Feed aggregator

Bihar Politics: चुनाव से पहले बिहार कांग्रेस में बड़े बदलाव की तैयारी, 7 अप्रैल के बाद दिख सकता है असर

Dainik Jagran - March 31, 2025 - 7:38pm

राज्य ब्यूरो, पटना। चुनावी वर्ष में बिहार कांग्रेस बड़े बदलावों से गुजर रही है। प्रभारी, अध्यक्ष बदलने के बाद अब जिला और प्रखंड स्तर पर भी पार्टी बदलाव की तैयारी में है।

हालांकि पार्टी का दावा है कि जिला और प्रखंड में संगठन की मजबूती के लिए पार्टी यह कदम उठा रही है। लेकिन, इसके साथ ही इस बात पर पार्टी नेताओं में बहस भी शुरू हो गई है कि पार्टी का चुनावी वर्ष में यह कदम कहीं आत्मघाती न हो जाए।

बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लरवारू ने जिला और प्रखंड स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन में व्यापक बदलाव की रूपरेखा तैयार करने के लिए बकायदा एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। छह सदस्यीय इस कमेटी में संयोजक का जिम्मा प्रभारी ने नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश कुमार को सौंपा है।

राजेश के अलावा कमेटी में विधानमंडल दल के नेता डॉ. शकील अहमद, परिषद में दल के नेता डॉ. मदन मोहन झा, प्रभारी सचिव देवेंद्र यादव, शाहनवाज और सुशील पासी को शामिल किया गया है।

क्या कहते हैं पार्टी के सूत्र?
  • पार्टी के सूत्र बताते हैं कि सात अप्रैल को राहुल गांधी के बिहार दौरे के बाद स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य का विभिन्न जिलों में जाने का कार्यक्रम हैं।
  • जहां वे पार्टी के जिला और प्रखंड इकाई प्रमुखों से मिलकर यह देखेंगे कि कहां संगठन में बदलाव आवश्यक हैं और कहां नहीं। इसके बाद अपनी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेजेंगे।
  • स्क्रीनिंग कमेटी के गठन के बाद से संगठन के अंदरखाने में इस बात की चर्चा हो रही है कि चुनाव के पहले यदि नीचे की इकाई में बदलाव हुए जो संगठन पर इसका विपरीत नतीजा न पड़े।
  • हालांकि इस मसले पर पार्टी के नेता आधिकारिक रूप से कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। परंतु उन्हें उम्मीद है कि संगठन के कर्ताधत्र्ताओं तक संगठन के अंदर चल रही चर्चा की जानकारी जरूर हो गई होगी।
  • बहरहाल फिलहाल संगठन की छोटी इकाई नेतृत्व के दौरे और स्क्रीनिंग को लेकर सक्रियता जरूर बरत रही है।
अपनी विचारधारा को बूथ तक पहुंचाने में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता

उधर, गोपालगंज शहर के बंजारी मोड़ के समीप जिला कांग्रेस कार्यालय परिसर में रविवार को जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग की अध्यक्षता में संगठन विस्तार को लेकर एक आवश्यक बैठक हुई।

नेता मो. चांद शेख ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं व प्रखंड अध्यक्ष के साथ मिलकर अगले चार माह तक पार्टी की मजबूती और बूथ तक कांग्रेस को स्थापित करने में आपके साथ रह कर काम करूंगा।

जिले के सभी वर्गों को जोड़ना है, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन सभी सीटों पर अपनी जीत सुनिश्चित कर सके।

साथ ही जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तरफ से चलाए जा रहे अभियान हर घर कांग्रेस का झंडा कार्यक्रम को सफल बनाने व प्रखंडों के अध्यक्षों को इस अभियान में तेजी लाने का अनुरोध किया।

बैठक में आदित्य पासवान, अनिल कुमार दुबे, सतार अली, राकेश कुमार तिवारी, शीला जायसवाल, गजेन्द्र पाठक, अभिषेक शर्मा, रूपक सिंह, हसीब अख्तर खान, मुकेश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-

20 साल से बिहार में क्या तालिबान की सरकार है? तेजस्वी यादव ने अमित शाह के बयान पर उठाए सवाल

अमित शाह की यात्रा के बाद लालू से मिले नीतीश के MLC, चुनाव से पहले बिहार में सियासी हलचल तेज

Categories: Bihar News

Agniveer Bharti 2025: बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, सेना में भर्ती को लेकर आ गया नया अपडेट

Dainik Jagran - March 31, 2025 - 7:24pm

जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय सेना में भर्ती के लिए बिहार-झारखंड के महिला-पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च से चल रही है। यह 10 अप्रैल तक चलेगी।

अग्निवीर सेना महिला पुलिस नर्सिंग सहायक और सिपाही फार्मा पदों के लिए आनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया जारी रहेगी।

इस बाबत जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि अभ्यर्थियों को https://www.joinindianarmy.nic.in पर लॉगइन करना होगा।

उम्मीदवार योग्यता के अनुसार दो अग्निवीर श्रेणियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क प्रति आवेदक 250 रुपये ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा।

पंजीकरण के दौरान अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के पांच विकल्प चुनने होंगे। आनलाइन प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारों की सहुलियत के लिए माक टेस्ट तैयार किए गए हैं। ये वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

यहां भी कर सकते हैं संपर्क
  • सेना भर्ती कार्यालय, दानापुर में कार्य दिवसों में 10 से एक बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण एवं आवेदन प्रक्रिया की सहायता के लिए सहायता केंद्र नंबर 9693519322 और ईमेल rohqdanapur@gmail.com से सहायता प्रदान की जाएगी।
  • उम्मीदवारों को अपना आधार कार्ड डिजिलाकर से लिंक करना होगा। आइटी प्रमाणपत्र, पालिटेक्निक डिप्लोमा, एनसीसी प्रमाणपत्र, खेल प्रमाणपत्रों के आधार पर बोनस अंक प्रदान किए जाएंगे। परीक्षा जून में संभावित है।
एमआरएफ प्लांट के लिए दो हजार से अधिक युवाओं की होगी भर्ती

जहां एक तरफ सेना में भर्ती को लेकर नई जानकारी सामने आई है। वहीं, दूसरी ओर बिहार के युवाओं को  एमआरएफ प्लांट में नौकरी पाने का भी यह सुनहरा मौका है। इससे आमदनी बढ़ सकती है।

यदि आप पढ़ना-लिखना जानते हैं। आपकी उम्र 18 से 26 वर्ष है तो आपके लिए एमआरएफ प्लांट में प्रशिक्षण प्राप्त करने का बेहतरीन मौका है।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) दीघा में इसके लिए विशेष भर्ती अभियान का आयोजन किया जा रहा है। एंप्लाइबिलिटी ब्रिज, बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन और सहायक निदेशक प्रशिक्षण (शिक्षु) के सहयोग से दो अप्रैल (2-4-2025) को सुबह नौ बजे से यह भर्ती अभियान आयोजित होगा।

सहायक निदेशक सुप्रिया ने बताया कि एमआरएफ प्लांट चेन्नई और हैदराबाद के लिए दो हजार से ज्यादा भर्तियां की जानी है। इसमें बिहार के युवाओं पर फोकस है।

नेशनल एप्रेंटिसशिप प्रोमोशन स्कीम (एनएपीएस) के तहत होनेवाली भर्ती के लिए पाचवीं, 10वीं, 12वीं, आइटीआइ (फेल छात्र भी) आवेदन कर सकते हैं।

पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 26 वर्ष तक है। इसमें 17,500 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसके अलावा भोजन, परिवहन और आवासन की सुविधा भी मिलेगी।

यह भी पढ़ें- 

Bihar: रिजल्ट के बाद इंटर पास छात्र-छात्राओं को मिली एक और खुशखबरी, 27 मार्च से इस नौकरी के लिए कर सकते हैं आवेदन

Bihar Gram Kachahri Sachiv: बिहार ग्राम कचहरी सचिव की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी, यहां देख सकते हैं नाम

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 20 साल से बिहार में क्या तालिबान की सरकार है? तेजस्वी यादव ने अमित शाह के बयान पर उठाए सवाल

Dainik Jagran - March 31, 2025 - 7:18pm

राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया। पटना और गोपालगंज में हुई रैली में उन्होंने पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की।

इस दौरान अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर भी जमकर तंज कसा और कहा कि इस बार भी बिहार की जनता एनडीए गठबंधन पर अपना विश्वास जताएगी।

वहीं, अमित शाह की रैली के बाद अब विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी उनपर पलटवार किया है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 20 साल से सत्ता से बाहर रहने के बावजूद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद आज भी ताकतवर हैं।

अपने भाषण में इतनी बार लिया लालू यादव का नाम

उनके नाम से ही भाजपा वालों की नींद उड़ जाती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को बिहार आए थे। शाह ने 19 मिनट के भाषण में 18 बार लालू प्रसाद का नाम लिया।

उन्होंने अपने इंटरनेट मीडिया पर प्रश्न किया कि अंदाजा लगाइए, लालू प्रसाद का नाम कितना बड़ा है। तेजस्वी ने सोमवार को अपने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर गृह मंत्री की यात्रा को लेकर कई टिप्पणी की।

20 बरस से बिहार में क्या तालिबान की सरकार है?

तेजस्वी यादव ने राज्य में एनडीए की अगली सरकार बनने पर राज्य को बाढ़ से मुक्ति दिलाने की गृह मंत्री अमित शाह के घोषणा पर पूछा कि क्या पिछले 20 वर्ष से राज्य में तालिबान की सरकार चल रही है? उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं तो कुछ भी फेंक दो। ये लोग इतना झूठ कहां से लाते हैं?

राजद के राज्यसभा सदस्य संजय यादव ने अमित शाह के गोपालगंज वाले भाषण को झूठ का पुलिंदा करार दिया। संजय यादव के अनुसार अपने भाषण में शाह ने कहा था कि लालू प्रसाद ने अपने परिवार को सेट कर लिया है।

उनकी एक बेटी राज्यसभा में है। एक बेटी को लोकसभा लड़ाया। उनके दोनों साले मंत्री थे। लालू ने अपने भाइयों को भी विधायक बनाया। संजय यादव ने कहा कि लालू यादव की कोई बेटी अभी राज्यसभा में नहीं है। उनके साले कभी मंत्री नहीं बने। उनके भाई भी विधायक नहीं रहे हैं।

यह भी पढ़ें- 

'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए वही लोग हल्ला कर रहे थे, आज...'; मांझी के नए बयान से तेज हुई सियासत

Bihar Politics: अमित शाह की यात्रा के बाद लालू से मिले नीतीश के MLC, चुनाव से पहले बिहार में सियासी हलचल तेज

Categories: Bihar News

Bihar: नए सत्र में सरकारी विद्यालयों का होगा निरीक्षण, सभी 38 जिलों में अफसरों को मिली कमान

Dainik Jagran - March 31, 2025 - 7:14pm

राज्य ब्यूरो, पटना। पहली अप्रैल से राज्य के 71 हजार प्रारंभिक और 9360 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नए शैक्षणिक सत्र आरंभ होगा। इस बार शिक्षा विभाग ने इस सत्र की शुरुआत से ही सभी सरकारी विद्यालयों में राज्यव्यापी निरीक्षण अभियान शुरू करने का फैसला किया है, ताकि बच्चों के पठन-पाठन की सही निगरानी हो सके। इसके लिए विभाग के स्तर से विद्यालयों के निरीक्षण को मुख्यालय के 38 अधिकारी तैनात किए गए हैं।

विद्यालयों के प्रदर्शन का होगा मूल्यांकन

शिक्षा विभाग ने तय किया है कि प्रत्येक विद्यालय का मूल्यांकन अफसरों के निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए जिलों में तैनात अफसरों को आगाह किया गया है कि प्रत्येक विद्यालय में जाकर निरीक्षण करें और बच्चों के पठन-पाठन, शिक्षकों की हाजिरी, बच्चों में शैक्षणिक प्रगति और विद्यालय में होने वाली तमाम गतिविधियों के बारे में जांच रिपोर्ट तैयार करें।

रिपोर्ट को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक है। विभाग ने हर अफसर को तीन माह के लिए जिला आवंटित किया है ताकि हर विद्यालय की कमियों को खंगाल सकें। कौन-सा दिन, किस विद्यालय का कब निरीक्षण करना है, इसे विभाग के अपर मुख्य सचिव के स्तर से तय किया जाएगा।

इन अफसरों की हुई तैनाती

शिक्षा विभाग के मुताबिक विभाग के अवर सचिव उपेंद्र कुमार को जमुई, अवर सचिव विनोद कुमार पाण्डेय को अररिया, उप सचिव अजय सतीश भंगरा को सुपौल, अवर सचिव ललन मंडल को कैमूर, जन शिक्षा की सहायक निदेशक प्रिया भारती को औरंगाबाद, अवकाश रक्षित पदाधिकारी आभा रानी को मुंगेर, संविदा पर नियोजित माध्यमिक शिक्षा के शिवनाथ प्रसाद को खगड़िया।

संविदा पर नियोजित मध्याह्न भोजन योजना के रूपेंद्र कुमार सिंह को सहरसा, संविदा पर नियोजित मध्याह्न भोजन योजना के ही बालेश्वर प्रसाद यादव को पूर्णिया एवं योजना-अनुश्रवण के सहायक निदेशक मिहिर झा को बांका का जिम्मा दिया गया है। इसी तरह माध्यमिक शिक्षा के विशेष निदेशक सचिंद्र कुमार को बक्सर, प्राथमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक अमर कुमार को सीवान, उच्च शिक्षा के उप निदेशक नसीम अहमद को लखीसराय।

उच्च शिक्षा के उप निदेशक दीपक कुमार सिंह को शिवहर, माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक अब्दुस सलाम अंसारी को पश्चिम चंपारण, प्राथमिक शिक्षा के उप निदेशक उर्मिला कुमारी को मधुबनी, प्राथमिक शिक्षा के उप निदेशक नीरज कुमार को शेखपुरा।

प्राथमिक शिक्षा के उप निदेशक संजय कुमार चौधरी को पूर्वी चंपारण, माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक नरेंद्र कुमार को कटिहार, उच्च शिक्षा के उप निदेशक दिवेश कुमार चौधरी को किशनगंज, अवर सचिव बाल्मीकि कुमार को नालंदा, अवर सचिव सियाराम केशरी को दरभंगा, अवर.

तहत शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव को भोजपुर, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सज्जन आर को गोपालगंज, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक नवदीप शुक्ला को जहानाबाद, प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला को मुजफ्फरपुर, विशेष सचिव-सह-निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी को वैशाली, विशेष सचिव-सह-जन शिक्षा निदेशक अनिल कुमार को सारण।

विशेष सचिव सुनील कुमार को अरवल, संयुक्त सचिव अमरेश कुमार मिश्र को सीतामढ़ी, संयुक्त सचिव श्रीमती संजू कुमारी को भागलपुर, संयुक्त सचिव शाहजहां को समस्तीपुर, उप निदेशक (प्रशासन) जावेद अहसन अंसारी को बेगूसराय, विशेष कार्य पदाधिकारी सुश्री विनीता को पटना, उप सचिव अजीत शरण को नवादा, उप सचिव अमित कुमार पुष्पक को मधेपुरा की जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Transfer: ट्रांसफर की राह देख रहे शिक्षकों के लिए खुशखबरी, 2151 टीचरों का हुआ तबादला; सामने आई लिस्ट

ये भी पढ़ें- PUSU Election Result 2025: PU छात्रसंघ चुनाव में पहली बार लड़कियों का दबदबा, ABVP की मैथिली मृणालिनी बनी अध्यक्ष

Categories: Bihar News

US stocks open sharply lower on tariff worries

Business News - March 31, 2025 - 7:04pm
US stocks fell again on Monday while market volatility surged, as traders grapple with uncertainty about a slew of new tariffs that President Donald Trump has penciled in for April 2.Trump, who has been hyping Wednesday as "Liberation Day," has pledged to impose sweeping levies against trading partners on the date, but his administration has still not released a detailed plan about who or what will be impacted.A few minutes into trading, the Dow Jones Industrial Average dropped 0.5 percent to 41,364.02, while the broad-based S&P 500 Index fell 1.2 percent to 5,513.90.The tech-focused Nasdaq Composite Index lost 2.1 percent to trade down at 16,942.85."Right now investors are really trying to wrestle with what's coming down the pipe regarding tariffs," Steve Sosnick from Interactive brokers told AFP. "And the messaging over the weekend from the president doesn't provide a lot of clarity," he added.The CBOE Volatility Index, colloquially known as Wall Street's "fear gauge," jumped more than 10 percent, reflecting the market uncertainty. "I think the mood is very nervous out there today," said Sosnick. Among individual companies, US aviation giant United Airlines slipped more than 5.9 percent in early trading amid news that Canadians were pulling back on trips to the United States due to the tariffs.And drug maker Moderna's share price tumbled close to 11 percent as traders digested news that a top US Food and Drug Administration official had quit over disagreements with Trump's new health secretary, noted vaccine skeptic Robert F. Kennedy Jr.
Categories: Business News

Bihar Politics: अमित शाह की यात्रा के बाद लालू से मिले नीतीश के MLC, चुनाव से पहले बिहार में सियासी हलचल तेज

Dainik Jagran - March 31, 2025 - 5:54pm

राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के विधान परिषद सदस्य प्रो. गुलाम गौस ने सोमवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात कर उन्हें ईद की बधाई दी।

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद लोकनायक जयप्रकाश नारायण आन्दोलन के नायकों में से रहे हैं। हम राजनीति और सामाजिक संबंधों को साथ लेकर चलने के पक्षधर रहे हैं।

उन्हें आश्चर्य हो रहा है कि सामान्य मुलाकात का राजनीतिक मतलब निकाला जा रहा है। प्रो. गौस ने कहा कि लालू प्रसाद ही नहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के बड़े नेता रहे स्व. सुशील कुमार मोदी के साथ भी उनका आत्मीय संबंध रहा है।

उन्होंने कहा कि हम जिस समय राष्ट्रीय जनता दल में थे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात होती रहती थी। बेशक आज लालू प्रसाद से राजनीतिक तौर पर उनका मतभेद है। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि हम सामाजिक संबंधों को भूल जाएं।

क्या बोले MLC?
  • जदयू के विधान पार्षद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के हित में बहुत काम किया है। तीन दिन पहले उन्होंने ऊर्दू अनुवादकों की संख्या दोगुनी करने का निर्णय किया है। वे इसका स्वागत करते हैं।
  • मुख्यमंत्री की यह घोषणा ऊर्दू के साथ उनकी दोस्ती का परिचायक है। इससे उर्दू के विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने सभी स्कूलों में ऊर्दू शिक्षकों की बहाली की मांग की।
  • बता दें कि एक दिन पहले बिहार में अमित शाह का दौरा था। इस दौरान, उन्होंने सभी एनडीए नेताओं से चुनावी माहौल पर विस्तार से चर्चा की।
  • अब लालू से नीतीश के एमएलसी की मुलाकात ने सियासी जगत में अटकलें तेज कर दी हैं। 

नोट- इस खबर को अपडेट किया जा रहा है...

यह भी पढ़ें-

Prashant Kishor: 'भ्रष्टाचार चरम पर; शराबबंदी फेल', प्रशांत किशोर का नीतीश सरकार पर फिर अटैक

क्‍या बिहार में अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, राजद से दूरी के बाद कन्हैया कुमार बनेंगे तेजस्‍वी की काट?

Categories: Bihar News

'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए वही लोग हल्ला कर रहे थे, आज...'; मांझी के नए बयान से तेज हुई सियासत

Dainik Jagran - March 31, 2025 - 5:39pm

पीटीआई, पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई है। इसी साल के अंत तक बिहार में चुनाव होने की उम्मीद है। चुनाव की तैयारी को लेकर रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर थे। अब पीएम मोदी भी बिहार आने वाले हैं। 

पीएम मोदी और अमित शाह के दौरे पर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है। इसपर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग हमेशा गलत बयानबाजी करते हैं। 

घर पर बैठे थोड़ी रहेंगे- मांझी
  • मांझी ने कहा कि अभी विकास का दौर चल रहा है, जहां जहां विकास की बात होती है, वहां प्रधनमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा अन्य भी मंत्री गण जाते रहते हैं। नहीं तो उनके (विपक्ष) जैसा घर पर बैठे थोड़ी रहेंगे। 
  • मांझी ने यह भी कहा कि विपक्ष के लोग केवल जात-पात की बात करते रहते हैं। बिहार के मामले में वही लोग हल्ला करते रहते थे कि स्पेशल राज्य का दर्जा मिलना चाहिए।
  • मांझी ने कहा कि आज जो विशेष राज्य का दर्जा मिलता, उससे दुगनी राशि बिहार को अभी मिल रही है, उसका इम्प्लीमेंटेशन भी हो रहा है। इसको देखने के लिए बिहार में बार बार केंद्रीय मंत्रियों का दौरा हो रहा है। 
  • VIDEO | "The era of development is ongoing, wherever there is talk of development, the Prime Minister, Amit Shah, and Union Ministers visit. To bring development, they must visit various regions," says Union Minister Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) on Amit Shah's Bihar visit.… pic.twitter.com/Edx3wh2v4O

    — Press Trust of India (@PTI_News) March 31, 2025

नोट- इस खबर को अपडेट किया जा रहा है...

यह भी पढ़ें-

Bihar Election 2025: जीतनराम मांझी के 20 सीटों पर दावे से सियासी टेंशन! कहा- शेरघाटी जिला बना देंगे

Bihar: पीके बोले, लालू से सीखे कोई बच्चों की चिंता करना; मांझी ने कहा- तेजस्वी का परिवार कैंसर प्रोडक्ट

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar