Feed aggregator
'दिल्ली में सक्रिय अपराधी गैंग से निपटने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट जरूरी', सुप्रीम कोर्ट इस मामले में कही ये बात
पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली सरकार द्वारा राजधानी में 95 अपराधी गैंग की मौजूदगी की जानकारी दिए जाने पर कहा कि अपराधियों से जुड़े मामलों से तेजी से निपटने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की सख्त जरूरत है।
मुकदमे में देरी का फायदा उठा रहे अपराधीजस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिस्वर सिंह की पीठ ने कहा कि खूंखार अपराधी न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग कर रहे हैं और लंबी सुनवाई के आधार पर जमानत पाने के लिए मुकदमे में देरी का फायदा उठा रहे हैं।
पीठ ने दिल्ली सरकार की तरफ से पेश अतिरिक्त सालिसिटर जनरल एसडी संजय से कहा, ''अगर आप मुकदमे को लंबित रखेंगे, उन्हें जमानत मिल जाएगी। इस देश में जहां गवाहों के लिए कोई सुरक्षा नहीं है, आप अच्छी तरह जानते हैं कि उन गवाहों के साथ क्या होने जा रहा है।''
अदालत के सामने की गई हत्यादिल्ली में 95 अपराधी गुटों के काम करने की जानकारी दिए जाने पर पीठ ने अखबार की एक रिपोर्ट के बारे में बताया, ''एक अल्पसंख्यक समुदाय की लड़की की बर्बरतापूर्वक हत्या कर दी गई और इसे प्रेम प्रसंग का मामले बताया गया। अंतत: पता चला कि वह लड़की एक हत्याकांड में गवाह थी। यह अदालत के सामने बयान देने से रोकने के लिए एक सोची-समझी हत्या थी। और ये सब इसलिए क्योंकि वह दबाव में नहीं आ रही थी। यहां पर माफिया इस तरह काम करते हैं।''
पूरी तरह संगठित अपराध चल रहा हैसंजय द्वारा एक गैंग्सटर महेश खत्री और उर्फ भोली से जुड़े अलग-अलग अदालतों के मुकदमों को हाई कोर्ट में चलाने से संबंधित चर्चा की जानकारी दिए जाने पर पीठ ने कहा कि पहले वह उन लोगों की पहचान करें जिनके खिलाफ तेजी से मुकदमे चलाने हैं। यह बदमाश दिल्ली में ही नहीं एनसीआर में सक्रिय हैं और उनके खिलाफ अन्य जगहों पर भी मुकदमे हैं। पूरी तरह संगठित अपराध चल रहा है।
पीठ ने गैंग्सटरों से जुड़े मामलों की तेज सुनवाई को लेकर कही ये बातइस पर पीठ ने कहा कि फरवरी और मार्च 2025 के आदेशों को लेकर एक प्रस्ताव बनाया गया था, जिस पर संबंधित उच्चाधिकारी सक्रिय रूप से विचार कर रहे हैं। इसके बाद पीठ ने गैंग्सटरों से जुड़े मामलों की तेज सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक अदालतें स्थापित करने के लिए एक असरदार प्रस्ताव बनाकर देने के लिए तीन सप्ताह का वक्त दिया और अगली सुनवाई 24 जुलाई को रखी।
पैसे के लिए नहीं भटकेंगे पहलगाम आतंकी हमले की पीड़ित, LIC तुरंत दावों का त्वरित करेगी निपटारा
आईएएनएस, मुंबई। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) ने गुरुवार को घोषणा की कि वह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें वित्तीय राहत प्रदान करने के लिए दावों के निपटान में तेजी लाएगी। एलआइसी ने आतंकवादी हमले में निर्दोष नागरिकों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
एलआइसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने की ये बातएलआइसी ने कहा कि मृत्यु प्रमाण पत्र के बदले, आतंकवादी हमले के कारण पालिसीधारक की मृत्यु के सरकारी रिकॉर्ड में मौजूद कोई भी सुबूत या केंद्र या राज्य सरकारों द्वारा भुगतान किया गया कोई मुआवजा मृत्यु के सुबूत के रूप में स्वीकार किया जाएगा।
एलआइसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे कि दावेदारों तक पहुंचा जाए तथा प्रभावित परिवारों के दावों का शीघ्रता से निपटान किया जाए।
उन्होंने कहा कि सहायता के लिए दावेदार निकटतम एलआइसी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। दावेदार 022 68276827 पर कॉल कर सकते हैं।
आतंकी हमले के बाद बलिदानी हैलियांग ने जान जोखिम में डालकर की लोगों की मददभारतीय वायुसेना के वीर सैनिक तागे हैलियांग ने पहलगाम में आतंकी हमले के बाद अपनी जान जोखिम में डालकर कई पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर उनकी जान बचाई, लेकिन लोगों को बचाने के प्रयास में आतंकी की गोली लगने से वह बलिदान हो गए।
हैलियांग अपनी पत्नी के साथ पहलगाम में छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचे थेहैलियांग अपनी पत्नी के साथ पहलगाम में छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचे थे। हैलियांग का पार्थिव शरीर गुरुवार को असम से सड़क मार्ग से सुबह करीब 7.30 बजे तजांग गांव में उनके घर पहुंचा। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने लोअर सुबनसिरी जिले के ताजंग गांव स्थित हैलियांग के घर गए और पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी।
हैलियांग के पास भागकर जान बचाने का मौका था, लेकिन वह नहीं भागाखांडू ने कहा कि हैलियांग का नाम अरुणाचल प्रदेश के इतिहास में वीरता के प्रतीक के रूप में हमेशा अंकित रहेगा। हैलियांग के पास भागकर जान बचाने का मौका था, लेकिन उन्होंने लोगों की रक्षा करने का फैसला किया। उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हैलियांग के पैतृक गांव में स्थायी स्मारक का निर्माण करेगी, जिसमें जीरो और हरियाणा के वनवासी कल्याण आश्रम में उनकी प्रारंभिक शिक्षा, डान बास्को, ईटानगर से स्नातक की डिग्री और 2017 से वायुसेना में उनकी समर्पित सेवा को प्रदर्शित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने हैलियांग के परिवार को 50 लाख देने की घोषणा कीमुख्यमंत्री ने हैलियांग के परिवार को 50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की भी घोषणा की। खांडू ने वीर सैनिक की पत्नी, माता-पिता और परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और अपनी संवेदना जताई।
Pahalgam Terrorist Attack: गृह मंत्रालय में सीक्रेट मीटिंग, IB और RAW प्रमुख भी मौजूद, NIA को बड़ी जिम्मेदारी
एएनआई, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद जारी गहमागहमी के बीच गुरुवार को गृह मंत्रालय में शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की एक बैठक हुई।
हालांकि, सर्वदलीय बैठक से पहले आयोजित इस बैठक के एजेंडा को लेकर कोई सूचना आधिकारिक रूप से जारी नहीं की गई, लेकिन माना जा रहा है कि इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा या आंतरिक मामलों से जुड़े गंभीर मुद्दे पर चर्चा की गई।
बैठक में गृह सचिव गोविंद मोहन और रॉ चीफ रहे मौजूदसूत्रों के अनुसार, बैठक में गृह सचिव गोविंद मोहन, इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक तपन डेका और रिसर्च एंड एलालिसिस विंग (रा) के प्रमुख रवि सिन्हा जैसे दिग्गज उपस्थित रहे।
हमले के अगले दिन यानी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुलाई गई सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक के बाद शीर्ष सुरक्षाधिकारियों की इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
एनआइए जांच में जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद कर रहीइन अधिकारियों के बीच बैठक को विशिष्ट आतंरिक सुरक्षा उपायों पर योजना बनाने के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े जरूरी मुद्दों पर पुख्ता तैयारी बताया गया है।
यह भी पता चला है कि हमले की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्रालय मामले की जांच जल्द ही एनआइए को सौंपेगी। इस संबंध में आधिकारिक निर्णय अभी लिया जाना है। इस बीच एनआइए जांच में जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद कर रही है।
राष्ट्रपति से मिले गृह मंत्री और विदेश मंत्रीपहलगाम आतंकी हमले के दो दिन बाद गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्रियों की राष्ट्रपति के साथ मुलाकात सर्वदलीय बैठक से पहले हुई।
No, AI systems cannot feel self-aware or conscious in any way, says Google DeepMind CEO Demis Hassabis - Times of India
- No, AI systems cannot feel self-aware or conscious in any way, says Google DeepMind CEO Demis Hassabis Times of India
- Google DeepMind CEO On What Keeps Him Up At Night: "AGI Is Coming, Society's Not Ready" NDTV
- Teaching AI morality like a child: DeepMind CEO Demis Hassabis talks of ethical use of AI The Economic Times
- AI could cure all disease in a decade, says Google DeepMind CEO— Perplexity’s Aravind Srinivas agrees Mint
- Google DeepMind CEO predicts AGI in 5-10 years but says AI still lacks imagination The Indian Express
World Malaria Day 2025: Theme, Significance And Effective Measures To Prevent This Lethal Disease - Netmeds
- World Malaria Day 2025: Theme, Significance And Effective Measures To Prevent This Lethal Disease Netmeds
- World Malaria Day 2025: Keep These Tips In Mind To Stay Safe NDTV
- From mosquito bites to major breakthroughs: Doctor shares how we can beat Malaria Times of India
- World Malaria Day 2025: Look out for paediatric malaria, a killer disease that causes long-term issues among children theweek.in
- Malaria ends with us, WHO regional head Saima Wazed urges for political commitment to fight disease The Tribune
Crowds wait for hours to pay final respects to Pope Francis at St. Peter's - Reuters
- Crowds wait for hours to pay final respects to Pope Francis at St. Peter's Reuters
- Pope’s tomb made of marble from the land of his Italian grandparents Vatican News
- Pope Francis’ funeral: Here’s how you can travel to the Vatican to pay last respects at St Peter’s Basilic The Economic Times
- How Pope Francis’ early life in Argentina shines light on his time in the Vatican CNN
- Pope Francis tributes live: Watch as thousands continue to queue to see Pope lying in state BBC
India launches national Measles-Rubella elimination campaign targeting 2026 goal - Greater Kashmir
- India launches national Measles-Rubella elimination campaign targeting 2026 goal Greater Kashmir
- National Campaign launched to eliminate Measles-Rubella by 2026 - NEWS ON AIR
- Union Health Minister Shri J P Nadda launches National Zero Measles-Rubella Elimination Campaign on the occasion of World Immunization Week PIB
- Gujarat launches drive to eradicate measles, rubella by 2026 Times of India
- India resets measles, rubella elimination goal for 2026 after missing targets in 2015, 2020 & 2023 ThePrint
Pahalgam terror attack: Tourists taken to meadow without police permission, government informs all-party meeting - The Hindu
- Pahalgam terror attack: Tourists taken to meadow without police permission, government informs all-party meeting The Hindu
- 'Wife by his side, shot 42 times': Calamitous end to Bengaluru techie's Kashmir trip Deccan Herald
- PM Narendra Modi's warning to Pahalgam terrorists in English: 'End of Earth' | Top quotes Hindustan Times
- Pahalgam terror attack: Gloom gives way to rage as kin of victims raise poor security The Hindu
- Final nail is being driven into the coffin of terrorism: Adityanath in Kanpur The Indian Express
Who is Mckenna Grace, actress set to play Maysilee Donner in ‘Hunger Games: Sunrise on the Reaping’? - Hindustan Times
- Who is Mckenna Grace, actress set to play Maysilee Donner in ‘Hunger Games: Sunrise on the Reaping’? Hindustan Times
- Zada and Peak new leading duo in ‘The Hunger Games: Sunrise on the Reaping’ The Economic Times
- Meet the New Haymitch: Zada and Peak join Hunger Games prequel cast India Today
- Joseph Zada, Whitney Peak join 'The Hunger Games' prequel as lead cast Times of India
- ‘Hunger Games: Sunrise On The Reaping’ Movie At Lionsgate Taps Mckenna Grace In Maysilee Donner Role Deadline
Kesari Chapter 2 box office collection day 7: Akshay Kumar, Madhavan film rounds off first week with 45 cr - Hindustan Times
- Kesari Chapter 2 box office collection day 7: Akshay Kumar, Madhavan film rounds off first week with 45 cr Hindustan Times
- This lawyer is the Director of Kesari Chapter 2: His journey from Harvard to Bollywood Bar and Bench
- Kesari 2 Director Defends Ananya Panday's Performance Amidst Backlash: "I Would Like To Look At The Love She Is Getting" NDTV
- Akshay Kumar’s ‘Kesari 2’ likely to fall short of Rs 50-crore mark at the end of Week 1 Telegraph India
- Akshay Kumar to lead all films in 'Kesari' franchise CONFIRMS director Karan Tyagi: He’s synonymous with Times of India
Nitish Kumar: मोदी के सामने नीतीश ने किया JDU नेताओं की ओर इशारा, बोले- इनके कारण ही RJD से जुड़ गए थे
राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को बता दिया कि वे किनके कहने पर राजद के साथ गठबंधन में चले गए थे। मधुबनी जिले के लोहना में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने एनडीए के साथ अपने 20 साल पुराने रिश्ते का हवाला दिया।
नीतीश कुमार ने यह वादा भी किया कि अब वे किसी अन्य गठबंधन में नहीं जाएंगे। एनडीए में ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम 20 साल से एनडीए के साथ हैं। बीच में हमारी पार्टी ने गड़बड़ी कर दी।
उन्होंने मंच पर बैठे जदयू के नेताओं की ओर इशारा कर कहा-यहीं बैठे हुए हैं। इन्हीं से पूछिए। बाद में इन्हीं को लगा कि वह (राजद) गड़बड़ है। फिर हमलोग उनसे (राजद) अलग हो गए।
मंच पर जदयू के तीन प्रमुख नेता बैठे थे- केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा और ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव।
मंच से लेकर भीड़ तक होने लगी कानाफूसीमुख्यमंत्री की ओर से किसी का स्पष्ट नाम न लेने के कारण मंच से लेकर भीड़ तक में कानाफूसी होने लगी कि आखिर इशारा किसकी ओर है, लेकिन अगले ही क्षण उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की राजद से ही लड़ाई है। 2005 में हमलोग उसी से लड़े। जीते। यही उस समय यही अध्यक्ष थे।
2005 के विधानसभा चुनाव के समय बिजेंद्र यादव पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे। उनके बाद ललन सिंह प्रदेश अध्यक्ष बने थे। हालांकि मुख्यमंत्री 2022 में जदयू के राजद के साथ मिलकर सरकार बनाने के प्रसंग की चर्चा कर रहे थे। उस समय ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष थे।
यह पहला अवसर नहीं है, जब मुख्यमंत्री ने गठबंधन बदलने के लिए पार्टी के दूसरे नेता को जिम्मेवार ठहराया। भाजपा से अलग होने के समय भी उन्होंने जदयू के वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा सहित अन्य नेताओं और एक पत्रकार का नाम लिया था।
राजद से अलग होने के प्रसंग की भी उन्होंने कई बार जदयू की अंदरूनी बैठकों में चर्चा की है। उस समय भी वे किसी का नाम नहीं लेते हैं। बैठक में उपस्थित किसी नेता की ओर इशारा कर देते हैं। लोहना की सभा में भी किसी का नाम नहीं लिया। अंगुली दिखाकर मुस्कुराते हुए इशारा कर दिया।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: महागठबंधन की समन्वय समिति में होंगे 21 सदस्य, तेजस्वी यादव ने CM फेस पर कही ये बात
ये भी पढ़ें- 'हम प्रधानमंत्री के साथ हैं...', पहलगाम आतंकी हमले पर बोले नीतीश कुमार; मधुबनी से दिया क्लियर मैसेज
Pete Hegseth under fire again
AI for all: HP’s plan to bridge India’s digital divide with next-gen tech and grassroots training - Fortune India
- AI for all: HP’s plan to bridge India’s digital divide with next-gen tech and grassroots training Fortune India
- HP unveils new lineup of Copilot+ PCs in India with on-device AI capabilities The Indian Express
- Our AI vision balances innovation and security: HP’s Vineet Gehani Hindustan Times
- HP launches new range of Copilot+ AI laptops in India for consumers, business and enterprises The Hindu
- HP EliteBook, ProBook and OmniBook AI Copilot+ PCs With Latest Intel, AMD, and Snapdragon Chips Launched ... Gadgets 360
पटना-जयनगर के बीच चलने वाली नमो भारत ट्रेन का रूट-शेड्यूल और किराया... एक क्लिक में सबकुछ जानिए
जागरण संवाददाता, पटना। जयनगर एवं पटना के बीच चलाई जाने वाली नमो भारत ट्रेन सुबह साढ़े दस बजे पटना जंक्शन पर आएगी और शाम को छह बजकर पांच मिनट पर रवाना हो जाएगी। उतरी बिहार से आने वाले लोग इस ट्रेन से दिनभर अपना काम राजधानी में करा सकते हैं और शाम को उसी ट्रेन से लौटकर अपने घर जा सकते हैं।
जयनगर से सुबह पांच बजे चलेगी नमो भारत ट्रेननमो भारत ट्रेन सुबह पांच बजे जयनगर से चलेगी। 05.28 बजे इसका समय मधुबनी में निर्धारित किया गया है। वहीं 05.43 बजे सकरी, 06.15 बजे दरभंगा, 07.25 बजे समस्तीपुर, 08.45 बजे बरौनी, 09.24 बजे मोकामा एवं 10.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।
वहीं, वापसी में यह ट्रेन 18.05 बजे पटना से चलेगी और 23.45 बजे जयनगर पहुंचेगी। पटना से खुलने के बाद 18.42 बजे बाढ़, 18.58 बजे मोकामा, 20.00 बजे बरौनी, 21 बजे समस्तीपुर, 22.08 बजे दरभंगा, 22.38 बजे सकरी, 23 बजे मधुबनी एवं 23.45 बजे जयनगर पहुंचेगी।
एक साथ दो हजार से अधिक यात्री करेंगे सफरजयनगर से पटना के बीच चलाई जाने वाली नमो भारत ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे। इन कोचों में दो हजार से अधिक यात्री एक साथ यात्रा कर सकते हैं।
यह ट्रेन जयनगर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, मोकामा और पटना को जाेड़ेगी। बिहार में चलाई जाने वाली नमो भारत ट्रेन गुजरात के बाद दूसरी ट्रेन है।
इसके पहले नमो भारत ट्रेन गुजरात के अहमदाबाद एवं भुज के बीच चलाई जा रही है। नमो भारत ट्रेन पूरी तरह से एसी है। इस ट्रेन का सुरक्षा सिस्टम कवच से लैस होगा। इसके हर कोच में सीसीटीवी लगाये गए हैं।
पटना से जयनगर का नमो भारत का किराया 340 रुपये- पटना से बाढ़ : 85 रुपये
- पटना से मोकामा : 115 रुपये
- पटना से बरौनी : 140
- पटना से समस्तीपुर : 205
- पटना से दरभंगा : 255 रुपये
- पटना से सकरी : 275 रुपये
- पटना से मधुबनी : 300 रुपये
- पटना से जयनगर : 340 रुपये
ये भी पढ़ें- Bihar Rapid Train: बिहार को मिली पहली नमो भारत रैपिड ट्रेन, इस रूट को करेगी कवर; पढ़ें डिटेल
ये भी पढ़ें- Amrit Bharat: सहरसा से चली देश की तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस, अलौली वालों को भी मिली पैसेंजर ट्रेन
Pakistan's Arshad Nadeem absent as international stars unveiled for Neeraj Chopra Classic 2025 - Times of India
- Pakistan's Arshad Nadeem absent as international stars unveiled for Neeraj Chopra Classic 2025 Times of India
- Pakistan's Arshad Nadeem Declines Neeraj Chopra Invitation For Classic Javelin Event In India. Reaso.. NDTV Sports
- Arshad Nadeem rejects Neeraj Chopra Classic invitation after Pahalgam terror attack: ‘I am scheduled to leave for…’ Hindustan Times
- Neeraj Chopra Classic 2025: Arshad Nadeem's name missing, Sri Lanka's Rumesh Pathirage added to elite field The Indian Express
- Japan's Genki Dean, Sri Lanka's Rumesh Pathirage Among Foreign Stars Included For Neeraj Chopra Classic- Ne News18
Gold rate today: Yellow metal rebounds to Rs 99,400/10 gm amid US-China trade tensions; Silver nears Rs 1 - Times of India
- Gold rate today: Yellow metal rebounds to Rs 99,400/10 gm amid US-China trade tensions; Silver nears Rs 1 Times of India
- Gold price surges past $3,300 on trade jitters, yield slump reviving haven demand FXStreet
- Gold’s Rs 1-lakh milestone: What does it signal for portfolio diversification? Moneycontrol
- Gold Today Rate, 24 April: Check 18, 22 and 24 carat gold prices Chennai, Mumbai, Delhi, Kolkata and other cities The Indian Express
- Investors should be more nervous about equity markets than gold above $3,000 - Sprott’s Ryan McIntyre KITCO
BluSmart Co-Founder Puneet Jaggi Detained From Delhi Hotel: Sources - NDTV
- BluSmart Co-Founder Puneet Jaggi Detained From Delhi Hotel: Sources NDTV
- Jaggi brothers: How the Gensol founders fell The Hindu
- Gensol promoters, Anmol and Puneet Singh Jaggi, detained in a FEMA case The Economic Times
- ED conduct raids at Gensol premises, detains co-promoter Puneet Jaggi Moneycontrol
- CA body's panel to review audit of Gensol, BluSmart Times of India
Pages
