Feed aggregator
How to AI-proof your job
Rahul Gandhi Bihar Visit: राहुल गांधी आज बिहार में, करेंगे पद यात्रा; पटना पहुंचने से पहले दे दिया खास संदेश
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस ने आक्रामक मुद्रा में फ्रंट में आकर खेलना शुरू कर दिया है। खेल की कप्तानी खुद राहुल गांधी कर रहे हैं।
कप्तानी में कोई कोर-कसर न रहे इसके लिए उन्होंने अपने आजमाए हुए खिलाडिय़ों को फील्ड सजा दी है। पहले बिहार के प्रभारी को बदला। इसके बाद अध्यक्ष बदले गए।
इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए कांग्रेस के सभी संगठनात्मक जिलों में 40 अध्यक्ष भी घोषित किए। टीम का मनोबल ऊंचा रखने के लिए राहुल अपनी नई टीम के साथ खुद मैदान में उतर रहे हैं।
इसी कड़ी में वे इस वर्ष तीसरी बार सात अप्रैल सोमवार को बिहार आ रहे हैं। इसके पूर्व वे जनवरी और फरवरी महीने में भी बिहार आ चुके हैं।
बिहार के लिए रवाना हुए राहुल गांधी#WATCH | दिल्ली: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार के लिए रवाना हुए।
वे बेगूसराय में NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार की 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में शामिल होंगे और बाद में पटना में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। pic.twitter.com/0WgsKf5JzL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2025 सुबह पौने दस बजे पटना पहुंच सीधे जाएंगे बेगूसरायराहुल गांधी सोमवार की सुबह पौने दस बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे सीधे रोजगार दो, पलायन रोको यात्रा में शामिल होने के लिए हेल्किाप्टर से बेगूसराय पहुंचेंगे।
जहां उनकी आगवानी को एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया पहले से मौजूद होंगे। राहुल गांधी का करीब 10.10 बजे बेगूसराय के उलाव हवाई अड्डा पहुचेंगे।
यहां ये वे बेगूसराय के सुभाष चौक पहुंचेंगे और पद यात्रा में शामिल होंगे। पद यात्रा में राहुल करीब दो से चार किमी चलेंगे। इस दौरान युवाओं से संवाद का भी उनका कार्यक्रम है।
पटना में दो कार्यक्रम, सदाकत आश्रम भी जाएंगेबेगूसराय से करीब एक बजे राहुल गांधी पटना वापस लौटेंगे और कुछ देर विश्राम के बाद वे श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होंगे।
जहां वे बापू के नमक सत्याग्रह से जाति जनगणना क्यों जरूरी जैसे विषय पर अपने विचार रखेंगे। इसके बाद कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम जाएंगे।
जहां वे पार्टी नेताओं के साथ हर घर झंडा कार्यक्रम, चुनावी तैयारियों के संबंध में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बात करेंगे। इसके बाद उनका दिल्ली प्रस्थान का कार्यक्रम है।
राहुल की युवाओं से अपील वाइट टी-शर्ट अभियान से जुड़ेबिहार की अपनी यात्रा के पूर्व कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर युवाओं को एक संदेश दिया है। जिसमें उन्होंने अपील की है कि उनके वाइट टी-शर्ट अभियान से जुड़े।
राहुल ने लिखा पोस्ट में युवा साथियों से कहा कि वे सात अप्रैल को बेगूसराय आ रहे हैं। पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे।
उन्होंने कहा आप भी वाइट टी-शर्ट पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज उठाइये, सरकार पर अपने अधिकारों के लिए दबाव बनाने के लिए, उसे हटाने के लिए। उन्होंने कहा आइये हम सब मिलकर बिहार को अवसरों वाला राज्य बनाए।
यह भी पढ़ें-
'7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, आप भी White T-Shirt पहनकर आइए', राहुल की बिहार के युवाओं से अपील
बिहार, बंगाल और तमिलनाडु के लिए क्या है अमित शाह का प्लान?, विधानसभा चुनाव के लिए बनाई ये रणनीति
एएनआई, नई दिल्ली। भाजपा तीन राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चुनावी मोड में आ चुकी है। पार्टी के चाणक्य और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसी के चलते बिहार, बंगाल और तमिलनाडु का चुनाव हो जाने तक हर महीने दो-दो दिन का दौरा कर पार्टी की चुनाव तैयारियों को बूस्टर डोज देंगे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार भाजपा इन तीन बड़े राज्यों बिहार, बंगाल और तमिलनाडु में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी ताकत जोंकने को संकल्पबद्ध है। इसीलिए शाह शुक्रवार को संसद सत्र का अवसान होते ही तत्काल चुनाव मिशन पर निकलने को तत्पर हैं। अप्रैल माह से ही वह इन तीनों राज्यों में हर महीने अपना दौरा करेंगे।
30 अप्रैल को बिहार जाएंगे अमित शाहशाह 30 अप्रैल को बिहार जाएंगे और वहां एक मई तक राज्य के नेताओं के साथ भाजपा की चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसी तरह वह बंगाल में भी 14-15 अप्रैल को अपने चुनावी दौरों की शुरुआत करेंगे, जो हर महीने वहां चुनाव हो जाने तक जारी रहेगी। अमित शाह तमिलनाडु में अपना पहला चुनावी दौरा 10 और 11 अप्रैल को करेंगे।
इस यात्रा के दौरान वह चेन्नई में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठकें करेंगे। ताकि वहां पर भाजपा की चुनावी तैयारियों का सही मूल्यांकन किया जा सके। वह तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक से गठजोड़ पर भी चर्चाओं को आगे बढ़ाएंगे। वह चेन्नई में भाजपा नेताओं के साथ ही राजग के घटक दलों से भी मुलाकात करेंगे। उल्लेखनीय है कि बिहार में इसी साल नवंबर तक विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है जबकि बाकी दो राज्यों बंगाल व तमिलनाडु में अगले साल चुनाव होने की उम्मीद है।
मणिपुर: BJP अल्पसंख्यक नेता अली असगर के घर को हिंसक भीड़ ने फूंका, वक्फ संशोधन कानून के पक्ष में दिया था बयान
पीटीआई, इंफाल। मणिपुर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष असकर अली के घर में रविवार रात भीड़ ने आग लगा दी। असकर ने वक्फ संशोधन अधिनियम का समर्थन किया था।
यह घटना थौबल जिले में हुई। अली ने शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर इस कानून का समर्थन किया था। बताया जा रहा है कि इसी से नाराज होकर भीड़ ने उनके घर में आग लगाई।
घर में लगा दी आग, रैली में शामिल पांच हजार लोगअधिकारियों ने बताया कि रात करीब नौ बजे गुस्साई भीड़ उनके आवास के बाहर जुटी। भीड़ ने तोड़फोड़ के बाद में घर में आग लगा दी। घटना के बाद अली ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने पिछले बयान के लिए माफी मांगी। इससे पहले दिन में इंफाल घाटी के विभिन्न हिस्सों में इस कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए। रैली में पांच हजार लोग शामिल हुए। प्रदर्शन के कारण लिलोंग में एनएच 102 पर यातायात बाधित हो गया। कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा बलों के साथ झड़प भी हुई।
घाटी के मुस्लिम बहुल इलाकों में सुरक्षा बढ़ीऐसी ही एक घटना थौबल के इरोंग चेसाबा में हुई। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र की भाजपा नीत सरकार के खिलाफ नारे लगाए और इस कानून की निंदा की। घाटी के मुस्लिम बहुल इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं। संसद से पारित वक्फ संशोधन विधेयक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म ने मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ें: वक्फ के बाद अब कॉलेजियम प्रणाली को बदलने की तैयारी? अश्विनी कुमार बोले- एनजेएसी लाने का यह सही समय
Trading Plan: Can Nifty 50 decisively break 22,500, Bank Nifty defend 50,700? - Moneycontrol
- Trading Plan: Can Nifty 50 decisively break 22,500, Bank Nifty defend 50,700? Moneycontrol
- Why is Indian market crashing today? Reason behind the Sensex, Nifty fall explained Hindustan Times
- Stock Market Live Updates: Sensex Slides 3,000 Points Amid Trump Tariff "Bloodbath" NDTV
- Both experts in giving economies ‘self-inflicted wounds’: Congress takes dig at PM Modi as markets slump over Trump tariffs The Indian Express
- Stock market crash LIVE updates: European shares dives to 16- month low with fears of recession due to Trump tariffs The Hindu
Donald Trump Tariff Live Updates: ’50 countries burning phone lines into White House’: Trump official gives tariff talks update - The Indian Express
- Donald Trump Tariff Live Updates: ’50 countries burning phone lines into White House’: Trump official gives tariff talks update The Indian Express
- More than 50 countries contact US in bid to negotiate tariffs, Trump official says BBC
- Over 50 countries seek US trade talks after tariffs: Trump officials Al Jazeera
- Senior Trump officials give conflicting lines on tariffs after markets turmoil The Guardian
- Trump Tariff News Highlights Updates: More than 50 countries have contacted White House to start trade ta... The Economic Times
SRH vs GT Highlights, IPL 2025: Shubman Gill, Washington Sundar guide Gujarat Titans to seven-wicket win over Sunrisers Hyderabad - The Indian Express
- SRH vs GT Highlights, IPL 2025: Shubman Gill, Washington Sundar guide Gujarat Titans to seven-wicket win over Sunrisers Hyderabad The Indian Express
- Siraj, Gill and Washington hand Sunrisers fourth successive defeat ESPNcricinfo
- Washington, Gill and Siraj power GT to third straight win Cricbuzz.com
- IPL 2025: Class acts Gill, Siraj lead Gujarat Titans' big win over Sunrisers Hyderabad Times of India
- "Didn't Spin Much...": Pat Cummins' Honest Verdict On SRH's Loss Against Gujarat Titans NDTV Sports
Chances of oil going below $60 very low: ONGC
Pages
