Feed aggregator

Bihar News: नीरा की बिक्री बढ़ाने के लिए नीतीश सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जीविका समूह भी करेंगे मदद

Dainik Jagran - April 6, 2025 - 10:43am

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य सरकार ताड़ के पेड़ों का सर्वेक्षण कराएगी। इसके बाद ताड़ के पेड़ों के साथ उसका रस उतारने वाले टैपर और मालिकों का डाटाबेस तैयार किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीरा संवर्धन योजना के अंतर्गत यह काम किया जाएगा।

मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने योजना की संभावित तिथि 15 अप्रैल निर्धारित की है। योजना के क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी मुख्यालय के पदाधिकारियों को दी गई है।

जीविका समूहों की ली जाएगी मदद

विभागीय आदेश के अनुसार, मुख्यमंत्री नीरा संवर्धन योजना में जीविका समूहों की भी मदद ली जाएगी। जीविका समूहों के साथ टैपर तथा ताड़ के पेड़ों को संबद्ध किया जाएगा। जीविका समूह के द्वारा पेड़ मालिक, टैपर और इससे जुड़े अन्य लोगों को दिए जा रहे प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग की जाएगी।

नीरा संग्रहण की भी होगी मॉनिटरिंग

इस दौरान ताड़ के पेड़ों से निकाले जाने वाले नीरा के संग्रहण की भी मॉनिटरिंग होगी। योजना से जुड़े हित धारकों के बैंक खाते भी अपडेट कराए जाएंगे। इसके लिए विभागीय पदाधिकारियों को सप्ताह में कम से कम दो बार आवंटित जिलों का अनिवार्य रूप से भ्रमण करने का निर्देश दिया गया है।

पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन भी देंगे

अधिकारी मुख्यालय लौटने के बाद विभागीय सचिव को संबंधित तस्वीर के साथ पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन भी देंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री नीरा संवर्धन योजना के अंतर्गत गठित राज्यस्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक प्रस्तावित है। इसके पूर्व संबंधित पदाधिकारियों से दो-दो जिलों का भ्रमण कर रिपोर्ट मांगी गई है।

जुलाई तक 3.90 करोड़ लीटर नीरा उत्पादन का लक्ष्य

नीरा संवर्धन योजना का उद्देश्य ताड़ी को हतोत्साहित करना और नीरा के उत्पादन को बढ़ावा देना है। इस साल अप्रैल से जुलाई के तक ताड़ के मौसम में करीब तीन करोड़ 90 लाख लीटर नीरा के उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए दो लाख ताड़ के पेड़ और 20 हजार टैपर्स को चिह्नित किया जा रहा है।

सीधे बैंक में जाएगी प्रोत्साहन राशि

योजना के अंतर्गत ताड़ पेड़ के मालिक और टैपर्स को सीधे बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। ताड़ पेड़ के मालिक को दस पेड़ की टैपिंग करने पर 5850 रुपये जबकि टैपर्स को 15 हजार 600 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। ताड़ के पेड़ की गणना करने के लिए टैपर्स को प्रति पेड़े 30 रुपये की दर से अलग भुगतान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

Bihar Bhumi: भूमि सर्वे कार्यों में लगे अफसर और कर्मियों को मिल गया इन कामों से छुटकारा, DM तक पहुंचा नया पत्र

Smart Meter: बेतिया में स्मार्ट मीटर को लेकर आ गया एक और आदेश, नहीं किया ये काम तो बत्ती हो जाएगी गुल

Categories: Bihar News

गले में पट्टा... घुटनों के बल चलवाया, खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों के साथ कंपनी ने की अपमानजनक हरकत

Dainik Jagran - National - April 6, 2025 - 10:22am

पीटीआई, कोच्चि। केरल में एक कंपनी पर खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों के साथ अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर 12 सेकंड का वीडियो वायरल है। वीडियो में दिख रहा है कि एक कर्मचारी को घुटने और हाथ के बल चलने पर मजबूर किया जा रहा है। इसके बाद एक थाली पर रखे सिक्के को चाटने को कहा जाता है। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद केरल सरकार एक्शन में आ आई है।

केरल की एक विपणन फर्म का वीडियो

जानकारी के मुताबिक कर्मचारियों से अपमानजनक व्यवहार केरल की एक विपणन फर्म ने किया है। स्थानीय टीवी चैनलों में वीडियो वायरल होने के बाद केरल क श्रम विभाग ने मामले की जांच का आदेश दिया है। श्रम मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने घटना की जांच करने और जिला श्रम अधिकारी को तत्काल रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।

इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा: श्रम मंत्री

श्रम मंत्री शिवनकुट्टी ने इन दृश्यों को चौंकाने और विचलित करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि केरल जैसे राज्य में इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता। मंत्री ने आगे कहा कि मैंने घटना की जांच का आदेश दिया है। जिला श्रम अधिकारी को जांच के बाद घटना की रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

कर्मचारियों ने बताया- प्रबंधन ने दी ये सजा

वायरल वीडियो 12 सेकंड का है। इसमें एक व्यक्ति के गले पर पट्टा है। दूसरे व्यक्ति ने पट्टा पकड़ रखा है। इसके बाद कर्मचारी घुटने और हाथ के बल चलता है। कुछ ही दूर पर एक थाली में सिक्का रखा है। उसे चाटने को कहा जाता है। एक टीवी चैनल को कुछ कर्मचारियों ने बताया कि टारगेट हासिल नहीं कर पाने वाले कर्मचारियों को कंपनी के प्रबंधन ने यह सजा दी है।

पुलिस बोली- अभी तक नहीं मिली शिकायत

पुलिस के मुताबिक यह मामला कलूर में कार्यरत एक निजी विपणन फर्म से जुड़ा है। हालांकि घटना पेरुम्बवूर में हुई है। पुलिस ने आगे बताया कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। मकान मालिक ने आरोपों से इनकार किया है। फर्म के मालिक के हवाले से उन्होंने कहा कि कथित उत्पीड़न संभवतः पेरुम्बवूर स्थित फर्म में हुई है। यह फर्म कलूर स्थित प्रतिष्ठान के उत्पादों का विपणन और बिक्री करती थी। एक अधिकारी ने कहा कि अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

मानवाधिकार आयोग ने दर्ज किया मामला

उधर, राज्य मानवाधिकार आयोग ने हाई कोर्ट के वकील कुलाथूर जयसिंह की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है। इस बीच केरल राज्य युवा आयोग ने भी हस्तक्षेप किया और कथित उत्पीड़न की घटना में अपने स्तर पर मामला दर्ज किया। पैनल ने जिला पुलिस प्रमुख से इस संबंध में एक रिपोर्ट सौंपने को कहा है। आयोग के अध्यक्ष एम. शजर ने कहा कि ऐसी घटनाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। सभ्य और लोकतांत्रिक समाज में इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।

यह भी जानें:

हिंदी के शब्द विपणन को अंग्रेजी में मार्केटिंग कहा जाता है। अर्थशास्त्र की भाषा में किसी भी उत्पाद को अंतिम उपभोक्ता तक पहुंचाने की प्रक्रिया को ही विपणन कहते हैं।

यह भी पढ़ें: ट्रंप और मस्क का हिला सिंहासन? वाशिंगटन की सड़कों पर उतरे हजारों लोग; अमेरिकी सरकार की नीतियों का कर रहे विरोध

यह भी पढ़ें: 'अमेरिका को तोड़ने में लगे ट्रंप', 50 राज्यों के 1200 शहरों में हजारों लोग सड़कों पर उतरे; एलन मस्क को बताया खतरा

Categories: Hindi News, National News

Tesla will help grow EV market in India: BMW

Business News - April 6, 2025 - 10:12am
BMW Group India is unfazed by the prospect of Tesla entering the electric vehicle market here and feels it will help grow the segment, according to its Managing Director and CEO Vikram Pawah. The group, which sold a total of 1,249 units of electric cars in India across two brands -- BMW and MINI -- has already sold 646 units in the first quarter of 2025 and is keeping its forecast of 15 per cent of its total sales in India coming from EVs, Pawah told PTI in an interview. "I think the market should grow. Anytime there's more competition, we've seen that the market grows," he said when asked how BMW is looking at how the EV market will shape up with Tesla entering India. When asked about competition from the American electric car maker, Pawah said,"In all the markets in the world, we coexist. We all coexist and you can see last year figures worldwide, we were the ones who were growing. We grew in electric sales worldwide." Not many manufacturers can talk about growth in electric vehicles, he asserted. In 2024, the BMW Group sold a total of 4,26,594 fully-electric vehicles and achieved BEV-sales growth of 13.5 per cent. Both BMW and MINI brands posted double-digit BEV growth, with sales of 3,68,523 units (11.6 per cent) and 56,181 units (24.3 per cent), respectively. In February, Tesla opened recruitments for various roles in India, including business operations analyst and customer support specialist, in what could be a precursor for the company's entry into the country. On BMW Group's EV growth prospects in India, Pawah said at present it accounts for 17 per cent of total sales. The group had reported a 7 per cent increase in its car sales in India at 3,914 units in the January-March period of 2025. "Our target was 15 per cent of total sales to come from EVs in 2025 and we will exceed it. If we get to 20 per cent, let's see but 15 per cent was our target. We are happy with that and we are on track," Pawah noted. With BMW slated to launch one of its best selling models, X3 in the second quarter, Pawah said the proportion of internal combustion engine (ICE) vehicles is expected to grow and hence the company was setting a target of 15 per cent sales from EVs in 2025.
Categories: Business News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar