Feed aggregator
Bihar High Alert: पहलगाम आतंकी हमले के बाद बिहार में हाई अलर्ट, सीमावर्ती जिलों में विशेष चौकसी
राज्य ब्यूरो, पटना। कश्मीर के पहलगाम की आतंकी घटना (Pahalgam Terror Attack) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार दौरे को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने बिहार के सभी जिलों को हाई अलर्ट करते हुए विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। खासकर नेपाल और बांग्लादेश से सटे सीमावर्ती जिलों में निगरानी बढ़ाने और 24 घंटे पेट्रोलिंग करने का आदेश जारी किया गया है।
इसके अलावा पटना, बोधगया, राजगीर समेत अन्य प्रमुख पर्यटन केंद्रों पर भी सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ाई गई है। पटना और दरभंगा एयरपोर्ट भी सुरक्षा-व्यवस्था और सुदृढ़ करने को कहा गया है।
डीजीपी ने की सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षासूत्रों के अनुसार, डीजीपी विनय कुमार ने बुधवार को सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधीक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करीब दो घंटे तक बैठक कर सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान पुलिस के वरीय अधिकारियों को आवश्यकतानुसार सुरक्षा एवं अतिरिक्त बलों की भी मदद लेने को कहा गया है।
सीमावर्ती जिलों की सुरक्षा को लेकर एसएसबी के शीर्ष अधिकारियों से भी फोन पर बात की गई है। सभी सीमावर्ती जिले को चौबीसों घंटे निगरानी रखने का आदेश दिया गया है। सीमा पार से आने वाले लोगों की सघन जांच करने को कहा गया है। पुलिस मुख्यालय स्तर से भी जिलों की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है।
बिहार नहीं आएगा मनीष रंजन का शव, बंगाल में होगा अंतिम संस्कारपहलगाम के आंतकी हमले में मारे गए रोहतास के मनीष रंजन का शव बिहार नहीं लाया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार बंगाल के पुरुलिया में होने की उम्मीद है।
डीजीपी विनय कुमार ने मीडिया के सवाल पर बताया कि मनीष सेंट्रल एक्साइज विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर थे। उनकी पोस्टिंग दक्षिण भारत में थी। उनकी ससुराल पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में है। उनका अंतिम संस्कार वही होने की उम्मीद है। रोहतास में उनके परिवार का कोई करीबी सदस्य नहीं रहता है।
ये भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: 'मेरा दिल टूट रहा है...', घाटी से पर्यटकों को जाता देख भावुक हुए CM उमर अब्दुल्ला
Bihar News: तलाकशुदा पिता को निभानी होगी एक और जिम्मेदारी, अविवाहित बेटी को लेकर हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला
विधि संवाददाता, पटना। पटना हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में स्पष्ट किया है कि तलाकशुदा हिन्दू पिता अपनी अविवाहित बालिग बेटी की शिक्षा और विवाह के खर्च से मुंह नहीं मोड़ सकता, भले ही वह बेटी मां के साथ रह रही हो।
अदालत ने इस व्यय को बेटी का कानूनी अधिकार बताते हुए तलाकशुदा पिता को चार माह के भीतर बीस लाख रुपये जमा करने का निर्देश दिया है।
न्यायाधीश पी. बी. बजंथ्री की खंडपीठ ने अपीलार्थी श्वेता कुमारी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला पारित किया। श्वेता ने अपने पूर्व पति से बेटी के लिए भरण-पोषण एवं विवाह की राशि की मांग की थी।
अदालत को बताया गया कि श्वेता कुमारी और उनके पति की शादी 8 जनवरी, 2003 को हुई थी और दिसंबर 2004 में एक बेटी का जन्म हुआ।
वर्ष 2011 में पति ने मानसिक उत्पीड़न और पत्नी के अलग रहने का हवाला देते हुए तलाक की याचिका पटना के फैमिली कोर्ट में दायर की। फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज ने 5 नवंबर, 2022 को तलाक की अनुमति दे दी।
इस आदेश को चुनौती देते हुए श्वेता कुमारी ने हाईकोर्ट में अपील दायर की, जिसमें उन्होंने बेटी की शिक्षा और विवाह के लिए धनराशि देने की मांग की।
तलाक के बावजूद पिता की जिम्मेदारी समाप्त नहीं होती- कोर्टउन्होंने कहा कि तलाक के बावजूद पिता की जिम्मेदारी समाप्त नहीं होती, खासकर तब जब बेटी अविवाहित और आर्थिक रूप से निर्भर हो।
सभी पक्षों की आर्थिक स्थिति और दायित्वों पर विचार करने के बाद, हाईकोर्ट ने माना कि अविवाहित बेटी का यह अधिकार हिन्दू कानून के अंतर्गत संरक्षित है।
अदालत ने तलाकशुदा पिता को निर्देश दिया कि वह चार माह की अवधि में बेटी के शिक्षा और विवाह के खर्च के मद में बीस लाख रुपये जमा करें।
यह भी पढ़ें-
रात 12 बजे ड्यूटी पर आराम फरमा रहे थे डॉक्टर साहब, गार्ड ने कर दिया मरीज का इलाज
'Kesari Chapter 2' Box Office Collection Day 6 (Live): Akshay Kumar, Ananya Panday starrer mints Rs 40 cr - Times of India
- 'Kesari Chapter 2' Box Office Collection Day 6 (Live): Akshay Kumar, Ananya Panday starrer mints Rs 40 cr Times of India
- Kesari Chapter 2 box office collection day 6: Akshay Kumar, Madhavan-starrer holds steady, collects 42 crore Hindustan Times
- Karan Singh Tyagi reveals why Akshay Kumar used ‘f***k you’ in Kesari 2: 'To look the Britishers in the e Times of India
- Kesari 2 Box Office Collection Day 5: Akshay Kumar’s film plummets to single digits amid historical inaccuracy backlash, passes Rs 50 crore mark worldwide The Indian Express
- Akshay Kumar-starrer ‘Kesari 2’ inches closer to Rs 40-crore mark in India in five days Telegraph India
Wednesday Season 2 Trailer Confirms 2-Part Netflix Release As Jenna Ortega’s Deadly New Mystery Unfolds - Screen Rant
- Wednesday Season 2 Trailer Confirms 2-Part Netflix Release As Jenna Ortega’s Deadly New Mystery Unfolds Screen Rant
- The Woeful Wednesday Season 2 Teaser and Photos Take You Back to Nevermore Netflix
- Wednesday season two: Netflix series gets launch date and first glimpse of Joanna Lumley BBC
- Wednesday Season 2: When will new season release? See release schedule, teaser trailer, storyline and cast The Economic Times
- Wednesday Season 2 teaser arrives on April 23, Lady Gaga joins the cast India Today
Bullish momentum brewing? 80% of NSE500 stocks now above 50-day average, says Axis Securities
After Shah Rukh Khan, Aamir Khan also set to move out of his Pali Hill home, here’s why - Hindustan Times
- After Shah Rukh Khan, Aamir Khan also set to move out of his Pali Hill home, here’s why Hindustan Times
- After Shah Rukh Khan’s Mannat, Aamir Khan’s house in Pali Hill set for renovation? | Filmfare.com Filmfare
- After SRK, Aamir Khan leaves his Mumbai Home – What’s going on? Siasat.com
- Aamir Khan to move out of his Pali Hill home for renovation; purchases new apartment for Rs 9 crore- Repo Times of India
- Bollywood News Wrap: Aamir Khan to move out of Pali Hill home, Jaat box office collection day 14 Bollywood Life
Sidharth Malhotra gets upset as paps try to click his pregnant wife Kiara Advani; ‘Want me to get angry now?’ - Hindustan Times
- Sidharth Malhotra gets upset as paps try to click his pregnant wife Kiara Advani; ‘Want me to get angry now?’ Hindustan Times
- Sidharth Malhotra loses his temper with the paparazzi as he gets clicked with pregnant wife Kiara Advani Times of India
- Sidharth Malhotra yells at paparazzi for hounding pregnant wife Kiara Advani: ‘Behave yourself, you want me to get angry now?’ The Indian Express
- Siddharth Malhotra Gets Angry & Snaps At Paps For Getting Too Close To Pregnant Wife Kiara Advani News18
- Sidharth Malhotra ANGRY at paparazzi for invading his privacy? | Filmfare.com Filmfare
Pahalgam Attack: पहलगाम में आतंकी हमले पर तेजस्वी ने सरकार को घेरा, पूछा- हाई सिक्युरिटी जोन में कैसे हुआ हमला?
डिजिटल डेस्क, पटना। पहलगाम में आतंकी हमले को राजद ने देश के लिए आघात बताया है और हमलावरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
लालू प्रसाद ने एक्स पर लिखा है कि पहलगाम में निर्दोष और निहत्थे पर्यटकों पर बर्बर आतंकी कार्रवाई से पूरा देश आहत है। ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना है कि दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को संबल दे।
केंद्र सरकार से आग्रह करूंगा कि त्वरित कारवाई करते हुए एक सख्त संदेश दे, ताकि भविष्य में किसी भी भारतीय नागरिक की जान बर्बर हिंसा की भेंट न चढ़े।
#WATCH | Patna, Bihar: #PahalgamTerroristAttack | former Bihar Deputy CM and RJD leader Tejashwi Yadav says, "The incident that happened yesterday in Pahalgam, the way terrorists shot and killed many people. We are hurt by this incident. Before today, tourists had never been… pic.twitter.com/lTLAeYNLbb
— ANI (@ANI) April 23, 2025 पूरा देश एकसाथ- तेजस्वीतेजस्वी यादव ने इसे दर्दनाक व निंदनीय घटना बताया है। बुधवार को उन्होंने कहा कि इस घटना में जान गंवाने वालों को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि है। पूरा देश मर्माहत है और सभी लोग एकजुट हैं। सरकार से न्याय की गुहार है।
इस घटना के पीछे जो लोग हैं, उन्हें कतई न बख्शा जाए। हमले की जांच निष्पक्षता से हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इसी के साथ उन्होंने पूछा कि 2019 में पुलवामा कांड की जांच केंद्र सरकार करा रही थी।
जांच का क्या निष्कर्ष निकला, इसका पता नहीं चल पाया है। पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी ने कहा कि पाकिस्तान की हरकत ही रहती है कि बहुत सारे आतंकी संगठनों को पाल कर रखें।
यह अत्यंत घृणित और कायराना हरकत है। बुजदिल ही ऐसा कर सकते हैं। कश्मीर जैसे संवेदनशील इलाके में केंद्र सरकार ने जासूस और फोर्स लगाकर रखा है। इसके बाद भी आतंकियों ने निर्दोषों की हत्या कर दी।
यह घटना केंद्र के साथ जम्मू-कश्मीर सरकार की भी विफलता का भी प्रमाण है। जिन आतंकियों ने घटना को अंजाम दिया, उनको चुन-चुनकर ठोस कार्रवाई हो।
यह भी पढ़ें-
Pahalgam Attack: पहलगाम में आतंकी हमला के बाद बिहार के इस जिले में बढ़ी चौकसी, पुलिस अलर्ट
ओजोन का बढ़ता प्रदूषण पैदा कर सकता है खाद्यान्न संकट, फसलों को पहुंचाता है भारी नुकसान
नई दिल्ली, विवेक तिवारी। गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में हवा में ओजोन का प्रदूषण तेजी से बढ़ने लगा है। ओजोन का ये बढ़ता प्रदूषण आने वाले समय में खाद्यान्न संकट की स्थिति पैदा कर सकता है। आईआईटी खड़गपुर से जुड़े शोधकर्ताओं की ओर से किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि ओजोन के प्रदूषण के चलते भारत में गेहूं, धान और मक्का की पैदावार में गिरावट देखी जा सकती है। वैज्ञानिकों के मुताबिक अगर ओजोन के प्रदूषण को नियंत्रित नहीं किया गया तो 2050 तक गेहूं की पैदावार में 20 फीसदी और धान और मक्के की फसल में सात फीसदी तक की कमी दर्ज की जा सकती है।
आईआईटी खड़गपुर के वैज्ञानिकों ने जलवायु मॉडल (सीएमआइपी6) से मिले आंकड़ों का इस्तेमाल कर ये अध्ययन किया है। साथ ही इस अध्ययन में उन्होंने ये जानने का प्रयास किया है कि अगर ओजोन का प्रदूषण बढ़ता है तो इसका भारत में प्रमुख खाद्यान फसलों पर कितना असर पड़ेगा। वायु प्रदूषण पर लम्बे समय से काम कर रहे सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट के वैज्ञानिका विवेक चटोपाध्याय कहते हैं कि ओजोन एक ऑक्सीडेंट है। ये पौधों की पत्तियों और ऊतकों को नुकसान पहुंचाता है। इसके प्रभाव के चलते हरे पत्ते पीले पड़ जाते हैं। पौधे की पत्तियों को दो चरणों में नुकसान पहुंचता है पहला चरण है क्लोरोसिस जिसमें पत्ते पीले पड़ जाते हैं। वहीं दूसरा चरण है मैक्रोसिस जिसमें पत्तों की सेल डैमेज हो जाती है। वहीं पत्ते की निचली सहत जिसे स्टोमेटा कहते हैं और पत्ते जिसके जरिए गैसों का आदान प्रदान करते हैं उसको भी ओजोन नुकसान पहुंचाता है। गर्मियों के मौसम में गाड़ियों और पावर प्लांट से निकलने वाला प्रदूषण धुआं जिसमें नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड रहता है ये सूरज की गर्मी की वजह से क्रिया कर ऑक्सीजन बनाता है।
गौरतलब है कि ओजोन बेहद घातक प्रदूषक गैस है। ये एक ग्रीनहाउस गैस भी है जो क्लाइमेट चेंज को बढ़ावा देती है। ओजोन के प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हमें गाड़ियों और पावर प्लांट से होने वाले प्रदूषण पर लगाम लगानी होगी। इसके साथ ही पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल डालते समय हवा में उड़ने वाले पेट्रोल के वाष्प को रोकने के लिए भी तकनीक का इस्तेमाल करना होगा। भारत ही नहीं आज दुनिया के कई देशों में ओजोन का प्रदूषण एक बड़ी समस्या बन रहा है।
ओजोन के प्रदूषण से फसलों के उत्पादन पर कितना असर होगा इसके कई अध्ययन चल रहे हैं। भारत सरकार की संस्था इंडियन काउंसिल फॅार एग्रीकल्चर रिसर्च के वैज्ञानिक डॉक्टर नरेश कुमार कहते हैं कि हवा में ओजोन का स्तर 40ppb से ज्यादा होने पर पौधों को नुकसान पहुंचता है। ओजोन पौधे की फोटोसिंथेसिस की प्रक्रिया को बाधित कर देता है। इससे पौधा कमजोर होता है और उत्पादन पर असर पड़ता है। खेतों में डाली जाने वाली यूरिया और अन्य खाद भी तेज गर्मी में ओजोन बनने का कारण होती हैं। लेकिन ओजोन से फसल को कितना नुकसान होता है इस पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। ओजोन के अलावा जलवायु परिवर्तन सहित कई अन्य कारण भी हैं जिनसे पौधों की सेहत और उत्पादकता पर असर पड़ता है।
सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट की कुछ समय पहले आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देश के कई शहरों में ओजोन के प्रदूषण के स्तर में चिंताजनक तौर पर वृद्धि हुई है। सीएसई में वायु प्रदूषण पर लम्बे समय से काम कर रहे डॉक्टर विवेक चटोपाध्याय कहते हैं कि हमने अपने अध्ययन में पाया कि पहले जहां ओजोन के प्रदूषण की समस सिर्फ गर्मियों में होती थी वहीं अब ये पूरे साल की समस्या बन गई है। खास तौर पर दक्षिण और पश्चिमी तटीय महानगरीय इलाकों में ये समस्या काफी बढ़ चुकी है। सामान्य तौर पर जब सूरज की रौशनी हो, गर्मी ज्यादा हो और गाड़ियों के धुएं का प्रदूषण हवा में मौजूद हो तो ही ओजोन के प्रदूषण में वृद्धि देखी जाती है। लेकिन हमने अध्ययन में पाया कि महानगरों में सूर्यास्त के बाद भी हवा में ओजोन का स्तर बढ़ा हुआ रहता है। ओजोन के प्रदूषण की खास बात ये है कि ये गैस के रूप में होती है। ऐसे में दिल्ली का ओजोन प्रदूषण हवा के साथ आसपास के ऐसे इलाके में पहुंच सकता है जहां प्रदूषण का कोई स्रोत न हो। ऐसे में इसके प्रदूषण की चपेट में काफी बड़े इलाके के लोग आ जाते हैं।
हमारी सांसों को जहरीला बना रहा ओजोन
दिल्ली मेडिकल काउंसिल की साइंटिफिक कमेटी के चेयरमैन डॉक्टर नरेंद्र सैनी के मुताबिक हवा में ओजोन के स्तर का बढ़ना काफी खतरनाक है। ये सीधे हमारे फेफड़ों पर असर डालता है। हवा में ओजोन बढ़ने से सांस लेते समय छाती में दर्द, खांसी, गले में जलन और सांस की नली में सूजन जैसी दिक्कत हो सकती है। फेफड़ों के काम करने में कमी आ सकती है। ओजोन ब्रोंकाइटिस, अस्थमा इत्यादि को और खराब कर सकता है। ओजोन के कारण कार्डियोवैस्कुलर बीमारी हो सकती है जो कि दिल को प्रभावित कर सकती है। बहुत लम्बे समय तक ओजोन के सांस के जरिए शरीर में जाने से कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा भी हो सकता है।
ओजोन बढ़ने से मक्के के उत्पादन पर असर
ओजोन की परत को को नुकसान पहुंचने से दुनिया में मक्के के उत्पादन में कमी आ रही है। ये खुलासा यूएस एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की रिसर्च यूनिट USDA ARS Global Change and Photosynthesis Research Unit की ओर से किए गए अध्ययन में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक ओजोन के निचले स्तर को नुकसान पहुंचने मक्के की फसल के उत्पादन में कमी आई है। ओजोन की निचली परत को नुकसान पहुंचने से सूरज की ऐसी किरणें नीचे आ रही हैं जो मक्के की पत्तियों में कैमिकल संतुलन को बिगाड़ रही हैं। शिकागो स्थित इलिनोइस विश्वविद्यालय के शोधकर्ता 20 सालों से फसलों पर ओजोन प्रदूषण के प्रभावों का अध्ययन एक खास तरह के फॉर्म पर कर रहे हैं जहां ओजोन के अलग अलग स्तर का फसलों पर अध्ययन किया जा रहा है। अध्ययन करने वाले वैज्ञानिकों ने मक्के की तीन प्रजातियों पर अध्ययन किया। इसमें पाया गया कि ओजोन के प्रभाव के कारण हाइब्रिड फसलों की उपज में 25 फीसदी तक की कमी दर्ज की गई। वहीं पारंपरिक प्रजातियों के उत्पादन पर कुछ खास असर नहीं हुआ। वहीं हाइब्रिड मक्के के पौधे ओजोन के प्रभाव के चलते जल्दी बूढे होने लगे।
पूर्व मुख्य तकनीकी सलाहकार एवं परियोजना प्रबंधक, विश्व खाद्य संगठन, (संयुक्त राष्ट्र संघ) डा. राम चेत चौधरी कहते हैं कि क्लाइमेट चेंज के साथ ही ओजोन की परत को नुकसान पहुंचने का सीधा असर फसलों पर पड़ता है। ओजोन के प्रभाव के चलते पौधे की पत्तियों में बनने वाली बहुत सी ऊर्जा नष्ट हो जाती है। साथ ही पत्तों में टिशूज को भी नुकसान पहुंचता है। हमें पर्यावरण को बेहतर बनाने के साथ ही आने वाले समय के लिए ज्यादा रजिस्टेंस वाली प्रजातियों का विकास करने की जरूरत है।
क्या है समाधान
सीएसई ने ओजोन प्रदूषण पर किए गए अपने अध्ययन में कुछ सुझाव दिए हैं। इसके तहत कहा गया है कि, ओजोन की जटिल रासायनिक संरचना के कारण इसे ट्रैक और नियंत्रित करना मुश्किल है। इसे ट्रैक और नियंत्रित करने के लिए एक व्यवस्था बनाए जाने की जरूरत है।
वैश्विक अनुभवों के मुताबिक जैसे जैसे हवा में मौजूद प्रदूषण के कणों का स्तर गिरता है नाइट्रोजन ऑक्साइड और ग्राउंड लेवल ओजोन का स्तर बढ़ने लगता है। ऐसे में ओजोन को नियंत्रित करने के लिए उद्योगों, वाहनों, घरों और खुले में जलने से होने वाले उत्सर्जन को रोकने के लिए सख्त नियम होने चाहिए।
ओजोन शहरों से दूर दूर तक फैल कर प्रदूषण में इजाफा करता है। इसके लिए स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर निगरानी की जरूरत है।
Rajnath Singh: 'पर्दे के पीछे छिपे मास्टरमाइंड को नहीं छोड़ेंगे' पहलगाम अटैक पर बोले रक्षा मंत्री- ऐसा जवाब मिलेगा कि दुनिया देखेगी
एएनआई, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दो विदेशी नागरिक सहित 26 लोगों की जान चली गई। श्रीनगर से लेकर दिल्ली तक, हाईलेवल मीटिंग चल रही है।
इसी बीच राजनाथ सिंह ने आतंकी हमले पर चिंता जाहिर करते हुए कहा, "कल पहलगाम में एक धर्म विशेष को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने कायराना हरकत की, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई।"
आतंकियों को मिलेगा करारा जवाब: राजनाथ सिंहराजनाथ सिंह ने आगे कहा,"मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी। हम न सिर्फ इस कृत्य के दोषियों तक पहुंचेंगे बल्कि पर्दे के पीछे के किरदारों तक भी पहुंचेंगे। आरोपियों को जल्द ही जोरदार और स्पष्ट जवाब मिलेगा, यह मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं।"
#WATCH | #PahalgamTerrorAttack | Delhi: Raksha Mantri Rajnath Singh says, "Yesterday, in Pahalgam, targeting a particular religion, terrorists executed a cowardly act, in which we lost many innocent lives... I want to assure the countrymen that the government will take every… pic.twitter.com/VhNHD0kO2E
— ANI (@ANI) April 23, 2025 तीनों सेना प्रमुख के साथ दिल्ली में रक्षा मंत्री की हाईलेवल मीटिंगबता दें कि देश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS), तीनों सेनाओं के प्रमुख और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ एक अहम बैठक की।
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने रक्षा मंत्री को पहलगाम और पूरे जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है और आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान जारी है।
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: अमित शाहवहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा,"भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा। इस नृशंस आतंकवादी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।"
आतंकी हमले पर पीएम मोदी ने क्या कहा?आतंकी हमले के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था," इस हमले के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।" उन्होंने आगे कहा था कि "मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा...उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।'
तीन आतंकियों की हुई पहचानबता दें कि इस वीभत्स हत्याकांड में शामिल 3 आतंकवादियों के स्केच जारी किए गए हैं। इस वीभत्स आतंकवादी हमले में आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के शामिल होने का संदेह है।
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: लश्कर का मुखौटा और ISI की ढाल... कौन है आतंकी संगठन TRF, कहां छिपा है इसका सरगना?
Istanbul earthquake: Powerful 6.2-magnitude quake hits off in Turkey - The Hindu
- Istanbul earthquake: Powerful 6.2-magnitude quake hits off in Turkey The Hindu
- Earthquake today: 6.2 magnitude tremors shakes Istanbul, buildings evacuated Mint
- News Anchor Pauses Live Interview, Asks Producer To Call Her Mother During Istanbul Earthquake NDTV
- Turkey: 151 hurt jumping from buildings amid earthquake, say authorities The Guardian
- Turkey Earthquake Caught Live On TV, News Anchor’s Reaction Goes Viral | Video- News18 News18
Pages
