Feed aggregator
A friendless EU suddenly turns to India
Genes play a crucial role in finding drugs that body needs: Study - The New Indian Express
‘You need a good bench’ - Ronald Araujo hails Barcelona’s squad depth after scoring in win over Real Sociedad - Barca Blaugranes
- ‘You need a good bench’ - Ronald Araujo hails Barcelona’s squad depth after scoring in win over Real Sociedad Barca Blaugranes
- Barcelona player ratings vs Real Sociedad: Dani Olmo dominates while Robert Lewandowski and Marc Casado get among the goals as La Liga leaders batter 10-man visitors GOAL English
- Flick talks Olmo, Gavi, Yamal, Lewandowski, Martin after Barcelona 4-0 Real Sociedad Barca Universal
- Barcelona cruise past Real Sociedad to reclaim La Liga top spot The Times of India
- Goalscoring debuts FC Barcelona
'Needs to lose weight': Congress leader fat-shames Rohit Sharma in post, deletes it later - The Times of India
- 'Needs to lose weight': Congress leader fat-shames Rohit Sharma in post, deletes it later The Times of India
- Rohit Sharma Row: Embarrassed Congress Orders Leader To Delete Tone-Deaf Post NDTV
- 'Asked to delete posts': Congress pulls up party leader for 'fat' remark on Rohit Sharma The Times of India
- ‘Will Rahul Gandhi play cricket?’: BJP attacks Congress after Shama Mohamed ‘fat-shames’ Rohit Sharma The Indian Express
- Congress firefights, asks spokesperson to delete posts fat-shaming Rohit Sharma India Today
Oscars 2025 Full Winners List: Adrien Brody, Mikey Madison Win Top Honours, Zoe Saldana Makes History - News18
- Oscars 2025 Full Winners List: Adrien Brody, Mikey Madison Win Top Honours, Zoe Saldana Makes History News18
- Oscar Awards 2025 Winners Live Updates: Anora wins 5 honours; Adrien Brody, Mikey Madison are Best Actors; India loses sole chance at Oscar win as Priyanka Chopra-backed Anuja loses The Indian Express
- Anora, Emilia Perez, The Brutalist and more: How and where to watch Oscar 2025 winning movies online in India The Financial Express
- Best Picture Anora to Best Actor Adrien Brody's The Brutalist: Where to watch this year's Oscar winners Hindustan Times
- Oscars 2025: The list of winners from the 97th Academy Awards Al Jazeera English
Zelensky's video message days after White House clash: 'Grateful for US support' - Hindustan Times
- Zelensky's video message days after White House clash: 'Grateful for US support' Hindustan Times
- Zelensky Fires Back At US Senator Who Asked Him To Resign, He Responds NDTV
- Trump 'incredibly old fashioned', ‘rude’ Zelenskyy should have worn suit to stop Oval Office clash: Nigel Farage Firstpost
- Trump, Zelenskyy and the hypocrisy of ‘polite’ diplomacy The Indian Express
- 5 key takeaways from a frenetic weekend of Ukraine diplomacy CNN
Bihar News: घटिया क्वालिटी के सामान से सरकारी भवन का निर्माण करने वाले सावधान, हो सकता है एक्शन
राज्य ब्यूरो, पटना। भवन निर्माण विभाग की ओर से राज्य में पंचायत भवनों के निर्माण के साथ ही प्रमंडल स्तर पर भी कई अन्य भवनों का निर्माण किया जा रहा है। हाल ही में सरकार के संज्ञान में यह बात लाई गई कि पंचायत सरकार भवनों के साथ ही विभिन्न कार्य प्रमंडल में संचालित कई योजनाओं में निम्नस्तरीय निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।
सरकार ने दी चेतावनीइस बात की जानकारी लगने के बाद सभी अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता को चेतावनी देते हुए गुणवत्तापूर्ण भवन निर्माण के लिए आगाह किया गया है।
भवन निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में फिलहाल ढाई हजार से अधिक पंचायत सरकार भवन बनाए जा रहे हैं। इनके अलावा भी प्रमंडल और जिला स्तर पर दूसरे कई भवनों का निर्माण जारी है, जिनका समय-समय पर औचक निरीक्षण कराया जाता है।
घटिया क्वालिटी के सामान का इस्तेमाल चिंताजनकसूत्र बताते हैं कि हाल ही में ऐसे ही निरीक्षणों के क्रम में यह तथ्य सामने आया कि कार्य प्रमंडलों में चल रही योजनाओं के साथ ही पंचायत सरकार भवनों में भी निम्न स्तर की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। विभाग ने इसे बेहद चिंता का विषय मानते हुए निर्देश पत्र जारी किया है।
भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (गुणवत्ता अनुश्रवण) ने सभी अधीक्षक और कार्यपालक अभियंताओं को पत्र लिखकर कहा है कि कई स्थानों पर बैचिंग प्लांट अधिष्ठापित नहीं पाया गया। ग्रीन बैरिकेडिंग भी नहीं पाई गई। सीमेंट भी स्टैंडर्ड क्वालिटी की नहीं थी।
नियम के अनुसार निर्माण कार्य करने के आदेशयहां तक की कार्यस्थल पर प्रयोगशाला तक नहीं थी। मुख्य अभियंता ने कहा कि भवन निर्माण के लिए जो नियम-कायदे हैं, उन्हीं के मुताबिक पूरी गुणवत्ता और उच्च स्तर की सामग्री के साथ निर्माण कार्य हो यह सुनिश्चित किया जाए ताकि विभाग की छवि बनी रहे। उन्होंने इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं।
हाजीपुर : विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभुकों के साथ डीएम ने किया संवादविभिन्न सरकारी योजनाओं में अद्यतन स्थिति, योजनाओं से लाभुकों को होने वाले लाभ, योजनाओं का लाभ लेने के दौरान किसी परेशानी या किसी अन्य बात जब अधिकारियों तक पहुंचती है, तो उन योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और सुविधा होती है।
इसी उद्देश्य के साथ रविवार को समाहरणालय परिसर में डीएम यशपाल मीणा ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभुकों के साथ संवाद किया।
समाहरणालय परिसर में लाभुकों से संवाद करते हुए डीएम यशपाल मीणा।
संवाद के दौरान डीएम ने इन योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर लाभुकों का फीडबैक भी लिया। समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में डीएम यशपाल मीणा ने सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की स्थिति जानने और फीडबैक के लिए कई लाभुकों के साथ संवाद किया, साथ ही पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
डीएम ने इस दौरान हर घर नल जल योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मिशन इंद्रधनुष, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सहित कई योजनाओं की समीक्षा की।
इस दौरान डीएम ने इन योजनाओं के कई लाभुकों के साथ समाहरणालय सभागार में संवाद भी किया और योजना क्रियान्वयन के संदर्भ में उनसे फीडबैक भी प्राप्त किया।
ये भी पढ़ें
PMCH के 4 डॉक्टरों पर एक्शन, सामने आई बड़ी वजह; रजिस्टर की जांच हुई तो सन्न रह गए अधिकारी
Bihar Budget 2025: आज खुलेगा नीतीश सरकार के बजट का पिटारा, चुनावी साल में हो सकते हैं ये बड़े एलान
राज्य ब्यूरो, पटना। गरीबों, वंचितों, महिलाओं के साथ युवा पीढ़ी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिबद्धता समय-समय पर स्पष्ट होती रही है। अपनी प्रगति यात्रा के क्रम में भी वे इन वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का वादा करते रहे हैं। इससे स्पष्ट हो जाता है कि इस बार के बजट में समाज कल्याण सरकार की प्राथमिकता में होगा।
नौकरी रोजगार सहित मिलेंगी कई बड़ी सौगात- विधान मंडल में सोमवार यानी आज नए वित्तीय वर्ष (2025-26) का बजट प्रस्तुत होना है, जिस पर चुनावी वर्ष की एक छाप तो होगी ही। बजट में उन क्षेत्रों पर विशेष फोकस होगा, जिनसे जनता का प्रत्यक्ष वास्ता है।
- नौकरी-रोजगार के साथ सड़क व दूसरी आधारभूत संरचना के निर्माण, ग्रामीण विकास, कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए सरकार की ओर से विशेष पहल हो सकती है।
पिछले वर्षों में इन्हीं प्रयासों से बिहार आगे बढ़ा है, जिसे इस बार और गति दी जाएगी। गरीब व असहाय वर्गों के कल्याण मद में आवंटन कुछ बढ़ेगा।
इसी के साथ महिलाओं के लिए भी अतिरिक्त घोषणा हो सकती है। इन जन-हितैषी पहल के साथ स्थापना व प्रतिबद्ध मद में बढ़ते खर्च के कारण नए वित्तीय वर्ष का बजट 3.15 लाख करोड़ के निकट हो सकता है।
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पेश करेंगे बजटचालू वित्तीय वर्ष (2024-25) का बजट 2.78 लाख करोड़ का रहा है। वित्त विभाग का दायित्व संभाल रहे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के लिए बजट प्रस्तुत करने का यह दूसरा अवसर होगा।
अपने अभिभाषण में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां यह पहले ही बता चुके हैं कि 10 लाख नौकरी के लक्ष्य को बढ़ाकर सरकार 12 लाख कर चुकी है। इसके अलावा रोजगार के दूसरे तरीकों से 34 लाख युवाओं को कमाऊ बना दिया जाना है। ऐसे में वेतन और अनुदान मद में आवंटन का बढ़ना स्वाभाविक है।
नौकरियों की घोषणाअभी तक नौ लाख नौकरियां दी जा चुकी हैं। नए सरकारी सेवकों के वेतन के लिए वार्षिक तौर पर लगभग 12000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन बढ़ना है।
अभी शिक्षा विभाग सहित दूसरे विभागों में लगभग 80 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही। बहुत संभव है कि बजट में उसकी घोषणा हो।
ग्रामीण कार्य विभाग का बढ़ेगा बजटप्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने दर्जनों सड़कों और पुल-पुलिया के निर्माण की घोषणा की है। इस कारण पथ निर्माण विभाग के साथ ग्रामीण कार्य विभाग के बजट में वृद्धि तय है।
केंद्र की उड़ान योजना के साथ राज्य सरकार अपने स्तर से भी हर जिले में चौबीसों घंटे लैंडिंग वाले हेलीपैड बनाने की घोषणा कर सकती है।
व्यापारियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम और कृषि आधारित व्यवसाय में कर पर छूट की घोषणा भी संभावित है। किसानों को सस्ती बिजली निर्बाध मिलती रहेगी और सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ सकती है। जीविका दीदियों के साथ अनुसूचित जाति-जनजाति की महिलाओं के लिए विशेष प्रविधान भी होना है।
सरकार की कृपा उन 94 लाख निर्धन परिवारों पर तो होनी ही है, जिन्हें दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जानी है। इस बार बजट में इसके लिए कुछ आवंटन संभव है।
ये भी पढ़ें
'चारा खाने वाले क्या जानें मखाना का स्वाद', ऋतुराज सिन्हा ने तेजस्वी यादव के बयान पर दिया जवाब
SpaceX's new move to target mars colonisation
Bihar Weather: ठंड की विदाई के बीच IMD ने जारी किया अलर्ट, फिर बढ़ेगी लोगों की परेशानी; रहें सावधान
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) सक्रिय है। पूर्वोत्तर असम के पास चक्रवातीय हवा का प्रभाव बना हुआ है। कुछ हिस्सों में बादल ,वर्षा, तेज हवा के साथ तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। 24 घंटों के दौरान 30-40 किमी प्रतिघंटे से हवा का प्रभाव जारी रहेगा। 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट आने से ठंड में वृद्धि हो सकती है।
आठ शहरों के न्यूनतम तापमान में आई कमीमौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान में फिलहाल परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। रविवार को मौसम में आए बदलाव के कारण पटना सहित आठ शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
पटना का अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 14.0 डिग्री सेल्सियस के साथ किशनगंज व वाल्मीकि नगर में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
32 डिग्री के पार पहुंचा बक्सर का पारापटना का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 32.8 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम, दक्षिण पूर्व एवं मध्य भाग के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई।
इन इलाकों में हुई बारिशबेगूसराय के मटियानी में 7.2 मिमी, फतुहा में दो मिमी, मोकामा में 1.6 मिमी, वाल्मीकि नगर में 1.2 मिमी, वैशाली में 0.5 मिमी, बेगूसराय में 0.5 मिमी, पटना में 0.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। जबकि शेष भागों का मौसम सामान्य बना रहा।
प्रमुख शहरों का तापमान शहरअधिकतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
न्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में) पटना 30.8 18.0 गया 31.4 16.5 भागलपुर 31.3 16.4 मुजफ्फरपुर 30.0 18.5 अरवल : तेज धूप व हवा से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचने का खतरा
मार्च के पहले सप्ताह में ही मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव दिख रहा है। तेज धूप व गरम हवा से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका है। तेज धूप से खेतों की नमी तेजी से कम हो रही है।
किसानों को गेहूं की सिंचाई ज्यादा करनी पड़ रही है। लागत बढ़ने के साथ ही पैदावार प्रभावित होने की आशंका है। इससे किसानों को आर्थिक क्षति की आशंका सता रही है।
किसानों के अनुसार गेहूं के पौधों में बाली आ गई है। तापमान बढ़ने से उत्पादन प्रभावित हो सकता है। गेहूं को पकने के लिए 25 से 30 डिग्री पारा अच्छा रहता है, लेकिन मार्च के शुरुआत में ही पारा 33 पर पहुंच गया है।
जिले में 2 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बुआई हुई है, लेकिन धूप इतनी तेज हो रही है कि मिट्टी सूख जा रही है। इसकी वजह से किसानों को सिंचाई पर ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है।
सुरेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, गोलू शर्मा, नन्द शर्मा का कहना है कि बढ़ते तापमान से पौधे भी सूख रहे हैं। अगर इसी तरह से तापमान बढ़ता रहा और हवाएं चलती रहीं तो गेहूं की फसल का उत्पादन कम होगा।
इससे बालियों में पड़ने वाला दाना सूख जाएगा। वहीं तेज हवा के कारण मसूर की पौधे भी पीले पड़ जा रहे हैं। कृषि अधिकारी ने तापमान तेजी से बढ़ने व तेज हवा से फसलों में नमी का स्तर कम होने की बात कही है। ऐसे में गेहूं में बालियां छोटी रह जाएंगी।
तापमान में नरमी नहीं आई तो इस वर्ष प्रति हेक्टेयर करीब 50 किलो गेहूं का उत्पादन कम होने की आशंका है। जिन किसानों ने 15 दिसंबर के बाद गेहूं की बुआई की है उन्हें अधिक नुकसान होने का अनुमान है।
क्या कहते हैं पदाधिकारीखेत में नमी बनाए रखना जरूरी है। अगर पूरी बालियां निकल आई हैं तो सिंचाई बेहद जरूरी है। खेत में ज्यादा पानी भरने से तेज हवा चलने पर गेहूं के पौधों के गिरने की आशंका रहती है।
मनीष कुमार अनुमंडल कृषि पदाधिकारी
ये भी पढ़ें
Bihar Weather: ठंड और बारिश के बाद भीषण गर्मी के लिए रहें तैयार, IMD की भविष्यवाणी ने बढ़ाई टेंशन
Pages
