Feed aggregator

Bihar Police News: बिहार के 3 IPS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, ADG कुंदन कृष्णन भी लिस्ट में शामिल

Dainik Jagran - April 25, 2025 - 10:40am

राज्य ब्यूरो, पटना। Patna News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कुंदन कृष्णन को स्टेट नोडल पुलिस अधिकारी बनाया गया है। वहीं, एडीजी विधि-व्यवस्था एवं एटीएस पंकज दराद को केंद्रीय बलों का राज्य समन्वयक (स्टेट को-आर्डिनेटर) बनाया गया है। एडीजी कमल किशोर सिंह बजट से जुड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे।

सूत्रों के अनुसार, चुनाव को लेकर बिहार पुलिस जल्द ही सुरक्षा बलों का आकलन शुरू करेगी। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए संवेदनशील बूथों आदि को भी चिह्नित किया जाएगा। दरअसल, विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बुधवार को दिल्ली में चुनाव आयोग का एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने भी पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित किया।

बैठक में कुल 69 पदाधिकारी शामिल हुए थे

इसमें बिहार पुलिस की ओर से तीन एडीजी कुंदन कृष्णन, पंकज दराद और केके सिंह के साथ आइजी, डीआइजी, एसपी व डीएसपी रैंक के कुल 69 पदाधिकारी शामिल हुए। इन सभी को आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़ी प्रशासनिक तैयारियों व कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई।

चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान पुलिस के कर्तव्यों और निष्पक्षता आदि को लेकर आयोग के अधिकारियों ने अहम जानकारी दी। आचार संहिता के दौरान पुलिस पदाधिकारियों के कर्तव्यों और निष्पक्षता आदि के बारे में भी बताया गया।

ये भी पढ़ें

Bihar Police: मुजफ्फरपुर में फरार पुलिसकर्मियों की बन रही लिस्ट, जल्द विभाग लेगा बड़ा एक्शन

Bihar Police Constable Recruitment 2025: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए तुरंत कर लें अप्लाई, कल है फॉर्म भरने की लास्ट डेट

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar