Feed aggregator

Bihar Police Vacancy 2025: बिहार सिपाही भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी, इस बार महिलाओं की बल्ले-बल्ले

Dainik Jagran - March 11, 2025 - 2:22pm

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Sipahi Bharti Exam: केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती राज्य में 19,838 पदों पर बहाली के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 मार्च से प्रारंभ करेगा। इस बार महिला अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबक सामने आई है। इनमें 6017 पद केवल महिलाओं के लिए चिह्नित किए गए हैं। अभ्यर्थी 18 अप्रैल 2025 तक पर्षद की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी

चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। 10वीं स्तर की लिखित परीक्षा क्वालीफाई अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होंगे। चयन की मेधा सूची शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार होगी।

आवेदन के लिए क्या-क्या होगी शैक्षणिक योग्यता?
  • सिपाही पद के लिए 18 अप्रैल 2025 तक इंटरमीडिएट (10+2) पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके अलावा बिहार के मदरस बोर्ड से मौलवी प्रमाण पत्र पाने वाले भी आवेदन कर सकते हैं।
  • बिहार संस्कृत बोर्ड से शास्त्री (अंग्रेजी सहित) या आचार्य (अंग्रेजी रहित) का प्रमाण पत्र पाने वाले भी आवेदन कर सकते हैं।
  • इनके अलावा राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षिणक अर्हता रखने वाले भी सिपाही पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती की प्रक्रिया क्या होगी?
  • बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए मिलने वाले आवेदनों की वैधता जांच जाएगी।
  • आवेदन वैध पाए जाने पर आवेदकों के लिए लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
  • याद रहे जिला पुलिस और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की रिक्तियों के लिए चयन/भर्ती की प्रक्रिया एक साथ होगी।
  • अभ्यर्थी उक्त दोनों के लिए अपनी इच्छानुसार प्राथमिकता दे सकेंगे।
  • नियुक्ति के लिए चुने जाने पर मेरिट लिस्ट के अनुसार अभ्यर्थी की ओर से दी गई प्राथमिकता पर विचार किया जाएगा।
चरणवार क्या होगी प्रक्रिया?
  • पहले चरण में 100 अंक की लिखित परीक्षा होगी। पेपर में ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन (वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न) होंगे। 2 घंटे में सभी प्रश्न हल करने होंगे। हर सही जवाब के लिए 1 अंक मिलेगा।
  • दूसरे चरण में फिजिकल टेस्ट (शारीरिक दक्षता परीक्षा) होगा। इस टेस्ट के लिए आरक्षण श्रेणी और लिखित परीक्षा की मेरिट लिस्ट के अनुसार रिक्तियों के 5 गुना अभ्यर्थियों को बुलाकर चयन किया जाएगा।
  • अंतिम मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता के लिए दौड़, गोला फेंक और ऊंची कूद में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर तैयार की जाएगी।
कहां करें आवेदन
  • भारत के नागिरक बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर चयन के लिए https://csbc.bihar.gov.in पर उपलब्ध विज्ञापन देखकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Bihar Jobs: 10000 से अधिक पदों पर भर्ती, 1 तक करें आवेदन; 14 अप्रैल से शुरू हो सकती है परीक्षा

Bihar Teacher Transfer: शिक्षकों को मिलेगी मनपसंद पोस्टिंग, शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar