Feed aggregator
Wipro Q4 Results Preview: D-Street eyes low margins on weak seasonal demand, revenue to rise 2.6% YoY - Mint
- Wipro Q4 Results Preview: D-Street eyes low margins on weak seasonal demand, revenue to rise 2.6% YoY Mint
- Wipro Q4 results: Check earnings preview and technical structure ahead of Q4FY25 results Upstox
- Q4 Results Live Updates: Wipro trades flat ahead of Q4 results, Angel One, Waaree Renewables surge, IREDA, ICICI Prudential Life & ICICI Lombard reacts to Q4 show, GTPL Hathway, India Cements Capital, Reliance Industrial Infrastructure, Angel One, Swa BusinessLine
- Q4 results today: Wipro, Waree Renewables among 10 companies to announce earnings on Wednesday The Economic Times
- Wipro shares trade flat ahead of Q4 results today; key focus on BFSI demand, large deals Moneycontrol
Ahead of Market: 10 things that will decide stock market action on Wednesday - The Economic Times
- Ahead of Market: 10 things that will decide stock market action on Wednesday The Economic Times
- India becomes first in the world to rebound from tariff shock, leading global market recovery Times of India
- Sensex, Nifty erase losses from reciprocal tariffs imposed by US on April 2 Business Standard
- Indian Markets First In World To Erase Losses Triggered By Trump Tariffs NDTV
- Indian markets recoup losses sparked by Trump tariffs; investors get richer by nearly Rs 11 lakh cr Moneycontrol
Samsung Galaxy S23 trio (but not S23 FE) will get One UI 7 next week in Canada - GSMArena.com
- Samsung Galaxy S23 trio (but not S23 FE) will get One UI 7 next week in Canada GSMArena.com
- Samsung could restart One UI 7 rollout today — here’s what we know Mint
- Samsung Rolls Out OneUI 7 Globally Rediff
- Samsung One UI 7 update delayed? India release timeline; devices, features; here's what we know so far ET Now
- Samsung confirms delaying One UI 7 rollout for Galaxy smartphones globally Times of India
Bihar: शिवहर-नवादा और किशनगंज के सिविल सर्जन सहित 360 डॉक्टरों का तबादला, विभाग ने जारी की अधिसूचना
राज्य ब्यूरो, पटना। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर राज्य के मेडिकल कालेज अस्पतालों, जिला अस्पतालों, अनुमंडलीय अस्पतालों सहित अन्य अस्पतालों में बड़ी संख्या में डाक्टरों का तबादला और पदस्थापन किया है। शिवहर, नवादा और किशनगंज में नए सिविल सर्जन तैनात किए गए हैं। विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
अधिसूचना के अनुसार, एएनएमसीएच गया में ईएनटी के सह प्राध्यापक रहे डॉ. राजकुमार चौधरी को किशनगंज का सिविल सर्जन बनाया गया है।
डॉ. दीपक कुमार बने शिवहर के सिविल सर्जनडॉ. दीपक कुमार जो जेएलएनएमसीएच भागलपुर में पैथोलॉजी के सह प्राध्यापक थे उन्हें शिवहर का सिविल सर्जन बनाया गया है। इसी प्रकार जहानाबाद में सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में तैनात डॉ. विनोद कुमार चौधरी को नवादा का सिविल सर्जन बनाया गया है।
गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में नए अधीक्षक की तैनातीइसके साथ ही गुरु गोविंद सिंह अस्पताल, पटना में नए अधीक्षक तैनात किए गए हैं। यहां डॉ. योगेंद्र प्रसाद मंडल को नया अधीक्षक बनाया गया है। दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉ. अमित कुमार झा को अधीक्षक बनाया गया है।
विभाग ने अपर निदेशक स्वास्थ्य और क्षेत्रीय अपर निदेशकों की भी नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है। विभाग द्वारा सबसे अधिक 269 सीनियर रेजीडेंट, जूनियर रेजीडेंट और ट्यूटर के पद पर तैनात चिकित्सकों का पदस्थापन किया है। कुल 360 चिकित्सकों का पदस्थापन किया है। सभी चिकित्सकों को अविलंब योगदान करने के निर्देश दिए गए हैं।
हज यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के लिए 10 डॉक्टर अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भेज गएदूसरी ओर, राज्य सरकार ने वर्ष 2025 में प्रारंभ होने वाली हज यात्रा के पूर्व विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में पदस्थापित 10 डाक्टरों को प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली भेजने का आदेश दिया है। प्रतिनियुक्त डाक्टरों की सेवा अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय को सौंपी गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। जिन डाक्टरों को प्रतिनियुक्त किया गया है उनमें डॉ. खालिद अनवर, डॉ. सैयद यासिर हबीब, डॉ. मनौवर सुफियान, डॉ. इकबाल खान, डॉ. अब्दुल्लाह, डॉ. इरशाद आलम, डॉ. मो. इरजिता कमाल, डॉ. रिजवान राशिद, डॉ. नाज बानो और डॉ. आफताब आलम प्रमुख हैं।
दवा आपूर्ति में बिहार पूरे देश में अव्वल, 20 वर्ष में 10 गुना बढ़ी आपूर्तिस्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से अस्पतालों में दवा वितरण की व्यवस्था में व्यापक बदलाव आए हैं। नई दवा नीति के तहत राज्य के सरकारी अस्पतालों में आज रोगियों को 611 प्रकार की दवाएं मुफ्त दी जा रही हैं।
विभाग का दावा है कि सरकार की कोशिशों की वजह से पिछले 20 वर्ष में सरकारी अस्पतालों से दवा आपूर्ति में 10 गुना की बढ़ोतरी हई है। आज बिहार दवा वितरण में देश का अग्रणी राज्य बन गया है।
विभाग के अनुसार दवा आपूर्ति और वितरण पर 10 गुणा तक खर्च बढ़ा है। जहां पहले यह खर्च सीमित था, वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 में यह बढ़कर लगभग 762 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 2025-26 में यह खर्च 1100 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। स्वास्थ्य सेवाओं में जो गुणवत्तापूर्ण सुधार आया है, इससे साफ नजर आ रहा है कि वर्ष 2005 से पहले अस्पतालों में दवाइयां नहीं मिलती थी लेकिन वर्ष 2005 के बाद से अस्पतालों में जीवनरक्षक दवाइयां मिलने लगी हैं, जिससे गरीब तबके के मरीजों को अब जेब ढीली नहीं करनी पड़ती है।
ये भी पढ़ें- Bihar Jobs 2025: बीपीएससी में एक और भर्ती, 1711 पदों पर होगी नियुक्ति; इस तरह होगा सिलेक्शन
ये भी पढ़ें- PM Internship Scheme 2025: युवाओं के लिए खुशखबरी, पीएम इंटर्नशिप के आवेदन की तारीख 22 अप्रैल तक बढ़ी
Scindia asks BSNL for FY26 circle-wise plan
Six States move Supreme Court in support of Waqf Amendment Act - Bar and Bench
- Six States move Supreme Court in support of Waqf Amendment Act Bar and Bench
- 'Baseless & motivated': India snubs Pakistan's remark on new Waqf law Times of India
- Seven states back Waqf Act in Supreme Court; what are their arguments India Today
- Kerala Bishop Flags Attacks on Christians During Meeting with Union Minister Rijiju Deccan Herald
- Waqf Act to help resolve Munambam residents’ land issues, says Kiren Rijiju Hindustan Times
Bihar: नीतीश के बेटे से बड़ा वादा कर गए 'अमित अंकल', निशांत ने मीडिया के सामने कह दी अंदर की बात!
राज्य ब्यूरो, पटना। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के दावे को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पुत्र निशांत कुमार (Nishant Kumar) ने दावा किया है कि इस साल के विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के बाद एक बार फिर उनके पिता राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे।
उन्होंने कहा- अमित अंकल (गृह मंत्री अमित शाह) ने कह दिया कि पिताजी के नेतृत्व में चुनाव होगा और आगे भी वही मुख्यमंत्री बनेंगे। निशांत लंबे समय बाद मंगलवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
निशांत ने लिया सम्राट चौधरी का नामउन्होंने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का भी नाम लिया, जो कह रहे हैं, नीतीश कुमार ही अगली बार भी मुख्यमंत्री बनेंगे। निशांत ने लोगाें से आज फिर अपील की कि वे विधानसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में वोट दें।
नायाब सिंह के बयान से तेज हुई सियायतअसल में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने तीन दिन पहले एक समारोह में कह दिया था कि बिहार में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी। इसे तेजस्वी यादव ने तूल दिया।
बाद में सम्राट चौधरी ने भी सफाई दी कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होगा और वही अगली बार भी मुख्यमंत्री होंगे।
निशांत ने लोगों से अपील की कि एनडीए को न सिर्फ वोट करें, बल्कि विधानसभा में सीटों की संख्या भी 2010 के चुनाव की तुलना में बढ़ा दें।
बता दें कि 2010 में एनडीए को विधानसभा की 206 सीटों पर सफलता मिली थी। इस साल एनडीए ने 225 सीट जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है। राज्य विधानसभा की सीटों की संख्या 243 है।
जसुपा बोली, नीतीश के आसरे रहना भाजपा की विवशतादूसरी ओर, जन सुराज पार्टी (जसुपा) के प्रवक्ता सदफ इकबाल व अमित पासवान ने मंगलवार को प्रेस-वार्ता कर आरोप लगाया कि एनडीए में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान चल रही है। उन दोनों ने कहा कि भाजपा जानती है कि नीतीश कुमार पहले जैसे स्वस्थ नहीं। हालांकि, नियति ने ऐसा समीकरण बनाया है कि भाजपा को नीतीश को ही मुख्यमंत्री बनाए रखना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा यह भी जानती है कि आज अगर बिहार की जनता किसी से सबसे ज्यादा नाराज है तो वे नीतीश हैं। भाजपा में साहस है तो वह यह घोषणा करे कि अगर एनडीए की सरकार बनती है तो नीतीश ही मुख्यमंत्री होंगे।
दरअसल, भाजपा के पास ऐसा कोई चेहरा नहीं, जो मुख्यमंत्री बन सके। सम्राट चौधरी कहते थे कि जब तक नीतीश को मुख्यमंत्री पद से हटा नहीं देते मुरेठा नहीं खोलेंगे, लेकिन आज वे स्वयं नीतीश की गोद में बैठे हैं।
ये भी पढ़े- Bihar Election 2025: एक घंटे तक चली राहुल-खरगे और तेजस्वी की मीटिंग, मगर CM फेस पर नहीं लगी मुहर
ये भी पढ़ें- Mukesh Sahani: '...तो एनडीए में आ जाएंगे मुकेश सहनी', BJP के सीनियर नेता का दावा; खुल गया बंद दरवाजा!
Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना के सामने सब फेल, टॉप 10 में आया बिहार
नलिनी रंजन, पटना। देश में विभिन्न बचत योजनाओं में सबसे अधिक ब्याज देने वाली सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसए) एवं पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) के ब्याज दर में आरंभ से ही एसएसए खातों की बादशाहत कायम है।
वर्तमान में पीपीएफ की ब्याज दर 7.1 प्रतिवर्ष है तो एसएसए के लिए 8.2 प्रतिशत है। 2015 में आरंभ हुई प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पोस्ट आफिस या बैंक के माध्यम से खाता खोलने के प्रविधान है।
10 वर्षों में इस योजना के तहत देशभर में चार करोड़ 20 लाख 39 हजार 41 खाता खोले गए हैं। इनमें 2,73,466.69 करोड़ रुपये जमा है। बिहार में 22 लाख 61 हजार 587 खाता खुले हैं, जिनमें 10,801.02 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं।
बैंक से ज्यादा डाकघर में लोकप्रिय है योजनासुकन्या समृद्धि योजना 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान' के हिस्से के रूप यह योजना बैंकों से अधिक डाकघर के माध्यम से अधिक लोकप्रियता हासिल कर रही है।
डाकघर के उत्तर क्षेत्र, डाक महाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि डाक घर के माध्यम से देशभर में 3,49,80,709 खाता खोले गए हैं, जिनमें 1,85,088 करोड़ रुपये जमा है। बैंक के माध्यम से 70,58,332 खाता खुले हैं, जिनमें 88,378.93 करोड़ रुपये जमा हुए हैं।
बिहार के आंकड़ों पर ध्यान दें तो डाकघर ने 18,37,260 खाता खोले हैं, जिनमें 6914 करोड़ रुपये जमा है, जबकि बैंकों की ओर से 4,24,327 खाता खोले गए हैं, जिनमें 3,887 करोड़ रुपये जमा हैं।
न्यूनतम 250, अधिकतम डेढ़ लाख रुपये तक आप कर सकते हैं जमासुकन्या समृद्धि योजना (एसएसए) खाता 10 साल से कम उम्र की लड़की के नाम पर अभिभावकों में से एक द्वारा खोला जा सकता है। यह खाता एक परिवार में अधिकतम दो लड़कियों के लिए खोला जा सकता है।
खाता खोलने का फार्म, बालिकाओं का प्रमाण पत्र और अभिभावक के केवाईसी दस्तावेज जमा करके न्यूनतम प्रारंभिक जमा 250 रुपये के साथ खोला जा सकता है।
किसी भी वित्तीय वर्ष में खाते में न्यूनतम 250 रुपये अधिकतम 1,50,000 रुपये जमा की अनुमति है। सुकन्या समृद्धि खातों के लिए ब्याज की वर्तमान दर 8.2 प्रतिशत प्रति वर्ष तय की गई है।
अठारह वर्ष की आयु प्राप्त करने पर या दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने पर, जो भी पहले हो, खाताधारक की शिक्षा के उद्देश्य से आवेदन के वर्ष से पूर्ववर्ती वित्तीय वर्ष के अंत में खाते में राशि के अधिकतम पचास प्रतिशत तक खाते से निकासी कर सकते है।
यह भी पढ़ें
Begusarai News: बेगूसराय में एक और कंपनी लगाने जा रही प्लांट, 1000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश
Bihar News: अब बिहार में गर्मियों में नहीं होगी पानी की किल्लत, नीतीश सरकार ने बनाया प्लान
Apple airlifted iPhones worth a record $2 billion from India in March as Trump tariffs loomed - Reuters
- Apple airlifted iPhones worth a record $2 billion from India in March as Trump tariffs loomed Reuters
- Apple Airlifted iPhones Worth $2 Billion From India Before Trump's Tariff Order NDTV
- Foxconn, Tata Electronics reach nearly $2 billion iPhone export milestone from India in March to avoid Tru The Economic Times
- Apple’s $22 billion pivot to India could be a win-win situation amid US-China trade war? Mint
- Apple airlifts 600 tons of iPhones from India 'to beat' Trump tariffs, sources say Reuters
Bihar Politics: 'बिहार में फिर से जंगलराज लाने को दिल्ली में हुई बैठक', मांझी के बयान से सियासी पारा हाई
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today: हम के संरक्षक एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दिल्ली में कांग्रेस-राजद नेताओं की बैठक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि स्वार्थ में डूबे कुछ लोगों ने बैठक कर इस बात चर्चा की है कि बिहार में पुनः जंगलराज कैसे स्थापित किया जाए।
सबको मालूम है कि आइएनडीआइए गठबंधन के नेताओं में बिहार में सत्ता पाने की कितनी व्याकुलता है। मांझी ने एक्स पर लिखा- मैं आइएनडीआइए को बता दूं कि बिहार की जनता को सुशासन की सरकार में 24 घंटे बिजली के बीच भयमुक्त वातावरण में अच्छी सड़क पर फर्राटे भरकर चलने का शौक चढ़ चुका है। अब उन्हें कोई बरगला नहीं सकता। बिहार में एनडीए तय है।
मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव राघोपुर में जाकर सत्तू खाते हैं और अपने लोगों से अपील करते हैं कि वे दलितों का सम्मान करें। उन्हें यह बताना चाहिए कि आखिर दलित सम्मान को लेकर आपका हृदय परिवर्तन क्यों हो गया?
इसका मकसद केवल बिहार के विधानसभा चुनाव में दलितों का वोट हासिल करना है। बिहार का दलित समाज आपके माता-पिता के शासनकाल में मिली यातनाओं को अबतक नहीं भूला है।
संविधान बचाने के लिए बाबा साहब के विचारों के साथ हमलोग खड़े हैं व रहेंगे: तेजस्वीराजद प्रदेश कार्यालय में सोमवार को संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गई। इस अवसर पर आंबेडकर के तैल चित्र पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित राजद के अन्य नेताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि संविधान के निर्माण में आंबेडकर का अमूल्य योगदान रहा है।
आज बाबा साहब के विचारधारा और संविधान को कमजोर करने का भाजपा के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। आज आंबेडकर के विचारधारा के विरुद्ध जाकर भाजपा गुरू गोलवलकर और नाथूराम गोडसे के विचारधारा पर चल रही है। राजद की ओर से राज्यभर के हरेक पंचायत में आंबेडकर जयंती पंचायत स्तर पर मनाया जा रहा है।
इसी क्रम में मैं भी पंचायत स्तर पर आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।इस अवसर पर माल्यार्पण करने वालों में प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, अरूण कुमार यादव एवं चन्देश्वर प्रसाद सिंह सहित अन्य गणमान्य नेताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
ये भी पढ़ें
Pages
