Feed aggregator

मौसम ने फिर लिया यूटर्न! बर्फीली हवाओं ने दिल्ली-यूपी से लेकर पंजाब में बढ़ाई ठंड, पारा लुढ़का

Dainik Jagran - National - March 6, 2025 - 9:16am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली NCR समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम ने करवट ले ली है। पिछले दो दिनों से तेज हवाओं की वजह से लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है। इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की गई। IMD ने मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। आज दिल्ली NCR में मौसम साफ रहेगा।

धूप में थोड़ी तपिश का अहसास होगा। अधिकतम तापमान बढ़कर 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक रह सकता है। 7 से 11 मार्च तक आंशिक बादल रह सकते हैं। लेकिन हवाओं का प्रकोप जारी रहेगा। हवाओं की गति 6 से 16 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रह सकती हैं।

पंजाब-हरियाणा में तेज हवा से बढ़ी ठंड

मध्य प्रदेश, विदर्भ, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार,गुजरात और उत्तर महाराष्ट्र में उत्तर-पश्चिमी दिशा से तेज हवाएं जारी रहेंगी, जिसके बाद इनकी गति में थोड़ा कमी आएगी। वहीं, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

कहां होगी बारिश?
  • लक्षद्वीप और केरल में कहीं-कहीं हल्की बारिश संभावना है।
  • साथ ही राजस्थान और गुजरात में अधिकतम तापमान और कम हो सकता है।
  • वहीं मुंबई में इस वक्त गर्मी का कहर जारी है, 8 से 11 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा के प्रवाह में बदलाव आएगा।
यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

बात करें अगर यूपी के मौसम की तो आज वहां के कुछ क्षेत्रों में 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना नहीं है।

मौसम विभाग ने तमिलनाडु में अगले कुछ दिनों के लिए भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के अनुसार, तमिलनाडु के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों में भीषण गर्मी पड़ेगी।

कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी

कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है, जबकि घाटी के बड़े हिस्सों में बारिश हो रही है। पिछले दिनों बारामूला के कुछ इलाकों के साथ ही गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग, कोकरनाग, कुपवाड़ा और कश्मीर के ऊंचे अन्य इलाकों में बर्फबारी हुई। पिछले 24 घंटों के दौरान श्रीनगर सहित घाटी में व्यापक बारिश दर्ज की गई। उधर हिमाचल प्रदेश के मनाली में भारी बर्फबारी हो रही है।

यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में फिर बदलेगा मौसम, IMD ने बताया ठंडी हवाओं से कब मिलेगी राहत?

Categories: Hindi News, National News

LIC Housing Finance shares in focus as board approves Rs 1.23 lakh crore borrowing plan for FY26

Business News - March 6, 2025 - 7:54am
LIC Housing Finance shares jumped 2.2% in early trade to their day’s high of Rs 532.55 on the BSE on Thursday after the company’s board approved a borrowing plan of Rs 1.23 lakh crore for FY26 through loans, bond issuances, and other instruments.The board, based on the audit committee’s recommendation, approved a total borrowing budget of Rs 1,22,500 crore for the next financial year, the company said in a stock exchange filing.The borrowing will be executed via loans and/or the issuance of redeemable non-convertible debentures, zero-coupon bonds, subordinate debt, upper Tier II bonds, commercial paper, external commercial borrowings, foreign currency bonds, securitization via private placement, public issues, and refinancing from NHB, among other modes.Also Read: Stocks in news: Wipro, IRFC, TCS, Zydus Life, LIC HousingLIC Housing Finance Q3 earningsThe company reported a net profit of Rs 1,432 crore in Q3, a 23.1% increase from Rs 1,163 crore in the same period last year.However, NII came in at Rs 1,997.1 crore, marking a decline of 4.8% from Rs 2,097 crore in Q3 FY24. The company reported a write-back of Rs 43.98 crore, compared to an impairment expense of Rs 435.83 crore in the year-ago period.Also Read: Chip is the new oil! Jefferies expects India to quadruple electronics production to Rs 500 billion by 2030—Key stocks to watchLIC Housing Finance shares target priceAs per Trendlyne data, the average target price of the stock is Rs 717, which shows an upside of 38% from the current market prices. The consensus recommendation from 25 analysts for the stock is a 'Buy'.LIC Housing Finance shares performanceOn Wednesday, LIC Housing Finance shares closed at Rs 521.2, up 3.5% on the BSE, while the benchmark Sensex surged 1%. The stock has declined 26% in the last six months but gained 45% in the last two years. The company’s market capitalization stands at Rs 28,669 crore.(Disclaimer: Recommendations, suggestions, views and opinions given by the experts are their own. These do not represent the views of the Economic Times)
Categories: Business News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar