Feed aggregator
NASA launches its newest space telescope, set to conduct all-sky survey, map millions of galaxies - India TV News
- NASA launches its newest space telescope, set to conduct all-sky survey, map millions of galaxies India TV News
- NASA Launches Missions to Study Sun, Universe’s Beginning NASA
- Nasa’s new Spherex telescope lifts off to map cosmos in unprecedented detail The Guardian
- News Bytes The Tribune India
- SpaceX rocket launches NASA SPHEREx space telescope and PUNCH solar probes (video) Space.com
Gill, Rohit and Kohli in top five of ICC's ODI batting rankings - ESPNcricinfo
- Gill, Rohit and Kohli in top five of ICC's ODI batting rankings ESPNcricinfo
- Rankings rise for Champions Trophy finalists following India's thrilling victory ICC Cricket
- Rohit Sharma beats Virat Kohli in ICC ODI rankings, closes gap with Babar Azam as Shubman Gill holds top spot Hindustan Times
- Rohit Sharma overtakes Virat Kohli in ODI rankings | To view the full rankings | Inshorts Inshorts
- Rohit Sharma Breaks Into Top-3, Virat Kohli Drops Down In ICC ODI Rankings After CT 2025 News18
150-Foot Asteroid Speeding At 21638 MPH To Come Within 4.2 Mn Miles Of Earth, Says NASA - NDTV Profit
- 150-Foot Asteroid Speeding At 21638 MPH To Come Within 4.2 Mn Miles Of Earth, Says NASA NDTV Profit
- Very BIG 150-ft Airplane-Sized Asteroid Approaching Earth Tomorrow, NASA Issues Alert Times Now
- NASA Tracking Three Plane-Sized Asteroids Approaching Earth Today Newsweek
- NASA warns of close encounter with 150-foot asteroid set to pass Earth tomorrow Bizz Buzz
- Bus-Sized Asteroid 2025 DB7 Under NASA Lens; Closest Earth Approach Today At 2,300,000 Miles NDTV Profit
Tejashwi Yadav accuses Nitish Kumar of making lewd gesture at Rabri Devi: 'Bindi kyon...' - Hindustan Times
- Tejashwi Yadav accuses Nitish Kumar of making lewd gesture at Rabri Devi: 'Bindi kyon...' Hindustan Times
- "Did Women Roam Naked Before 2005?" Rabri Devi Counters Nitish Kumar's Jabs NDTV
- Bihar CM Nitish Kumar disrespects women, makes “lewd gestures”, consumes bhaang : Rabri Devi, Tejashwi Yadav The Hindu
- Rabri Devi claims Nitish Kumar came to Assembly after consuming bhaang, JDU reacts India Today
- ‘Bhangedi hain…’: Rabri Devi erupts in anger after ugly spat with CM Nitish Kumar, Tejashwi Yadav joins rally Mint
काम की खबर: Plywood या लकड़ी खरीदनी हो तो अब ये चीज जरूर देखना, केंद्र सरकार का नया ऑर्डर हो गया लागू
अक्षय पांडेय, पटना। अब गुणवत्तापूर्ण लकड़ी की पहचान शीशम, सागवान (सागौन), सखुआ और आम-कटहल आदि तक सीमित नहीं रह जाएगी। लकड़ी पर आइएसआइ का असली वाला चिह्न अंकित करना होगा।
इस उद्योग से जुड़ी कंपनियों को ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) के प्रमाणन की जरूरत होगी। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से बड़े स्तर की कंपनियों को दी गई मोहलत गत 28 फरवरी को खत्म हो गई है।
इन पर होना चाहिए ISI का मार्क- जनरल प्लाई, दरवाजा (फ्लश बोर्ड शटर), आलमारी, शटरिंग प्लाई, मरीन प्लाई (पानी में इस्तेमाल होने वाली लकड़ी), मेज, ब्लाक बोर्ड, एमडीएफ बोर्ड (लकड़ी के बुरादे से बनी), सनमाइका (लैमिनेटेड बोर्ड), फाइबर बोर्ड, डेकोरेटिव प्लाई बोर्ड और स्ट्रक्चरल प्लाई वुड आदि पर आइएसआइ चिह्न होगा।
- केंद्र सरकार ने मार्च 2024 को इस संबंध में पहला आदेश जारी किया था। बड़े स्तर की कंपनियों के लिए समय सीमा खत्म हो गई है।
- छोटे व्यापारियों को 28 मई 2025, तो मझले के लिए 28 अगस्त 2025 का समय दिया गया है। इस बीच में इन्हें लाइसेंस ले लेना होगा।
पटना बीआईएस के निदेशक व प्रमुख एसके गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा 'प्लाईवुड और लकड़ी के फ्लश डोर शटर गुणवत्ता आदेश-2024' को लागू किया गया है। बिहार में कई इंडस्ट्री प्लाईवुड बना रही हैं।
इनमें 40 कंपनियों ने ही लाइसेंस लिया है। 80 से 90 प्रतिशत के पास लाइसेंस नहीं है। जबकि बीआईएस के स्टैंडर्ड हर तरह की लकड़ी पर लागू हैं।
पहली बार नियम उल्लंघन करते पाए जाने पर दो लाख रुपये जुर्माना और दूसरी बार में उत्पाद मात्रा के पांच गुने जुर्माने का प्रविधान है।
कारखानों में दी जा रही सर्टिफिकेशन की जानकारीहम राज्य के विभिन्न कारखानों में जाकर बीआईएस सर्टिफिकेशन की जानकारी निर्माताओं एवं कर्मचारियों को दे रहे हैं। इसका लाभ यह होगा कि कर्मचारियों को पता होगा कि वह किस स्टैंडर्ड के लिए काम कर रहे हैं। सीमेंट, स्टील प्लांट, सरिया, फ्लैक्स आदि के 10 कारखानों में जाकर अभियान चलाया जा चुका है। कर्मचारी जागरूक होंगे तो बाजार में गुणवत्तापूर्ण सामग्री मिलेगी। - एसके गुप्ता, निदेशक, बीआईएस पटना
लकड़ी खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातेंयदि अपने घर में लगने वाले दरवाजे और खिड़की या दूसरे फर्नीचर के लिए लकड़ी खरीदने (How To Buy Furniture, Wood, Plywood) जा रहे हैं तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें।
- मार्केट में लाइसेंसधारी कारोबारी से ही लकड़ी खरीदें।
- गुणवत्ता की जांच के लिए आईएसआई मार्क अवश्य देख लें।
- आप लकड़ी खरीदने से पहले दाम पूछकर मोलभाव भी कर सकते हैं।
- लकड़ियों अलग-अलग प्रकार की होती हैं। इनके गुण अलग-अलग होते हैं। जैसे कि कुछ मजबूत तो कुछ हल्की और लचीली होती हैं। अपनी जरूरत के हिसाब से लकड़ी चुनें।
- किस लकड़ी से फर्नीचर बनता है, यह भी जान लेना चाहिए। जैसे पीपल, बड़ जैसे पेड़ों की लकड़ियों को फर्नीचर के लिए अच्छा नहीं माना जाता है।
- लकड़ी में दरारें, गांठें या कीड़े नहीं हों।
- लकड़ी सूखी और अच्छी तरह से संसाधित (Processed) हो।
- फर्नीचर को अच्छी तरह जांच लें।
लकड़ी में नमी की मात्रा कम हो, क्योंकि अधिक नमी से लकड़ी सिकुड़ सकती है या टेढ़ी हो सकती है। इससे बने फर्नीचर में समय के साथ दरारें भी पड़ सकती हैं। यह ध्यान रखना जरूरी है कि किस काम के लिए आप लकड़ी खरीद रहे हैं।
कीमत, वजन और रंग पर दें ध्यानलकड़ी की कीमत उसकी गुणवत्ता और प्रकार के आधार पर तय होती है। मजबूती जांचने के लिए उसके वजन पर ध्यान दें। लकड़ी पूरी तरह से काली नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें
Patna Gaya Road: अब पटना से गया सिर्फ 90 मिनट में, फोरलेन का काम 99% पूरा; रूट की लंबाई 127 KM
जागरण टीम, पटना। पटना-गया-डोभी फोरलेन (Patna Gaya Dobhi Four Lane) का 99 प्रतिशत से अधिक का काम पूरा हो गया है। पथ निर्माण विभाग द्वारा इस आशय की जानकारी दी गई। अब पटना से गया की यात्रा मात्र डेढ़ घंटे मे पूरी हो सकेगी।
इस बारे में बताया गया कि जल्द ही यह फोरलेन सड़क लोगों के लिए पूरी तरह से खोल दी जाएगी। इस प्रोजेक्ट का अपडेट यह है कि 127 किमी में 126 किमी की लंबाई में काम को पूरा कर लिया गया है। केवल तीन आरओबी पर दो लेन का काम शेष बचा है।
इस प्रोजेक्ट को अलग-अलग पैकेज में पूरा किया गया है। यह फोरलेन सड़क बिहार के तीन जिलों से होकर गुजरेगी। इसकी निर्माण लागत 1910.083 करोड़ रुपये है। इसके तहत पांच आरओबी, 20 अंडरपास, चार फ्लाइओवर तथा आठ बाइपास का निर्माण किया गया है।
पटना को मिलेगी एक और सौगातपटना जंक्शन के पास तीन पार्किंग स्थल बनने के बाद स्टेशन गोलंबर पर रोजाना लगने वाली जाम की स्थिति से निजात दिलाने के लिए नया ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। जीपीओ मल्टी मॉडल पार्किंग हब, बुद्धा स्मृति पार्किंग स्थल और टाटा पार्किंग से अलग-अलग प्रकार के वाहनों का पड़ाव दिया जाएगा। रूट के अनुसार, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है।
जंक्शन के पास तैयारी मल्टी मॉडल हब।
जीपीओ मल्टी मॉडल पार्किंग हब में हैं आठ गेटजीपीओ मल्टी मॉडल पार्किंग हब में आठ गेट हैं। गेट नंबर एक प्रथम तल के रैंप से जुड़ा है। इसका उपयोग छोटे चार पहिया और तीन पहिया वाहनों के लिए किया जाएगा। वहीं, गेट नंबर छह का इस्तेमाल प्रथम तल से नीचे आने वाले इन वाहनों के निकास के लिए होगा। एक से छह नंबर गेट के बीच बस एवं दूसरे वाहनों के लिए एक लेन आरक्षित रहेगा।
निकासी के बाद तीन पहिया, टैक्सी अथवा बस दायें मुड़ कर आर ब्लॉक की तरफ जाएंगे। सिर्फ निजी वाहनों को जंक्शन की ओर जाने की अनुमति होगी। तीन गेटों से होगा बसों का परिचालन जीपीओ मल्टी मॉडल पार्किंग हब के प्रथम तल पर आर ब्लॉक से अटल पथ, एयरपोर्ट, फुलवारीशरीफ, दानापुर की ओर जाने वाले तीन पहिया एवं टैक्सी पार्क किए जाएंगे।
मल्टी मॉडल हब को मैप से समझें।
यहां से जाएंगी बसेंगेट नंबर दो, पांच और आठ बसों के प्रवेश के लिए आरक्षित रहेगा। न्यू मार्केट से आने वाली बसें गेट नंबर दो और बुद्ध मार्ग से आने वालीं गेट नंबर आठ से प्रवेश करेंगी, जबकि गेट नंबर पांच से निकासी होगी। बसों को भी पार्किंग स्टैंड से निकलने के बाद जंक्शन की तरफ जाने पर रोक रहेगी।
पैदल यात्रियों के लिए तीन गेटजीपीओ मल्टी मॉडल पार्किंग हब के तीन गेट यथा द्वार संख्या तीन, चार और सात का उपयोग सिर्फ पैदल यात्री करेंगे। सात नंबर गेट का उपयोग आपात स्थिति में किया जाएगा।
गांधी मैदान व कंकड़बाग वाले ऑटो जाएंगे बुद्धा स्मृति पार्किंग मेंबुद्धा स्मृति पार्किंग स्थल में रिजर्व ऑटो और सामान्य तीन पहिया वाहनों की पार्किंग होगी। रिजर्व ऑटो फ्रेजर रोड से डाकबंगला होकर गांधी मैदान अथवा नेहरू पथ जाने वाले आटो यहां खड़े होंगे। गोरिया टोली से राजेंद्र नगर एवं कंकड़बाग की तरफ जाने वाले ऑटो भी यहीं से खुलेंगे।
सामान्य तीन पहिया वाहन यहां से चलकर डाकबंगला से गांधी मैदान और नेहरू पथ की ओर जा सकेंगे। डाकबंगला से जंक्शन की ओर आटो के आने पर रोक रहेगी। इस रूट के आटो बुद्ध मार्ग से बुद्धा स्मृति पार्क या जीपीओ मल्टी माडल पार्किंग हब में जाएंगे।
गोरिया टोली से जंक्शन तक नहीं जाएंगी बसेंगोरिया टोली से जंक्शन की ओर बसों के परिचालन पर रोक रहेगी। बसें गोरिया टोली से एक्जीबिशन रोड चौराहा होकर डाकबंगला से जंक्शन की तरफ आएंगी। निर्धारित स्टाप पर बसें रुक कर सवारियों को उतारेंगी और चढ़ाएंगी। वहीं, टाटा पार्क से केवल गोरिया टोली, रामकृष्ण नगर, कंकड़बाग, राजेंद्र नगर के लिए तीन पहिया वाहन खुलेंगे।
ये भी पढ़ें- Holi Special Train: आज पटना और दानापुर से रवाना होगी स्पेशल ट्रेन, यहां जानें रूट और टाइमिंग
ये भी पढ़ें- Patna Metro: पटना मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, CM नीतीश ने स्टार्ट की तीसरी टनल बोरिंग मशीन
Pages
