Feed aggregator

Bihar Politics: वक्फ संशोधन बिल को लेकर जदयू में बगावत, नीतीश कुमार को लगा पांचवां झटका

Dainik Jagran - April 4, 2025 - 4:57pm

एजेंसी, पटना। वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) के लोकसभा में पारित होते ही नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड को लगातार पांचवां झटक लगा है। अब जेडीयू के एक और नेता नदीम अख्तर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

उनके इस्तीफे से पहले जेडीयू नेता राजू नैयर, तबरेज सिद्दीकी अलीग, मोहम्मद शाहनवाज मलिक और मोहम्मद कासिम अंसारी ने भी इस्तीफा दे दिया है।

वहीं, जेडीयू नेता राजू नैयर ने अपने इस्तीफे में लिखा था, "वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने और उसे जदयू का समर्थन मिलने के बाद मैं पार्टी से इस्तीफा देता हूं।"

उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी गहरी निराशा व्यक्त करते हुए कहा, "मैं जेडीयू द्वारा मुसलमानों पर अत्याचार करने वाले इस काले कानून के पक्ष में मतदान करने से बहुत आहत हूं। मैं जेडीयू युवा के पूर्व राज्य सचिव पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।"

मुस्लिम लॉ बोर्ड ने की थी ये अपील

गौरतलब है कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने भाजपा के सहयोगियों और सांसदों सहित सभी धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दलों से वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करने का आग्रह किया था।

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संबोधित एक पत्र में तबरेज सिद्दीकी अलीग ने गहरी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने मुस्लिम समुदाय के विश्वास को धोखा दिया है।

'...अब यह विश्वास टूट गया है'

वहीं, अपने पत्र में मोहम्मद शाहनवाज मलिक ने लिखा, "हमारे जैसे लाखों भारतीय मुसलमानों का दृढ़ विश्वास था कि आप विशुद्ध धर्मनिरपेक्ष विचारधारा के ध्वजवाहक हैं, लेकिन अब यह विश्वास टूट गया है।

दूसरी ओर, मोहम्मद कासिम अंसारी ने कहा कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं, क्योंकि वक्फ संशोधन विधेयक पर पार्टी के रुख ने लाखों मुसलमानों को गहरी ठेस पहुंचाई है।

लोकसभा में पारित हुआ वक्फ संशोधन बिल

उल्लेखनीय है कि लोकसभा में मैराथन और गरमागरम बहस के बाद शुक्रवार की सुबह वक्फ संशोधन विधेयक को पारित कर दिया गया। इसके पक्ष में 128 और विरोध में 95 मत पड़े।

ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: इधर वक्फ बिल पर बिहार में घमासान; उधर जनसुराज के एक दावे से मच सकता है सियासी भूचाल

ये भी पढ़ें- Waqf Bill 2025: JDU के बाद लोजपा को लगा झटका, वक्फ बिल के समर्थन से नाराज नेता ने दिया इस्तीफा

Categories: Bihar News

Patna News: पटना के लिए शुभ होगा 15 अगस्त का दिन, ऐसा क्यों बोले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

Dainik Jagran - April 4, 2025 - 3:52pm

जागरण संवाददाता, पटना। पटना के लिए 15 अगस्त शुभ दिन होगा। 15 अगस्त तक पटना में मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा। राजीव नगर भूमि विवाद को 15 अगस्त तक हल कर दिया जाएगा। वर्षो से यहां के निवासी परेशान हैं। राजीव नगर नाला, बाबा चौक-आनंदपुरी नाला सहित कई नाले को पाटकर सड़क बनाया जा रहा है। उक्त बातें 27.62 करोड़ की लागत से पटना नगर निगम भवन का शिलान्यास करते हुए उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहीं।

सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि पटना शहर की सूरत तेजी से बदल रही है। अभी पुराने पटना को संवारने का कार्य चल रहा है। जल्द ही नया पटना बसाया जाएगा। नया ग्रेटर पटना बनाने की जरूरत है। अटल पथ, गंगा जेपी पथ के साथ कई सड़कों का जाल पटना में बिछ रहा है। हाइवें से जुड़ जाएगा। शीघ्र ही पटना आने-जाने का रास्ता सुगम हो जाएगा। कोई जाम में नहीं फंसेगा। 

उपमुख्यमंत्री ने घोषणा की कि पटना नगर निगम सभी छह अंचलों में अशोक कंवेंशन सेंटर का निर्माण होगा। सभी राशि राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी। नगर निगम को सिर्फ जमीन उपलब्ध कराना है। सम्राट चौधरी ने कहा कि मौर्यालोक मार्केट पटना की शान है। इसे वातानुकूल मार्केट बनाने की योजना पटना नगर निगम बनाए। राज्य सरकार खर्च होने वाली राशि का वाहन करेगी।

राज्य के सभी नगर निकाय में पीने का पानी, ट्रेनेज सिस्टम बनाने की चिंता राज्य सरकार को है। नगर निगम टूरिज्म सहित सभी क्षेत्र में कार्य करने के लिए स्वतंत्र है। कचरा का उठाव सही तरीके से होने लगा है। कचरे से बिजली, गैस के रूप में उपयोग करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इस दिशा में अब कार्य करने की जरूरत है। म

हापौर सीता साहू ने कहा कि नगर निगम के भवन बनने से एक छत के नीचे सभी प्रकार की सुविधाएं मिलने लगेंगी। नगर आयुक्त ने कहा कि राज्य सरकार दरियादिल दिखाते हुए नगर निगम भवन पर खर्च होने वाली सभी राशि को दे रही है।

पटना में दिख रहा विकास का कार्य : विधानसभाध्यक्ष

अब गर्व से कह सकते हैं कि पटना नगर निगम क्षेत्र में रहते हैं। पटना में विकास और स्वच्छता दिखाई दे रही है। निगम को सक्रियता बरकरार रखना चाहिए। नगर निगम में वार्ड पार्षद और उप महापौर रह चुके हैं। निगम पार्षदों की पीड़ा समझ सकते हैं। वार्ड पार्षदों की टीम मजबूत है। आपका मानदेय बढ़ाना चाहिए। विधानसभा में आएगा तो हम देख लेंगे।

योजनाओं को समय पर कराएंगे पूरा : जीवेश मिश्रा

नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने कहा कि पूर्व मंत्री नितिन नवीन के समय कई योजनाओं का शुभारंभ किया गया। मुझे समय पर पूरा कराने की चुनौतियां हैं। नगर विकास विभाग 90 दिन और 180 दिन का रोड मैप बनाकर कार्य शुरू किया है। नगर निगम भवन को 18 माह के पहले बनवाकर दिखएंगे।

नगर निगम भवन बनाने की राशि दिया विभाग : नितिन नवीन

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि नगर विकास विभाग नगर निगम भवन के निर्माण पर खर्च होने वाली सभी राशि 27.62 करोड़ देने का फैसला लिया है। पहले आधी राशि नगर निगम को देना था। इसमें उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अहम भूमिका रही है। नगर विकास भवन बनने के बाद नागरिकों को लाभ मिलेगा। कई नाले को पाटकर सड़क बन रहा है।

मौजूद थे: कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा, दीघा विधायक संजीव चौरसिया, उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य डा. आशीष कुमार सिन्हा, डा. इंद्रीप चंद्रवंशी, मनोज कुमार, कावेरी सिंह, अपर नगर आयुक्त राजन सिन्हा सहित वार्ड पार्षद और अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

छह मंजिल का होगा नगर निगम भवन

नगर निगम भवन छह मंजील (बी-जी 4) बनेगा। 27.62 करोड़ खर्च होगा। 18 माह में बनकर तैयार हो जाएगा। बेसमेंट और भूतल के अलावा चार ऊपरी मंजील होगी। भूतल पर शिकायत निवारण शाखा, जन्म-मृत्यु पंजीकरण और राजस्व वसूली सहित लोगों से सीधे जुड़े रहने वाले शाखाओं का काउंटर रहेगा।

पहले और दूसरे तल पर महापौर, उप महापौर और नगर आयुक्त से जुड़े कार्यालयों की शाखएं रहेंगी। तृतीय व चतुर्थ तल पर अर्बन इनोवेशन सेंटर, आइटी सेल होगा। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित नियंत्रण कक्ष एवं स्वच्छ भारत मिशन ट्रेनिंग सेंटर भी चौथे तल पर होगा।

वार्ड पार्षदों के मानदेय बढ़ाने के प्रति सरकार गंभीर : सम्राट चौधरी

वार्ड पार्षदों ने पटना निगम क्षेत्र के सभी चारों विधायकों का ध्यान आकृष्ट कराया कि वार्ड पार्षदों किा मानदेय बढ़ाया जाए। नगर विकास एवं आवास मंत्री से भी आग्रह किया। विधानसभाध्यक्ष नंदकिशोर यादव भाषण के क्रम में यह मुद्दा उठा दिए।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंच से आश्वासन दिया कि राज्य सरकार पार्षदों पर ध्यान देगी। उनका मानदेय बढ़ाया जाएगा। पूर्व उप महापौर विनय कुमार पप्पू ने उप मुख्यमंत्री को बधाई दिया है।

ये भी पढ़ें- Purnia Airport: पूर्णिया को 15 अगस्त से पहले मिलेगी हवाई सेवा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया एलान

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: चुनाव से पहले फिर चर्चा में क्यों आया चारा घोटाला? सम्राट चौधरी के बयान से गरमाई सियासत

Categories: Bihar News

Brent slides over 3%, hits lowest level since 2021

Business News - April 4, 2025 - 3:26pm
Oil prices were heading towards their lowest close since the midst of the coronavirus pandemic in 2021 on Friday, hit by U.S. President Donald Trump's barrage of new tariffs and output increases announced by the OPEC+ producer group. Brent futures plummeted by $2.29, or 3.3%, to $67.85 a barrel by 0948 GMT. U.S. West Texas Intermediate crude futures dived by $2.32, or 3.5%, to $64.63. Both benchmarks were on course for their biggest weekly losses in percentage terms for half a year. While the tariff announcement by Trump on Wednesday hurt crude prices, the impact was more severe elsewhere. Investors scrambled to the safety of bonds, the Japanese yen and gold as the news sent shockwaves through global financial markets. The dollar index, which measures the U.S. currency against six other currencies, fell to 102.98 for its lowest since mid-October. Between Trump's tariffs and the OPEC+ output increase, "the oil complex could do little but acquiesce to the type of selling not seen since the collapse experienced during the pandemic", oil broker PVM's John Evans said in a note. "That rout continues into Asia today." Fuelling the oil sell-off was a decision by the Organization of the Petroleum Exporting Countries and its allies, known collectively as OPEC+, to advance plans for output increases, with the group now aiming to return 411,000 barrels per day (bpd) to the market in May, up from the previously planned 135,000 bpd. "The timing is frankly amazing," Evans said. Imports of oil, gas and refined products were given exemptions from Trump's sweeping new tariffs, but the policies could stoke inflation, slow economic growth and intensify trade disputes, weighing on oil prices. Goldman Sachs analysts responded with sharp cuts to their December 2025 targets for Brent and WTI by $5 each to $66 and $62 respectively. "The risks to our reduced oil price forecast are to the downside, especially for 2026, given growing risks of recession and to a lesser extent of higher OPEC+ supply," the bank's head of oil research, Daan Struyven, said in a note. However, analysts at Rystad Energy said oil prices could bounce back in the coming months. "With potential supply disruptions stemming from sanctions and tariffs - on both sellers and buyers - oil prices are unlikely to stay below $70 for long," said Mukesh Sahdev, Rystad's global head of commodity markets.
Categories: Business News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar