Feed aggregator
Continuum Green Energy gets Sebi nod for Rs 3,650 crore IPO
CMF Phone 2 Pro Will Likely Feature Best Ever Texture on a Phone - Droid Life
- CMF Phone 2 Pro Will Likely Feature Best Ever Texture on a Phone Droid Life
- CMF Phone 2 Pro to get Essential Space and dual tone finish The Hindu
- Nothing’s Sub-brand CMF to launch Phone 2 Pro on April 28th. Here is what you can expect The Economic Times
- Nothing to launch CMF Phone 2 Pro with 50MP rear camera and Dimensity 7300 Pro chipset on April 28 India Today
- CMF Phone 2 Pro: Dual elevated design rear teased FoneArena.com
We are being accused of interfering with legislative and executive functions: Justice BR Gavai - Bar and Bench
- We are being accused of interfering with legislative and executive functions: Justice BR Gavai Bar and Bench
- Won’t directing Centre to ‘protect’ Bengal from violence amount to ‘judicial incursion’, asks Supreme Court The Hindu
- 'As it is, we are alleged of encroaching upon parliamentary & executive functions': SC amid remarks on ju Times of India
- SC to hear plea for President’s rule in Bengal, notes criticism on alleged overreach Hindustan Times
- Top Court Raps Petitioner Over "Unsubstantiated" Plea On Bengal Violence NDTV
Gaya News: बालू घाट पर खनन में कर दिया झोल! अब टेंडर लेने वाले पर लगा 30 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना
राज्य ब्यूरो, पटना। खान एवं भू-तत्व विभाग ने खनन नियमों के उल्लंघन मामले में गया जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए संवेदकों पर 30 करोड़ से अधिक का जुर्माना लगाया है। दंड लगाने के पूर्व विभाग ने खनिज विकास पदाधिकारी के आदेश को भी उलट दिया।
खान एवं भू-तत्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गया जिले के विभिन्न बालूघाटों पर कार्यरत संवेदकों के विरुद्ध अवैध खनन की शिकायतें मिली थी।
जांच में यह बात सामने आई कि बालू खनन के निर्धारित नियमों का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है। चार मामले की जांच के बाद खान आयुक्त ने 31,26,94,045 का जुर्माना लगाया। परंतु गया के खनिज विकास पदाधिकार ने इस दंड राशि का कम करते हुए 32.87 लाख कर दिया।
मामले की कराई गई थी जांचमामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय द्वारा निदेशक, खान की अध्यक्षता में एक समिति गठित कर मामले की गहन जांच कराई गई।
इसमें यह स्पष्ट हुआ कि दंड की कटौती अनुचित थी और खनन नियमों का गंभीर उल्लंघन हुआ है। इसके आधार पर खान आयुक्त न्यायालय ने खनिज विकास पदाधिकारी, गया द्वारा जारी आदेश को रद कर वापस 30,68,16,111 रुपये दंड लगाया है।
इसके साथ ही विभाग ने स्पष्ट किया है कि जो बंदोबस्तधारी एवं संवेदक नियमों का पूर्ण पालन कर रहे हैं, उन्हें सभी आवश्यक प्रशासनिक सहयोग मिलेगा परंतु जो संवेदक नियमों एवं शर्तों का उल्लंघन करेंगे, उनके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें-
आरा के 18 बालू घाटों की होगी ई-नीलामी, इस तारीख तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
Patna News: JP गंगा पथ पर एलसीटी से कृष्णा घाट तक 6 घंटे नहीं चलेंगी गाड़ियां, जारी हुई एडवाइजरी; देखें टाइमिंग
जागरण संवाददाता, पटना। मंगलवार और बुधवार सुबह भारतीय वायु सेना की एरोबेटिक सूर्य किरण की टीम का सभ्यता द्वार के सामने जेपी गंगा पथ के उत्तर गंगा किनारे शौर्य प्रदर्शन का आयोजन होना है।
यातायात व्यवस्था को देखते हुए दोनों दिन सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक जेपी गंगा पथ पर एलसीटी और कृष्णा घाट के पहले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।
चिल्ड्रेंन पार्क से आयुक्त कार्यालय के सामने से जेपी गंगापथ पर सामान्य वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। जेपी गंगा पथ पर गायघाट की ओर से आने वाले वाहनों को कृष्णा घाट अंडरपास नीचे से अशोक राजपथ की ओर मोड़ दिया जाएगा।
वहीं दीघा गोलंबर से गायघाट की ओर जाने वाले वाहन एलसीटी घाट अंडरपास नीचे अशोक राजपथ होते हुए गंतव्य तक जा सकेंगे।
एलसीटी घाट का एप्रोच रोड वन-वेएलसीटी घाट का एप्रोच रोड वन-वे किया गया है। ताकि एयर शो में शामिल होने वाले लोग आसानी से जेपी गंगा पथ पहुंच सकें।
बापू सभागार में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम के लिए आने वाले वाहनों को जेपी सेतु, अटल पथ और आर ब्लाक होते हुए गांधी मैदान के गेट नंबर 10 पर पार्क कराया जाएगा।
छोटे वाहनों के लिए बापू सभागार की अंडरग्राउंड पार्किंग उपलब्ध कराई गई है। शहर में जाम न लगे और लोगों को असुविधा न हो। इसके लिए कई पार्किंग जोन बनाए गए हैं।
दानापुर और अशोक राजपथ से आने वाले दर्शकों को अपना वाहन जेपी सेतु घाट, दीघा घाट, 88 और 93 नंबर घाट पर पार्क करना होगा।
वहीं गायघाट से सभ्यता द्वार की ओर आने वालों के लिए पटना कालेज ग्राउंड, साइंस कालेज ग्राउंड और कृष्णा घाट के पास पार्किंग व्यवस्था की गई है।
जेपी गोलंबर से आने वाहनों को गांधी मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके लिए सभी गेट खोल कर रखे जाएंगे। ताकि लोगों को वाहनों की पार्किंग में कोई समस्या न हो और वाहन हर दिशा से आसानी से पार्क किए जा सकें।
वहीं महेंद्र घाट, कलेक्ट्रेट घाट और कदम कुआं घाट पर और एलसीटी घाट के अंडरपास से गुजरने वाले वाहनों के लिए जेपी गंगा पथ की एक लेन में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
छह मुख्य स्थानों पर रहेगा क्रेनपार्किंग स्थल के अलावा इधर, उधर वाहन खड़ा करने पर परेशानी बढ़ सकती है। इसके लिए छह क्रेन की भी व्यवस्था की गई। सभी को छह अलग अलग स्थानों पर रखा जाएगा। साथ में यातायात पुलिस भी रहेगी।
शौर्य दिवस का यह आयोजन पटना के लिए गर्व का पल है। पार्किंग और ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। इसे सुव्यवस्थित यातायात से यादगार बनाएं। प्रशासन का सहयोग करें। ट्रैफिक नियमों का पालन करें। ऐसा न करने वालों के खिलाफ प्रशासन को मजबूरन कानूनी कार्रवाई करनी होगी।-अपराजित लोहान, ट्रैफिक एसपी, पटना
यह भी पढ़ें-
Patna News: पटना के सभी ऑटो ड्राइवर ध्यान दें! आ गया 3 जोन और 26 रूट का नया आदेश
Shubhangi Atre’s ex husband Piyush Poorey passes away - Times of India
- Shubhangi Atre’s ex husband Piyush Poorey passes away Times of India
- Bhabiji Ghar Par Hain Actress Shubhangi Atre's Ex-Husband Piyush Passes Away 2 Months After Divorce- News18 News18
- Bhabiji Ghar Par Hai actor Shubhangi Atre's ex-husband Piyush Poorey dies in Indore India Today
- Shubhangi Atre's ex-husband Piyush Poorey reportedly died after battling liver cirrhosis Moneycontrol
- Who Was Shubhangi Atre's Ex-Husband? Bhabiji Ghar Par Hain Actress' Husband Of 22 Years Dies In Indore Newsx
इंडियन ऑयल ने लॉन्च किया नया LPG गैस सिलेंडर, इसमें नहीं होता ब्लास्ट; वजन में भी काफी हल्का
नलिनी रंजन, पटना। आए दिन अगलगी में गैस सिलेंडर के विस्फोट की बातें सामने आ रही हैं। ऐसे में आपके पास कंपोजिट गैस सिेलेंडर बेहतर विकल्प हो सकता है। इंडियन ऑयल की ओर से कंपोजिट सिलेंडर लॉन्च किया गया है। यह सिलेंडर पूरी तरह सुरक्षित है। यह अगर आग की चपेट में भी आता है तो फटता नहीं है। यह जल कर खुद खत्म हो जाता है।
ऑयल कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, यह सिलेंडर तीन लेयर में बना होता है। यह फटता नहीं है। यह अंदर से पिघल जाता और गैस इससे सामान्य रूप से जलकर खत्म हो जाती है। यदि आपके पास नॉर्मल सिलेंडर है तो भी आप अपने डिस्ट्रीब्यूटर के पास से इसे बदलने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसमें आपको केवल सुरक्षित राशि के रूप में आठ सौ रुपये अतिरिक्त देने होंगे। नॉर्मल सिलेंडर के लिए सुरक्षित राशि 22 सौ रुपये है, जबकि कंपोजिट सिलेंडर की सुरक्षित राशि तीन हजार रुपये है।
दिखती रहेगी गैस की मात्राआईओसीएल के अधिकारियों के अनुसार, कंपोजिट सिलेंडर में जंग नहीं लगती, यह सुंदर व आकर्षक दिखता है। यह ट्रांसपैरेंट होने के कारण कितना खपत हुआ यह पूरी तरह दिखता है। यह रंगीन होने के कारण काफी सुंदर दिखाई पड़ता है। हल्का होने के कारण गृहिणी आसानी से हैंडल कर सकती है।
सुरक्षित है कंपोजिट सिलेंडर, नॉर्मल से काफी हल्काबता दं कि कंपोजिट सिलेंडर का वजन खाली रूप महज साढ़े पांच केजी के बराबर है, जबकि नॉर्मल सिलेंडर साढ़े 15 किलोग्राम का है। इसमें 14.2 किलोग्राम गैस भरी जाती है। भरे रूप में लगभग 30 किलो के बराबर होता है।
कंपोजिट सिलेंडर 10 किलोग्राम भरा जाता है, इससे भरे हुए सिलेंडर महज साढ़े 15 किलोग्राम आता है। दाम दोनों के बराबर है, दोनों डोमेस्टिक सिलेंडर के रूप में आते हैं।
ये भी पढ़ें- घर बैठे ही मिल जाएगा LPG गैस कनेक्शन, ये है ऑनलाइन अप्लाई करने का आसान प्रोसेस
ये भी पढ़ें- LPG गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा, पेट्रोल-डीजल का उत्पाद शुल्क 2 रुपये बढ़ा; जानिए उज्ज्वला योजना का हाल
Anupamaa: Raghav reveals Pankhudi's true identity to Anupama, accuses Kotharis of her disappearance - India Forums
- Anupamaa: Raghav reveals Pankhudi's true identity to Anupama, accuses Kotharis of her disappearance India Forums
- Anupamaa serial upcoming twist: Anu SLAPS Raghav after...; Rahi BLAMES her for... Bollywood Life
- Anupamaa Spoiler ALERT: Khyati distraught at Aryan's harsh words MSN
- Anupamaa Upcoming Twist: Raghav’s Revelation Shocks Anupama, Ishani Accused of Theft Amid Chaos Filmibeat
- Anupama Spoiler: Aryan Caught in Drug Case, Anupama Bold Move Stuns All, Must-Watch Today Episode Times Bull
बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों का तबादला, अनन्या सिंह बनीं औरंगाबाद उप विकास आयुक्त
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार प्रशासनिक सेवा के दस अधिकारियों को नई जिम्मेवारी दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की। गया के वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार को स्वास्थ्य विभाग में विशेष कार्य अधिकारी बनाया गया है।
शाहपुर पटोरी की भूमि सुधार उप समाहर्ता प्रियंका कुमारी को नई दिल्ली स्थित बिहार के स्थानिक आयुक्त कार्यालय में विशेष कार्य अधिकारी बनाया गया है। शिवहर के वरीय उप समाहर्ता अनिल कुमार को स्वास्थ्य विभाग में विशेष कार्य अधिकारी बनाया गया है।
सारण के जिला भू अर्जन पदाधिकारी सुमन कुमार को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में उप सचिव बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी के रूप में तैनात आनंद प्रकाश को वरीय उप समाहर्ता, गया में तैनात किया गया है।
निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, पूर्णिया, नीरज नारायण को पथ निर्माण विभाग में उप सचिव बनाया गया है। निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, जिली ग्रामीण लिकास अभिकरण, सारण कयूम अंसारी को बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार में संयुक्त सचिव के रूप में पदस्थापित किया गया है।
पदस्थापना की प्रतीक्षा में चल रहे मंजूर आलम को अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण बेगूसराय, शहनवाज अहमद को उप सचि्व सूचना एवं प्रावैधिकी के रूप में तैनात किया गया है। वही औरंगाबाद में उप विकास आयुक्त के रूप में तैनात अभ्येंद्र मोहन सिंह को बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग का सचिव बनाया गया है।
अनन्या सिंह बनीं औरंगाबाद की उप विकास आयुक्तभारतीय प्रशासनिक सेवा के दाे अधिकारियों काे भी सोमवार को स्थानांतरित किया गया। पश्चिम बंगाल संवर्ग से बिहार संवर्ग मे योगदान देने के बाद पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहीं अनन्या सिंह को औरंगाबाद मे उप विकास आयुक्त के रूप में पदस्थापित किया गया है।
वहीं, वाणिज्य कर विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में पदस्थापित कृष्ण कुमार काे पथ निर्माण विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- Bihar Government: नीतीश सरकार के निशाने पर ये अधिकारी, सीधे ऊपर से आया 'ऑर्डर'; विभागों में हड़कंप
ये भी पढ़ें- Bihar Land Mutation: दाखिल-खारिज में देरी पर प्रशासन सख्त, 2 DCLR से मांगा जवाब; 7 CO को चेतावनी
Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार को दे दी साफ चेतावनी, अब ये है जसुपा के सूत्रधार का अगला प्लान
राज्य ब्यूरो, पटना। जन सुराज पार्टी (जसुपा) के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पार्टी के पाटलिपुत्र स्थित कैंप कार्यालय में प्रेसवार्ता कर सरकार एवं विपक्ष की कार्यप्रणाली तीखा कटाक्ष किया।
उन्होंने बिहार की राजनीति को विपक्ष विहीन बताते हुए भाजपा एवं राजद के साथ अन्य दलों की कार्यप्रणाली पर प्रश्न खड़े किए।
उन्होंने कहा कि मानूसन सत्र से पहले सरकार उनकी मांगों पर स्थिति स्पष्ट नहीं करती है तो सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव करेंगे। इससे पहले प्रदेशव्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे और राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे।
पीके ने बोला हमलापीके ने जाति आधारित गणना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि किसी भी दल का जाति गणना करने का उद्देश्य समाज का विकास करना नहीं बल्कि सिर्फ अपनी राजनीति के लिए जातिगत उन्माद पैदा करना है।
जन सुराज का पहला प्रश्न है कि आरक्षण की सीमा बढ़ाने की घोषणा का क्या हुआ। नीतीश कुमार बताएं कि केंद्र और राज्य में उनकी सरकार है तो आरक्षण की सीमा क्यों नहीं बढ़ाई गई?
दूसरा प्रश्न यह है कि 22 नवंबर को की गई घोषणा का क्या हुआ कि 94 लाख परिवारों को रोजगार के लिए 2 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी?
जनसुराज ने किया कटाक्षक्या यह घोषणा भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर खाते में 15 लाख के जुमले की तरह एक जुमला था। तीसरा प्रश्न यह है कि 22 नवंबर को 40 लाख बेघर लोगों को घर के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई थी।
सरकार को उत्तर देना चाहिए कि अब तक किसको कितनी सहायता दी गई है। इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि वे जातीय जनगणना पर श्वेत पत्र पेश करें। तीसरा प्रश्न यह है कि कब भूमि सर्वे के नाम अफसर जनता का शोषण करते रहेंगे।
यह भी पढ़ें-
Chirag Paswan: चिराग को विधानसभा में चाहिए 40 सीटें, जन सुराज से गठबंधन का भी विकल्प खुला!
Patanjali claims breakthrough in psoriasis cure, research published internationally - GujaratSamachar English
- Patanjali claims breakthrough in psoriasis cure, research published internationally GujaratSamachar English
- Patanjali's herbal formulation for Psoriasis gains International scientific recognition Times of India
- Psoriasis Has A Herbal Treatment, Claims Patanjali Research In Peer-Reviewed Journal ABP Live English
- Anti-psoriatic efficacies of Psorogrit and Divya-Taila, in murine mode | JIR Dove Medical Press
- Patanjali’s research on Ayurvedic cure for psoriasis published in international journal The Statesman
Bihar News: बिहार के 41 बड़े शहरों में होने जा रहा नया काम, आ गया ऊपर से ऑर्डर; खर्च होंगे 248 करोड़
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के 41 बड़े शहरों में 248 करोड़ की लागत से विद्युत शवदाह गृह का निर्माण किया जाएगा।
इनमें जिला मुख्यालय वाले सभी 38 शहरों के साथ तीन अन्य महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ा गया है। आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 के तहत सभी विद्युत शवदाह गृह नदी के घाटों पर बनाए जाएंगे।
विभागीय जानकारी के अनुसा, 41 योजनाओं में से तीन सुपौल, जहानाबाद और अरवल में निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है, जबकि 36 शहरों में योजना प्रगति पर है।
बाढ़ और झंझारपुर नगर परिषद् में नई योजनाओं को स्वीकृति मिली है, जिसके लिए निविदा का प्रकाशन कर दिया गया है।
क्या बोले मंत्री?नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जिवेश कुमार ने बताया कि शवदाह गृह निर्माण योजना की स्वीकृति से दाह संस्कार की प्रक्रिया बेहतर हो सकेगी।
योजना का निर्माण होने से नदियों को स्वच्छ रखने, उन्हें प्रदूषण मुक्त बनाने एवं वायु प्रदूषण को रोकने में भी मदद मिलेगी, साथ ही स्वच्छता की समस्या से निपटने में भी सहूलियत होगी।
विभागीय सचिव समेत अन्य वरीय अधिकारियों को योजना की लगातार मानीटरिंग करने का निर्देश दिया गया है, ताकि ससमय योजना पूरी की जा सके।
यह भी पढ़ें-
दाखिल-खारिज में देरी पर प्रशासन सख्त, 2 DCLR से मांगा जवाब; 7 CO को चेतावनी
Pages
