Feed aggregator

'24वें मंजिल पर था... पूरी बिल्डिंग हिलने लगी, हर कोई भागने लगा'; बैंकॉक से लौटे लोगों ने क्या-क्या बताया?

Dainik Jagran - National - March 29, 2025 - 12:46pm

एएनआई, नई दिल्ली। भूकंप के बाद थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से लौटे भारतीय पर्यटकों ने वहां की डरावनी कहानी बयां की। पर्यटकों ने बताया कि चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल था। हर कोई चीख रहा था। भगदड़ जैसी स्थिति थी। हर कोई अपनी जान बचाने की फिराक में था। इमारतें भयानक तौर पर हिल रही थीं। हर इंसान बेहद डरा था।

भूकंप के बाद सबकुछ हुआ बंद

थाईलैंड से लौटीं भारती खुराना ने बताया कि सभी व्यावसायिक स्थानों को इमरजेंसी में बंद कर दिया गया था। हम बाजार गए थे। मगर इमरजेंसी की वजह से बाजार बंद था। कोई टैक्सी और इमरजेंसी वाहन नहीं मिल रहे थे। एयरपोर्ट पहुंचने तक के लिए टैक्सी नहीं मिल रही थी। हालांकि अब स्थिति ठीक है।

24वीं मंजिल पर फंसे थे प्रणव

प्रणव भारत से थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक घूमने गए थे। उन्हें क्या पता कि वह एक भीषण भूकंप में फंस जाएंगे। प्रणव ने बताया कि मैं प्रिंस पेस होटल के 24वें मंजिल पर था। इमारत भयानक रूप से हिलने लगी। हर कोई भागने लगा। लोग दो घंटे तक एक ही स्थिति में बैठे थे।

हर कोई चिल्ला और भाग रहा था

एक इंटरनेशनल पर्यटक जॉन ने बताया कि मैं चाइनाटाउन में था। अचानक फर्श हिलने लगी। मैं नीचे देखने लगा। इतने में ही घबराहट होने लगी। हर कोई बाजार के संकरे रास्ते से निकलने लगा। उन्होंने आगे कहा कि हम सभी बहुत डरे थे। चिल्ला और भाग रहे थे। इमारत से बाहर निकलने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे। हालांकि चाइनाटाउन बाजार में कुछ नहीं हुआ।

मलबे में बहुत लोग दबे

जॉन ने कहा कि जैसा कि हम यहां चतुचक में देख सकते हैं। यह एक निर्माणाधीन और अनुमान के मुताबिक 30 मंजिला इमारत के ढहने की तस्वीरें हमने देखी। मुझे ठीक से नहीं पता कि ये कौन सी इमारत थी? मगर मुझे यकीन है कि इसके मलबे में बहुत सारे लोग दबे होंगे।

बैंकॉक में 10 की मौत

बता दें कि शुक्रवार को म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया। इसके झटके थाईलैंड, म्यांमार और वियतनाम तक महसूस किए गए। सबसे अधिक तबाही म्यांमार और थाईलैंड में मची है। म्यांमार में मृतकों का आंकड़ा एक हजार के पार हो चुका है। बैंकॉक पोस्ट के मुताबिक बैंकॉक में 10 लोगों की मौत हुई है। 16 लोग गायल हैं। अभी 101 लोग लापता हैं।

यह भी पढ़ें: म्यांमार में भूकंप से मरने वालों की संख्या 1000 के पार, 2400 से ज्यादा घायल; पढ़े त्रासदी से जुड़े बड़े अपडेट्स

यह भी पढ़ें: 'PM मोदी भारत के महान प्रधानमंत्री, वह मेरे अच्छे दोस्त', ट्रंप ने भारत के साथ टैरिफ डील पर दिया बड़ा बयान

Categories: Hindi News, National News

कैसा ये इश्क है! दो लड़कियों से हुआ प्यार, लड़के ने एक ही मंडप में दोनों से रचाई शादी; फिर जो हुआ जानकर उड़ जाएंगे होश

Dainik Jagran - National - March 29, 2025 - 11:09am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंसान को जीवन में कभी न कभी किसी से प्यार होता है और वो अपने प्यार के साथ ही पूरी जिंदगी साथ रहना भी चाहता है। लेकिन क्या हो, जब किसी एक लड़के को दो लड़कियों से प्यार हो जाए और वो दोनों ही लड़कियों के साथ जिंदगी बिताना चाहे?

तेलंगाना में व्यक्ति ने दो महिलाओं से की शादी

ऐसा ही एक अनोखा मामला तेलंगाना से सामने आया है, जहां एक युवक ने एक ही मंडप में दो लड़कियों से शादी की है। मामला कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले का है। सूर्यदेव नामक व्यक्ति ने एक ही समय में दो महिलाओं, लाल देवी और झलकारी देवी से शादी की है।

सूर्यदेव न शादी के निमंत्रण कार्ड पर दोनों दुल्हनों के नाम छपवाए और एक भव्य समारोह का आयोजन भी किया। इस शादी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ये दोनों महिलाओं उस व्यक्ति का हाथ थामे नजर आ रही हैं। शादी की सारी रस्में रिश्तेदारों और परिवार वालों की मौजूदगी में निभाई गई है।

Jab Miya aur do biwi raazi tho kya karega kaazi? Suryadev from Gumnoor village Lingapur mandal, #KomuramBheemAsifabad district married Lal Devi & Jhalkari Devi in a tribal #weddingceremony on Thursday; trio's decision shocked community but they eventually accepted #WeddingOf3 pic.twitter.com/qgbpEndFcb

— Uma Sudhir (@umasudhir) March 28, 2025

शादी करवाने में गांव वालों ने की मदद

बताया जा रहा है कि, सूर्यदेव को लाल देवी और झलकारी देवी से प्यार हो गया था, जिसके बाद तीनों ने साथ रहने का फैसला किया। हालांकि, शुरुआत में गांव के बुजुर्ग इस शादी के लिए राजी नहीं थे, लेकिन फिर बाद में मान गए और तीनों की शादी करवाने में मदद भी की।

पहले भी हुई है ऐसी घटना

हालांकि, भारत में हिंदुओं के लिए बहुविवाह करना गैरकानूनी है। यह पहली बार नहीं है जब ऐसी घटना हुई है, इससे पहले 2021 में तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में एक व्यक्ति ने एक ही मंडप में दो महिलाओं से शादी की थी। इसी तरह 2022 में झारखंड में एक युवक ने अपनी दो गर्लफ्रेंड के साथ शादी की थी।

तेलंगाना में भरभराकर गिरी 6 मंजिला इमारत, एक की मौत; बचाव अभियान जारी

Categories: Hindi News, National News

PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना ग्रामीण की सर्वे डेट बढ़ी, अब 30 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

Dainik Jagran - March 29, 2025 - 10:33am

राज्य ब्यूरो, पटना। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की सर्वे तिथि एक माह बढ़ा दी गई है। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश सिंह ने शुक्रवार को केंद्र सरकार के पत्र का उल्लेख करते हुए लिखा है कि 31 मार्च को समाप्त हो रही तिथि को बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है।

30 अप्रैल तक होगी पात्र परिवारों की पहचान

सचिव ने सभी उप विकास आयुक्त (डीडीसी) को लिखे पत्र में निर्देश दिया है कि पात्र परिवारों की पहचान अब 30 अप्रैल तक की जा सकेगी। पहले यह काम 31 मार्च तक पूरा करना था।

ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्थायी प्रतीक्षा सूची एवं सर्वे सूची में छूट गए पात्र परिवारों का सर्वे तेजी से किया जा रहा है।

यह सर्वे पंचायतों में पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं आवास मित्र के अतिरिक्त अन्य कर्मियों के माध्यम से सरकार पूरा करा रही है। उल्लेखनीय है अभी तक 40 लाख से अधिक आवास विहीन परिवार चिह्नित किए जा चुके हैं।

गया : सिर्फ दो दिनों में साढ़े तीन सौ आवास को पूरा करने का लक्ष्य

गांव में रहने वाले सभी लोगों का पक्का मकान हो, उसमें शौचालय, पेयजल एवं बिजली की भी सुविधा उपलब्ध रहे। अन्य लोगों की तरह मिट्टी के मकान में रहने वाले भी पक्के मकान में सुखमय जीवन व्यतीत करें।

ऐसी ही सोच से केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की शुरूआत की, लेकिन पैसे मिलने के बाद भी कई लोग आवास नहीं बना पा रहे हैं।

तीन किस्त में दिए जाते हैं पैसे

मिट्टी के मकान में रहने वाले परिवार का चयन कर सूची तैयार की गई। इसके बाद मकान बनाने के लिए तीन किस्तों के माध्यम एक लाख बीस हजार रुपये दिए जाते हैं।

आवास बनाने में लगने वाले मजदूरों की मजदूरी मनरेगा से दी जाती। स्वच्छता के तहत शौचालय का भी निर्माण कराया जाता।

आवास के साथ ही सस्ते दर पर बिजली उपलब्ध कराई जाती। इतनी सुविधा मिलने के बावजूद लोग पक्का मकान नहीं बना पाते। सत्र 2024-25 में नगर प्रखंड के 16 पंचायत में 602 मिट्टी के घर वाले लोगों को पक्का मकान बनाने के लिए प्रथम किस्त की राशि 40 हजार रुपये प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत दी गई।

87 लाभार्थियों के विरुद्ध नीलाम पत्र दायर

इसमें 144 लाभार्थियों ने आवास बना लिए, लकिन प्रथम किस्त की राशि मिलने के बाद भी आवास बनाने की शुरूआत नहीं करने वाले 87 लाभार्थियों के विरुद्ध नीलाम पत्र दायर किया गया। इसमें 14 ने आवास बना लिया और 13 लाभार्थियों ने रुपये वापस कर दिए।

शेष बचे 371 लाभार्थी अंतिम मार्च तक आवास पूरा करने की बात संबंधित अधिकारियों से कही है। उक्त लाभार्थियों को आवास पूरा करने के लिए मात्र दो दिन समय बचा है। वे मकान बनाने में जीन जान से लगे हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से प्रथम किस्त की राशि मिलने के बाद भी मकान बनाने की शुरूआत नहीं करने वाले 87 लाभार्थियों के विरुद्ध नीलाम पत्र दायर किया गया। उसके बाद 14 ने आवास बना लिए और 13 लाभार्थी द्वारा पैसा वापस किया गया है। शेष बचे लाभार्थी अपना मकान अंतिम मार्च तक पूरा करने की बात कही है।

राकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी

ये भी पढ़ें

Bihar News: बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने वालों की बल्‍ले-बल्‍ले, 1 अप्रैल से मिलेगी सस्ती बिजली

Bihar News: बिहार में काम करने वाले श्रमिकों के लिए खुशखबरी, 1 अप्रैल से बढ़ जाएगी मजदूरी

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar