Feed aggregator
Pakistan doing West’s dirty work for decades: Pakistan Defence Minister - The Hindu
- Pakistan doing West’s dirty work for decades: Pakistan Defence Minister The Hindu
- 'Doing Dirty Work For US, West...': Pak Minister Admits To Funding Terrorism NDTV
- 'We've been doing dirty work for US for 3 decades': Pakistan defence minister on support for terror group Times of India
- Pakistan's Defence Minister admits backing terror groups, says did this dirty work for US The Economic Times
- Pakistan’s terror chickens return to roost: How Hillary Clinton's 'snakes in the backyard' metaphor has... Moneycontrol
'Celebrating Hubble Telescope's 35th birthday': NASA confirm its space eye is in excellent condition - Wion
- 'Celebrating Hubble Telescope's 35th birthday': NASA confirm its space eye is in excellent condition Wion
- Eye on Infinity: NASA Celebrates Hubble’s 35th Year in Orbit NASA Science (.gov)
- Hubble telescope turns 35: A celestial celebration in 5 stunning images Down To Earth
- From frosty Mars to dark nebula: 4 stunning images released by NASA on 35th anniversary of Hubble Telescope Times of India
- Neighbouring Planets To Faraway Galaxies, NASA Shares Stunning Pics To Celebrate Hubble Telescope's 35th Anniversary NDTV
Pahalgam Terror Attack Live Updates: सिंधु जल समझौते को लेकर अमित शाह की बैठक जारी, आर्मी चीफ पहुंचे श्रीनगर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार लगातार पाकिस्तान पर शिंकजा कसती जा रही है। दिल्ली में आज (25 अप्रैल) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की लीडरशिप में हाई लेवल मीटिंग हुई। बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने पांच बड़े फैसले लिए। वहीं, पाकिस्तान ने भी शिमला समझौता रद करने की धमकी दी है।
पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल की दोपहर आतंकवादियों ने पर्यटकों पर फायरिंग की थी। इस हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली है। यह संगठन लश्कर ए तैयबा का सहयोगी है। आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 लोगों की हत्या कर दी।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शुक्रवार को श्रीनगर पहुंचे। यहां उन्होंने पहलगाम में आतंकवादी हमले के घायलों और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। जम्मू-कश्मीर पहुंचे राहुल ने कहा कि हम सरकार द्वारा की जाने वाली किसी भी कार्रवाई का समर्थन करने के लिए तैयार हैं।
पढ़ें पहलगाम हमले से जुड़े बड़े अपडेट- सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी उधमपुर पहुंच गए हैं। सेना प्रमुख को पुंछ-राजौरी जिलों और पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के दक्षिण में अन्य क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी जा रही है।
- सिंधु जल समझौते को लेकर गृह मंत्री की बड़ी बैठक होने जा रही है। इसमें जल शक्ति मंत्री और विदेश मंत्री के रहने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: 'सरकार जो भी एक्शन लेगी हम साथ देंगे', श्रीनगर में बोले राहुल गांधी; हमले में घायल हुए लोगों से की मुलाकात
‘Kesari Chapter 2’ box office collections day 8 (Live): Akshay Kumar’s film mints more than Rs 46 crores - Times of India
- ‘Kesari Chapter 2’ box office collections day 8 (Live): Akshay Kumar’s film mints more than Rs 46 crores Times of India
- ‘I wanted to honour the martyrs Of Jallianwala Bagh’: Karan Singh Tyagi Times of India
- Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 7: Akshay Kumar's Movie Nears Rs 50-Crore Mark NDTV
- Akshay Kumar-starrer ‘Kesari 2’ fails to earn Rs 50 crore in first week Telegraph India
- ‘Sankaran Nair put the whole British Empire on trial’: Kesari 2 director reveals how Gandhi, who had his differences with the lawyer, changed his opinion The Indian Express
Photos: दिल्ली से श्रीनगर तक हाई लेवल बैठक, पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में जगह-जगह प्रदर्शन; तस्वीरों में देखें हालात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद देश के लोगों में आक्रोश है। भारत सरकार ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कई कड़े फैसले लिए हैं। इस हमले के बाद दिल्ली से लेकर कश्मीर तक हाई लेवल बैठकों का दौर जारी है।
पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया। इस हमले में 26 पर्यटकों की जान गई। इस घटना के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा भड़का है। देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के सीएम के साथ एक बैठक की आदेशित करते हुए कहा कि पाकिस्तानियों को वापस भेजने की कार्रवाई जल्द से जल्द की जाए।
इससे पहल पहलगाम हमले के अगले दिन पीएम मोदी ने नई दिल्ली में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
गृह मंत्री अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों से बात करके उन्हें कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि देश छोड़ने की समय सीमा समाप्त होने के बाद कोई भी पाकिस्तानी भारत में न रहे।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, निर्मला सीतारमण, जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह और अन्य गुरुवार को नई दिल्ली में पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के सम्मान में केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए।
सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को शुक्रवार को श्रीनगर में 15वीं कोर के कमांडर द्वारा सुरक्षा स्थिति तथा सेना द्वारा अपने क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई।
श्रीनगर में गुरुवार को पहलगाम आतंकवादी हमले पर सर्वदलीय बैठक के दौरान कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, राज्य के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और अन्य।
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को श्रीनगर पहुंचे। राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि आतंक के खिलाफ देश एकजुट है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आतंकी भाई से भाई को लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल गांधी ने श्रीनगर में इस हमले में घायलों से भी मुलाकात की।
शिमला राजभवन में उस मेज से पाकिस्तान का झंडा गायब है जिस पर जुलाई 1972 के शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे, शिमला में, शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025। पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा उठाए गए कड़े कदमों के खिलाफ प्रतिक्रिया के रूप में पाकिस्तान ने गुरुवार को 1972 के शिमला समझौते को निलंबित कर दिया।
दक्षिण कश्मीर के सुंदर पहलगाम के पास मंगलवार को पर्यटकों पर हुए हमले के बाद अमृतसर के पास भारत-पाकिस्तान सीमा पर अटारी-वाघा क्रॉसिंग की ओर सामान लेकर जाते लोग।
यूनाइटेड किंगडम लेबर पार्टी की सांसद कैथरीन वेस्ट गुरुवार को लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक समारोह को संबोधित करती हुईं।
पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े आदिल थोकर के घर का मलबा, जिसे अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में अधिकारियों द्वारा ध्वस्त कर दिया गया, शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025। बैसरन पहलगाम घटना में उसकी कथित भूमिका सामने आने के बाद अधिकारियों ने विस्फोट के जरिए उसके घर को जमींदोज कर दिया, जिसमें 26 लोग, ज्यादातर पर्यटक मारे गए थे।
बीएसएफ के जवान अमृतसर के पास अटारी-वाघा सीमा पर एकीकृत चेक पोस्ट पर पहरा देते हुए, शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025। भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमलों के बाद सुरक्षा उपायों को बढ़ाते हुए अटारी सीमा को सभी प्रकार की आवाजाही के लिए बंद करने की घोषणा की है।
शुक्रवार को नई दिल्ली में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ 'दिल्ली बंद' का आह्वान करते हुए व्यापारियों ने चांदनी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। (फोटो सोर्स- एजेंसी)
'उनकी दादी इंदिरा ने भी...', सावरकर टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने की राहुल गांधी की खिंचाई; क्या-क्या कहा?
पीटीआई, नई दिल्ली। विनायक दामोदर सावरकर पर गलत टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कड़ी फटकार लगाई है। महाराष्ट्र में एक रैली के दौरान सावरकर पर राहुल गांधी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसकी सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी निंदा की।
हालांकि, कोर्ट ने राहुल पर आपराधिक कार्यवाही पर रोक लगा दी।
स्वतंत्रता सेनानियों का मजाक उड़ाना सही नहीं- न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और मनमोहन की पीठ ने कहा कि हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए।
- पीठ ने गांधी की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी से पूछा कि क्या उन्हें पता है कि महात्मा गांधी ने भी अंग्रेजों को लिखे अपने संदेश में "आपका वफादार सेवक" जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था।
- जब सिंघवी ने तर्क दिया कि गांधी के खिलाफ शत्रुता और सार्वजनिक उत्पात को बढ़ावा देने के आरोप नहीं बनते, तो पीठ ने टिप्पणी की, "आप बहुत आज्ञाकारी हैं...क्या आपके मुवक्किल को पता है कि महात्मा गांधी ने भी वायसराय को संबोधित करते समय 'आपका वफादार सेवक' का इस्तेमाल किया था?
- क्या महात्मा गांधी को केवल इसलिए 'अंग्रेजों का सेवक' कहा जा सकता है क्योंकि उन्होंने खुद को वायसराय को 'आपका सेवक' कहकर संबोधित किया था।
न्यायमूर्ति दत्ता ने कहा कि क्या आपके मुवक्किल को पता है कि उनकी दादी इंदिरा गांधी ने भी प्रधानमंत्री रहते हुए इसी सज्जन (सावरकर) की प्रशंसा करते हुए एक पत्र भेजा था? न्यायाधीश ने आगे कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में गैर-जिम्मेदाराना बयान न दें।
पीठ ने आगे कहा कि कानून पर जो आपने कहा वो सही कहा, आप इस पर रोक लगाने के हकदार हैं। हम इस पर कुछ नहीं कह रहे हैं।
कोर्ट ने दी राहुल को चेतावनीपीठ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी फिर से कोई ऐसा बयान देते हैं तो वो स्वतः संज्ञान लेंगे। कोर्ट ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों पर और कोई गलत शब्द नहीं सहा जाएगा। उन्होंने हमें स्वतंत्रता दी है और हम उनके साथ ऐसा व्यवहार करते हैं? यह तरीका नहीं है।
Crimea Will Remain With Russia, Donald Trump Says In Big Snub To Ukraine- News18 - News18
- Crimea Will Remain With Russia, Donald Trump Says In Big Snub To Ukraine- News18 News18
- After Clash With Zelensky, Trump Says 'Crimea Will Stay With Russia' NDTV
- Donald Trump says ‘Crimea will stay with Russia’; dismisses Ukraine joining NATO Hindustan Times
- Zelenskyy pushes back on ceding Ukrainian land in potential peace deal ahead of London talks AP News
- Trump outlines what ‘total victory’ looks like in his trade war. It’ll cost you CNN
Delhi Court Refuses To Issue Notice To Sonia Gandhi, Rahul Gandhi In National Herald Money Laundering... - Live Law
- Delhi Court Refuses To Issue Notice To Sonia Gandhi, Rahul Gandhi In National Herald Money Laundering... Live Law
- 'Bring relevant documents': Court to ED as it refuses to issue notice to Sonia, Rahul Gandhi in National Times of India
- Delhi court declines ED's plea to issue notices to Sonia, Rahul Gandhi in National Herald case Hindustan Times
- "Documents Missing In Chargesheet": Court To Probe Agency ED In Herald Case NDTV
- Delhi court refuses to issue notice (for now) to Rahul Gandhi, Sonia Gandhi in National Herald case Bar and Bench
Missed it? Venus, Saturn, and Moon formed a rare ‘smiley face’ in the sky today - Hindustan Times
- Missed it? Venus, Saturn, and Moon formed a rare ‘smiley face’ in the sky today Hindustan Times
- 'Smiley face' conjunction: How to see the moon and two planets form a celestial smirk on April 25 Live Science
- Smiley face visible in the sky, April 2025 BBC Sky at Night Magazine
- Hyderabad: Don’t miss the rare alignment of Venus, Saturn, and Moon in the skies Telangana Today
- The Truth About The ‘Celestial Smiley Face’ In The Sky On Friday Forbes
Fact Check: पाकिस्तान की 'नापाक साजिश' बेनकाब, भारतीय सेना का सिपाही नहीं है वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को एक बड़ा आतंकी हमल हुआ, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर तमाम तरह के वीडिया सामने आए। इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सेना के यूनिफॉर्म पहने एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पहलगाम हमला, कोई आतंकी हमला नहीं था, बल्कि यह 'पूर्व नियोजित' था।
इस वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा शख्स कोई और नहीं बल्कि भारतीय सेना का सिपाही अशोक कुमार है। हालांकि, विश्वास न्यूज ने जब इस वीडियो की पड़ताल की तो यह दावा फेक पाया गया।
फेक निकला वीडियो
फैक्ट चेक में यह पाया गया कि वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति भारतीय सेना का सिपाही नहीं है, बल्कि पाकिस्तान की तरफ से फैलाए जा रहे फेक खबरों का एक प्रोपेगेंडा का हिस्सा है। एक्स हैंडल @war_Analysts से इस वीडियो को शेयर किया गया था। अब ये एक्स हैंडल डिलीट किया जा चुका है। सेना ने भी इस वीडियो को फेक बताते हुए कहा कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का भारतीय सेना से कोई संबंध नहीं है।
यह पहला मामला नहीं है जब इस तरह की फेक न्यूज भारतीय सेना के नाम से फैलाई गई है। इससे पहले भारतीय सेना के एक अधिकारी के नाम से ऐसा ही वीडियो वायरल किया गया था, जिसमें यह दावा किया गया था कि भारतीय सेना के 25 जवानों की मौत के बाद आहत होकर कर्नल विजय आचार्य नाम के अधिकारी ने अपना इस्तीफा दे दिया था।
‼️भारतीय सेना के सिपाही अशोक कुमार ने वह बात कही जो मीडिया नहीं कहेगा: पहलगाम वैसा नहीं है जैसा दिखाया गया है। *खुफिया तंत्र विफल रहा। सवालों को नज़रअंदाज़ किया गया। क्या जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है?
हमें तो पहले ही शक था यह हमला बीजेपी का काम है ये आर्मी के जवान का इशारा? pic.twitter.com/6y0vfq0jTT
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस वीडियो को भी फेक पाया था और इसे पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा बताया था। इस वीडियो में रिटायर्ड अधिकारी की तस्वीर का इस्तेमाल कर प्रॉक्सी अकाउंट से फेक दावा किया गया था।
अशोक कुमार के नाम से वायरल वीडिया में क्या है?
सोशल मीडिया यूजर 'the haq_words' (अकरम पटेल) ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, "भारतीय सेना के सिपाही अशोक कुमार ने वह बात कही है जो मीडिया नहीं कहेगा। पहलगाम वैसा नहीं है जैसा दिखाया गया है। खुफिया तंत्र विफल रहा और सवालों को नजरअंदाज किया गया। क्या जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है? हमें तो पहले ही शक था यह हमला बीजेपी का काम है।"
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया है। हालांकि, पड़ताल के बाद इस वीडियो की सच्चाई सामने आ गई।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने अपने फैक्ट चेक में बताया कि सर्च में ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, जिसमें इस बात का जिक्र हो कि वायरल वीडियो में नजर आ रहा व्यक्ति भारतीय सेना का अधिकारी है। आधिकारिक स्रोत और न्यूज रिपोर्ट्स भी इस बात की पुष्टि करती है कि पहलगाम में हुआ हमला 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' ने किया था, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा एक आतंकी मॉड्यूल है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2023 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संगठन को आतंकी संगठन घोषित कर दिया था। वायरल वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति ने सेना का पुराना यूनिफॉर्म पहन रखा है, जबकि भारतीय सेना का यूनिफॉर्म बदल चुका है, जिसे 2022 के आर्मी डे परेड के मौके पर लॉन्च किया गया था।
The new combat uniform of the Indian Army was unveiled at the 'Army Day' parade, today. pic.twitter.com/2d1u8FwV9v
— ANI (@ANI) January 15, 2022पड़ताल में ये बातें आई सामने
वायरल वीडियो के पड़ताल के दौरान ये पता चला कि वीडिय में कई कट लगे हुए हैं, जो इसके एडिटेड होने की पुष्टि करता है। वीडियो में किए गए दावे को लेकर विश्वास न्यूज ने भारतीय सेना से भी संपर्क किया और सेना के प्रवक्ता ने इस वीडियो क फेक बताया और कहा कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति भारतीय सेना से जुड़ा हुआ नहीं है।
Share Market Highlights: Sensex, Nifty decline sharply on Axis Bank slump and growing geopolitical tensions - BusinessLine
- Share Market Highlights: Sensex, Nifty decline sharply on Axis Bank slump and growing geopolitical tensions BusinessLine
- The problem of Pakistan couldn't have come at a worse time for Indian stock market. Will it limit upside? The Economic Times
- Why stock market fell today: BSE Sensex ends 589 points down; Nifty50 below 24,050 - top reasons Times of India
- Live: Nifty Logs Triple-Digit Cut As Cross-Border Tensions Weigh On Sentiment | Closing Bell Moneycontrol
- Sensex Falls Over 1,000 Points Amid Tensions Over Pahalgam Terror Attack NDTV
पहलगाम हमले पर विवादित पोस्ट करना असम के छात्र को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिलचर, पीटीआई। पहलगाम हमले के बाद सिलचर पुलिस ने असम विश्वविद्यालय के एक छात्र को हिरासत में लिया है। आरोपी छात्र पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर पहलगाम हमले से जुड़े भड़काऊ और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले पोस्ट शेयर किए हैं।
असम पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी छात्र अभी पुलिस की हिरासत में है। उसे जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें- 'हमला याद दिलाता है कि आंतकवाद...', पहलगाम अटैक पर उपराष्ट्रपति धनखड़ ने क्या कहा?
ABVP ने दर्ज करवाई शिकायतदरअसल असम विश्वविद्यालय की विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी। इस शिकायत के अनुसार, असम विश्वविद्यालय में राजनीतिक शास्त्र की शिक्षा प्राप्त करने वाले एक छात्र ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में उसने पहलगाम हमले की आलोचना करने के लिए ABVP समेत कई लोगों का विरोध किया था और उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।
आरोपी छात्र ने मांगी माफीबता दें कि मंगलवार को जम्मू कश्मीर स्थित पहलगाम की बैसरन घाटी में आतकियों ने 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि, आरोपी छात्र के खिलाफ मामला बढ़ने के बाद उसने अपनी फेसबुक पोस्ट डिलीट कर दी। वहीं, एक दूसरा वीडियो शेयर करते हुए उसने माफी भी मांगी है। उसका कहना है कि वो किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था।
असम सीएम का सख्त आदेशइससे पहले असम पुलिस ने पहलगाम हमले पर पाकिस्तान का बचाव करने वाले विपक्षी विधायक अमिनुल इस्लाम को भी देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने इस पर बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान को समर्थन देने वाला कोई भी शख्स बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पुलिस को भी इसके खिलाफ सख्त कदम उठाने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- 'अंतरिम आदेश के खिलाफ...', वक्फ अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट में क्या बोली केंद्र सरकार?
'माथे से बिंदी तक हटाई, अल्लाह हू अकबर बोला, फिर भी आतंकियों ने पति को नहीं छोड़ा..', पहलगाम अटैक पर महिला का दर्द
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 'हमने तुरंत अपने माथे से 'टिकली' (बिंदी) हटा दी और 'अल्लाहु अकबर' का नारा लगाना शुरू कर दिया, उम्मीद थी कि हम बच जाएंगे। लेकिन, उन्होंने फिर भी मेरे पति, उनके दोस्त और पास में बैठे एक अन्य व्यक्ति को मार डाला।' ये बात पहलगाम अटैक पर महिला ने अपने पति की मौत के बाद कही है। एनसीपी (एससीपी) के दिग्गज नेताशरद पवार से बात करते हुए शोकाकुल संगीता गुनबोटे ने कहा।
संगीता के पति कौस्तुभ गुनबोटे (58) और उनके बचपन के दोस्त संतोष जगदाले (50) के पार्थिव शरीर को गुरुवार सुबह पुणे के वैकुंठ श्मशान घाट पर अग्नि में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। दोनों दोस्तों के अंतिम संस्कार के लिए हजारों लोग इकट्ठा हुए, जिन्हें पहलगाम में उनके परिवार के सामने आतंकवादियों ने गोली मार दी थी, जब वे मारे गए, तो गम और गुस्से की चीखें गूंज उठीं।
लोगों से लगाई मदद की गुहारअंतिम यात्रा के दौरान, संगीता ने उस डरावने पल के एक-एक क्षण के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि जैसे ही उनके पति और दोस्त को गोली लगी, हम तुरंत बाजार की तरफ भागे। जगदाले की पत्नी और बेटी के साथ घायलों की मदद के लिए घोड़े पर सवार होकर पहलगाम के मेन बाजार में पहुंचे। हमने मदद के लिए गुहार लगाई और स्थानीय लोगों से जिम्मेदार अधिकारियों से हमले की जानकारी देने के लिए गुहार लगाई।
स्थानीय लोगों ने की मददसंगीता ने आगे बताया, ‘घाटी तक पहुंचने के लिए हमने एक स्थानीय घुड़सवार को काम पर रखा था। उन्होंने ही हमें बाजार तक पहुंचने में मदद की। एक दूसरे स्थानीय कैब ड्राइवर ने उन्हें अधिकारियों से संपर्क करने में मदद की। तब तक सेना और पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी। सेना के हेलिकॉप्टर से घायलों से अस्पताल पहुंचाना शुरू कर दिया था।
आतंकवाद के खिलाफ एकजुटसंगीता से मिलने शरद पवार के अलावा चंद्रकांत पाटिल और पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण भी पहुंचे थे। वहीं, केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल और राज्य मंत्री माधुरी मिसाल अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इससे पहले जगदाले और गुनबो के शवों फ्लाइट से सुबह करीब 4 बजे पुणे पहुंचा। कुछ दोस्त, कुछ जानकार और सगे संबंधियों के अलावा पूरा शहर शोक संतप्त के घर पहुंच रहे थे। उन्होंने आतंकवाद के एकजुटता दिखाई।
Pages
