Feed aggregator

पटना में तेज रफ्तार कार का कहर, राजवंशी नगर से वोल्टास मोड़ तक 10 लोगों को मारी टक्कर; चालक की जमकर पिटाई

Dainik Jagran - April 28, 2025 - 8:08am

जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी में रविवार की रात को राजवंशी नगर से इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए वोल्टास मोड़ तक तेज रफ्तार कार ने कहर बरपाया।

सफेद रंग की इनोवा कार ने ठेला, बाइक, ऑटो और कार में टक्कर मार दस लोगों को जख्मी कर दिया। टक्कर मारने के बाद चालक वोल्टास मोड़ से डाकबगंला चौराहे की तरफ भागने का प्रयास किया। वहां मौजूद लोगों ने कार को घेर लिया। चालक को पकड़ पिटाई कर दी। गुस्साए लोगों ने कार को पलट दिया।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची। चालक को हिरासत में लेकर उसे उपचार के लिए भेज दिया गया। कार को जब्त कर लिया गया है। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पीएमसीएच भेजा गया।

वहीं, सात लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए, जो न्यू गार्डिनर में उपचार कराने पहुंचे थे। इनकी पहचान मो. सर्वर, भूषण किशोर, मो. तौफिक, आसिफ रजा, फकीर, अमित कुमार और एक अन्य के रूप में हुई।

बताया जा रहा है चालक गांधी मैदान थाना क्षेत्र का निवासी है। कोतवाली इंस्पेक्टर राजन कुमार ने बताया कि कार को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है।

राजवंशी नगर में बाइक सवार को मारी टक्कर

कार शास्त्रीनगर के ऊर्जा पार्क के पास से गांधी मैदान की तरफ जा रही थी। शास्त्रीनगर में ही किसी मैदान से फुटबॉल खेलने के बाद चालक राजवंशी नगर होते हुए आगे बढ़ा, तभी बाइक में टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो टक्कर से बाइक सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया।

यह देख कुछ लोग चालक को कार रोकने का इशारा किए और पीछा करने लगे। चालक कार लेकर तेजी से विश्वेश्वैरया भवन की तरफ बढ़ा और एक ठेला दुकानदार को टक्कर मार दी। वहां से हाईकोर्ट मोड़ के पास फिर बाइक सवार दंपती को धक्का मारते हुए इनकम टैक्स गोलंबर पहुंचा।

वहां से सर्विस लेन से वोल्टास मोड़ की तरफ पहले से खड़े पांच छह लोगों को टक्कर मार दी। आगे रास्ता सकरी होने की वजह से यू-टर्न लेते समय दो कार और एक ऑटो में भी टक्कर मार दी, इससे वहां अफरातफरी मच गई।

यू-टर्न के दौरान चालक कार लेकर वहीं फंस गया। यह देख आक्रोशित लोगों ने कार को वहीं घेर लिया और चालक को दबोच लिया।

इधर-उधर भागकर बचाई जान

प्रत्यक्षदशियों की मानें तो वोल्टास मोड़ के पास होटल भी है। कई लोग होटल के बाहर ही खड़े थे। तेजी से कार आते देख लोगों ने इधर-उधर भागकर जान बचाई।

बताया जा रहा है कि राजवंशी नगर में बाइक को टक्कर मारने के बाद भी चालक ने कार की रफ्तार कम नहीं की। वहां से इनकम टैक्स गोलंबर तक अफरातफरी का माहौल रहा।

पूर्व में भी हो चुके हैं कई हादसे
  • जून 2024 : न्यू बाईपास से आर्यभट्ट विश्वविद्यालय के बीच अनियंत्रित कार ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को टक्कर मार दी थी। आक्रोशित लोगों ने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया था।
  • अक्टूबर 2024 : कोतवाली थाना क्षेत्र के वीरचंद पटेल मार्ग में कार ने सड़क किनारे दो बाइक सवार और चार रिक्शा में टक्कर मार दी थी।
  • दिसंबर 2024 : शास्त्रीनगर के नंदगांव मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार में गुजर रही कार ने पांच से छह लोगों को कुचल दिया था।
  • फरवरी 2025 : अटल पथ पर अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े दो लोगों को कुचल दिया था, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें-

NEET Paper Leak: संजीव मुखिया ने पूछताछ में खोले कई अहम राज, पेपर लीक मामले में कुछ बड़े लोगों की उड़ेगी नींद!

Bihar News: बिहार में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में एक ही गांव के 4 युवकों की मौत

Categories: Bihar News

Bihar: वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत का संगम बना बिहार; यात्रियों को मिल रही बेहतर सुविधाएं

Dainik Jagran - April 28, 2025 - 7:42am

नीरज कुमार, पटना। देश में ही अत्याधुनिक तकनीक से तैयार तीन ट्रेनों का संगम बिहार बन गया है। वंदे भारत, अमृत भारत एवं नमो भारत ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इन ट्रेनों के परिचालन से बिहार के यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलने के साथ समय की भी बचत हो रही है।

वंदे भारत ट्रेन बिहार को पड़ोसी राज्यों से जोड़ती हैं। फिलहाल, राज्य से पांच वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। अमृत भारत ट्रेन बिहार को देश की आर्थिक राजधानी से जोड़ रही है।

वहीं, नमो भारत ट्रेन उत्तरी बिहार को राजधानी पटना से जोड़ रही है। नमो भारत ट्रेन गुजरात के बाद बिहार में चलाई जा रही है। यह देश की दूसरी नमो भारत ट्रेन है, जो उत्तरी बिहार के जयनगर से पटना के बीच चलाई जा रही है।

नमो भारत ट्रेन।

इस ट्रेन ने राज्य के सीमावर्ती इलाके को राजधानी से जोड़कर आवागमन को काफी सरल बना दिया है। इस तरह की ट्रेन की मांग लंबे समय से की जा रही थी। इस ट्रेन की सबसे बड़ी विशेषता है कि उत्तरी बिहार के विभिन्न शहरों से पटना पहुंचकर दिनभर राजधानी में काम करने के बाद शाम को लौट सकते हैं।

उत्तरी बिहार से काफी संख्या में लोग सरकारी काम से सचिवालय आते हैं। उनके लिए नमो भारत काफी लाभदायक ट्रेन मानी जा रही है।

बिहार को देश की आर्थिक राजधानी से जोड़ रही अमृत भारत 

भारतीय रेलवे की ओर से सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलाई जाने वाली अमृत भारत ट्रेन बिहार को देश की आर्थिक राजधानी से जोड़ रही है। सहरसा से इस ट्रेन को चलाकर रेलवे ने देश के सीमावर्ती इलाके को सीधे मुम्बई से जोड़ा है।

यह ट्रेन पाटलिपुत्र, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर एवं हाजीपुर से गुजर रही है। यह ट्रेन आगामी चार मई से प्रत्येक रविवार को सहरसा से गुजरेगी। रेलवे ने यह निर्णय यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लिया है। सहरसा एवं आसपास के शहरों से काफी संख्या में लोग प्रतिवर्ष मुम्बई जाते हैं।

पटना से चलाई जा रही पांच वंदे भारत ट्रेनें 

भारतीय रेलवे की ओर से वर्तमान में पटना से पांच वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन कर रहा है। पटना से गोमतीनगर वंदे भारत ट्रेन को काफी सफल माना जा रहा है।

वंदे भारत ट्रेन।

पटना से टाटा एवं पटना से रांची जाने वाली ट्रेन बिहार-झारखंड को जोड़ने में काफी सहायक साबित हो रही है।

वहीं, पटना से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली ट्रेन भी यात्रियों से भरी रहती है। इन ट्रेनों के परिचालन होने से यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल रही है।

भारतीय रेलवे की ओर से तीनों महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन बिहार में किया जा रहा है। इससे राज्य के यात्रियों को प्रदेश के अन्दर या आसपास के राज्यों में आने-जाने में काफी सुविधा हो रही है। नमो भारत, अमृत भारत एवं वंदे भारत अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण हैं। इसका लाभ यात्रियों को मिल रहा है। - सरस्वती चंद्र, सीपीआरओ, पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर

यह भी पढ़ें-

Bihar Rapid Train: पटना से करीब हुआ नेपाल, नमो भारत ट्रेन के चलने से सुविधा के साथ हो रही समय की बचत

Bihar Rapid Train: बिहार को मिली पहली नमो भारत रैपिड ट्रेन, इस रूट को करेगी कवर; पढ़ें डिटेल

Categories: Bihar News

Ather Energy's Rs 2,981 crore issue opens; should you subscribe amid weak GMP?

Business News - April 28, 2025 - 7:36am
The initial public offer (IPO) of Ather Energy has opened for subscription on Monday. The company is planning to raise about Rs 2,981 crore through the IPO, where it is offering fresh equity shares of 8.18 crore and an offer for sale (OFS), which comprises 1.1 crore shares.Under the OFS, promoters Tarun Sanjay Mehta and Swapnil Babanlal Jain will offload their part stakes. Other selling shareholders include Tiger Global, IIT Madras incubation cell and few others.Funds raised from the IPO will be used for capital expenditure to be incurred by the company for establishment of an electric two-wheeler factory in Maharashtra, repayment of debt, investment in research and development, expenditure towards marketing initiatives and general corporate purposes.The company is backed by leading auto player Hero MotoCorp and also competes with Ola Electric in the two-wheeler listed space.Key details about Ather Energy IPOPrice band: Rs 304-321GMP: 1% over the issue priceLot size: 46 sharesShould investors subscribe to Ather Energy IPO?Most analysts say 'Yes.' Ather Energy is strongly positioned in India’s fast-growing electric two-wheeler market, backed by its early-mover advantage, premium product positioning, and arobust in-house R&D and technology ecosystem.The company’s recent launches, like the Ather Rizta, have helped expand its customer base. Its upcoming Factory 3.0 will likely increase production capacity from 420,000 to 1.42 million units by FY27, while ongoing cost-cutting and R&D investments are expected to improve margins further."At the upper band of Rs 321, the issue is valued at a EV/sales ratio of 8x, based on a 9MFY25 sales of Rs 1579 crore. We are recommending a Subscribe for listing gain rating for this issue," said Arihant Capital.Ather Energy: Company outlookThe management of the expects industry-wide electric two-wheeler sales in India to grow at around 41–44% CAGR until FY31, and the company aims to tap into this by growing its product range, reducing costs through localisation and new battery technologies, and increasings oftware monetisation opportunities.While the reduction of government subsidies has been a challenge, the company has managed to improve its profitability metrics and reduce subsidy dependence.Book running lead managersAxis Capital, HSBC Securities, JM Financial, Nomura Financial Advisory are managing the IPO.(Disclaimer: Recommendations, suggestions, views and opinions given by the experts are their own. These do not represent the views of Economic Times)
Categories: Business News

Bihar Weather Today: बिहार में मौसम बढ़ाएगा परेशानी, आंधी-तूफान के साथ होगी तेज बारिश; ऑरेंज अलर्ट जारी

Dainik Jagran - April 28, 2025 - 7:23am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: प्रदेश में प्रचंड गर्मी के बीच दोपहर बाद वर्षा की बूंदें राहत लेकर आईं। राजधानी समेत अधिसंख्य जिलों में लोग भीषण गर्मी से बेहाल थे। दोपहर के समय राजधानी व आसपास के इलाकों में काले बादल छाए रहने के साथ गरज-तड़क के साथ हुई वर्षा ने मौसम को सुहाना बना दिया।

पटना में 7 डिग्री तक गिरा पारा

मौसम का मिजाज बदलते ही पटना समेत कई शहरों के अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। बीते 24 घंटों के दौरान पटना के अधिकतम तापमान में सात डिग्री की गिरावट के साथ 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 41.8 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश में डेहरी सबसे गर्म स्थान रहा।

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मध्य भागों से लेकर बिहार के मध्य भाग से होते हुए उत्तरी बांग्लादेश तक निम्न वायु द्रोणिका के रूप में स्थापित है। मध्य असम और आसपास क्षेत्रों में हवा का चक्रवाती परिसंचरण क्षेत्र बना हुआ है।

इन सभी मौसमी प्रभावों के कारण प्रदेश में अगले तीन दिनों तक गरज-तड़क के साथ वर्षा व ओला गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में बारिश होने के आसार

उत्तरी भागों के पूर्वी व पश्चिम चंपारण, गोपालगंज , सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया एवं कटिहार जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन जगहों पर 50-60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात की चेतावनी है। इन जगहों पर मध्यम से भारी दर्जे की वर्षा के आसार हैं। पटना सहित शेष जिलों में तेज हवा के साथ आंधी-पानी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम में हुए बदलाव को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।

किशनगंज में 5.5 मिमी बारिश

बीते 24 घंटों के दौरान किशनगंज के अलग-अलग जगहों पर वर्षा दर्ज की गई। किशनगंज के ठाकुरगंज में 14.6 मिमी व किशनगंज में 5.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई। रविवार को राजधानी में 4.6 मिमी एवं अरवल में 0.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई। अरवल को छोड़ कर शेष जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर अधिकतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में) न्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में) पटना 36.5 28.1 गया 40.0 27.0 भागलपुर 34.3 26.0 मुजफ्फरपुर 33.8 27.2

ये भी पढ़ें

Bihar Weather Today: बिहार में आज शाम से दिखेगा बारिश का रौद्र रूप, 13 जिलों में तेज आंधी-बिजली का अलर्ट

Jharkhand Weather: झारखंड के इन 14 जिलों में बिगड़ने वाला है मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट

Categories: Bihar News

OTT, सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट प्रतिबंध की मांग, इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

Dainik Jagran - National - April 28, 2025 - 5:30am

 पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट सोमवार को एक याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें केंद्र सरकार को ओवर द टॉप (ओटीटी) और इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर अश्लील सामग्री की स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने के लिए उचित कदम उठाने का निर्देश देने की मांग की गई है।

याचिका पर जस्टिस बीआर गवई की पीठ करेगी सुनवाई

याचिका में इन प्लेटफॉर्म पर ऐसी सामग्री को प्रतिबंधित करने के लिए राष्ट्रीय सामग्री नियंत्रण प्राधिकरण के गठन के लिए दिशानिर्देश निर्धारित करने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट की 28 अप्रैल की वाद सूची (कॉज-लिस्ट) के अनुसार, याचिका पर जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस आगस्टीन जार्ज मसीह की पीठ के समक्ष सुनवाई होनी है।

याचिका में दावा किया गया है कि इंटरनेट मीडिया साइटों पर ऐसे पेज या प्रोफाइल हैं जो बिना किसी फिल्टर के अश्लील सामग्री प्रसारित कर रहे हैं और विभिन्न ओटीटी प्लेटफार्म ऐसी सामग्री स्ट्रीम कर रहे हैं जिसमें बाल अडल्ट के संभावित तत्व भी हैं।

अश्लील कंटेंट बच्चों-वयस्कों के दिमाग को प्रदूषित करता है

याचिका में कहा गया है, ''इस तरह की सामग्री युवाओं, बच्चों और यहां तक कि वयस्कों के दिमाग को प्रदूषित करती है, जिससे विकृत और अप्राकृतिक यौन प्रवृत्तियों को बढ़ावा मिलता है। इससे अपराध दर में वृद्धि होती है।''

याचिका में कहा गया है कि अगर इसे अनियंत्रित छोड़ दिया गया, तो अश्लील सामग्री के अनियंत्रित प्रसार से सामाजिक मूल्यों, मानसिक स्वास्थ्य और सार्वजनिक सुरक्षा पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

याचिकाकर्ताओं ने कई बार की शिकायत

याचिका में दावा किया गया है कि याचिकाकर्ताओं ने सक्षम अधिकारियों को शिकायतें भेजकर कई कदम उठाए हैं। हालांकि, इससे कोई प्रभावी परिणाम नहीं निकला है।

याचिका में कहा गया है, ''यह समय की मांग है कि राज्य को सार्वजनिक नैतिकता की रक्षा करने, ऐसी सामग्री से प्रतिकूल रूप से प्रभावित होने वाले संभावित लोगों की रक्षा करने और यह सुनिश्चित करने के लिए अपने संवैधानिक कर्तव्य को निभाना चाहिए कि डिजिटल स्पेस विकृत व्यवहार के लिए प्रजनन स्थल न बने।''

सभी उम्र के उपयोगकर्ताओं के लिए कंटेंट उपलब्ध

याचिका में कहा गया है कि इंटरनेट की साम‌र्थ्य और व्यापक पहुंच ने ऐसी सामग्री को बिना किसी जांच के सभी उम्र के उपयोगकर्ताओं के लिए आसानी से उपलब्ध करा दिया है।

याचिका में केंद्र को इंटरनेट मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्म तक पहुंच रोकने का निर्देश देने की मांग की गई है, जब तक कि ये प्लेटफार्म यह सुनिश्चित करने के लिए एक तंत्र तैयार नहीं कर लेते हैं कि सभी अश्लील सामग्री, विशेष रूप से भारत में बच्चों और नाबालिगों की पहुंच से बाहर हो।

एक समिति बनाने की मांग की

याचिका में सुप्रीम कोर्ट से यह आग्रह किया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के एक सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जाए और क्षेत्र के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों को इसमें शामिल किया जाए, जो केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की तर्ज पर ओटीटी और इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामग्री के प्रकाशन या स्ट्रीमिंग की देखरेख और प्रमाणन करे, जब तक कि इसे विनियमित करने के लिए एक कानून नहीं बन जाता।

एक विशेषज्ञ समिति गठित करने की भी मांग की गई

स परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित मनोविज्ञानियों और अन्य विशेषज्ञों की एक विशेषज्ञ समिति गठित करने की भी मांग की गई है, जो एक राष्ट्रव्यापी अध्ययन करेगी और ऐसी सामग्री का उपभोग करने वालों पर अश्लील सामग्री के प्रतिकूल प्रभाव और बड़े पैमाने पर समाज पर इसके प्रभावों का मूल्यांकन करने के लिए एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

यह भी पढ़ें- नाबालिग लड़के का किया था यौन उत्पीड़न, कोर्ट ने सुनाई 47 साल की सजा; जानिए पूरा मामला

Categories: Hindi News, National News

खाद्य सुरक्षा से किसान समृद्धि की ओर बढ़ने का समय, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कृषि उद्यमिता को बढ़ावा देने पर दिया जोर

Dainik Jagran - National - April 28, 2025 - 2:00am

 पीटीआई, कोयंबटूर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को कहा कि अब किसानों को सिर्फ उत्पादक होने से ऊपर उठना होगा। राष्ट्रीय कृषि एजेंडे के लिए खाद्य सुरक्षा से किसान समृद्धि की ओर बढ़ने का समय आ गया है।

धनखड़ इस समय दो दिवसीय तमिलनाडु के दौरे पर

धनखड़ इस समय दो दिवसीय तमिलनाडु के दौरे पर हैं। यहां रविवार को वे तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय (टीएनएयू) में एक व्याख्यान समारोह में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में राज्यपाल आरएन रवि और टीएनएयू के अधिकारी मौजूद थे।

टीएनएयू में विकसित भारत के लिए कृषि-शिक्षा, नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देना... विषय पर छात्रों और अन्य लोगों को संबोधित करते हुए धनखड़ ने आगे कहा कि भारत में 46 प्रतिशत आबादी कृषि से जुड़ी हुई है बावजूद इसके यह क्षेत्र सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में केवल 16 प्रतिशत का योगदान देता है।

सकल घरेलू उत्पाद को लेकर कही ये बात

ऐसे में टीएनएयू जैसे संस्थानों को कृषि विज्ञानी दिवंगत डा एमएस स्वामीनाथन की विरासत को आगे बढ़ाना चाहिए, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि हमारे सकल घरेलू उत्पाद में इस क्षेत्र के द्वारा होने वाले योगदान में बढ़ोतरी हो सके।

वैश्विक स्तर पर कृषि के क्षेत्र में भारत की स्थिति की बात करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत अब कृषि उत्पादों का बड़ा निर्यातक है। हमारे कुल निर्यात में कृषि खाद्य उत्पादों का हिस्सा 11 प्रतिशत से अधिक है।

भूमि और प्रयोगशाला के बीच की खाई को पाटा जाना चाहिए

उन्होंने कहा कि लेकिन अब आपको एक नया अध्याय लिखना होगा। अब समय बदल गया है। हमें खाद्य सुरक्षा से किसान समृद्धि की ओर बढ़ना चाहिए। किसान समृद्ध होना चाहिए और यह आपके जैसे संस्थानों से विकसित होना चाहिए। भूमि और प्रयोगशाला के बीच की खाई को पाटा जाना चाहिए।

कृषि विज्ञान केंद्र किसानों को शिक्षित करें

इसके लिए हमारे 730 कृषि विज्ञान केंद्र किसानों को शिक्षित करने के लिए कार्रवाई के जीवंत केंद्र होने चाहिए। इसके अलावा, नवाचार और शोध पहलों का मूल्यांकन इस आधार पर किया जाना चाहिए कि उनका किसान पर क्या प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों के अलावा उद्योग, व्यापार, व्यवसाय और वाणिज्य द्वारा भी शोध को समर्थन दिया जाना चाहिए।

Categories: Hindi News, National News

Pahalgam Attack: निष्पक्ष जांच की पाकिस्तानी मांग के समर्थन में चीन, भारत नहीं करेगा स्वीकार दिखाए सख्त तेवर

Dainik Jagran - National - April 28, 2025 - 2:00am

 जयप्रकाश रंजन, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त होते तेवर के बाद पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय फलक पर पूरे हमले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर लॉबिंग हो रही है।

चीन और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच हुई बात

पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की तरफ से शनिवार को यह मांग उठी थी। उसके बाद रविवार को चीन और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच हुई वार्ता में इस्लामाबाद की तरफ से यह मांग की गई जिसका चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने समर्थन किया है।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने रूसी सरकार की एक न्यूज एजेंसी को साक्षात्कार में रूस व चीन को मिलाकर पहलगाम हमले की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की है। लेकिन भारत इस मांग को किसी भी सूरत में स्वीकार करने नहीं जा रहा है। भारत इसे हल्का और सिर्फ बयानबाजी मानता है।

भारत ने कही ये बात

विदेश मंत्रालय की तरफ से न तो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शरीफ के बयान पर कोई प्रतिक्रिया जताई गई है और न ही पाकिस्तान व चीन के विदेश मंत्रियों की वार्ता के बाद जारी बयानों पर।

लेकिन विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने बताया, 'यह सिर्फ बयानबाजी है। जिस देश ने मुंबई हमले के साजिशकर्ताओं के विरुद्ध कोई कदम नहीं उठाया, पठानकोट हमले की संयुक्त जांच के बाद दर्ज एफआइआर पर कोई प्रगति नहीं हुई, उसकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जा सकता।

पहलगाम हमले की निष्पक्ष जांच की मांग चाहता है भारत

पहलगाम हमले की निष्पक्ष जांच की मांग से पहले पाकिस्तान को यह बताना चाहिए कि संयुक्त राष्ट्र की तरफ से घोषित मुंबई हमले के दोषी आतंकियों को सजा दिलाने के लिए क्या किया गया है। पूरी दुनिया को मालूम है कि वे आतंकी पाकिस्तान में ही हैं।'

पाकिस्तान के विदेश मंत्री मुहम्मद इशाक डार के साथ चीनी विदेश मंत्री वांग यी की हुई फोन वार्ता के बाद चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है। दोनों पक्षों को अत्यधिक संयम बरतने की बात करते हुए मामले की तत्काल निष्पक्ष जांच कराने का समर्थन किया गया है।

चीन ने पाकिस्तान को लेकर कही ये बात

साथ ही चीन ने कहा है कि वह पाकिस्तान को अपना महत्वपूर्ण रणनीतिक साझीदार मानते हुए उसकी वैध सुरक्षा चिंताओं को समझता है और उसकी संप्रभुता व सुरक्षा हितों की रक्षा करने की कोशिश का समर्थन करता है।

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने रूस को भी संदेश भेजा है कि वह चीन के साथ मिलकर पहलगाम हमले की निष्पक्ष जांच कराए। रूस की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

जहां तक भारत का ताल्लुक है तो इस तरह के आतंकी वारदातों को लेकर पाकिस्तान की तरफ से पूर्व में असहयोग को देखते हुए वह शायद ही निष्पक्ष जांच के लिए तैयार हो। वर्ष 2008 के मुंबई हमले की जांच को लेकर पाकिस्तान का असहयोगात्मक रवैया जगजाहिर है।

शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय बिरादरी के बढ़ते दबाव के बाद पाकिस्तान ने इस पर न्यायिक आयोग का गठन किया था, लेकिन बाद में पूरी जांच को ही मजाक बनाकर रख दिया गया। इसके बाद वर्ष 2016 में पठानकोट आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने एक एफआइआर दर्ज की थी।

पाकिस्तान से पांच सदस्यीय जांच दल ने पठानकोट का दौरा किया था

पाकिस्तान से पांच सदस्यीय जांच दल ने पठानकोट का दौरा किया। इसके बाद भारतीय जांच टीम को पाकिस्तान जाना था, जिसकी इजाजत नहीं दी गई। बाद में पाकिस्तानी जांच दल की रिपोर्ट भी नहीं आई। यही वजह है कि भारत इस बार पाकिस्तान की मांग को लेकर कोई प्रतिक्रिया दिखाने के मूड में नहीं है।

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar