Feed aggregator
जेईई एडवांस्ड में 10वीं और 12वीं में गैप ईयर वाले नहीं कर पा रहे रजिस्ट्रेशन, 18 मई को है एग्जाम
जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड की योग्यता रखने के बाद भी कई अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। अभ्यर्थियों ने आयोजक संस्थान आईआईटी कानपुर को ई-मेल कर बताया है कि वह जेईई मेन क्वालीफाई है, बावजूद इसके रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं हो पा रहा है।
विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे अभ्यर्थी जो 10वीं की परीक्षा 2021 में उत्तीर्ण हुए और 11वीं एवं 12वीं में गैप देते हुए 12वीं की परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण हुए हैं। उन्हें एडवांस्ड के लिए आवेदन करने से रोका जा रहा है।
आईआईटी कानपुर इन विद्यार्थियों के आवेदन करते समय उनकी पात्रता 10वीं के उत्तीर्ण वर्ष से मान रहा है। ऐसे में इन विद्यार्थियों का 2024 में ही आईआईटी की पात्रता पूरी गई है।
विशेषज्ञों ने क्या कहा?सूचना बुलेटिन के अनुसार, जेईई एडवांस्ड परीक्षा के दो लगातार अटेंप्ट पहली बार 12वीं की परीक्षा के साथ और उसके एक साल बाद मान्य है। विशेषज्ञों का कहना है कि प्रभावित विद्यार्थियों को आईआईटी कानपुर को अपनी समस्या से अवगत कराने के साथ ई-मेल आइडी पर 10वीं, 11वीं व 12वीं तीनों की अंक पत्र भेजना चाहिए।
आईआईटी में प्रवेश के लिए पात्रता पहली बार 12वीं परीक्षा दी गई है। जेईई एडवांस्ड के लिए ढाई लाख अभ्यर्थी क्वालीफाई घोषित किए गए हैं। इसमें से 20 हजार से अधिक गुरुवार तक रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं।
परीक्षा 18 मई को दो पालियों में होगी। दो मई तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। दोनों पालियों की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का ही परिणाम जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड एग्जाम के लिए यहां से करें रजिस्ट्रेशन, परीक्षा 18 मई को होगी आयोजित
ये भी पढ़ें- सफल छात्रों के पीछे की कहानी, लगातार निगरानी और डाउट-क्लियरिंग सत्र बने सफलता की कुंजी
ऊर्जा क्षेत्र में पीएम मोदी की बिहार को सौगात, 6200 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के ऊर्जा क्षेत्र को आज एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मधुबनी में 6204.65 करोड़ रुपए की विभिन्न विद्युत परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में बिहार को ‘रीवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम’ (आरडीएसएस) के तहत 5030.74 करोड़ रुपए की लागत से विद्युत वितरण प्रणाली को सुदृढ़ एवं आधुनिक बनाने की योजना शामिल है, जिससे राज्य में उपभोक्ताओं को अधिक गुणवत्तापूर्ण, सतत और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।
इसके अतिरिक्त, पूर्ववर्ती क्षेत्रों में 62 गांवों में आवासीय विद्युतीकरण, 59 नए पावर सब-स्टेशनों के निर्माण तथा पटना विद्युत वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण से संबंधित 1173.91 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया। ये परियोजनाएं राज्य में विद्युत बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं, जिससे शहरी और ग्रामीण - दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान; बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार; माननीय केंद्रीय पंचायती मंत्री राजीव रंजन सिंह; उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा; और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि आज बिहार की ऊर्जा यात्रा में एक ऐतिहासिक दिन है। इन परियोजनाओं के माध्यम से हम न केवल राज्य के बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाएंगे, बल्कि हर घर तक गुणवत्ता पूर्ण बिजली पहुंचाने के अपने संकल्प को और मजबूत करेंगे। पीएम मोदी के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार का सहयोग हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ऊर्जा विभाग इन योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि हर उपभोक्ता को निर्बाध और भरोसेमंद बिजली सेवा मिल सके।
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम अटैक के खिलाफ लोगों में गम और गुस्सा, पटना की सड़कों पर भी दिखा आक्रोश
जागरण टीम, पटना। पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन जारी है। राजधानी पटना के पटना सिटी में सिख समुदाय के लोगों ने तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के मुख्य द्वार से विरोध प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकाला।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की केंद्र सरकार से मांग की।
दीघा विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने स्थानीय विधायक डॉ. संजीव चौरसिया की अगुवाई में कैंडल मार्च निकाला और बर्बर आतंकी हमले को लेकर अपने आक्रोश का इजहार किया।
पटना में दीघा विधायक संजीव चौरसिया के नेतृत्व में निकाले कैंडल मार्च में शामिल लोग।
मार्च की शुरुआत बेली रोड स्थित ब्रह्मस्थानी गली से हुई जो शेखपुरा मोड़, आईजीआईएमएस, राजाबाजार होते हुए वापस लौटकर सभा में तब्दील हो गई। प्रदर्शन के दौरान लोग बाहों पर काली पट्टी बांधे हुए थे।
तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते लोग।
पटना जिले के फतुहार में आरएसएस और भाजपा के लोगों ने विरोध मार्च निकाला। वहीं, औरंगाबाद के ओबरा एवं कारा बाजार में कैंडल मार्च निकाला गया। औरंगाबाद में रमेश चौक पर युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की।
पहलगाम हमले को लेकर लोगों में दिख रहा आक्रोश।
बेगूसराय में कांग्रेस, भाजपा, विद्यार्थी परिषद, एआईएसएफ, विश्व हिंदू परिषद समेत विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। गया में भाजपा ने पाकिस्तान का पुतला फूंका। हाजीपुर में अंतर राष्ट्रीय हिन्दू परिषद सहित विभिन्न संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
पुरुषों के साथ महिलाएं भी रही शामिल।
अधिवक्ताओं ने भी आतंकी हमले में मृतकों के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी। भोजपुर और सिवान में जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रदर्शन कर कैंडल मार्च निकाला गया।
बक्सर जिले के डुमरांव अनुमंडल के कोरान सराय से निकला आक्रोश मार्च निकाला। मार्च में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे। राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के युवाओं ने रोड पर उतरकर हमले के खिलाफ रोष जताया।
यह भी पढ़ें-
Pahalgam Terror Attack: 'पहलगाम की घटना किसका फेलियर?', तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर उठाए कई सवाल
Pahalgam Terror Attack: पटना में 27 पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा कैंसिल, भारत छोड़ने का मिला नोटिस
Axis Bank Q4 Results Highlights: Net profit drops marginally to ₹7,117.50 crore; dividend declared - Mint
- Axis Bank Q4 Results Highlights: Net profit drops marginally to ₹7,117.50 crore; dividend declared Mint
- Q4 Results 2025 Highlights: Axis Bank net profit dips to Rs 7,118 crore, beats estimate; Tech Mahindra net profit rises 77% Moneycontrol
- Axis Bank Q4 Results: PAT flat at Rs 7,117.5 crore but beat estimates, NII up 5.5% The Economic Times
- Axis Bank plans to raise Rs. 55,000 crores in funds By Investing.com Investing.com India
- Axis Bank Q4 results today: Net profit expected to fall 5% YoY; margin pressure seen with sluggish loan growth Mint
The truth behind US-China tariff talks
‘Vladimir, STOP!’: Russian strikes on Ukraine draws rare rebuke from Trump - The Indian Express
- ‘Vladimir, STOP!’: Russian strikes on Ukraine draws rare rebuke from Trump The Indian Express
- Zelensky Says Russia Used North Korea-Made Ballistic Missile In Kyiv Attack NDTV
- ‘You have no idea what pressure I'm putting’: Trump on pushing Russia for Ukraine peace deal The Economic Times
- Trump Tells Putin to ‘STOP!’ After Deadly Russian Attack on Kyiv The New York Times
- Not happy with Russia strike on Kyiv, putting pressure for peace agreement: Trump Deccan Herald
Pahalgam Terror Attack: 'पहलगाम की घटना किसका फेलियर?', तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर उठाए कई सवाल
राज्य ब्यूरो, पटना। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना का ठीकरा विपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार पर फोड़ा है। गुरुवार को पटना में आईएनडीआईए समन्वय समिति की पहली बैठक में घटना के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया।
वहीं, घोषणा की गई कि शुक्रवार 25 अप्रैल को इस घटना के विरोध में पटना समेत सभी जिला मुख्यालयों में कैंडल मार्च आयोजित होगा। जिसमें महागठबंधन के सभी नेता उपस्थित होंगे। पटना में यह कैंडल मार्च आयकर गोलंबर से डाकबंगला चौराहे तक जाएगा।
कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में समन्वय समिति की करीब डेढ़ घंटे चली बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने सहयोगी दलों के नेताओं की मौजूदगी में प्रेस से बात की।
कौन लेगा मौत की जिम्मेदारी?उन्होंने सवाल उठाए कि किसी एक जगह दो हजार पर्यटक मौजूद थे, वहां सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं किए गए? केंद्र सरकार का इंटेलीजेंस और सर्विलांस कहां था? घटना में जिन लोगों ने अपनों को खोया उनकी मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा?
नेता प्रतिपक्ष और समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सरहद पार से आंतकी देश की सीमा में आ रहे हैं। देश की सुरक्षा खतरे में है। सवाल है कि यह किसका फेलियर है?
उन्होंने कहा कि 2024 से अब तक जम्मू-कश्मीर में 3982 आतंकी घटनाएं हो चुकी हैं। इन घटनाओं में 413 आम लोग और 630 सुरक्षा कर्मी मारे जा चुके हैं। केंद्र सरकार बताए इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा जिन केंद्रीय एजेंसियों को विपक्ष के पीछे लगाया जाता है उन एजेंसियों को आतंकियों के पीछे क्यों नहीं लगाया जाता? उन्होंने कहा तमाम सवालों का जवाब देने की बजाय केंद्र सरकार घटना को साम्प्रदायिक रूप देने में लगी है, यह बेहद दुखद है।
तेजस्वी ने कहा बिहार में रैली में आकर प्रधानमंत्री नफरत फैला रहे हैं, उन्हें अपने नागरिकों की चिंता नहीं। पूरा समय चुनाव में लगे रहते हैं, परंतु अपने एक भी मंत्री को पहलगाम नहीं भेजा।
पुलमावा में हुई घटना की जांच का क्या हुआ ?नेता प्रतिपक्ष ने पुलवामा में हुई आतंकी वारदात को लेकर केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा पहलगाम के पहले पुलवामा में आतंकी वारदात हुई। दो सौ से तीन सौ किलोग्राम आरडीएक्स कैसे पहुंचा?
बड़ी घटना थी परंतु उसकी जांच का क्या हुआ? आज तक कोई रिपोर्ट नहीं आई। किसी को सजा नहीं हुई। देश जानना चाहता है पुलवामा की घटना में केंद्र ने क्या किया?
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: महागठबंधन की समन्वय समिति में होंगे 21 सदस्य, तेजस्वी यादव ने CM फेस पर कही ये बात
'शुक्रिया पाकिस्तान' कहने वाले मुस्लिम युवक का बिहार से कनेक्शन; पूरा नेटवर्क खंगाल रही पुलिस
IARC and WHO Academy increase learning resources for World Immunization Week - World Health Organization (WHO)
- IARC and WHO Academy increase learning resources for World Immunization Week World Health Organization (WHO)
- Increases in vaccine-preventable disease outbreaks threaten years of progress, warn WHO, UNICEF, Gavi World Health Organization (WHO)
- World Immunization Week 2025 begins with theme “Immunization for All is Humanly Possible” NEWS ON AIR
- World immunization week: A global call to action for health Times of India
- Largely eradicated diseases at risk of returning due to budget cuts UN News
Dia Mirza breaks silence on backlash over support for Fawad Khan's Bollywood comeback - Moneycontrol
- Dia Mirza breaks silence on backlash over support for Fawad Khan's Bollywood comeback Moneycontrol
- India pulls plug on Fawad Khan-Vaani Kapoor’s film Abir Gulaal after Pahalgam attack The Indian Express
- Dia Mirza Welcomes Pakistani Actor Fawad Khan's Bollywood Comeback: 'Never Mix Art And Hate' | Exclusive- N News18
- Fawad Khan's Abir Gulal won’t be allowed to release in India: Government sources India Today
- Fawad Khan’s ‘Abir Gulaal’ faces further fallout after Pahalgam attack as songs pulled from YouTube The Hindu
पटना में खेलो इंडिया के लिए सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन, 24 अप्रैल से 17 मई तक चौबीस घंटे करेगा काम
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 बिहार 4 मई से 15 मई तक आयोजित किया जा रहा है। पटना, गया, राजगीर, बेगूसराय और भागलपुर और दिल्ली में कुल 28 खेलों का आयोजन होगा। सभी जगहों पर खेल और आयोजन सुचारु रूप से चल सके इसके लिए पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में एक सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। आज खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.बी राजेंदर ने इसका औपचारिक उद्घाटन किया।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण, खेल विभाग के निदेशक महेन्द्र कुमार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के पूर्व निदेशक और कमांड सेंटर के मुख्य समन्वयक डॉ. संजय सिन्हा, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक रवीन्द्र नाथ चौधरी, सलाहकार डॉ.सुधांशु शेखर रॉय, क्रीड़ा कार्यपालक आनंदी कुमार, खेल विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स एक बहुत बड़ा आयोजन है और पहली बार बिहार को इसकी मेजबानी मिलना बहुत खुशी और गर्व की बात है। मगर इसे सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाना भी हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती है। इसके आयोजन में सरकार के कई विभाग,कई एजेंसियां ,खेल संघ तथा तकनीकी एक्सपर्ट सम्मिलित होते हैं और सबके साथ तालमेल बैठा कर ही आयोजन को सफल बनाया जा सकता है । इसी के लिए एक सेंट्रल कंट्रोल और कमांड सेंटर बनाया गया है जो आज से 17 तारीख तक चौबीस घंटे काम करेगा।
सभी विभाग के नोडल अधिकारी, सभी राज्यों के स्टेट लाईजिनिंग ऑफिसर, हजार से ज्यादा वालंटियर की जरूरत पड़ेगी उनके संयोजक, मीडिया, बिजली, ट्रांसपोर्ट, मेडिकल, आवासन, भोजन आदि सभी आवश्यक जरूरतों की पूरी मॉनिटरिंग इसी कमांड सेंटर से होगी। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया से लेकर खेल विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारी यहां किसी भी जानकारी और जरूरत के लिए उपलब्ध रहेंगे ताकि खेल और आयोजन के सुचारु और सफल संचालन में किसी तरह की कमी ना रह पाए।
आगे उन्होंने बताया कि इस बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में दो गिनिज बुक वर्ल्ड रिकार्ड बनने वाले हैं एक तो इस उपलक्ष्य में विश्व की सबसे बड़ी मधुबनी पेंटिंग बनवायी जा रही है जिसका काम आज से शुरू हो गया है तथा 100 महिलाएं इसे बनाने में लगी हैं जिसे 4 मई को उद्घाटन के दिन प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी और दूसरा रिकार्ड उद्घाटन समारोह में 400 बाल लामाओं द्वारा सिंगिंग बॉल से एक साथ धुन और संगीत की प्रस्तुति है। अब तक 100 बाल लामाओं द्वारा प्रस्तुति का ही वर्ल्ड रिकार्ड है। गिनिज बुक के अधिकारी इसके लिए बिहार आयेंगे।
Samsung Galaxy Z Fold7 and Z Flip7 launch details leak - GSMArena.com news - GSMArena.com
- Samsung Galaxy Z Fold7 and Z Flip7 launch details leak - GSMArena.com news GSMArena.com
- Samsung Galaxy Z Flip 7 tipped to feature new chipset ahead of launch The Economic Times
- Samsung’s Galaxy Z Flip FE Launch Could Be Delayed This Year: Here’s When It Might Come News18
- Samsung Galaxy Z Fold 7, Z Flip 7 launch details tipped India Today
- Samsung Galaxy Z Flip 7 price, camera, battery, chipset, launch timeline, and everything that we know so far digit.in
Apple Watch Launched 10 Years Ago Today - MacRumors
- Apple Watch Launched 10 Years Ago Today MacRumors
- Apple Watch users who close their rings today will get a cool free package of limited-edition digital prizes TechRadar
- Happy birthday, Apple Watch: 10 best features that changed how we track our health ZDNET
- Apple Watch Is Still the Best Fitness Tracker, 10 Years Later GQ
- Apple Stores Giving Away a Limited-Edition Pin For Free Today MacRumors
Air India, IndiGo, SpiceJet reroute international flights after Pakistan closes airspace - Moneycontrol
- Air India, IndiGo, SpiceJet reroute international flights after Pakistan closes airspace Moneycontrol
- Air India, IndiGo Warn Of Impact On Flights After Pak Shuts Airspace NDTV
- Pakistan airspace closure to hit Indian carriers as flight durations, fuel burn, cost for west-bound flights set to jump The Indian Express
- How will Pakistan airspace closure impact Indian passengers, carriers? Hindustan Times
- Indian airlines hit by ripple effects of Pakistan ban on using airspace Dawn
Bihar Politics: महागठबंधन की समन्वय समिति में होंगे 21 सदस्य, तेजस्वी यादव ने CM फेस पर कही ये बात
राज्य ब्यूरो, पटना। विपक्ष के संयुक्त दलों की समन्वय समिति की पहली बैठक गुरुवार को संपन्न हो गई। करीब डेढ़ घंटे चली बैठक में समन्वय समिति में शामिल दलों के सदस्यों की संख्या पर सहमति बनी साथ ही तीन उप कमेटियों के गठन का प्रस्ताव भी बैठक में पारित हो गया।
समन्वय समिति की अगली बैठक चार मई को होगी। जिसमें विपक्ष के सभी दलों के प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव स्तर के नेता शामिल होंगे। बैठक का स्थान अभी तय नहीं हुआ है।
कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित बैठक के बाद समन्वय समिति के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर दोहराया कि महागठबंधन के सभी दल एकजुट हैं।
कौन होगा सीएम फेस?मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर उन्होंने साफ कर दिया कि पहली बैठक में सीएम फेस पर गठबंधन दलों ने अपनी बात रख दी थी। यह सवाल एनडीए से होना चाहिए कि उनका मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा? एनडीए में चुनाव तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे, इसके बाद कौन होगा यह समय बताएगा।
तेजस्वी यादव ने कहा कि आज की बैठक में यह तय हुआ कि समन्वय समिति में राजद के पांच, कांग्रेस के चार जबकि वाम दलों और वीआईपी से तीन-तीन सदस्य होंगे। समिति कुल 21 सदस्यीय होगी।
जल्द जारी होगा महागठबंधन का चुनावी घोषणा पत्रयह समिति जल्द ही चुनावी अभियान समिति, चुनावी घोषणा पत्र समिति और मीडिया व इंटरनेट मीडिया समिति का गठन करेगी। इसके सदस्यों का चयन भी जल्द ही होगा। चार मई को समन्वय समिति की अगली बैठक का प्रस्ताव भी आज की बैठक में पारित किया गया।
उक्त बैठक में सभी पार्टियों के जिलाध्यक्ष, महासचिव के साथ ही सभी विधायक, विधान पार्षद और सांसद भाग लेंगे। अगली बैठक में सभी दल मिलकर तय करेंगे कि जिलों में हमारी क्या गतिविधियां होंगी, सरकार ने जो घोषणाएं की उनका क्या हुआ, प्रचार कैसे होगा इन सभी मुद्दों पर बात होगी।
आज की बैठक में अब्दुल बारी सिद्दीकी, संजय यादव, आलोक मेहता, रण विजय साहू, कांग्रेस से कृष्णा अल्लावारू, राजेश राम, डॉ. शकील अहमद खान, डॉ. मदन मोहन झा, अभय दुबे, वीआईपी से मुकेश सहनी, सीपीआइएमएल से कृणाल, धीरेन्द्र झा, सीपीआई से रामबाबू कुमार, अजय कुमार सिंह, सीपीएम से ललन चौधरी, अवधेश कुमार मौजूद थे।
महागठबंधन की समन्वय समिति में शामिल सदस्य- राजद से (5 सदस्य)- तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्धिकी, संजय यादव, आलोक मेहता और रणविजय साहू
- कांग्रेस से (4 सदस्य)- कृष्णा अल्लावारू, राजेश राम, डॉ. शकील अहमद खान और डॉ. मदन मोहन झा
- भाकपा माले से (3 सदस्य)- कुणाल, धीरेन्द्र झा और राजाराम सिंह
- वीआईपी से (3 सदस्य)- मुकेश सहनी, बाल गोविंद बिंद और पप्पू चौहान
- सीपीएम से (3 सदस्य)- ललन चौधरी, अजय कुमार और अवधेश कुमार
- सीपीआई से (3 सदस्य)- रामबाबू कुमार, राम नरेश पांडेय और अजय कुमार सिंह
ये भी पढ़ें- Bihar: '40 मुसलमानों को देंगे टिकट', प्रशांत किशोर की मंशा साफ; महिलाओं को 4% ब्याज पर मिलेगा लोन
ये भी पढ़ें- 'नीतीश मिश्रा जीनियस मिनिस्टर, मेरा वश चले तो CM बना दूं'; बिहार BJP अध्यक्ष का बयान
A new method to reliably estimate Helium abundance in the Sun - Department of Science & Technology (DST)
Pages
