Feed aggregator
17 किलो सोना चुराया, लेकिन नहीं छोड़ा एक भी सबूत... पुलिस ने इस तरह गिरोह को पकड़ा
आईएएनएस, दावणगेरे। कर्नाटक पुलिस अक्टूबर 2024 में दावणगेरे जिले के न्यामती स्टेट बैंक में चोरी के मामले को उजागर करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है और और चोरी हुए सोने को भी बरामद कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि तमिलनाडु के मदुरई जिले के एक गांव में कुएं से 17 किलोग्राम से अधिक चोरी किया गया सोना बरामद किया है, जिसकी कीमत 13 करोड़ रुपये है। यह मामला पुलिस के लिए एक चुनौती था, क्योंकि गिरोह ने फिंगरप्रिंट, सीसीटीवी फुटेज, टोल डेटा और फोन डेटा जैसे कोई सुबूत छोड़े बिना इस घटना को अंजाम दिया था।
जांच तकनीक का किया इस्तेमालदावणगेरे के पुलिस अधीक्षक उमा प्रशांत की देखरेख में एएसपी वर्गीस, ग्रामीण के पुलिस उपाधीक्षक बी.एस. बसवराज और न्यामती पुलिस स्टेशन के निरीक्षक रवि एनएस के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया गया।
इसके बाद आरोपियों का पता लगाने के लिए टीम द्वारा जांच तकनीकों का इस्तेमाल किया गया। हाल ही में टीम को कुछ तकनीकी सुबूत मिले, जिससे पता चला कि इस घटना में तमिलनाडु के लोग शामिल थे। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।
मनी हाइस्ट देखता था आरोपी- दावणगेरे के पूर्वी रेंज के आईजीपी डॉ. बीआर रविकांत गौड़ा ने बताया कि दावणगेरे पुलिस को सोना चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 13 करोड़ रुपये मूल्य का लगभग 17 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है। 26 अक्टूबर, 2024 को हुई चोरी के मामले में छह आरोपितों विजय कुमार, अजय कुमार, अभिषेक, मंजूनाथ, चंद्रू और परमानंद को गिरफ्तार किया गया है।
- इस घटना की योजना विजय कुमार ने बनाई थी। वह मनी हाइस्ट जैसी टीवी सीरीज और बैंक चोरी और डकैतियों से निपटने वाली अन्य फिल्मों से प्रेरित था। इसके अलावा, उसने घटना को अंजाम देने के लिए यूट्यूब का भी सहारा लिया।
यह भी पढ़ें: फैक्ट्री से चोरी का सोना बेचकर मेरठ में होटल खोलने का था प्लान, कारीगर और उसके दो साथी गिरफ्तार
Bihar Police: बिहार में थाना परिसर में रहेंगी महिला सिपाही, 9 जिलों में बैरक निर्माण शुरू
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में महिला पुलिस कर्मियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बिहार पुलिस में महिलाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस लाइन से लेकर थाना-ओपी तक उनके रहने की व्यवस्था की जा रही है। इससे महिला पुलिस कर्मियों को ड्यूटी करने में सहूलियत होगी।
राज्य के नौ जिलों के 116 पुलिस थाना-ओपी में महिला पुलिसकर्मियों के लिए बैरक निर्माण शुरू भी कर दिया गया है।
इसके अतिरिक्त पांच जिलों रोहतास, कैमूर, भोजपुर, अरवल और सीवान जिले के पुलिस लाइन में 200 से 500 सिपाहियों की क्षमता के महिला पुलिस बैरक का निर्माण कराया जा रहा है।
इन जिलों में पुलिस वाहनों की मरम्मत और रखरखाव को लेकर दस-दस पार्किंग गैराज शेड एवं वाशिंग पिट भी बनेंगे।
डिहरी पुलिस लाइन में भी बन रहा बैरकविभागीय जानकारी के अनुसार, रोहतास के डिहरी पुलिस लाइन में 500 महिला पुलिसकर्मियों के लिए बैरक बनेगा। यह जी प्लस फाइव होगा, जिसपर करीब 18.42 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
कैमूर जिले के भभुआ पुलिस लाइन, अरवल पुलिस लाइन और सीवान पुलिस लाइन में 300-300 क्षमता का बैरक है। भोजपुर जिले के आरा पुलिस लाइन में 200 क्षमता के बैरक का निर्माण होगा।
पटना के बिहटा में रेल थाना सह बैरक का निर्माण कराया जाएगा। दानापुर, शाहपुर, बख्तियारपुर, शास्त्रीनगर, भगवानगंज, कोतवाली, फुलवारीशरीफ, पंडारक, बिहटा, दुल्हिनबाजार और शाहपुर में 20-20 बैरक बनेंगे।
जबकि मालसलामी, मनेर, पुनपुन, परसा बाजार, जानीपुर, कादिरगंज और नदी थाना में 10-10 महिला पुलिस क्षमता के बैरक बनेंगे।
बक्सर में जिला अभियोजन कार्यालय के अतिरिक्त 10 थानों में 20-20 और पांच थानों में 10-10 क्षमता के महिला बैरक बनाए जाने पर काम शुरू हुआ है।
यहां बनेगा मॉडल थाना भवनभोजपुर जिले के जगदीशपुर में स्वीकृत दो यूनिट अग्निशामालय कार्यालय भवन के अतिरिक्त 14 थानों में 10-10 महिला पुलिस क्षमता के बैरक बनेंगे। इसके अलावा कई जिलों में आउटहाउस के साथ मॉडल पुलिस थाना भवन निर्माण भी शुरू हुआ है।
पटना का श्रीकृष्णापुरी, गोपालपुर और बेउर मॉडल थाना भवन बनेगा। इसके साथ ही औरंगाबाद के मुफ्फसिल थाना, बक्सर जिले के नैनीजोर थाना और गोपालगंज के बरौली थाने का भवन मॉडल बनाया जाएगा।
यह भी पढे़ं-
Proportion of Australian adults with diabetes rises to 6.6 pc - tennews.in
- Proportion of Australian adults with diabetes rises to 6.6 pc tennews.in
- Proportion of Australian adults with diabetes rises to 6.6 pc By IANS Investing.com India
- One in 15 Australian adults living with diabetes in 'growing epidemic' Australian Broadcasting Corporation
China, Japan, South Korea To jointly respond to US Tariffs - Watcher Guru
- China, Japan, South Korea To jointly respond to US Tariffs Watcher Guru
- China, Japan, South Korea will jointly respond to US tariffs, Chinese state media says Reuters
- China, Japan, S. Korea Renew Free-Trade Call, Vow to Build Ties Mint
- China, Japan, South Korea agree to counter US tariffs, eye stronger trade ties Firstpost
- China, Japan, ROK economic, trade ministers pledge to deepen trilateral cooperation Xinhua
Jailed Pakistan former PM Imran Khan nominated for Nobel peace prize - Times of India
- Jailed Pakistan former PM Imran Khan nominated for Nobel peace prize Times of India
- Pakistan's former PM Imran Khan nominated for Nobel Peace Prize The Hindu
- Former Pakistan PM Imran Khan nominated for Nobel Peace Prize The Economic Times
- TOP FOREIGN STORIES AT 2015 HOURS theweek.in
- Imran Khan, former Pakistan PM in jail, nominated for Nobel Peace Prize again The Indian Express
Mumbai cops reach Kamra's Mahim 'home'
Are you eating microplastics? 5 kitchen items that increase your intake and ways to prevent it - Times of India
- Are you eating microplastics? 5 kitchen items that increase your intake and ways to prevent it Times of India
- Drinking from plastic bottles directly linked to high blood pressure and heart problems Earth.com
- Do Just One Thing for March 31, 2025 UExpress
- PPC Webinar | This is Your Brain on Plastic: What You Need to Know About Plastics & Health Plastic Pollution Coalition
- Terrifying images reveal what microplastics can do to your body MSN
Gram Kachahari Sachiv: बिहार में ग्राम कचहरी सचिवों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, 4 अप्रैल को काउंसलिंग
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में ग्राम कचहरी सचिव के 1583 रिक्त पदों पर नियोजन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। पंचायती राज विभाग के स्तर से पूरी तरह तकनीक आधारित और पारदर्शी काउंसलिंग-सह-नियोजन प्रणाली अपनाई जा रही है।
इस क्रम में सबसे पहले चार अप्रैल को पटना जिले के 65 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। इसके बाद अन्य जिलों में भी चरणबद्ध तरीके से काउंसलिंग होगी, जिसकी सूचना विभाग के इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म एवं अभ्यर्थियों के पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर भेजी जाएगी।
सुव्यवस्थित काउंसलिंग होगी सुनिश्चितकाउंसलिंग को सुचारु एवं व्यवस्थित बनाने के लिए जिला पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं प्रोग्रामर्स को भी चार अप्रैल को पटना बुलाया गया है। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वे नियोजन प्रक्रिया से भली-भांति अवगत हों और अपने-अपने जिलों में इसे सफलतापूर्वक लागू कर सकें।
चयनित अभ्यर्थियों को सत्यापन पत्र, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, ऑनलाइन आवेदन की प्रति, अंकपत्र, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र समेत अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ काउंसलिंग में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। ये सभी दस्तावेज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://ps.bihar.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
काउंसलिंग के तुरंत बाद नियुक्ति की सुविधा- नियोजन प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और त्वरित बनाने के लिए विभाग ने संबंधित ग्राम कचहरी सचिवों और सरपंचों की उपस्थिति भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
- इससे चयनित अभ्यर्थी काउंसलिंग के तुरंत बाद ही अपनी नियुक्ति की स्वीकृति प्राप्त कर सकेंगे और जल्द से जल्द अपने कार्यस्थल पर योगदान दे सकेंगे।
- इससे न केवल अभ्यर्थियों के समय की बचत होगी बल्कि प्रशासनिक प्रक्रियाएं भी अधिक सुगम होंगी।
दूसरी ओर, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) जेईई मेन दूसरे चरण का आयोजन दो अप्रैल से प्रारंभ कर रहा है। नौ अप्रैल तक 10 पालियों में में कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। इसके लिए देश-विदेश के 331 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दो, तीन, चार व सात अप्रैल को दो पारियों सुबह 9.00 से दोपहर 12:00 बजे तथा दोपहर 3:00 से शाम 6:00 बजे तक परीक्षा होगी।
आठ अप्रैल को दूसरी पाली में तथा नौ अप्रैल को बीआर्क की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9:00 से 12:30 बजे तक होगी। इसमें शामिल होने के लिए 16 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। दूसरे चरण की परीक्षा में दो लाख 70 हजार नए परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। राज्य से 75 हजार से अधिक विद्यार्थी इसमें शामिल होंगे। बी प्लानिंग के लिए 35 हजार ने रजिस्ट्रेशन किया है, इसमें राज्य के 600 से अधिक अभ्यर्थी हैं।
पटना सहित राज्य के औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, आरा, समस्तीपुर, बिहारशरीफ व रोहतास में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा की तिथि से तीन दिन पहले प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। आवेदन में आधार नंबर सबमिट नहीं करने वालों को अंडरटेकिंग भरकर साथ में ले जाना होगा। इसे दिखाने पर ही प्रवेश दिया जायेगा। इसपर हस्ताक्षर ली जाएगी।
प्रवेश पत्र के निर्देश का पालन करना होगा:परीक्षा केंद्र के गेट निर्धारित अवधि के 30 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा। गेट बंद होने के बाद किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। प्रवेश पत्र में दिए गए बार कोड रीडर से सीट आवंटित किए जाएंगे। प्रवेश पत्र में सेल्फ डिक्लेरेशन प्रारूप में बाएं हाथ का अंगूठा का निशान एवं स्वयं की फोटो लगाकर ले जाना होगा।
परीक्षार्थी प्रारूप में स्वयं के हस्ताक्षर, परीक्षा केंद्र में परीक्षक के सामने ही करने होंगे, साथ में फोटो युक्त मूल पहचान पत्र, सेल्फ डिक्लेरेशन भरा हुआ प्रवेश पत्र, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो, पानी की पारदर्शी बोतल रखने होंगे। रफ शीट उपलब्ध करवाई जायेगी, जो नाम व रोल नंबर लिखकर परीक्षा समाप्त होने पर लौटाना होगा। ऐसा नहीं करने पर रिस्पांस शीट की जांच नहीं भी की जा सकती है।
Alexa Plus just launched in early access, but it’s missing some features - The Verge
- Alexa Plus just launched in early access, but it’s missing some features The Verge
- Amazon’s AI assistant Alexa+ launches with some missing features The Washington Post
- 3 of the newest Prime benefits you need to check out, including Alexa+ AboutAmazon.com
- Alexa+ is out, but missing a lot of features Amazon demoed last month Engadget
- Some Alexa+ features reportedly won’t arrive for months TechCrunch
IREDA reports 27& rise in loan sanctions in FY25
Patna Golghar: पटना के गोलघर की बदल जाएगी सूरत, नीतीश सरकार ने बनाया धांसू प्लान
कुमार रजत, पटना। अंग्रेजों के जमाने में बने पटना की पहचान गोलघर की चमक वापस लाने की तैयारी है। धूप-बारिश से लगभग काले हो चुके गोलघर की केमिकल से सफाई कराई जाएगी।
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग गोलघर की बाहरी दीवारों की रासायनिक विधि से साफ-सफाई के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) से पत्राचार करेगा।
इसके अलावा विभाग के स्तर से भी गोलघर की सफाई के लिए परामर्शी का चयन करते हुए समानांतर रूप से कार्ययोजना तैयार की जा रही है।
इसके साथ ही रोहतास जिले में स्थित शेरशाह सूरी के मकबरे का जीर्णोद्धार और विकास करने के लिए भी एएसआइ से पत्राचार किया जा रहा है।
पिछले दिनों विभागीय सचिव प्रणव कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण और लंबित योजनाओं की समीक्षा की गई। सीतामढ़ी और बेतिया में नया संग्रहालय बनाने के लिए भूमि चिह्नित करने का निर्देश दिया गया।
इसको लेकर संबंधित डीएम से समन्वय स्थापित करने को कहा गया है। बिहारशरीफ संग्रहालय के जिला प्रशासन के स्तर से भूमि न उपलब्ध कराने पर इसका स्थानांतरण नालंदा के तेल्हाड़ा में करने का प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा गया है।
इसके साथ ही इस संबंध में नालंदा के डीएम का मंतव्य लेने को भी कहा गया है। इसके अलावा छपरा, गया और मधुबनी के संग्रहालय के जीर्णोद्धार की कार्ययोजना नए तरीके से एजेंसी का चयन कर तैयार करने को कहा गया है। मुजफ्फरपुर के रामचंद्रशाही संग्रहालय के भवन की मरम्मत और जीर्णोद्धार का निर्देश दिया गया।
सभी कलाकारों का बनेगा डाटाबेसविभागीय सचिव ने सांस्कृतिक कार्य निदेशालय को सभी कलाकारों का डाटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया है। इसमें सभी विधाओं के कलाकारों का नाम, मोबाइल नंबर आदि दर्ज किया जाएगा ताकि सांस्कृतिक समारोह आदि में उनका चयन किया जा सके।
दरभंगा जिले के जाले स्थिति अहिल्या स्थान की नापी कराने तथा जीर्णोद्धार के लिए प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश भी अधिकारियाें को दिया गया है।
बोधगया के राजकीय सुरक्षित पुरास्थल ताराडीह को भी प्राथमिकता के आधार पर विकसित करने और संरचनात्मक भग्नावशेषों को स्पष्ट रूप से प्रकाशित करने का निर्देश भी दिया गया है।
अतिक्रमण हटाने के साथ होगी वाहनों की सघन जांच- उधर, पटना शहर में दो अप्रैल से मल्टी एजेंसी अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के लिए नौ टीमें गठित की गई हैं। प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने प्रभावी तरीके से अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
- अतिक्रमण हटाने के साथ विशेष वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा। इस दौरान बिना हेलमेट, ट्रिपल लोड समेत वाहनों के कागजात, प्रदूषण नियंत्रण आदि की जांच की जाएगी।
- नियम विरुद्ध होने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। आयुक्त ने एसडीओ और एसडीपीओ को कहा है कि अभियान के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर विधि-सम्मत कार्रवाई करें।
- आम जनता की सुविधा के लिए सड़कों का अतिक्रमणमुक्त रहना जरूरी है। इसमें कोई व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
- गठित की गई टीमें शहर कीकी मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाएगी, सड़कों पर अवैध व्यावसायिक गतिविधि करने वालों पर कार्रवाई करेगी तथा सुगम यातायात प्रबंधन करेगी।
- प्रत्येक टीम में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों सहित महिला बल, पुलिस बल एवं लाठी बल को भी तैनात किया गया है।
- नगर निकायों से क़ार्यपालक पदाधिकारियों, नगर प्रबंधकों, मुख्य सफाई निरीक्षकों, कर्मियों वीडियोग्राफर को लगाया गया है। डेडिकेटेड फालोअप टीम भी लगातार सक्रिय रहेगी।
यह भी पढ़ें-
पटना की पहचान गोलघर के अंदर फिर देख सकेंगे लेजर शो, तीन साल से चल रहा इंतजार होगा खत्म
Prithviraj Sukumaran’s mother Mallika reveals Mammootty was the only person from film industry to reach out amid Empuraan controversy: ‘He knows…’ - The Indian Express
- Prithviraj Sukumaran’s mother Mallika reveals Mammootty was the only person from film industry to reach out amid Empuraan controversy: ‘He knows…’ The Indian Express
- Amid L2 Empuraan Controversy, Prithiviraj Sukumaran's Mother Mallika Defends Actor - "People Are Trying To Make My Son A Scapegoat" NDTV
- Support grows for Empuraan amid protests Times of India
- L2 Empuraan worldwide box office collection day 4: Mohanlal film beats Vicky Kaushal's Chhaava's weekend opening? Hindustan Times
- While Malayalam film bodies continue to keep mum, Asif Ali comments on row over Mohanlal, Prithviraj’s Empuraan: ‘Those who lack courage to express opinions…’ The Indian Express
KKR register lowest score of IPL 2025
Patna Airport: पटना एयरपोर्ट को लेकर आ गया एक और अपडेट, रविशंकर प्रसाद ने दी नई जानकारी
जागरण संवाददाता, पटना। जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रथम चरण का निर्माण कार्य एक माह में पूरा हो जाएगा। यात्रियों को सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करूंगा की टर्मिनल भवन का उद्घााटन करें। यह जानकारी पटना साहिब सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सोमवार को पटना हवाई अड्डे का निर्माणाधीन नये इन्टीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग भवन का निरीक्षण करने के दौरान दी।
उनके साथ पथ निर्माण मंत्री निति नवीन सहित अन्य पदाधिकारी, जीएम प्रोजेक्ट जयदीप गांगुली, एयरपोर्ट निदेशक उमाशंकर, टर्मिनल मैनेजर आनंद सत्संगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
लाखों यात्रियों को होगी सुविधारविशंकर प्रसाद ने बताया कि नए टर्मिनल भवन बिहार के लिए बड़ी सौगात होगी। बिहार के लाखों यात्रियों को इस एयरपोर्ट के कायाकल्प से बेहतर सुविधा मिलेगी।
अनुमानित 14 सौ करोड़ की लागत से नए टर्मिनल भवन एवं यात्रि सुविधाओं का कार्य हो रहा है। उड़ान स्कीम के अंतर्गत पटना के अलावा बिहटा, पूर्णिया, भागलपुर में भी नए एयरपोर्ट का निर्माण प्रस्तावित है तथा भागलपुर एवं राजगीर में दो नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की घोषणा इस नए बजट में भी की जा चुकी है।
निरीक्षण के दौरान रविशंकर प्रसाद ने प्रोजेक्ट मैनेजर से आग्रह किया कि कुछ ऐसी दृश्य को दर्शाया जाए जो बिहार के विरासत और परंपरा का प्रतिबिंब हो। किसी भी स्थिति में एक माह तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाए। प्रयास हो कि अप्रैल माह के अंत तक सभी कार्य पूर्ण जाएं।
पटना एयरपोर्ट की खास बात- बता दें कि पटना एयरपोर्ट बिहार का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। यह हवाई अड्डा 254 एकड़ के विशाल भूभाग में फैला हुआ है और इसकी स्थापना 1973 में हुई थी।
- हवाई अड्डे में सुचारू उड़ान संचालन सुनिश्चित करने के लिए कई आधुनिक संचार और नेविगेशन सिस्टम हैं। हवाई अड्डे पर बुनियादी ढांचे के उन्नयन की योजना बनाई गई है।
- इसमें रनवे का विस्तार, एक नए यात्री टर्मिनल भवन और एटीसी टॉवर का निर्माण, कार्गो सुविधाएं और कैट-1 आईएलएस की स्थापना शामिल होगी।
- पटना हवाईअड्डे से कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटें चलती हैं। यहां से आप दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे और कई अन्य शहरों के लिए फ्लाइट ले सकते हैं।
- पटना से दिल्ली के लिए हवाई किराया लगभग चार हजार रुपये से शुरू होता है। यह किराया कभी कभी अधिक भी होता है। वहीं, पटना से मुंबई का किराया फिलहाल सात हजार रुपये तक ऑनलाइन दिखाता है।
यह भी पढ़ें-
Bihar News: केंद्र को बिहार से लिखा गया नया पत्र, 2 राज्यों के एयरपोर्ट का नाम लेकर उठी बड़ी मांग
PBKS pose first test for LSG in trickier terrains of Lucknow - Cricbuzz.com
- PBKS pose first test for LSG in trickier terrains of Lucknow Cricbuzz.com
- IPL 2025, LSG vs PBKS 13th Match Match Preview - LSG aim to take down Punjab Kings in bowler-friendly Lucknow ESPNcricinfo
- IPL 2025 | Lucknow Super Giants vs Punjab Kings: It's playtime for Rishabh Pant & Co on hometurf! Hindustan Times
- LSG vs PBKS head-to-head: Lucknow Super Giants look to extend dominance over Punjab Kings Times of India
- IPL 2025 | It’s fine to have home-ground advantage, says Hopes The Hindu
‘No need to search for Modi’s successor’: Devendra Fadnavis responds to Sanjay Raut’s claim that PM is set to retire - The Indian Express
- ‘No need to search for Modi’s successor’: Devendra Fadnavis responds to Sanjay Raut’s claim that PM is set to retire The Indian Express
- "Our Father...": D Fadnavis Snaps At Sanjay Raut For PM Modi 'Retirement' Talk NDTV
- 'RSS will pick PM Modi's successor,' claims Sanjay Raut; Fadnavis reacts Times of India
- PM Modi to retire soon? Devendra Fadnavis issues strong rebuttal, says ‘when the father is alive…’ financialexpress.com
- Watch | News wrap: Debate over Modi’s successor reignites, Myamnar earthquake updates & more The Hindu
Pages
