Feed aggregator

Charges against Balwa, Goenka dropped

Business News - March 15, 2025 - 11:10pm
Categories: Business News

रिवर्स मोर्गेज बन सकता है पेंशन का बड़ा साधन, 2050 तक देश में होंगे 34 करोड़ बुजुर्ग

Dainik Jagran - National - March 15, 2025 - 11:02pm

राजीव कुमार, नई दिल्ली। रिवर्स एन्यूटि मार्गेज (आरएएम) पेंशन का बड़ा साधन बन सकता है, लेकिन फिलहाल ग्राहक और बैंक दोनों की तरफ से इसे लेकर उदासीन रवैया है। लोगों में इसे लेकर जानकारी का अभाव है तो बैंक भी इस स्कीम को प्रोत्साहित नहीं करते हैं और न ही इसे लेकर लोगों में जागरूकता फैलाते हैं। नेशनल हाउसिंग बैंक की रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है।

रिपोर्ट में आरएएम या रैम को प्राथमिक उधार की श्रेणी में रखने के साथ इस लोन को लेने की न्यूनतम आयु सीमा को 60 से घटाकर 50 साल करने की सिफारिश की है। वरिष्ठ नागरिकों को इस लोन से मिलने वाली राशि को मन मुताबिक खर्च करने की आजादी देने की भी बात कही गई है।

अभी लोन के लिए बुजुर्गों को बताना पड़ता है जरूरतें

अभी लोन लेने वाले बुजुर्गों को अपनी जरूरतों को बताना पड़ता है और एक निर्धारित राशि मेडिकल खर्च में दिखाना पड़ता है। जिन लोगों को रैम स्कीम का पता है, वे भी असामाजिक ताना-बाना की वजहों से इसका लाभ नहीं उठाते हैं। उन्हें लगता है कि इस लोन को लेने से समाज में यह संदेश जाएगा कि उनके बच्चे उनकी देखभाल नहीं करते हैं या फिर वे अपने बच्चों को संपत्ति देना नहीं चाहते हैं।

जानिए रैम स्कीम के बारे में

मोटे तौर पर रैम स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति अपनी आवासीय संपत्ति को बैंक के पास गिरवी रखकर लंबे समय के लिए मासिक या सालाना रूप से बैंकों से एक निश्चित रकम प्राप्त कर सकता है। बुजुर्ग की मौत के बाद उनके बच्चे अगर उस संपत्ति पर लिए गए लोन को चुका देते हैं तो वह संपत्ति उन्हें वापस मिल सकती है, अन्यथा वह संपत्ति बैंक की हो जाती है।

75 लाख से अधिक का ले सकते हैं लोन

अभी रैम के तहत अधिकतम 75 लाख रुपए तक के लोन लिए जा सकते हैं। पिछले कई सालों से यह स्कीम तो है, लेकिन बैंक इस स्कीम का प्रचार नहीं करते हैं। पांच साल पहले तक देश भर में कुछ हजार लोग ही इस स्कीम के तहत लोन ले रहे थे।

सर्वे में क्या बात आई सामने?

रैम के बारे में व्यापक जानकारी को लेकर नेशनल हाउसिंग बैंक ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) से सर्वे कराया था जिसमें पाया गया कि कई लोन देने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी पूरे तरीके से इस स्कीम के बारे में पता नहीं था। कई लोग इसे विपत्ति वाला लोन समझते हैं तो कई लोगों की यह धारणा है कि यह लोन उन्हें भाता है जिनके बच्चे बुढ़ापे में उनकी देखभाल नहीं करते हैं।

2050 तक देश में 34.7 करोड़ बुजुर्ग होंगे

हाउसिंग बैंक का मानना है कि वर्ष 2050 तक देश में 34.7 करोड़ बुजुर्ग (60 प्लस) होंगे। विदेश के अनुभव से पता चलता है कि हाउस-फार-पेंशन स्कीम कैसे संपत्ति रखने वाले बुजुर्गों के जीवन को आसान बना सकती है। रिपोर्ट में इस स्कीम की बढ़-चढ़ कर मार्के¨टग करने के साथ बैंकर्स को इस प्रोत्साहित करने और स्कीम के दायरे को बढ़ाने की भी सिफारिश की गई है।

Categories: Hindi News, National News

Shapewear brands battle to shape India

Business News - March 15, 2025 - 11:00pm
Categories: Business News

Representation of women in Nifty50 cos

Business News - March 15, 2025 - 11:00pm
Categories: Business News

Bihar Politics: तेजप्रताप यादव के वायरल वीडियो पर गरमाई सियासत, डिप्टी CM बोले- जैसा बीज बोया जाता है, वैसा ही...

Dainik Jagran - March 15, 2025 - 9:30pm

डिजिटल डेस्क, पटना। पूरे देश में होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने भी आवास पर जमकर होली खेली। इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

तेजप्रताप यादव ने मंच से माइक पर एक पुलिसकर्मी को संबोधित करते हुए कहा कि 'ए सिपाही सुनिए, ये दीपक एक गाना बजेगा उस पर आपको ठुमका लगाना होगा। उन्होंने मंच से ही फिर आगे कहा कि आज ठुमका नहीं लगाओगे तो तुमको सस्पेंड कर दिया जाएगा।'

वीडियो वायरल होने के बाद अब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री प्रेम कुमार, सांसद संजय कुमार झा और भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन सहित कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

डिप्टी सीएम ने कहा- राजद की यही संस्कृति है

अपने आवास पर होली समारोह में नाचने के RJD नेता तेज प्रताप यादव के निर्देश का पालन करने वाले पुलिसकर्मी के वीडियो पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जैसा बीज बोया जाता है, वैसा ही पौधा उगता है।

उन्होंने आगे कहा कि राजद की संस्कृति वही है जो जंगलराज के दौरान थी... इसमें कुछ भी नया नहीं है। राजद की संस्कृति कानून की धज्जियां उड़ाना, संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का मजाक उड़ाना है।

सब देख रही है बिहार की जनता

वहीं, RJD नेता तेजप्रताप यादव के निर्देश का पालन करने वाले पुलिसकर्मी के वीडियो पर JDU सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि उस पार्टी का क्या हाल है आप सोच लीजिए। बिहार की जनता सब देख रही है।

जंगलराज की याद दिला रहा वीडियो

बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने भी तेजप्रताप यादव के वीडियो पर कहा कि तेज प्रताप यादव जिस तरह से बिहार की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को आदेश दे रहे हैं, वे फिर से जंगलराज की याद दिला रहे हैं।

बिहार में कानून का राज है और पुलिस अधिकारी, कर्मचारी सुरक्षा के लिए लगे हैं, नाचने-गाने के लिए नहीं। उन्हें (तेज प्रताप को) सस्पेंड करने का कोई अधिकार नहीं है, उन्हें नियम और कानून की जानकारी होनी चाहिए।

मंत्री ने कहा कि ये बहुत निंदनीय है, तेज प्रताप यादव को माफी मांगनी चाहिए और अपनी गलती के लिए खेद व्यक्त करना चाहिए। आने वाले समय में जनता उन्हें सबक सिखाएगी।

ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना दुर्भाग्यपूर्ण

इस वीडियो पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उन्होंने अपने बॉडीगार्ड को नाचने के लिए कहा, नहीं तो वे उसे सस्पेंड कर देंगे। उनके पास किसी को सस्पेंड करने की शक्ति और अधिकार नहीं है।

यहां जंगलराज नहीं है, यह नीतीश कुमार की सरकार है, सुशासन है। ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना दुर्भाग्यपूर्ण है। RJD के लोग अपनी मानसिकता से बाहर नहीं आए हैं इसलिए इस तरह की भाषा बोल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- 

'ओ सिपाही ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे', होली पर तेजप्रताप यादव ने पुलिसकर्मी को वर्दी में कराया डांस

Holi 2025: बिहार में नेताओं पर चढ़ा होली का खुमार, डिप्टी CM सहित इन नेताओं ने जमकर उड़ाए गुलाल; देखिए तस्वीरें

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar