Feed aggregator
What are the 10 agreements India Sri Lanka signed during PM Modi's visit? - Hindustan Times
- What are the 10 agreements India Sri Lanka signed during PM Modi's visit? Hindustan Times
- India, UAE to develop Sri Lanka energy hub as New Delhi competes with China for influence Deccan Herald
- PM Modi urges Sri Lanka to uphold Tamil aspirations, hold provincial elections The New Indian Express
- PM Modi Meets Members Of 1996 World Cup-Winning Sri Lankan Cricket Team NDTV
- On PM’s Lanka visit, tripartite deal signed with UAE for energy hub Hindustan Times
Adilabad Airport: तेलंगाना में एक और एयरपोर्ट को मंजूरी, राजनाथ सिंह ने जी. किशन रेड्डी को लिखा पत्र
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने तेलंगाना में एक और हवाई अड्डे पर नागरिक विमान परिचालन की मंजूरी दे दी है। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद यह दूसरा हवाई अड्डा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी।
राजनाथ सिंह ने कहा कि आदिलाबाद में भारतीय वायुसेना की एयरफील्ड है और वायुसेना भविष्य में उस स्थान पर एक प्रशिक्षण प्रतिष्ठान स्थापित करने की योजना बना रही है। हालांकि उन्होंने पत्र में आगे लिखा कि रक्षा मंत्रालय जॉइंट एयर फील्ड को मंजूरी प्रदान कर रहा है।
वायुसेना से मिली मंजूरीबता दें कि इसके पहले जी. किशन रेड्डी ने तेलंगाना में एक पूर्ण विकसित वायुसेना स्टेशन की स्थापना के संबंध में राजनाथ सिंह को पत्र लिखा था। रेड्डी ने मांग की थी कि एयरपोर्ट पर नागरिक विमानों के संचालन की मंजूरी दी जाए।
तेलंगाना सरकार ने भी इसके लिए प्रस्ताव दिया था। भारतीय वायुसेना ने तेलंगाना सरकार के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक रूप से सहमति व्यक्त की है। इसके पहले फरवरी में वारंगल में ममनूर हवाई अड्डे के लिए इसी प्रकार की मंजूरी दी गई थी।
यह भी पढ़ें: बिहार से दिल्ली-मुंबई और हैदराबाद जाना आसान, यहां से लीजिए फ्लाइट; एयरपोर्ट का समर शेड्यूल जारी
Delhi government inks pact with Centre to implement Ayushman Bharat scheme. What it means for Delhiites - Hindustan Times
- Delhi government inks pact with Centre to implement Ayushman Bharat scheme. What it means for Delhiites Hindustan Times
- Delhi implements Ayushman Bharat scheme in deal with Centre, card distribution from April 10 Times of India
- BJP, AAP cross swords over implementation of PM-JAY The Hindu
- Delhi govt and Centre set to sign MoU on Ayushman Bharat today Hindustan Times
- Centre, Delhi sign MoU on PM-JAY rollout in Capital; 36 lakh people to benefit, says J.P. Nadda The Hindu
Pokemon GO Mega Audino Raid Day event preparation guide: All bonuses, start times, best tips, and more - Times of India
- Pokemon GO Mega Audino Raid Day event preparation guide: All bonuses, start times, best tips, and more Times of India
- Pokémon Go Mega Audino counters, weaknesses and moveset explained Eurogamer
- Pokémon GO Mega Audino Raid Day Event: Preparation Guide, Bonuses, Start Times, and Best Tips The Hans India
- Pokemon GO Mega Audino Raid Guide | Best Counters, Weaknesses & More Game Rant
- Mega Audino makes Its debut in Pokémon GO with special Raid Day event on Saturday, April 5 BizzBuzz
Anand Mahindra sees ‘significant opportunity’ for India amid Trump tariffs. He explains how - Mint
- Anand Mahindra sees ‘significant opportunity’ for India amid Trump tariffs. He explains how Mint
- Government in talks with exporters over US tariffs, all options on table: Sources India Today
- India emerges winner in US reciprocal tariff, sees limited impact of pharma tariffs The Economic Times
- Tariff war fallout: CA sounds alarm on Bengaluru, Pune housing slump tied to US recession and IT slowdown Business Today
- The day after Trump tariffs: On Govt table, issue of potential surge in China imports The Indian Express
Four space tourists return to Earth after polar tour on private flight - CNBC TV18
- Four space tourists return to Earth after polar tour on private flight CNBC TV18
- "Pure White": SpaceX Astronaut Reveals What Antarctica Looks Like From Polar Orbit NDTV
- Space tourists complete first flight around Earth's poles BBC
- Fram2 astronauts share breathtaking video of Bay of Bengal from space during Arctic journey | Watch Times of India
- 4 space tourists splash down after traveling an orbit never attempted before CNN
मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र, मैतेई और कुकी समुदाय के साथ की अहम बैठक
पीटीआई, नई दिल्ली। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। शनिवार को मणिपुर के मैतेई और कुकी समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ केंद्र सरकार ने बैठक की है। बैठक का उद्देश्य दोनों समुदायों के बीच चल रहे संघर्ष का सौहार्दपूर्ण समाधान खोजना है।
बैठक का फोकस मैतेई और कुकी के बीच विश्वास और सहयोग बढ़ाना और मणिपुर में शांति और सामान्य स्थिति को बहाल करने के लिए रोडमैप तैयार करना है। बैठक में सरकार ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने और दोनों समुदायों के बीच सामंजस्य स्थापित करने पर अधिक जोर दिया।
बैठक में कौन-कौन था शामिल?मीटिंग में ऑल मणिपुर यूनाइटेड क्लब्स ऑर्गनाइजेशन (एएमयूसीओ) और फेडरेशन ऑफ सिविल सोसाइटी ऑर्गनाइजेशन (एफओसीएस) के प्रतिनिधियों समेत 6 सदस्यीय मैतेई प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया। कुकी प्रतिनिधिमंडल में 9 लोग शामिल थे। केंद्र सरकार के वार्ताकारों में खुफिया ब्यूरो के सेवानिवृत्त विशेष निदेशक एके मिश्रा भी मौजूद रहे।
शाह ने कही थी जल्द बैठक कराने की बातगुरुवार को लोकसभा में मणिपुर पर बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि गृह मंत्रालय ने पिछले दिनों मैतेई और कुकी समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की थी। उन्होंने कहा कि दोनों समुदायों के विभिन्न संगठनों के साथ अलग-अलग बैठकें की गईं।
तब उन्होंने कहा था कि गृह मंत्रालय जल्द ही एक संयुक्त बैठक बुलाएगा। अमित शाह ने कहा कि सरकार हिंसा को समाप्त करने का रास्ता तलाशने में जुटी है। मगर सर्वोच्च प्राथमिकता शांति स्थापित करना है। मणिपुर में स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है। पिछले 4 महीनों में कोई मौत नहीं हुई है। मगर इसे संतोषजनक नहीं माना जा सकता, क्योंकि विस्थापित लोग अभी राहत शिविरों में हैं।
13 फरवरी को लगा था राष्ट्रपति शासन9 फरवरी को सीएम पद से एन बीरेन सिंह के इस्तीफा देने के बाद 13 फरवरी को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया गया था। बता दें कि मई 2023 में इंफाल घाटी स्थित मैतेई और पहाड़ों पर बसे कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा भड़कने के बाद से अब तक लगभग 260 लोगों की जान जा चुकी है। हजारों लोगों को विस्थापन का सामना करना पड़ा।
शांति बहाली में जुटे राज्यपालपिछले साल पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया गया था। भल्ला ने 3 जनवरी को अपना पदभार संभाला था। इसके बाद से वे मणिपुर के लोगों से मिल रहे हैं। थानों से लूटे गए हजारों हथियारों को सरेंडर करने की अपील भी कर चुके हैं। इसका असर यह हुआ कि बड़ी संख्या में लोगों ने प्रशासन के सामने हथियारों को जमा करवाया।
यह भी पढ़ें: 'भारत के खिलाफ ऐसा नहीं होने देंगे...', मोदी के सामने श्रीलंकाई राष्ट्रपति का बड़ा एलान; बिना नाम लिए चीन को चेताया
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी को श्रीलंका में मिला ‘मित्र विभूषण’ पुरस्कार, क्यों खास है नौ रत्नों से बना ये अवार्ड?
Record-breaking start to ‘Magnus vs The World’ as 100,000 players take on Carlsen in largest-ever online chess game - Firstpost
- Record-breaking start to ‘Magnus vs The World’ as 100,000 players take on Carlsen in largest-ever online chess game Firstpost
- Magnus Carlsen's star power strikes gold as his latest venture shatters world record MSN
- Announcing Your Coaches For Magnus Carlsen Vs. The World Chess.com
- Magnus Carlsen Vs The World: 1 Lakh Players Take On Chess Champion In Largest-Ever Online Game ETV Bharat
- Magnus Vs. The World Hits 100,000 Participants, Breaks All-Time Record Chess.com
PM Modi in Sri Lanka LIVE updates: India, Sri Lanka ink defence partnership pact following talks - The Hindu
- PM Modi in Sri Lanka LIVE updates: India, Sri Lanka ink defence partnership pact following talks The Hindu
- Why PM Modi's Grand Welcome In Colombo Is A First For Any Foreign Leader NDTV
- 'Won't allow territory to be used…': Sri Lanka's assurance to India amid PM Modi's visit Hindustan Times
- PM Modi conferred Sri Lanka’s highest civilian honour; defence pact inked after talks with President Dissanayake The Indian Express
- PM Modi honoured with Sri Lanka’s highest civilian honour ‘Mitra Vibhushana’ for boosting bilateral ties Firstpost
PM मोदी को मिला श्रीलंका का सर्वोच्च सम्मान, दोनों देशों के बीच डिफेंस समेत इन डील्स पर लगी मुहर
एजेंसी, कोलंबो। 2019 के बाद पहली बार तीन दिवसीय यात्रा पर श्रीलंका पहुंचे पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने पीएम मोदी को सर्वोच्च गैर-नागरिक सम्मान श्रीलंका मित्र विभूषण से सम्मानित किया। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है।पीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति, सरकार और वहां के लोगों को धन्यवाद किया।
क्या है श्रीलंका मित्र विभूषण सम्मान?श्रीलंका मित्र विभूषण वहां का सर्वोच्च गैर-नागरिक सम्मान है। यह सम्मान विदेशी हस्तियों को दिया जाता है। श्रीलंका की सरकार इन पुरस्कारों को उन राष्ट्राध्यक्षों को देती है, जिनके श्रीलंका के साथ संबंध दोस्ताना होते हैं। पुरस्कार में एक रजत पदक और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।
पदक को श्रीलंका के नवरत्नों से सजाया जाता है। इसमें चंद्रमा, सूर्य, पृथ्वी और कमल की पंखुड़िया बनी हैं। मेडल पर “पुन कलसा” बना होता है। यह चावल से भरा एक बर्तन होता है। इसे समृद्धि और नवीनीकरण का प्रतीक माना जाता है। पदक पर बने सूर्य और चंद्रमा भारत और श्रीलंका के बीच संबंधों की शाश्वत प्रकृति को दर्शाते हैं। साल 2008 में श्रीलंका के तत्कालीन राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने इस सम्मान की शुरुआत की थी।
श्रीलंका के साथ हुआ रक्षा सहयोग समझौताशनिवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके और पीएम मोदी के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। दोनों देशों के बीच सात समझौते हुए। भारत और श्रीलंका के बीच रक्षा साझेदारी समझौते पर सहमति बनी।दोनों नेताओं ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव विक्रम मिस्री समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट का किया उद्घाटनदोनों देशों के बीच त्रिंकोमाली को ऊर्जा केंद्र के रूप में विकसित करने पर भी समझौता हुआ। इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति दिसानायके ने समपुर सौर ऊर्जा परियोजना का वर्चुअल उद्घाटन भी किया। भारत और श्रीलंका ने श्रीलंका को बहु-क्षेत्रीय अनुदान सहायता पर भी सहमति जताई है।
उधर, भारत, संयुक्त अरब अमीरात और श्रीलंका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके की मौजूदगी में एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए।
इंडिपेंडेंस स्क्वायर पर पीएम का भव्य स्वागतप्रधानमंत्री मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायका के निमंत्रण पर 4 से 6 अप्रैल तक वहां की राजकीय यात्रा पर हैं। श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने प्रधानमंत्री मोदी का इंडिपेंडेंस स्क्वायर पर ऐतिहासिक औपचारिक स्वागत किया गया। यह पहली बार है जब श्रीलंका ने किसी अतिथि का इस तरह से सम्मान किया है। यह चौक श्रीलंका का राष्ट्रीय दिवस समारोह स्थल है। इसका नाम स्वतंत्रता स्मारक हॉल से लिया गया है।
यह भी पढ़ें: 'हमारे लिए यह फाइल बंद... नहीं जाएंगे सुप्रीम कोर्ट'; वक्फ विधेयक पास होने के बाद संजय राउत क्या बोले?
#WATCH | Colombo | Prime Minister Narendra Modi says, "...Today, to be honoured with the Sri Lanka Mitra Vibhushan award by President Anura Kumara Dissanayake—it's not an honour to me but to 140 crore Indians. It shows the historical relation and deep friendship between the… https://t.co/YQzcwp16n0 pic.twitter.com/wCzYZUin8b
— ANI (@ANI) April 5, 2025Pages
