Feed aggregator

Xi meets with global CEOs in Beijing

Business News - March 28, 2025 - 9:17am
Chinese President Xi Jinping met with global CEOs in Beijing on Friday, Xinhua reported, without providing any details. The meeting followed last weekend's China Development Forum (CDF), a flagship business event that this year saw Premier Li Qiang urge countries to open their markets and combat "rising instability and uncertainty". China's leader has taken it upon himself in recent months to reassure and energise businesses both foreign and domestic. Last month Xi held a rare pro-business meeting with some of the biggest names in China's technology sector, including Alibaba's Jack Ma, urging the entrepreneurs to "show their talent" and be confident in the power of China's model and market. Friday's gathering also followed a similar meeting last year, which saw the first meeting between Xi and foreign business leaders after the annual business forum, an assignment previously delegated to the Premier, the top leader's second in command. An all-American contingent of 18, including Blackstone's Stephen Schwarzman, FedEx CEO Raj Subramaniam, Qualcomm CEO Cristiano Amon, and Harvard Professor Graham Allison, had a 90-minute audience with Xi in March last year. (Reporting by Xiuhao Chen and Ryan Woo; Editing by Himani Sarkar and Saad Sayeed)
Categories: Business News

Shani Gochar 2025: 29 मार्च को बन रहा दुर्लभ संयोग, मीन राशि में प्रवेश करेंगे शनि देव; कृपा पाने के लिए करें ये उपाय

Dainik Jagran - March 28, 2025 - 9:07am

जागरण संवाददाता, पटना। Shani Gochar 2025: चैत्र कृष्ण अमावस्या 29 मार्च शनिवार को शनैश्चरी अमावस्या का संयोग बना रहेगा। इस दिन न्याय के देवता और सूर्य पुत्र शनिदेव रेवती नक्षत्र के प्रथम चरण में रात्रि 9.13 बजे कुंभ राशि से निकल कर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। सभी ग्रहों में शनि देव की चाल सबसे धीमी है।

अच्छे कर्मों का मिलता है शुभ फल

ऐसा माना जाता है कि शनि देव अच्छे कर्म करने वालों को शुभ फल देते हैं। वहीं, बुरे कर्म करने वालों को शनि देव की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शनि देव के मीन राशि में प्रवेश करने पर सभी राशियों के जातकों पर भी इसका असर देखने को मिलेगा।

57 वर्ष बाद बन रहा संयोग
  • शनि के 57 वर्ष बाद मीन राशि में आने से षठग्रही योग बनेगा। मीन राशि में शनि के साथ सूर्य, बुध, शुक्र, चंद्रमा और राहु विद्यमान रहेंगे।
  • इसके पूर्व 1968 के अप्रैल महीने में ऐसा संयोग बना था। इसके साथ ही 29 मार्च को सूर्यग्रहण लगेगा। हालांकि, यह भारत में दिखाई नहीं देगा।
अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने का संकेत

अमावस्या के दिन शनि का राशि बदलना दुर्लभ संयोग होगा। यह अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने का संकेत हैं। ज्योतिष आचार्य पंडित राकेश झा ने बताया कि गुरु की राशि में मीन में शनि के प्रवेश से धार्मिक और आध्यात्मिक उत्थान होगा। कृषि व व्यापार के क्षेत्र में वृद्धि होगी।

मीन राशि में 6 ग्रहों की युति बेहद शुभ

मीन राशि में छह ग्रहों की युति से देश के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के अवसर बनेंगे। दुनिया में देश की धाक बढ़ेगी। विज्ञान, अध्यात्म, धर्म और संस्कृति के लिए यह बेहद शुभ साबित होगा। भूमि, भवन , वाहन, अचल संपत्ति आदि का सुख मिलेगा।

शनि की आराधना का सर्वोत्तम दिन

शनिवार के दिन अमावस्या होने से इस दिन की महत्ता कई गुना बढ़ गई है। न्याय के देवता शनिदेव की कृपा पाने के लिए शनि अमावस्या का दिन सर्वश्रेष्ठ माना गया है।

साढ़े साती और ढैय्या के प्रकोप से बचने के लिए करें ये उपाय

जिन राशियों पर शनि की साढ़े साती और ढैय्या का प्रकोप रहता है, उन्हें इस दिन शनिदेव की पूजा के साथ स्नान-दान, पीपल की परिक्रमा और उसमें तिल युक्त जलार्घ्य करना चाहिए।

इसके साथ ही शिव की पूजा, सुंदरकांड का पाठ, तेल चढ़ाना, पादुका, छाता, लोहा, तेल, अन्न, काला या नीला वस्त्र का दान करना शुभ माना जाता है। न्याय देवता शनिदेव अच्छे कर्म करने वाले को अच्छा फल व बुरा कर्म करने वाले को कष्ट देते हैं।

ये भी पढ़ें

Shani Gochar 2025: शनि गोचर से इन राशियों की दूर होगी कंगाली, हीरे की तरह चमकेगी किस्मत

Shani Gochar 2025: शनिवार से इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, पैसों की तंगी होगी दूर

Categories: Bihar News

'वसुधै कुटुम्बकम की बात करते हैं, परिवार के साथ नहीं रह सकते', रिश्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा?

Dainik Jagran - National - March 28, 2025 - 8:46am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों ऐसी खबरें सामने आई हैं, जिसने परिवार और शादी के रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। मेरठ में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की जान ले ली तो बेंगलुरु में महाराष्ट्र के एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल द्वारा अपनी पत्नी की उसके घर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने देश में समाप्त हो रही परिवार की अवधारणा पर चिंता जताई है।

एक व्यक्ति-एक-परिवार की व्यवस्था बन रही: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि भारत में वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत में लोग विश्वास करते हैं, लेकिन करीबी रिश्तेदारों के साथ एक साथ रह नहीं सकते। न्यायमूर्ति पंकज मिथल और न्यायमूर्ति एस वी एन भट्टी की पीठ ने कहा कि परिवार की अवधारणा समाप्त हो रही है और एक व्यक्ति-एक-परिवार की व्यवस्था बन रही है।

बेटा मुझे मानसिक और शारीरिक यातना देने देता है: याचिकाकर्ता

कोर्ट में एक महिला द्वारा याचिका दायर की गई थी, जिसमें उसने अपने बड़े बेटे के घर से बेदखल करने का अनुरोध किया था। कोर्ट को इस बात की जानकारी मिली की पत्नी समतोला देवी के तीन बेटे और दो बेटियों सहित पांच बच्चे हैं। कल्लू मल का बाद में निधन हो गया है।

माता-पिता के अपने बेटों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध नहीं थे और अगस्त में कल्लू मल ने स्थानीय एसडीएम को शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने अपने बड़े बेटे पर मानसिक और शारीरिक यातना देने का आरोप लगाया।

माता-पिता को 4,000 रुपये प्रति महीना देना होगा: कुटुंब अदालत

साल 2017 में दंपती ने अपने बेटों के खिलाफ भरण-पोषण के लिए कार्यवाही शुरू की, जो सुल्तानपुर की एक कुटुंब अदालत में एक आपराधिक मामले के रूप में रजिस्टर की गई। कुटुंब अदालत ने माता-पिता को 4,000 रुपये प्रति महीना देना का आदेश दिया। दोनों बेटों को समान रूप से मां-बाप को देना होगा। पिता ने आरोप लगाया कि उनका सबसे बड़ा बेटा उनकी दैनिक एवं चिकित्सा आवश्यकताओं का ध्यान नहीं रखता था।

हालांकि, अदालत ने कहा कि बेटे को घर के हिस्से से बेदखल करने का आदेश देने जैसे कठोर कदम की कोई आवश्यकता नहीं थी, बल्कि वरिष्ठ नागरिक कानून के तहत भरण-पोषण का आदेश दिया जा सकता था।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा को लेकर लिया ये फैसला, कलकत्ता हाई कोर्ट में ट्रांसफर की सिफारिश

Categories: Hindi News, National News

Indian Railway News: गर्मी की छुट्टियों में सफर होगा आसान, रेलवे चलाएगा 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेन; यहां देखें लिस्ट

Dainik Jagran - March 28, 2025 - 8:38am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Train News: गर्मी की छुट्टियों में रेलवे द्वारा आठ जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे की ओर से अप्रैल के पहले सप्ताह से इन ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने इस बारे में जानकारी दी। वहीं, पटना से पुरी के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलेगी। 

7 अप्रैल से चलेंगी स्पेशल ट्रेन

सरस्वती चंद्र ने बताया कि लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन का परिचालन सात अप्रैल से 30 जून तक किया जाएगा। यह ट्रेन लोकमान्य तिलक से दानापुर तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार एवं रविवार को दानापुर से रवाना होगी। ट्रेन 19 बजे दानापुर से रवाना होगी।

पुणे-दानापुर स्पेशल गाड़ी 7 अप्रैल से 30 जून तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को पुणे से 19.55 बजे रवाना होगी, जो तीसरे दिन दानापुर पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी दानापुर-पुणे स्पेशल नौ अप्रैल से दो जुलाई तक चलाई जाएगी। दानापुर से यह ट्रेन बुधवार एवं रविवार को 08.30 बजे चलेगी।

लोकमान्य तिलक से समस्तीपुर के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। पुणे-दानापुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन आठ अप्रैल से 24 जून तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन सप्ताह में गुरुवार को दानापुर से चलेगी।

रेलवे की ओर से लोकमान्य तिलक एवं दानापुर के बीच अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 11 अप्रैल से 27 जून तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलेगी। वापसी में प्रत्येक शनिवार को दानापुर से रवाना होगी।

पटना से पुरी के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं को विभिन्न धर्मस्थलों तक समय पर पहुंचाने का निर्णय लिया है। स्कूलों में गर्मी की छुट्टी के दौरान अधिकांश अभिभावक बच्चों के साथ विभिन्न धर्मस्थलों पर देवी-देवताओं का दर्शन करने जाते हैं। ऐसे में रेलवे ने पटना से पुरी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

चार मई से 29 जून तक पटना से पुरी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक सप्ताह रविवार को पटना से श्रद्धालुओं को लेकर रवाना होगी। पटना से 13.30 बजे खुलेगी, जो अगले दिन 09.45 बजे पुरी पहुंचेगी। पुरी से यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 14.55 बजे रवाना होगी।

पाटलिपुत्र स्टेशन से गुजरेगी सहरसा-रानी कमलापति स्पेशल एक्सप्रेस
  • उत्तरी बिहार के यात्रियों के लिए सहरसा से रानी कमलापति तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू, जबलपुर एवं इटारसी से गुजरेगी। यह ट्रेन सात अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को रानी कमलापति से सहरसा के लिए चलाई जाएगी।
  • वापसी में यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को सहरसा से 18.30 बजे चलेगी, जो पाटलिपुत्र होते हुए रानी कमलापति पहुंचेगी। रेलवे अधिकारियों को कहना है कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा समय-समय पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
दानापुर से आनंद विहार के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की भीड़ को नियंत्रण करने के लिए दानापुर से आनंद विहार के लिए वन वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। काफी संख्या में यात्री बिहार के विभिन्न स्टेशनों ने आनंद विहार स्टेशन जाते हैं। इसके मद्देनजर रेलवे की ओर से दानापुर से आनंद विहार तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

यह ट्रेन आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते आनंद विहार जाएगी। स्पेशल ट्रेन का परिचालन दो अप्रैल को 14.30 बजे दानापुर से आनंद विहार के लिए चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन 11.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिसमें शयनयान एवं साधारण श्रेणी के कोच होंगे।

इसके अलावा रेलवे की ओर से मुजफ्फरपुर से तिरुच्चिरापल्ली के लिए भी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से 29 मार्च को तिरुच्चिरापल्ली के लिए रवाना हो

ये भी पढ़ें

Gaya News: गया से दिल्ली के लिए मिली 2 और स्पेशल ट्रेन, सासाराम और प्रयागराज को भी करेगी कवर

Bihar Bullet Train: गया में 43 गांवों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, आ गया नया रूट चार्ट

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'जातियों में हेरफेर कर चुनाव में फायदा लेती है नीतीश सरकार', प्रशांत किशोर ने लगाए गंभीर आरोप

Dainik Jagran - March 28, 2025 - 7:38am

राज्य ब्यूरो, पटना। जन सुराज पार्टी (जसुपा) के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि जातियों के वर्गीकरण में हेरफेर चुनावी लाभ के लिए किया गया।

जातियों का वर्गीकरण बदलना सरकार की राजनीति का हिस्सा रहा है। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर द्वारा अनुशंसित एनेक्चर-1 में आज 23 नई जातियां जोड़ी गई हैं। एनेक्चर-2 की जातियों को एनेक्चर-1 में डालना या एनेक्चर-1 की जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा देना नीतीश कुमार की राजनीति का हिस्सा रहा है।

एनेक्चर में जातियों की सूची में राज्य सरकार बदलाव कर सकती है, लेकिन संविधान के अनुसार राज्य सरकार मात्र ओबीसी, अनुसूचित जाति या जनजाति की सूची में नाम प्रस्तावित कर सकती है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि दर्जा देना या नहीं देना, पूरी तरह से केंद्र सरकार के अधीन है। तांती-तंतवा समुदाय को अनुसूचित जाति का दर्जा दिए जाने की घोषणा कर दी गई, लेकिन केंद्र सरकार या न्यायालय के सामने गुहार नहीं लगाई।

परिणाम यह हुआ कि तांती-तंतवा जाति फिर से अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) की सूची में सम्मिलित कर दी गई।

सोची-समझी रणनीति के तहत विपक्ष यह माहौल बना रहा कि वक्फ संशोधन मुस्लिमों के खिलाफ : चिराग

वहीं, दूसरी ओर पटना में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने गुरुवार को कहा कि एक सोची-समझी रणनीति के तहत विपक्ष की कई पार्टियां ऐसा माहौल बनाना चाहती हैं कि वक्फ संशोधन विधेयक मुस्लिमों के खिलाफ है।

संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्हाेंने यह बात कही। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि यह विधेयक अभी संसद में चर्चा के लिए आया भी नहीं है, लेकिन आशंका में ही विपक्ष के नेताओं ने जनता के बीच गलत संदेश फैलाना शुरू कर दिया है।

बिहार विधानसभा के बाहर बुधवार को विपक्षी विधायकों का विरोध प्रदर्शन राजनीतिक उद्देश्य से किया गया है। बिहार में चुनाव आने वाला है, इसलिए अब उन्हें मुस्लिमों की याद आ रही है।

उन्होंने कहा कि मुझे मुस्लिम धार्मिक संगठनों से भी समस्या है जो उन लोगों से सवाल नहीं कर रहे हैं जो मुस्लिमों के शुभचिंतक होने का दिखावा कर रहे हैं। उन लोगों ने मुस्लिमों को लूटने और उनके वोट बैंक का शोषण करने के अलावा करने के अलावा कुछ नहीं किया।

यह भी पढे़ं- 

Bihar News: 'दिनेश बाबू को कुत्ता काटेगा तो वहीं मर जाएगा', MLC दिनेश सिंह पर सभापति ने ली चुटकी

Bihar Politics: तेजस्वी के CM फेस पर कांग्रेस दो फाड़, पूर्व अध्यक्ष और प्रभारी आमने-सामने; सियासी हलचल तेज

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar