Feed aggregator
Myanmar earthquake death toll crosses 2,000: ‘Situation is dire’ - Hindustan Times
- Myanmar earthquake death toll crosses 2,000: ‘Situation is dire’ Hindustan Times
- 4 Chinese Men Try To "Remove" Documents From Bangkok Collapse Site, Detained NDTV
- 'How was this approved?': Thai officials blame 'substandard material' for collapse of Chinese-built skysc Times of India
- OPERATION BRAHMA - INDIAN NAVAL SHIPS SAIL WITH RELIEF MATERIAL PIB
- 'I feel guilty for not being in Myanmar - our people need us the most now' BBC
Kunal Kamra reacts to Mumbai police's home visit: ‘Haven’t lived there for 10 years' - Hindustan Times
- Kunal Kamra reacts to Mumbai police's home visit: ‘Haven’t lived there for 10 years' Hindustan Times
- 'Going To An Address Where...': Kunal Kamra's Swipe As Cops Visit His Mumbai Home NDTV
- Tavleen Singh writes: There seems to be a strategy behind this attempt to cause mass hysteria over some silly issue or other The Indian Express
- ‘Shiv Sena-style swagat hoga’: Rahool Kanal to Kunal Kamra after Madras high court order, says ‘not a threat’ Hindustan Times
- Kunal Kamra fails to appear before Mumbai police; gets second notice at Dadar residence Deccan Herald
Aditya Birla Real Estate streamlines portfolio, divests Century Pulp and Paper for Rs 3,498 cr - The Economic Times
- Aditya Birla Real Estate streamlines portfolio, divests Century Pulp and Paper for Rs 3,498 cr The Economic Times
- ITC to acquire Aditya Birla-owned paper producer Pulp & Paper Undertaking for ₹3,498 crore Mint
- Aditya Birla Real Estate announces Rs 3,498 crore sale of pulp and paper facility to ITC Moneycontrol
- Aditya Birla Real Estate streamlines portfolio, sells Century Pulp and Paper to ITC for Rs 3,498 crore The Economic Times
- Rs 3498 crore deal: ITC buys Aditya Birla Real Estate entity - How will it impact shareholding? ET Now
Bihar Politics: चुनाव से पहले बिहार कांग्रेस में बड़े बदलाव की तैयारी, 7 अप्रैल के बाद दिख सकता है असर
राज्य ब्यूरो, पटना। चुनावी वर्ष में बिहार कांग्रेस बड़े बदलावों से गुजर रही है। प्रभारी, अध्यक्ष बदलने के बाद अब जिला और प्रखंड स्तर पर भी पार्टी बदलाव की तैयारी में है।
हालांकि पार्टी का दावा है कि जिला और प्रखंड में संगठन की मजबूती के लिए पार्टी यह कदम उठा रही है। लेकिन, इसके साथ ही इस बात पर पार्टी नेताओं में बहस भी शुरू हो गई है कि पार्टी का चुनावी वर्ष में यह कदम कहीं आत्मघाती न हो जाए।
बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लरवारू ने जिला और प्रखंड स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन में व्यापक बदलाव की रूपरेखा तैयार करने के लिए बकायदा एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। छह सदस्यीय इस कमेटी में संयोजक का जिम्मा प्रभारी ने नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश कुमार को सौंपा है।
राजेश के अलावा कमेटी में विधानमंडल दल के नेता डॉ. शकील अहमद, परिषद में दल के नेता डॉ. मदन मोहन झा, प्रभारी सचिव देवेंद्र यादव, शाहनवाज और सुशील पासी को शामिल किया गया है।
क्या कहते हैं पार्टी के सूत्र?- पार्टी के सूत्र बताते हैं कि सात अप्रैल को राहुल गांधी के बिहार दौरे के बाद स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य का विभिन्न जिलों में जाने का कार्यक्रम हैं।
- जहां वे पार्टी के जिला और प्रखंड इकाई प्रमुखों से मिलकर यह देखेंगे कि कहां संगठन में बदलाव आवश्यक हैं और कहां नहीं। इसके बाद अपनी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेजेंगे।
- स्क्रीनिंग कमेटी के गठन के बाद से संगठन के अंदरखाने में इस बात की चर्चा हो रही है कि चुनाव के पहले यदि नीचे की इकाई में बदलाव हुए जो संगठन पर इसका विपरीत नतीजा न पड़े।
- हालांकि इस मसले पर पार्टी के नेता आधिकारिक रूप से कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। परंतु उन्हें उम्मीद है कि संगठन के कर्ताधत्र्ताओं तक संगठन के अंदर चल रही चर्चा की जानकारी जरूर हो गई होगी।
- बहरहाल फिलहाल संगठन की छोटी इकाई नेतृत्व के दौरे और स्क्रीनिंग को लेकर सक्रियता जरूर बरत रही है।
उधर, गोपालगंज शहर के बंजारी मोड़ के समीप जिला कांग्रेस कार्यालय परिसर में रविवार को जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग की अध्यक्षता में संगठन विस्तार को लेकर एक आवश्यक बैठक हुई।
नेता मो. चांद शेख ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं व प्रखंड अध्यक्ष के साथ मिलकर अगले चार माह तक पार्टी की मजबूती और बूथ तक कांग्रेस को स्थापित करने में आपके साथ रह कर काम करूंगा।
जिले के सभी वर्गों को जोड़ना है, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन सभी सीटों पर अपनी जीत सुनिश्चित कर सके।
साथ ही जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तरफ से चलाए जा रहे अभियान हर घर कांग्रेस का झंडा कार्यक्रम को सफल बनाने व प्रखंडों के अध्यक्षों को इस अभियान में तेजी लाने का अनुरोध किया।
बैठक में आदित्य पासवान, अनिल कुमार दुबे, सतार अली, राकेश कुमार तिवारी, शीला जायसवाल, गजेन्द्र पाठक, अभिषेक शर्मा, रूपक सिंह, हसीब अख्तर खान, मुकेश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़ें-
20 साल से बिहार में क्या तालिबान की सरकार है? तेजस्वी यादव ने अमित शाह के बयान पर उठाए सवाल
अमित शाह की यात्रा के बाद लालू से मिले नीतीश के MLC, चुनाव से पहले बिहार में सियासी हलचल तेज
Agniveer Bharti 2025: बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, सेना में भर्ती को लेकर आ गया नया अपडेट
जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय सेना में भर्ती के लिए बिहार-झारखंड के महिला-पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च से चल रही है। यह 10 अप्रैल तक चलेगी।
अग्निवीर सेना महिला पुलिस नर्सिंग सहायक और सिपाही फार्मा पदों के लिए आनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया जारी रहेगी।
इस बाबत जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि अभ्यर्थियों को https://www.joinindianarmy.nic.in पर लॉगइन करना होगा।
उम्मीदवार योग्यता के अनुसार दो अग्निवीर श्रेणियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क प्रति आवेदक 250 रुपये ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा।
पंजीकरण के दौरान अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के पांच विकल्प चुनने होंगे। आनलाइन प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारों की सहुलियत के लिए माक टेस्ट तैयार किए गए हैं। ये वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
यहां भी कर सकते हैं संपर्क- सेना भर्ती कार्यालय, दानापुर में कार्य दिवसों में 10 से एक बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण एवं आवेदन प्रक्रिया की सहायता के लिए सहायता केंद्र नंबर 9693519322 और ईमेल rohqdanapur@gmail.com से सहायता प्रदान की जाएगी।
- उम्मीदवारों को अपना आधार कार्ड डिजिलाकर से लिंक करना होगा। आइटी प्रमाणपत्र, पालिटेक्निक डिप्लोमा, एनसीसी प्रमाणपत्र, खेल प्रमाणपत्रों के आधार पर बोनस अंक प्रदान किए जाएंगे। परीक्षा जून में संभावित है।
जहां एक तरफ सेना में भर्ती को लेकर नई जानकारी सामने आई है। वहीं, दूसरी ओर बिहार के युवाओं को एमआरएफ प्लांट में नौकरी पाने का भी यह सुनहरा मौका है। इससे आमदनी बढ़ सकती है।
यदि आप पढ़ना-लिखना जानते हैं। आपकी उम्र 18 से 26 वर्ष है तो आपके लिए एमआरएफ प्लांट में प्रशिक्षण प्राप्त करने का बेहतरीन मौका है।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) दीघा में इसके लिए विशेष भर्ती अभियान का आयोजन किया जा रहा है। एंप्लाइबिलिटी ब्रिज, बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन और सहायक निदेशक प्रशिक्षण (शिक्षु) के सहयोग से दो अप्रैल (2-4-2025) को सुबह नौ बजे से यह भर्ती अभियान आयोजित होगा।
सहायक निदेशक सुप्रिया ने बताया कि एमआरएफ प्लांट चेन्नई और हैदराबाद के लिए दो हजार से ज्यादा भर्तियां की जानी है। इसमें बिहार के युवाओं पर फोकस है।
नेशनल एप्रेंटिसशिप प्रोमोशन स्कीम (एनएपीएस) के तहत होनेवाली भर्ती के लिए पाचवीं, 10वीं, 12वीं, आइटीआइ (फेल छात्र भी) आवेदन कर सकते हैं।
पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 26 वर्ष तक है। इसमें 17,500 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसके अलावा भोजन, परिवहन और आवासन की सुविधा भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें-
Bihar Gram Kachahri Sachiv: बिहार ग्राम कचहरी सचिव की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी, यहां देख सकते हैं नाम
Indian defence firm didnt transfer sensitive tech to Russia: Sources refute New York Times report - The Tribune
- Indian defence firm didnt transfer sensitive tech to Russia: Sources refute New York Times report The Tribune
- 'Factually incorrect and misleading': India rejects NYT report on HAL for 'overlooking due diligence' Times of India
- Hindustan Aeronautics Didn't Transfer Sensitive Tech To Russia: Sources On NYT Report NDTV
- India says media report linking firm to Russian agency factually incorrect: Report Hindustan Times
- Major Donor to Reform U.K. Party Sold Parts Used In Weapons to Russian Supplier The New York Times
Bihar Politics: 20 साल से बिहार में क्या तालिबान की सरकार है? तेजस्वी यादव ने अमित शाह के बयान पर उठाए सवाल
राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया। पटना और गोपालगंज में हुई रैली में उन्होंने पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की।
इस दौरान अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर भी जमकर तंज कसा और कहा कि इस बार भी बिहार की जनता एनडीए गठबंधन पर अपना विश्वास जताएगी।
वहीं, अमित शाह की रैली के बाद अब विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी उनपर पलटवार किया है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 20 साल से सत्ता से बाहर रहने के बावजूद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद आज भी ताकतवर हैं।
अपने भाषण में इतनी बार लिया लालू यादव का नामउनके नाम से ही भाजपा वालों की नींद उड़ जाती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को बिहार आए थे। शाह ने 19 मिनट के भाषण में 18 बार लालू प्रसाद का नाम लिया।
उन्होंने अपने इंटरनेट मीडिया पर प्रश्न किया कि अंदाजा लगाइए, लालू प्रसाद का नाम कितना बड़ा है। तेजस्वी ने सोमवार को अपने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर गृह मंत्री की यात्रा को लेकर कई टिप्पणी की।
20 बरस से बिहार में क्या तालिबान की सरकार है?तेजस्वी यादव ने राज्य में एनडीए की अगली सरकार बनने पर राज्य को बाढ़ से मुक्ति दिलाने की गृह मंत्री अमित शाह के घोषणा पर पूछा कि क्या पिछले 20 वर्ष से राज्य में तालिबान की सरकार चल रही है? उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं तो कुछ भी फेंक दो। ये लोग इतना झूठ कहां से लाते हैं?
राजद के राज्यसभा सदस्य संजय यादव ने अमित शाह के गोपालगंज वाले भाषण को झूठ का पुलिंदा करार दिया। संजय यादव के अनुसार अपने भाषण में शाह ने कहा था कि लालू प्रसाद ने अपने परिवार को सेट कर लिया है।
उनकी एक बेटी राज्यसभा में है। एक बेटी को लोकसभा लड़ाया। उनके दोनों साले मंत्री थे। लालू ने अपने भाइयों को भी विधायक बनाया। संजय यादव ने कहा कि लालू यादव की कोई बेटी अभी राज्यसभा में नहीं है। उनके साले कभी मंत्री नहीं बने। उनके भाई भी विधायक नहीं रहे हैं।
यह भी पढ़ें-
Bihar: नए सत्र में सरकारी विद्यालयों का होगा निरीक्षण, सभी 38 जिलों में अफसरों को मिली कमान
राज्य ब्यूरो, पटना। पहली अप्रैल से राज्य के 71 हजार प्रारंभिक और 9360 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नए शैक्षणिक सत्र आरंभ होगा। इस बार शिक्षा विभाग ने इस सत्र की शुरुआत से ही सभी सरकारी विद्यालयों में राज्यव्यापी निरीक्षण अभियान शुरू करने का फैसला किया है, ताकि बच्चों के पठन-पाठन की सही निगरानी हो सके। इसके लिए विभाग के स्तर से विद्यालयों के निरीक्षण को मुख्यालय के 38 अधिकारी तैनात किए गए हैं।
विद्यालयों के प्रदर्शन का होगा मूल्यांकनशिक्षा विभाग ने तय किया है कि प्रत्येक विद्यालय का मूल्यांकन अफसरों के निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए जिलों में तैनात अफसरों को आगाह किया गया है कि प्रत्येक विद्यालय में जाकर निरीक्षण करें और बच्चों के पठन-पाठन, शिक्षकों की हाजिरी, बच्चों में शैक्षणिक प्रगति और विद्यालय में होने वाली तमाम गतिविधियों के बारे में जांच रिपोर्ट तैयार करें।
रिपोर्ट को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक है। विभाग ने हर अफसर को तीन माह के लिए जिला आवंटित किया है ताकि हर विद्यालय की कमियों को खंगाल सकें। कौन-सा दिन, किस विद्यालय का कब निरीक्षण करना है, इसे विभाग के अपर मुख्य सचिव के स्तर से तय किया जाएगा।
इन अफसरों की हुई तैनातीशिक्षा विभाग के मुताबिक विभाग के अवर सचिव उपेंद्र कुमार को जमुई, अवर सचिव विनोद कुमार पाण्डेय को अररिया, उप सचिव अजय सतीश भंगरा को सुपौल, अवर सचिव ललन मंडल को कैमूर, जन शिक्षा की सहायक निदेशक प्रिया भारती को औरंगाबाद, अवकाश रक्षित पदाधिकारी आभा रानी को मुंगेर, संविदा पर नियोजित माध्यमिक शिक्षा के शिवनाथ प्रसाद को खगड़िया।
संविदा पर नियोजित मध्याह्न भोजन योजना के रूपेंद्र कुमार सिंह को सहरसा, संविदा पर नियोजित मध्याह्न भोजन योजना के ही बालेश्वर प्रसाद यादव को पूर्णिया एवं योजना-अनुश्रवण के सहायक निदेशक मिहिर झा को बांका का जिम्मा दिया गया है। इसी तरह माध्यमिक शिक्षा के विशेष निदेशक सचिंद्र कुमार को बक्सर, प्राथमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक अमर कुमार को सीवान, उच्च शिक्षा के उप निदेशक नसीम अहमद को लखीसराय।
उच्च शिक्षा के उप निदेशक दीपक कुमार सिंह को शिवहर, माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक अब्दुस सलाम अंसारी को पश्चिम चंपारण, प्राथमिक शिक्षा के उप निदेशक उर्मिला कुमारी को मधुबनी, प्राथमिक शिक्षा के उप निदेशक नीरज कुमार को शेखपुरा।
प्राथमिक शिक्षा के उप निदेशक संजय कुमार चौधरी को पूर्वी चंपारण, माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक नरेंद्र कुमार को कटिहार, उच्च शिक्षा के उप निदेशक दिवेश कुमार चौधरी को किशनगंज, अवर सचिव बाल्मीकि कुमार को नालंदा, अवर सचिव सियाराम केशरी को दरभंगा, अवर.
तहत शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव को भोजपुर, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सज्जन आर को गोपालगंज, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक नवदीप शुक्ला को जहानाबाद, प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला को मुजफ्फरपुर, विशेष सचिव-सह-निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी को वैशाली, विशेष सचिव-सह-जन शिक्षा निदेशक अनिल कुमार को सारण।
विशेष सचिव सुनील कुमार को अरवल, संयुक्त सचिव अमरेश कुमार मिश्र को सीतामढ़ी, संयुक्त सचिव श्रीमती संजू कुमारी को भागलपुर, संयुक्त सचिव शाहजहां को समस्तीपुर, उप निदेशक (प्रशासन) जावेद अहसन अंसारी को बेगूसराय, विशेष कार्य पदाधिकारी सुश्री विनीता को पटना, उप सचिव अजीत शरण को नवादा, उप सचिव अमित कुमार पुष्पक को मधेपुरा की जिम्मेदारी दी गई है।
ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Transfer: ट्रांसफर की राह देख रहे शिक्षकों के लिए खुशखबरी, 2151 टीचरों का हुआ तबादला; सामने आई लिस्ट
ये भी पढ़ें- PUSU Election Result 2025: PU छात्रसंघ चुनाव में पहली बार लड़कियों का दबदबा, ABVP की मैथिली मृणालिनी बनी अध्यक्ष
US stocks open sharply lower on tariff worries
Waqf Amendment Bill: Catholic bishops seek ‘permanent resolution’ for land disputes amid Munambam row - Mint
- Waqf Amendment Bill: Catholic bishops seek ‘permanent resolution’ for land disputes amid Munambam row Mint
- Catholic bishops organisation backs Waqf Amendment Bill, seeks unbiased approach from political parties Deccan Herald
- Opposition misleading Muslims on Waqf Bill: Rijiju The Hindu
- 'Help people rather than play appeasement politics': Kerala BJP chief Rajeev Chandrasekhar tells MPs to t Times of India
- Powerful people who have encroached upon Waqf properties are misguiding people: Kiren Rijiju India TV News
'Kaun sa dharm ganda hai?': BJP slams Mamata Banerjee over alleged 'provocative speech' on Eid - Times of India
- 'Kaun sa dharm ganda hai?': BJP slams Mamata Banerjee over alleged 'provocative speech' on Eid Times of India
- Mamata Banerjee targets 'red and gerua' at Eid event, says her govt stands by minorities The Economic Times
- Ram and Baam want to incite riots in Bengal, warns Mamata The Hindu
- Political Showdown In Bengal Over Ram Navami Ahead Of 2026 Assembly Polls NDTV
- CM Mamata Banerjee Turns Eid Celebration Into Political Platform In West Bengal Zee News
Domestic natural gas price for April up 25 cents to $6.75/mmbtu - The Economic Times
- Domestic natural gas price for April up 25 cents to $6.75/mmbtu The Economic Times
- Natural gas to cost more as govt raises price cap after 2 years, jury out on CNG hike Times of India
- CNG Price Hike: Govt Raises APM Gas Price by 4% Rediff MoneyWiz
- India raises gas prices from April Reuters
- Govt hikes APM gas price by 4% for April-September 2025 CNBC TV18
Bihar Politics: अमित शाह की यात्रा के बाद लालू से मिले नीतीश के MLC, चुनाव से पहले बिहार में सियासी हलचल तेज
राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के विधान परिषद सदस्य प्रो. गुलाम गौस ने सोमवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात कर उन्हें ईद की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद लोकनायक जयप्रकाश नारायण आन्दोलन के नायकों में से रहे हैं। हम राजनीति और सामाजिक संबंधों को साथ लेकर चलने के पक्षधर रहे हैं।
उन्हें आश्चर्य हो रहा है कि सामान्य मुलाकात का राजनीतिक मतलब निकाला जा रहा है। प्रो. गौस ने कहा कि लालू प्रसाद ही नहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के बड़े नेता रहे स्व. सुशील कुमार मोदी के साथ भी उनका आत्मीय संबंध रहा है।
उन्होंने कहा कि हम जिस समय राष्ट्रीय जनता दल में थे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात होती रहती थी। बेशक आज लालू प्रसाद से राजनीतिक तौर पर उनका मतभेद है। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि हम सामाजिक संबंधों को भूल जाएं।
क्या बोले MLC?- जदयू के विधान पार्षद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के हित में बहुत काम किया है। तीन दिन पहले उन्होंने ऊर्दू अनुवादकों की संख्या दोगुनी करने का निर्णय किया है। वे इसका स्वागत करते हैं।
- मुख्यमंत्री की यह घोषणा ऊर्दू के साथ उनकी दोस्ती का परिचायक है। इससे उर्दू के विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने सभी स्कूलों में ऊर्दू शिक्षकों की बहाली की मांग की।
- बता दें कि एक दिन पहले बिहार में अमित शाह का दौरा था। इस दौरान, उन्होंने सभी एनडीए नेताओं से चुनावी माहौल पर विस्तार से चर्चा की।
- अब लालू से नीतीश के एमएलसी की मुलाकात ने सियासी जगत में अटकलें तेज कर दी हैं।
नोट- इस खबर को अपडेट किया जा रहा है...
यह भी पढ़ें-
Prashant Kishor: 'भ्रष्टाचार चरम पर; शराबबंदी फेल', प्रशांत किशोर का नीतीश सरकार पर फिर अटैक
Aamir Khan's ex-wives Reena Dutta, Kiran Rao along with son Azad arrive at his house for Eid celebrations - Times of India
- Aamir Khan's ex-wives Reena Dutta, Kiran Rao along with son Azad arrive at his house for Eid celebrations Times of India
- Aamir Khan distributes mithai on Eid, hugs sons Junaid Khan and Azad, clicks selfies with fans. Watch Hindustan Times
- Aamir Khan Spotted With Rajkumar Santoshi On Eid, Fans Wonder If They're Working On Andaz Apna Apna 2 Scrip News18
- Photos : Junaid Khan And Kiran Rao Celebrate Eid At Aamir Khan’s Residence | Filmfare.com Filmfare
- Kiran Rao, son Azad and Junaid Khan celebrate Eid at Aamir Khan’s home Moneycontrol
Pages
