Feed aggregator

Bihar News: चुनाव से पहले नीतीश सरकार का तोहफा, अब नई गाड़ी में घूमेंगे बिहार के BDO

Dainik Jagran - April 27, 2025 - 8:04am

राज्य ब्यूरो, पटना। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के बेहतर कार्यान्वयन हेतु शनिवार को उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन पटना के ऊर्जा स्टेडियम में हुआ।

समारोह में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा राज्य के 422 प्रखंडों को नए वाहन दिए गए। राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले 10 प्रखंड विकास पदाधिकारियों (विभूतिपुर, वैशाली, ठाकुरगंज, पंडौल, बेनीपुर, गोगरी, रफीगंज, छातापुर, रून्नीसैदपुर एवं मंझौलिया) को मंत्री ने सम्मानित किया।

उनके अलावा विभाग स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले आठ सरकारी सेवक भी सम्मानित हुए। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन में प्रशंसनीय योगदान के लिए 38 प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।

वित्तीय वर्ष 2008-09 में प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) को वाहन उपलब्ध कराया गया था। वे वाहन 15 वर्ष से अधिक पुराने हो गए हैं, लिहाजा नए वाहन दिए गए हैं।

प्रथम चरण में कुल 112 प्रखंडों को एक मार्च को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण चौधरी द्वारा सरकारी वाहन दिए गए थे। दूसरे चरण में 388 प्रखंडों को नए वाहन उपलब्ध करा दिए गए हैं। शेष 34 प्रखंडों को भी सप्ताह भीतर वाहन मिल जाएंगे। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह सहित कई अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

प्रतीक्षा सूची वालों को भी मिलेगा आवास

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 को मिलाकर कुल 1266842 लक्ष्य प्राप्त है। उसके विरुद्ध 1052594 लाभुकों को प्रथम किस्त, 488107 को द्वितीय किस्त तथा 177053 तृतीय किस्त का भुगतान किया जा चुका है।

प्रतीक्षा सूची से छूटे हुए 8183511 लाभुकों का नाम सर्वेक्षण के बाद आवास प्लस-2024 में सम्मिलित किया गया।

जिलावार वाहनों की संख्या :
  • अरवल- 03
  • औरंगाबाद- 10
  • अररिया- 09
  • कटिहार- 13
  • किशनगंज- 07
  • कैमूर- 09
  • खगडिया- 06
  • गया- 19
  • पटना- 18
  • भोजपुर- 11
  • बक्सर- 07
  • नालंदा- 15
  • रोहतास- 13
  • जहानाबाद- 06
  • नवादा- 10
  • मुजफ्फरपुर- 15
  • वैशाली- 12
  • सीतामढ़ी- 12
  • शिवहर- 05
  • पश्चिम चंपारण- 16
  • पूर्वी चंपारण- 22
  • सारण- 16
  • सिवान- 18
  • गोपालगंज- 10
  • दरभंगा- 14
  • मधुबनी- 17
  • समस्तीपुर- 16
  • बेगूसराय- 14
  • मुंगेर- 07
  • लखीसराय- 06
  • शेखपुरा- 02
  • जमुई- 07
  • भागलपुर- 11
  • बांका- 10
  • सहरसा- 07
  • सुपौल- 09
  • मधेपुरा- 09
  • पूर्णिया- 11

यह भी पढ़ें-

Bihar Land News: दाखिल-खारिज का आवेदन अटकाना CO और RO को पड़ गया महंगा, अब 3 दिन के अंदर जेब से भरने होंगे पैसे

KK Pathak: अब CM नीतीश का ऑर्डर नहीं लेंगे केके पाठक! बदल जाएगा काम, जारी हुआ एक और नया नोटिफिकेशन

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार के 4 जिलों के लिए चेतावनी, 60 KM प्रति घंटे के रफ्तार से आंधी के साथ बारिश की संभावना

Dainik Jagran - April 27, 2025 - 7:10am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather: राजधानी में सुबह से सूरज की तपिश बर्दाश्त से बाहर हो गई थी। दोपहर होते-होते तापमान 43 डिग्री से​ल्सियस पहुंच गया। लोगों का घर से निकलना मु​श्किल हो गया।

वहीं, 44.6 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी और गया प्रदेश में सबसे गर्म रहा। हालांकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज से मौसम का मिजाज बदलेगा और आंधी-वर्षा होने से गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।

तेज हवा चलने का येलो अलर्ट

अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित नालंदा, जहानाबाद, गया, नवादा, बेगूसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

वज्रपात और ओला गिरने की चेतावनी

जबकि, चार जिलों के पूर्वी चंपारण, सुपौल, सीतामढ़ी और मधुबनी जिले के एक या दो स्थानों पर 50-60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात और ओला गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तरी क्षेत्रों के अधिकतर भागों में गरज-तड़क के साथ आंधी-पानी की चेतावनी जारी की गई है। 72 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की गिरावट के आसार है।

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी बिहार और उससे सटे उप हिमालयी पश्चिम बंगाल पर चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। असम और आसपास इलाकों के ऊपर हवा का चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है।

इन सभी मौसमी प्रभाव के कारण अगले चार से पांच दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग भागों में गरज-तड़क के साथ वर्षा होने के कारण मौसम सामान्य होने के साथ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।

शनिवार को पटना सहित 15 जिलों में भीषण गर्मी का प्रभाव बना रहने के साथ अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ 43.0 डिग्री सेल्सियस जबकि 44.6 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी और गया सबसे गर्म जिला दर्ज किया गया।

शनिवार को गया में भीषण लू एवं मोतिहारी, शेखपुरा में हीट वेव लू का प्रभाव बना रहा।

प्रमुख शहरों के तापमान में वृद्धि

बीते 24 घंटे के अनुसार गया के अधिकतम तापमान में 1.2 डिग्री, औरंगाबाद में 1.6 डिग्री, डेहरी में 1.2 डिग्री, भोजपुर में 1.2 डिग्री, छपरा में 1.2 डिग्री, बक्सर में 0.5 डिग्री, नालंदा में 1.8 डिग्री और बक्सर में 1.5 डिग्री तथा बांका में 1.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम न्यूनतम पटना 43.0 26.2 गया 44.6 23.8 भागलपुर 41.1 23.9 मुजफ्फरपुर 39.2 24.1

(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

यह भी पढ़ें- 

Bihar Weather Today: बिहार में आज शाम से दिखेगा बारिश का रौद्र रूप, 13 जिलों में तेज आंधी-बिजली का अलर्ट

Bhagalpur News: भागलपुर में तापमान ने तोड़ा रिकॉर्ड, इस मौसम का रहा सबसे गर्म शुक्रवार

Categories: Bihar News

Karnataka Crime: कर्नाटक के कलबुर्गी में मुठभेड़, एटीएम लूटने वाले दो लुटेरों को लगी गोली

Dainik Jagran - National - April 27, 2025 - 3:50am

 पीटीआई, कलबुर्गी। कलबुर्गी में दो सप्ताह पहले एटीएम लूटने वाले हरियाणा के दो लुटेरों को शनिवार तड़के मुठभेड़ में पैरों में गोली मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि लुटेरों की पहचान तस्लीम और शरीफ के रूप में हुई है। वे हरियाणा के मेवात के रहने वाले हैं और मेवात गिरोह के सदस्य हैं।

आरोपितों ने गैस कटर का उपयोग करके 18 लाख रुपये चुराए

कलबुर्गी के पुलिस आयुक्त शरणप्पा एसडी ने कहा कि पुलिस ने गिरोह के सदस्यों पर गोलियां चलाईं, जो एसबीआइ एटीएम डकैती में शामिल थे। आरोपितों ने गैस कटर का उपयोग करके 18 लाख रुपये चुराए थे।

पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया, दिल्ली पंजीकरण वाली एक संदिग्ध कार के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने वाहन का पता लगाया और उसे रोकने का प्रयास किया।

पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं

जब संदिग्धों ने सरेंडर करने के बजाय अधिकारियों पर हमला किया, तो पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं, जिससे दो संदिग्ध, तस्लीम और शरीफ के पैरों में गोली लगी।

सरगना तस्लीम समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया

मुठभेड़ के दौरान पीएसआइ बसवराज और कांस्टेबल राजू, मंजूनाथ और फिरोज भी घायल हो गए। सभी घायलों को कलबुर्गी के जीआइएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरगना तस्लीम समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Categories: Hindi News, National News

पाकिस्तान मंत्री को केंद्रीय मंत्री ने दिया जवाब, पुरी बोले- पानी में कूद जाएं बिलावल, पर पानी ही नहीं तो कूदेंगे कहां?

Dainik Jagran - National - April 27, 2025 - 3:48am

 जेएनएन, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी(पीपीपी) के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी की टिप्पणी पर जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने कहा - 'मैंने उनका बयान सुना। उन्हें बताएं कि वे कहीं पानी में कूद जाएं। लेकिन, जब पानी ही नहीं होगा तो वे कैसे कूदेंगे? ऐसे बयानों को महत्व न दें।'

बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पीपीपी नेता ने सिंध प्रांत में एक रैली के दौरान कहा था कि सिंधु हमारा है और हमेशा हमारा रहेगा या तो हमारा पानी इसमें बहेगा या उनका (भारतीयों का) खून।

पाकिस्तान अपने पतन की ओर बढ़ रहा है

पुरी ने आगे कहा कि पहलगाम की घटना स्पष्ट रूप से सीमा पार से प्रायोजित आतंकी हमला है। पाकिस्तान को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। यह तो बस शुरुआत है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक ऐसे देश में तब्दील हो चुका है जो अंतत: पतन की ओर बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि पहले की तरह अब पाकिस्तान से कोई कारोबार जारी नहीं रहेगा। उधर, मुंबई में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जब तक 140 करोड़ भारतीय देशभक्ति और राष्ट्रीयता को अपना परम धर्म नहीं मानेंगे, तब तक पहलगाम जैसे घटनाएं देश के समक्ष दिक्कत खड़ी करती रहेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे कृत्य भारत की भावना को कभी नहीं तोड़ सकते।

पर्यटन जल्द ही पुन: शुरू होगा- केंद्रीय मंत्री

उन्होंने कहा- ''भारत के लोगों में शक्ति, साहस और आत्मविश्वास है। पर्यटन जल्द ही पुन: शुरू होगा। श्रद्धालु अपनी अमरनाथ यात्रा जारी रखेंगे और कश्मीर प्रगति के पथ पर मजबूती से आगे बढ़ता रहेगा। इसे कोई नहीं रोक सकता।''

उन्होंने कहा कि भारत की बढ़ती वैश्विक स्थिति से कुछ शक्तियां परेशान हैं और यह आतंकी हमला उन्हीं की ओर से हताश होकर उठाया गया कदम है। यह एक असहनीय हमला है, लेकिन हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे। भारत के पास एक उचित जवाब देने की पर्याप्त शक्ति है।

आंतरिक खतरों का मुकाबला करने में भारत की सफलता

आंतरिक खतरों का मुकाबला करने में भारत की सफलता जिक्र करते हुए गोयल ने कहा कि जैसे हम नक्सलवाद को तेजी से समाप्त कर रहे हैं, हम आतंकवाद को भी इसी तरह परास्त करेंगे। भारत की शक्ति और संकल्प अडिग हैं।

Categories: Hindi News, National News

ईरान और यूएई के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की

Dainik Jagran - National - April 27, 2025 - 3:42am

 एएनआई, नई दिल्ली। ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से टेलीफोन पर बात कर जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। दोनों ने पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

सभी लोगों को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक साथ खड़ा होना चाहिए

दोनों ने इस बात पर सहमति जताई कि इस तरह के आतंकी हमलों को उचित नहीं ठहराया जा सकता और मानवता में विश्वास रखने वाले सभी लोगों को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक साथ खड़ा होना चाहिए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कही ये बात

इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारत के लोगों के गुस्से और पीड़ा को साझा किया। पीएम ने आतंकी हमले के पीछे के लोगों और उनके समर्थकों से दृढ़ता से निपटने के अपने संकल्प को भी साझा किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस संबंध में एक्स पर पोस्ट कर इसकी पुष्टि की है।

इस बीच, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को मिस्त्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलती से टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों ने आतंकवाद का डटकर मुकाबला करने को लेकर चर्चा की। एक्स पर एक पोस्ट में जयशंकर ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के संबंध में उनके समर्थन की मैं सराहना करता हूं।

किसी न किसी तरह आपसी तनाव दूर कर लेंगे भारत-पाक : ट्रंप

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तल्खी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा तनाव रहा है। दोनों देश आपसी रिश्तों में आए तनाव को किसी न किसी तरह सुलझा लेंगे। ट्रंप ने ये बातें शुक्रवार को उस समय की जब उनसे पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बारे में पूछा गया था।

पाकिस्तान और भारत के बीच बहुत तनाव है

रोम जाते समय एयर फोर्स वन विमान में प्रेस वार्ता में ट्रंप ने कहा, पाकिस्तान और भारत के बीच बहुत तनाव है, लेकिन यह हमेशा से रहा है। मैं दोनों देशों के बहुत करीब हूं। मुझे यकीन है कि वे इसे किसी न किसी तरह सुलझा लेंगे। जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह उनसे संपर्क करेंगे, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

Categories: Hindi News, National News

सरकार की इस पॉलिसी का नेपाल उठा रहा फायदा, भारतीयों किसानों को हो रहा नुकसान; खजाने पर भी पड़ रहा असर

Dainik Jagran - National - April 27, 2025 - 2:00am

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। केंद्र सरकार की एक नीति के कारण नेपाल का खाद्य तेल उद्योग मालामाल हो रहा है, जबकि भारतीय उद्योगों को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है और किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य भी नहीं मिल रहा है। खाद्य तेल उद्योग संघ ने सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है।

दरअसल, भारत में नेपाल से आयात होने वाला खाद्य तेल ड्यूटी फ्री है, जबकि इसी तेल को अन्य देशों से लाने पर 27 से 35 प्रतिशत तक टैक्स लगता है, जिसका सीधा लाभ नेपाल उठा रहा है। दूसरे देशों से सस्ते मूल्य पर खाद्य तेलों का आयात करने के बाद नेपाल में मामूली प्रसंस्करण कर भारत भेजा जा रहा है। इससे भारत को राजस्व नहीं मिल रहा है और किसानों को भी नुकसान हो रहा है।

एक साल में तीन गुना बढ़ा आयात

इस नुकसान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस वर्ष जनवरी से मार्च तक नेपाल से भारत में एक लाख 80 हजार टन खाद्य तेलों का आयात हुआ है, जबकि 2024 में इन्हीं तीन महीनों के दौरान मात्र 60 हजार टन तेल का आयात हुआ था। मतलब नेपाल से खाद्य तेलों का आयात मात्र एक वर्ष में लगभग तीन गुना बढ़ गया है।

मुक्त व्यापार समझौते के कारण नेपाल से बड़ी मात्रा में खाद्य तेल भारत आ रहा है। सबसे ज्यादा सोया रिफाइंड है। इससे किसान प्रभावित हो रहे हैं। केंद्र सरकार को विशेषकर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के सोयाबीन किसानों एवं तेल कारोबार से जुड़े उद्यमियों के हितों को ध्यान में रखते हुए नेपाल से आने वाले सोया रिफाइंड सहित अन्य खाद्य तेलों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाना चाहिए।

- ज्ञानेश मिश्र, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय कृषि उत्पाद उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल

नेपाल में भी खाद्य तेल की मासिक खपत लगभग 35 से 40 लाख टन है। सवाल उठता है कि नेपाल में खाद्य तेलों का उत्पादन अचानक इतना कैसे बढ़ गया कि वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के बाद भारत में भी निर्यात कर रहा है, जबकि उसका घरेलू उत्पादन न के बराबर है।

सोयाबीन किसानों पर पड़ रहा प्रभाव
  • दरअसल, नेपाल अन्य देशों से ड्यूटी फ्री खाद्य तेल मंगवाता है। उसे अपने देश में मामूली रूप से प्रसंस्कृत करता है फिर भारत में सप्लाई कर देता है। भारतीय खाद्य तेलों की तुलना में यह थोड़ा सस्ता होता है। इसके चलते उपभोक्ताओं की प्राथमिकता सूची में ऊपर हो जाता है।
  • सबसे ज्यादा प्रभाव सोयाबीन किसानों एवं तेल उत्पादकों पर पड़ रहा है, क्योंकि नेपाल से आने वाला सोया रिफाइंड तेल न सिर्फ सीमावर्ती बिहार-उत्तर बल्कि बंगाल, ओडिशा, झारखंड एवं दिल्ली तक पहुंच रहा है। इससे भी आगे दक्षिण के राज्यों में भी अब सप्लाई होने लगा है। यहां तक कि सोयाबीन का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला मध्य प्रदेश में भी नेपाल का सोया तेल ही बिकने लगा है। इससे किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
  • उत्तर प्रदेश के वैभव एडिबल ऑयल के निदेशक विजय गुप्ता का कहना है कि नेपाल से आयातित खाद्य तेल की वजह से कई सोया प्लांट या तो बंद हो गए हैं या उत्पादन ठप्प पड़ गया है। उनका अनुमान है कि नेपाल से सोया तेल के आयात के कारण देश के लगभग 70 प्रतिशत सोया प्लांट ठप पड़े हैं।

यह भी पढ़ें: पटना से करीब हुआ नेपाल, नमो भारत ट्रेन के चलने से सुविधा के साथ हो रही समय की बचत

Categories: Hindi News, National News

'साहब बैसरन में गोलियां चली हैं...', खच्चर वालों की बात सुनते ही पहुंचे CRPF के 25 जवान; यूं संभाला मोर्चा

Dainik Jagran - National - April 27, 2025 - 2:00am

पीटीआई, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ की त्वरित कार्रवाई टीम (क्यूएटी) सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंची थी। अधिकारियों के अनुसार, जब सीआरपीएफ की टीम बैसरन पहुंची तो वहां बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद थे और तीन लोग गोली लगने के कारण घायल अवस्था में पड़े थे।

सीआरपीएफ की 116 बटालियन की डेल्टा कंपनी का आधार शिविर घटनास्थल के निकट स्थित है जोकि बैसरन से लगभग चार से पांच किलोमीटर दूर है। 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी।

खच्चरवालों ने दी जानकारी

सीआरपीएफ बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर (सीओ) राजेश कुमार उस समय शिविर के बाहर टहल रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि कई खच्चरवाले और कुछ पर्यटक तेजी से ऊंचाई वाले स्थान से नीचे उतर रहे हैं। इसके बाद सीओ ने उन्हें रोका और पूछा कि क्या हुआ है? अधिकारियों ने बताया कि खच्चर वालों ने कहा कि बैसरन में गोलियां चली हैं।

इस पर सीओ ने तुरंत पास में तैनात अपनी क्यूएटी को जानकारी दी और लगभग 25 कमांडो की एक टीम कीचड़ और पथरीले रास्ते को पार करके 40-45 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गई। अधिकारियों ने बताया कि सैनिक ऊपर चढ़ते समय काफी सावधान थे, क्योंकि ऊपर से आतंकियों द्वारा गोलीबारी करने या ग्रेनेड फेंकने की काफी आशंका थी।

सीआरपीएफ ने लोगों को बचाया
  • इस बीच, सीआरपीएफ की स्थानीय इकाई ने पहलगाम शहर के चारों ओर चौकियां स्थापित कर दी हैं और घटनास्थल के निकट स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। अधिकारियों ने बताया कि डेल्टा यूनिट की कंपनी कमांडर सहायक कमांडेंट राशि सिकरवार भी टीम में शामिल हो गईं और सीओ ने उन्हें महिलाओं व बच्चों की देखभाल करने का काम सौंपा क्योंकि उनमें से कई घायल थे, चीख रहे थे और डरे हुए थे।
  • सीआरपीएफ की इकाई उस दुर्भाग्यपूर्ण दिन अपराह्न करीब 2:30 बजे बैसरन पहुंची तो यह देखकर हैरान रह गई कि गोली लगने से घायल तीन लोग जमीन पर पड़े थे और कुछ महिलाएं, बच्चे व पुरुष अलग-अलग स्थानों पर छिपे हुए थे। सीआरपीएफ की टीम ने घायलों को बचाया तथा हमलावरों की तलाश के लिए क्षेत्र की थोड़ी तलाशी भी ली, क्योंकि उन्हें आभास हो चुका था कि आतंकवादी हमला हुआ है।
  • तब तक जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्थानीय थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंच चुके थे और दोनों बलों ने स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए। अधिकारियों ने बताया कि करीब 30 से 40 पर्यटकों को डेल्टा कंपनी के मेस में ठहराया गया और उन्हें भोजन व पानी मुहैया कराया गया।

यह भी पढ़ें: मारे गए लोगों की खुली थी पैंट, आतंकियों ने 'खतना' देखकर की हिंदुओं की हत्या; पहलगाम हमले की जांच टीम का बड़ा खुलासा

Categories: Hindi News, National News

Pahalgam Attack: पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट किया तो होगी कार्रवाई, अब तक 14 आरोपित गिरफ्तार

Dainik Jagran - National - April 27, 2025 - 12:12am

 पीटीआई, गुवाहाटी। पहलगाम हमले के बाद देशद्रोही टिप्पणी करने के आरोप में असम में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को चेतावनी दी कि यदि जरुरत पड़ी तो इन लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच कोई समानता नहीं- सीएम सरमा

हिमंत ने कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच कोई समानता नहीं है। कृषक मुक्ति संग्राम समिति के एक नेता को शुक्रवार को उनकी 'भारत विरोधी टिप्पणी' के लिए गिरफ्तार किया गया। हिमंत ने चेताया कि जो कोई भी ऐसा रुख अपनाएगा, उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री हिमंत ने दी एनएसए लगाने की चेतावनी

मुख्यमंत्री ने कहा, यदि आवश्यक हुआ तो हम उन पर एनएसए के प्रविधान लागू करेंगे। हम सभी इंटरनेट मीडिया की पोस्ट की जांच कर रहे हैं। जो भी हमें राष्ट्र-विरोधी लगेगा, उस पर कार्रवाई होगी। इस बीच मुख्यमंत्री ने शनिवार शाम सात बजे तक देशद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई पर अपडेट साझा करते हुए कहा, अब तक कुल 14 गिरफ्तारियां की गई हैं।

सरमा ने एक्स पर एक अन्य पोस्ट में कहा कि शुक्रवार रात श्रीभूमि जिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। आरोपित मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने फेसबुक पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखा था।

शुक्रवार को राज्य भर में छह और गिरफ्तारियां की गईं

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा कि कछार जिले में इसी तरह के आरोप में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। विपक्षी एआइयूडीएफ विधायक अमीनुल इस्लाम सहित दो लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था, जबकि शुक्रवार को राज्य भर में छह और गिरफ्तारियां की गईं। शनिवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया गया।

Categories: Hindi News, National News

I4C empowered under PMLA

Business News - April 27, 2025 - 12:08am
Categories: Business News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar