Feed aggregator

दिल्ली में अभी से अप्रैल जैसी गर्मी, पारा 40 के पार; यूपी-बिहार से लेकर राजस्थान तक लू का खतरा

Dainik Jagran - National - March 27, 2025 - 8:13am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में कल तेज गर्मी रही, मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में गर्मी और परेशान कर सकती है। दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। अन्य राज्यों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, मौसम विभाग ने मौसम को लेकर अपडेट जारी किया है।

वहीं आज दिल्ली में हवा भी चल सकती है, जिससे तापमान में एक डिग्री की गिरावट आएगी। 30 मार्च से एक अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान 35 से 38 और न्यूनतम तापमान 15 से 19 डिग्री तक रह सकता है। दिल्ली के पीतमपुरा और रिज में तो कल तापमान 40 डिग्री को पार कर गया।

यूपी-बिहार में गर्म हवा चलने के आसार

इसके अलावा यूपी, बिहार, राजस्थान और मध्य भारत में भी आने वाले दिनों में तेज गर्म हवाएं चलने के आसार हैं। जिससे लू का खतरा बढ़ने की संभावना है। वहीं पहाड़ी राज्यों में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। एक नए पश्चिमी विक्षोभ से इन राज्यों के मौसम में बदलाव नजर आएगा। यहां पर बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

As per IMD, maximum temperature in Delhi rose to 40.5°C yesterday (26/03/25) pic.twitter.com/R4T7URZAN2

— ANI (@ANI) March 27, 2025

 महाराष्ट्र में भीषण गर्मी
  • महाराष्ट्र में तेज गर्मी पड़ेगी, इसके कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट है। महाराष्ट्र के अकोला जिले में भयंकर गर्मी पड़ना का अलर्ट है।
  • पंजाब और हरियाणा में आज तेज हवाएं चलने के आसार हैं।
  • दक्षिण भारत में भीषण गर्मी का दौर जारी है, खासकर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में तापमान 39-40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
  • चेन्नई और बेंगलुरु में भी तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है, जिससे लोगों को तेज धूप और उमस का सामना करना पड़ रहा है।
  • मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में कुछ इलाकों में लू चल सकती है, जिससे सावधानी बरतने की जरूरत है।

इन राज्यों में बारिश के आसार

हिमाचल प्रदेश में आज बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। आज किन्नौर, लाहौल-स्पीति, मंडी, कुल्लू, शिमला, सोलन, सिरमौर और चंबा जैसे मध्य और ऊंचाई वाले जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

राजस्थान के इन इलाकों में चलेंगी तेज हवाएं

मौसम विभाग ने राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर जैसे पश्चिमी जिलों में दक्षिण-पश्चिम से तेज हवाएं चलने के आसार जताए हैं। जिसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। वहीं प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में गर्मी का प्रभाव बना रह सकता है। पंजाब और हरियाणा में आज तेज हवाएं चलने के आसार हैं। वहां धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: Bihar Weather Today: मार्च में ही तेवर दिखा रही गर्मी, तापमान तोड़ेगा रिकॉर्ड; IMD ने जारी किया अलर्ट

Categories: Hindi News, National News

Stocks to buy: Amara Raja, Vodafone Idea and Siemens on investors' radar

Business News - March 27, 2025 - 7:49am
Stock markets snapped the seven-day winning run on Wednesday with benchmark Sensex tanking 728 points due to profit-taking in banking and IT shares ahead of monthly expiry of derivatives contracts.Stocks that were in focus include names like Amara Raja, which fell 2.01% and Vodafone Idea, which declined 1.7% and Siemens, whose shares declined 1.7% on Wednesday.Here's what Riyank Arora, Technical Analyst at Mehta Equities, recommends investors should do with these stocks when the market resumes trading today.Amara Raja (CMP: 1039, Sideways)The stock is trading in a consolidation phase with no clear trend. RSI at 53 indicates neutral momentum, suggesting range-bound movement. Key support is around 1000, while resistance is near 1060. A breakout above 1060 could trigger fresh buying interest.Vodafone Idea (CMP: 7.06, Sideways)The stock remains under pressure with weak momentum as RSI is below 40. Sideways movement suggests accumulation, with key support at 6.80. A breakout above 7.50 may lead to a short-term upmove. Overall, wait for a trend confirmation before taking fresh positions.Siemens (CMP: 5415, Bullish Strong)The stock is in a strong uptrend with consistent bullish momentum. RSI at 59 indicates room for further upside with strong buying interest. Immediate resistance is at 5500, and a breakout can push towards 5650. Any dip towards 5300-5350 can be a buying opportunity.(Disclaimer: Recommendations, suggestions, views and opinions given by the experts are their own. These do not represent the views of Economic Times)
Categories: Business News

Bihar Weather Today: मार्च में ही तेवर दिखा रही गर्मी, तापमान तोड़ेगा रिकॉर्ड; IMD ने जारी किया अलर्ट

Dainik Jagran - March 27, 2025 - 7:30am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: प्रदेश का मौसम पछुआ के कारण शुष्क बना रहेगा। दो से तीन दिनों के दौरान अधिसंख्य स्थानों पर अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि के आसार हैं। ऐसे में प्रदेश का तापमान 40 डिग्री के पार जाने की संभावना है।

न्यूनतम तापमान में इजाफा होने के आसार

दो से तीन दिनों के दौरान उत्तर पूर्वी बिहार व आसपास इलाकों को छोड़ कर अधिसंख्य भागों में 30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। न्यूनतम तापमान में भी एक से तीन डिग्री की वृद्धि का पूर्वानुमान है।

बीते 24 घंटों के दौरान पटना समेत सभी जिलों का अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर बना रहा। पटना के अधिकतम तापमान में 1.1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 39.4 डिग्री सेल्सियस डिग्री के साथ बक्सर में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

पटना समेत आसपास के इलाकों में तेज धूप के कारण लोग गर्मी से परेशान रहे। उत्तरी भागों के कुछ स्थानों पर आंशिक बादल छाए रहे।

प्रमुख शहरों के तापमान में वृद्धि

बीते 24 घंटों के दौरान पटना सहित जिलों के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। डेहरी के अधिकतम तापमान में चार डिग्री की वृद्धि, सासाराम में 2.1 डिग्री, बक्सर में 1.7 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई।

भोजपुर में 1.5 डिग्री, गया में दो डिग्री, बांका में 2.7 डिग्री, कटिहार में 2.4 डिग्री, पूर्णिया में 1.4 डिग्री, वैशाली में 1.3 डिग्री, छपरा में 1.2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर
अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)  पटना   35.7  22.2  गया  36.7  18.2  भागलपुर  35.2  20.0  मुजफ्फरपुर  34.0  17.0 नवादा: धूप की तपिश के साथ बढ़ने लगा तापमान

जिले में धूप की तपिश बढ़ गई है, सूरज ने आग बरपाना शुरू कर दिया है। कड़ी धूप में लोग घरों से निकलने से परहेज करने लगे हैं। वहीं, अब धीरे-धीरे गरम हवाएं भी जोर पकड़ने लगी है।

इधर, जिले के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज होना शुरू हो गई है। जिले का न्यूनतम तापमान 17-18 डिग्री और अधिकतम तापमान 35-36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने मौसम पूर्वानुमान में अगले दो से तीन दिनों में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तापमान में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। इसके साथ लोगों को धूप से बचाव करने के साथ खान-पान में बदलाव की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें

Bihar Weather Today: बिहार में अब दिखेगा गर्मी का रौद्र रूप, बाहर निकलना होगा मुश्किल; IMD की चेतावनी

UP Weather Update Today: प्रदेश में सबसे गर्म शहर बना प्रयागराज, कई जिलों में गर्मी को लेकर IMD ने दी चेतावनी

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar