Feed aggregator
Women's Day 2025: 3 in 5 Women at Risk of Anemia —Three Times More Vulnerable Than Men Reveals Redcliffe Labs Study - TheHealthSite
- Women's Day 2025: 3 in 5 Women at Risk of Anemia —Three Times More Vulnerable Than Men Reveals Redcliffe Labs Study TheHealthSite
- International Women's Day 2025: 3 in 5 Women In India At A Risk Of Anaemia; Here's How To Manage It NDTV
- 3 in 5 women at risk of anaemia in India, says Redcliffe Labs report Business Standard
- 3 in 5 women at risk of anemia—three times more vulnerable than men, new study reveals The Financial Express
- Anaemia and thyroid disorders are most prevalent health concerns in women: Study BSI bureau
परिसीमन के खिलाफ विपक्ष को एकजुट कर रहे स्टालिन, भाजपा के सीएम को भी मीटिंग में बुलाया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने परिसीमन को लेकर मोर्चा खोला हुआ है। उन्होंने इसे संघीय ढांचे पर हमला करार देते हुए कहा है कि इससे जनसंख्या नियंत्रण करने वाले दक्षिण भारतीय राज्यों का अधिकार छिन जाएगा।
अब स्टालिन ने 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को केंद्र द्वारा प्रस्तावित परिसीमन एक्सरसाइज के खिलाफ राजनीतिक दलों की जॉइंट एक्शन कमेटी में शामिल होने का आह्वान किया है।
22 मार्च को चेन्नई में मीटिंगस्टालिन ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, पंजाब के सीएम भगवंत मान, भाजपा शासित ओडिशा के सीएम मोहन चंद्र माझी, केरल के पिनराई विजयन, कर्नाटक के सिद्दरमैया, तेलंगाना के रेवंत रेड्डी और आंध्र प्रदेश के चंद्रबाबू नायडू को निमंत्रण भेजा है।
इतना ही नहीं, इस सभी राज्यों की नॉन रूलिंग पार्टियों के साथ-साथ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को भी 22 मार्च को चेन्नई में होने वाली मीटिंग के लिए बुलाया गया है।
स्टालिन ने खोला हुआ है मोर्चा- बता दें कि एमके स्टालिन ने केंद्र सरकार के खिलाफ नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति और परिसीमन को लेकर मोर्चा खोल रखा है। उनका आरोप है कि केंद्र सरकार दक्षिण भारतीय राज्यों पर हिंदी थोपना चाहती है। हालांकि केंद्र ने दोनों की आरोपों को खारिज कर दिया है।
- एमके स्टालिन पर परिसीमन का भी विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर केंद्र सरकार परिसीमन करना ही चाहती है, तो यह 1971 की जनसंख्या के आधार पर किया जाए। उन्होंने इसे अगले 30 साल के लिए स्थगित करने की भी अपील की है।
स्टालिन के विरोध के बाद अमित शाह ने ये आश्वासन भी दिया था कि दक्षिण भारतीय राज्यों की एक भी लोकसभा सीट कम नहीं होगी। हालांकि स्टालिन ने इस तर्क को मानने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि शाह ने यह भी नहीं कहा है कि उत्तरी राज्यों या किसी अन्य को अधिक सीटें नहीं मिलेंगी।
दरअसल तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में स्टालिन मुद्दों को भुनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहते। वहीं भाजपा इन मुद्दों की वजह से किसी भी तरह का राजनीतिक नुकसान उठाने से परहेज कर रही है।
यह भी पढ़ें: '...तो तमिल में करवा दो इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई', CM स्टालिन के 'LKG स्टूडेंट' वाले बयान पर शाह का पलटवार
WPL 2025: Match 17, GJ-W vs DEL-W Match prediction - Who will win today's WPL match between GG-W vs DC-W? - CricTracker
- WPL 2025: Match 17, GJ-W vs DEL-W Match prediction - Who will win today's WPL match between GG-W vs DC-W? CricTracker
- With an eye on playoffs spot, in-form Giants run into table-toppers Capitals ESPNcricinfo
- Giants, Capitals aim to continue winning momentum Cricbuzz
- Gujarat Giants vs Delhi Capitals Women's Premier League 2025 Live Streaming: When And Where To Watch GG-W v News18
- Job not done yet for DC head coach Batty as direct qualification to WPL finals in focus The Tribune India
Trump Slams ‘Very High’ India Tariffs as Modi Seeks Reprieve - Bloomberg
- Trump Slams ‘Very High’ India Tariffs as Modi Seeks Reprieve Bloomberg
- 'India is a very high tariff nation': Donald Trump reiterates reciprocal tariffs from April 2 The Times of India
- Hey MAGA guys, who pays for Trump's tariffs on India, China? Americans do India Today
- Will US tariffs on Indian goods hit iPhones prices? Mint
- India News Live Today March 7, 2025: Trump says India agreed to cut ‘massive’ tariffs: ‘Somebody is finally exposing them’ Hindustan Times
MK Stalin's unity call to 7 states amid delimitation row, calls big Chennai meet - India Today
- MK Stalin's unity call to 7 states amid delimitation row, calls big Chennai meet India Today
- Tamil Nadu's MK Stalin Raises Stakes Over Delimitation, Calls 7 State Leaders To Chennai NDTV
- Delimitation isn’t about BJP dominance – it is an opportunity The Indian Express
- Tyranny of numbers: On States and the issue of delimitation The Hindu
- Reaffirm the federal pact Hindustan Times
अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, बिना अनुमति यूपी छोड़ने पर रोक; मंजूरी के बाद जा सकेंगे मऊ
पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को गैंगस्टर एक्ट मामले में मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को बड़ी राहत दी है। शीर्ष अदालत ने अब्बास को अंतरिम जमानत दी है। हालांकि मऊ जाने से पहले अब्बास अंसारी को अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी। शुक्रवार को जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने अब्बास अंसारी की याचिका पर सुनवाई की।
बिना अनुमति नहीं जा सकेंगे मऊपीठ ने अपने आदेश में कहा कि पूर्व अनुमति के बिना अब्बास अंसारी उत्तर प्रदेश नहीं छोड़ सकते हैं। अदालतों में पेशी से एक दिन पहले उन्हें पुलिस अधिकारियों को सूचना देनी होगी। इसके अलावा अब्बास अंसारी को लखनऊ में अपने आधिकारिक आवास में रहने और मऊ में अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने से पहले अधिकारियों से पूर्व अनुमति लेनी होगी। शीर्ष अदालत ने जमानत शर्तों के अनुपालन पर पुलिस से 6 सप्ताह में स्टेटस रिपोर्ट मांगी।
पिछले साल गैंगस्टर मामले में हुई थी गिरफ्तारीअब्बास अंसारी को 4 नवंबर 2022 को एक आपराधिक मामले में हिरासत में लिया गया था। इसके बाद 6 सितंबर 2024 को गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। पीठ ने कहा कि उसे तत्काल गैंगस्टर एक्ट मामले को छोड़कर सभी आपराधिक मामलों में जमानत दी गई थी।
जबरन वसूली और मारपीट का आरोप31 अगस्त 2024 को चित्रकूट जिले के कर्वी कोतवाली में अब्बास अंसारी, नवनीत सचान, नियाज अंसारी, फराज खान और शाहबाज आलम खान के खिलाफ यूपी गैंगस्टर्स और असामाजिक गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम- 1986 की धारा 2 और 3 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। अब्बास पर जबरन वसूली और मारपीट का आरोप है। पिछले साल 18 दिसंबर को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इस मामले में अब्बास अंसारी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
मऊ सीट से विधायक हैं अब्बास अंसारीमौजूदा समय में अब्बास अंसारी उत्तर प्रदेश की मऊ विधानसभा सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक हैं। मगर लंबे समय से जेल में हैं। पिछले साल मार्च महीने में बांदा जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उनके पिता मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी। तब परिवार ने जेल में मुख्तार अंसारी को जहर देने का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ें: मुस्लिमों पर मेहरबान हुई सिद्दरमैया सरकार, Budget में आरक्षण के साथ इमामों को सैलरी; BJP बोली- ये है 'हलाल बजट'
यह भी पढ़ें: 'अगर भारत हमसे हाथ मिलाता है तो...', चीन ने ट्रंप को दिया बड़ा मैसेज; बताया हाथी और ड्रैगन का साथ आना क्यों जरूरी?
महाकुंभ में आना चाहते थे Elon Musk, इस अखाड़े में ठहरने की जताई थी इच्छा; फिर क्यों नहीं आ सके?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाकुंभ के दौरान यूपी के प्रयागराज में करोड़ों लोगों ने स्नान किया। महाशिवरात्रि के दिन कुंभ स्नान का आखिरी दिन था और सिर्फ इस दिन ही डेढ़ करोड़ लोगों ने संगम स्नान किया था।
सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया भर के लोग प्रयागराज आए और आस्था की डुबकी लगाई। इस बीच निरंजनी अखाड़ा के पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि (Swami Kailashanand Giri Ji) ने महाकुंभ एक बड़ा खुलासा किया है।
इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में बोलते हुए कैलाशानंद गिरि ने बताया कि टेस्ला प्रमुख एलन मस्क प्रयागराज आना चाहते थे और संगम स्नान करना चाहते थे।
निरंजनी अखाड़ा के पीठाधीश्वर ने कहा, मुझे टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क का मैसेज मिला था। वह महाकुंभ में आना चाहते थे। इस दौरान वे मेरे शिविर में रुकना चाहते थे। उन्हें स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन ने महाकुंभ के बारे में बताया था।
महाकुंभ में क्यों नहीं आ पाए एलन मस्क?
एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में लेखक अमीश त्रिपाठी ने कहा कि एलन मस्क महाकुंभ को लेकर काफी उत्साहित थे। महाकुंभ में न आने कि वजह बताते हुए अमीश ने कहा था, ''मस्क के ऑफिस ने हमसे संपर्क किया कि उनका शेड्यूल पहले ही पैक्ड है। दरअसल अमेरिकी सरकार में नया कार्यभार संभालने के बाद वह व्यस्त हो गए, इसलिए महाकुंभ में शामिल नहीं हो पाए।''
बता दें बिजनेसमैन शिव खेमका ने एलन मस्क को महाकुंभ में आने का न्यौता दिया था।
Wow... This news has got huge coverage...
The invitation to @elonmusk, to come to the Kumbh Mela, was given by my friend @shivvkhemka. And of course, all of us wholeheartedly supported the invitation. Lets hope he comes!@manojladwa@IGFupdateshttps://t.co/49YRF5Seur
स्टीव जॉब्स की पत्नी ने निरंजनी अखाड़ा में किया था कल्पवास
13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक चलने वाले महाकुंभ मेले में दुनिया भर की कई हस्ती शामिल हुईं। इस दौरान एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल भी महाकुंभ पहुंची थीं और निरंजनी अखाड़ा के शिविर में कल्पवास किया था।
यह भी पढ़ें: एलन मस्क बने 14वें बच्चे के पिता, कौन है मां? देखें Tesla के मालिक का फैमिली ट्री
Pages
