Feed aggregator
Myanmar earthquake: Thailand orders probe into Bangkok skyscraper collapse after China firm's link found - Hindustan Times
- Myanmar earthquake: Thailand orders probe into Bangkok skyscraper collapse after China firm's link found Hindustan Times
- Myanmar earthquake: woman trapped for days pulled alive from the rubble The Guardian
- Lessons from a quake: on the Myanmar earthquake The Hindu
- Operation Brahma: Teams begin rescue ops at U hla thein monastery The Economic Times
- NDTV Ground Report: "Won't Give Up...", Bangkok Officials Vow To Save Lives NDTV
U.S. President Trump says reciprocal tariffs will target all countries - The Hindu
- U.S. President Trump says reciprocal tariffs will target all countries The Hindu
- April 2 is coming...What happens on Trump's 'Liberation Day' and beyond? The Economic Times
- 'They Ripped Us Off': Donald Trump Renews Reciprocal Tariff Warning As April 2 Deadline Nears News18
- Will Trump’s ‘Liberation Day’ be the start of a trade war – or another climbdown? The Guardian US
- Clock Ticks On Donald Trump's Reciprocal Tariffs As Countries Seek Reprieve NDTV
12th Exam: 12वीं परीक्षा से वंचित या फेल छात्रों के पास एक और मौका, कल से भर सकते हैं फॉर्म; पढ़ लें पूरी गाइडलाइन
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 में फेल या परीक्षा से वंचित विद्यार्थी को विशेष परीक्षा में शामिल होने का मौका देने का निर्णय लिया है।
इन सभी विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन अप्रैल-मई में होगा। इसमें शामिल होने के लिए विद्यार्थी एक से आठ अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन वेबसाइट https://biharboardonline.org या https://biharboardonline.com पर जाकर किया जा सकता है। परीक्षा का रिजल्ट 31 मई से पहले जारी कर दिया जाएगा।
समिति ने कहा कि इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होने से वंचित वैसे पंजीकृत विद्यार्थी जो स्कूलों और कॉलेजों द्वारा आयोजित सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण हैं, लेकिन शिक्षण संस्थान के प्रधान की लापरवाही के कारण उनका ऑनलाइन आवेदन पत्र नहीं भरा जा सका, जिसके कारण वे परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गए हैं।
इसके साथ फेल विद्यार्थी को छात्रहित में अपवाद स्वरूप विशेष अवसर दिया गया है। परीक्षा से वंचित व एक-दो विषय या फेल होने वाले विद्यार्थी भी शामिल हो सकते हैं।
परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि विशेष परीक्षा का आयोजन अप्रैल अथवा अधिकतम मई 2025 तक तथा उनका परीक्षाफल 31 मई तक प्रकाशित करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि ऐसे विद्यार्थी उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए उसी सत्र में अपना नामांकन करा सकें, जिससे उनके शैक्षणिक सत्र का नुकसान नहीं हो सके। ऐसे विद्यार्थी को इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 के अनुरूप परीक्षा फल श्रेणी के साथ प्रकाशित किया जाएगा।
सत्र 2021-23 व 2022-24 वाले स्टूडेंट्स भी परीक्षा के लिए भर सकते हैं फॉर्म- समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित विद्यार्थी, इसके साथ सत्र 2021-23, सत्र 2022-24 के विद्यार्थी जो परीक्षा में शामिल होकर अनुत्तीर्ण रहें हो और वर्ष 2025 की वार्षिक परीक्षा में पात्र होने के बाद भी शामिल नहीं हुए हैं वो भी आवेदन कर सकते हैं।
- इंटर परीक्षा 2025 में अधिकतम दो विषयों की मात्र सैद्धांतिक परीक्षा में अनुपस्थित परीक्षार्थी यदि चाहे तो इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
- यदि इंटर परीक्षा 2025 में अधिकतम दो विषयों में अनुत्तीर्ण कोई विद्यार्थी स्क्रूटनी के लिए आवेदन किए जाने के साथ-साथ इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 में भी शामिल होता है।
- स्क्रूटनी के परिणामस्वरूप प्राप्तांक के आधार पर वह परीक्षा में उत्तीर्णता प्राप्त कर लेता है तो उस विद्यार्थी का इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 का परीक्षा फल ही मान्य होगा, न कि इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 का परीक्षाफल।
यह भी पढ़ें-
इंटर परीक्षा को लेकर नई गाइडलाइन जारी, अगले एग्जाम से पहले ध्यान से पढ़ लें छात्र
सिमुलतला आवासीय विद्यालय का क्या रहा हाल? टॉप 10 में कितने छात्रों ने पाई सफलता
Terrorists surface in Jathana, OGW’s family detained - Daily Excelsior
- Terrorists surface in Jathana, OGW’s family detained Daily Excelsior
- Fresh encounter breaks out in J&K's Kathua, 3 terrorists trapped Times of India
- 3 Terrorists Trapped As Encounter Breaks Out In J&K, 2nd Gunfight In 3 Days NDTV
- Security forces close in on three militants who escaped from Kathua encounter site The Hindu
- Fresh gunfight between security forces, terrorists in Jammu & Kashmir's Kathua India Today
डंकी रूट से अमेरिका भेजने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, NIA ने खोला कच्चा-चिट्ठा; मारपीट का भी आरोप
पीटीआई, नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को कुख्यात डंकी रूट के माध्यम से एक व्यक्ति को अवैध रूप से अमेरिका भेजने में कथित रूप से शामिल एक प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार किया।
माना जाता है कि डंकी शब्द गधा शब्द से उत्पन्न हुआ है, जो एक अवैध मार्ग को संदर्भित करता है, जिसे अप्रवासी उचित दस्तावेज के बिना संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देशों में प्रवेश करने के लिए अपनाते हैं। उनकी जोखिम भरी और कठिन यात्रा आमतौर पर मानव तस्करी सिंडिकेट द्वारा सुगम बनाई जाती है।
अमेरिका जाने के लिए 45 लाख दिएएक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर निवासी आरोपी गगनदीप सिंह उर्फ गोल्डी को एनआईए ने गिरफ्तार किया है। इसमें कहा गया है कि गोल्डी को पंजाब के तरनतारन जिले के एक पीड़ित ने अवैध इमीग्रेशन के लिए कथित तौर पर लगभग 45 लाख रुपये का भुगतान किया था।
एनआईए द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि पीड़ित को दिसंबर 2024 में डंकी मार्ग से अमेरिका भेजा गया था। उसे 15 फरवरी को अमेरिकी अधिकारियों द्वारा भारत निर्वासित किया गया था और उसके बाद उसने आरोपी एजेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
13 मार्च को एनआईए ने शुरु की थी जांचयह मामला मूल रूप से पंजाब पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था और बाद में 13 मार्च को एनआईए ने इसे अपने हाथ में ले लिया। एनआईए की जांच में पता चला कि गोल्डी, जिसके पास लोगों को विदेश भेजने के लिए लाइसेंस या कानूनी परमिट या पंजीकरण नहीं था, ने डंकी मार्ग का इस्तेमाल किया और पीड़ित को स्पेन, अल साल्वाडोर, ग्वाटेमाला और मैक्सिको के रास्ते अमेरिका भेजा।
बयान में कहा गया है कि गोल्डी के सहयोगियों ने पीड़ित के साथ मारपीट की और उसका शोषण किया, साथ ही उसके पास मौजूद डॉलर भी छीन लिए। लोकसभा में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने 28 मार्च को कहा था कि जनवरी 2025 से अब तक कुल 636 भारतीय नागरिकों को अमेरिका से भारत भेजा गया है।
यह भी पढे़ं: क्या है डंकी रूट? सिर पर कफन बांधकर चलते हैं लोग; फिर जंगलों को पार कर मेक्सिको होते हुए ऐसे पहुंचते हैं अमेरिका
'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग' बना Yoga Day 2025 का थीम, पीएम मोदी ने की घोषणा
पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को घोषणा की कि इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग' है। उन्होंने कहा कि यह दिन एक भव्य उत्सव का रूप ले चुका है।
अपने मासिक मन की बात रेडियो प्रसारण में स्वस्थ विश्व जनसंख्या के लिए भारत के दृष्टिकोण को साझा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम योग के माध्यम से पूरी दुनिया को स्वस्थ बनाना चाहते हैं।
योग दिवस में 100 दिन से भी कम वक्तप्रधानमंत्री ने कहा कि फिटनेस के साथ-साथ गिनती करना भी एक आदत बनती जा रही है, उन्होंने लोगों के ऐसे उदाहरण दिए, जिसमें वे एक दिन में उठाए गए कदमों, खपत की गई कैलोरी और बर्न की गई कैलोरी की संख्या पर नजर रखते हैं।
उन्होंने कहा, 'इन सब के बीच एक और उल्टी गिनती शुरू होने वाली है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की उल्टी गिनती। अब योग दिवस के लिए 100 दिन से भी कम समय बचा है। अगर आपने अभी तक योग को अपने जीवन में शामिल नहीं किया है, तो अभी करें। अभी भी देर नहीं हुई है।'
10 साल पहले हुई थी शुरुआत- 10 साल पहले मनाए गए पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, 'अब यह दिन योग के एक भव्य उत्सव का रूप ले चुका है। यह भारत की ओर से मानवता को दिया गया एक ऐसा अनमोल तोहफा है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत उपयोगी होने वाला है।'
- प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम सभी के लिए यह गर्व की बात है कि आज हमारे योग और पारंपरिक चिकित्सा के बारे में पूरी दुनिया में जिज्ञासा बढ़ रही है। बड़ी संख्या में युवा योग और आयुर्वेद को स्वास्थ्य के बेहतरीन माध्यम के रूप में अपना रहे हैं।'
- चिली का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि दक्षिण अमेरिकी देश में आयुर्वेद तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। पीएम ने कहा कि पिछले साल ब्राजील की अपनी यात्रा के दौरान मैंने चिली के राष्ट्रपति से मुलाकात की थी। आयुर्वेद की लोकप्रियता के बारे में हमारी काफी चर्चा हुई थी।
- दुनिया भर में आयुष प्रणालियों की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता और प्रमुख हितधारकों के योगदान को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे सोमोस इंडिया नामक एक टीम के बारे में पता चला है। स्पेनिश में इसका मतलब है- हम भारत हैं। यह टीम लगभग एक दशक से योग और आयुर्वेद को बढ़ावा दे रही है। उनका ध्यान उपचार के साथ-साथ शैक्षिक कार्यक्रमों पर भी है। वे योग और आयुर्वेद से जुड़ी जानकारी का स्पेनिश में अनुवाद भी करवा रहे हैं।'
मोदी ने कहा, 'अगर हम पिछले साल की ही बात करें तो उनके असंख्य कार्यक्रमों और पाठ्यक्रमों में लगभग 9,000 लोगों ने भाग लिया था। मैं इस टीम से जुड़े सभी लोगों को उनके प्रयासों के लिए बधाई देता हूं।' प्रधानमंत्री ने सभी से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने और समग्र स्वास्थ्य के लिए देश के पारंपरिक ज्ञान पर गर्व करने की भी अपील की।
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने योग के अभ्यास के अनेक लाभों के बारे में दुनिया भर में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया। इसे पहली बार 2015 में मनाया गया था।
यह भी पढ़ें: 21 जून को ही क्यों मनाते हैं योग दिवस, जानें इस दिन का इतिहास और महत्व
IPL 2025, RR vs CSK Highlights: Wanindu Hasaranga stars with 4 wickets as Rajasthan Royals defeat Chennai Super Kings by 6 runs - The Indian Express
- IPL 2025, RR vs CSK Highlights: Wanindu Hasaranga stars with 4 wickets as Rajasthan Royals defeat Chennai Super Kings by 6 runs The Indian Express
- IPL 2025: MS Dhoni the finisher falls short as Rajasthan Royals prevail against Chennai Super Kings The Times of India
- IPL 2025 Points Table Update: Standings After RR Vs CSK, Check NRR And Playoff Race News18
- RR vs CSK Highlights (3/30/2025): RR beat CSK by 6 runs, RR vs CSK Full Scorecard Hindustan Times
- MS Dhoni Left Dejected After Last-Over Dismissal As Chennai Super Kings Lose vs Rajasthan Royals - Watch NDTV Sports
'बारिश की बूंदों को बचाएं', मन की बात के 120वें एपिसोड में बोले पीएम मोदी; भाखड़ा नंगल डैम का दिया उदाहरण
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। गर्मियां शुरू हो चुकी हैं। बारहमासी हो चुकी पेयजल समस्या इन दिनों अपने चरम पर हो जाती है। भारतीय नववर्ष और चैत्र नवरात्र के साथ ही गुड़ी पाड़वा, रोंगाली बिहू, पोइला बोइशाख, नवरेह व ईद की शुभकामनाएं देते हुए रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'मन की बात' के 120वें एपिसोड में इसी समस्या के निदान को केंद्र बिंदु में रखा।
गर्मी के मौसम में जल संरक्षण के महत्व को समझाते हुए उन्होंने 'कैच द रेन' अभियान का उल्लेख किया। कहा- पिछले सात-आठ वर्षों में इसके तहत देशभर में 1,100 करोड़ क्यूबिक मीटर से अधिक जल का संरक्षण हुआ है।
24.24 लाख जल निकायों का सर्वेक्षणपीएम ने कहा कि जलशक्ति मंत्रालय और विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं इस दिशा में सक्रिय हैं। देश में हजारों कृत्रिम तालाब, चेक डैम, बोरवेल रीचार्ज और कम्युनिटी सोक पिट का निर्माण हो रहा है। अभियान के तहत पहली बार 24.24 लाख जल निकायों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि बारिश की बूंदों को बचाकर हम बहुत सारा पानी बर्बाद होने से रोक सकते हैं।
भाखड़ा नंगल डैम का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि इस बांध में जमा पानी गोबिंद सागर झील का निर्माण करता है, जो 90 किलोमीटर लंबी है। इस झील में भी नौ-दस अरब घन मीटर से ज्यादा पानी संरक्षित नहीं हो सकता है, जबकि देशवासियों ने अपने छोटे-छोटे प्रयासों से देश के अलग-अलग हिस्सों में 11 अरब घन मीटर पानी का संरक्षण कर लिया।
टेक्सटाइल वेस्ट की भी चर्चाउन्होंने कर्नाटक के गडग जिले में पुनर्जीवित की गई दो झीलों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सामुदायिक प्रयासों का उत्कृष्ट उदाहरण है। मोदी ने टेक्सटाइल वेस्ट की चर्चा करते हुए कहा कि दुनियाभर में पुराने कपड़ों को जल्द से जल्द हटाकर नए कपड़े लेने का चिंताजनक चलन जोर पकड़ रहा है। इससे टेक्सटाइल वेस्ट बढ़ रहा है।
एक शोध में सामने आया है कि एक प्रतिशत से भी कम टेक्सटाइल वेस्ट को नए कपड़ों में री-साइकिल किया जाता है। भारत दुनिया का तीसरा ऐसा देश है, जहां सबसे ज्यादा टेक्सटाइल वेस्ट निकलता है, यानी चुनौती बड़ी है। प्रधानमंत्री ने इससे निपटने के लिए चल रहे प्रयासों को सराहा। कहा- पानीपत टेक्सटाइल री-साइक्लिंग के ग्लोबल हब के रूप में उभर रहा है। बेंगलुरु भी इनोवेटिव टेक साल्यूशंस से अपनी पहचान बना रहा है।
पीएम के संबोधन की बड़ी बातें- दैनिक जीवन में फिटनेस जरूरी है। फिट इंडिया कार्निवल तथा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जैसी पहल सराहनीय है।
- स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां भी कुछ हफ्तों में शुरू होंगी। छात्रों के लिए यह अपने कौशल को निखारने का समय है।
- दिल्ली में इनोवेटिव आइडिया के रूप में पहली बार फिट इंडिया कार्निवाल का आयोजन किया गया। आप भी अपने क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन करें।
- केरल में जन्मे रैपर सूरज चेरुकट, जिन्हें हनुमानकाइंड के नाम से जाना जाता है, का हालिया गीत 'रन इट अप' सराहनीय है। यह भारत की पारंपरिक संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहा है।
- खेलो इंडिया पैरा गेम्स में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा से सबको हैरान कर दिया। हरियाणा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने के लिए शुभकामनाएं। हमारे दिव्यांग खिलाड़ियों ने 18 राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाए, जिनमें से 12 तो महिला खिलाड़ियों के नाम रहे।
यह भी पढ़ें: क्या है MY BHARAT कैलेंडर? गर्मी की छुट्टियों के लिए किया गया तैयार; पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में किया जिक्र
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते के तहत पहले फेज में Goods पर होगा फोकस, अगले चरण में Services पर होगी बात
पीटीआई, नई दिल्ली। भारत और अमेरिका प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते के तहत पहले चरण में वस्तु और अगले चरण में सेवाओं पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। दोनों पक्षों ने इस साल की शरद ऋतु (सितंबर-अक्टूबर) तक पहले चरण को पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
उन्होंने इस समझौते के तहत आने वाले हफ्तों में क्षेत्र-विशिष्ट वार्ता आयोजित करने का फैसला किया है। दोनों देशों के बीच यह बातचीत अमेरिका द्वारा दो अप्रैल को भारत सहित अपने प्रमुख व्यापारिक साझेदारों पर पारस्परिक टैरिफ लगाने की धमकी के बाद हुई है।
चार दिनों की वार्ता हुई खत्मभारत और अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच चार दिनों की वार्ता 29 मार्च को दिल्ली में संपन्न हुई। इसके बाद आने वाले हफ्तों में चर्चा करने का निर्णय लिया गया है। सूत्रों ने कहा कि समझौते का पहला चरण वस्तु के क्षेत्रों पर केंद्रित हो सकता है और सेवाओं से संबंधित मुद्दे दूसरे चरण में सामने आ सकते हैं।
समझौते को दो चरणों में अंतिम रूप दिया जाएगा।अमेरिकी अधिकारियों का एक दल प्रस्तावित समझौते की रूपरेखा और संदर्भ की शर्तों को अंतिम रूप देने के लिए यहां आया था। इसका उद्देश्य 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना से अधिक बढ़ाकर 500 अरब डॉलर करना है। इस दल की अगुवाई दक्षिण और मध्य एशिया के लिए सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडनलिंच ने की।
डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को कहा था स्मार्टउल्लेखनीय है कि आधिकारिक स्तर की इस वार्ता को तब एक नई ऊर्जा मिली, जब 28 मार्च को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ''बहुत स्मार्ट व्यक्ति'' बताया और इस बात पर जोर दिया कि टैरिफ वार्ता ''भारत और अमेरिका के बीच बहुत अच्छी तरह से काम करेगी''।
यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष में सैटेलाइट्स में अब ऐसे पैदा की जाएगी बिजली, जानें क्या है कोल्ड फ्यूजन तकनीक
Donald Trump bats for third presidential term: ‘I’m not joking' - Hindustan Times
- Donald Trump bats for third presidential term: ‘I’m not joking' Hindustan Times
- 'I am not joking': Donald Trump says he's considering ways to serve a third term as US president The Times of India
- Trump tells NBC News ‘there are methods’ for seeking a third term NBC News
- Trump Live Updates: Latest News on Putin, Tariffs and More The New York Times
- Forget two terms, experts say Donald Trump could legally stay president until 2037, thanks to a constituti The Economic Times
Pages
