Feed aggregator

Chaiti Chhath Puja 2025: कब से शुरू होगी चैती छठ, नोट कर लें नहाय-खाय और खरना की सही तारीख

Dainik Jagran - March 18, 2025 - 7:48pm

जागरण संवाददाता, पटना। लोक आस्था के महापर्व चैती छठ (Chaiti Chhath Puja 2025) का चार दिवसीय अनुष्ठान चैत्र शुक्ल चतुर्थी में एक अप्रैल मंगलवार को नहाय-खाय से शुरू होगा। चैती छठ व्रत पूर्वांचल व उत्तर भारत के अलावा, पूरे देश में संयम व पवित्रता के साथ मनाई जाती है। यह महापर्व नवरात्रि की तर्ज पर वर्ष में दो बार मनाया जाता है।

पंचांग के मुताबिक, चैत्र मास में प्रथम तथा कार्तिक मास में दूसरी बार छठ महापर्व बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश समेत पूरे भारत में मनाया जाने वाला सबसे लोकप्रिय पर्व है।

छठ करने वाले व्रती इस दिन पवित्र गंगा नदी, जलाशय या अपने घरों में गंगाजल मिलाकर स्नान, पूजा के बाद प्रसाद के रूप में अरवा चावल, सेंधा नमक से निर्मित चना की दाल,लौकी की सब्जी, आंवला की चटनी आदि ग्रहण कर चार दिवसीय अनुष्ठान का संकल्प लेंगी।

ग्रह-गोचरों के शुभ संयोग में चैती छठ

ज्योतिष आचार्य पंडित राकेश झा ने पंचांगों के हवाले से बताया कि चैत्र शुक्ल चतुर्थी एक अप्रैल मंगलवार को भरणी नक्षत्र व सर्वार्थ सिद्धि योग में नहाय-खाय के साथ महापर्व आरंभ होगा। दो अप्रैल को कृत्तिका नक्षत्र व प्रीति योग का संयोग पूरे दिन बना रहेगा। व्रती इस दिन पूरे दिन निराहार रह कर संध्या में खरना का पूजन कर प्रसाद ग्रहण करने के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास का संकल्प लेंगे।

चैत्र शुक्ल षष्ठी तीन अप्रैल को व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ इसके अगले दिन चार अप्रैल को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान को पूर्ण करेंगे।

ये भी पढ़ें- Saturn Transit 2025: शनि गोचर से इन राशियों के जीवन में होगी हलचल, पैसों और नौकरी की परेशानी होगी दूर

छठ महापर्व के प्रथम दिन नहाय-खाय में लौकी की सब्जी, अरवा चावल, चने की दाल, आंवला के सेवन का खास महत्व है। खरना के प्रसाद में ईख के कच्चे रस, गुड़ के सेवन से त्वचा रोग से मुक्ति मिलती है। छठ के महाप्रसाद से तेजस्विता, निरोग व बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होती है।

चैती छठ महापर्व:
  • 1 अप्रैल : नहाय-खाय
  • 2 अप्रैल : खरना
  • 3 अप्रैल : संध्या अर्घ्य
  • 4 अप्रैल : उदयकालीन अर्घ्य व पारण

ये भी पढ़ें- Kharmas 2025: कब तक रहेगा खरमास का महीना, किन दिनों में कर सकते हैं शादी? जानिए शुभ मुहूर्त

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्र पर इस समय भूलकर भी न करें कलश स्थापना, वरना शुरू हो जाएंगे बुरे दिन

Categories: Bihar News

होली पर केवल तेजप्रताप ही नहीं बल्कि इनकी गाड़ियों का भी कटा चालान, पटना में वसूला गया 70 लाख रुपये का जुर्माना

Dainik Jagran - March 18, 2025 - 7:39pm

जागरण संवाददाता, पटना। होली के दिन पटना में राजद सुप्रीमो लालू यादव के विधायक बेटे तेजप्रताप यादव की गाड़ी का चालान काटा गया था।

उनपर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा। पुलिस ने इसके लिए 4 हजार रुपये का चालान काटा था।

हालांकि, होली के दिन पटना में केवल तेजप्रताप की गाड़ी का ही केवल जुर्माना नहीं किया गया था बल्कि कुछ और गाड़ियों पर भी एक्शन लिया गया। 

बताया जा रहा है कि होली के दौरान राजधानी के अलग-अलग हिस्साें में साढ़े छह हजार से ज्यादा गाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया।

ना हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग और नाबालिग के वाहन चलाने के मामले में ये कार्रवाई की गई। हमारी मंशा किसी तरह आप पर कार्रवाई या जुर्माने की नहीं होती, लेकिन सुरक्षित यातायात और अनुशासन बनाए रखने के लिए यह जरूरी हो जाती है।

फेसबुक लाइव में पुलिस अफसर से दी यह जानकारी
  • अपर पुलिस अधीक्षक यातायात आलोक कुमार ने मंगलवार को जिला प्रशासन के फेसबुक लाइव में यह कहा।
  • उन्होंने कहा कि सुरक्षित यातायात के लिए पुलिस और समाज को मिलकर काम करना होगा।
  • अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात सुरक्षा को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
  • लोगों को बताया जा रहा है कि आप सही तरीके से वाहन चलाएंगे तो स्वयं के साथ दूसरों को भी सुरक्षित रहेंगे, लेकिन लोग जानबूकर नियम-कानून का उल्लंघन करते हैं।
सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से किया गया जुर्माना

उन्होंने कहा कि होली के दौरान शहर में सीसीटीवी कैमरे और यातायात पुलिस के पास मौजूद डिवाइस के माध्यम से 6,803 वाहनों पर जुर्माना किया।

इनसे 69 लाख 98 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया। इनमें नाबालिग, बिना हेलमेट और ट्रिपल लोडिंग के छह हजार 42 मामले थे, उनसे 60 लाख से ज्यादा जुर्माना वसूला गया। इसी तरह अटल पथ, जेपी गंगा पथ जैसे जगहों पर ट्रिपल लोड में 402 वाहनों पर दंड लगाया गया।

क्या बोले एएसपी?

एएसपी ने बताया कि कच्ची उम्र के लड़के कैमरे से बचने के लिए बाइक के नंबर प्लेट पर तेल या मिट्टी लगा देते हैं। ऐसे 55 मामले पकड़े गए हैं।

उनका कहना था कि गलत साइड से ओवरटेक करने में भी वे पीछे नहीं रहते, इस कारण जानलेवा हादसे की आशंका बनी रहती है।

गलत तरीके से वाहन परिचालन की वजह से जाम भी लगता है। इसलिए यातायात नियमों का पालन करें। यातायात पुलिस का सहयोग करें। शहर में बेहतर यातायात व्यवस्था बनाने में मदद करें।

यह भी पढ़ें-

मुश्किल में फंसे तेजप्रताप यादव! स्कूटी का कटा चालान, ठुमका लगाने वाले पुलिसकर्मी पर भी हुआ एक्शन

तेजप्रताप यादव के वायरल वीडियो पर गरमाई सियासत, डिप्टी CM बोले- जैसा बीज बोया जाता है, वैसा ही...

Categories: Bihar News

Patna Police: अजय बने कदमकुआं थाना के नए थानाध्यक्ष, 44 पुलिस अफसरों का तबदला; 5 थानेदार किए गए लाइन हाजिर

Dainik Jagran - March 18, 2025 - 7:24pm

जागरण संवाददाता, पटना। पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर थानेदारों का तबादला कर दिया।

पांच थानेदार लाइन हाजिर किए गए, जबकि 11 इंस्पेक्टरों को थाने से हटा कर विभिन्न कार्यालयों एवं कांडों की समीक्षा में लगाया गया है।

अधिसूचना के अनुसार, अगमकुआं थानेदार संतोष कुमार सिंह को बाढ़ व मोकामा का समीक्षा पदाधिकारी, बहादुरपुर थानेदार पूर्णेन्दु कुमार को सदर मजिस्ट्रेट कोर्ट पदाधिकारी बनाया गया है।

किसे कहां भेजा गया?

वहीं, चौक थानेदार शशि कुमार राणा को एसडीपीओ विधि-व्यवस्था कार्यालय में एएचटीयू प्रभारी, दीदारगंज थानेदार मिथिलेश कुमार को बिहटा थाने का समीक्षा पदाधिकारी बनाया गया है।

गांधी मैदान थानेदार सीताराम प्रसाद को बाढ़ का अंचल निरीक्षक, गर्दनीबाग थानेदार संजीव कुमार को पुलिस लाइन, कदमकुआं थानेदार राजीव कुमार को पीरबहोर थाने का समीक्षा पदाधिकारी बनाया गया है।

कंकड़बाग थानेदार नीरज कुमार ठाकुर को बाइपास ट्रैफिक थानाध्यक्ष, मालसलामी थानेदार राज कुमार को लोक शिकायत निवारण कार्यालय, मसौढ़ी थानेदार विजय कुमार यादवेंदु को अभियोजन कोषांग प्रभारी बनाया गया है। 

मेंहदीगंज थानेदार अरविंद कुमार को मनेर थाने का समीक्षा पदाधिकारी और एसकेपुरी थानेदार पंकज कुमार को एसडीपीओ फतुहा के कार्यालय का एएचटीयू प्रभारी बनाया गया है।

गौरीकच थानेदार को जक्कनपुर थाने का अपर थानाध्यक्ष और गोपालपुर थानेदार जावेद अहमद को पीरबहोर थाने के अपर थानाध्यक्ष के रूप में तैनात किया गया है।

इन थानेदारों को किया गया लाइन हाजिर

राजीव नगर थानेदार अमित कुमार, आइआइटी अम्हारा थानेदार विवेक कुमार, पंचमहला थानेदार प्रह्लाद कुमार झा, पिपलावां थानाध्यक्ष रवि रंजन और पंचरुखिया थानेदार मिथलेश कुमार सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। ये सभी दारोगा हैं।

वहीं, खगौल थानेदार सुनील कुमार को मालसलामी, पालीगंज थानेदार राजेश कुमार को गांधी मैदान, सुल्तानगंज थानेदार अजय कुमार को कदमकुआं भेजा गया है।

बाइपास ट्रैफिक थानेदार मुकेश कुमार को कंकड़बाग, बाढ़ व मोकामा के समीक्षा पदाधिकारी किशोर कुणाल झा को मेंहदीगंज, सदर मजिस्ट्रेट कोर्ट के पदाधिकारी प्रभात कुमार को एसकेपुरी भेजा गया है।

पुलिस लाइन से संजय शंकर को बहादुरपुर, मनेर थाने के समीक्षा पदाधिकारी प्रतोष कुमार को गर्दनीबाग, बिहटा थाने के समीक्षा पदाधिकारी दुष्यंत कुमार सिंह को चौक भेजा गया है।

बाढ़ के अंचल निरीक्षक आशुतोष कुमार झा को रामकृष्ण नगर, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रणवीर कुमार को दीदारगंज भेजा गया है।

एसडीपीओ विधि-व्यवस्था कार्यालय में एएचटीयू पदाधिकारी नीरज कुमार पांडेय को अगमकुआं, अभियोजन पदाधिकारी रुस्तम अंसारी को खगौल भेजा गया है।

इन अधिकारियों को यहां मिली पोस्टिंग

फतुहा एसडीपीओ कार्यालय के एएचटीयू पदाधिकारी अनिल कुमार को मसौढ़ी, पीरबहोर थाने में कांड समीक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार को पालीगंज और बहादुरपुर थाने में कांड समीक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार को सुल्तानगंज थानों की कमान सौंपी गई है।

दुल्हिनबाजार थानेदार को राजीव नगर, जक्कनपुर के अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार को गोपालपुर, पीरबहोर थाने के अपर थानाध्यक्ष अरुण कुमार को गौरीचक भेजा गया है।

सिटी एसपी मध्य के कार्यालय में तैनात भृगु नाथ को दुल्हिनबाजार, नौबतपुर में जेएसआइ सागर कुमार को पिपलावां, रानीतालाब में जेएसआइ शिव शंकर को आइआइटी अम्हारा, चौक में जेएसआइ शशि कुमार को पंचरुखिया और शास्त्री नगर में जेएसआइ शंकर झा को पंचमहला थाने का नया थानेदार बनाया गया है।

यह भी पढ़ें-

पटना में यहां चला बुलडोजर, हाईकोर्ट के आदेश के बाद एक्शन; इलाके में मच गया हड़कंप

बिहार में ठुमकों पर सियासत हाई, तेजप्रताप के बाद निशाने पर चिराग पासवान; रोहिणी आचार्य ने पूछा सवाल

Categories: Bihar News

Land For Job Case: पहली बार तेजप्रताप को ED ने बुलाया, राबड़ी से भी 4 घंटे तक हुई पूछताछ; अब लालू यादव की बारी

Dainik Jagran - March 18, 2025 - 6:56pm

राज्य ब्यूरो, पटना। जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके पुत्र व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को लंबी पूछताछ की।

राबड़ी देवी से करीब चार घंटे जबकि तेज प्रताप यादव से पांच घंटे तक ईडी की पूछताछ चली। इस मामले में 19 मार्च को पूर्व रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद से भी पूछताछ संभव है।

प्रवर्तन निदेशालय ने कुछ दिनों पहले ही राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव को जमीन के बदले नौकरी प्रकरण में पूछताछ के लिए समन जारी किया था।

मीसा भारती के साथ ईडी दफ्तर पहुंची राबड़ी देवी
  • तेज प्रताप यादव को ईडी की ओर से पहली बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था। समन के आधार पर पहले राबड़ी देवी अपनी सांसद पुत्री डॉ. मीसा भारती के साथ गांधी मैदान स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंची।
  • तेज प्रताप इसके करीब एक घंटे के बाद पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे। दोनों नेताओं को अलग-अलग कमरों में बिठा कर पूछताछ की गई।
  • प्रवर्तन निदेशालय ने राबड़ी देवी से यह जानकारी प्राप्त करने के प्रयास किया कि उन्होंने नौकरी के बदले जमीन अपने नाम कैसे कराई।
  • जिन लोगों को नौकरी देकर जमीन प्राप्त की गई उन्हें राबड़ी देवी या उनका परिवार कैसे जानता था। क्या संबंधित लोगों से लालू परिवार के लोग पूर्व परिचित थे।
  • राबड़ी देवी से यह भी पूछा गया कि पहली बार उन्होंने जमीन देने वालों से कब मुलाकात की। संबंधित लोगों को नौकरी देने के लिए उन्होंने क्या रेल मंत्री और अपने पति लालू प्रसाद से कोई पैरवी की थी।
राबड़ी और तेजप्रताप से क्या हुई पूछताछ?

सूत्रों ने बताया कि ईडी की टीम ने राबड़ी देवी से तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी के बंगले, पटना के सगुना मोड़ स्थित अपार्टमेंट की जमीन और उसके निर्माण के साथ ही निर्माण में लगी राशि के स्रोत के बारे में भी सवाल किए गए।

सूत्र बताते हैं कि राबड़ी देवी ने अधिकांश सवालों को उन्हें जानकारी नहीं कहकर टाल दिए। दूसरी ओर तेज प्रताप से भी ईडी अधिकारियों ने केस के संबंध में कई सवाल पूछे और जानने की कोशिश की कि उन्हें जमीन के बदले नौकरी घोटाले के बारे में पहली बार कब जानकारी मिली।

उनके पिता और अन्य रिश्तेदारों की मिलीभगत के बारे में भी सवाल दागे गए। पूछताछ के बाद दोनों नेता जब ईडी दफ्तर से बाहर आए तो इन्होंने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।

यह भी पढ़ें-

झारखंड में ACB का बड़ा एक्शन, तमाड़ के ब्लॉक सप्लाई ऑफिसर को 10000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा

मंईयां सम्मान योजना ने बढ़ाई एक और टेंशन, अब इन महिलाओं के भी कटे नाम

Categories: Bihar News

Bihar Jobs 2025: इस साल मिलेंगी 2 लाख और नौकरियां, स्वास्थ्य विभाग में 40 हजार बहाली; तैयार रहें युवा

Dainik Jagran - March 18, 2025 - 6:51pm

राज्य ब्यूरो, पटना। नीतीश सरकार ने पिछले पांच सालों में दस लाख नियुक्तियां की हैं। इस साल के अंत तक दो लाख और नौकरियां देने का लक्ष्य है। इसमें सिर्फ स्वास्थ्य विभाग की करीब 40 हजार बहाली होगी। विधान परिषद में मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सर्वेश कुमार एवं डॉ. उर्मिला ठाकुर के तारांकित प्रश्रों के उत्तर में सदन को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से 17 हजार से अधिक नर्सों की बहाली के लिए अधियाचना भेजी गई थी जिसके विरुद्ध विज्ञापन भी प्रकाशित हो गया है। जीएनएम की नियुक्ति के लिए भी एक सप्ताह के अंदर विज्ञापन प्रकाशित होने की उम्मीद है।

विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के 3623 पदों पर होगी नियुक्ति

डॉक्टरों की कमी पूरी करने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के 3623, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के 667 और दंत चिकित्सक के 808 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना बिहार तकनीकी सेवा आयोग की भेजी गई है।

सौरभ कुमार के तारांकित प्रश्न के उत्तर में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में एक करोड़ 55 लाख परिवार को आयुष्मान कार्ड की सुविधा मिली है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री स्वास्थ्य चिकित्सा सहायता योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में सवा दो सौ करोड़ की सहयोग राशि गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को उपलब्ध कराई गई है।

महेश्वर सिंह के प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने बताया कि वर्तमान में राज्य के सौ अस्पतालों में फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) कार्यरत हैं। यहां सिजेरियन की भी सुविधा उपलब्ध है, जिसके लिए 70 विशेषज्ञों को प्रतिनियुक्त किया गया है। राज्य के 56 अस्पतालों में रात्रिकाल में भी सिजेरियन प्रसव की भी सुविधा प्रदान की जा रही है।

लिंगानुपात पर क्या बोले मंत्री?

लिंगानुपात से जुड़े प्रश्न पर मंत्री ने बताया कि यह चिंताजनक है। राज्य के एक दर्जन जिलों में लिंगानुपात 900 से अधिक है। इसमें सुधार के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं।

प्रसव पूर्व जांच में बिहार फरवरी में देश में चौथे स्थान पर रहा

मां और शिशु स्वास्थ्य का स्वास्थ्य बेहतर रहे इसके लिए चलाए जा रहे प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान के संचालन में बिहार ने सामूहिक प्रयासों व अपने संकल्प से बेहतर कार्य किए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, फरवरी महीने में प्रसव जांच में बिहार ने देश भर में चौथा स्थान प्राप्त किया है। फरवरी में राज्य में दूसरी और तीसरी तिमाही वाली कुल 24173 गर्भवतियों की जांच अभियान के तहत की गई।

बता दें कि हर महीने नौ और 21 तारीख को आयोजित होने वाले इस अभियान में बिहार अगस्त, सिंतबर 2017 में पहले स्थान जबकि जून 2022 और अगस्त 2024 में देश के शीर्ष दो राज्यों में अपनी जगह बना चुका है। इस कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी।

जिसके तहत हर महीने नौ और 21 तारीख को स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेषज्ञ डॉक्टर गर्भवती महिलाओं के हीमोग्लोबिन, एचआइवी, शुगर, अल्ट्रासाउंड की जांच करते हैं। आवश्यकता पर गर्भवती महिलाओं को उच्चतर स्वास्थ्य केंद्रो में रेफर भी किया जाता है। राज्य में प्रसव पूर्व जांच के प्रति लोगों में सतर्कता पहले की अपेक्षा काफी बढ़ी है। प्रसव पूर्व जांच से गर्भवती और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे के बारे में पूरी जानकारी मिलती है।

ये भी पढ़ें- BPSC Bharti 2025: राजस्व विभाग में 3559 कर्मचारियों और 402 अमीन की होगी नियुक्ति, पढ़ें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें- Bihar Jobs 2025: युवाओं के लिए गुड न्यूज, सरकार 2473 पदों पर करेगी भर्ती; जल्द निकलेगा नोटिफिकेशन

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar