Feed aggregator
Community participation and digital innovation vital for universal immunisation: UNDP India chief - The Hindu
- Community participation and digital innovation vital for universal immunisation: UNDP India chief The Hindu
- How India's vaccine programme ensures access for all, even remote areas Business Standard
- How two cities in India managed to digitise vaccination status Gavi, the Vaccine Alliance
- Digital Health Innovations Reaching Every Shore United Nations Development Programme
House of active terrorist Adnan Shafi demolished in South Kashmirs Shopian - Greater Kashmir
- House of active terrorist Adnan Shafi demolished in South Kashmirs Shopian Greater Kashmir
- 15 local cadres helped Pahalgam attackers: Probe Times of India
- Who is Adil Hussain Thokar? The missing student who orchestrated Pahalgam attack The Financial Express
- Kashmir crackdown gathers pace – from deep inside forests to capital Srinagar The Indian Express
- Terrorists trekked 22 hours through rough terrain for Pahalgam attack: Sources India Today
US deports two-year-old US citizen to Honduras, was done without meaningful process, says judge - The Financial Express
- US deports two-year-old US citizen to Honduras, was done without meaningful process, says judge The Financial Express
- Judge suspects 2-year-old US citizen wrongfully deported to Honduras Times of India
- US Deports 3 American Children, Including Cancer Patient: Rights Groups NDTV
- Two-year-old US citizen may have been deported without 'meaningful process' BBC
- US judge says two-year-old citizen appears to have been deported ‘with no meaningful process’ Hindustan Times
Bihar News: चुनाव से पहले नीतीश सरकार का तोहफा, अब नई गाड़ी में घूमेंगे बिहार के BDO
राज्य ब्यूरो, पटना। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के बेहतर कार्यान्वयन हेतु शनिवार को उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन पटना के ऊर्जा स्टेडियम में हुआ।
समारोह में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा राज्य के 422 प्रखंडों को नए वाहन दिए गए। राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले 10 प्रखंड विकास पदाधिकारियों (विभूतिपुर, वैशाली, ठाकुरगंज, पंडौल, बेनीपुर, गोगरी, रफीगंज, छातापुर, रून्नीसैदपुर एवं मंझौलिया) को मंत्री ने सम्मानित किया।
उनके अलावा विभाग स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले आठ सरकारी सेवक भी सम्मानित हुए। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन में प्रशंसनीय योगदान के लिए 38 प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।
वित्तीय वर्ष 2008-09 में प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) को वाहन उपलब्ध कराया गया था। वे वाहन 15 वर्ष से अधिक पुराने हो गए हैं, लिहाजा नए वाहन दिए गए हैं।
प्रथम चरण में कुल 112 प्रखंडों को एक मार्च को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण चौधरी द्वारा सरकारी वाहन दिए गए थे। दूसरे चरण में 388 प्रखंडों को नए वाहन उपलब्ध करा दिए गए हैं। शेष 34 प्रखंडों को भी सप्ताह भीतर वाहन मिल जाएंगे। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह सहित कई अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
प्रतीक्षा सूची वालों को भी मिलेगा आवासप्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 को मिलाकर कुल 1266842 लक्ष्य प्राप्त है। उसके विरुद्ध 1052594 लाभुकों को प्रथम किस्त, 488107 को द्वितीय किस्त तथा 177053 तृतीय किस्त का भुगतान किया जा चुका है।
प्रतीक्षा सूची से छूटे हुए 8183511 लाभुकों का नाम सर्वेक्षण के बाद आवास प्लस-2024 में सम्मिलित किया गया।
जिलावार वाहनों की संख्या :- अरवल- 03
- औरंगाबाद- 10
- अररिया- 09
- कटिहार- 13
- किशनगंज- 07
- कैमूर- 09
- खगडिया- 06
- गया- 19
- पटना- 18
- भोजपुर- 11
- बक्सर- 07
- नालंदा- 15
- रोहतास- 13
- जहानाबाद- 06
- नवादा- 10
- मुजफ्फरपुर- 15
- वैशाली- 12
- सीतामढ़ी- 12
- शिवहर- 05
- पश्चिम चंपारण- 16
- पूर्वी चंपारण- 22
- सारण- 16
- सिवान- 18
- गोपालगंज- 10
- दरभंगा- 14
- मधुबनी- 17
- समस्तीपुर- 16
- बेगूसराय- 14
- मुंगेर- 07
- लखीसराय- 06
- शेखपुरा- 02
- जमुई- 07
- भागलपुर- 11
- बांका- 10
- सहरसा- 07
- सुपौल- 09
- मधेपुरा- 09
- पूर्णिया- 11
यह भी पढ़ें-
KK Pathak: अब CM नीतीश का ऑर्डर नहीं लेंगे केके पाठक! बदल जाएगा काम, जारी हुआ एक और नया नोटिफिकेशन
Suriya finally confirms his next film with Venky Atluri, shooting to begin in May: 'We need all your love and blessings' - Hindustan Times
- Suriya finally confirms his next film with Venky Atluri, shooting to begin in May: 'We need all your love and blessings' Hindustan Times
- 'Suriya 46': Suriya announces his film with Venky Atluri, salary revealed Times of India
- Suriya confirms his Telugu debut; all praises for Nani Moneycontrol
- How Much Is Suriya Charging To Work With Venky Atluri For His Next Big Project? Newsx
- Suriya to collaborate with Venky Atluri and Naga Vamsi for his next film Telegraph India
Bihar Weather Today: बिहार के 4 जिलों के लिए चेतावनी, 60 KM प्रति घंटे के रफ्तार से आंधी के साथ बारिश की संभावना
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather: राजधानी में सुबह से सूरज की तपिश बर्दाश्त से बाहर हो गई थी। दोपहर होते-होते तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया।
वहीं, 44.6 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी और गया प्रदेश में सबसे गर्म रहा। हालांकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज से मौसम का मिजाज बदलेगा और आंधी-वर्षा होने से गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।
तेज हवा चलने का येलो अलर्टअगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित नालंदा, जहानाबाद, गया, नवादा, बेगूसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
वज्रपात और ओला गिरने की चेतावनीजबकि, चार जिलों के पूर्वी चंपारण, सुपौल, सीतामढ़ी और मधुबनी जिले के एक या दो स्थानों पर 50-60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात और ओला गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तरी क्षेत्रों के अधिकतर भागों में गरज-तड़क के साथ आंधी-पानी की चेतावनी जारी की गई है। 72 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की गिरावट के आसार है।
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी बिहार और उससे सटे उप हिमालयी पश्चिम बंगाल पर चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। असम और आसपास इलाकों के ऊपर हवा का चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है।
इन सभी मौसमी प्रभाव के कारण अगले चार से पांच दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग भागों में गरज-तड़क के साथ वर्षा होने के कारण मौसम सामान्य होने के साथ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।
शनिवार को पटना सहित 15 जिलों में भीषण गर्मी का प्रभाव बना रहने के साथ अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ 43.0 डिग्री सेल्सियस जबकि 44.6 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी और गया सबसे गर्म जिला दर्ज किया गया।
शनिवार को गया में भीषण लू एवं मोतिहारी, शेखपुरा में हीट वेव लू का प्रभाव बना रहा।
प्रमुख शहरों के तापमान में वृद्धिबीते 24 घंटे के अनुसार गया के अधिकतम तापमान में 1.2 डिग्री, औरंगाबाद में 1.6 डिग्री, डेहरी में 1.2 डिग्री, भोजपुर में 1.2 डिग्री, छपरा में 1.2 डिग्री, बक्सर में 0.5 डिग्री, नालंदा में 1.8 डिग्री और बक्सर में 1.5 डिग्री तथा बांका में 1.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई।
प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम न्यूनतम पटना 43.0 26.2 गया 44.6 23.8 भागलपुर 41.1 23.9 मुजफ्फरपुर 39.2 24.1(तापमान डिग्री सेल्सियस में)
यह भी पढ़ें-
Bhagalpur News: भागलपुर में तापमान ने तोड़ा रिकॉर्ड, इस मौसम का रहा सबसे गर्म शुक्रवार
Mumbai Fire Alert: Major Blaze at ED Office Building in Ballard Estate - Deccan Herald
- Mumbai Fire Alert: Major Blaze at ED Office Building in Ballard Estate Deccan Herald
- Fire breaks out at ED's Mumbai office, no injuries reported Times of India
- Fire guts ED's Mumbai office, ‘important documents’ lost to blaze Hindustan Times
- Major fire breaks out at ED office building in south Mumbai The Economic Times
- Major blaze erupts at ED office building in Mumbai, firefighting ops on India Today
Up 80% in a year, these 2 MF-backed smallcaps are buzzing — should you join in? - The Financial Express
- Up 80% in a year, these 2 MF-backed smallcaps are buzzing — should you join in? The Financial Express
- 4 Fundamentally strong stocks in which Mutual Funds increased their stakes in Q4 Trade Brains
- Most preferred sectors of Mutual Funds in March 2025 India Infoline
- Mutual funds' bet big: Major stake surge in select 10 Indian stocks across sectors MSN
Verizon Galaxy Z Fold 5 and Z Flip 5 One UI 7 update rolling out now - SamMobile
- Verizon Galaxy Z Fold 5 and Z Flip 5 One UI 7 update rolling out now SamMobile
- Samsung rolls out One UI 7 update in India: Check full list of Galaxy phones getting it this month Mathrubhumi English
- Samsung One UI 7 Update Rollout Starts In India: These Galaxy Users Are Getting It This Month- News18 News18
- Samsung One UI 7 For Galaxy S23: Surprise Early Update For Millions Of Users Forbes
- Samsung is finally resuming the One UI 7 rollout globally! Android Authority
Karnataka Crime: कर्नाटक के कलबुर्गी में मुठभेड़, एटीएम लूटने वाले दो लुटेरों को लगी गोली
पीटीआई, कलबुर्गी। कलबुर्गी में दो सप्ताह पहले एटीएम लूटने वाले हरियाणा के दो लुटेरों को शनिवार तड़के मुठभेड़ में पैरों में गोली मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि लुटेरों की पहचान तस्लीम और शरीफ के रूप में हुई है। वे हरियाणा के मेवात के रहने वाले हैं और मेवात गिरोह के सदस्य हैं।
आरोपितों ने गैस कटर का उपयोग करके 18 लाख रुपये चुराएकलबुर्गी के पुलिस आयुक्त शरणप्पा एसडी ने कहा कि पुलिस ने गिरोह के सदस्यों पर गोलियां चलाईं, जो एसबीआइ एटीएम डकैती में शामिल थे। आरोपितों ने गैस कटर का उपयोग करके 18 लाख रुपये चुराए थे।
पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया, दिल्ली पंजीकरण वाली एक संदिग्ध कार के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने वाहन का पता लगाया और उसे रोकने का प्रयास किया।
पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईंजब संदिग्धों ने सरेंडर करने के बजाय अधिकारियों पर हमला किया, तो पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं, जिससे दो संदिग्ध, तस्लीम और शरीफ के पैरों में गोली लगी।
सरगना तस्लीम समेत चार लोगों को गिरफ्तार कियामुठभेड़ के दौरान पीएसआइ बसवराज और कांस्टेबल राजू, मंजूनाथ और फिरोज भी घायल हो गए। सभी घायलों को कलबुर्गी के जीआइएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरगना तस्लीम समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पाकिस्तान मंत्री को केंद्रीय मंत्री ने दिया जवाब, पुरी बोले- पानी में कूद जाएं बिलावल, पर पानी ही नहीं तो कूदेंगे कहां?
जेएनएन, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी(पीपीपी) के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी की टिप्पणी पर जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने कहा - 'मैंने उनका बयान सुना। उन्हें बताएं कि वे कहीं पानी में कूद जाएं। लेकिन, जब पानी ही नहीं होगा तो वे कैसे कूदेंगे? ऐसे बयानों को महत्व न दें।'
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पीपीपी नेता ने सिंध प्रांत में एक रैली के दौरान कहा था कि सिंधु हमारा है और हमेशा हमारा रहेगा या तो हमारा पानी इसमें बहेगा या उनका (भारतीयों का) खून।
पाकिस्तान अपने पतन की ओर बढ़ रहा हैपुरी ने आगे कहा कि पहलगाम की घटना स्पष्ट रूप से सीमा पार से प्रायोजित आतंकी हमला है। पाकिस्तान को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। यह तो बस शुरुआत है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक ऐसे देश में तब्दील हो चुका है जो अंतत: पतन की ओर बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि पहले की तरह अब पाकिस्तान से कोई कारोबार जारी नहीं रहेगा। उधर, मुंबई में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जब तक 140 करोड़ भारतीय देशभक्ति और राष्ट्रीयता को अपना परम धर्म नहीं मानेंगे, तब तक पहलगाम जैसे घटनाएं देश के समक्ष दिक्कत खड़ी करती रहेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे कृत्य भारत की भावना को कभी नहीं तोड़ सकते।
पर्यटन जल्द ही पुन: शुरू होगा- केंद्रीय मंत्रीउन्होंने कहा- ''भारत के लोगों में शक्ति, साहस और आत्मविश्वास है। पर्यटन जल्द ही पुन: शुरू होगा। श्रद्धालु अपनी अमरनाथ यात्रा जारी रखेंगे और कश्मीर प्रगति के पथ पर मजबूती से आगे बढ़ता रहेगा। इसे कोई नहीं रोक सकता।''
उन्होंने कहा कि भारत की बढ़ती वैश्विक स्थिति से कुछ शक्तियां परेशान हैं और यह आतंकी हमला उन्हीं की ओर से हताश होकर उठाया गया कदम है। यह एक असहनीय हमला है, लेकिन हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे। भारत के पास एक उचित जवाब देने की पर्याप्त शक्ति है।
आंतरिक खतरों का मुकाबला करने में भारत की सफलताआंतरिक खतरों का मुकाबला करने में भारत की सफलता जिक्र करते हुए गोयल ने कहा कि जैसे हम नक्सलवाद को तेजी से समाप्त कर रहे हैं, हम आतंकवाद को भी इसी तरह परास्त करेंगे। भारत की शक्ति और संकल्प अडिग हैं।
ईरान और यूएई के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की
एएनआई, नई दिल्ली। ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से टेलीफोन पर बात कर जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। दोनों ने पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
सभी लोगों को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक साथ खड़ा होना चाहिएदोनों ने इस बात पर सहमति जताई कि इस तरह के आतंकी हमलों को उचित नहीं ठहराया जा सकता और मानवता में विश्वास रखने वाले सभी लोगों को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक साथ खड़ा होना चाहिए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कही ये बातइस दौरान प्रधानमंत्री ने भारत के लोगों के गुस्से और पीड़ा को साझा किया। पीएम ने आतंकी हमले के पीछे के लोगों और उनके समर्थकों से दृढ़ता से निपटने के अपने संकल्प को भी साझा किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस संबंध में एक्स पर पोस्ट कर इसकी पुष्टि की है।
इस बीच, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को मिस्त्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलती से टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों ने आतंकवाद का डटकर मुकाबला करने को लेकर चर्चा की। एक्स पर एक पोस्ट में जयशंकर ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के संबंध में उनके समर्थन की मैं सराहना करता हूं।
किसी न किसी तरह आपसी तनाव दूर कर लेंगे भारत-पाक : ट्रंपपहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तल्खी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा तनाव रहा है। दोनों देश आपसी रिश्तों में आए तनाव को किसी न किसी तरह सुलझा लेंगे। ट्रंप ने ये बातें शुक्रवार को उस समय की जब उनसे पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बारे में पूछा गया था।
पाकिस्तान और भारत के बीच बहुत तनाव हैरोम जाते समय एयर फोर्स वन विमान में प्रेस वार्ता में ट्रंप ने कहा, पाकिस्तान और भारत के बीच बहुत तनाव है, लेकिन यह हमेशा से रहा है। मैं दोनों देशों के बहुत करीब हूं। मुझे यकीन है कि वे इसे किसी न किसी तरह सुलझा लेंगे। जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह उनसे संपर्क करेंगे, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
सरकार की इस पॉलिसी का नेपाल उठा रहा फायदा, भारतीयों किसानों को हो रहा नुकसान; खजाने पर भी पड़ रहा असर
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। केंद्र सरकार की एक नीति के कारण नेपाल का खाद्य तेल उद्योग मालामाल हो रहा है, जबकि भारतीय उद्योगों को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है और किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य भी नहीं मिल रहा है। खाद्य तेल उद्योग संघ ने सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है।
दरअसल, भारत में नेपाल से आयात होने वाला खाद्य तेल ड्यूटी फ्री है, जबकि इसी तेल को अन्य देशों से लाने पर 27 से 35 प्रतिशत तक टैक्स लगता है, जिसका सीधा लाभ नेपाल उठा रहा है। दूसरे देशों से सस्ते मूल्य पर खाद्य तेलों का आयात करने के बाद नेपाल में मामूली प्रसंस्करण कर भारत भेजा जा रहा है। इससे भारत को राजस्व नहीं मिल रहा है और किसानों को भी नुकसान हो रहा है।
एक साल में तीन गुना बढ़ा आयातइस नुकसान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस वर्ष जनवरी से मार्च तक नेपाल से भारत में एक लाख 80 हजार टन खाद्य तेलों का आयात हुआ है, जबकि 2024 में इन्हीं तीन महीनों के दौरान मात्र 60 हजार टन तेल का आयात हुआ था। मतलब नेपाल से खाद्य तेलों का आयात मात्र एक वर्ष में लगभग तीन गुना बढ़ गया है।
मुक्त व्यापार समझौते के कारण नेपाल से बड़ी मात्रा में खाद्य तेल भारत आ रहा है। सबसे ज्यादा सोया रिफाइंड है। इससे किसान प्रभावित हो रहे हैं। केंद्र सरकार को विशेषकर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के सोयाबीन किसानों एवं तेल कारोबार से जुड़े उद्यमियों के हितों को ध्यान में रखते हुए नेपाल से आने वाले सोया रिफाइंड सहित अन्य खाद्य तेलों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाना चाहिए।
- ज्ञानेश मिश्र, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय कृषि उत्पाद उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल
नेपाल में भी खाद्य तेल की मासिक खपत लगभग 35 से 40 लाख टन है। सवाल उठता है कि नेपाल में खाद्य तेलों का उत्पादन अचानक इतना कैसे बढ़ गया कि वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के बाद भारत में भी निर्यात कर रहा है, जबकि उसका घरेलू उत्पादन न के बराबर है।
सोयाबीन किसानों पर पड़ रहा प्रभाव- दरअसल, नेपाल अन्य देशों से ड्यूटी फ्री खाद्य तेल मंगवाता है। उसे अपने देश में मामूली रूप से प्रसंस्कृत करता है फिर भारत में सप्लाई कर देता है। भारतीय खाद्य तेलों की तुलना में यह थोड़ा सस्ता होता है। इसके चलते उपभोक्ताओं की प्राथमिकता सूची में ऊपर हो जाता है।
- सबसे ज्यादा प्रभाव सोयाबीन किसानों एवं तेल उत्पादकों पर पड़ रहा है, क्योंकि नेपाल से आने वाला सोया रिफाइंड तेल न सिर्फ सीमावर्ती बिहार-उत्तर बल्कि बंगाल, ओडिशा, झारखंड एवं दिल्ली तक पहुंच रहा है। इससे भी आगे दक्षिण के राज्यों में भी अब सप्लाई होने लगा है। यहां तक कि सोयाबीन का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला मध्य प्रदेश में भी नेपाल का सोया तेल ही बिकने लगा है। इससे किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
- उत्तर प्रदेश के वैभव एडिबल ऑयल के निदेशक विजय गुप्ता का कहना है कि नेपाल से आयातित खाद्य तेल की वजह से कई सोया प्लांट या तो बंद हो गए हैं या उत्पादन ठप्प पड़ गया है। उनका अनुमान है कि नेपाल से सोया तेल के आयात के कारण देश के लगभग 70 प्रतिशत सोया प्लांट ठप पड़े हैं।
यह भी पढ़ें: पटना से करीब हुआ नेपाल, नमो भारत ट्रेन के चलने से सुविधा के साथ हो रही समय की बचत
Pages
