Feed aggregator
Sana's all-round heroics take Pakistan to ODI World Cup - ESPNcricinfo
- Sana's all-round heroics take Pakistan to ODI World Cup ESPNcricinfo
- Pakistan into the ICC Women's Cricket World Cup 2025 after Thailand win | Match Highlights | WCWCQ 2025 ICC
- Fatima Sana’s Pakistan qualify for Women’s ODI World Cup to be hosted in India; tournament set to be in hybrid model The Indian Express
- Pakistan qualifies for Women’s World Cup in India; event heading the hybrid way Sportstar
- Pakistan beat Thailand to qualify for ICC Women’s Cricket World Cup 2025, but won’t play matches in India; here’s why Mint
Akshay Kumar, R Madhavan, Ananya Panday, Vicky Kaushal, Kajol, Suhana Khan, Ibrahim Ali Khan and other ce - Times of India
- Akshay Kumar, R Madhavan, Ananya Panday, Vicky Kaushal, Kajol, Suhana Khan, Ibrahim Ali Khan and other ce Times of India
- Akshay Kumar and Twinkle Khanna make heads turn as they walk hand-in-hand at Kesari 2 premiere; fans can' Times of India
- BFF Suhana Khan accepts Ananya Panday's request to book Kesari Chapter 2 tickets The Indian Express
- Kesari Chapter 2 box office day 1 prediction: Akshay Kumar, Madhavan film may open at 8 crore Hindustan Times
- Why the BJP is interested in Chettur Sankaran Nair, the protagonist of Kesari 2 The News Minute
Russia denies missile strike on Indian pharma warehouse in Kyiv, points to Ukraine’s air defences - The Indian Express
- Russia denies missile strike on Indian pharma warehouse in Kyiv, points to Ukraine’s air defences The Indian Express
- "Could Have Been...": Russia Denies Attack On Indian Firm's Kyiv Warehouse NDTV
- 'Did not attack Indian pharma warehouse': Russian embassy blames Ukraine Times of India
- Russia denies attacking Indian pharma godown in Kyiv, blames Ukrainian missiles India Today
- Russia blames Ukrainian air defence missiles for destruction of India pharma warehouse in Kyiv The Hindu
‘No shame’: Shinde, Raut trade barbs over AI-generated audio of Bal Thackeray - Hindustan Times
- ‘No shame’: Shinde, Raut trade barbs over AI-generated audio of Bal Thackeray Hindustan Times
- In Sena Vs Sena, 'AI Bal Thackeray' Attacks Eknath Shinde NDTV
- ‘Childish & cheap’: Shinde after UBT’s AI-enabled speech of Balasaheb Times of India
- Uddhav Sena uses AI to recreate Bal Thackeray's voice, BJP calls it 'disgrace' India Today
- AI at play: ‘Bal Thackeray’ addresses Sena (UBT) event; targets BJP, Shinde’s party Deccan Herald
Five petitions Supreme Court will hear against Waqf Amendment Act - Bar and Bench
- Five petitions Supreme Court will hear against Waqf Amendment Act Bar and Bench
- Waqf Amendment Act Supreme Court hearing highlights: Centre says won’t denotify properties, SC grants it 7 days to reply to pleas The Hindu
- "Like A Child...": A Owaisi On Judicial Overreach Allegations Over Waqf NDTV
- Can Muslims be appointed to run Hindu religious bodies? Times of India
- After Supreme Court Hints At Stay, Centre Concedes On Waqf Amendments: Won't Appoint Non-Muslims, Status... Live Law
Kochi police to issue notice to Shine Tom Chacko following drug raid escape - Onmanorama
- Kochi police to issue notice to Shine Tom Chacko following drug raid escape Onmanorama
- Shine Tom Chacko jumps out of third floor window, flees hotel to escape drug raid The News Minute
- Fingers pointed at Shine after actor alleges misbehaviour Times of India
- Actress Vincy Aloshious names co-star Tom Chacko in complaint to AMMA, alleges drug abuse and misconduct The New Indian Express
- Malayalam actor accuses co-star Shine Tom Chacko of misbehaving with her after ‘taking drugs’ The Indian Express
Can China fight deflation & Trump's tariffs?
Trump blocks Musk's China war briefing
Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षा विभाग का अहम फैसला, 7351 महिला शिक्षकों का ट्रांसफर
जागरण टीम, पटना/मुजफ्फरपुर। बिहार में दूरी के आधार पर 7,351 महिला शिक्षकों का अंतरजिला स्थानांतरण (Bihar Teacher Transfer) किया गया है। इनमें 91 महिला शिक्षक पुराने वेतनमान वाली नियमित हैं। बाकी 7,260 सक्षमता परीक्षा पास विशिष्ट शिक्षिका हैं।
दूरी के आधार पर 7,351 महिला शिक्षकों के अंतरजिला स्थानांतरण का फैसला शिक्षा सचिव की अध्यक्षता वाली समिति की बैठक में लिया गया।
हालांकि, उन 6,772 महिला शिक्षकों के आवेदन पर समिति ने विचार नहीं किया, जिन्होंने दूसरे जिलों से पटना आने के लिए आवेदन किया था। पटना में स्थानांतरण के लिए इन 6,772 महिला शिक्षकों के आवेदन पर बाद में विचार होगा।
शिक्षा विभाग ने जारी ट्रांसफर लिस्टजिन 7,351 महिला शिक्षकों का अंतरजिला स्थानांतरण हुआ है, उनकी सूची भी शिक्षा विभाग ने जारी कर दी है। इन महिला शिक्षकों का स्थानांतरित जिलों में 25 अप्रैल 30 अप्रैल तक विद्यालय आवंटन होगा।
उसके पहले ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर उन्हें इस आशय के शपथ पत्र अपलोड करने होंगे कि आवेदन पत्र एवं घोषणा में उनके द्वारा दी गयी जानकारी गलत पाये जाने पर उन पर कार्रवाई की जा सकेगी।
ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करना होगा शपथ पत्रउन्हें इस आशय का भी एक और शपथ पत्र ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करना होगा कि स्थानांतरण के लिए आवंटित जिला उन्हें स्वीकार है।
समिति द्वारा उनके द्वारा विद्यालय आवंटन के विकल्प पर प्राथमिकता के आधार पर विचार किया जायेगा। जहां प्राथमिकता के आधार पर रिक्ति उपलब्ध नहीं होगी, वहां उसके निकटतम विद्यालय के पंचायत-प्रखंड में पदस्थापन करने पर उन्हें स्वीकार होगा।
चार महीने से नहीं मिला शिक्षकों का वेतनदूसरी ओर, नियोजित से विशिष्ट बने 1366 हजार से अधिक शिक्षकों का वेतन नहीं मिल रहा है। वेतन के अभाव में शिक्षक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, जबकि विभाग का यह आदेश था कि 31 मार्च तक सभी विशिष्ट शिक्षकों का वेतन भुगतान कर देना है। शिक्षा विभाग द्वारा तय की गई समय सीमा भी समाप्त हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर जिले में प्रथम सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण 7777 विशिष्ट शिक्षक है। 7096 शिक्षकों का एचआरएमएस पोर्टल पर ऑनबोर्डिंग की प्रक्रिया पूर्ण हुई है। बताया जा रहा 85 प्रतिशत शिक्षकों का वेतन नहीं मिला है।
परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के तिरहुत प्रमंडल प्रभारी लखन लाल निषाद ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी व डीपीओ स्थापना की लापरवाही से वेतन भुगतान नहीं हो रहा है। 1300 से अधिक शिक्षकों को चार महीने से वेतन नहीं मिला है। दूसरी ओर, पिक एंड चूज पॉलिसी के तहत वेतन भुगतान करने का आरोप लगाया है।
जिन शिक्षकों का प्रान नंबर मार्च में जनरेट हुआ, उनका फरवरी तक का वेतन भुगतान मार्च में ही कर दिया गया। वहीं, जिन शिक्षकों का प्रान नंबर फरवरी में जनरेट हुआ उनका अभी तक जनवरी का भी वेतन भुगतान नहीं हुआ है। एचआरएमएस पोर्टल पर जिन शिक्षकों की डेटा ऑनबोर्डिंग हो गया उनका वेतन भुगतान की प्रक्रिया अंतिम दौर में है।
मुख्यालय से प्राप्त डेटा के आधार पर ही शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू होती है। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय संगठन प्रभारी लखन लाल निषाद ने कहा कि जिन शिक्षकों का चार माह से वेतन नही मिला है। उनकी आर्थिक स्थिति पूरी तरह चरमरा चुकी है।जिले के सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं होने की स्थिति में अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Bihar: स्थानीय निकायों के तहत नियुक्त शिक्षकों का मामला, पटना HC ने नीतीश सरकार से मांगा जवाब
ये भी पढ़ें- Bihar: पटना हाई कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, प्राथमिक शिक्षकों को ट्रेनिंग के हिसाब से मिलेगी सैलरी
US Pres. Trump: ‘Very Confident’ On Trade Deal With EU - Forex Factory
- US Pres. Trump: ‘Very Confident’ On Trade Deal With EU Forex Factory
- Italy's Meloni says 'we hope to make the West great again' in Trump meeting BBC
- Trump signals support for EU-US trade deal amid mixed messages on Ukraine in Meloni White House visit – as it happened The Guardian
- Trump’s presidency: Italian PM meeting, tariff talks and legal clashes CNN
- Trump bursts into laughter after reporter asks Meloni ‘anti-tariff’ question: ‘It can only be her’ Hindustan Times
Bihar Film Policy: पर्दे पर चमकने लगा बिहार, एक्टिंग और शूटिंग की आई बहार
प्रभात रंजन, पटना। बड़े एवं छोटे पर्दे पर बिहार चमकने लगा है। आनेवाले समय में यह चमक और बढ़ने वाली है। ऐसा इसलिए कि बिहार की फिल्म नीति फिल्ककारों का रुझान बढ़ा रही है।
नतीजा है कि कई फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है तो कई अभी पाइपलाइन में हैं, जिनकी शूटिंग निकट भविष्य में होनेवाली है।
इससे एक तो शूटिंग लोकेशनों की सूरत और निखरेगी तो यहां के कलाकारों की किस्मत भी संवरेगी। साथ ही रोजगार का सृजन भी होगा।
फिल्म नीति लागू करने के बाद शूटिंग के लिए मिलने वाली एनओसी प्रक्रिया को आसान बनाने की कवायद जारी है। देश में कहीं से भी निर्माता निर्देशक राज्य के इलाकों में फिल्म शूटिंग के लिए आनलाइन एनओसी प्राप्त कर सकते हैं।
इसे लेकर कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से मई के अंत तक फिल्म पोर्टल लांच करने की संभावना है। फिल्म निर्माता व निर्देशक पोर्टल पर अपना आवेदन जमा करने के बाद इमेल के जरिए एनओसी प्राप्त कर सकते हैं।
इसे जल्द से जल्द सुचारू रूप से आरंभ करने को लेकर विभागीय स्तर कार्य हो रहा है। सारे कार्य सिंगल विंडो सिस्टम के तहत होगा।
कला संस्कृति एवं युवा विभाग अंतर्गत बिहार राज्य फिल्म वित्त निगम लि. के सलाहकार अरविंद कुमार ने बताया कि प्रदेश में फिल्म नीति लागू होने के बाद फिल्म निर्माताओं का रुझान फिल्मों की शूटिंग को लेकर बढ़ा है।
इसके लिए सप्ताह में एक या दो आवेदन आ रहे हैं। एनओसी प्राप्त करने को लेकर विभाग की ओर से तेजी से कार्य चल रहा है। जल्द से जल्द इसका लाभ फिल्म निर्माताओं को मिलेगा।
अन्य राज्यों की तुलना में अधिक सब्सिडीअभी तक प्रदेश में 12 फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर निर्माता पर्यटन स्थलों को शूट कर चुके हैं। इसमें भोजपुरी फिल्म संघतिया की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
फिल्म निर्माता विनीत झा व निर्देशक अभिषेक चौहान ने प्रदेश के अलग-अलग स्थलों पर जाकर फिल्म शूटिंग का कार्य संपन्न किया है।
संघतिया को बिहार सरकार की फिल्म प्रोत्साहन नीति के तहत सब्सिडी का लाभ मिल सकता है। फिल्म की 75 फीसद शूटिंग प्रदेश में हुई है।
राजधानी के गंगा पथ पर फिल्म की शूटिंग करते कलाकार।
फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करने के लिए बिहार सरकार किसी और राज्य की तुलना में सबसे ज्यादा चार करोड़ रुपये तक का बजट दे रही है।
भोजपुरी फिल्म संघतिया पूरी होकर सेंसर की प्रक्रिया में है। नई नीति के अंतर्गत सब्सिडी पाने वाली यह पहली फिल्म हो सकती है।
फिल्म निर्माताओं को सब्सिडी का लाभ शूटिंग पूरी होने के बाद मिलेगा। फिल्म शूटिंग को लेकर निर्माताओं को बिहार राज्य फिल्म वित्त निगम लि. से सहयोग लेना होगा।
पोर्टल पर होंगे पर्यटन स्थलों के नामपोर्टल पर राजधानी समेत विभिन्न जिलों के पर्यटक स्थलों के नाम होंगे। इसमें पटना के जेपी गंगा पथ, नालंदा, राजगीर, नवादा, सासाराम, दियारा, कैमूर सहित प्रमुख पर्यटन स्थलों के नाम पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा।
इससे आवेदन करने में निर्माताओं को आसानी होगी। इसके अलावा प्रदेश में वीटीआर, कैमूर, बांका, गया के जंगल समेत वन क्षेत्रों और अन्य स्थलों पर शूटिंग करना आसान होगा।
शूटिंग के लिए शहर रहा है आकर्षण का केंद्रफिल्म शूटिंग को लेकर राजधानी फिल्म निर्माताओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। फिल्म नीति लागू होने के बाद अमित राय निर्देशित फिल्म ओ माई डाग की शूटिंग पटना के अलग-अलग स्थानों पर हुई।
फिल्म में पंकज त्रिपाठी समेत अन्य कलाकार हैं। सूत्रों के अनुसार अगले माह गोविंदा दो फिल्मों की शूटिंग को लेकर आएंगे।
फिल्म निर्माता विपुल शाह और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी फिल्मों की शूटिंग को लेकर बिहार में रुचि दिखाई है। इसके पूर्व महात्मा गांधी पर बनी फिल्म गांधी की शूटिंग भी 1981 में पटना कलेक्ट्रेट भवन में हुई थी।
फिल्म निर्देशक रिचर्ड एटनबरो ने शूटिंग की थी। 2019 में राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड के दृश्य पटना के गोलघर, काली घाट, एनआइटी घाट, कारगिल चौक, बांकीपुर स्टैंड समेत अन्य जगहों पर दर्शाया था।
2018 संजय मिश्र की फिल्म डेथ आन संडे का दृश्य गुलबी घाट, बाजार समिति, कदमकुआं, डाकबंगला चौराहे आदि जगहों पर दर्शाया गया था।
इसके अलावा प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में फिल्म निर्माताओं ने दामुल, गुटरंगू, जानी मेरा नाम, गंगा मइया तोहे पियरी चढ़इवो आदि का निर्माण फिल्म जगत को नई पहचान दी थी।
यह भी पढ़ें
बिहार में यूथ के लिए Startup Idea; यूनिवर्सिटी दे रही 10 तकनीक की ट्रेनिंग, मोटे अनाज से बनेगा काम
World Haemophilia Day: महिलाओं में तेजी से बढ़ रहा हीमोफीलिया का खतरा, ये क्या है और कैसे बचें?
India warns Pakistani Army Chief Asim Munir... says 'Vacate PoK as soon as possible, or else...' - India.Com
- India warns Pakistani Army Chief Asim Munir... says 'Vacate PoK as soon as possible, or else...' India.Com
- "Kashmir's Only Relation With Pakistan...": India On Pak Army Chief's "Jugular Vein" Remark NDTV
- Is Pakistan trying to stir unrest in India with Kashmir, Hindu remarks as Balochistan burns? The Economic Times
- Pakistan General remark bid to stir India unrest? Times of India
- Pakistan Army chief's Baloch rhetoric echoes Yahya Khan’s Bangladesh playbook India Today
Pages
