Feed aggregator
IMD issues orange alert for Telangana
शिवदीप लांडे के बाद बिहार में एक और IPS अफसर का इस्तीफा मंजूर, केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार की आईपीएस और दरभंगा ग्रामीण की एसपी रही काम्या मिश्रा का इस्तीफा (IPS Kamya Mishra Resignation) स्वीकार कर लिया गया है। काम्या मिश्रा ने बीते वर्ष अगस्त महीने में निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा राज्य सरकार को सौंपा था। अब जिसे केंद्र सरकार की हरी झंडी मिल गई है।
इस्तीफा देने से कुछ महीनों पूर्व ही काम्या मिश्रा ने दरभंगा ग्रामीण एसपी के रूप में अपना योगदान दिया था। अपने पदस्थापन के दौरान विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी की हत्या मामले की जांच के साथ उन्होंने कई कई अहम कार्य जिले में किए।
2018 में पास की थी सिविल सेवा परीक्षामूल रूप से ओडिशा की रहने वाली काम्या ने अपने पहले ही प्रयास में 2018 में सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली थी और पुलिस सेवा का चयन किया था।
उनकी शुरुआती पोस्टिंग हिमाचल कैडर में हुई, परंतु बाद में उन्होंने स्वयं ही बिहार कैडर का चयन कर लिया था। पुलिस सेवा में एक सीमित अवधि बिताने के बाद उन्होंने पिछले वर्ष राज्य सरकार को अपना इस्तीफा दिया था। जिसे अब स्वीकृति मिल गई है।
शिवदीप के बाद दूसरा इस्तीफा मंजूरगौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में बिहार के दूसरे आईपीएस अफसर का इस्तीफा मंजूर हुआ है। काम्या मिश्रा से पहले 15 जनवरी 2025 को बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी और आईजी शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया था। शिवदीप लांड ने पिछले साल (2024) सितंबर में पूर्णिया आईजी रहते हुए पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया था।
काम्या मिश्रा ने क्यों दिया था इस्तीफा?काम्या मिश्रा ने बताया था कि माता-पिता की अकेली बेटी हूं। वहां बड़ा कारोबार है। संभल नहीं रहा है। परिवार भी नहीं संभल रहा है। इतनी अच्छी नौकरी कोई यूं ही नहीं छोड़ता। उन्होंने कई बार ऐसा भी बोला था कि नौकरी में उनका मन नहीं लग रहा है।
काम्या मिश्रा की महत्वपूर्ण उपलब्धियां- UPSC में सफलता और आईपीएस कैडर प्राप्ति
काम्या मिश्रा ने 22 वर्ष की उम्र में 2019 में पहले प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर हिमाचल प्रदेश आईपीएस कैडर प्राप्त किया था। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने उन्हें इस कठिन परीक्षा में सफलता दिलाई।
- बिहार कैडर में स्थानांतरण और पति की भूमिका
2021 में काम्या मिश्रा ने बिहार कैडर में स्थानांतरण करा लिया। इसके साथ ही उनके पति अवधेश दीक्षित भी आईपीएस ऑफिसर बने, जो फिलहाल मुजफ्फरपुर में सिटी एसपी के पद पर तैनात हैं।
- दरभंगा की पहली ग्रामीण एसपी नियुक्ति
7 मार्च 2024 को काम्या मिश्रा को दरभंगा की पहली ग्रामीण एसपी नियुक्त किया गया। इससे पहले वह पटना सचिवालय में एएसपी के पद पर कार्यरत थीं। उनका यह योगदान ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा को और सुदृढ़ बनाने में अहम साबित हो रहा है।
ये भी पढ़ें- IPS Kamya Mishra: बिहार की 'लेडी सिंघम' SP काम्या मिश्रा ने दिया इस्तीफा, बोलीं- नौकरी में मन नहीं लग रहा
ये भी पढ़ें- IG शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
Man allegedly rapes 25-year-old German tourist on pretext of showing her around Hyderabad - The Indian Express
- Man allegedly rapes 25-year-old German tourist on pretext of showing her around Hyderabad The Indian Express
- Driver Arrested For Raping German Woman In Hyderabad: Cops NDTV
- German woman alleges ‘rape’ by car driver in Hyderabad; one arrested Hindustan Times
- German woman sexually assaulted in Hyderabad Telangana Today
- German tourist raped by city youth inside car, arrested Times of India
US job openings decline in February
IPL 2025: RCB vs GT playing 11, live toss and match time, streaming - Business Standard
- IPL 2025: RCB vs GT playing 11, live toss and match time, streaming Business Standard
- IPL match today, RCB vs GT: Dream11 Team Prediction, head-to-head, M Chinnaswamy Stadium pitch, weather i Times of India
- IPL 2025, RCB vs GT Chinnaswamy Stadium Pitch Report, Weather: Run-fest expected at Bengaluru The Indian Express
- RCB vs GT, IPL 2025: Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans match preview, Dream XI predictions,... Moneycontrol
- RCB vs GT Dream11 Team Prediction Today And Top Picks For Match 14 Of IPL 2025 OneCricket
Bihar Politics: अचानक JDU दफ्तर पहुंचे CM नीतीश, 15 मिनट तक क्या हुआ? बिहार में फिर तेज हुई सियासी हलचल
राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार की शाम अचानक जदयू प्रदेश कार्यालय पहुंच गए। उनके साथ ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी भी थे। लगभग 15 मिनट तक मुख्यमंत्री प्रदेश कार्यालय में रहे।
लौटने के क्रम में वहां मौजूद पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोका और गाने लगीं- केहू केतनो होई, बाकी नीतीश न होई, जईसन राज्य चलाए कि दूसरे के परवेश न होई।
महिला कार्यकर्ताओं के इस गीत पर प्रदेश कार्यालय में जिंदाबाद के नारे भी लगे। कार्यकर्ताओं ने यह नारा भी लगाया कि हमारा नेता कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो। महिला कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के साथ अपनी तस्वीर भी ली।
बिना किसी सूचना के मुख्यमंत्री 4.45 बजे जदयू प्रदेश कार्यालय पहुंच गए। वह लगभग 15 मिनट तक पार्टी कार्यालय में रहे।
पार्टी दफ्तर का एक चक्कर लगाकर वह निकले- पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के बारे में पूछा तो पता चला अस्वस्थता की वजह से नहीं आए हैं। मुख्यमंत्री ने पार्टी के प्रदेश दफ्तर में मौजूद कार्यकर्ताओं से बात भी। उनके आवेदन भी मुख्यमंत्री ने लिए।
- पार्टी दफ्तर का एक चक्कर लगाकर वह निकले। पार्टी दफ्तर में मौजूद पार्टी के पदाधिकारियों से भी बात की।
- वहां मौजूद मीडिया ने मुख्यमंत्री से वक्फ बिल पर सवाल भी किया पर ठीक है कहकर उन्होंने इसे टाल दिया।
- हाल के दिनों में यह पहला मौका है, जब मुख्यमंत्री बगैर किसी सूचना के जदयू दफ्तर पहुंचे और वहां मौजूद कार्यकर्ताओं से बात की।
इधर, नीतीश के जदयू दफ्तर दौरे के बीच उनके एक नेता का बयान भी सामने आया है। सभी के हित सोचते हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। उनके जैसा नेता पूरे देश में खोजने पर नहीं मिलेंगे।
उक्त बातें पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह ने मंगलवार को कही। कहा कि बिहार का विकास नीतीश कुमार की देन है। बिहार की समृद्ध विरासत का जिक्र करते हुए कहा कि यह महात्मा बुद्ध, महावीर और सूफी संतों की धरती है।
यह 40 देशों की राजधानी रही है, लेकिन कुछ नेताओं ने जाति और धर्म के नाम पर राज्य को नुकसान पहुंचाया है। वक्फ बोर्ड के मुद्दे पर कहा कि नीतीश कुमार अल्पसंख्यक समाज के साथ मजबूती से खड़े हैं।
उनकी सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। कब्रिस्तानों की घेराबंदी का काम भी कराया है। गठबंधन की राजनीति में भी नीतीश कुमार ने मुस्लिम समाज पर अत्याचार कभी बर्दाश्त नहीं किया।
इसी कारण बिहार में दो बार गठबंधन टूटा। अपने कार्यकाल में वक्फ बोर्ड के मामलों में कभी दखल नहीं दिया और न ही किसी को देने दिया। उन्होंने विपक्ष को चुनौती दी कि वे बताएं कि बिहार में नीतीश कुमार जैसा दूसरा नेता कौन है।
यह भी पढ़ें-
बिहार का पहला आधुनिक बांसघाट शवदाहगृह मई में होगा पूरा, 89.40 करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च
Absence of forests will increase temperature from 1-4 degree C in Hyderabad’s Kancha Gachibowli: Ecological heritage report - Telangana Today
- Absence of forests will increase temperature from 1-4 degree C in Hyderabad’s Kancha Gachibowli: Ecological heritage report Telangana Today
- Land dispute: BRS working president KTR condemns police action against UoH students The News Minute
- Not Taken Even An Inch Of Hyderabad University Land: Telangana Government NDTV
- Kancha Gachibolwli land: govt. decides to go on the offensive The Hindu
- Land auction: Hyderabad Central University students launch indefinite protest, demand removal of police from campus Deccan Herald
Genmoji, AI writing and more: Apple Intelligence released in India with new features - Mathrubhumi English
- Genmoji, AI writing and more: Apple Intelligence released in India with new features Mathrubhumi English
- Apple Intelligence features are now available in India Apple
- iOS 18.4: How to enable Apple Intelligence on eligible iPhones in India Business Standard
- iOS 18.4 is out for iPhone 16 series: Must-try features you should check out Mint
- Apple rolls out iOS 18.4 update with new features The Hindu
How has USAID cuts affected Myanmar’s earthquake relief efforts? - The Hindu
- How has USAID cuts affected Myanmar’s earthquake relief efforts? The Hindu
- Myanmar earthquake: The man mourning 170 loved ones BBC
- Indian Navy Ships arrive in Yangon with relief assistance The Economic Times
- Myanmar earthquake: man pulled alive from rubble after five days as looming monsoon sparks urgent call for aid The Guardian
- Myanmar Earthquake Victim Rescued After 5 Days, Over 2,700 Killed NDTV
Bihar Election 2025: सीटों को लेकर गठबंधन के दलों के बीच शुरू हुआ मंथन, दोनों तरफ बढ़ सकती है टेंशन
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा का चुनाव (Bihar Election 2025) अगर निर्धारित समय पर हुआ तो यह अक्टूबर से शुरू होकर नवंबर में समाप्त होगा। सभी दल समय पर चुनाव की संभावना प्रकट कर रहे हैं, लेकिन दलों की तैयारी बता रही है कि ये किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार हैं। इस कारण दोनों बड़े गठबंधन के दलों के बीच लड़ने वाली सीटों को लेकर मंथन शुरू हो गया है।
एनडीए और महा गठबंधन के तीन बड़े दल अपने लिए अधिक सीटों की गारंटी के साथ सहयोगी दलों के लिए इतनी सीटें छोड़ने की रणनीति पर चल रहे हैं, जिनसे असंतोष की संभावना न रहे।
कैसे होगा सीटों का बंटवारा?आम तौर पर पिछले चुनाव की हार-जीत और घटक दलों की संख्या में कमी-वृद्धि के आधार पर अगले चुनाव में सीटों का बंटवारा होता है। दोनों गठबंधन में इस आधार पर सहमति बनाने की कोशिश हो रही है कि जिस दल की पिछले चुनाव में जितनी सीटें थीं, वह उनके पास रह जाएं।
बची हुई सीटों का बंटवारा जीत की संभावना के अनुमान से किया जाए। जीती हुई सीटों पर किसी गठबंधन में विवाद नहीं है, लेकिन बाकी सीटों का वितरण किस तरह किया जाए, इस पर मंथन चल रहा है।
नए दलों ने बढ़ाई गठबंधनों की टेंशन!इसमें नए दलों की आमद नया विषय है। एनडीए में लोजपा (रामविलास) के अलावा राष्ट्रीय लोक मोर्चा इस विधानसभा चुनाव के नए फरीक हैं। उधर, महागठबंधन में वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) का आगमन हुआ है। दोनों गठबंधनों के लिए ये सहयोगी बड़ी समस्या पैदा कर रहे हैं।
पिछले चुनाव में लोजपा स्वतंत्र रूप से 134 सीटों पर लड़ी थी। एक पर जीत हुई और उसके इकलौते विधायक जदयू में समा गए। वीआईपी को एनडीए ने 11 सीटें दी थीं। अब वह महागठबंधन से 60 सीटों की मांग कर रही है। वह 40 से कम पर मान जाएगी, ऐसा नहीं लग रहा है।
2020 में महागठबंधन में कैसे हुआ सीटों का बंटवारा?2020 में महागठबंधन के दलों के बीच सीटों का बंटवारा इस तरह हुआ था- राजद-144, कांग्रेस-70, भाकपा माले-19, भाकपा-06, माकपा-04। महागठबंधन में मंथन का विषय यह है कि वीआईपी की मांग किस दल के हिस्से में कटौती करके पूरी की जाए।
अगर कांग्रेस 30 और राजद 10 सीट छोड़ दे तो वीआईपी का मुंह भर जाएगा। दूसरी तरफ वाम दलों की ओर से भी कुछ अधिक सीटों की मांग हो रही है।
2020 में एनडीए में कैसे हुआ सीटों का बंटवारा?2020 में एनडीए में सीटों का बंटवारा आसानी से हो गया था। जदयू के 115, भाजपा के 110, वीआइपी के 11 और हम (हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा) के छह उम्मीदवार मैदान में थे। इस बार लोजपा रा के लिए अधिक हिस्सा निकालने की मांग हो रही है।
यहां इस पर मंथन हो रहा है कि भाजपा और जदयू में पूर्व की कितनी सीटों को छोड़ने पर सहमति बनती है। अगर दोनों दल सौ-सौ सीटों पर राजी हो जाएं तो लोजपा रा, हम और राष्ट्रीय लोक मोर्चा की मांग सम्मानजनक ढंग से पूरी हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: अमित शाह की यात्रा के बाद तेजस्वी का खुला चैलेंज, बोले- छेड़िएगा तो छोड़ेंगे नहीं
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: अमित शाह की यात्रा के बाद लालू से मिले नीतीश के MLC, चुनाव से पहले बिहार में सियासी हलचल तेज
Tamil Nadu: Annamalai likely to step down as BJP-AIADMK alliance talks gain steam - theweek.in
- Tamil Nadu: Annamalai likely to step down as BJP-AIADMK alliance talks gain steam theweek.in
- Exclusive: Annamalai may step down as TN chief as BJP looks for caste balance in AIADMK tie-up The Indian Express
- Will Annamalai be the biggest loser if BJP, AIADMK tie up? India Today
- Annamalai to step down as Tamil Nadu BJP chief? Alliance buzz with AIADMK heats up ahead of assembly polls Mint
- EPS likely to meet PM Modi next week in Madurai amid talks of reviving alliance Deccan Herald
Do long-term antidepressants pose risk of sudden heart attack? - theweek.in
- Do long-term antidepressants pose risk of sudden heart attack? theweek.in
- Prolonged use of antidepressants linked to risk of sudden cardiac death: Study drugscontrol.org
- Study links long-term antidepressant use to increased risk of sudden cardiac death ET HealthWorld
- 1 in 8 Americans at big risk: Popular drug linked to fatal heart condition, new study reveals The Economic Times
- Long-term antidepressant use linked to higher cardiac death risk | Tap to know more | Inshorts Inshorts
Pages
