Feed aggregator

CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी में अब 12वीं का सब्जेक्ट बाधा नहीं, अच्छे से समझ लें यूनिवर्सिटी का क्राइटेरिया

Dainik Jagran - March 13, 2025 - 9:17pm

जागरण संवाददाता, पटना। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) यूजी 2025 के लिए आवेदन 22 मार्च तक स्वीकार करेगा। एनटीए ने स्पष्ट किया है कि सीईयूटी में शामिल होने के लिए 12वीं का विषय बाधा नहीं है।

12वीं में जिस विषय की पढ़ाई विद्यार्थी ने नहीं की है, वह भी संबंधित विषय की प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। यह सुविधा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रविधान के तहत दी जा रही है, लेकिन सभी विश्वविद्यालय ऐसे विद्यार्थियों को स्नातक में नामांकन के लिए स्वीकृति प्रदान नहीं कर रहे हैं।

NTA ने विद्यार्थियों को दी ये सलाह

एनटीए ने विद्यार्थियों को सलाह दी है कि आवेदन से पहले संबंधित विश्वविद्यालय के सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन का चयन ध्यान से करें। स्नातक के मेजर, माइनर सहित सभी पेपर की जानकारी संबंधित विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के जनसंपर्क पदाधिकारी मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि स्ट्रीम को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है। प्रवेश परीक्षा के प्रश्न एनसीईआरटी के सिलेबस पर आधारित होता है।

उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा के पेपरों की संख्या 63 से घटाकर 37 कर दी गई है। 2025 में डोमेन सब्जेक्ट 29 से घटाकर 23 कर दिया गया है। भाषा के पेपर 33 से घटाकर 13 कर दिए गए हैं।

12वीं के छात्रों के लिए एक और खुशखबरी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Board Exam 2025) की परीक्षाएं चल रही हैं। इस बीच बोर्ड ने कहा है कि होली के कारण 15 मार्च को परीक्षा में शामिल नहीं वाले 12वीं के छात्रों को एक और अवसर मिलेगा। सीबीएसई ने घोषणा की कि 12 वीं की हिंदी कोर (302), हिंदी ऐच्छिक (002) बोर्ड परीक्षा 15 मार्च को आयोजित की जाएगी।

भले ही कुछ क्षेत्रों में 15 मार्च को होली का त्योहार है उस दिन परीक्षा जारी रहेगी। परीक्षा भी निर्धारित समय पर ही होगी, लेकिन जिन छात्रों को दी गई तिथि पर उपस्थित होने में कठिनाई होती है, उन्हें बाद में परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी। जैसा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में भाग लेने वाले छात्रों के लिए किया गया है।

बोर्ड ने कहा है कि परीक्षाओं के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करते हुए शैक्षणिक अखंडता और छात्र कल्याण दोनों के प्रति अपनी प्रतिबद्ध है। बोर्ड ने सभी संबद्ध स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे इस सूचना को 12 वीं के सभी छात्रों तक पहुंचाएं, ताकि वे अपने परीक्षा कार्यक्रम की तैयारी पहले से कर सकें।

ये भी पढ़ें- Agniveer Bharti 2025: युवाओं के लिए खुशखबरी, दौड़ का समय 30 सेकेंड बढ़ा; 24 अंक पर भी होंगे पास

ये भी पढ़ें- BPSC Bharti 2025: राजस्व विभाग में 3559 कर्मचारियों और 402 अमीन की होगी नियुक्ति, पढ़ें पूरी डिटेल

Categories: Bihar News

Bihar News: DL और RC को लेकर आ गया बड़ा अपडेट, 31 मार्च तक कर लें ये काम; नहीं तो होगी परेशानी

Dainik Jagran - March 13, 2025 - 8:29pm

राज्य ब्यूरो, पटना। परिवहन विभाग ने वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) और ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) में दर्ज मोबाइल नंबर को 31 मार्च तक अपडेट कराने का निर्देश दिया है। यह मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा होना चाहिए। इसके लिए 31 मार्च की समय सीमा निर्धारित की गई है।

इसके बाद भी अगर वाहन चालक अपना आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराते हैं, तो दोषियों से जुर्माना वसूला जाएगा। इतना ही नहीं, बिना अपडेट नंबर वाले वाहन चालकों को अब वाहन का प्रदूषण प्रमाण पत्र और दुरुस्ती प्रमाण पत्र भी जारी नहीं किए जाएंगे।

इस निर्णय के तहत वाहन सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव किए जाएंगे, ताकि मोबाइल नंबर अपडेट होने के बाद ही प्रदूषण एवं दुरुस्ती प्रमाण पत्र जारी किए जा सकें।

परिवहन सचिव ने दी जानकारी

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि राज्य के सभी वाहन स्वामियों को कॉन्टैक्टलेस सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर अपडेट करना अनिवार्य किया गया है।

सभी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को अपडेट कराएं, ताकि वे प्रदूषण प्रमाण पत्र सहित अन्य ऑनलाइन सेवाओं का लाभ सुगमता से उठा सकें। पिछले साल सितंबर से अब तक 32 हजार से अधिक लोगों ने वाहन रजिस्ट्रेशन में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा लिया है।

24 लाख वाहन मालिकों का मोबाइल नंबर अपडेट नहीं 

विभागीय समीक्षा में पाया गया है कि वर्ष 2014 से 2025 तक लगभग 24 लाख वाहन मालिकों ने अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को अपडेट नहीं किया है। इसके कारण वे कांटेक्टलेस सेवाओं का लाभ उठाने में असमर्थ हैं।

मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर देना होगा। अपडेट कराने की सुविधा परिवहन सेवा पोर्टल पर उपलब्ध है। नंबर अपडेट नहीं होने की स्थिति में संबंधित वाहन का प्रदूषण प्रमाण-पत्र भी नहीं बना सकेगा।

नहीं मिल पाती निर्गत ई-चालान की सूचना

आरसी और डीएल में दर्ज मोबाइल नंबर अपडेट नहीं रहने से दुर्घटना एवं अन्य घटना की स्थिति में वाहन मालिक या चालक की पहचान में परेशानी होती है। वाहन रजिस्ट्रेशन से लिंक मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने से यातायात उल्लंघनकर्ताओं के मोबाइल पर निर्गत ई-चालान की सूचना भी नहीं मिल पाती है।

यह भी पढ़ें- 

Bihar Ration Card New Update: राशन कार्ड धारक 31 मार्च से पहले निपटा लें ये काम; वरना कट सकता है सूची से नाम

Bihar Bhumi: नीतीश सरकार को लगा बड़ा झटका, भूमि सर्वे के बीच सामने आई नई जानकारी से बढ़ेगी टेंशन

Categories: Bihar News

Bihar New Airport: बिहार के इन जिलों में बन रहे नए एयरपोर्ट, रनवे का भी हो रहा एक्सपेंशन; पढ़ें अपडेट

Dainik Jagran - March 13, 2025 - 8:13pm

राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गुरुवार को पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माणाधीन टर्मिनल का निरीक्षण किया। वह बिहटा में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय एयरपाेर्ट के स्थल निरीक्षण को गए। इस क्रम में उन्होंने कई निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री के पटना एयरपोर्ट के निरीक्षण क्रम में अधिकारियाें ने उन्हें यह जानकारी दी कि जून तक यहां का काम पूरा कर लिया जाए। यहां 11 एयरो स्टेशन बनाए जा रहे। इसके अतिरिक्त कैफेटेरिया, आधुनिक लाउंज, पार्किंग तथा चेकइन काउंटर का निर्माण चल रहा।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग लगातार निरीक्षण कर रहे। बचे हुए कार्याें को तेजी से पूरा करें, ताकि यहां यात्रियों को और सुविधा मिल सके। इसके बन जाने से यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी। इस एयरपोर्ट से अधिक से अधिक उड़ानों के संचालित होने से बड़ी संख्या में यात्रा हवाई यातायात का लाभ उठा सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने बिहटा में बनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह एयपोर्ट आधुनिक सुविधाओं से लैश होगा। यहां 10 एयरो स्टेशन होंगे। बिहटा एयरपोर्ट जाने के क्रम मे मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन खगौल-बिहटा एलिवेटेड सड़क का भी निरीक्षण किया।

खगौल-बिहटा एलिवेडेट सड़क का हो रहा निर्माण

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वह चाहते हैं कि बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण जल्द से जल्द हो। पटना से यहां पहुंचने में कम समय लगे, इसके लिए खगौल-बिहटा एलिवेटेड सड़क का निर्माण कराया जा रहा। बिहटा एयरपोर्ट बन जाने से पटना एयरपोर्ट पर पड़ने वाला भार भी कम होगा।

यहां-यहां बन रहे नए एयरपोर्ट, रनवे का विस्तार भी हो रहा

मालूम हो कि रक्सौल ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट के लि्ए 139 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसकी लागत 207 करोड़ रुपए होगी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा प्री-फिजिबिलिटी स्टडी और ऑब्सटेकल लिमिटेशन सरफेस सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है।

दरभंगा एयरपोर्ट का अंतरराष्ट्रीय का अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार, रनवे का विस्तार किया जाएगा। वीरपुर एयरपोर्ट को उड़ान योजना के अंतर्गत विकसित करने को से 88.83 एकड़ जमीन अधिग्रहण के लिए 42.37 करोड़ रुपए की मंजूरी राज्य कैबिनेट ने दे दी है।

निरीक्षण के दौरान CM के साथ कौन-कौन मौजूद रहा?

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, सचिव अनुपम कुमार, कुमार रवि, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पु़डलकुट्टी, मंत्रिमंडल सचिवालय के विशेष सचिव निलेश देवरे व पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिह भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- Deoghar Airport: देवघर से पटना और रांची की फ्लाइट बंद, Delhi Flight को लेकर भी आया बड़ा अपडेट

ये भी पढ़ें- बिहार से दिल्ली-मुंबई और हैदराबाद जाना आसान, यहां से लीजिए फ्लाइट; एयरपोर्ट का समर शेड्यूल जारी

Categories: Bihar News

Promoter Ajay Singh sells nearly 1% stake in SpiceJet for Rs 52 crore

Business News - March 13, 2025 - 8:03pm
Ajay Singh, one of the promoters and MD of SpiceJet, on Thursday divested nearly 1 per cent stake in the budget airline for Rs 52 crore through an open market transaction. According to the bulk deal data on the BSE, Ajay Singh sold over 1.15 crore shares, amounting to a 0.9 per cent stake in Gurugram-based SpiceJet. The shares were disposed of at an average price of Rs 45.34, taking the transaction value to Rs 52.31 crore. After the stake sale, Singh's holding in SpiceJet has come down to 22 per cent from 22.90 per cent. Also, the combined shareholding of promoters and promoter group of the company has declined to 28.23 per cent from 29.13 per cent. Details of the buyer(s) of SpiceJet's shares could not be ascertained on the exchange. Shares of SpiceJet on Thursday declined 6.38 per cent to close at Rs 45.48 apiece on the BSE. Earlier, the budget airline was facing a fresh round of troubles as three Ireland-based aircraft lessors and a former pilot filed insolvency pleas in NCLT against the budget carrier, claiming defaults. Three lessors - NGF Alpha, NGF Genesis and NGF Charlie - filed petitions under Section 9 of IBC, seeking initiation of insolvency proceedings against SpiceJet claiming dues totalling USD 12.68 million (about Rs 110 crore). Later, the company clarified that during the proceedings of NCLT, it sought some time to resolve the matter as settlement talks were going on. Last month, SpiceJet reported a profit after tax of Rs 26 crore for the three months ended December 2024, helped by overall improved performance. The carrier had posted a loss of Rs 300 crore in the year-ago period. Its total revenue stood at Rs 1,077 crore in the 2024 September quarter. However, compared to Rs 2,149 crore reported for the three months ended December 2023, the total revenue is lower in the latest December quarter.
Categories: Business News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar