Feed aggregator

CM नीतीश कुमार कल पटना को देंगे जेपी गंगा पथ की सौगात, दीघा से दीदारगंज तक का सफर होगा आसान

Dainik Jagran - April 9, 2025 - 5:20pm

डिजिटल डेस्क, पटना। राजधानी में गंगा नदी के किनारे बने जेपी गंगा पथ परियोजना का विस्तार दीदारगंज तक होने जा रहा है। अभी दिघा से लेकर कंगन घाट तक यह पथ तैयार है। अब इसका विस्तार दीदारगंज तक होने जा रहा है, जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार (10 अप्रैल) को करेंगे।

करीब 3831 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस परियोजना का निर्माण बिहार राज्य पथ निर्माण निगम ने कराया है। पटना शहर के दो महत्वपूर्ण छोरों को जोड़ने वाली इस अतिमहत्वपूर्ण सड़क की लंबाई 20.5 किलोमीटर है।

प्रगति यात्रा के दौरान डॉउन रैंप को मिली थी स्वीकृति

फरवरी 2025 की 'प्रगति यात्रा' के दौरान मंदिरी नाला से जेपी गंगा पथ की सीधी संपर्कता के अलावा गायघाट में नदी की ओर डाउन रैंप निर्माण की स्वीकृति भी दी गई थी। इस सड़क की सबसे बड़ी खासियत इसकी बहुआयामी संपर्कता है। यह पटना के सबसे जाम वाले इलाकों के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है।

पटना के दो विपरित छोर दिघा से दीदारगंज तक की दूरी को पूरी करने में बेहद कम समय लगेगा। यह अटल पथ, एलसीटी घाट, गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय, एनआईटी, गायघाट, कंगन घाट, कृष्णा घाट और पटना घाट जैसे सभी महत्वपूर्ण स्थानों को एक सीध में जोड़ती है। इससे पटना के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों के बीच यातायात काफी सुगम हो गया है।

जेपी के नाम पर हुआ इसका नामाकरण

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती 11 अक्टूबर 2013 पर इस परियोजना की नींव रखी गई थी। उसी दिन से इसे जेपी गंगा पथ नाम दिया गया। पिछले कुछ वर्षों में इसका निर्माण चरणबद्ध रूप में हुआ है। पहले चरण में दीघा से गांधी मैदान तक 7.5 किमी सड़क 24 जून 2022 को जनता को समर्पित की गई।

इसके बाद दूसरे चरण में 14 अगस्त 2023 पीएमसीएच से गायघाट तक 5.0 किमी, तीसरे चरण 10 जुलाई 2024 को गायघाट से कंगन घाट तक 3.0 किमी और चौथे चरण में कृष्णा घाट संपर्क पथ का उद्घाटन 3 अक्टूबर 2024 को किया गया।

उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच बनेगा मजबूत संपर्क

यह सड़क जे.पी. सेतु और महात्मा गांधी सेतु से जुड़ती है, जिससे उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच सफर और भी आसान हो गया है। दीदारगंज तक पूर्ण होने के बाद यह सड़क कच्चीदरगाह-बिदुपुर छह लेन पुल से भी जुड़ जाएगी। यह अत्याधुनिक सड़क मार्ग आज पटना की जीवन रेखा तो बन ही गई है।

साथ ही उत्तर बिहार को पटना के साथ जोड़ने और अन्य दक्षिण बिहार की तरफ जाने वाले कई प्रमुख रास्तों से भी बेहतरीन संपर्कता प्रदान करने वाली अति महत्वपूर्ण सड़क बनती जा रही है।

बिहटा से मोकामा तक होगा विस्तार

परियोजना के विस्तार की भी मंजूरी मिल गई है। पश्चिम में कोईलवर पुल तक और पूर्व में दीदारगंज से फतुहा, बख्तियारपुर होते हुए मोकामा तक पुराने एनएच के चौड़ीकरण की योजना पर भी जल्द कार्य शुरू होगा। इतना ही नहीं दीघा से गांधी मैदान के बीच गंगा किनारे समग्र उद्यान भी विकसित किया जाएगा।

पटना रिंग रोड से भी जुड़ेगा गंगा पथ

वर्तमान में यह पथ गंगा नदी पर कुल पांच पुलों से जुड़ रहा है, जिनमें से तीन पुल निर्माणाधीन हैं। यह पटना रिंग रोड से होकर गुजरता है। कोईलवर तक विस्तार होने पर यह एनएच-922, एनएच-319 और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से भी संपर्क बनाएगा।

प्रमुख विशेषताएं:
  • अटल पथ, एलसीटी घाट, गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय, एनआईटी, कृष्णा घाट, गाय घाट, कंगन घाट एवं पटना घाट के बीच सुगम संपर्कता
  • दीघा से कंगन घाट तक मार्ग का पूर्ण हो जाने से पटना की ट्रैफिक समस्या में बड़ी राहत
  • पर्यटन, शिक्षा, चिकित्सा, धार्मिक एवं सामाजिक स्थलों तक आवागमन में समय और दूरी की कमी हुई
  • पटना रिंग रोड से सीधा जुड़ाव, जिससे यह मार्ग और अधिक प्रभावी हो गया है
  • उत्तर बिहार खासकर छपरा, गोपालगंज, सीवान समेत अन्य जिलों से इलाज के लिए पीएमसीएच तक आने वाले लोगों को समय की काफी बचत होगी
  • पटना के लोगों को शाम में गंगा किनारे बेहद सुंदर पर्यटकीय नजारा देखने को मिलता है। शाम को यहां का नजारा बेहद खास होता है
  • इस इलाके को स्मार्ट पटना योजना के तहत शहर के प्रमुख मनोरम स्थल एवं उद्यान के तौर पर विकसित करने की योजना है, जिसे जल्द मूर्तरूप दिया जाएगा
विस्तार की दिशा में अग्रसर:
  • जेपी गंगा पथ का विस्तार बिहटा में कोईलवर पुल तक
  • अब पटना से आरा-बक्सर (NH-922), आरा-मोहनिया (NH-319) एवं पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे तक सीधा जुड़ाव संभव
  • गंगा नदी पर 5 पुलों से संपर्क, जिनमें से 3 पुलों का निर्माण शीघ्र पूर्ण होने वाला है

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: चंदवारा पुल के चालू होने की 12वीं डेडलाइन भी फेल, अभी लगेंगे और 4 महीने

ये भी पढ़ें- Bihar News: इस जिले में बनेगा 5.5 KM लंबा नया बाइपास, 2 जगह रेलवे ओवरब्रिज बनाने का भी प्लान

Categories: Bihar News

NEET Paper Leak: मुख्य आरोपी सिकंदर यादवेन्दु को बड़ी राहत, पटना हाई कोर्ट ने शर्त के साथ दी जमनात

Dainik Jagran - April 9, 2025 - 4:16pm

विधि संवाददाता, पटना। नीट पेपर लीक मामले में कथित रूप से मुख्य आरोपी बनाए गए सिकंदर यादवेन्दु को पटना हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।

न्यायाधीश चंद्र प्रकाश की एकलपीठ ने सिकंदर की याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे नियमित जमानत प्रदान कर दी है।

मामले में शास्त्रीनगर थाना कांड संख्या 358/2024 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसकी जांच बाद में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई ) को सौंप दी गई थी।

सीबीआई ने 23 जून 2024 को इस मामले को अपने रिकॉर्ड में लिया। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता अपूर्व हर्ष ने न्यायालय में दलील दी कि यादवेन्दु का इस कथित षड्यंत्र से कोई सीधा संबंध नहीं है।

उन्होंने सिर्फ अपने कुछ परिजनों को परीक्षा से पहले होटल में ठहराने में मदद की थी। जांच में उनके खिलाफ पेपर लीक या सॉल्वर गिरोह से प्रत्यक्ष संबंध का कोई प्रमाण नहीं मिला है।

अदालत ने दिया यह निर्देश

मीडिया में मामले को लेकर हुए व्यापक और सनसनीखेज कवरेज ने यादवेन्दु को षड्यंत्र का मास्टरमाइंड करार दिया, जिससे उनकी सामाजिक छवि को भारी क्षति पहुंची।

अदालत ने उन्हें निर्देश दिया है कि वे जांच एजेंसियों के साथ पूरी तरह सहयोग करें और आगामी कार्यवाही में उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें-

सीबीआई ने नीट पेपर लीक केस में फाइल की 5500 पन्नों की तीसरी चार्जशीट, 21 आरोपियों के नाम शामिल

Categories: Bihar News

Patna News: पटना में सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिली छूट, DEO ने लिया फैसला

Dainik Jagran - April 9, 2025 - 3:37pm

जागरण संवाददाता, पटना। Patna News:  गर्मी को देखते हुए सरकारी स्कूल मार्निंग शिफ्ट में चल रहा है। सुबह साढ़े छह बजे से संचालित किए जाने की वजह से जिले के विभिन्न स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 60 प्रतिशत से कम हो गई है।

स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किए जाने की वजह से उच्च विद्यालयों में बच्चों की संख्या में करीब 40 प्रतिशत की कमी आई है। बच्चों की उपस्थिति सुबह कम होने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने स्कूल में प्रवेश करने में आधे घंटे की छूट दी है।

उन्होंने कहा कि सुबह चेतना सत्र के बाद सात बजे तक स्कूल आने वाले विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने अभिभावकों से भी बच्चों को समय पर स्कूल भेजने के लिए आग्रह किया है

चि​ह्नित किए गए स्कूलों में दो शिफ्ट में चलेंगी कक्षाएं

जिले में दो ​शिफ्टों में चलने वाले स्कूलों के समय में कोई बदलाव नहीं होगा। जिला शिक्षा कार्यालय को शिकायत मिली है कि जिले के चिह्नित किए एक सौ स्कूलों में कुछ प्रधानाध्यापक अपनी मर्जी से एक शिफ्ट केवल मार्निंग में ही कक्षा संचालित कर रहे हैं।

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि जो स्कूल दो शिफ्टों में संचालित हो रहे हैं वे पूर्व की तरह चलते रहेंगे। पहली शिफ्ट की छुट्टी के समय बच्चों को गर्मी झेलनी पड़ती है, जबकि दूसरे शिफ्ट के बच्चे स्कूल आते समय थोड़ी परेशानी होगी।

ये भी पढ़ें

Bihar School Time: सरकारी स्कूलों की बदल गई टाइमिंग, शिक्षा विभाग की तरफ से जारी हुआ नया दिशा-निर्देश

Bihar Teacher News: सभी हेडमास्टरों के लिए आ गया नया फरमान, स्कूल में अब हर रोज आधे घंटे तक करना होगा यह काम

Categories: Bihar News

Focus on earnings not Trump tariffs, says HSBC, picks RIL, ICICI Bank stocks in ‘India Five’ bets

Business News - April 9, 2025 - 3:29pm
Stocks with high profitability and earnings visibility will offer growth opportunities and investors should focus on earnings and not Trump tariffs, HSBC Global Research said in a note. The brokerage firm has picked five stocks viz. TVS Motor Company, Reliance Industries (RIL), Shriram Finance, ICICI Bank and Adani Ports and Special Economic Zone (APSEZ) based on structural merits, arguing for them to do the trick.Nifty has fallen over 3% since US President Donald Trump assumed office on January 20, this year. HSBC sees limited impact of trade tensions on growth of Indian companies as low foreign holdings reduce the risk of further outflows. The London-headquartered bank and financial services company also believes that the macro risks have declined, though concerns over high earnings expectations remain intact. The US has imposed a 26% tariff on India. The Indian government has said that it is in wide consultation with the US administration while preferring to not take a retaliatory route.The stocks identified by HSBC could rise based on multiple levers. Here’s what is expected of these stocks:TVS Motor CompanyThe risk-reward is favourable in TVS Motor shares now, said HSBC in its note as it forecasts the company's Earnings Before Interest, Taxes, Depreciation and Amortisation (EBITDA) margin to expand from 12.1% in FY25 to 13.3% in FY27. The reason behind this optimism is an expectation of normalisation in 2W demand in FY26 on a high base. "A favourable monsoon season may produce rural demand recovery, and we believe that new launches will help the company defend its market share," HSBC said.TVS arguably has the most established R&D capacity amongst the 2W OEMs, this brokerage claimed.Shares of TVS Motors have corrected 20% since September 2024. So far this year, it has managed to give nearly 3% returns.RILHSBC upgraded Reliance Industries stock to buy in its January 17 stock review. The stock has corrected by around 25% since market’s peak in September 2024 on scepticism of its performance in telecom, retail, and lack of catalysts for O2C and no news on New Energy. At current valuations, it makes it an attractive entry price, said HSBC.The retail business is set to turnaround as the company implemented a cleansing exercise in FY25. Furthermore, it has beefed up its presence in E/Q commerce and improved product quality in fashion and lifestyle.On telecom, HSBC said that despite tariff hikes it expects ARPU (average revenue per user) growth over the next quarter. Moreover, acceleration in the pace of adoption of AirFibre should also drive revenue growth in the telecom business.As for the O2C business, it expects margins to stabilise at current levels and new capacity to likely drive earnings growth. On new energy, the company is expected to launch its cell and module products and progress on battery storage technology.Also Read: Metal stocks tank up to 18% in a week amid tariff woes, sector braces for more painICICI BankHSBC has a buy view on ICICI Bank. The counter offers an optimal combination of the positive triggers like stronger-than-sector-growth, superior asset quality versus peers, consistent earnings delivery, and healthy profitability."We expect such all-round performance to sustain. This should sustain the healthy valuation premium for ICICBC over peers for its core banking business.While the pressure on loan growth or NIM compression is visible, given its scale and the toughness of the operating environment, we believe these have been better managed than its peers," the brokerage note said.Shriram FinanceHSBC finds Shriram Finance in a safer space. The vehicle financier has the ability to maintain mid-to high-teens AUM growth given the wider product penetration within branches and reduced cyclicality due to lower dependence on vehicle finance.Stable yields and lower incremental funding costs are likely to drive NIM (net interest margin) expansion for the company over FY25-27e and HSBC expects stable asset quality and credit costs given the low exposure to unsecured loans.Adani PortsHSBC views APSEZ as a long-term proxy for India’s trade and infrastructure growth and the addition of the Vizhinjam and Colombo terminals could strengthen its capacity and pricing power. A ramp-up of the logistics business and international operations (ports and marine) will further reduce sensitivity to domestic cargo volume trends, in our view.For FY26, management indicated over 20% growth in group EBITDA, driven by a ramp-up of new port projects, international operations, and logistics businesses. "We forecast FY24-27 EBITDA CAGR of 16% and earnings CAGR of 22%," HSBC said.Also Read: Domestic-focused plays remain safer bets amid global uncertainty: Amnish Aggarwal(Disclaimer: Recommendations, suggestions, views and opinions given by the experts are their own. These do not represent the views of Economic Times)
Categories: Business News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar