Feed aggregator
Aurangzeb row: Violence erupts in Nagpur; CM Fadnavis says 'don't believe any rumours - Hindustan Times
- Aurangzeb row: Violence erupts in Nagpur; CM Fadnavis says 'don't believe any rumours Hindustan Times
- Clash Erupts In Nagpur Amid Aurangzeb Tomb Row, D Fadnavis Appeals For Calm NDTV
- Watch: Violent clashes erupt in Nagpur, vehicles torched; cops deployed The Times of India
- Nagpur violent clash LIVE updates: Violence erupt during Hindu outfits protest for removal of Aurangzeb’s tomb The Hindu
- Clashes erupt in Nagpur between two groups; vehicles torched, four injured Moneycontrol
Lionel Messi to miss World Cup qualifiers against Uruguay and Brazil - The Times of India
- Lionel Messi to miss World Cup qualifiers against Uruguay and Brazil The Times of India
- Messi out for Argentina after MRI reveals injury ESPN India
- ‘Sad’ Lionel Messi breaks silence on withdrawal from Argentina squad as Inter Miami superstar delivers emotional update on latest injury GOAL English
- Lionel Messi to miss Argentina’s 2026 FIFA World Cup Qualifiers against Brazil, Uruguay; here’s why Mint
- Lionel Messi Out Injured As Argentina Seek To Seal FIFA World Cup Place NDTV Sports
What Donald Trump said about his call with Putin tomorrow: ‘If we can bring war to end…’ - Hindustan Times
- What Donald Trump said about his call with Putin tomorrow: ‘If we can bring war to end…’ Hindustan Times
- "Trump Focused On Peace": US Intel Chief Tulsi Gabbard On Russia-Ukraine War NDTV
- Russia-Ukraine war updates: EU says Moscow not interested in peace Al Jazeera English
- Trump Live Updates: Deportation Flight Hearing, Biden Pardon Claims and More The New York Times
- Trump may speak to Putin on Ukraine this week, US envoy says The Times of India
iPhone ultrasound saves woman from life-threatening heart condition: Here's what happened | Mint - Mint
- iPhone ultrasound saves woman from life-threatening heart condition: Here's what happened | Mint Mint
- An ultrasound on an iPhone saves a mom from a deadly heart condition The Times of India
- An iPhone saved a woman’s life Komando
- iPhone Ultrasound Probe Aids in Life-Saving Aortic Diagnosis Bizz Buzz
- A mom's sudden pain was a deadly heart condition. An ultrasound on an iPhone helped save her life. CBS News
IPS Nayyar Hasnain Khan: बिहार पुलिस में जल्द होगी फेमस आईपीएस नैय्यर हसनैन खान की वापसी, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार कैडर के चर्चित आइपीएस अधिकारी नैय्यर हसनैन खान समय से पूर्व ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस पर अपनी सहमति दे दी है। बताया जाता है कि एसएसबी के डीजी की अंतिम मुहर के साथ ही वह विरमित हो जाएंगे और जल्द ही बिहार पुलिस मुख्यालय में वापस अपना योगदान देंगे।
नैय्यर हसनैन खान अभी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) बिहार के पटना सीमांत मुख्यालय में आइजी के पद पर कार्यरत हैं।
पिछले साल सितंबर माह में वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए थे। वह 1996 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। वह आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी के पद पर लंबे समय तक रहे और कई पेपर लीक का पर्दाफाश किया।
सूत्रों के अनुसार, बिहार सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से नैय्यर हसनैन खान को वापस भेजने का अनुरोध किया था जिसे मंत्रालय ने मान लिया है। उन्हें पुलिस मुख्यालय में अहम पद दिए जाने की चर्चा है।
पुलिस पर हमला करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई- आइजी- सोमवार को नवादा पहुंचे मगध क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) क्षत्रनील सिंह ने दो टूक कहा कि कानून को हाथ में लेने वाले को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।
- पुलिस इस मामले में नियम कानून के तहत कार्रवाई करेगी। उन्होंने रजौली में बीते दिनों पुलिस टीम पर बदमाशों द्वारा किए गए हमला मामले में स्पष्ट कहा कि जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- आइजी ने रजौली पहुंचकर घटना वाले गांव तुलसी बिगहा में जाकर विस्तार से जानकारी ली। इस बीच पुलिस अधिकारियों को मामले में फरार आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का आदेश दिया। ]
- बता दें कि बीते 15 मार्च को तुलसी बिगहा गांव में पति-पतिनी के विवाद के बाद पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया था, मामले में अबतक 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
- इससे पहले नवादा पहुंचने पर जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय में गार्ड आफ आर्नर दिया गया। आइजी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया।
- इसके बाद उन्होंने विभाग के विभिन्न शाखाओं के कार्यों की समीक्षा की। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी रवि प्रकाश, पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान, डीडीसी प्रियंका सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसपी व जिले के सभी डीएसपी को आवश्यक निर्देश दिया।
वहीं लंबित मामलों की प्रगति, कानून-व्यवस्था की स्थिति, अपराध नियंत्रण रणनीति और पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली का भी जायजा लिया। जिले में शांति व्यवस्था के लिए उठाए जा रहे विधि व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।
यह भी पढ़ें-
'अपराधी कट्टा दिखाएंगे तो पुलिस भी गोली से देगी जवाब', ADG कुंदन कृष्णन का क्लियर मैसेज
होली के बाद मुजफ्फरपुर में 51 लोगों को अचानक क्यों किया गया गिरफ्तार? सामने आई बड़ी वजह
'He has got everything': Virat Kohli backs Rajat Patidar to lead RCB for years - The Times of India
- 'He has got everything': Virat Kohli backs Rajat Patidar to lead RCB for years The Times of India
- Virat Kohli makes bold prediction for 'amazing talent' Rajat Patidar: 'He's going to lead RCB for...' Hindustan Times
- RCB IPL 2025 Full Schedule: Royal Challengers Bengaluru fixtures, match list, dates, timings, venues The Indian Express
- RCB Unbox 2025: Virat Kohli makes mockery of Bhuvneshwar Kumar; wins battle against Liam Livingstone; watch viral video Mint
- Patidar will lead RCB for a long time: Kohli Sportstar
Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर नए अंदाज में दिखेगी कांग्रेस, अभय दुबे को मिली बड़ी जिम्मेदारी
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली/बिहार। इसी साल के अंत तक बिहार में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में अपना दबदबा बनाने के लिए सभी पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जमीन पर अपनी सियासी सक्रियता का आगाज करने के बाद कांग्रेस ने चुनावी प्रबंधन की टीम बनाने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है।
इस क्रम में बिहार कांग्रेस के मीडिया प्रबंधन का बेहतर संचालन करने के लिए एआईसीसी मीडिया विभाग ने फिलहाल सात सदस्यीय टीम का गठन किया है।
अभय दुबे को मिली बड़ी जिम्मेदारीपार्टी प्रवक्ता अभय दुबे को बिहार चुनाव के लिए राष्ट्रीय मीडिया संयोजक तो कांग्रेस राष्ट्रीय मीडिया पैनल के सदस्य ज्योति कुमार सह को रिसर्च से जुड़ी गतिविधियों का बतौर संयोजक नियुक्त किया गया है।
महागठबंधन में राजद के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की पुख्ता संभावनाओं के बीच कांग्रेस इन दिनों अपनी राजनीतिक ताकत बढ़ाने की कसरत में जुटी है, ताकि सीट बंटवारे में राजद को एकतरफा फैसला लेने से रोका जा सके।
कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा की ओर से बिहार चुनाव के लिए राष्ट्रीय मीडिया टीम के सदस्यों की नियुक्ति की सोमवार को घोषणा की गई। दुबे और ज्योति कुमार सह के अलावा प्रियंका गुप्ता, प्रकाश मीणा, ऋतु सह तथा सत्येंद्र सह राघव को भी संयोजक के रूप में मीडिया तथा रिसर्च का अहम जिम्मा सौंपा गया है।
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई टीमवहीं, दूसरी ओर इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में कांग्रेस की सक्रियता बढ़ी हुई है। चुनाव के मद्देनजर युवा कांग्रेस और कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई नौकरी और रोजगार के साथ पलायन के मुद्दे पर पद यात्रा कर रहे हैं।
वहीं, दूसरी ओर अब कांग्रेस ने चुनाव को ध्यान में रखते हुए विशेष टीम बना दी है। पार्टी आलाकमान की स्वीकृति के बाद इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है।
टीम में नेशनल मीडिया समन्वयक से लेकर रिसर्च समन्वयक तक बनाए गए हैं। आदेश के मुताबिक अभय दुबे को पार्टी ने राष्ट्रीय मीडिया संयोजक नियुक्त किया है। जबकि प्रियंका गुप्ता, रितु सिंह, टीना कर्मवीर को कोऑर्डिनेटर जबकि ज्योति कुमारी और सत्येंद्र सिंह राघव को रिसर्च कोऑर्डिनेटर बनाया गया है।
यह भी पढ़ें-
Realme P3 Ultra set to shake up the mid-range smartphone market; check price, best offers, India launch date, more’ - Fortune India
- Realme P3 Ultra set to shake up the mid-range smartphone market; check price, best offers, India launch date, more’ Fortune India
- realme P3 5G with 6.67″ FHD+ 120Hz AMOLED display, Snapdragon 6 Gen 4, IP69 ratings, 6000mAh battery unveiled in India FoneArena
- Realme P3 Ultra launch on March 19: Specs, feature, price, and more we expect Hindustan Times
- Here's how much the upcoming Realme P3 5G smartphone will cost Moneycontrol
- Realme P3 5G to start at ₹16,999 in India, launches on March 19 with P3 Ultra and Air Buds7 The Hindu
Bihar Government: नीतीश सरकार ने कर दिया मासिक भत्ते का एलान, सीधा बैंक अकाउंट में आएगा पैसा
राज्य ब्यूरो, पटना। त्रिस्तरीय पंचायतों में निर्वाचित होने वाले मुखिया, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य, प्रमुख, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्यों को मासिक भत्ते हर माह मिलेंगे। पंचायती राज विभाग ने यह निर्णय लिया है कि त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं एवं ग्राम कचहरी के निर्वाचित सभी जन-प्रतिनिधियों के नियमित नियत मासिक भत्ते का भुगतान जिला स्तर से प्रतिमाह किया जाएगा।
वर्तमान में पंचायती राज संस्थाओं एवं ग्राम कचहरी के निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों के मासिक भत्ते का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से हर चौथे माह जिसमें अप्रैल, जुलाई एवं नवंबर में विभाग द्वारा भुगतान किया जाता है। अब इनका भुगतान जिला स्तर से प्रतिमाह सुनिश्चित करने की विभाग ने योजना बनाई है।
जल्द से जल्द भुगतान करने का निर्देशइस संबंध में सारी तैयारी शीघ्र पूर्ण करने दायित्व पंचायती राज विभाग के निदेशक को दिया गया है। साथ ही अविलंब भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसे लागू करने के लिए विभाग ने जिला स्तर पर मेकर, चेकर और एप्रूवर आईडी का निर्माण शीघ्र सुनिश्चित करने के लिए जिला पंचायत राज पदाधिकारियों को निर्देश दिया है।
सीधा अकाउंट में जाएगा पैसा- पीएफएमएस के माध्यम से त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं एवं ग्राम कचहरी के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के नियमित भत्ते का भुगतान उनके सीधे खाते में किया जा सकेगा।
- जिला पंचायत राज पदाधिकारी के नाम से बचत खाता खोलने एवं संबंधित प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने को भी गया गया है।
- भुगतान प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए विभाग द्वारा जिला पंचायत कार्यालय के लेखापाल को मेकर, अपर जिला पंचायत राज पदाधिकारी को चेकर और जिला पंचायत राज पदाधिकारी को एप्रूवर के तौर पर नामित किया गया है।
दूसरी ओर, बिहार परिचारिका सेवा संवर्ग में कार्य बल की भारी संख्या को देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि इन्हें सेवांत लाभ, सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना के साथ ही 60 दिनों की अवधि तक के अवकाश की स्वीकृति जिला स्तर पर दी जा सकेगी। नर्सो के सेवांत लाभ से लेकर एसीपी, एमएसीपी की स्वीकृति मुख्यालय स्तर पर होती थी।
इस व्यवस्था की वजह से कई प्रकार की तकनीकी समस्याएं आती थी। जिसे दूर करने के लिए सरकार ने सेवांत लाभ के साथ ही 60 दिनों के अवकाश की स्वीकृति की शक्तियां सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, मेडिकल काजेज अस्पताल के अधीक्षक, अति विशिष्ट अस्पताल के निदेशक को यह शक्तियां देने का निर्णय लिया है।
इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। विभाग ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि सेवा लाभ के भुगतान एवं सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना का लाभ देने के पूर्व संबंधित कर्मी का स्वच्छता प्रमाण पत्र विभाग से प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
ये भी पढ़ें- CSBC Bihar Police Bharti: 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, सिपाही के 19838 पदों के लिए करें आवेदन
ये भी पढ़ें- बिहार की महिला वकीलों के लिए खुशखबरी, बार काउंसिल में मिलेगा 33 प्रतिशत रिजर्वेशन; जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
Fertility: How diet, exercise, and stress affect your chances of conception - The Times of India
- Fertility: How diet, exercise, and stress affect your chances of conception The Times of India
- Improve fertility, your chances of conception with these expert diet tips, easy exercises Moneycontrol
- Intense Exercise When Trying to Conceive: Fertility Specialist Says Why You Should Avoid, Lists 4 Tips HerZindagi English
- The common foods that could harm fertility – as doctor warns they can affect testicles, ovaries and the w... The Sun
Prince Harry to be deported from US?
Pages
