Feed aggregator
CBI probes Ranya Rao's wedding footage, guest list, gifts for smuggling links - India Today
- CBI probes Ranya Rao's wedding footage, guest list, gifts for smuggling links India Today
- "Ranya Rao Took Advantage Of VIP Protocol": Karnataka Orders New Probe NDTV
- Don’t arrest Ranya’s spouse sans due process: HC The Times of India
- Hotelier's grandson arrested in gold smuggling case, was friends with Ranya Rao India Today
- Ranya Rao's IPS father to be probed after protocol violation at airport Hindustan Times
Xiaomi 15 Series launched in India, challenges Samsung with its 200MP camera - India TV News
- Xiaomi 15 Series launched in India, challenges Samsung with its 200MP camera India TV News
- Xiaomi 15 Ultra and Xiaomi 15 India pricing announced, starting at ₹64,999 The Hindu
- Xiaomi 15 Ultra India Launch This Week: 200MP Leica Camera, 6000mAh Battery To Expect News18
- Xiaomi 15 series with Snapdragon 8 Elite chipset makes debut in India Deccan Herald
- Xiaomi 15 series India launch on March 11: Event details, expected specs Business Standard
Alpine signs Maini as its fourth reserve driver for 2025 - Motorsport.com
- Alpine signs Maini as its fourth reserve driver for 2025 Motorsport.com
- Indian Driver Kush Maini Joins Alpine F1 Team As Test And Reserve Driver NDTV Sports
- Alpine announce Kush Maini as Test and Reserve Driver for 2025 Formula 1
- F1: Kush Maini joins BWT Alpine as test and reserve driver for 2025 season The Indian Express
- Indian Formula 2 racer Kush Maini becomes test and reserve driver for Alpine F1 team The Times of India
7 stocks with strong fundamentals plunge over 40% in CY25 market correction
You can soon enjoy a Yamuna water taxi
Bihar Police Vacancy 2025: बिहार सिपाही भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी, इस बार महिलाओं की बल्ले-बल्ले
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Sipahi Bharti Exam: केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती राज्य में 19,838 पदों पर बहाली के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 मार्च से प्रारंभ करेगा। इस बार महिला अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबक सामने आई है। इनमें 6017 पद केवल महिलाओं के लिए चिह्नित किए गए हैं। अभ्यर्थी 18 अप्रैल 2025 तक पर्षद की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगीचयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। 10वीं स्तर की लिखित परीक्षा क्वालीफाई अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होंगे। चयन की मेधा सूची शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार होगी।
आवेदन के लिए क्या-क्या होगी शैक्षणिक योग्यता?- सिपाही पद के लिए 18 अप्रैल 2025 तक इंटरमीडिएट (10+2) पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
- इसके अलावा बिहार के मदरस बोर्ड से मौलवी प्रमाण पत्र पाने वाले भी आवेदन कर सकते हैं।
- बिहार संस्कृत बोर्ड से शास्त्री (अंग्रेजी सहित) या आचार्य (अंग्रेजी रहित) का प्रमाण पत्र पाने वाले भी आवेदन कर सकते हैं।
- इनके अलावा राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षिणक अर्हता रखने वाले भी सिपाही पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए मिलने वाले आवेदनों की वैधता जांच जाएगी।
- आवेदन वैध पाए जाने पर आवेदकों के लिए लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
- याद रहे जिला पुलिस और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की रिक्तियों के लिए चयन/भर्ती की प्रक्रिया एक साथ होगी।
- अभ्यर्थी उक्त दोनों के लिए अपनी इच्छानुसार प्राथमिकता दे सकेंगे।
- नियुक्ति के लिए चुने जाने पर मेरिट लिस्ट के अनुसार अभ्यर्थी की ओर से दी गई प्राथमिकता पर विचार किया जाएगा।
- पहले चरण में 100 अंक की लिखित परीक्षा होगी। पेपर में ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन (वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न) होंगे। 2 घंटे में सभी प्रश्न हल करने होंगे। हर सही जवाब के लिए 1 अंक मिलेगा।
- दूसरे चरण में फिजिकल टेस्ट (शारीरिक दक्षता परीक्षा) होगा। इस टेस्ट के लिए आरक्षण श्रेणी और लिखित परीक्षा की मेरिट लिस्ट के अनुसार रिक्तियों के 5 गुना अभ्यर्थियों को बुलाकर चयन किया जाएगा।
- अंतिम मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता के लिए दौड़, गोला फेंक और ऊंची कूद में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर तैयार की जाएगी।
- भारत के नागिरक बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर चयन के लिए https://csbc.bihar.gov.in पर उपलब्ध विज्ञापन देखकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं।
यह भी पढ़ें
Bihar Jobs: 10000 से अधिक पदों पर भर्ती, 1 तक करें आवेदन; 14 अप्रैल से शुरू हो सकती है परीक्षा
Bihar Teacher Transfer: शिक्षकों को मिलेगी मनपसंद पोस्टिंग, शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला
Deepika Padukone's latest look at Paris Fashion Week draws comparisons with Rekha again, fashion police s - TOI Etimes
- Deepika Padukone's latest look at Paris Fashion Week draws comparisons with Rekha again, fashion police s TOI Etimes
- Deepika Padukone stuns in Paris, leaves Ranveer Singh speechless: 'Lord have mercy on me' TOI Etimes
- Deepika Padukone stuns in oversized hat and Louis Vuitton blazer at Paris Fashion Week, fans say ‘mother is mothering' Hindustan Times
- Deepika Padukone Looks Parisian Chic In A Winged Eyeliner And French Red Lip NDTV
- Deepika Padukone stuns in a classic Louis Vuitton at Paris Fashion Week, hubby Ranveer Singh writes: 'Lord... Moneycontrol
Pages
