Feed aggregator

Bihar: शिवहर-नवादा और किशनगंज के सिविल सर्जन सहित 360 डॉक्टरों का तबादला, विभाग ने जारी की अधिसूचना

Dainik Jagran - April 15, 2025 - 9:18pm

राज्य ब्यूरो, पटना। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर राज्य के मेडिकल कालेज अस्पतालों, जिला अस्पतालों, अनुमंडलीय अस्पतालों सहित अन्य अस्पतालों में बड़ी संख्या में डाक्टरों का तबादला और पदस्थापन किया है। शिवहर, नवादा और किशनगंज में नए सिविल सर्जन तैनात किए गए हैं। विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

अधिसूचना के अनुसार, एएनएमसीएच गया में ईएनटी के सह प्राध्यापक रहे डॉ. राजकुमार चौधरी को किशनगंज का सिविल सर्जन बनाया गया है।

डॉ. दीपक कुमार बने शिवहर के सिविल सर्जन

डॉ. दीपक कुमार जो जेएलएनएमसीएच भागलपुर में पैथोलॉजी के सह प्राध्यापक थे उन्हें शिवहर का सिविल सर्जन बनाया गया है। इसी प्रकार जहानाबाद में सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में तैनात डॉ. विनोद कुमार चौधरी को नवादा का सिविल सर्जन बनाया गया है।

गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में नए अधीक्षक की तैनाती

इसके साथ ही गुरु गोविंद सिंह अस्पताल, पटना में नए अधीक्षक तैनात किए गए हैं। यहां डॉ. योगेंद्र प्रसाद मंडल को नया अधीक्षक बनाया गया है। दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉ. अमित कुमार झा को अधीक्षक बनाया गया है।

विभाग ने अपर निदेशक स्वास्थ्य और क्षेत्रीय अपर निदेशकों की भी नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है। विभाग द्वारा सबसे अधिक 269 सीनियर रेजीडेंट, जूनियर रेजीडेंट और ट्यूटर के पद पर तैनात चिकित्सकों का पदस्थापन किया है। कुल 360 चिकित्सकों का पदस्थापन किया है। सभी चिकित्सकों को अविलंब योगदान करने के निर्देश दिए गए हैं।

हज यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के लिए 10 डॉक्टर अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भेज गए

दूसरी ओर, राज्य सरकार ने वर्ष 2025 में प्रारंभ होने वाली हज यात्रा के पूर्व विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में पदस्थापित 10 डाक्टरों को प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली भेजने का आदेश दिया है। प्रतिनियुक्त डाक्टरों की सेवा अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय को सौंपी गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। जिन डाक्टरों को प्रतिनियुक्त किया गया है उनमें डॉ. खालिद अनवर, डॉ. सैयद यासिर हबीब, डॉ. मनौवर सुफियान, डॉ. इकबाल खान, डॉ. अब्दुल्लाह, डॉ. इरशाद आलम, डॉ. मो. इरजिता कमाल, डॉ. रिजवान राशिद, डॉ. नाज बानो और डॉ. आफताब आलम प्रमुख हैं।

दवा आपूर्ति में बिहार पूरे देश में अव्वल, 20 वर्ष में 10 गुना बढ़ी आपूर्ति

स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से अस्पतालों में दवा वितरण की व्यवस्था में व्यापक बदलाव आए हैं। नई दवा नीति के तहत राज्य के सरकारी अस्पतालों में आज रोगियों को 611 प्रकार की दवाएं मुफ्त दी जा रही हैं।

विभाग का दावा है कि सरकार की कोशिशों की वजह से पिछले 20 वर्ष में सरकारी अस्पतालों से दवा आपूर्ति में 10 गुना की बढ़ोतरी हई है। आज बिहार दवा वितरण में देश का अग्रणी राज्य बन गया है।

विभाग के अनुसार दवा आपूर्ति और वितरण पर 10 गुणा तक खर्च बढ़ा है। जहां पहले यह खर्च सीमित था, वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 में यह बढ़कर लगभग 762 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 2025-26 में यह खर्च 1100 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। स्वास्थ्य सेवाओं में जो गुणवत्तापूर्ण सुधार आया है, इससे साफ नजर आ रहा है कि वर्ष 2005 से पहले अस्पतालों में दवाइयां नहीं मिलती थी लेकिन वर्ष 2005 के बाद से अस्पतालों में जीवनरक्षक दवाइयां मिलने लगी हैं, जिससे गरीब तबके के मरीजों को अब जेब ढीली नहीं करनी पड़ती है।

ये भी पढ़ें- Bihar Jobs 2025: बीपीएससी में एक और भर्ती, 1711 पदों पर होगी नियुक्ति; इस तरह होगा सिलेक्शन

ये भी पढ़ें- PM Internship Scheme 2025: युवाओं के लिए खुशखबरी, पीएम इंटर्नशिप के आवेदन की तारीख 22 अप्रैल तक बढ़ी

Categories: Bihar News

Scindia asks BSNL for FY26 circle-wise plan

Business News - April 15, 2025 - 9:08pm
Union Telecom Minister Jyotiraditya Scindia has asked state-owned BSNL to submit circle-level customer growth and business plan for the current fiscal, an official statement said on Tuesday. The minister met 27 Chief General Managers (CGM) and Senior Officials of BSNL and directed them to meet every month. "Minister Scindia has directed the team to meet every month and discuss best practices and challenges. He also asked the team to co-create solutions to the challenges of different regions. Minister Scindia has asked every circle to make a Customer growth plan and a Business Plan for FY 2025-26," the statement said. The minister lauded the BSNL team for making the PSU profitable after a gap of about 18 years. The company had reported a net profit of Rs 262 crore in the October-December 2024 quarter. He asked the entire team to continue this momentum and focus on customer acquisition and retention for long-term success. BSNL in the last 8-9 months has added around 55 lakh new customers. Scindia also asked CGMs to work towards capacity building of their juniors and infuse passion in them to get them on the same wavelength.
Categories: Business News

Bihar: नीतीश के बेटे से बड़ा वादा कर गए 'अमित अंकल', निशांत ने मीडिया के सामने कह दी अंदर की बात!

Dainik Jagran - April 15, 2025 - 8:59pm

राज्य ब्यूरो, पटना। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के दावे को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पुत्र निशांत कुमार (Nishant Kumar) ने दावा किया है कि इस साल के विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के बाद एक बार फिर उनके पिता राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे।

उन्होंने कहा- अमित अंकल (गृह मंत्री अमित शाह) ने कह दिया कि पिताजी के नेतृत्व में चुनाव होगा और आगे भी वही मुख्यमंत्री बनेंगे। निशांत लंबे समय बाद मंगलवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

निशांत ने लिया सम्राट चौधरी का नाम

उन्होंने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का भी नाम लिया, जो कह रहे हैं, नीतीश कुमार ही अगली बार भी मुख्यमंत्री बनेंगे। निशांत ने लोगाें से आज फिर अपील की कि वे विधानसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में वोट दें।

नायाब सिंह के बयान से तेज हुई सियायत

असल में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने तीन दिन पहले एक समारोह में कह दिया था कि बिहार में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी। इसे तेजस्वी यादव ने तूल दिया।

बाद में सम्राट चौधरी ने भी सफाई दी कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होगा और वही अगली बार भी मुख्यमंत्री होंगे।

निशांत ने लोगों से अपील की कि एनडीए को न सिर्फ वोट करें, बल्कि विधानसभा में सीटों की संख्या भी 2010 के चुनाव की तुलना में बढ़ा दें।

बता दें कि 2010 में एनडीए को विधानसभा की 206 सीटों पर सफलता मिली थी। इस साल एनडीए ने 225 सीट जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है। राज्य विधानसभा की सीटों की संख्या 243 है।

जसुपा बोली, नीतीश के आसरे रहना भाजपा की विवशता

दूसरी ओर, जन सुराज पार्टी (जसुपा) के प्रवक्ता सदफ इकबाल व अमित पासवान ने मंगलवार को प्रेस-वार्ता कर आरोप लगाया कि एनडीए में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान चल रही है। उन दोनों ने कहा कि भाजपा जानती है कि नीतीश कुमार पहले जैसे स्वस्थ नहीं। हालांकि, नियति ने ऐसा समीकरण बनाया है कि भाजपा को नीतीश को ही मुख्यमंत्री बनाए रखना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा यह भी जानती है कि आज अगर बिहार की जनता किसी से सबसे ज्यादा नाराज है तो वे नीतीश हैं। भाजपा में साहस है तो वह यह घोषणा करे कि अगर एनडीए की सरकार बनती है तो नीतीश ही मुख्यमंत्री होंगे।

दरअसल, भाजपा के पास ऐसा कोई चेहरा नहीं, जो मुख्यमंत्री बन सके। सम्राट चौधरी कहते थे कि जब तक नीतीश को मुख्यमंत्री पद से हटा नहीं देते मुरेठा नहीं खोलेंगे, लेकिन आज वे स्वयं नीतीश की गोद में बैठे हैं।

ये भी पढ़े- Bihar Election 2025: एक घंटे तक चली राहुल-खरगे और तेजस्वी की मीटिंग, मगर CM फेस पर नहीं लगी मुहर

ये भी पढ़ें- Mukesh Sahani: '...तो एनडीए में आ जाएंगे मुकेश सहनी', BJP के सीनियर नेता का दावा; खुल गया बंद दरवाजा!

Categories: Bihar News

Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना के सामने सब फेल, टॉप 10 में आया बिहार

Dainik Jagran - April 15, 2025 - 8:38pm

नलिनी रंजन, पटना। देश में विभिन्न बचत योजनाओं में सबसे अधिक ब्याज देने वाली सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसए) एवं पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) के ब्याज दर में आरंभ से ही एसएसए खातों की बादशाहत कायम है।

वर्तमान में पीपीएफ की ब्याज दर 7.1 प्रतिवर्ष है तो एसएसए के लिए 8.2 प्रतिशत है। 2015 में आरंभ हुई प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पोस्ट आफिस या बैंक के माध्यम से खाता खोलने के प्रविधान है।

10 वर्षों में इस योजना के तहत देशभर में चार करोड़ 20 लाख 39 हजार 41 खाता खोले गए हैं। इनमें 2,73,466.69 करोड़ रुपये जमा है। बिहार में 22 लाख 61 हजार 587 खाता खुले हैं, जिनमें 10,801.02 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं।

बैंक से ज्यादा डाकघर में लोकप्रिय है योजना

सुकन्या समृद्धि योजना 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान' के हिस्से के रूप यह योजना बैंकों से अधिक डाकघर के माध्यम से अधिक लोकप्रियता हासिल कर रही है।

डाकघर के उत्तर क्षेत्र, डाक महाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि डाक घर के माध्यम से देशभर में 3,49,80,709 खाता खोले गए हैं, जिनमें 1,85,088 करोड़ रुपये जमा है। बैंक के माध्यम से 70,58,332 खाता खुले हैं, जिनमें 88,378.93 करोड़ रुपये जमा हुए हैं।

बिहार के आंकड़ों पर ध्यान दें तो डाकघर ने 18,37,260 खाता खोले हैं, जिनमें 6914 करोड़ रुपये जमा है, जबकि बैंकों की ओर से 4,24,327 खाता खोले गए हैं, जिनमें 3,887 करोड़ रुपये जमा हैं।

न्यूनतम 250, अधिकतम डेढ़ लाख रुपये तक आप कर सकते हैं जमा

सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसए) खाता 10 साल से कम उम्र की लड़की के नाम पर अभिभावकों में से एक द्वारा खोला जा सकता है। यह खाता एक परिवार में अधिकतम दो लड़कियों के लिए खोला जा सकता है।

खाता खोलने का फार्म, बालिकाओं का प्रमाण पत्र और अभिभावक के केवाईसी दस्तावेज जमा करके न्यूनतम प्रारंभिक जमा 250 रुपये के साथ खोला जा सकता है।

किसी भी वित्तीय वर्ष में खाते में न्यूनतम 250 रुपये अधिकतम 1,50,000 रुपये जमा की अनुमति है। सुकन्या समृद्धि खातों के लिए ब्याज की वर्तमान दर 8.2 प्रतिशत प्रति वर्ष तय की गई है।

अठारह वर्ष की आयु प्राप्त करने पर या दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने पर, जो भी पहले हो, खाताधारक की शिक्षा के उद्देश्य से आवेदन के वर्ष से पूर्ववर्ती वित्तीय वर्ष के अंत में खाते में राशि के अधिकतम पचास प्रतिशत तक खाते से निकासी कर सकते है।

यह भी पढ़ें

Begusarai News: बेगूसराय में एक और कंपनी लगाने जा रही प्लांट, 1000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

Bihar News: अब बिहार में गर्मियों में नहीं होगी पानी की किल्लत, नीतीश सरकार ने बनाया प्लान

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'बिहार में फिर से जंगलराज लाने को दिल्ली में हुई बैठक', मांझी के बयान से सियासी पारा हाई

Dainik Jagran - April 15, 2025 - 8:24pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today: हम के संरक्षक एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दिल्ली में कांग्रेस-राजद नेताओं की बैठक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि स्वार्थ में डूबे कुछ लोगों ने बैठक कर इस बात चर्चा की है कि बिहार में पुनः जंगलराज कैसे स्थापित किया जाए।

सबको मालूम है कि आइएनडीआइए गठबंधन के नेताओं में बिहार में सत्ता पाने की कितनी व्याकुलता है। मांझी ने एक्स पर लिखा- मैं आइएनडीआइए को बता दूं कि बिहार की जनता को सुशासन की सरकार में 24 घंटे बिजली के बीच भयमुक्त वातावरण में अच्छी सड़क पर फर्राटे भरकर चलने का शौक चढ़ चुका है। अब उन्हें कोई बरगला नहीं सकता। बिहार में एनडीए तय है।

मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव राघोपुर में जाकर सत्तू खाते हैं और अपने लोगों से अपील करते हैं कि वे दलितों का सम्मान करें। उन्हें यह बताना चाहिए कि आखिर दलित सम्मान को लेकर आपका हृदय परिवर्तन क्यों हो गया?

इसका मकसद केवल बिहार के विधानसभा चुनाव में दलितों का वोट हासिल करना है। बिहार का दलित समाज आपके माता-पिता के शासनकाल में मिली यातनाओं को अबतक नहीं भूला है।

संविधान बचाने के लिए बाबा साहब के विचारों के साथ हमलोग खड़े हैं व रहेंगे: तेजस्वी

राजद प्रदेश कार्यालय में सोमवार को संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गई। इस अवसर पर आंबेडकर के तैल चित्र पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित राजद के अन्य नेताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि संविधान के निर्माण में आंबेडकर का अमूल्य योगदान रहा है।

आज बाबा साहब के विचारधारा और संविधान को कमजोर करने का भाजपा के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। आज आंबेडकर के विचारधारा के विरुद्ध जाकर भाजपा गुरू गोलवलकर और नाथूराम गोडसे के विचारधारा पर चल रही है। राजद की ओर से राज्यभर के हरेक पंचायत में आंबेडकर जयंती पंचायत स्तर पर मनाया जा रहा है।

इसी क्रम में मैं भी पंचायत स्तर पर आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।इस अवसर पर माल्यार्पण करने वालों में प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, अरूण कुमार यादव एवं चन्देश्वर प्रसाद सिंह सहित अन्य गणमान्य नेताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

ये भी पढ़ें

Bihar Politics: केंद्र से मिल गया एक और गिफ्ट, बिहार आते ही PM मोदी 5.20 लाख लोगों को एकसाथ देंगे खुशखबरी

Bihar Politics: 'जिसको नीतीश कुमार ने बनाया आज वही...' प्रशांत किशोर पर पप्पू यादव ने बोला जोरदार हमला

Categories: Bihar News

डिजिटल फ्रॉड करने वालों की अब खैर नहीं, CBI ने शुरू किया ऑपरेशन चक्र-V; करोड़ो की ठगी करने वाले चार गिरफ्तार

Dainik Jagran - National - April 15, 2025 - 8:15pm

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों की ठगी करने वाले बड़े गिरोह तक सीबीआइ (CBI) पहुंच गई है। फिलहाल इसके चार सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरोह के अन्य सदस्यों की सीबीआइ खोज रही है। यही कारण है कि गिरफ्तार आरोपितों के नाम उजागर नहीं हुआ है।

सीबीआइ ने इस पूरे ऑपरेशन का नाम 'आपरेशन चक्र-पांच' दिया है। सीबीआइ के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार झुंझुनू में एक व्यक्ति को तीन महीने तक डिजिटल अरेस्ट कर 7.6 करोड़ रुपए की ठगी की जांच के दौरान देश भर में फैले इस गिरोह के नेटवर्क का पता चला।

पीड़ित को डराकर लूटे करोड़ों रुपये 

गिरोह के सदस्यों ने विभिन्न एजेंसियों के अधिकारी बनकर पीड़ित को डराकर 42 बार में यह रकम वसूल की। राजस्थान सरकार के अनुरोध पर झुंझुनू साइबर पुलिस में दर्ज केस की जांच सीबीआइ ने अपने हाथ ली थी। फिलहाल जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें दो मुंबई और दो मुरादाबाद के हैं।

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान गिरोह द्वारा कई अन्य लोगों से इसी तरह से डिजिटल अरेस्ट कर ठगी के सुबूत मिल रहे हैं। उनके पास 25 हजार आइपी एड्रेस और लगभग 200 बैंक खाते मिले हैं। जिनकी जांच की जा रही है और इन आइपी एड्रेस से किस-किस को काल किया गया और बैंक खातों में किन-किन लोगों से पैसे ट्रांसफर कराये गए, उनका पता लगाया जा रहा है। इन लोगों के डिजिटल अरेस्ट होकर ठगी का शिकार होने की आशंका है।

सीबीआइ ने जांच में हाई टेक्नोलॉजी का किया इस्तेमाल

वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, केस हाथ में लेने के बाद सीबीआइ ने व्यापक डेटा विश्लेषण और प्रोफाइलिंग से गहन जांच की। अपराधियों की पहचान करने के लिए उन्नत जांच तकनीकों का इस्तेमाल किया गया।

जांच के दौरान मिले सुरागों के आधार पर मुरादाबाद और संभल, मुंबई, जयपुर और बंगाल के कृष्णानगर में बारह स्थानों पर व्यापक तलाशी ली गई, जिसके परिणामस्वरूप इस संगठित अपराध गिरोह में शामिल चार व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई। तलाशी के दौरान बैंक खाते का विवरण, डेबिट कार्ड, चेक बुक, जमा पर्ची और डिजिटल डिवाइस साक्ष्य बरामद किये गए।

यह भी पढ़ें: Delhi News: फर्जी CBI और ED अधिकारी बन लोगों को लगा रहे थे चूना, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा

Categories: Hindi News, National News

Bihar Election 2025: एक घंटे तक चली राहुल-खरगे और तेजस्वी की मीटिंग, मगर CM फेस पर नहीं लगी मुहर

Dainik Jagran - April 15, 2025 - 8:09pm

राज्य ब्यूरो, पटना। इस वर्ष बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) की आहट तेज होने लगी है। इससे पहले नेताओं के बीच मिलने-मिलाने का दौर तेज शुरू हो गया है।

इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।

करीब घंटे भर चली बैठक के बाद भी मुख्यमंत्री फेस पर मुहर नहीं लग पाई। हालांकि, चुनावी तैयारियों और साझा एजेंडे पर नेता जरूरत सहमत नजर आए।

बैठक में कौन-कौन मौजूद रहा?

मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर राजद-कांग्रेस के नेताओं की बैठक हुई। बैठक में राजद की ओर से तेजस्वी यादव, प्रवक्ता मनोज झा और संजय यादव शामिल हुए।

जबकि कांग्रेस से बैठक में खरगे और राहुल गांधी के अलावा केसी वेणुगोपाल, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार शामिल रहे।

करीब 1 घंटे तक चली मीटिंग

नेताओं ने करीब घंटे भर चली बैठक में कई मुद्दों पर आपस में चर्चा की। सूत्रों की माने तो बैठक में मुख्यमंत्री फेस को लेकर कांग्रेस ने अपना रुख स्पष्ट किया और कहा कि अभी इस मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई है।

अब 17 अप्रैल को पटना में मीटिंग

बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने बैठक के बाद कहा- यह आरंभिक बैठक है। 17 अप्रैल को पटना में भी एक बैठक होगी, जिसमें चुनावी एजेंडा, सीटों का बंटवारा और मुख्यमंत्री के चेहरे पर सभी सहयोगी दल आपसी सहमति बनाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी हम शुरुआत कर रहे हैं।

वहीं सूत्रों के अनुसार, बैठक में तय हुआ कि चुनाव के मुद्दे सामूहिक होंगे। साझा चुनाव प्रचार होगा और समय रहते सीटों का बंटवारा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही बिहार में जो छोटे दल हैं उन्हें भी महागठबंधन में शामिल करने का विकल्प पर नेताओं के बीच बातचीत हुई।

ये भी पढ़ें- Mukesh Sahani: '...तो एनडीए में आ जाएंगे मुकेश सहनी', BJP के सीनियर नेता का दावा; खुल गया बंद दरवाजा!

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: मांझी के बेटे ने चुनाव से पहले रख दी बड़ी डिमांड, अब नीतीश सरकार के पाले में गेंद!

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar