Hindi News
टाइम मैगजीन ने की 'World's Greatest Places' की लिस्ट जारी, भारत के इन दो होटलों को सूची में मिली जगह
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टाइम मैगजीन (Time Magazine) ने साल 2025 की अपनी 'दुनिया के सबसे महान स्थानों' की सूची जारी की है। इस सूची में 'दुनिया भर के अनोखे स्खानों और अनुभवों' पर प्रकाश डाला गया है। इस लिस्ट में होटल, क्रूज, रेस्टोरेंट, आकर्षण, संग्रहालय, पार्क आदि शामिल हो सकते हैं।
इस साल भारत से दो होटलों और एक रेस्टोरेंट को सूची में जगह मिली है। रैफ्लस जयपुर और बांधवगढ़ में ओबरॉय विंध्यविलास वन्यजीव रिसॉर्ट को 'रहने के लिए स्थान' श्रेणी में शामिल किया गया है। मुंबई के पापाज रेस्टोरेंट को 'घूमने के लिए स्थान' में से एक नामित किया गया है।
रैफ्लस जयपुर में क्या है खास?
रैफल्स जयपुर के पास कुकस शहर में स्थित एक आलीशान होटल है। 2024 में ये होटल खुला था। टाइम मैगजीन ने इस होटल के बारे में बताया, एक जनाना (रानी के महल) से प्रेरित, यह प्रॉपर्टी एक डिजाइन मास्टरपीस है। हाथ से नक्काशीदार मार्बल, मुगल-शैली के मेहराब, जालीदार स्क्रीन और ठीकरी कला, इस क्षेत्र के लिए अद्वितीय पांपरिक कांच और दर्पण मोजेक हैं।
आउटडोर सोकिंग टब या प्लंज पूल, इलेक्ट्रॉनिक पर्दे और नेस्प्रेसो मशीनें इस इमारत को 21वीं सदी से जोड़ती है। अरावली पहाड़ियों के नजारे वाला एक छत पर अनंत पूल भी शामिल है। मिनरल पूल और हम्माम वाला एक स्पा और चार भोजन स्थल यहां मौजूद हैं।
ओबरॉय विंध्यविलास वन्यजीव रिसॉर्ट में क्या है खास?
21 एकड़ में फैले ओबरॉय विंध्यविलास वन्यजीव रिसॉर्ट मध्य प्रदेश के मशहूर बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के पास स्थित है। यह रिजर्व अपने सफारी के लिए फेमस है, जहां आप अपने प्राकृतिक आवास में बेहद लोकप्रिय रॉयल बंगाल टाइगर्स को देख सकते हैं। ओबरॉय होटल मेहमानों को वन्यजीव से जुड़े कई अनुभवों को प्रदान करता है।
टाइम मैगजीन ने लिखा, मार्च के महीने में खोला गया यह आलीशान होटल 19 विशाल, वातानुकूलित टेंटों से बना हुआ है, जिसमें सभी का अपना बगीचा है और दोनिजी पूल विला भी है। यहां एक स्पा, लाइब्रेरी, स्विमिंग पूल और फिटनेस सेंटर, झील और पैदल चलने के रास्तों के नजारे वाले हरे-भरे बगीचे हैं।
पापाज रेस्टोरेंट को क्यों मिली सूची में जगह?
इसके साथ ही, इस होटल में आठ सीटों वाली बुश किचन और एक ओपन-एयर रेस्टोरेंट है, जहां कोदो बाजरा और महुआ के फूलों जैसी स्थानीय सामग्री से तैयार भेजन परोसा जाता है। टाइम मैगजीन की इस लिस्ट में मुंबई में स्थित पापाज रेस्टोरेंट भी शामिल हैं।
12 सीटों वाले इस शेफ काउंटर डाइनिंग अनुभव का संचालन मशहबर शेफ हुसैन शहजाद करते हैं। साल 2024 में भोजन से संबंधित दो भारतीय प्रतिष्ठानों को दुनिया के सबसे महान स्थानों में शामिल किया गया था। हैदराबाद में मनम चॉकलेट और कसौली में नार (एक रेस्टोरेंट) को सूची में जगह दी थी।
'जो पाकिस्तान गए वो कायर, हम भागेंगे नहीं...', होली पर मस्जिदों को ढकने पर भड़के ओवैसी
एएनआई, हैदराबाद। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने होली के दौरान मुस्लिमों को घर में रहने की हिदायत देने पर आपत्ति जाहिर की है। ओवैसी ने कहा कि 'हम कायर नहीं हैं। हम भागेंगे नहीं।'
ओवैसी की प्रतिक्रिया उन बयानों के विरोध में थी, जिसमें कहा गया था कि अगर मुस्लिम नहीं चाहते कि होली के दौरान उन्हें कोई रंग लगाए, तो उन्हें घर के अंदर ही रहना चाहिए। बता दें कि उत्तर प्रदेश के संभल में सर्किल ऑफिसर अनुज चौधरी ने 6 मार्च को सुझाव दिया था कि जो लोग रंगों से असहज हैं, उन्हें घर के अंदर रहना चाहिए।
सीएम योगी पर भी बोला हमलासीओ अनुज चौधरी के बयान का यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी समर्थन किया था। ओवैसी ने कहा, 'कुछ लोग कहते हैं कि आपको नमाज़ नहीं पढ़नी चाहिए और घर के अंदर ही रहना चाहिए। उनका कहना है कि जैसे हमने अपनी मस्जिदों को ढक रखा है, वैसे ही हमें खुद को भी ढकना चाहिए, नहीं तो घर के अंदर ही रहना चाहिए।'
ओवैसी ने कहा, 'जो लोग पाकिस्तान चले गए, वे कायर थे। हम भागेंगे नहीं, हम कायर नहीं हैं। एक मुख्यमंत्री ने कहा कि जुमा की नमाज घर पर भी अदा की जा सकती है। वह कौन होते हैं हमें यह बताने वाले कि हम क्या कर सकते हैं और क्या नहीं?'
कड़ी सुरक्षा के बीच मनाई गई होली- बता दें कि इस साल होली 14 मार्च को रमजान के दूसरे जुमे नमाज (शुक्रवार की नमाज) के साथ पड़ी। सुरक्षा बलों ने कई राज्यों में शांतिपूर्ण उत्सव सुनिश्चित करने के लिए फ्लैग मार्च किया और चौकियां स्थापित कीं।
- होली के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन के आदेश पर उत्तर प्रदेश में कई मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया था। संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने समुदायों के बीच सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मनाए गए होली के त्यौहार ने सद्भाव का एक मजबूत संदेश दिया।
संभल में कानून व्यवस्था की स्थिति सुनिश्चित करने के लिए सर्किल ऑफिसर अनुज चौधरी ने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ फ्लैग मार्च किया। सर्किल ऑफिसर चौधरी ने कहा कि पुलिस ने पैदल गश्त और ड्रोन निगरानी के जरिए स्थिति पर नजर रखी।
इससे पहले, संभल के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने सभी समुदायों के लोगों से जुम्मा और होली समारोह से पहले शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह किया था। डीएम राजेंद्र पेंसिया ने भी संभल में लोगों के सहयोग की प्रशंसा की।
यह भी पढ़ें: संभल में शांतिपूर्ण मनाया गया Holi का त्योहार, मुस्लिम बहुल इलाकों में पुलिस की गश्त जारी
असम और मिजोरम के तीन दिनों के दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, क्या है प्लान?
एएनआई, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अमस और मिजोरम के अपने तीन दिवसीय दौरे के लिए शुक्रवार को जोरहाट पहुंचे। जोरहाट हवाई अड्डे पर अमस के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ अमित शाह का जोरदार स्वागत किया।
क्या है अमित शाह का प्लान?
असम के सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, "हम माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का असम की पवित्र भूमि पर जोरहाट हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत करते हैं।" जोरहाट पहुंचने के बाद गृह मंत्री गोलाघाट जिले के निकटवर्ती कस्बे डेरगांव के लिए रवाना हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि, शनिवार को अमित शाह पुलिस अकादमी का उद्घाटन करेंगे, जिसका पहला चरण 167.4 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हो चुका है। पुलिस अकादमी के दूसरे चरण जिसकी लागत 425.48 करोड़ है, उसकी आधारशिला भी अमित शाह द्वारा रखी जाएगी। इसके बाद गृह मंत्री मिजोरम के लिए रवाना हो जाएंगे।
मिजोरम में किन-किन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा?
मिजोरम में अमित शाह असम राइफल्स के प्रतिष्ठानों को आइजोल से राज्य की राजधानी से लगभग 15 किलोमीटर दूर जोखावसांग में स्थानांतरित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। अधिकारियों ने बताया कि अमित शाह शनिवार शाम गुवाहाटी लौट जाएंगे और कोइनाधोरा क्षेत्र में राज्य अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे।
रविवार सुबह को अमित शाह ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (एबीएसयू) के 57वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करने के लिए कोकराझार जिले के दोतमा के लिए रवाना होंगे। इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री, बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) के प्रमुख प्रमोद बोरो, वरिष्ठ मंत्री, सांसद और प्रमुख हितधारक मौजूद रहेंगे।
Hindi Row: 'वित्तीय लाभ के लिए हिंदी में डब क्यों करवाते हैं तमिल फिल्म', पवन कल्याण बोले- तमिलनाडु के नेता करते हैं पाखंड
एएनआई, काकीनाडा (आंध्र प्रदेश)। पवन कल्याण ने तमिलनाडु के नेताओं पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने अपनी जनसेना पार्टी के 12वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर कहा कि तमिलनाडु के नेता हिंदी का विरोध करते हैं, लेकिन वित्तीय लाभ के लिए तमिल फिल्मों को हिंदी में डब करने की अनुमति देते हैं।
केंद्र सरकार और तमिलनाडु के बीच चल रहे भाषा विवाद के बीच जनसेना पार्टी के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने शुक्रवार को कहा कि भारत को सिर्फ दो नहीं, तमिल समेत अनेक भाषाओं की जरूरत है। उन्होंने भारत की भाषाई विविधता को संरक्षित करने की जरूरत पर जोर दिया।
हमें भाषाई विविधता को अपनाना चाहिए- पवनकाकीनाडा जिले में एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पवन कल्याण ने कहा कि भारत को दो नहीं, तमिल समेत अनेक भाषाओं की जरूरत है। हमें भाषाई विविधता को अपनाना चाहिए, न सिर्फ अपने देश की अखंडता को बनाए रखने के लिए बल्कि अपने लोगों के बीच प्रेम और एकता को बढ़ावा देने के लिए भी।
जनसेना पार्टी के 12वें स्थापना दिवस समारोह में बोले पवन कल्याणकल्याण जिले के पीथापुरम शहर में जनसेना पार्टी के 12वें स्थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे। पवन कल्याण की यह टिप्पणी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन द्वारा केंद्र सरकार पर 'हिंदी थोपने' और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के त्रि-भाषा फॉर्मूले को लागू करने से इनकार करने के आरोपों के बीच आई है।
वित्तीय लाभ के लिए तमिल फिल्मों को हिंदी में डब करने की अनुमति क्योंद्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) पर सीधे नाम लिए बिना कटाक्ष करते हुए कल्याण ने तमिलनाडु के राजनेताओं पर पाखंड का आरोप लगाया और कहा कि वे हिंदी का विरोध करते हैं, लेकिन वित्तीय लाभ के लिए तमिल फिल्मों को हिंदी में डब करने की अनुमति देते हैं।
तमिलनाडु के राजनेता हिंदी का विरोध क्यों करते हैं- पवन कल्याणपवन कल्याण ने सवाल पूछा कि मुझे समझ में नहीं आता कि कुछ लोग संस्कृत की आलोचना क्यों करते हैं। तमिलनाडु के राजनेता हिंदी का विरोध क्यों करते हैं, जबकि वित्तीय लाभ के लिए अपनी फिल्मों को हिंदी में डब करने की अनुमति देते हैं? वे बॉलीवुड से पैसा चाहते हैं, लेकिन हिंदी को स्वीकार करने से इनकार करते हैं - यह किस तरह का तर्क है?
Telangana: 21 दिनों से सुरंग में फंसे मजदूर...कब तक बाहर निकलेंगे? बचाव अभियान में तेजी लाने को रोबोट कर रहे काम
पीटीआई, नागरकुरनूल। तेलंगाना में 21 दिन बाद भी एसएलबीसी सुरंग के अंदर फंसे सात लोगों की तलाश जारी है। लोगों की तलाश के लिए विशेष मशीनरी से लैस एक 'स्वायत्त हाइड्रोलिक संचालित रोबोट' तैनात किया गया है। उम्मीद है जल्द ही उनको बाहर निकाल लिया जाएगा।
मैनुअल खुदाई के बजाय रोबोट को काम पर लगायाएक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उपकरणों में 30 एचपी क्षमता वाला लिक्विड रिंग वैक्यूम पंप और एक वैक्यूम टैंक मशीन शामिल है, जो सुरंग के अंदर मिट्टी को तेजी से हटाने और अन्य कार्यों में सहायक है। मिट्टी को तेजी से हटाने के लिए मैनुअल खुदाई के बजाय, स्वायत्त हाइड्रोलिक-संचालित रोबोट का उपयोग किया जा रहा है।
कई बड़े अधिकारी लगातार कर रहे निगरानीबयान के मुताबिक, कन्वेयर बेल्ट का उपयोग करके एक घंटे में लगभग 620 क्यूबिक मीटर मिट्टी और मलबे को सुरंग से बाहर निकाला जा सकता है। नवीनतम तकनीक वाली मशीनों के उपयोग से ऑपरेशन को कुशलतापूर्वक करने में मदद मिलेगी। राज्य के विशेष मुख्य सचिव (आपदा प्रबंधन) अरविंद कुमार खोज अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
इससे पहले दिन में, अभियान में शामिल विभिन्न संस्थानों के कर्मी आवश्यक उपकरण लेकर सुरंग के अंदर गए। सरकारी खनन कंपनी ‘सिंगरेनी कोलियरीज’ के बचावकर्मी, लापता व्यक्तियों की खोज के लिए खनिकों के साथ मिलकर स्थानों पर खुदाई कर रहे हैं।
सुरंग के अंदर पानी और कीचड़ की चुनौतीतेलंगाना सरकार ने बचावकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रोबोट तैनात करने का निर्णय लिया है। सुरंग के अंदर पानी और कीचड़ सहित चुनौतीपूर्ण स्थितियों के कारण काफी जोखिम रहता है। बचाव कर्मियों ने कुत्तों द्वारा बताए गए स्थानों पर खोदाई की। केरल पुलिस के बेल्जियन मेलिनोइस नस्ल के कुत्ते 15 फुट की गहराई तक गंध पहचानने में सक्षम हैं।
एक व्यक्ति का शव बरामदसेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एचआरडीडी (मानव अवशेष खोजी कुत्ते, सरकारी खनन कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज, हैदराबाद स्थित रोबोटिक्स कंपनी और अन्य) की टीमें इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हैं। टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) ऑपरेटर के तौर पर काम करने वाले गुरप्रीत सिंह का शव 9 मार्च को बरामद किया गया था। शव को पंजाब में उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया।
सात लोग अभी फंसेगुरप्रीत सिंह के अलावा, सात अन्य लोग अभी भी फंसे हुए हैं जिनमें मनोज कुमार (उत्तर प्रदेश), सनी सिंह (जम्मू और कश्मीर), गुरप्रीत सिंह (पंजाब) और संदीप साहू, जेगता जेस और अनुज साहू शामिल हैं, जो सभी झारखंड के हैं। 22 फरवरी को एसएलबीसी परियोजना की सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद आठ लोग - जिनमें इंजीनियर और मजदूर शामिल हैं, वे सभी फंस गए थे।
यह भी पढ़ें- खोजी कुत्तों के बाद सुरंग के अंदर भेजे गए रोबोट, 16 दिन से फंसे हैं कई मजदूर; अब तक क्या हुआ?
Holi Photos: देश में धूमधाम से मनी होली, शांति से जुमे की नमाज; देखें मनमोहक तस्वीरें
पीटीआई, नई दिल्ली। देश भर में शुक्रवार धूमधाम से होली (Holi 2025) मनाई गई। सुबह से ही लोगों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाए। इसके साथ ही एक-दूसरे को बधाई और मिठाइयां देकर इस उत्सव का आनंद लिया। होली के मौके पर घरों में पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठाया गया।
वहीं, होली के दिन ही इस्लामी महीने रमजान के दूसरे शुक्रवार की नमाज भी पढ़ी गई। इसको देखते हुए देश के कई राज्यों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम देखने को मिला। इस दौरान कई शहरों में पुलिस ने गश्त और पिकेटिंग बढ़ा दी।
दिल्ली में सुरक्षा के रहे व्यापक इंतजामराजधानी दिल्ली में होली को लेकर प्रशासन ने व्यापक व्यवस्थाएं की थी। दिल्ली में 25,000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से करीब 300 संवेदनशील इलाकों पर कड़ी निगरानी रखी।
इसके साथ ही ट्रैफिक और शहर के पुलिस कर्मियों ने संयुक्त पिकेट स्थापित किए और शराब पीकर गाड़ी चलाने और यातायात उल्लंघन की जांच के लिए प्रमुख चौराहों पर विशेष टीमें तैनात की गईं।
संभल में ड्रोन से रखी गई निगरानीउधर, उत्तर प्रदेश के संभल में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे। संभल में 24 नवंबर को मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के बाद दंगे भड़कने के बाद से तनाव है। इस कारण यहां पर प्रशासन ने अधिक सतर्कता बरती। कड़ी सुरक्षा के बीच उत्सव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि होली के अवसर पर संभल शहर में पारंपरिक 'चौपाई का जुलूस' भी निकाला गया। मस्जिद में दोपहर 2:30 बजे जुमे की नमाज अदा की गई। पुलिस और जिला प्रशासन ने तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की थी। रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की बटालियनों ने शहर में फ्लैग मार्च किया।
पीएम मोदी ने दी बधाईबता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को होली की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार नागरिकों के बीच एकता के रंग को और गहरा करेगा। पीएम मोदी ने होली के त्योहार लेकर एक्स पोस्ट में लिखा कि आप सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं। हर्ष और उल्लास से भरा यह पावन-पर्व हर किसी के जीवन में नई उमंग और ऊर्जा का संचार करने के साथ ही देशवासियों की एकता के रंग को और प्रगाढ़ करे, यही कामना है।
सीएम योगी ने दी होली की बधाईराजनीतिक नेताओं ने भी पार्टी लाइन से हटकर लोगों को शुभकामनाएं दीं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को होली को एकता का संदेशवाहक बताया। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि होली का त्योहार एकता का संदेशवाहक है, जो हमें प्रेम और सौहार्द के साथ सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।
इसके बाद गोरखपुर में पारंपरिक नरसिंह शोभायात्रा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी देश और धर्म में सनातन धर्म की तरह त्योहारों की इतनी समृद्ध परंपरा नहीं है और उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत त्योहारों के माध्यम से आगे बढ़ता है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में समारोह की शुरुआत की। उन्होंने मंदिर के मेला मैदान का दौरा किया, जहां होलिका (राक्षस राजा की बहन) को जलाया गया था, 'भस्म (राख)' की पूजा की और 'आरती' की।
पश्चिम बंगाल में होली का उमंगपश्चिम बंगाल में भी उमंग देखने को मिला। यहां पर लोगों ने डोलजात्रा धूमधाम से मनाया। इसके साथ लोगों ने यहां पर लोगों ने डोलजात्रा मनाई। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नागरिकों के बीच प्रेम के बंधन को और मजबूत करने की प्रार्थना की।
उन्होंने रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा वसंत ऋतु के आगमन का आह्वान करते हुए कहा कि बंगाल में हर व्यक्ति का जीवन शांति, सद्भाव और प्रेम के रंगों से रंगा हो, और बंगाल में लोगों के बीच प्रेम का बंधन और भी मजबूत हो - इस शुभ दिन पर मेरी यही प्रार्थना है वहीं, वरिष्ठ भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने डोलजात्रा के अवसर पर लोगों को हार्दिक प्यार, बधाई और शुभकामनाएं दीं।
असम के सीएम ने दी शुभकामनाएंअसम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य के लोगों को रंगीन और समृद्ध डोल उत्सव की शुभकामनाएं दीं। राज्य में होली के खास मौके पर लोगों में उत्साह देखने को मिला, जहां लोगों ने एक दूसरे को रंग लगाया और खुशियां बांटी।
हरियाणा और पंजाब में होली का रंग खिलाहरियाणा और पंजाब में रंग-बिरंगे पानी से भरे गुब्बारे, गुलाल और मिठाइयों के साथ त्योहार मनाया गया। दोनों राज्यों और उनकी संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में पुलिस ने सुरक्षित और आनंदमय होली सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए।
पंजाब में, अमृतसर के श्री दुर्गियाना मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला उत्सव के लिए सिख श्रद्धालुओं की भी भीड़ उमड़ पड़ी। पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के उनके समकक्ष नायब सिंह सैनी ने होली की शुभकामनाएं दीं।
तेलंगाना में होली का जश्नदक्षिणी राज्य तेलंगाना में भी होली का उल्लास देखने को मिला। राज्य की राजधानी हैदराबाद समेत अन्य शहरों में बच्चों और युवाओं ने जश्न मनाया। हैदराबाद में उत्तर भारतीय समुदायों ने गुरुवार को 'होलिका दहन' का आयोजन किया था। उत्सव के हिस्से के रूप में राजस्थान के जीवंत लोक नृत्य गैर का भी प्रदर्शन किया गया।
आंध्र प्रदेश के सीएम ने दी होली की शुभकामनाएंआंध्र प्रदेश में राज्यपाल एस अब्दुल नजीर, मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उनके पूर्ववर्ती वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने होली की शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक: होली के रंग में भंग, परीक्षा देने जा रही छात्राओं पर डाला केमिकल वाला कलर; 7 लड़कियां अस्पताल में भर्ती
यह भी पढ़ें: देवभूमि में Holi की धूम, हर ओर उड़ रहा गुलाल; ढोल-दमाऊ की थाप पर झूम रहे होल्यार- Photos
'भारत को सिर्फ दो नहीं, कई भाषाओं की जरूरत', हिंदी-तमिल विवाद के बीच पवन कल्याण का बयान
एएनआई, नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने भारत में भाषाई विविधता को बढ़ावा देने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि देश को सिर्फ दो नहीं, बल्कि कई भाषाओं की जरूरत है, जिनमें तमिल भी शामिल है।
उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब हिंदी और तमिल भाषा को लेकर बहस चल रही है। उन्होंने ये बयान पीथापुरम में जन सेना के 12वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में दिया।
भाषाई विविधता को अपनाने की अपील
पवन कल्याण ने कहा कि हमें भाषाई विविधता को अपनाना चाहिए, क्योंकि यह न केवल देश की एकता और अखंडता बनाए रखने में मदद करेगा, बल्कि आपसी प्रेम और सौहार्द भी बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि भारत विभिन्न संस्कृतियों और भाषाओं का संगम है और हमें इसे गर्व से स्वीकार करना चाहिए।
Andhra Pradesh Deputy Chief Minister and Janasena Party chief Pawan Kalyan says, "India needs multiple languages, including Tamil, not just two. We must embrace linguistic diversity—not only to maintain the integrity of our nation but also to foster love and unity among its… https://t.co/nTj5PJyEP7 pic.twitter.com/9TKEjL1uCl
— ANI (@ANI) March 14, 2025ये भी पढ़ें: Holi Photos: देश में धूमधाम से मनी होली, शांति से जुमे की नमाज; देखें मनमोहक तस्वीरें
'बॉस' बनकर अकाउंटेंट को स्कैमर्स ने भेजा मैसेज, 2 करोड़ रुपये करवा लिए ट्रांसफर; कंपनी मालिक ने इस तरकीब से वापस लिए पैसे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हैदराबाद में एक कंपनी के अकाउंट ऑफिसर को व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला। भेजने वाला उनकी कंपनी का चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) बनकर मैसेज लिख रहा था। मैसेज में लिखा था, "इस अकाउंट में 1.95 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दो, यह एक नए प्रोजेक्ट के एडवांस पेमेंट के लिए है।"
ऑफिसर को शक नहीं हुआ, क्योंकि भेजने वाले की प्रोफाइल पिक्चर, नाम और भाषा सबकुछ असली लग रहा था। उन्होंने बिना देर किए 1.95 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। लेकिन कुछ ही समय बाद जब असली एमडी को बैंक से इस बड़े ट्रांजेक्शन की सूचना मिली, तो पूरा मामला खुल गया।
फर्जी निकला मैसेज, तुरंत की गई साइबर क्राइम सेल में शिकायत
जब एमडी को पैसे के ट्रांसफर की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत अकाउंट ऑफिसर से संपर्क किया। जब ऑफिसर ने बताया कि यह व्हाट्सएप मैसेज के जरिए हुआ था, तो एमडी ने साफ कर दिया कि उन्होंने ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया था। सारी बात समझते ही कंपनी ने तुरंत राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद साइबर क्राइम सेल ने तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी।
तेलंगाना साइबर क्राइम सेल ने 1.95 करोड़ रुपये बचाए
शुरुआत में पैसे का पता लगाना मुश्किल था, क्योंकि ट्रांजेक्शन के कुछ डिटेल्स अधूरे थे। लेकिन तेलंगाना साइबर सिक्योरिटी ब्यूरो, बैंक और कंपनी के अधिकारियों ने मिलकर तेजी से काम किया। सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि ठगों ने अब तक पैसे निकाले नहीं थे। साइबर क्राइम सेल ने तुरंत एक्शन लेते हुए ट्रांजेक्शन को ट्रैक किया और पूरे 1.95 करोड़ रुपये रिकवर कर लिए।
कैसे बचें ऐसे साइबर फ्रॉड से?
तेलंगाना पुलिस और साइबर क्राइम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कुछ जरूरी सुझाव दिए हैं:
- व्हाट्सएप, ईमेल या फोन कॉल पर आने वाले पेमेंट अनुरोधों को बिना पुष्टि किए पूरा न करें।
- बड़े ट्रांजेक्शन करने से पहले कंपनी के आधिकारिक चैनल से वेरीफाई करें।
- अगर आपको शक हो, तो तुरंत 1930 हेल्पलाइन पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
यह भी पढ़ें: Holi Photos: देश में धूमधाम से मनी होली, शांति से जुमे की नमाज; देखें मनमोहक तस्वीरें
कर्नाटक: होली के रंग में भंग, परीक्षा देने जा रही छात्राओं पर डाला केमिकल वाला कलर; 7 लड़कियां अस्पताल में भर्ती
आईएएनएस, गडग। देश भर में आज होली का त्योहार मनाया जा रहा है। इस बीच कर्नाटक के गडग जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर होली के रंग में भंग में उस समय पड़ गया जब होली मनाते समय बदमाशों के एक गिरोह ने कम से कम सात स्कूली छात्राओं पर केमिकल युक्त रंग डाल दिया।
केमिकल वाले रंग के कारण छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। केमिकल वाले रंग पड़ने के कारण छात्राओं के सांस लेने में परेशानी और सीने में दर्द महसूस हुई। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना जिले के लक्ष्मेश्वर कस्बे की है।
चार छात्राओं की हालत गंभीरघटना के बाद छात्राओं को अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार चार छात्राओं की हालत गंभीर है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उन्हें आगे के इलाज के लिए गडग इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (जीआईएमएस) में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी लड़कियों का लक्ष्मेश्वर के स्थानीय सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
लोगों में दिखा आक्रोशइस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। पीड़ितों के माता-पिता अस्पताल पहुंचे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस केस दर्ज किया है और बदमाशों के गिरोह की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि छात्राएं लक्ष्मेश्वर शहर के सुवर्णगिरी टांडा के पास बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थीं। छात्राएं बस से अपने स्कूल जा रही थीं। आज इन छात्राओं को परीक्षा देनी थी।
बाइक सवार बदमाशों ने फेंका रंगजिस समय ये छात्राएं बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थीं, उसी समय कुछ बदमाश लड़के मोटरसाइकल पर आए और छात्राओं पर रंग फेंकना शरू कर दिया। इसी समय बस भी स्टैंड पर पहुंची और ये स्कूली छात्राएं बस में बैठने में कामयाब हो गईं।
सूत्रों ने बताया कि इस दौरान इन बाइक सवार बदमाशों ने बस का पीछा किया और खास कर के उन सात छात्राओं को निशाना बनाया और उनपर रंग फेंकना शुरू कर दिया। शुरुआती जांच के अनुसार इस रंग में गाय का गोबर, अंडे, फिनोल और रंग का मिश्रण था। इस रंग के संपर्क में आने के कारण छात्राओं को सांस लेने में परेशानी और अन्य लक्षण महसूस हुए। जिसके बाद छात्राओं को अस्पताल में भर्ता कराया गया।
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेशबता दें कि अस्पताल में भर्ती छात्राओं की हालत गंभीर है। लड़कियों को सांस लेने में परेशानी हो रही है और सीने में दर्द से जूझना पड़ रही है। घटना की जानकारी होते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने अभिभावकों को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आरोपी हुए फरारबता दें कि बाइक से आए आरोपी इस घटना को अंजाम देने के बाद फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस स्थानीय लोगों और स्कूल बस में सवार अन्य यात्रियों से जानकारी जुटा रही है, जिससे आसानी से बदमाशों तक पहुंचा जा सके। अधिकारियों ने अभी तक मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: सोने की तस्करी मामले में रान्या राव की जमानत याचिका खारिज, डीआरआई ने अदालत को बताई ये वजह
यह भी पढ़ें: 5 करोड़ का कर्ज और फिर... चेन्नई के मशहूर डॉक्टर ने परिवार संग की खुदकुशी
सोने की तस्करी मामले में रान्या राव की जमानत याचिका खारिज, डीआरआई ने अदालत को बताई ये वजह
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोने की तस्करी के एक बड़े मामले में कन्नड़ अभिनेता रान्या राव की जमानत याचिका को शुक्रवार को आर्थिक अपराध न्यायालय ने खारिज कर दिया। रान्या राव को 3 मार्च को दुबई से बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की 14 किलोग्राम सोने की छड़ों के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में राव के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
इस बीच, मामले के दूसरे आरोपी तरुण कोंडुरु ने अपनी जमानत याचिका दाखिल की है। उसकी जमानत याचिका पर शनिवार को दोपहर 3 बजे सुनवाई होगी। आर्थिक अपराध न्यायालय द्वारा की गई जमानत याचिका खारिज ने मामले में एक नया मोड़ लिया है और अब तरुण कोंडुरु की याचिका पर भी अदालत का फैसला अहम होगा।
डीआरआई का विरोध और हिरासत में दुर्व्यवहार के आरोप
सोने की तस्करी मामले में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने रान्या राव की जमानत याचिका का विरोध किया। डीआरआई का कहना था कि अगर राव को जमानत दी जाती है, तो इससे जांच में बाधा पैदा हो सकती है और गवाहों को प्रभावित किया जा सकता है। इसके अलावा, सबूतों के साथ छेड़छाड़ की आशंका भी जताई गई थी।
रान्या राव ने अपनी हिरासत के दौरान दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। उनके अनुसार, डीआरआई अधिकारियों ने उन्हें उस समय मानसिक दबाव डाला जब उन्होंने कुछ सवालों के जवाब देने में हिचकिचाहट दिखाई। राव का दावा है कि अधिकारियों ने उन्हें बिना उचित सहमति के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए भी दबाव डाला था।
मामला कैसे सामने आया?
3 मार्च को कन्नड़ अभिनेता रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद यह मामला सार्वजनिक हुआ था। दुबई से बेंगलुरू लौटते समय केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 14 किलोग्राम सोने की छड़ों के साथ राव को गिरफ्तार किया गया था। डीआरआई ने राव पर आरोप लगाया कि वह सोने की तस्करी में शामिल थीं और इस तस्करी की जांच में अब कई अन्य आरोपी भी शामिल हो सकते हैं।
इस मामले में तरुण कोंडुरु और अन्य के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी जमानत याचिकाओं पर अदालत में जल्द ही सुनवाई होने वाली है।
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में 1000 करोड़ का शराब घोटाला! ED की छापेमारी के बाद बीजेपी ने स्टालिन को घेरा; DMK ने आरोपों को किया खारिज
5 करोड़ का कर्ज और फिर... चेन्नई के मशहूर डॉक्टर ने परिवार संग की खुदकुशी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई में एक डॉक्टर ने पत्नी और दो किशोर बेटों के साथ खुदकुशी कर ली। इसके पीछे के वजह बताया जा रहा है कि डॉक्टर को 5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। पीड़ितों की पहचान मशहूर सोनोलॉजिस्ट डॉ. बालामुरुगन, उनकी पत्नी सुमति ( प्रैक्टिसिंग वकील), उनके बेटे दासवंत और लिंगेश के तौर पर की गई है।
पुलिस के अनुसार, डॉ. बालामुरुगन और सुमति के शव उनके अन्ना नगर पश्चिम स्थित आवास के एक कमरे में पाए गए, जबकि उनके बेटों के शव दूसरे कमरे में पाए गए।
ड्राइवर को मिला शव
गुरुवार सुबह जब परिवार का ड्राइवर उनके घर पहुंचा तो उसे शव मिले। परिवार से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उसने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। खिड़कियों से झांकने पर पड़ोसियों के डॉ बाला और उनकी पत्नी के शव दिखे। पुलिस घर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए किलपौक मेडिकल कॉलेज (केएमसी) अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने आत्महत्या की ओर किया इशारा
डॉ. बालामुरुगन चेन्नई में कई अल्ट्रासाउंड डायग्नोस्टिक सेंटर के मालिक थे। डॉक्टर को भारी वित्तीय नुकसान हुआ था, जिससे उन पर काफी कर्ज हो गया था। उनकी पत्नी सुमति शहर की अदालत में वकालत करती थीं। उनका बड़ा बेटा दासवंत अपनी बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहा था, जबकि उनका छोटा बेटा लिंगेश दसवीं कक्षा में था। रिपोर्ट के अनुसार दासवंत NEET मेडिकल प्रवेश परीक्षा की भी तैयारी कर रहा था।
एनडीटीवी ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया, "हमें शक है कि उन्होंने आत्महत्या की है। वे कर्ज में डूबे हुए थे। हम जांच कर रहे हैं। अभी तक किसी की ओर से कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है।" पुलिस डॉ. बालामुरुगन के कारोबार के वित्तीय रिकार्ड की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसमें कोई बाहरी दबाव तो नहीं था।
हेल्पलाइन (Helpline): यदि आप भी किसी तरह की मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं या फिर ऐसी समस्या झेल रहे किसी शख्स को आप जानते हैं तो नीचे दी गई जानकारी मददगार साबित हो सकती है। सरकार की हेल्पलाइन के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से संपर्क किया जा सकता है।
केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट: https://telemanas.mohfw.gov.in/home
डॉक्टरी सलाह लेने के लिए टोल फ्री नंबर पर डायल करें: 18008914416
मानसिक स्वास्थ्य सहायता और संसाधनों तक पहुंचने के लिए टेली मानसिक वेबसाइट (https://telemanas.mohfw.gov.in/home) से एप भी डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: शिलांग में सेना के ब्रिगेडियर पर यौन उत्पीड़न का आरोप, कर्नल की पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस केस दर्ज
तमिलनाडु में 1000 करोड़ का शराब घोटाला! ED की छापेमारी के बाद बीजेपी ने स्टालिन को घेरा; DMK ने आरोपों को किया खारिज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र और तमिलनाडु सरकार के बीच नई शिक्षा नीति और परिसीमन को लेकर विवाद चल रह है। इस बीच बीजेपी ने तमिलनाडु सरकार पर सरकारी तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (TASMAC) के जरिए 1,000 करोड़ रुपये का शराब घोटाला करने का आरोप लगाया है।
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चल रही छापेमारी ने बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं को उजागर किया है। हालांकि, इस आरोप को डीएके के नेताओं ने निराधार बताया। बीजेपी ने तमिलनाडु के सीएम स्टालिन पर घोटाले से ध्यान हटाने के लिए त्रिभाषा नीति और अन्य मुद्दों पर निराधार अफवाहें फैलाने का भी आरोप लगाया।
स्टालिन सरकार पर कैसे लगे भ्रष्टाचार के आरोप?ध्यान देने वाली बात है कि ये आरोप उसी दिन सामने आए जिस दिन डीएमके सरकार ने राज्य विधानसभा में तमिलनाडु का बजट 2025-26 पेश किया। इस बजट में राज्य के वित्त मंत्री थंगम थेनारासु ने महिलाओं के लिए किराया-मुक्त बस यात्रा योजना, रोजगार सृजन पहल और बुनियादी ढांचे के विकास सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए बड़े आवंटन की घोषणा की।
वहीं, सदन में बजट के दौरान विपक्षी दलों ने घोटाले को लेकर विरोध किया। विपक्षी दलों ने बजट सत्र को बाधित किया गया। विधानसभा में अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) ने कथित घोटाले को लेकर वॉकआउट भी किया।
विपक्ष ने की इस्तीफे की मांगतमिलनाडु में विपक्ष के नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी ने मांग करते हुए कहा कि राज्य की डीएमके सरकार को कथित घोटाले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इसके साथ ही राज्य के सीएम एमके स्टालिन को इस्तीफा देना चाहिए। बता दें कि भाजपा के साथ-साथ एआईएडीएमके ने भी ईडी के निष्कर्षों के बारे में राज्य सरकार से स्पष्टीकरण की मांग तेज कर दी है।
जानिए बीजेपी ने क्या लगाए आरोप?बीजेपी के नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम स्टालिन पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि वे तीन-भाषा नीति और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के बारे में अफवाहें फैलाकर ईडी की छापेमारी से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।
एक्स पर पोस्ट करते हुए मालवीय ने लिखा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन तीन-भाषा नीति, एनईपी, परिसीमन और बजट दस्तावेज़ से ₹ चिह्न हटाने के बारे में निराधार अफवाहें फैला रहे हैं, ताकि तमिलनाडु में टीएएसएमएसी, शराब मंत्री और शराब आपूर्ति करने वाली कंपनियों पर चल रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी से जनता का ध्यान भटकाया जा सके।
इसके साथ ही उन्होंने दावा कि ईडी ने ऐसे दस्तावेज़ों का पता लगाया है जो डिस्टिलरी द्वारा रिश्वत के रूप में 1,000 करोड़ रुपये के बेहिसाब नकद लेनदेन का संकेत देते हैं। बीजेपी नेता ने मांग करते हुए कहा कि राज्य के सीएम स्टालिन खुलासा करें कि ये अवैध भुगतान किसने प्राप्त किए।
बीजेपी ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्रइसी बीच बीजेपी विधायक वनथी श्रीनिवासन ने तमिलनाडु के विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर राज्य सरकार से नियम 55 के तहत आरोपों का जवाब देने का आग्रह किया। उन्होंने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा,"टीएएसएमएसी में ईडी की जांच में ₹1,000 करोड़ के बेहिसाब नकद लेनदेन का पता चला है, जिसमें हेरफेर किए गए टेंडर और बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएं उजागर हुई हैं।"
डीएमके ने भ्रष्टाचार के आरोपों का खंडन कियाविपक्ष के आरोपों को खंडन करते हुए राज्य के आबकारी मंत्री सेंथिल बालाजी ने कहा कि टीएएसएमएसी संचालन में गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा कि तलाशी के नाम पर ईडी ने छापे मारे हैं, लेकिन एफआईआर दर्ज किए जाने का साल नहीं बताया है।
राज्य के आबकारी मंत्री सेंथिल बालाजी ने यह भी कहा कि विपक्ष ऐसा माहौल बनाया है जैसे टीएएसएमएसी भर्ती में गलतियां हुई हैं। पिछले चार सालों से बार टेंडर प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित की जा रही है। बिना किसी आधार के, उन्होंने हम पर ₹1,000 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। टीएएसएमएसी टेंडर में गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं है।
यह भी पढ़ें: Tamil Nadu Budget 2025: महिलाओं के लिए स्टालिन सरकार ने किए बड़े एलान; विपक्ष ने सदन में उठाया करप्शन का मुद्दा
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु सरकार की एक कंपनी के परिचालन में भारी गड़बड़ियां, ईडी ने बेहिसाब नकद लेनदेन का किया पर्दाफाश
शिलांग में सेना के ब्रिगेडियर पर यौन उत्पीड़न का आरोप, कर्नल की पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस केस दर्ज
डिजिटल डेस्क, शिलांग। Shillong sexual harassment case मेघालय की राजधानी शिलांग में सेना के ब्रिगेडियर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। एक जूनियर अधिकारी की पत्नी ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मामले में अभी तक सेना की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
शिलांग में मामला दर्ज करायाकर्नल रैंक के अधिकारी की पत्नी ने शिलांग में मामला दर्ज कराया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, मामला पिछले सोमवार को दर्ज कराया गया, जिसमें वरिष्ठ अधिकारी पर कथित दुर्व्यवहार की कई घटनाओं का जिक्र किया गया है।
अभद्र भाषा का लगाया आरोपमहिला ने कहा कि ब्रिगेडियर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता था और धमकी देता था। शिकायत में कहा गया कि 8 मार्च को ऑफिसर्स मेस में एक समारोह के दौरान ये सब हुआ। उसने अपनी शिकायत में कहा कि ब्रिगेडियर ने बार-बार उसके बारे में अनुचित टिप्पणी की।
उसने आरोप लगाया कि उसकी उदासीनता के बावजूद उसका व्यवहार बंद नहीं हुआ और उसने उसके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
जान को बताया खतरामहिला ने कहा कि ब्रिगेडियर ने उसके साथ मारपीट भी की और उसके पति को हस्तक्षेप करने के लिए मजबूर किया। उन्होंने बताया कि आरोपी उनका पड़ोसी है और उनकी जान को भी खतरा है।
जबरदस्ती भी कीअपनी शिकायत में महिला ने 13 अप्रैल 2024 की एक और घटना का जिक्र किया। इस दौरान ब्रिगेडियर ने कथित तौर पर एक सहकर्मी द्वारा आयोजित गृह प्रवेश समारोह के दौरान उनकी ड्रेस पर टिप्पणी की थी। इसके दो महीने बाद उनके घर पर डिनर के दौरान उनके पति के सामने ब्रिगेडियन ने उनका हाथ जबरदस्ती पकड़ लिया।
Lunar Eclipse 2025: साल का पहला चंद्र ग्रहण आज, ब्लड मून की तरह दिखेगा चंद्रमा; क्या भारत में भी होगा दीदार?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज देशभर में होली की धूम मची है। हर कोई गुलाल के रंग में रंगा दिख रहा है। इस बीच आज साल का पहला चंद्र ग्रहण भी होली के दिन ही लगा है। यह ग्रहण आज यानी 14 मार्च को सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर शुरू होकर दोपहर 3 बजकर 29 मिनट तक रहेगा।
ब्लड मून की तरह दिखेगा चंद्रमाखास बात यह है कि इस बार चंद्र ग्रहण के चलते चंद्रमा ब्लड मून की तरह दिखाई देगा। इसका मतलब यह है कि चांद का रंग लाल हो जाएगा। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को खास सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है।
क्या भारत में भी दिखेगा चंद्र ग्रहण?- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है, लेकिन यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। इसलिए सूतक काल मान्य नहीं होगा।
- हालांकि, धार्मिक मान्यताएं है कि ग्रहण के दौरान भगवान का नाम जपना और भोजन को तुलसी डालकर सुरक्षित रखना शुभ माना जाता है।
- बता दें कि 14 मार्च यानी होली के दिन एक खगोलीय घटना देखने को मिल रही है, क्योंकि ये साल का पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण है। आज चंद्रमा लाल हो जाएगा। इसी कारण चंद्रमा को 'ब्लड मून' कहा जाता है।
पूर्ण चंद्र ग्रहण तब लगता है जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के ठीक बीच में आ जाती है। इसके चलते चांद लाल या धुंधला दिखाई देता है। यहां जरूरी बात ये है कि पूर्ण चंद्रग्रहण के दौरान, चंद्रमा ओझल नहीं होता, बल्कि केवल लाल रंग का हो जाता है।
चंद्रग्रहण कब और कहां दिखेगा?ग्रहण अमेरिका, पश्चिमी यूरोप और अटलांटिक महासागर में रहने वाले लोगों को दिखेगा। भारत में लोग चंद्रग्रहण नहीं देख पाएंगे।
Tamil Nadu Budget 2025: महिलाओं के लिए स्टालिन सरकार ने किए बड़े एलान; विपक्ष ने सदन में उठाया करप्शन का मुद्दा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगले साल तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने को हैं। इससे पहले राज्य की स्टालिन सरकार ने अपना बजट 2025-26 पेश किया। अगले साल राज्य में होने वाले चुनाव से पहले स्टालिन सरकार ने महिलाओं के लिए कई एलान किए हैं।
राज्य सरकार ने अपने बजट में महिलाओं के लिए किराया-मुक्त बस यात्रा योजना सहित अपनी प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं के लिए बड़े आवंटन किए हैं। राज्य की स्टालिन सरकार राज्य में महिलाओं के लिए पहले से कई कल्याणकारी योजना चला रही है। इस बीच विपक्ष ने सदन में हंगामा किया।
विपक्ष ने उठाया भ्रष्टाचार का मामलाबता दें कि तमिलानाडु विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल एआईएडीएमके सरकारी शराब निगम टीएएसएमएसी में कथित भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। विपक्षी विधायकों ने सदन में जमकर विरोध किया। इसके बाद विपक्ष के विधायकों ने वॉकआउट किया।
वित्त मंत्री ने सदन में क्या कहा?तमिलनाडु के वित्त मंत्री थंगम थेनारासु ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि किराया-मुक्त बस सेवाओं का उपयोग करने वाली महिलाओं की संख्या 40 प्रतिशत से बढ़कर 65 प्रतिशत हो गई है। राज्य के वित्त मंत्री ने आगे कहा कि औसतन, राज्य परिवहन उपक्रमों द्वारा संचालित बसों में प्रतिदिन 50 लाख महिलाएं यात्रा करती हैं, जिससे अब तक कुल 642 करोड़ यात्राएं हो चुकी हैं।
दरअसल, राज्य योजना आयोग द्वारा एक अध्ययन में पता चलता है कि इस पहल के कारण महिलाएं औसतन 888 रुपये प्रति माह बचाती हैं। वहीं, वर्ष 2025-26 के लिए, सरकार ने बजट अनुमान में इस योजना के लिए राज्य सरकार ने 3,600 करोड़ रुपये की सब्सिडी आवंटित की है।
इस खास योजना के लिए भी बजट तयबता दें कि राज्य की 1.15 करोड़ महिलाओं के लिए 1,000 रुपये मासिक सहायता वाली "कलैगनार मगलिर उरीमाई थित्तम" योजना के बारे में बारे में जिक्र करते हुए वित्त मंत्री थंगम थेनारासु ने कहा कि इसके लिए 13,807 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि राज्य की जो भी महिलाएं इस योजना के लिए पात्र हैं, और इसका लाभ नहीं ले सकीं हैं, उन सभी को जल्द ही आवेदन करने का मौका मिलेगा। उन्होंने 77 करोड़ रुपये की लागत से 10 और 'थोझी' कामकाजी महिला छात्रावासों की घोषणा की। बता दें कि 13 छात्रावास पहले से ही काम कर रहे हैं। मंत्री ने आगे कहा कि 'समग्र शिक्षा' योजना के तहत राज्य सरकार पिछले सात वर्षों से विभिन्न छात्र कल्याण योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू कर रही है।
NEP पर चल रहा विवाद- ध्यान देने योग्य है कि तमिलनाडु सरकार ने नई शिक्षा नीति को स्वीकार नहीं किया है, इस कारण केंद्र सरकार ने तमिलनाडु को स्वीकृत 2,152 करोड़ रुपये की राशि रोक दी है। इस समय केंद्र और तमिलनाडु के बीच त्रि-भाषा नीति को लेकर विवाद चल रहा है।
- इस बीच राज्य के वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र के बजट रोकने के बावजूद छात्रों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए, राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से शिक्षकों के वेतन सहित अन्य धनराशि आवंटित की है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सरकारी स्कूल के छात्रों की शिक्षा पर किसी भी तरह का कोई असर न पड़े।
- उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण मोड़ पर भी, तमिलनाडु के लोगों ने दो हजार करोड़ रुपये की कीमत चुकाकर भी, द्विभाषी नीति पर अडिग रहकर राज्य की गरिमा को बनाए रखने के लिए पूरे दिल से मुख्यमंत्री का साथ दिया है।
यह भी पढ़ें: Digital Arrest के खिलाफ सरकार का एक्शन, 83 हजार वॉट्सऐप अकाउंट बंद, करोड़ों का नुकसान भी बचा
यह भी पढ़ें: 'आप खुद आतंकवाद का केंद्र, पूरी दुनिया जानती है', पाक ने भारत पर लगाया ट्रेन हाईजैक का आरोप; मिला मुंहतोड़ जवाब
AISSEE 2025: एनटीए ने जारी की प्रवेश परीक्षा के लिए एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप, डाउनलोड करें अभी!
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
स्लिप https://nta.ac.in/https://exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर होस्ट की गई हैं। उम्मीदवारों को इसे डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे कि आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
एनटीए 5 अप्रैल, 2025 को देश भर में स्थित विभिन्न केंद्रों पर अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यह प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नहीं है। यह केवल उम्मीदवारों की सुविधा के लिए आवंटित परीक्षा शहर की अग्रिम सूचना है, जहाँ परीक्षा केंद्र स्थित होगा। एजेंसी नियत समय में प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगी।
देश भर में कुल 33 सैनिक स्कूल
AISSEE का आयोजन कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए किया जाता है, जिससे छात्र CBSE से संबद्ध अंग्रेजी माध्यम के आवासीय विद्यालयों में शामिल हो सकते हैं जो राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA), खडकवासला (पुणे), भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला और अधिकारियों के लिए अन्य प्रशिक्षण अकादमियों के लिए कैडेट तैयार करते हैं। वर्तमान में, देश भर में कुल 33 सैनिक स्कूल हैं।
रक्षा मंत्रालय (एमओडी) ने 35 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना को मंजूरी दे दी है, जो गैर सरकारी संगठनों, निजी स्कूलों और राज्य सरकारों के सहयोग से संचालित होंगे।
कक्षा 6 में प्रवेश के लिए पात्रता:
31 मार्च 2023 तक उम्मीदवारों की आयु 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सभी सैनिक स्कूलों में लड़कियों के लिए प्रवेश केवल कक्षा 6 में उपलब्ध है।
कक्षा 9 में प्रवेश के लिए पात्रता:
31 मार्च 2025 तक उम्मीदवारों की आयु 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए, और प्रवेश के समय उन्हें किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 8 उत्तीर्ण होना चाहिए। लड़कियों के लिए कक्षा 9 में प्रवेश रिक्तियों की उपलब्धता के अधीन है।
Digital Arrest के खिलाफ सरकार का एक्शन, 83 हजार वॉट्सऐप अकाउंट बंद, करोड़ों का नुकसान भी बचा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साइबर फ्रॉड के खिलाफ केंद्र सरकार लगातार एक्शन ले रही है। गृह मंत्रालय ने बुधवार को राज्यसभा में बताया कि साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) ने डिजिटल अरेस्ट मामलों में शामिल 3962 से ज्यादा स्काइप आईडी (Skype ID) और 83,668 वॉट्सऐप अकाउंट्स (WhatsApp) की पहचान करके ब्लॉक कर दिया है। I4C साइबर अपराधियों पर निगरानी के लिए गृह मंत्रालय स्पेशल विंग है।
गृह राज्य मंत्री संजय बंदी कुमार ने द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) सांसद तिरुचि शिवा के सवाल पर यह लिखित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों ने इन अकाउंट्स का इस्तेमाल ED, CBI जैसी एजेंसियों के अधिकारी बनकर धोखाधड़ी की थी।
सरकार ने 7.81 लाख से ज्यादा सिम कार्ड किए ब्लॉकइसके अलावा 28 फरवरी, 2025 तक 7.81 लाख से ज्यादा सिम कार्ड और 2.08 लाख से ज्यादा IMEI नंबर ब्लॉक किए गए हैं। बता दें कि 13.36 लाख से ज्यादा शिकायतों के आधार पर 4386 करोड़ रुपए से ज्यादा के नुकसान से बचा जा सका है।
गृह राज्य मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार और टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर (TSP) ने इंटरनेशनल स्पूफ कॉल की पहचान करने और उन्हें ब्लॉक करने के लिए एक सिस्टम तैयार किया है। ऐसी कॉल्स आने पर मोबाइल डिस्प्ले में भारत का नंबर होता है जबकि कॉल कहीं विदेश से आ रही होती है। TSP को ऐसी कॉल्स को ब्लॉक करने के निर्देश दिए गए हैं।
एक साल में 30 हजार करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ीरिजर्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2023 के दौरान देश में 30 हजार करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी हुई। वहीं, पिछले 10 सालों में बैंकों ने साइबर धोखाधड़ी के 65,017 मामलों की सूचना दी, जिसमें कुल 4.69 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।
यह भी पढ़ें: Delhi Crime: 5 दिन तक घर में कैद रहा अफसर, खुद को CBI अधिकारी बताकर ठगों ने लगाया 44.50 लाख का चूना
'आप खुद आतंकवाद का केंद्र, पूरी दुनिया जानती है', पाक ने भारत पर लगाया ट्रेन हाईजैक का आरोप; मिला मुंहतोड़ जवाब
एएनआई, नई दिल्ली। India on pak train hijack पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक मामले में अलग-अलग दावे सामने आ रहे हैं। जहां पाक आर्मी हाईजैक से जुड़ा ऑपरेशन खत्म करने की बात कह रही वहीं बलूच विद्रोहियों ने दावा किया है कि पाकिस्तान झूठ बोल रहा है।
अब हर जगह बेइज्जत होने के बाद पाक ने ट्रेन हाईजैक का आरोप भारत पर लगा दिया। जिसका मुंहतोड़ जवाब भारत ने भी दिया है।
भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाबभारत ने पाकिस्तान के विदेश कार्यालय द्वारा लगाए गए उन आरोपों का जोरदार खंडन किया है। पाक ने आरोप लगाया कि जाफर एक्सप्रेस हमले में भारत का हाथ था। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा,
हम पाकिस्तान द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों को दृढ़ता से खारिज करते हैं। पूरी दुनिया जानती है कि वैश्विक आतंकवाद का केंद्र कहां है।
अपने अंदर झांके पाकभारत ने आगे कहा पाकिस्तान को अपनी आंतरिक समस्याओं और विफलताओं के लिए दूसरों पर उंगली उठाने और दोष मढ़ने के बजाय अपने अंदर झांकना चाहिए। इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने दावा किया था कि जाफर एक्सप्रेस पर हमले में शामिल विद्रोही अफगानिस्तान में मौजूद सरगनाओं के संपर्क में थे।
पाक ने क्या कहा था?शफकत अली खान ने अपने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, "भारत पाकिस्तान में आतंकवाद में शामिल रहा है। जाफर एक्सप्रेस पर विशेष हमले में आतंकवादी अफगानिस्तान में मौजूद अपने आकाओं और सरगनाओं के संपर्क में थे।" पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संबंध सीमा पर लगातार झड़पों और इस्लामाबाद के दावों के कारण तनावपूर्ण हो गए हैं।
उधर, बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने दावा किया कि सिर्फ ट्रेन में सवार पाक सैन्यकर्मियों को ही बंधक बनाया था और महिला-बच्चों, बुजुर्गों समेत अन्य यात्रियों को स्वयं ही जाने दिया था। सेना के साथ लड़ाई अभी भी जारी है और बंधक सैन्यकर्मी भी कब्जे में हैं, जिन्हें जल्द ही मार दिया जाएगा।
ट्रेन में 450 से अधिक यात्री सवार थेजाफर एक्सप्रेस ट्रेन में 450 से अधिक यात्री सवार थे। आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया और उसपर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में ट्रेन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आतंकियों ने ट्रेन को हाईजैक कर लिया।
इस हमले को लेकर बलूचिस्तान प्रांत की स्वतंत्रता की मांग करने वाले बीएलए ने कहा कि उसने 20 सैनिकों को मार गिराया और एक ड्रोन को मार गिराया। आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के क्षेत्र से नहीं हटने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।
आज होली पर बरसेंगे बादल! दिल्ली-यूपी में बारिश का अलर्ट; कश्मीर में बर्फबारी से जीवन अस्त-व्यस्त
डिजिटल, डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कई जिलों और राजधानी दिल्ली एनसीआर में गुरुवार शाम को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और हल्की बारिश हुई। बारिश होने के बाद तेज हवा चलने लगी जिसके बाद ठंडा मौसम हो गया। बारिश के साथ ओले पड़ने पर मौसम सुहावना हो गया। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।
दिल्ली एनसीआर में छाए रहेंगे बादलभारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान है। इससे होली के दिन लोगों को हल्की बारिश का सामना करना पड़ सकता है।
राजस्थान के कई राज्यों में हो सकती है बारिशमौसम विभाग के अनुसार आज भी कई इलाकों में बादल छाये रहे, वहीं आज दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान समेत कुछ राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही राजस्थान के जयपुर और बीकानेर में तेज बारिश होने की संभावना है।
कश्मीर में बर्फबारी-बारिश से ठंड का प्रकोप, भूस्खलन, स्कूल बंदपिछले तीन दिन से कश्मीर के उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और मैदानों में बारिश जारी रहने से सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त है। दर्जनों संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं। अनंतनाग के पहलगाम में भूस्खलन होने से तीन लोग घायल हो गए। गुरेज में भारी बर्फबारी होने व हिमस्खलन के खतरे के कारण प्रशासन ने 15 मार्च तक स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है। प्रदेश में गुलमर्ग सबसे ठंडा स्थान रहा।
बर्फबारी व बारिश की संभावना जताईमौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान कश्मीर में अधिकांश इलाकों में बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई है। यात्रियों, पर्यटकों और ट्रांसपोर्टरों को यात्रा से पूर्व सलाह लेने को कहा गया है। ऊधर, जम्मू संभाग में अधिकतम तापमान में भी उछाल आने से गर्मी का अहसास होने लगा है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते सोमवार से कश्मीर का मौसम बदला हुआ है।
गुलमर्ग में भी तड़के बर्फबारी शुरू हुईगुरुवार को भी घाटी के उच्च पर्वतीय इलाकों साधना टाप, गुरेज,राजदान टाप, सोनमर्ग,यूसमर्ग, टंगडार तथा अन्य उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हुई। श्रीनगर में भी बुधवार मध्य रात्रि बारिश शुरू हुई जो अभी भी रुक-रुक जारी है। गुलमर्ग में भी तड़के बर्फबारी शुरू हुई जो रुक रुक कर जारी रही।
पहाड़ियों पर भारी बर्फबारी की सूचनागुलमर्ग के ऊपरी हिस्सों अफरवट, सनशाइन पीक, बूटापथरी व अन्य पहाड़ियों पर भारी बर्फबारी की सूचना है। गुरेज में भी बर्फबारी हुई। यहां पहले से बर्फबारी होने से क्षेत्र दो से ढा़ई फीट बर्फ की चादर से ढका हुआ है। गुरेज के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) मुख्तार अहमद अहंगर ने सभी शैक्षणिक संस्थान 13 से 15 मार्च तक बंद करने का एलान किया है।
भारत के खिलाफ ट्रंप का टैरिफ बनेगा अमेरिकियों के लिए गले की फांस, महंगी हो सकती हैं दवाएं
जेएनएन, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगले महीने से भारतीय वस्तुओं पर पारस्परिक कर (रेसिप्रोकल टैरिफ) लगाने की बात कही है। इस घोषणा के मद्देनजर माना जा रहा है कि भारत के खिलाफ ट्रंप का टैरिफ अमेरिकियों के लिए गले की फांस बन सकता है क्योंकि अमेरिका में दवाओं की कीमतें बढ़ सकती हैं। लाखों अमेरिकियों को अपनी दवा के लिए अधिक रकम चुकानी पड़ सकती है।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने अधिकारियों के साथ चर्चा के लिए अमेरिका की एक अनिर्धारित यात्रा की थी। इस यात्रा का उद्देश्य व्यापार समझौते पर सहमति बनाना था।
दो अप्रैल से भारत पर भी जवाबी टैरिफ लगाएंगे ट्रंपउनकी यह यात्रा ट्रंप की इस घोषणा के बाद हुई जब उन्होंने कहा था कि अमेरिकी वस्तुओं पर भारत के टैरिफ के जवाब में वह दो अप्रैल से भारत पर भी जवाबी टैरिफ लगाएंगे। हालांकि, दवाओं जैसे भारत के महत्वपूर्ण निर्यात उद्योगों पर कर की वृद्धि को गोयल रोकना चाहते हैं।
अमेरिका में इस्तेमाल होने वाली लगभग आधी जेनेरिक दवाएं अकेले भारत से आती हैं। ये दवाएं ब्रांड नाम वाली दवाओं के मुकाबले काफी सस्ती होती हैं। अमेरिका में डॉक्टर मरीजों को जिन 10 दवाओं को लेने की सलाह देते हैं, उनमें से नौ दवाएं भारत जैसे देशों से आयात की जाती हैं। इससे वाशिंगटन को स्वास्थ्य सेवा लागत में अरबों की बचत होती है।
जेनेरिक दवाओं से 219 बिलियन डॉलर की बचत हुईकंसल्टिंग फर्म 'आईक्यूवीआईए' के एक अध्ययन के अनुसार, केवल 2022 में ही भारतीय जेनेरिक दवाओं से 219 बिलियन डॉलर की बचत हुई। विशेषज्ञों का कहना है कि व्यापार समझौते के बिना ट्रंप के टैरिफ कुछ भारतीय जेनेरिक दवाओं को अव्यवहारिक बना सकते हैं। इससे कंपनियों को बाजार से बाहर निकलने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है और मौजूदा दवा की कमी और बढ़ सकती है।
भारतीय दवा कंपनियों को भी लग सकता है झटकाट्रेड रिसर्च एजेंसी - ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआई) के अनुसार, फार्मास्यूटिकल क्षेत्र भारत का सबसे बड़ा औद्योगिक निर्यात है। भारत सालाना लगभग 12.7 बिलियन डालर की दवाओं का निर्यात करता है, जिस पर लगभग कोई कर नहीं देना पड़ता। हालांकि, भारत में आने वाली अमेरिकी दवाओं पर 10.91 प्रतिशत शुल्क लगता है। अमेरिका द्वारा कोई भी पारस्परिक टैरिफ जेनेरिक दवाओं और विशेष दवाओं दोनों की लागत बढ़ाएगा।
भारतीय दवा कंपनियां बड़े पैमाने पर जेनेरिक दवाएं बेचती हैंभारतीय दवा कंपनियां बड़े पैमाने पर जेनेरिक दवाएं बेचती हैं। वे पहले से ही कम मार्जिन पर काम करती हैं और वे भारी कर का खर्च वहन नहीं कर पाएंगी। वे प्रतिस्पर्धी कंपनियों की तुलना में बहुत कम कीमतों पर बेचती हैं। अतएव, वे दुनिया के सबसे बड़े फार्मा बाजार में हृदय, मानसिक स्वास्थ्य, त्वचाविज्ञान और महिलाओं के स्वास्थ्य की दवाओं में लगातार प्रभुत्व हासिल कर रही हैं।
यह भी पढ़ें- ट्रंप टावर में घुसे सैंकड़ों प्रदर्शनकारी, फलस्तीनी कार्यकर्ता महमूद की हिरासत के खिलाफ कर रहे प्रदर्शन
Pages
