Feed aggregator
India boils as temperature soars past 44°C; IMD warns of deadly heatwave across India - Times of India
- India boils as temperature soars past 44°C; IMD warns of deadly heatwave across India Times of India
- Temperatures soar past 45°C in four Telangana districts, heatwave warning issued The Hindu
- Heatwave in Telangana: IMD-Hyderabad issues ‘Red Alert’ for parts of State; nights to remain warmer Telangana Today
- Temperature crosses 44 degrees Celsius in four districts in Telangana The New Indian Express
- Heatwave Alert: Temperatures to Rise Across Telangana in Coming Days Deccan Chronicle
Pahalgam Attack: 'भारत बेहतर तरीके से जवाब देना जानता है', बदला लेने के लिए इजरायल ने किया खुले समर्थन का एलान
एएनआई, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले की दुनिया भर में निंदा के बीच भारत में इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने कहा कि ऐसे अपराधी हमेशा दूसरों को डराने की कोशिश करते हैं। एएनआई से बात करते हुए अजार ने कहा कि भारत जवाबी कार्रवाई करने के लिए और अधिक दृढ़ संकल्पित होगा।
उन्होंने कहा, 'अपराधी हमें डराने के लिए हमेशा नए तरीके खोजने की कोशिश करते हैं। हमें निश्चित रूप से इस पर ध्यान देना होगा। हमें यह देखना होगा कि वे कैसे सोचते हैं, कैसे काम करते हैं और मुझे यकीन है कि वे ऐसा करना जारी रखेंगे। लेकिन मुझे यह भी यकीन है कि हम और अधिक दृढ़ संकल्पित होंगे और जवाबी कार्रवाई करेंगे।'
भारत के समर्थन का एलानअजार ने कहा, 'यह पूरी तरह से भारतीय सरकार पर निर्भर है। मुझे यकीन है कि उन्हें पता है कि कैसे काम करना है। हमने देखा है कि सरकार के प्रयासों की बदौलत अतीत में स्थिति कैसे स्थिर हुई है।'
उन्होंने कहा कि हम व्यापक आधार पर एक साथ सहयोग करने का प्रयास करते हैं ताकि यह देखा जा सके कि आम तौर पर खतरों से कैसे निपटा जाए, आतंकवाद से लड़ने के साधनों को कैसे बेहतर बनाया जाए, चाहे वह खुफिया जानकारी के लिहाज से हो, तकनीक के लिहाज से हो या फिर कार्यप्रणाली के लिहाज से हो।
सीमा पार की स्थिति पर दिया बयान- उन्होंने कहा, 'जैसा कि मैंने कहा, इजरायल किसी भी मामले पर देशों यह नहीं बताएगा कि क्या करना चाहिए। मुझे यकीन है कि भारतीय सरकार और यहां के अधिकारियों के पास सीमा पार क्षेत्र की स्थिति और इस मुद्दे से निपटने के तरीके के बारे में कहीं बेहतर जानकारी है।'
- उन्होंने कहा, 'हम सामान्य रूप से कार्यप्रणाली, तकनीक और खुफिया जानकारी के मामले में सहयोग पर ध्यान केंद्रित करने जा रहे हैं और यह बहुत महत्वपूर्ण कार्य है जिसे हम जारी रखेंगे।'
यह भी पढ़ें: भारत के एक्शन के डर से टेंशन में पाकिस्तान, रातभर जागे रहे सेना के अधिकारी; बॉर्डर और आसमान पर रही नजर
Share Market Highlights: Sensex reclaims 80,000 mark after 4 months on IT, auto rally - BusinessLine
- Share Market Highlights: Sensex reclaims 80,000 mark after 4 months on IT, auto rally BusinessLine
- Trade setup for April 24: Top 15 things to know before the opening bell Moneycontrol
- Stock market today: BSE Sensex closes above 80,000 for the first time in 2025; Nifty50 above 24,300 Times of India
- Fast, furious, and frothy? Sensex, Nifty soar 8% in 7 days. Is the stock market overbought now? The Economic Times
- NIFTY50 and SENSEX rally for sixth consecutive session; 95 stocks hit upper circuit; check details Upstox
Pahalgam Attack: लश्कर का मुखौटा और ISI की ढाल... कौन है आतंकी संगठन TRF, कहां छिपा है इसका सरगना?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Attack) से करीब 6 किलोमीटर दूर बैसरन की घाटी मंगलवार दोपहर लहूलहान हो गई। करीब 6 पाकिस्तान परस्त आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की जान ले ली।
सभी आतंकी लोकल पुलिस की वर्दी में, मास्क लगाए घाटी में दाखिल हुए थे। इनका निशाना सिर्फ पुरुष थे, खासकर हिंदू। आतंकियों ने लोगों को कलमा पढ़ने पर मजबूर किया, और जो नहीं पढ़ पाए, उन्हें गोली मार दी। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन 'द रेजिस्टेंसवफ्रंट' (TRF) ने ली है, जो पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी है।
पाकिस्तान में बैठा है TRF का सरगनाTRF का सरगना शेख सज्जाद गुल पाकिस्तान में बैठकर संगठन को ऑपरेट करता है। इसकी शुरुआत 2019 के पुलवामा हमले के आसपास हुई। अनुच्छेद 370 हटने के बाद TRF ने घाटी में अपनी सक्रियता बढ़ा दी थी। इस संगठन से जुड़े लोग कश्मीर में ड्रग्स, हथियारों की तस्करी भी करते हैं।
वहीं, पाकिस्तान में बैठे इस आतंकी संगठन का सरगना, कश्मीर के युवाओं को अपने नाकाम मंसूबों को अंजाम देने के लिए उकसाता है।
शेख सज्जाद गुल को 1967 के गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UPA) के तहत आतंकवादी घोषित किया गया था। यह अधिनियम सरकार को अदालत में जाए बिना किसी व्यक्ति को आतंकवादी घोषित करने की अनुमति देता है।
TRF को फंडिंग करती है पाकिस्तान सरकारटीआरएफ ने जम्मू-कश्मीर में नागरिकों, सुरक्षा बलों के सदस्यों और राजनीतिक नेताओं के खिलाफ कई हमले किए हैं। ऐसा माना जाता है कि इस आतंकवादी संगठन को पाकिस्तान सरकार, खास तौर पर आईएसआई (इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस) द्वारा पोषित किया जाता है।
क्यों पाक सेना से जुड़ रहा आतंकी हमले का कनेक्शन?दुनिया जानती है कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। लेकिन इसकी अगुवाई कौन कर रहा है? पाकिस्तान आर्मी के जनरल आसीम मुनीर।"
कुछ दिन पहले उन्होंने भारत के खिलाफ जहर उगला था। उनके शब्द थे,"'हम हर एंगल में हिंदुओं से अलग हैं। हमारा धर्म, हमारी सोच, सब अलग है। कश्मीर को कोई ताकत पाकिस्तान से अलग नहीं कर सकती।"
2019 में पुलवामा हमले के समय जनरल मुनीर ISI के प्रमुख थे। भारत की एयर स्ट्राइक के बाद उन्हें हटा दिया गया था। हालांकि अब, सेनाध्यक्ष के रूप में, उनके पुराने मंसूबे फिर सामने हैं।
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले का हिसाब होगा, राजनाथ सिंह की दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग; तीनों सेनाओं के चीफ रहे मौजूद
भारत के एक्शन के डर से टेंशन में पाकिस्तान, रातभर जागे रहे सेना के अधिकारी; बॉर्डर और आसमान पर रही नजर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद से पूरा देश आक्रोशित है। सरकार ने साफ कर दिया है कि इसके हमले को अंजाम देने वाले किसी भी आतंकी को बख्शा नहीं जाएगा। उधर पहलगाम हमले के बाद से ही पाकिस्तानी सेना में दहशत फैल गई है।
पाकिस्तान को डर सता रहा है कि भारत हमले का बदला लेने के लिए एयरस्ट्राइक कर सकता है। पाकिस्तानी सेना में सीमा पार अलर्ट जारी किया हुआ है और पाक सेना के अधिकारी इसी आशंका के चलते रात भर जगे रहे।
पाकिस्तानी सेना में बढ़ी हलचलफ्लाइट डाटा दिखा रहा है कि भारत से डरकर पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के पास स्थित अपने बेस पर मिलिट्री विमानों को डिप्लॉय कर रहा है। डेटा के मुताबिक, पाकिस्तानी एयरफोर्स का हरकुलिस एयरक्राफ्ट PAF189 कराची एयरकमांड से लाहौर लाया गया है।
(फोटो: स्क्रीनग्रैब)
वहीं पाकिस्तान में वीआईपी ट्रांसपोर्ट या इंटेलीजेंस ऑपरेशन के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एम्ब्रेयर फेनोम 100 PAF101 कराची बेस से रावलपिंडी बेस पर भेजा गया है। इसके अलावा लॉकहीड C-130E हरकुलिस एयरक्राफ्ट PAF177 भी रावलपिंडी एयरबेस पर भेजा गया है।
दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दौरा छोड़कर स्वदेश लौट आए हैं। गृह मंत्री अमित शाह घटना के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर पहुंच गए थे। बुधवार की सुबह दिल्ली में एक हाई लेवल मीटिंग भी हुई है।
- भारत ने इसके पहले पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक की थी। अब पाकिस्तान को डर है कि भारत फिर ऐसा कर सकता है। दावा ये भी किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने सऊदी अरब से लौटते वक्त पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं किया।
यह भी पढ़ें: सेना की वर्दी पहनकर आए... पहलगाम में एक-एक कर पर्यटकों को बनाया निशाना, 2006 के बाद सबसे बड़ा हमला
10 Mesmerising Planetary Nebula Images by NASA's Hubble - Moneycontrol
- 10 Mesmerising Planetary Nebula Images by NASA's Hubble Moneycontrol
- Breathtaking nebulae images captured by NASA Hindustan Times
- 8 Most Beautiful Images Of Spiral Galaxies And Deep Space Shared By NASA Times Now
- NASA shares 10 stunning images of star clusters DNA India
- 7 breathtaking images of interacting shared by NASA India.Com
'देश में मुस्लिमों के प्रति बढ़ रहा भेदभाव', पहलगाम आतंकी हमले पर ये क्या बोल गए रॉबर्ट वाड्रा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश में हिन्दू-मुस्लिम हो रहा है और मुसलमान असहज महसूस कर रहे हैं। यही कारण है कि आतंकियों ने आईडी देखकर हत्याएं की हैं।
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। किसी भी मुद्दे को उठाने का यह तरीका नहीं हो सकता कि निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया जाए।"
'धर्म और राजनीति को रखना चाहिए अलग'
वाड्रा ने कहा कि धर्म और सियासत को अलग-अलग रखना चाहिए। उन्होंने कहा, "आतंकियों ने आईडी देखकर लोगों की जान ली, क्योंकि उन्हें लगता था मुसलमानों के साथ भेदभाव हो रहा है। यह तरीका बिल्कुल गलत है। मैं इसका पूरी तरह से विरोध करता हूं।"
VIDEO | Pahalgam terror attack: Businessman Robert Vadra (@irobertvadra) says, "I am deeply saddened by what has happened, Any group can not highlight their causes by killing innocent people. Terrorism knows no religion, it targets humanity. There’s division, communal issues, and… pic.twitter.com/YDKk03N2Xk
— Press Trust of India (@PTI_News) April 23, 2025रॉबर्ट वाड्रा ने एकजुटता पर दिया बल
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि जब तक हम एकजुट और धर्मनिरपेक्ष नहीं होंगे, तब तक हमारी कमजोरियां और अंदरूनी समस्याएं हमारे दुश्मनों को साफ नजर आएगी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का मकसद देश को तोड़ना है और इससे लड़ने के लिए समाज का एकजुट होना जरूरी है।
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "कोई भी संगठन अपने मुद्दे निर्दोषों की हत्या करके नहीं उठा सकता है। आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता है, यह सीधा इंसानियत पर हमला है।" साथ ही उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि देश में अल्पसंख्यकों के प्रति भेदभाव बढ़ रहा है और यह हालात देश को अंदर से कमजोर कर सकते हैं।
अल्पसंख्यकों की स्थिति और बेरोजगारी पर जताई चिंता
वाड्रा ने कहा, अल्पसंख्यकों को दरकिनार किया जा रहा है और यहां तक की उन्हें अपने घरों की छत पर नमाज पढ़ने की भी इजाजत नहीं मिलती है। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है।
उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद घाटी में पर्यटकों की संख्या में गिरावट आएगी, जिससे स्थानीय लोगों की आजीविका पर असर पड़ेगा। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि प्रभावित लोगों के लिए आर्थिक सहायता और पुनर्वास योजनाएं जल्द लागू करे।
पहलगाम हमले का हिसाब होगा, राजनाथ सिंह की दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग; तीनों सेनाओं के चीफ रहे मौजूद
Smart accumulation or euphoria? Retail investors hike stakes in 363 smallcap stocks in Q4
Pope Francis’ body transferred to St. Peter’s Basilica for 3 days of public viewing - The Hindu
- Pope Francis’ body transferred to St. Peter’s Basilica for 3 days of public viewing The Hindu
- Pope Francis funeral details: Date, time, attendees, and more The Hindu
- Choosing a Pope: 'Conclave is quite intimidating' BBC
- How accurate is Conclave? What the film gets right - and wrong - about choosing a new pope Sky News
- Why popes are traditionally buried in three coffins — and why Francis broke with tradition LiveNOW from FOX
तीनों सेना प्रमुख के साथ दिल्ली में रक्षा मंत्री की हाईलेवल मीटिंग, सीधा संदेश- 'पहलगाम हमले का हिसाब होगा'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS), तीनों सेनाओं के प्रमुख और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ एक अहम बैठक की।
सेना प्रमुखों ने दी सुरक्षा स्थिति की जानकारी
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने रक्षा मंत्री को पहलगाम और पूरे जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है और आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान जारी है।
पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली है CCS की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहलगाम हमले को लेकर कैबिनेट सुरक्षा समिति (CCS) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी भाग लेंगे। यह समिति देश की सुरक्षा से जुड़े फैसले लेने वाली सर्वोच्च समिति है। बता दें, पहलगाम हमला 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।
हमले में 26 लोगों की हुई मौत
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कुल 26 लोगो मारे गए, जिनमें एक नवविवाहित नौसेना अधिकारी, कई पर्यटक और स्थानीय नागरिक शामिल हैं। तीन आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था, जिनमें से दो विदेश बताए जा रहे हैं।
गृहमंत्री अमित शाह ने किया घटनास्थल का दौरा
गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार सुबह हमले की जगह बैसरन वैली का दौरा किया और पीड़ितों के परिवारों से मुलाक़ात की। उन्होंने कहा, "जो लोग मारे गए हैं, उन्हें इंसाफ़ ज़रूर मिलेगा और दोषियों को कड़ी सज़ा दिलाई जाएगी।"
Pages
