग 40 मिनट तक यह बैठक चली। बैठक के बाद सभी नेताओं ने नीतीश कुमार के नेतृत्व पर अपनी सहमति जतायी।
आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की सक्रियता और नीतीश कुमार के नेतृत्व की बात सीधे तौर पार्टी नेताओं और लोगों के बीच जाए इसे केंद्र में रख रविवार की इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा।
पटना में जल्द होगी एक और बैठक- इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गृह मंत्री ने एनडीए को एकजुट हाेकर चुनाव में सक्रिय रहने की बात कही। यह बात भी सामने आयी कि नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर किसी तरह का कोई संशय नहीं है।
- एनडीए की इस महत्वपूर्ण बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि डबल इंजन की इस सरकार में केंद्र से किसी तरह की मदद मिल रही।
- लोगों के बीच यह बात नीचे तक जाना चाहिए कि विकास से जुड़े काम में किस तरह से डबल इंजन की सरकार में काम हो रहा।
- चुनाव को ले आगे के अभियान को ले एनडीए घटक दल के बड़े नेताओं की जल्द ही पटना में एक बैठक भी होगी जिसमें बहुत कुछ तय होना है।
- चुनाव के पहले एनडीए की यह पहली बड़ी बैठक बिहार में थी जिसमें अमित शाह शामिल हुए। नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर को संशय नहीं रहे इस वजह से यह बैठक मुख्यमंत्री आवास में आयोजित की गयी।
लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, बिहार भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल व जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा।
यह भी पढ़ें-
Study decodes who actually needs statin medication to lower cholesterol - Gujarat Samachar
- Study decodes who actually needs statin medication to lower cholesterol Gujarat Samachar
- Zero coronary artery calcium score predicts low heart risk at any age News-Medical.Net
- Revolutionizing heart disease prevention: A new approach to statin recommendations Daijiworld.com
- Research examines better screening methods for statin use DD News
- Study aims to determine best method for statin prescription in coronary heart disease News-Medical.Net
Pages
