Feed aggregator

सेब, पर्यटन और अब मार्बल... जानिए कैसे तुर्किये को भारी पड़ रही पाकिस्तान से दोस्ती

Dainik Jagran - National - 11 hours 53 min ago

एएनआई, नई दिल्ली। पाकिस्तान को ड्रोन भेजकर पाकिस्तान की मदद करने वाले तुर्किए को लगातार आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। अब उदयपुर के संगमरमर कारोबारियों ने तुर्किये का मार्बल नहीं खरीदने का फैसला किया है। इससे पहले पुणे के कारोबारी तुर्किये से सेब का आयात न करने का फैसला कर चुके हैं।

इसके बाद अब उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स कमेटी के अध्यक्ष कपिल सुराणा ने तुर्किये के साथ मार्बल व्यापार बंद करने की बात बोली है। उन्होंने कहा, 'उदयपुर एशिया का सबसे बड़ा मार्बल निर्यातक है। कमेटी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से तुर्किये के साथ व्यापार बंद करने पर सहमति जताई थी, क्योंकि तुर्किये पाकिस्तान का समर्थन करता है। भारत में आयात होने वाला 70% मार्बल तुर्किये से आता है।

#WATCH | Udaipur, Rajasthan: Udaipur marble traders end business with Turkiye for siding with Pakistan amid the ongoing tensions between India and Pakistan.

Kapil Surana, President of Udaipur Marble Processors Committee, says, "Udaipur is Asia's biggest exporter of marbles. All… pic.twitter.com/s9pqwuLjrG

— ANI (@ANI) May 14, 2025

हम तुर्किए के साथ अपना व्यापार बंद कर दें...

कपिल सुराणा ने आगे कहा,  सिर्फ उदयपुर ही नहीं, अगर सभी मार्बल एसोसिएशन तुर्किये के साथ अपना व्यापार बंद कर दें, तो इससे दुनिया को एक कड़ा संदेश जाएगा कि भारत सरकार अकेली नहीं है, इंडस्ट्री और सभी भारतीय हमारी सरकार के साथ खड़े हैं। अगर हम तुर्किये के साथ व्यापार बंद कर देते हैं, तो भारतीय मार्बल की मांग बढ़ेगी।'

पहले सेब खरीदने पर लगाई रोक

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह किया। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया। युद्ध जैसी स्थिति के बीच तुर्किये पाकिस्तान के समर्थन में खुलकर सामने आ गया।

क्यों लिया ऐसा फैसला?

उसके इस रुख से देश के नागरिकों में काफी अक्रोश है। इसी कड़ी में पुणे के व्यापारियों ने तुर्किये से आने वाले सेबों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। इस निर्णय के बाद अब ये सेब स्थानीय बाजारों से गायब हो गए हैं। सेब अब तुर्की से आयात नहीं किए जा रहे, बल्कि अन्य स्थानों से मंगाए जा रहे हैं। बताया गया है कि फसली सीजन में तुर्किये से लभभग 1,000 से 1,200 करोड़ रुपये के सेब की खरीद की जाती है।

पर्यटकों ने अजरबैजान और तुर्किए से बनाई दूरी

वहीं भारत के साथ हुए संघर्ष के दौरान पाकिस्तान का खुला समर्थन करने वाले तुर्किये और अजरबैजान को भारतीय यात्रियों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। भारतीय पर्यटक दोनों देशों की अपनी यात्राओं को रद कर रहे हैं। ईंजॉयमॉय ट्रिप और काक्स एंडकिंग्स जैसी ट्रैवल एजेंसियों ने दोनों देशों की सभी यात्रा पैकेज को निलंबित कर दिया है।

इससे पहले मालदीव ने भी आंखें तरेरी थी। बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटकों ने वहां न जाने का निर्णय लिया था। इससे वहां की सरकार को दिन में भी तारे दिखने शुरू हो गए थे। 2023 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंटरनेट मीडिया पर लक्षद्वीप की फोटो शेयर करते हुए वहां जाने की अपील की थी।

यह भी पढ़ें: India Pakistan Ceasefire: तुर्किये को पाकिस्तान की दोस्ती पड़ रही भारी, पर्यटकों ने अजरबैजान से भी बनाई दूरी

Categories: Hindi News, National News

अब कमांडोज के साथ बुलेटप्रूफ कार में चलेंगे विदेश मंत्री जयशंकर, भारत-पाक टेंशन के बीच बढ़ी सुरक्षा

Dainik Jagran - National - 12 hours 6 min ago

एएनआई, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में इजाफा किया है। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि उनके काफिले में एक अतिरिक्त बुलेटप्रूफ वाहन जोड़कर उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है।

क्यों बढ़ाई गई एस जयशंकर की सुरक्षा?

विदेश मंत्री एस जयशंकर को वर्तमान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) से 'Z' श्रेणी की सशस्त्र सुरक्षा प्राप्त है, उनको अब देशव्यापी आवागमन के लिए उन्नत सुरक्षा वाहन उपलब्ध कराया जाएगा।

सीआरपीएफ ने यह निर्णय भारत-पाकिस्तान तनाव से जुड़े हाल के खतरे के आकलन के बाद लिया, जिसमें सुरक्षा बढ़ाने की आवश्यकता बताई गई थी। गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में जयशंकर की सुरक्षा को 'Y' से बढ़ाकर 'Z' श्रेणी का कर दिया गया था। सीआरपीएफ ने दिल्ली पुलिस से जयशंकर की सुरक्षा का जिम्मा अपने हाथ में ले लिया था।

किन-किन लोगों को सुरक्षा प्रदान करती है CRPF?

सीआरपीएफ वर्तमान में 210 से अधिक लोगों को वीआईपी सुरक्षा प्रदान कर रही है, जिनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, दलाई लामा और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हैं।

विदेश मंत्री की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की निर्णायक सैन्य प्रतिक्रिया के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद लिया गया है।

ऑपरेशन सिंदूर

ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत 7 मई को की गई थी, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया।

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद, पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा और जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से गोलाबारी की और साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन हमलों का प्रयास किया।

जिसके बाद भारत ने एक समन्वित हमला किया और पाकिस्तान के 11 एयरबेसों में रडार बुनियादी ढांचे, संचार केंद्रों और हवाई क्षेत्रों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद, 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा की गई।

पाकिस्तानी सेना का 'जिहादी चेहरा' उजागर, PAK आर्मी का बड़ा कबूलनामा; कहा- हम इस्लामी फौज...

Categories: Hindi News, National News

Breakout Stocks: How to trade Redington, BSE and APL Apollo after fresh 52-week highs

Business News - 12 hours 18 min ago
The Indian market closed in the red on Tuesday, giving up gains from the sharp rally seen in the previous session. The BSE Sensex fell nearly 1,300 points, while the Nifty50 closed below the 24,600 mark.Sectorally, buying was seen in consumer durables, healthcare, and capital goods, while selling pressure emerged in utilities, power, FMCG, and IT stocks.Stocks that hit fresh 52-week highs included BSE, which surged over 5%, Redington, which rose more than 4%, and APL Apollo Tubes, which pared intraday gains to close 0.6% higher on Tuesday.We spoke to an analyst for an educational perspective on how to approach these breakout stocks in the next trading session:Analyst: Rajat Kulshrestha, My Mudra Fincorp Pvt LtdBSEThe stock broke out of a strong resistance zone between Rs 6,652 and Rs 6,859, where it had been consolidating for the last 20 days. It rallied over 6.12%, or Rs 421, on the breakout day.Now that the breakout has occurred, the potential targets are Rs 8,357 (T1) and Rs 9,626 (T2) in the coming weeks. Strong support and a suggested stop loss lie at Rs 6,448.The stock has delivered stellar returns—over 200% in the past year and 62.65% in the last 6 months. On Tuesday, it also registered a new all-time high, breaching the Rs 7,305 level.It is witnessing strong buying interest, and volumes have crossed the 50-day moving average on the daily chart.121152047APL Apollo TubesThe stock gave a trendline breakout with a strong bullish candle, rising 4.20% or Rs 69.40.Based on price action, the potential targets are Rs 2,240 (T1) and Rs 2,624 (T2), with a stop loss at Rs 1,567.The stock has returned 10.35% over the past year and 15.28% in the last 6 months.It is also experiencing strong buying interest, with volumes surpassing the 50-day moving average on the daily time frame.121152029RedingtonRedington gave a breakout and subsequent retest of the strong resistance zone between Rs 251 and Rs 260.If it manages to break and sustain above Rs 260, the potential target is Rs 328.95, with a stop loss at Rs 238.The stock has delivered a return of 28.90% in the past year and 46% in the last 6 months.Like the others, Redington is also seeing strong volume-backed buying, with volumes crossing the 50-day moving average on the daily chart.121152022(Disclaimer: Recommendations, suggestions, views, and opinions given by experts are their own. These do not represent the views of The Economic Times)
Categories: Business News

Bihar News: बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर, पटना आइजीआइएमएस को अगस्त में मिलेंगे दो नए अस्पताल

Dainik Jagran - 13 hours 1 min ago

जागरण संवाददाता, पटना। आइजीआइएमएस शासी निकाय की बैठक मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की अध्यक्षता में हुई। इसमें बीएमएसआइसीएल के पदाधिकारियों को अगस्त के पूर्व निर्माणाधीन 1,200 बेड के नए अस्पताल भवन व 500 बेड के मेडिसिन ब्लाक के शेष 300 बेड की तीन विंग तैयार करने का निर्देश दिया गया। 15 अगस्त के पहले इन दोनों भवनों का उद्घाटन कराने का लक्ष्य है।

मेडिकल सिमुलेटर खरीदारी की मिली अनुमति

इसके अलावा क्षेत्रीय चक्षु संस्थान के लिए नौ नए डाक्टरों की नियुक्ति के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। यही नहीं, पीजी छात्रों व डाक्टरों का कौशल बढ़ाने के लिए जटिल सर्जरी को वास्तिवक जैसे आभासी माहौल में सिखाने के लिए सिमुलेटर खरीदारी को भी स्वीकृत दी गई।

 इस मेडिकल सिमुलेटर से डाक्टरों का सर्जरी कौशल बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसमें अभ्यास के दौरान आभासी मरीज सांस लेते, उसकी धड़कन, रक्तस्राव आदि के लक्षण दिखने से डाक्टर सटीक अभ्यास कर सकेंगे। सिमुलेटर से आंखों की पुतलियों व अन्य जटिल सर्जरी सिखाई जाएगी।

अभ्यास के दौरान मानव आंखों की तरह ही व्यवहार करता है। शासी निकाय की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव अमिताभ सिंह, आइजीआइएमएस के निदेशक प्रो. डा. बिंदे कुमार, डीन प्रो. डा. ओम कुमार, डा. राजेश कुमार तिवारी, डा. भीम कुमार, मनोनीत सदस्य डा. सुभाष प्रसाद, डा. राजीव रंजन व पद्मश्री अलंकृत डा. विजय प्रकाश आदि शामिल थे।

न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर की होगी नियुक्ति

बैठक में न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति को स्वीकृति दी गई।  इसके अलावा फैकल्टी के प्रमोशन, छात्र-छात्राओं के लिए नए हास्टल निर्माण, हास्टल निर्माण के लिए बीएमएसआइसीएल को टेंडर करने समेत कई आदेश दिए गए।

संस्थान में एक नया लेक्चर हाल बनाने का भी निर्णय लिया गया। वार्ड में देखरेख की निगरानी सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया। 

डेंटल कॉलेज शुरू करने के प्रस्ताव को स्वीकृति संस्थान में लंबे समय से प्रस्तावित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट़्यूट आफ डेंटल एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर स्थापित किया जाएगा।

इसे न्यूक्लियर मेडिसिन भवन के बगल में स्थापित किया जाएगा। बताते चलें कि प्रदेश में डेंटल क्षेत्र में परास्नातक की पढ़ाई मात्र दो सीटों पर हो रही है। आइजीआइएमएस में डेंटल के सभी विभागों में पीजी पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

Bihar News: बिहार के युवाओं को बड़ी सौगात, खोले जाएंगे 18 मेडिकल कॉलेज; स्वास्थ्य मंत्री ने किया एलान

Bihar News: बिहार के सभी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्र सीखेंगे फ्रेंच और जर्मन भाषा, जारी हुआ नया आदेश

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar