Feed aggregator
Bihar News: मध्य सेवा कालीन प्रशिक्षण के तहत बिहार आए IFS अधिकारियों ने सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात
डिजिटल डेस्क, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में मध्य सेवा कालीन प्रशिक्षण चरण 2 के तहत बिहार भ्रमण पर आये भारतीय विदेश सेवा के पदाधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात की। इन भ्रमण करने वाले पदाधिकारियों में बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले विदेश मंत्रालय, भारत सरकार में पदस्थापित अमित कुमार मिश्रा, सुपौल जिले के रहने वाले ऑस्ट्रेलिया में पदस्थापित डॉ० सुशील कुमार और गया जिले के रहने वाले लाइबेरिया देश में पदस्थापित मनोज बिहारी वर्मा शामिल हैं। भारतीय विदेश सेवा के इन पदाधिकारियों ने 21 से 25 अप्रैल की अवधि में मध्य सेवा कालीन प्रशिक्षण चरण 2 के तहत आर्थिक, व्यापारिक एवं वाणिज्यिक परिवेश से अवगत होने हेतु बिहार का भ्रमण किया।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान भारतीय विदेश सेवा के इन पदाधिकारियों ने कहा कि बिहार काफी तरक्की कर रहा है। हर क्षेत्र में यहां विकास दिख रहा है। यहां के लोगों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में काफी बदलाव आया है। बिहार की छवि सभी जगह बदली है। राज्य का माहौल काफी खुशनुमा है और लोगों की विकास के प्रति सकारात्मक मानसिकता दिख रही है। हमलोगों ने भ्रमण के दौरान महसूस किया कि पहले के बिहार और अब के बिहार में काफी बदलाव आया है। मुख्यमंत्री ने भारतीय विदेश सेवा के आगंतुक पदाधिकारियों को शुभकामनायें दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, सामान्य प्रशासन विभाग की विशेष सचिव रचना पाटिल सहित भारतीय विदेश सेवा के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Nagaland observes World Malaria Day 2025 with a call to reinvest, reimagine and reignite - Nagaland Tribune
- Nagaland observes World Malaria Day 2025 with a call to reinvest, reimagine and reignite Nagaland Tribune
- WHO calls for revitalized efforts to end malaria World Health Organization (WHO)
- The mosquito effect: how malarial chaos influenced human history The Hindu
- World Malaria Day: Fever screening camps organised Times of India
- World Malaria Day 2025: Tips For Quick Recovery NDTV
बिहार के प्रशासनिक सुधार मॉडल से रूबरू हुए IFS अधिकारी, राज्य में हुए प्रशासनिक सुधारों को लेकर हासिल की जानकारी
डिजिटल डेस्क, पटना। भारतीय विदेश सेवा (भा.वि.से.) के चार पदाधिकारियों की एक टीम ने अपने मध्य-सेवाकालीन प्रशिक्षण चरण-II (MCTP-II) कार्यक्रम के तहत दिनांक-25.04.2025 को बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी, पटना का परिभ्रमण किया । इस टीम में अमित कुमार मिश्रा (2004 बैच), निदेशक (MEA), संदीप कुमार (2009 बैच), ई/आई. दोहा मिशन के डिप्टी चीफ, डॉ. सुशील कुमार (2009 बैच), काउंसल जनरल, सीजीआई, मेलबर्न और मनोज बिहारी वर्मा (2009 बैच), राजदूत ई/आई. मोनरोविया शामिल थे। इन अधिकारियों के परिभ्रमण का उद्देश्य बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी द्वारा राज्य में लागू किए जा रहे प्रशासनिक सुधार कार्यक्रमों के क्रियान्वयन से अवगत होना था |
बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन, पटना में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें पदाधिकारियों को सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्दर एवं सोसाइटी की अपर मिशन निदेशक डॉ. प्रतिमा द्वारा मिशन के द्वारा प्रशासनिक सुधार के क्षेत्र में संचालित कार्यक्रमों के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया गया। बैठक में बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम, बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, बिहार सरकारी सेवक शिकायत निवारण प्रणाली, मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली, जिज्ञासा एवं समाधान कॉल सेंटर के क्रियान्वयन तथा उसके प्रभाव पर एक विस्तृत प्रस्तुतिकरण प्रस्तुत की गई।
अधिकारियों ने इन प्रशासनिक सुधार कार्यक्रमों के राज्य में सफल क्रियान्वयन के लिए सोसाइटी की भूमिका को सराहा एवं सोसाइटी के योगदान की प्रशंसा की । उन्होंने बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम की प्रशंसा की एवं इसे एक अनोखा अधिनियम बताया ।
Microsoft's ultimatum for underperforming employees: 16 weeks' pay or PIP - The Economic Times
- Microsoft's ultimatum for underperforming employees: 16 weeks' pay or PIP The Economic Times
- Microsoft's big deadline for employees: 'Leave office within five days or...' The Economic Times
- Microsoft sets ‘5-day deadline’ for under-performing employees as Big Tech firm eyes launch of ‘enhanced tools’ Mint
- Accept Payout Or Get Fired: Microsoft's New Offer To 'Low-Performing' Employees NDTV
- Internal Microsoft email to managers details new policies aimed at culling low performers Business Insider
Bihar Jobs 2025: बिहार में नौकरियों की बहार, 3837 पदों पर जल्द निकलेगी भर्ती; सामने आई विभागों की लिस्ट
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों के लिए 3837 पद सृजन की स्वीकृत दी है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में विभागों के लिए पद सृजन के प्रस्ताव स्वीकृत किए गए।
मंत्रिमंडल के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ के अनुसार पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में 2159 पदों को पुनर्गठित का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है।
नगर विकास एवं आवास विभाग के शहरी अभियंत्रण संगठन के 71 कार्यालयों के संचालन के लिए विभिन्न कोटि के कुल 663 गैर तकनीकी पद सृजित किए गए हैं।
नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणा के अनुपालन में प. चंपारण के मधुबनी अंचल, वैशाली में गोरौल अंचल, बेगूसराय में शाम्हों अंचल, गया में इमामगंज अंचल, कैमूर में अधौरा अंचल, बांका में कटोरिया, मुंगेर में असरगंज और जमुई में चकाई अंचल में प्रस्तावित डिग्री महाविद्यालय के लिए शिक्षक श्रेणी के 422 और शिक्षकेत्तर श्रेणी के 104 कुल 526 पदों का सृजन किया गया है।
खेल विश्वविद्यालय, राजगीर के लिए 244 पद, अपर जिला भू अर्जन पदाधिकारी के 104 पद और राजस्व अधिकारी सह कानूनगो (भू अर्जन) के 81 पदों कुल 185 पदों के सृजन सृजित किए गए हैं।
महाधिवक्ता कार्यालय, पटना के लिए 34 स्थायी और संविदा वाले 6 कुल 40 पद, गन्ना उद्योग विभाग में संपर्क पदाधिकारी, सहायक अनुसंधान पदाधिकारी, पौधा संरक्षक निरीक्षक और तकनीकी सहायक के कुल 19 पदों को ईख पर्यवेक्षक के रुप में बदलने तथा राजकीय औषधालय, राजभवन, पटना में आयुर्वेदिक पंचकर्म ईकाई के संचालन के लिए मूल कोटि के आयुष चिकित्सा पदाधिकारी के एक पद के सृजन का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया है।
यह भी पढ़ें-
NIA visits home of Pahalgam terror attack victim from Pune, conducts enquiry - Hindustan Times
- NIA visits home of Pahalgam terror attack victim from Pune, conducts enquiry Hindustan Times
- Bengaluru techie's final words to wife before being shot dead by Pahalgam attackers: ‘Don’t worry, stay strong' Hindustan Times
- 'We don't want war with Pakistan, security measures must be implemented in Kashmir', says Karnataka CM The News Minute
- Govt must not let public sentiment force a hasty decision, says Retired Lt General HS Panag The Economic Times
- What A Owaisi Said On India Suspending Indus Treaty After Pahalgam Attack NDTV
Real Madrid announce squad for Copa del Rey Final against Barcelona - Managing Madrid
- Real Madrid announce squad for Copa del Rey Final against Barcelona Managing Madrid
- Barcelona vs Real Madrid, live streaming: Where to watch Copa del Rey 2024-25 final in India Olympics.com
- Mendy and Mbappé Train Ahead of Copa del Rey Final Managing Madrid
- Real Madrid hoping to have Kylian Mbappé and Ferland Mendy back fit for Copa del Rey Final against Barcelona Barca Blaugranes
- Relief for Real Madrid! Kylian Mbappe expected to be included for Copa del Rey final against Barcelona after stepping up recovery from ankle injury Goal.com
Neeraj Chopra breaks silence on inviting Pakistan's Arshad Nadeem for NC Classic 2025, says... - India.Com
- Neeraj Chopra breaks silence on inviting Pakistan's Arshad Nadeem for NC Classic 2025, says... India.Com
- Neeraj Chopra breaks silence on inviting Pakistan's Arshad Nadeem for NC Classic: 'Questioning my love fo Times of India
- Meet the international contingent of Neeraj Chopra's NC Classic: Former World champion, 'Mr YouTube', a German all-time great The Indian Express
- Neeraj Chopra ends silence on inviting Arshad Nadeem to India amid Pahalgam terror attack: 'Hurts to see my integrity…' Hindustan Times
- Neeraj Chopra slams internet trolls, media after family is abused over Arshad Nadeem invitation: 'Hurt and angry' Firstpost
ChatGPT Saves Woman's Life Yet Again: Doctors Misdiagnose Cancer With Rheumatoid Arthritis And Acid Reflux - TheHealthSite
- ChatGPT Saves Woman's Life Yet Again: Doctors Misdiagnose Cancer With Rheumatoid Arthritis And Acid Reflux TheHealthSite
- 'Doctors said arthritis, ChatGPT said cancer': Woman credits AI chatbot for saving her life Hindustan Times
- ChatGPT Diagnoses Woman With Cancer, Year Later, Doctors Confirm It NDTV
- ChatGPT Helps Solve Medical Mystery After Doctors Misdiagnose Woman’s Cancer Symptoms- News18 News18
- Arthritis or Cancer? How ChatGPT helped diagnose a woman with stiff fingers Times of India
Bihar Road Project: बिहार में 14000 KM ग्रामीण सड़कों का होगा निर्माण, नीतीश कैबिनेट ने लिया फैसला
राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत 38 जिलों में 100 या इससे अधिक आबादी वाली छूटी सभी बसावटों को सरकार अपने खर्च पर एकल संपर्कता प्रदान करेगी।
मंत्रिमंडल ने ग्रामीण कार्य विभाग के एक प्रस्ताव के बाद पूर्व से एनडीबी की वित्तीय सहायता से कुल 8283 किलोमीटर ग्रामीण पथों के क्रियान्वयन आदेश में संशोधन करते हुए निर्णय है कि 14,000 किमी ग्रामीण पथों का निर्माण एवं सतत अनुरक्षण कार्य सरकार अपने संसाधन से कराएगी।
पटना समेत नगरपालिका क्षेत्रों में 12.20 मीटर चौड़ी सड़क पर ही खुल सकेंगे पेट्रोल पंपमंत्रिमंडल ने सभी नगरपालिका क्षेत्रों में न्यूनतम 12.20 मीटर चौड़ी सड़कों से सटे भूखंड पर आम सुविधा को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल पंप, फिलिंग स्टेशन की स्थापना का प्रस्ताव स्वीकृत किया है। इसमें पटना महायोजना क्षेत्र भी शामिल है।
इतनी चौड़ी सड़क होने पर ही अब पेट्रोल पंप व फिलिंग स्टेशन की अनापत्ति व अनुमति मिल सकेगी। अब तक पटना महानगर क्षेत्र के तहत राष्ट्रीय उच्च पथ, राज्य उच्च पथ और न्यूनतम 30 मीटर चौड़ी सड़कों से सटे भूखंड पर ही पेट्रोल पंप स्थापना की अनुमति थी।
मेला प्रधिकार में शामिल किए गए सुंदरनाथ धाम व बाबा गणिनाथ मेलामंत्रिमंडल ने वैशाली के बाबा गणिनाथ पलवैया धाम मेला व अररिया के बाबा सुंदरनाथ धाम (सुंदरी मठ) मंदिर मेला को बिहार राज्य मेला प्राधिकार के प्रबंधन में शामिल करने का प्रस्ताव स्वीकृत किया है।
इसके अलावा खगडिय़ा के परबत्ता प्रखंड में आयोजित होनेवाले चैती दुर्गा पूजा मेला महद्दीपुर को बिहार राज्य मेला प्राधिकार के प्रबंधन के अंतर्गत शामिल करने की स्वीकृति भी दी गई है।
साथ ही बिहार में पहली बार आयोजित होनेवाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के आयोजन के लिए 119.4 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किए हैं।
ग्रामीण सेतु योजना के प्रविधानों में संशोधनग्रामीण पथों के एलाइनमेंट में निर्बाध संपर्कता के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के प्रविधानों में संशोधन का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है। इसके तहत 100 मीटर से लंबे पुलों का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग कार्य विभाग एवं 100 मीटर से लंबे पुलों का रखरखाव पुल निर्माण निगम के माध्यम से कराया जाएगा।
बेंचमार्क दिव्यांगजनों को प्रोन्नति में चार प्रतिशत क्षैतिज आरक्षणमंत्रिमंडल ने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 की धारा में भारत सरकार के प्रविधानों के तहत राज्याधीन सेवाओं में कार्यरत बेंच मार्क दिव्यांगजनों को प्रोन्नति में चार प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को मान्यता देने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया है।
आईजीआईसी के निदेशक 70 वर्ष की उम्र तक कर सकेंगे सेवामंत्रिमंडल ने इंदिरागांधी हृदय रोग संस्थान चिकित्सा सेवा (संशोधन) नियमावली -2023 में संसोधन का प्रस्ताव स्वीकृत किया है। संशोधन के बाद अब इस सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल के निदेशक 70 वर्ष तक की आयु तक सरकार को अपनी सेवा दे सकेंगे।
अन्य निर्णय- बिहार कृषि विभागीय आशुलिपिक संवर्ग (भर्ती, प्रोन्नति एवं सेवा शर्त) नियमावली 2025 स्वीकृत।
- बरबीघा, शेखपुरा के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार को बर्खास्त करने पर मुहर।
- सिकटा अंचल के तत्कालीन अंचलाधिकारी रमण राय को सरकारी सेवा से बर्खास्तगी पर मुहर।
- बिहार दंत चिकित्सा सेवा के दंत चिकित्सकों के लिए स्वीकृत डीएसीपी के वैचारिक लाभ को 14 अक्टूबर, 2024 से और वित्तीय लाभ पहली अप्रैल, 2017 के प्रभाव से देने का प्रस्ताव स्वीकृत।
- जमुई जिला के एनएच 333 सी सरौन-चकाई पथ के चौड़ीकरण के लिए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को निशुल्क सरकारी भूमि हस्तांतरण की स्वीकृति।
- बिहार बायलर शास्ति न्यायनिर्णय एवं अपील नियमावली 2025 का अनुमोदन स्वीकृत।
- बिहार पर्यटन ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग संशोधन नीति 2025 को स्वीकृति।
ये भी पढ़ें- Bihar: भूमि सर्वे के बीच नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, 'बदलैन' वाली जमीन को लेकर दूर हुआ कन्फ्यूजन
ये भी पढ़ें- Bihar: नीतीश सरकार ने बिजली सब्सिडी के लिए मंजूर किए 15995 करोड़, 6 शहरों में हवाई अड्डे का प्रपोजल
Reliance Jio Q4 Results: Cons PAT jumps 26% YoY to Rs 7,022 crore, ARPU rises to Rs 206 - The Economic Times
- Reliance Jio Q4 Results: Cons PAT jumps 26% YoY to Rs 7,022 crore, ARPU rises to Rs 206 The Economic Times
- Jio Platforms Q4 net profit jumps 26% on back of strong ARPU, robust homes and digital services business... Moneycontrol
- Jio’s profit, revenue surge in Q4 on subscriber gains, past tariff increases Mint
- Reliance Jio Q4FY25 Results: Avg revenue per user rises despite a shorter quarter CNBC TV18
- Jio Platforms net profit up 25.7 per cent to Rs 7,202 crore in Jan-Mar quarter Deccan Herald
Reliance Industries Q4 Results: Mukesh Ambani-led co declares ₹5.50 dividend - Mint
- Reliance Industries Q4 Results: Mukesh Ambani-led co declares ₹5.50 dividend Mint
- Reliance Industries Q4 Results: Profit rises on consumer strength, offset by softer energy margins Moneycontrol
- Demand-supply imbalances, weakness in transportation fuel cracks impacted O2C segment: Mukesh Ambani The Economic Times
- RIL Q4 results: Net profit rises 2.4% to Rs 19,407 crore, beats estimates; dividend announced Business Today
- Reliance Q4 Results 2025: From profit, revenue to EBITDA— 5 key takeaways from March quarter earnings Mint
पाटलिपुत्र के रास्ते गुजरेगी सहरसा-लोकमान्य टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस, जानिए रूट और टाइमिंग
जागरण टीम, पटना/नयागांव। राजधानीवासियों के लिए खुशखबरी है कि सहरसा से लाेकमान्य तिलक टर्मिनस तक जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) के राजधानी के पाटलिपुत्र स्टेशन से गुजरेगी। यह ट्रेन सहरसा से चार मई से प्रत्येक रविवार को लोकमान्य तिलक से रवाना होगी।
अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को सहरसा से सुबह 04.20 बजे चलेगी, जो 07.05 बजे समस्तीपुर, 08.35 बजे मुजफ्फपुर, 09.55 बजे हाजीपुर, 11.15 बजे पाटलिपुत्र, 15.00 बजे डीडीयू होते हुए सोमवार को 15.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
यात्रियों को मिलेगा काफी फायदावहीं, यह ट्रेन दो मई यानी प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अमृत भारत ट्रेन के प्रारंभ होने से यात्रियों को काफी लाभ होगा। बिहार के यात्रियों को देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई से जुड़ने में काफी मदद मिलेगी।
अमृत भारत ट्रेन बिहार के मिथिला क्षेत्र से सीधे महाराष्ट्र को जोड़ेगी। यहां से काफी संख्या में यात्री प्रतिमाह मुम्बई जाते हैं। इस तरह की ट्रेन की मांग लंबे समय से की जा रही थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस ट्रेन का शुभारंभ कर बिहारवासियों को एक बड़ी सौगात दी है।
गोरखपुर-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण के कारण कई ट्रेन परिचालन में बदलावदूसरी ओर, गोरखपुर-गोरखपुर कैंट खंड पर तीसरी लाइन निर्माण में नॉन इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य किए जा रहे हैं। इस दौरान रेलवे ने यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों को निरस्त करने की बजाय उनके मार्गों और समय में बदलाव किया है। कार्य के दौरान ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाया जाएगा, जबकि कुछ ट्रेनों को पुनर्निर्धारित अथवा नियंत्रित किया गया है। वहीं, दो ट्रेनों को पूरी तरह रद कर दिया गया है।
वैकल्पिक मार्ग से चलने वाली प्रमुख ट्रेनें:- 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (02 मई) छपरा-औड़िहार-वाराणसी-प्रयागराज-कानपुर मार्ग से।
- 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (25 अप्रैल) लखनऊ-मां बेल्हा देवी धाम-प्रयागराज के रास्ते।
- 12553 वैशाली एक्सप्रेस (02 मई) छपरा-औड़िहार-वाराणसी-अयोध्या कैंट के रास्ते।
- 15557 अमृत भारत एक्सप्रेस (28 अप्रैल व 01 मई) – दरभंगा-सीतामढ़ी-गोरखपुर कैंट के रास्ते।
- 15558 अमृत भारत एक्सप्रेस (29 अप्रैल व 02 मई) – गोरखपुर कैंट होकर दरभंगा के रास्ते।
- 22552 अंत्योदय एक्सप्रेस (27 अप्रैल) – गोरखपुर कैंट-सीतामढ़ी-दरभंगा मार्ग से।
- 19037 अवध एक्सप्रेस (26 अप्रैल) – गोरखपुर कैंट-मुजफ्फरपुर के रास्ते।
- 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस (30 अप्रैल) – गोरखपुर कैंट मार्ग से।
- 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस – 27 व 30 अप्रैल को देरी से प्रस्थान करेगी।
- 12553 वैशाली एक्सप्रेस – 27 व 30 अप्रैल को अलग-अलग समय पर चलेगी।
- 19038 अवध एक्सप्रेस, 13019 बाध एक्सप्रेस, 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस सहित अन्य कई गाड़ियां पुनर्निर्धारित की गई हैं।
- 15098 अमरनाथ एक्सप्रेस–जम्मूतवी से भागलपुर (29 अप्रैल)
- 15097 अमरनाथ एक्सप्रेस – भागलपुर से जम्मूतवी (01 मई)
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले अपने गंतव्य की जानकारी रेलवे वेबसाइट या हेल्पलाइन से प्राप्त कर लें।
ये भी पढ़ें- Bihar Rapid Train: पटना से करीब हुआ नेपाल, नमो भारत ट्रेन के चलने से सुविधा के साथ हो रही समय की बचत
ये भी पढ़ें- Namo Bharat Train: तय समय पर पटना पहुंची नमो भारत ट्रेन, 5.30 घंटे ट्रैवल टाइम; हफ्ते में 6 दिन चलेगी
‘Not Tourists, Attacked India’s Undercover Agents In Pahalgam’: How TRF Tried To Mislead The World | Exclus - News18
- ‘Not Tourists, Attacked India’s Undercover Agents In Pahalgam’: How TRF Tried To Mislead The World | Exclus News18
- Couple claims viral video wrongly linked to Navy officer Vinay Narwal killed in Pahalgam attack Hindustan Times
- 'It’s like watching my past unfold again': 26 years after IC-814, Pahalgam attack mirrors honeymoon trage Times of India
- Pahalgam attack | In Jhalda, a tearful farewell: ‘My whole world is shattered… he was brightest son’ The Indian Express
- Pahalgam terror attack: Relatives of Manish Ranjan demand action against terrorists The Hindu
BSNL ने बिहार में लॉन्च की iFTV सर्विस, फ्री में देख सकेंगे 350 टीवी चैनल; सिर्फ इनको मिलेगा लाभ
जागरण संवाददाता, पटना। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने इंटरनेट प्रोटोकॉल आधारित आईएफटीवी सेवा शुरू की है। शुक्रवार को बीएसएनएल मुख्यालय संचार सदन में इसका विधिवत लॉन्चिंग किया गया। इसमें बीएसएनएल के सीएमडी ए राबर्ट जे रवि एवं बीएसएनएल बोर्ड के निदेशक विवेक बांझल ऑनलाइन रूप से इसका विधिवत शुभारंभ किया।
मौके पर बीएसएनएल के सीजीएम रविंद्र कुमार चौधरी, पीजीएम शंकर प्रसाद आदि मौजूद रहे। आईएफटीवी एक फाइबर आधारित टीवी सेवा है जो बीएसएनएल भारत फाइबर ग्राहकों को सेट-टॉप बॉक्स का उपयोग किए बिना लाइव टीवी और प्रीमियम सामग्री स्ट्रीम करने की अनुमति देती है। बीएसएनएल के फाइबर उपभोक्ताओं को मुफ्त में 350 से अधिक फ्री टू एयर चैनलों देख सकेंगे।
सीजीएम ने बताया कि फ्री चैनल के अतिरिक्त भी ग्राहकों को प्रीमियम व डिलाइट श्रेणी की मामूली खर्च पर अतिरिक्त 300 पेड चैनल देखने की सुविधा दिए जाएंगे। यह बीएसएनएल भारत फाइबर (एफटीटीएच) ग्राहकों के लिए एक बहुमूल्य सेवा है। इसके लिए बिहार में विभिन्न स्थानों पर सीडीएन (कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क) सर्वर स्थापित किए गए हैं। ट्रैफ़िक के आधार पर समय के साथ सीडीएन सर्वर की संख्या को बढ़ाया जाएगा।
75 हजार है फाइबर केबल के ग्राहकबीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक आरके चौधरी ने बताया कि बीएसएनएल बिहार में 75 हजार फाइबर केबल के ग्राहक है। इन ग्राहकों को पहले फ्री टू आइएफटीवी सेवा के लिए जोड़ा जाएगा।
इसके लिए उन्हें काल के माध्यम से सूचीत कर के भी इस सेवा से जुड़ने के लिए आग्रह किया जाएगा, जबकि नए ग्राहकों को इस सेवा से कनेक्शन के साथ ही जोड़ दिया जाएगा। इससे उन्हें आसानी से इस सेवा का लाभ मिल सकेगा।
399 रुपये में फाइबर केबल कनेक्शनबीएसएनएल की ओर से 399 प्रतिमाह के न्यूनतम चार्ज फाइबर केवल ग्राहकों को देने होते है। इस प्लान को लेने वाले उपभोक्ताओं को 30 एमबीपीएस की स्पीड से एक हजार जीबी डेटा व मुफ्त कालिंग की सुविधा दी जाती है। निश्चित डेटा के उपयोग करने के बाद चार एमबीपीएस स्पीड डेटा उपभोक्ताओं को दिए जाते हे।
ऐसे करें प्रक्रियाग्राहक इस राशि में इस सेवा का लाभ उठाने के लिए बीएसएनएल एफटीटीएच ग्राहक को या तो https://fms.bsnl.in/iptvreg लिंक के माध्यम से वेब-आधारित पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी, या भारत फाइबर एफटीटीएच कनेक्शन में पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके 1800-4444 पर वॉट्सऐप में आईएफटीवी विकल्प का उपयोग करना होगा।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया:- उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन के लिए होम पेज खुल जाएगा।
- यूजर को रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एडऑन फॉर भारत फाइबर एंड एडऑन टाइप आइएफटीवी चयन करना होगा।
- सर्किल/स्टेट में बिहार का चयन करें।
- सेलेक्ट एडआन सर्विस में स्काइप्रो का चयन करना होगा।
- इसके बाद एफटीटीएच नंबर दर्ज करना होगा, जिस पर यह सेवा एक्टिवेट करनी है।
- उपरोक्त जानकारी सबमिट करने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।
- ओटीपी दर्ज करने के बाद वेरीफाई बटन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- रजिस्ट्रेशन के बाद स्काइ प्रो ऐप को स्मार्ट टीवी में इंस्टॉल करना होगा और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं ओटीपी का उपयोग करके लॉग-इ न करना होगा।
- ओटीपी दर्ज करने के बाद लाइव टीवी चैनल्स का आनंद लें।
ये भी पढ़ें- जबरदस्त है BSNL का 1,198 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, मिलती है सालभर की वैलिडिटी; डेटा-SMS भी
ये भी पढ़ें- BSNL ने कर दी 5 महीने रिचार्ज की टेंशन खत्म! Jio, Airtel और Vi में भी नहीं मिलेगा आपको ऐसा जबरदस्त प्लान
Dire wolves and woolly mammoths: Why scientists are worried about de-extinction - BBC
- Dire wolves and woolly mammoths: Why scientists are worried about de-extinction BBC
- Reborn, but ethically torn: The real debate behind de-extinction Business Standard
- Genetic De-Extinction Defenders of Wildlife
- Hiltzik: This genetics firm didn't resurrect the extinct dire wolf, but did achieve a breakthrough in hype Yahoo
- CNA explains: Dire wolf ‘resurrection’? What Catholics should know Catholic News Agency
Pages
