Feed aggregator

Patna News: मोकामा में मिड डे मील में मिला सांप, 50 से अधिक बच्चे बीमार; जबरन खिलाया गया था खाना

Dainik Jagran - April 25, 2025 - 8:33am

संवाद सहयोगी,बाढ़। Patna News: मोकामा प्रखंड के मेकरा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को मिड डे मील का खाना खाकर 50 से अधिक बच्चों की तबियत खराब हो गई। सभी चक्कर, उल्टी, पेट में मरोड़ की शिकायत कर रहे थे।

बच्चों ने स्वजन को बताया कि मिड डे मील में परोसी जाने वाली सब्जी में सांप गिरा हुआ था। उन्होंने शिक्षकों व रसोइयां को इसकी जानकारी दी लेकिन उन्होंने डांट-डपट कर खाना खिलाया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण सड़कों पर उतर आए और हंगामा करने लगे।

हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत करा दिया। साथ ही बच्चों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज कर रहे डा. पंकज कुमार ने बताया कि सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है।

स्कूल में पांच सौ बच्चे, चार सौ ने किया था भोजन 

स्कूल में दोपहर को जब मिड डे मील परोसा जा रहा था तब कुछ बच्चों ने देखा कि सब्जी में सांप पड़ा हुआ है। उन्होंने इसकी जानकारी शिक्षकों व रसोइया को दी। शिक्षकों ने इस पर ध्यान नहीं दिया और रसोइया ने सांप निकाल कर बोरे में डाल फेंक दिया। इसके बाद वही खाना सभी को परोसा दिया गया। स्कूल में करीब पांच सौ बच्चे थे लेकिन सौ ने खाना खाने से इंकार कर दिया।

जिन बच्चों ने खाना खाया था, घर पहुंचने के बाद उन्हें उल्टी, चक्कर व पेट में दर्द होने लगा। इसके बाद बच्चों ने घरवालों को खाने में सांप होने की जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीण स्कूल के सामने सड़क जाम कर हंगामा करने लगे।

सूचना पाकर शिक्षक व स्कूल के अन्य कर्मचारी ताला बंद कर चले गए थे। लगभग पचास बच्चों को करीब चार घंटे तक अस्पताल में रख कर उपचार किया गया। डाक्टरों के अनुसार सभी बच्चे अब स्वस्थ है।

ये भी पढ़ें

Mokama News: गंगा में नहा रहे एक ही परिवार के 5 युवक डूबे, तीन की मौत; मची चीख-पुकार

Patna News: मोकामा में दिल दहला देने वाली घटना, युवती के सिर में मारी 4 गोलियां, पाईन किनारे फेंका शव

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार के 7 जिलों में तेज आंधी-बारिश का होगा प्रहार, 60 KM/ घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा

Dainik Jagran - April 25, 2025 - 7:47am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather: बिहार के अधिकतर भागों में उष्ण लहर के साथ गर्म दिन की स्थिति बनी हुई है। सामान्य से अधिक तापमान व पछुआ के प्रभाव से गर्मी से लोग परेशान हैं। सूर्य के प्रचंड ताप के कारण भीषण गर्मी का प्रभाव बना हुआ है।

26 से 30 अप्रैल के बीच तेज आंधी-बारिश की चेतावनी

हालांकि, दो दिनों के बाद मौसम में परिवर्तन के साथ पुरवा हवा के सक्रिय होने के साथ 26-30 अप्रैल के बीच अधिसंख्य भागों में आंधी-पानी व हल्की वर्षा से मौसम सामान्य बने रहने की संभावना है।

इन 7 जिलों में होगी जोरदार बारिश

26 अप्रैल को उत्तरी भागों के पूर्वी चंपारण, किशनगंज, अररिया,सुपौल,सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी में आंधी-पानी के साथ आफत की वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

इन जिलों में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के छह जिलों पूर्वी चंपारण, सुपौल, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गोपालगंज एवं भागलपुर जिले के एक या दो स्थानों पर हीट वेव उष्ण लहर को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

जबकि, पटना सहित 22 शहरों में गर्म दिन रहने के साथ आर्द्र दिन रहने की संभावना है। वहीं,  कुछ स्थानों पर 50-60 किमी प्रतिघंटा की गति से तेज हवा चलने के आसार है। पटना व आसपास इलाकों में मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ छिटपुट वर्षा के आसार जताए गए हैं। गुरुवार को पटना समेत अधिसंख्य भागों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।

पटना का तापमान 4 डिग्री से अधिक बढ़ा

पटना का अधिकतम तापमान में सामान्य से चार डिग्री बढ़ोतरी के साथ गुरुवार को 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि 42.6 डिग्री सेल्सियस के साथ दूसरे दिन भी गया शहर सबसे गर्म रहा। सुपौल में हीट वेव व मोतिहारी में सर्वाधिक हीट वेव का प्रभाव बना रहा।

पटना व आसपास इलाकों में गर्म हवा चलने के साथ लू जैसी स्थिति बनी रही। गुरुवार को छपरा, मुजफ्फरपुर, जीरादेई, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मधेपुरा को छोड़ पटना सहित शेष जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों के तापमान में वृद्धि 

बीते 24 घंटों के दौरान बक्सर के अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री, बांका में 1.7 डिग्री, पटना में 0.2 डिग्री, औरंगाबाद में 0.2 डिग्री, अरवल में 0.2 डिग्री, भोजपुर में 0.4 डिग्री, कटिहार में 0.4 डिग्री, मुंगेर में 0.8 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई। 

Categories: Bihar News

RIL shares rise 2% ahead of Q4 results. How to trade the stock, key price zones to watch out and more

Business News - April 25, 2025 - 7:43am
India's leading conglomerate Reliance Industries Ltd (RIL) will announce its fourth quarter results today. The company is expected to see decline in profitability on the back of weak oil-to-chemicals (O2C) business. However, the retail and Jio businesses show strength and contribute heavily to the overall growth.Here are 5 things to watch out for in RIL Q4 resultsCore EarningsOn average, six brokerages expect the company’s net profit for the fourth quarter to drop by about 5% compared with last year. At the same time, they predict its sales revenue will go up by around 4%.Analysts see Reliance Industries’ overall EBITDA (earnings before interest, taxes, depreciation, and amortization) will grow between 1% and 3%, thanks mostly to higher telecom prices and a stronger retail business.O2C business to remain weakO2C’s (oil-to-chemicals) EBITDA is estimated at around Rs 13600 crore in the fourth quarter, a moderation of 6% quarter-on-quarter (QoQ), led by lower refining margins due decline in spreads for gasoline and jet fuel, partly offset by favorable FX movements.Refining margins are also likely to moderate to $8.9 per bbl.Retail business to show strengthThe growth for Reliance Retail likely remained healthy in the fourth quarter as Nomura estimated core retail revenue of Rs 57,500 crore, up 15% YoY and EBITDA of Rs 6600 crore, up 16% YoY, with margins rising to 7.5%.Jio's dominance to continueThe consumer-facing business continues to deliver at a healthy pace even in Jio. Analysts estimate Jio’s EBITDA at Rs 15600 crore, underpinned by strong increase in subscriber base by 6 million subs to 488 million and modestly higher ARPU of Rs 205 per month.DividendAlong with the fourth quarter, the Board said it will consider and approve a dividend for investors. This will be the first dividend after nearly three quarters and also first for the fiscal year 2025.(Disclaimer: Recommendations, suggestions, views and opinions given by the experts are their own. These do not represent the views of Economic Times)
Categories: Business News

बिहार की निचली अदालतों में तीन साल पुराने 71 प्रतिशत मुकदमे लंबित, जजों के 24 प्रतिशत पद रिक्त

Dainik Jagran - April 25, 2025 - 7:00am

कुमार रजत, पटना। बिहार की निचली अदालतों में तीन साल से अधिक पुराने करीब 71 प्रतिशत मुकदमे लंबित हैं। इंडिया जस्टिस रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी, 2025 तक देश के 25 में से 22 राज्य ऐसे हैं, जिनकी निचली अदालतों में 25 प्रतिशत से अधिक केस तीन साल से अधिक समय से लंबित हैं।

इनमें 11 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेश की निचली अदालतों में 45 प्रतिशत से अधिक मामले लंबित हैं। बिहार में देश में सर्वाधिक सर्वाधिक 70.7 प्रतिशत केस निचली अदालतों में लंबित हैं।

ताजा रिपोर्ट के अनुसार, देश के 25 हाईकोर्ट में 51 प्रतिशत से अधिक केस पांच साल से अधिक समय से लंबित हैं। इलाहाबाद, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का प्रदर्शन इस मानक पर सबसे खराब है, जबकि त्रिपुरा, सिक्किम और मेघालय हाईकोर्ट का प्रदर्शन सबसे बेहतर है। इस मानक पर पटना हाईकोर्ट की स्थिति थोड़ी बेहतर है। जनवरी, 2025 तक पटना हाईकोर्ट में शून्य से पांच साल तक के 52.9 प्रतिशत मुकदमे लंबित हैं।

वहीं, 10 से 20 साल पुराने 28.9 प्रतिशत जबकि 20 साल से अधिक 18.3 प्रतिशत मुकदमे लंबित हैं। पांच साल तक लंबित केस का राष्ट्रीय औसत 49.3 प्रतिशत है। दस से 20 साल का राष्ट्रीय औसत 25.9 प्रतिशत और 20 साल से अधिक पुराने केस का राष्ट्रीय औसत 24.8 प्रतिशत है।

पटना हाईकोर्ट जजों के औसत के मामले में सबसे बेहतर:

इंडिया जस्टिस रिपोर्ट के अनुसार, ला कमिशन ने 1987 में दस लाख की आबादी पर 50 जजों की अनुशंसा की थी। वर्तमान में प्रति दस लाख की आबादी पर निचली अदालतों में जजों का राष्ट्रीय औसत 14 जबकि हाईकोर्ट में राष्ट्रीय औसत 1.9 है।

बिहार में निचली अदालतों में दस लाख की आबादी पर जजों का औसत 11.8 प्रतिशत है, जबकि हाईकोर्ट में जजों का प्रतिशत 3.8 प्रतिशत है। निचली अदालतों के मामलों में पंजाब, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में जजों का औसत सबसे अधिक है। देश में सर्वाधिक हाईकोर्ट जजों का औसत बिहार में 3.8 है।

इसके बाद उत्तरप्रदेश में 3.0, मध्यप्रदेश में 2.7 प्रतिशत है। पटना हाईकोर्ट में फरवरी, 2025 तक जजों के 35.8 प्रतिशत पद रिक्त थे। वहीं बिहार के अधीनस्थ और निचली अदालतों में जजों के 23.9 प्रतिशत पद रिक्त हैं। हाईकोर्ट स्टाफ के भी 39.8 प्रतिशत पद रिक्त पाए गए हैं।

इस मानक पर उत्तरप्रदेश हाईकोर्ट में सर्वाधिक 50.6, ओडिशा में 45.5 और पश्चिम बंगाल में 40.3 प्रतिशत हाईकोर्ट जज के पद रिक्त हैं। राष्ट्रीय स्तर पर निचली अदालतों में 38 प्रतिशत जज महिलाएं हैं, जबकि हाईकोर्ट में 14 प्रतिशत जज महिलाएं हैं। सुप्रीम कोर्ट में छह प्रतिशत महिला जज है। बिहार के हाईकोर्ट में 2.9 प्रतिशत जज महिलाएं हैं। वहीं निचली अदालतों में 26.6 प्रतिशत जज महिलाएं हैं। निचली अदालतों में बिहार से कम महिला जज गुजरात और झारखंड में हैं।

निचली अदालतों में सर्वाधिक लंबित मुकदमे वाले राज्य: राज्य लंबित केस (प्रतिशत में) बिहार 70.0 ओडिशा 58.5 पश्चिम बंगाल 55.8 उत्तर प्रदेश 52.9 महाराष्ट्र 47.7

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: महागठबंधन की समन्वय समिति में होंगे 21 सदस्य, तेजस्वी यादव ने CM फेस पर कही ये बात

ये भी पढ़ें- बिहार टीचर भर्ती: ईडब्ल्यूएस वर्ग को 10% आरक्षण न देने पर नीतीश सरकार और बीपीएससी से जवाब-तलब

Categories: Bihar News

पहलगाम हमले के विरोध में देशभर में आज कैंडल मार्च निकालेगी 'कांग्रेस', संविधान बचाओ रैलियां स्थगित

Dainik Jagran - National - April 25, 2025 - 5:30am

 एएनआई, नई दिल्ली। पहलगाम हमले के विरोध में कांग्रेस शुक्रवार को देशभर में कैंडल मार्च निकालेगी। 25 और 26 अप्रैल को होने वाली सभी संविधान बचाओ रैलियां स्थगित कर दी गई हैं।

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट किया, पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता जताने और इस अमानवीय कृत्य के विरोध में सभी राज्यों के जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ता 25 अप्रैल को कैंडल मार्च निकालेंगे।

संविधान बचाओ रैलियां 27 अप्रैल से फिर शुरू होंगी

25 और 26 अप्रैल को होने वाली सभी संविधान बचाओ रैलियां स्थगित कर दी गई हैं। संविधान बचाओ रैलियां 27 अप्रैल से फिर शुरू होंगी।

आतंकियों से कभी भी हो सकता है हिसाब-किताब

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित खून के प्यासे आतंकियों ने जिस तरह से निर्दोष लोगों का खून बहाया, उसका हिसाब-किताब तो कभी भी हो सकता है, लेकिन उन महिलाओं का सूना जीवन कैसे भरेगा जिनका जीवन अब पूरी तरह से अंधकारमय हो गया है।

उन माताओं का क्या होगा जिनके बुढ़ापे की लाठी ही टूट गई। उन बच्चों का क्या होगा जो अनाथ हो गए। खौफ और तबाही का वो ऐसा मंजर था कि हताशा में महिलाओं द्वारा 'अल्लाहु अकबर' का नारा लगाना भी काम न आया। उनकी आंखों के सामने ही पतियों को गोली मार दी गई।

अल्लाह हू अकबर चिल्लाने लगे

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में महाराष्ट्र के भी कई लोग मारे गए हैं। मृतकों में पुणे के दो लोग कौस्तुभ गणबोटे और संतोष जगदाले शामिल हैं। कौस्तुभ गणबोटे की पत्नी ने ऐसी ही भयावहता साझा की। आतंकियों ने पूछा कि क्या हम अजान पढ़ सकते हैं। हताशा में हमने 'अल्लाहु अकबर' का नारा लगाना शुरू कर दिया। फिर भी उन्होंने हमारे पतियों को गोली मार दी।

यह भी पढ़ें- गृह मंत्रालय में सीक्रेट मीटिंग, IB और RAW प्रमुख भी मौजूद, NIA को बड़ी जिम्मेदारी

Categories: Hindi News, National News

Pahalgam Attack: RSS समेत विभिन्न संगठनों का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन आज, बंद रहेगी दिल्ली; जंतर-मंतर पर जुटेंगे संत

Dainik Jagran - National - April 25, 2025 - 5:30am

 जागरण टीम, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में आतंकियों की बर्बर हमले को लेकर उपजा आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को भी देशभर में प्रदर्शन हुए। जगह-जगह लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के सामने लोगों ने प्रदर्शन कर गुस्से का इजहार किया। करीब तीन सौ लोगों ने उच्चायोग के सामने प्रदर्शन किया।

पाकिस्तानी उच्चायोग के पास सुरक्षा व्यवस्था हटाई

इस बीच, पुलिस ने उच्चा आयोग के आसपास लगे बैरिकेड हटा लिए हैं। आतंकियों की करतूत के विरोध में शुक्रवार को दिल्ली बंद का एलान किया गया है। उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों में लगादार दूसरे दिन भी प्रदर्शन हुआ।

पंजाब में पाकिस्तान का पुतला फूंक घटना की कड़ी निंदा की

पंजाब के छह शहरों होशियारपुर, मुक्तसर, आनंदपुर साहिब, अमृतसर के जंडियाला गुरु, पठानकोट व कपूरथला में बाजार भी बंद रहे। होशियारपुर में कर्फ्यू जैसा माहौल रहा। विरोध में राजनीतिक दलों भाजपा, कांग्रेस, आप व अकाली दल के अलावा विभिन्न सामाजिक, हिंदू व धार्मिक संगठनों ने भी प्रदर्शन किया और पाकिस्तान का पुतला फूंक घटना की कड़ी निंदा की।

गुरुग्राम के हिंदू व अन्य संगठनों ने दूसरे दिन भी प्रदर्शन कर रोष जताया। पटौदी में कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकाला। बिहार में दूसरे दिन भी प्रदर्शन हुआ। पटना में सिख समुदाय के लोगों ने तख्त श्रीहरिमंदिर जी पटना साहिब के मुख्य द्वार से कैंडल मार्च निकाला।

कई जिलों में कांग्रेस, भाजपा, विद्यार्थी परिषद, एआइएसएफ, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल समेत विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। देहरादून के मुस्लिम बहुल क्षेत्र के व्यापारियों ने सुबह दो घंटे व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे। पौड़ी के कोटद्वार व दुगड्डा में भी बाजार बंद रहे।

विहिप-बजरंग दल आज करेंगे प्रदर्शन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के समवैचारिक संगठन संतों की अगुवाई में 25 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे। जंतर-मंतर पर संत समाज भी आतंकवाद के विरुद्ध हुंकार भरेगा। विहिप व बजरंग दल ने देश के सभी प्रखंड व जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।

दिल्ली के 700 से अधिक बाजार बंद रहेंगे

एकल अभियान से जुड़े दो लाख गांवों में एक ही समय सुबह नौ से 11 बजे के बीच प्रदर्शन किया जाएगा। व्यापारी संगठनों ने शुक्रवार को दिल्ली बंद और प्रदर्शन का एलान किया है। इस दौरान चांदनी चौक, कनॉट प्लेस, चावड़ी बाजार, सदर बाजार व कश्मीरी गेट समेत 700 से अधिक बाजार बंद रहेंगे।

नेपाल के लोगों में भी आक्रोश बढ़ने लगा

दवा, सब्जी जैसे आवश्यक वस्तुओं की दुकानें, ढुलाई और पेट्रोल पंप अछूते रहेंगे। नेपाल में भी आक्रोश, आतंकियों का किया पुतला दहनपहलगाम में आतंकी हमले के विरुद्ध नेपाल के लोगों में भी आक्रोश बढ़ने लगा है।

आतंकवाद मुर्दाबाद, आतंकियों का सफाया हो के नारे लगाए

जनकपुरधाम में विश्व हिंदू परिषद, हिंदू सम्राट व जानकी सेना सहित विभिन्न संघ-संगठन के लोगों ने पहलगाम घटना के विरुद्ध प्रतिशोध मार्च किया। इसका नेतृत्व नेपाल विश्व हिंदू परिषद के धनुषा जिलाध्यक्ष संतोष साह ने किया।

लोगों ने जानकी मंदिर परिसर से जनक चौक तक आतंकवाद मुर्दाबाद, आतंकियों का सफाया हो के नारे लगाए। इसके बाद हमले में मृत सभी सैलानियों को दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी। आतंकियों का पुतला दहन किया।

यह भी पढ़ें- गृह मंत्रालय में सीक्रेट मीटिंग, IB और RAW प्रमुख भी मौजूद, NIA को बड़ी जिम्मेदारी

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar