Feed aggregator

Continuum Green Energy gets Sebi nod for Rs 3,650 crore IPO

Business News - April 21, 2025 - 9:13pm
Continuum Green Energy Limited (CGEL), an independent power producer (IPP) which identifies, develops, constructs and operates renewable energy projects in India, received capital markets regulator Sebi go ahead to raise Rs 3,650-crore through an IPO.The company had filed the DRHP in December 2024 and obtained its observation letter on April 15, an update with the Sebi showed.The proposed IPO is a combination of a fresh issue of equity shares valued Rs 1,250 crore and an offer for sale (OFS) of equity shares worth Rs 2,400 crore by promoter Continuum Green Energy Holdings.The company proposes to utilize the funds from the fresh issue to repay or partially repay certain loans taken by its subsidiaries, including accrued interest, by investing Rs 1,100 crore in these subsidiaries. The remaining funds will be allocated for general corporate purposes.Incorporated in 2007, Continuum Green Energy owns and operates large wind projects and large wind-solar co-located/hybrid projects in India, with a total operational capacity of 2.22 GWp and under-construction capacity of 1.31 GWp. Of the entire 3.52 GWp capacity, it has a balanced split of energy source between wind and solar capacity.As of June 30, 2024, Continuum Green Energy Limited had PPAs with more than 170 diversified, high credit quality C&I consumers for green energy supply.In 2024, Continuum Green Energy received primary equity investment from JC Infinity (B) Limited, an affiliate of a fund advised by Just Climate LLP.On the financial front, the company's revenue from operations increased 33.45 per cent to Rs 1,294 crore in fiscal 2024 from Rs 970 crore in fiscal 2023.Kotak Mahindra Capital, Ambit, Citigroup Global Markets India, and JM Financial are the book running lead managers to the offer.
Categories: Business News

Gaya News: बालू घाट पर खनन में कर दिया झोल! अब टेंडर लेने वाले पर लगा 30 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना

Dainik Jagran - April 21, 2025 - 8:56pm

राज्य ब्यूरो, पटना। खान एवं भू-तत्व विभाग ने खनन नियमों के उल्लंघन मामले में गया जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए संवेदकों पर 30 करोड़ से अधिक का जुर्माना लगाया है। दंड लगाने के पूर्व विभाग ने खनिज विकास पदाधिकारी के आदेश को भी उलट दिया।

खान एवं भू-तत्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गया जिले के विभिन्न बालूघाटों पर कार्यरत संवेदकों के विरुद्ध अवैध खनन की शिकायतें मिली थी।

जांच में यह बात सामने आई कि बालू खनन के निर्धारित नियमों का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है। चार मामले की जांच के बाद खान आयुक्त ने 31,26,94,045 का जुर्माना लगाया। परंतु गया के खनिज विकास पदाधिकार  ने इस दंड राशि का कम करते हुए 32.87 लाख कर दिया।

मामले की कराई गई थी जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय द्वारा निदेशक, खान की अध्यक्षता में एक समिति गठित कर मामले की गहन जांच कराई गई।

इसमें यह स्पष्ट हुआ कि दंड की कटौती अनुचित थी और खनन नियमों का गंभीर उल्लंघन हुआ है। इसके आधार पर खान आयुक्त न्यायालय ने खनिज विकास पदाधिकारी, गया द्वारा जारी आदेश को रद कर वापस 30,68,16,111 रुपये दंड लगाया है।

इसके साथ ही विभाग ने स्पष्ट किया है कि जो बंदोबस्तधारी एवं संवेदक नियमों का पूर्ण पालन कर रहे हैं, उन्हें सभी आवश्यक प्रशासनिक सहयोग मिलेगा परंतु जो संवेदक नियमों एवं शर्तों का उल्लंघन करेंगे, उनके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-

आरा के 18 बालू घाटों की होगी ई-नीलामी, इस तारीख तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

Categories: Bihar News

Patna News: JP गंगा पथ पर एलसीटी से कृष्णा घाट तक 6 घंटे नहीं चलेंगी गाड़ियां, जारी हुई एडवाइजरी; देखें टाइमिंग

Dainik Jagran - April 21, 2025 - 8:22pm

जागरण संवाददाता, पटना। मंगलवार और बुधवार सुबह भारतीय वायु सेना की एरोबेटिक सूर्य किरण की टीम का सभ्यता द्वार के सामने जेपी गंगा पथ के उत्तर गंगा किनारे शौर्य प्रदर्शन का आयोजन होना है।

यातायात व्यवस्था को देखते हुए दोनों दिन सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक जेपी गंगा पथ पर एलसीटी और कृष्णा घाट के पहले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।

चिल्ड्रेंन पार्क से आयुक्त कार्यालय के सामने से जेपी गंगापथ पर सामान्य वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। जेपी गंगा पथ पर गायघाट की ओर से आने वाले वाहनों को कृष्णा घाट अंडरपास नीचे से अशोक राजपथ की ओर मोड़ दिया जाएगा।

वहीं दीघा गोलंबर से गायघाट की ओर जाने वाले वाहन एलसीटी घाट अंडरपास नीचे अशोक राजपथ होते हुए गंतव्य तक जा सकेंगे।

एलसीटी घाट का एप्रोच रोड वन-वे

एलसीटी घाट का एप्रोच रोड वन-वे किया गया है। ताकि एयर शो में शामिल होने वाले लोग आसानी से जेपी गंगा पथ पहुंच सकें।

बापू सभागार में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम के लिए आने वाले वाहनों को जेपी सेतु, अटल पथ और आर ब्लाक होते हुए गांधी मैदान के गेट नंबर 10 पर पार्क कराया जाएगा।

छोटे वाहनों के लिए बापू सभागार की अंडरग्राउंड पार्किंग उपलब्ध कराई गई है। शहर में जाम न लगे और लोगों को असुविधा न हो। इसके लिए कई पार्किंग जोन बनाए गए हैं।

दानापुर और अशोक राजपथ से आने वाले दर्शकों को अपना वाहन जेपी सेतु घाट, दीघा घाट, 88 और 93 नंबर घाट पर पार्क करना होगा।

वहीं गायघाट से सभ्यता द्वार की ओर आने वालों के लिए पटना कालेज ग्राउंड, साइंस कालेज ग्राउंड और कृष्णा घाट के पास पार्किंग व्यवस्था की गई है।

जेपी गोलंबर से आने वाहनों को गांधी मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके लिए सभी गेट खोल कर रखे जाएंगे। ताकि लोगों को वाहनों की पार्किंग में कोई समस्या न हो और वाहन हर दिशा से आसानी से पार्क किए जा सकें।

वहीं महेंद्र घाट, कलेक्ट्रेट घाट और कदम कुआं घाट पर और एलसीटी घाट के अंडरपास से गुजरने वाले वाहनों के लिए जेपी गंगा पथ की एक लेन में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

छह मुख्य स्थानों पर रहेगा क्रेन

पार्किंग स्थल के अलावा इधर, उधर वाहन खड़ा करने पर परेशानी बढ़ सकती है। इसके लिए छह क्रेन की भी व्यवस्था की गई। सभी को छह अलग अलग स्थानों पर रखा जाएगा। साथ में यातायात पुलिस भी रहेगी।

शौर्य दिवस का यह आयोजन पटना के लिए गर्व का पल है। पार्किंग और ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। इसे सुव्यवस्थित यातायात से यादगार बनाएं। प्रशासन का सहयोग करें। ट्रैफिक नियमों का पालन करें। ऐसा न करने वालों के खिलाफ प्रशासन को मजबूरन कानूनी कार्रवाई करनी होगी।-अपराजित लोहान, ट्रैफिक एसपी, पटना

यह भी पढ़ें-

Patna News: पटना के सभी ऑटो ड्राइवर ध्यान दें! आ गया 3 जोन और 26 रूट का नया आदेश

Categories: Bihar News

इंडियन ऑयल ने लॉन्च किया नया LPG गैस सिलेंडर, इसमें नहीं होता ब्लास्ट; वजन में भी काफी हल्का

Dainik Jagran - April 21, 2025 - 8:17pm

नलिनी रंजन, पटना। आए दिन अगलगी में गैस सिलेंडर के विस्फोट की बातें सामने आ रही हैं। ऐसे में आपके पास कंपोजिट गैस सिेलेंडर बेहतर विकल्प हो सकता है। इंडियन ऑयल की ओर से कंपोजिट सिलेंडर लॉन्च किया गया है। यह सिलेंडर पूरी तरह सुरक्षित है। यह अगर आग की चपेट में भी आता है तो फटता नहीं है। यह जल कर खुद खत्म हो जाता है।

ऑयल कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, यह सिलेंडर तीन लेयर में बना होता है। यह फटता नहीं है। यह अंदर से पिघल जाता और गैस इससे सामान्य रूप से जलकर खत्म हो जाती है। यदि आपके पास नॉर्मल सिलेंडर है तो भी आप अपने डिस्ट्रीब्यूटर के पास से इसे बदलने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसमें आपको केवल सुरक्षित राशि के रूप में आठ सौ रुपये अतिरिक्त देने होंगे। नॉर्मल सिलेंडर के लिए सुरक्षित राशि 22 सौ रुपये है, जबकि कंपोजिट सिलेंडर की सुरक्षित राशि तीन हजार रुपये है।

दिखती रहेगी गैस की मात्रा

आईओसीएल के अधिकारियों के अनुसार, कंपोजिट सिलेंडर में जंग नहीं लगती, यह सुंदर व आकर्षक दिखता है। यह ट्रांसपैरेंट होने के कारण कितना खपत हुआ यह पूरी तरह दिखता है। यह रंगीन होने के कारण काफी सुंदर दिखाई पड़ता है। हल्का होने के कारण गृहिणी आसानी से हैंडल कर सकती है।

सुरक्षित है कंपोजिट सिलेंडर, नॉर्मल से काफी हल्का

बता दं कि कंपोजिट सिलेंडर का वजन खाली रूप महज साढ़े पांच केजी के बराबर है, जबकि नॉर्मल सिलेंडर साढ़े 15 किलोग्राम का है। इसमें 14.2 किलोग्राम गैस भरी जाती है। भरे रूप में लगभग 30 किलो के बराबर होता है।

कंपोजिट सिलेंडर 10 किलोग्राम भरा जाता है, इससे भरे हुए सिलेंडर महज साढ़े 15 किलोग्राम आता है। दाम दोनों के बराबर है, दोनों डोमेस्टिक सिलेंडर के रूप में आते हैं।

ये भी पढ़ें- घर बैठे ही मिल जाएगा LPG गैस कनेक्शन, ये है ऑनलाइन अप्लाई करने का आसान प्रोसेस

ये भी पढ़ें- LPG गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा, पेट्रोल-डीजल का उत्पाद शुल्क 2 रुपये बढ़ा; जानिए उज्ज्वला योजना का हाल

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar