Feed aggregator
Video: Democrat lawmaker Al Green thrown out of Congress for heckling Trump - India Today
- Video: Democrat lawmaker Al Green thrown out of Congress for heckling Trump India Today
- US Representative Al Green is removed from chamber during Trump address BBC.com
- Trump turns Congress speech into a sordid campaign rally, igniting a Democrat fightback The Guardian US
- Musk steals: Democrats hold black placards to protest Trump’s speech India Today
- Rep. Al Green is removed from chamber during President Trump’s address CNN
Donald Trump State of the Union Address Live Updates: ‘America is back’ — Trump begins first joint address to Congress, amid turmoil over Ukraine war, tariffs - The Indian Express
- Donald Trump State of the Union Address Live Updates: ‘America is back’ — Trump begins first joint address to Congress, amid turmoil over Ukraine war, tariffs The Indian Express
- Donald Trump delivers longest-ever presidential speech to US Congress, beats Bill Clinton The Times of India
- In his Congress address, Trump reiterates his vision for an exceptionalist America and here’s what he has in mind The Indian Express
- Takeaways from Trump’s address to Congress CNN
- Fact-checking Trump: What he said on tariffs, inflation, taxes, economy in Congress The Economic Times
दिल्ली-NCR में तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड, राजस्थान में भी गिरा पारा; पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में इस वक्त तेजी से मौसम का मिजाज बदल रहा है। उत्तर भारत के तमाम राज्यों को तेज हवाओं का सामना करना पड़ रहा है, पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भीषण बर्फबारी और बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे एक बार फिर कड़ाके की सर्दी का एहसास हो रहा है।
वहीं IMD ने मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। मैदानी इलाके हरियाणा-पंजाब, दिल्ली-एनसीआर में बादलों की आवाजाही हो सकती है। मैदानी इलाकों में 5 से 8 मार्च 2025 तक मौसम साफ बना रहेगा।
पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के मैदानी इलाकों में पहले ही मौसम सुहावना हो गया है। पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं।
यूपी में कैसा रहेगा मौसमबात करें अगर यूपी के मौसम की तो यूपी में ठंड और कोहरा लगभग खत्म हो चुका है। अब दिन में तेज धूप से गर्मी महसूस हो रही है,लेकिन शाम को ठंडी हवाएं मौसम को सुहाना बना रही हैं। आज 20-30 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।
बिहार में बढ़ रही गर्मीबिहार में अब ठंड पूरी तरह खत्म हो चुकी है। कई जिलों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। आज वहां बड़े बदलाव की संभवना नहीं है। 8-9 मार्च को कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन गर्मी का असर जारी रहेगा।
इस सप्ताह के दौरान उत्तर भारत में मौसम की स्थिति बदलने की संभावना है। निचले स्तरों पर तेज हवाएं चलेंगी। अगले 3 दिनों तक अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट होने की संभावना है। 8 और 9 मार्च के आसपास एक ताजा मौसम प्रणाली के आगमन के साथ, प्रचलित हवा का पैटर्न एक बार फिर बदल जाएगा और निचले स्तर पर अशांत हो जाएगा।
राजस्थान में ठंडी हवाओं का असरराजस्थान में मौसम लगातार बदल रहा है। दिन में धूप का प्रकोप तेज रहता है, लेकिन रात में ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। 6 मार्च तक ठंडी हवाओं का असर रहेगा, लेकिन 7 मार्च के बाद तापमान तेजी से बढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में ठंड की वापसी! तेज हवाओं के बीच कैसा रहेगा दिन का हाल, देखिए मौसम का ताजा अपडेट
460-Foot Asteroid Is Heading Towards Earth At 17583 MPH, NASA Says - NDTV Profit
- 460-Foot Asteroid Is Heading Towards Earth At 17583 MPH, NASA Says NDTV Profit
- NASA Alerts: A massive 460-foot asteroid is approaching Earth today at staggering speed of 17,583 mph Moneycontrol
- Asteroid Alert! Two Over 100-Foot Asteroids Heading Towards Earth Tomorrow, NASA Issues Warning Times Now
- Massive 460-ft Asteroid Speeding Towards Earth: NASA Issues Warning The Hans India
- Asteroid alert: This 42-foot space rock is about to come very close to Earth today, NASA reports Moneycontrol
Bihar Weather Today: बिहार में होली से पहले मौसम बिगड़ने का अलर्ट, 6 जिलों में दिखेगा प्रभाव
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: बिहार में होली से पहले मौसम बिगड़ने वाला है। 8 मार्च से 6 जिलों में इसका प्रभाव दिख सकता है। इस दौरान लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। होली के दौरान तापमान में कमी देखी जा सकती है।
वहीं अगले 24 से 48 घंटे की बात करें तो प्रदेश के पश्चिमी भागों व इसके आसपास के इलाकों में दोपहर से शाम तक सतही हवा की गति 10-20 किमी प्रतिघंटा और झोंके के साथ 30 किमी प्रति घंटे से पछुआ हवा चलने की संभावना है।
24 घंटे के बाद प्रदेश के अनेक भागों के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट का पूर्वानुमान है।
8 मार्च को 6 जिलों में बारिश का अलर्ट8-9 मार्च के बीच पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के भागों को प्रभावित करेगा। इसके कारण 8 मार्च को किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका व जमुई जिले के एक या दो स्थानों पर झोंके के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम में आए बदलाव के कारण पटना सहित अधिसंख्य भागों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पटना का न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस जबकि 10.5 डिग्री सेल्सियस के साथ पुपरी (सीतामढ़ी) में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। प्रदेश के कुछ जिलों के न्यूनतम तापमान दाे से चार डिग्री सेल्सियस के उपर बना रहा।
पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसमराजधानी का अधिकतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ 30.6 डिग्री सेल्सियस व 32.9 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद में सबसे अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। मधेपुरा, फारबिसगंज, किशनगंज व कटिहार को छोड़ कर पटना सहित अधिसंख्य जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।
पटना व आसपास इलाकों में तेज हवा के प्रवाह व कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण मौसम सामान्य बना रहा।
भागलपुर में आंधी-तूफान के साथ बूंदा-बांदी की संभावनाभारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार पांच से नौ मार्च के मध्य दक्षिण बिहार के जिलों में आसमान साफ एवं मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि भागलपुर, बांका व मुंगेर जिलों में में छह से नौ मार्च के मध्य पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बिजली चमकने और तेज हवा (30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा) चलने एवं बादल के गर्जन के साथ बूंदा-बांदी होने का अनुमान है।
अधिकतम तापमान 29 से 31 और न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 75 से 80 प्रतिशत तथा दोपहर में 35 से 40 प्रतिशत रहने की संभावना है। पूर्वानुमान की अवधि में नौ से 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी हवा चलेगी।
बिहार कृषि विश्वविद्यालय की मौसम विज्ञानी डा. नेहा पारीक ने बताया कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। 84 प्रतिशत आद्रता के साथ 5.8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफतार से पश्चिमी हवा चल रही है। तापमान बढ़ने के आसार हैं।
ये भी पढ़ें
Delhi Weather: कभी गर्मी तो कभी ठंडी...दिल्ली का मौसम खिला रहा गुल, जानिए अगले दो दिन का मौसम अपडेट
Trade setup for March 5: NIFTY50 consolidates around 22,000 as selling pressure persists for 10th session - Upstox
- Trade setup for March 5: NIFTY50 consolidates around 22,000 as selling pressure persists for 10th session Upstox
- Sensex Today | Stock Market LIVE Updates: Sensex rises 900 points, Nifty 50 inches closer to 22,400 led by Rel CNBCTV18
- Nasdaq nears correction territory dragged down by trade tensions Reuters
- GIFT Nifty down 20 points; here's the trading setup for today's session The Economic Times
- Trading Plan: Can Nifty 50 manage to defend 100-week EMA, Bank Nifty reclaim 5-day EMA? Moneycontrol
Aravali Green Project: अरावली ग्रीन परियोजना से सुधरेगा इकोसिस्टम, पहले चरण में आठ लाख हेक्टेयर क्षेत्र पर होगा काम
पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्र ने अपनी महत्वाकांक्षी अरावली ग्रीन वाल परियोजना के पहले चरण में आठ लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में बिगड़े हुए इकोसिस्टम को सुधारने की योजना बनाई है। इस परियोजना के तहत उत्तर पश्चिम भारत में अरावली पर्वत श्रृंखला के चारों ओर हरित बफर क्षेत्र विकसित करना है। यह पहल भारत के जलवायु लक्ष्य को हासिल करने में अहम होगी।
सरकार अनुमानित 16,053 करोड़ रुपये खर्च कर सकती हैअरावली जीर्णोद्धार की कार्ययोजना के अनुसार सरकार पहले चरण में सरकार अनुमानित 16,053 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है। इस परियोजना का उद्देश्य भूक्षरण और थार रेगिस्तान के पूर्व की ओर विस्तार को नियंत्रित करना है।
गुजरात से दिल्ली तक 700 किलोमीटर तक फैली अरावली पर्वतमाला मरुस्थलीकरण के विरुद्ध प्राकृतिक अवरोध का काम करती है, जो थार रेगिस्तान के विस्तार को रोकती है तथा दिल्ली, जयपुर और गुरुग्राम जैसे शहरों की रक्षा करती है।
भारत की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला अरावलीभारत की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला अरावली, चंबल, साबरमती और लूनी जैसी महत्वपूर्ण नदियों का स्त्रोत है। इसके जंगल, घास के मैदान और आर्द्रभूमि लुप्तप्राय पौधों और जानवरों की प्रजातियों को आश्रय देते हैं।
हालांकि, वनों की कटाई, खनन और अतिक्रमण के कारण मरुस्थलीकरण की स्थिति भयावह होती जा रही है, भूजल को नुकसान पहुंच रहा है, झीलें सूख रही हैं तथा वन्यजीवों को जीवित रखने की इस क्षेत्र की क्षमता कम हो रही है।
2023 में 'अरावली ग्रीन वॉल' पहल शुरूइन समस्याओं से निपटने के लिए सरकार ने मार्च 2023 में 'अरावली ग्रीन वॉल' पहल शुरू की। इस परियोजना का उद्देश्य गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में 64.5 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में पांच किलोमीटर चौड़ी पट्टी के रूप में हरित पट्टी बफर जोन स्थापित करना है।
इस बफर जोन के अंतर्गत आने वाली करीब 42 प्रतिशत (27 लाख हेक्टेयर) जमीन क्षरित है। इसके मुताबिक कुल क्षरित भूमि का 81 प्रतिशत राजस्थान में, 15.8 प्रतिशत गुजरात में, 1.7 प्रतिशत हरियाणा में तथा 1.6 प्रतिशत दिल्ली में है। भूमि क्षरण ऐसी प्रक्रिया है जिसमें भूमि की उत्पादक क्षमता कम हो जाती है।
2.6 करोड़ हेक्टेयर बंजर भूमि को उपजाऊ बनाया जाएगापरियोजना के पहले चरण में 8,16,732 हेक्टेयर दर्ज वन क्षेत्र को बहाल किया जाएगा। इसमें दिल्ली में 3,010 हेक्टेयर, गुजरात में 5,677 हेक्टेयर, हरियाणा में 3,812 हेक्टेयर और राजस्थान में 99,952 हेक्टेयर शामिल हैं। इसके तहत 2.5 से 3 अरब टन कार्बन डाइऑक्साइड के बराबर अतिरिक्त अवशोषण क्षमता का विकास होगा तथा 2030 तक 2.6 करोड़ हेक्टेयर बंजर भूमि को पुन: उपजाऊ बनाया जाएगा।
Gene Hackman's dog was misidentified
'Grow up. What undue advantage?' Gautam Gambhir's fiery reply to 'perpetual cribbers' over repeated Dubai accusation - Hindustan Times
- 'Grow up. What undue advantage?' Gautam Gambhir's fiery reply to 'perpetual cribbers' over repeated Dubai accusation Hindustan Times
- 'Grow up' - Gambhir takes aim at 'perpetual cribbers' ESPNcricinfo
- Why Mohammed Shami is appealing to ICC to allow use of saliva on the cricket ball again The Indian Express
- Gautam Gambhir shuts down India’s Champions Trophy one-venue debate, coach says, ’We haven’t even practised once…’ Mint
- Rohit Sharma breaks silence as India repeatedly accused of Champions Trophy 'advantage': 'This is Dubai, not our home' Hindustan Times
Justin Trudeau says Trump's tariff war aims to collapse Canada for ‘easier annexation’ - Hindustan Times
- Justin Trudeau says Trump's tariff war aims to collapse Canada for ‘easier annexation’ Hindustan Times
- Canada challenges US tariffs at WTO, calls Donald Trump's trade move ‘dumb’ Hindustan Times
- Trump’s 25% Tariffs on Canada and Mexico Take Effect The Wall Street Journal
- How will Donald Trump’s tariff policy dictate Wall Street and global markets? EXPLAINED Mint
- Canada announces robust tariff package in response to unjustified U.S. tariffs Canada.ca
Pages
