Feed aggregator

Bihar News: बिहार के शहरी गरीबों को भी मिलेगा पक्का मकान, पहले चरण में खर्च होंगे 4148 करोड़ रुपये

Dainik Jagran - April 11, 2025 - 9:38am

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के शहरी निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अब तक चार लाख 33 हजार 508 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से दो लाख दो हजार 379 लाभुकों का भौतिक और ऑनलाइन सत्यापन किया जा चुका है।

फरवरी महीने में पहले चरण के निर्माण को मिली स्वीकृति

वित्तीय वर्ष 2024-25 में पहले चरण के लिए एक लाख 124 लाभुकों के घरों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 20 फरवरी को ही स्वीकृति दे दी है। इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को 31 दिसंबर, 2025 तक का विस्तार दिया गया है।

एक लाख 56 हजार से ज्यादा आवासों का निर्माण कार्य पूरा

नगर विकास एवं आवास विभाग के अनुसार, इस योजना के पहले चरण के अंतर्गत प्रदेश में अब तक कुल दो लाख 64 हजार 604 आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिनमें से एक लाख 56 हजार 550 आवासों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

शेष आवासों का निर्माण कार्य जारी है। इस योजना के लिए कुल चार हजार 148 करोड़ 16 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिसमें तीन हजार 111 करोड़ रुपये केंद्र सरकार और एक हजार 37 करोड़ रुपये राज्य सरकार वहन कर रही है।

पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत खर्च होंगे 2300 करोड़ रुपये

पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 की शुरुआत एक सितंबर, 2024 से अगले पांच वर्षों के लिए की गई है। इस योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 2300 करोड़ पांच हजार 509 लाख 96 हजार रुपये का प्रावधान किया गया है।

नए आवास निर्माण के लिए लाभार्थियों को, जिनके पास निजी 30 वर्गमीटर भूमि है, उन्हें दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। इसमें डेढ़ लाख रुपये केंद्र तथा 50 हजार रुपये राज्य सरकार का अनुदान शामिल है।

ये भी पढ़ें

PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के सर्वे की लास्ट डेट बदली, अब जल्द पूरा होगा अपने घर का सपना

Categories: Bihar News

Biocon shares rally nearly 6% after unit receives USFDA nod for cancer drug

Business News - April 11, 2025 - 9:16am
Shares of Biocon rallied 5.6% to an intraday high of Rs 322.25 on the BSE on Friday after its subsidiary, Biocon Biologics, announced it had received approval from the U.S. Food and Drug Administration (USFDA) to market Jobevne (bevacizumab-nwgd), a biosimilar to Avastin, for the intravenous treatment of various cancers.Jobevne is a recombinant humanized monoclonal antibody that functions as a VEGF inhibitor, helping to combat tumors by blocking blood vessel growth.This marks Biocon’s seventh biosimilar approved in the U.S., further strengthening its oncology portfolio. The company already markets the drug in Europe and Canada under the brand name Abeymy.CEO and MD Shreehas Tambe described the approval as a significant milestone that reinforces Biocon’s commitment to expanding access to treatment.Bevacizumab sales in the U.S. reached approximately $2 billion in 2023.Shares of the pharma company have risen 10% in the past year but underperformed its sector by 1.59%. Over the last three years, the stock has declined by 14%.
Categories: Business News

Hanuman Jayanti 2025: 12 या 13 अप्रैल कब है हनुमान जयंती? नोट कर लीजिए सही डेट और पूजा विधि

Dainik Jagran - April 11, 2025 - 9:16am

जागरण संवाददाता, पटना। Hanuman Jayanti 2025: पवित्र चैत्र मास की पूर्णिमा 12 अप्रैल को शनिवार को हस्त नक्षत्र व जयद योग में मनेगी। इसी दिन दक्षिणी संप्रदाय के श्रद्धालु हनुमान जयंती दक्षिणात्य का पर्व मनाएंगे। इस दिन सनातन धर्मावलंबी गंगा स्नान कर व्रत उपवास, पूजा पाठ, दान-पुण्य आदि धर्मकृत्य कार्य करेंगे।

सत्यनारायण भगवान की होगी पूजा

कई घरों में इस दिन भगवान सत्यनारायण की पूजा होगी। इस दिन व्रत की पूर्णिमा एवं स्नान दान की पूर्णिमा के साथ शनिवार दिन होने से श्री हरि विष्णु के साथ हनुमान जी की भी विधिवत पूजा होगी।

ज्योतिष आचार्य पंडित राकेश झा ने बताया कि चैत्र पूर्णिमा हिंदू नववर्ष की प्रथम पूर्णिमा होती है। चैत्र पूर्णिमा को मधु पूर्णम के नाम से भी जाना गया है।

नदियों में स्नान का महत्व

धार्मिक मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदी, तीर्थ में स्नान तथा दान-पुण्य करने से समस्त दुखों से छुटकारा मिलता है। इस दिन भगवान जनार्दन की पूजा से श्रद्धालुओं को सुख, धन और वैभव की प्राप्ति होती है।

हनुमानजी के जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं ने उनके जैसा बल, बुद्धि, ज्ञान, कौशल का समावेश अपने व्यक्तित्व में समाहित करने के लिए प्रार्थना करेंगे।

घरों में होगा हनुमान चालीसा पाठ व कथा-पूजा

चैत्र पूर्णिमा एवं हनुमान जयंती होने से 12 अप्रैल शनिवार को श्रद्धालु अपने घर एवं मंदिरों में हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकांड आदि का पाठ करेंगे। भगवान विष्णु के उपासक सत्यनारायण की कथा-पूजा करेंगे। पूजा की शुरुआत प्रत्यक्षदेव भगवान भास्कर को जलार्पण से करेंगे।

मान्यता है कि सूर्य के तेज में समस्त कष्टों को दूर करने की क्षमता विद्यमान है। हिंदू धर्मावलंबी हनुमान जी को तेल-सिंदूर का लेप, ध्वज दान, रोट प्रसाद का भोग अर्पण कर अपनी पूजा करेंगे।

चैत्र पूर्णिमा स्नान-दान व पूजा मुहूर्त
  • पूर्णिमा तिथि: पूरे दिन
  • शुभ योग मुहूर्त: प्रातः 07:06 से 08:41 बजे तक
  • अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 11:25 बजे से 12:16 बजे तक
  • चर-लाभ-अमृत मुहूर्त: दोपहर 11:50 बजे से शाम 04:35 बजे तक

ये भी पढ़ें

Chaitra Purnima 2025: चैत्र पूर्णिमा पर जरूर करें भगवान सत्यनारायण की पूजा, हर मनोकामना होगी पूरी

Hanuman Janmotsav 2025: हनुमान जन्मोत्सव पर जरूर करें ये काम, बरसेगी बजरंगबली की कृपा

Categories: Bihar News

Bihar Teacher News: सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की सैलरी को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आ सकता है बकाया वेतन

Dainik Jagran - April 11, 2025 - 8:29am

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सरकारी विद्यालयों के सभी कोटि के शिक्षकों को वेतन के साथ बकाया वेतन का भी भुगतान किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को हफ्ते भर का समय दिया है। इस अवधि में सभी शिक्षकों को वेतन भुगतान कर दिया जाएगा।

एक हफ्ते में वेतन देने का निर्देश

इस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा गुरुवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। विभाग के उप सचिव अमित कुमार पुष्पक के हस्ताक्षर से जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिए गए निर्देश में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत जिलों में कार्यरत सभी प्रकार के शिक्षकों के मार्च सहित बकाया वेतन का भुगतान नियमानुसार एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करें। इसकी प्रतिलिपि शिक्षा विभाग को सूचनार्थ प्रेषित करें।

विभाग के आदेश से मार्च के वेतन के साथ बकाया वेतन का इंतजार कर रहे शिक्षकों में भुगतान की उम्मीद बढ़ गई है। शिक्षकों को खास तौर पर इस बात को लेकर राहत की सांस मिली है कि उन्हें बकाया वेतन का भी भुगतान होगा।

नियोजित शिक्षकों को मिलेगी राहत

सक्षमता परीक्षा पास कर 'नियोजित' से 'विशिष्ट' बनने वाले तकरीबन 32 हजार शिक्षकों को तीन माह से वेतन का इंतजार कर रहे हैं। इनमें ऐसे विशिष्ट शिक्षक तो हैं ही, जिनके प्रान नंबर जेनेरेट नहीं हुए हैं, ऐसे विशिष्ट शिक्षक भी हैं, जिनके प्रान नंबर जेनेरेट हो चुके हैं।

तीन माह से वेतन नहीं मिलने से सर्वाधिक परेशानी उन शिक्षकों को है, जो बैंक को कर्ज की किस्त नहीं भर पाए हैं।

पीरो : नियोजित व विशिष्ट शिक्षकों को मिले पुराने पेंशन योजना लाभ

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने नियोजित व विशिष्ट शिक्षकों को को पुरानी पेंशन योजना सहित नियमित शिक्षकों की भांति अन्य लाभ देने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि ये हमारी पुरानी व जायज मांग है, जिसे हम लेकर रहेंगे।

इस दौरान बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटू के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया। शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि सरकार सोची समझी रणनीति के तहत शिक्षकों को अध्यापक और विशिष्ट शिक्षक जैसे नामकरण कर आपस में बांट दिया है।

नियोजित शिक्षकों को हर सुविधा मिले,इसकी लड़ाई अंतिम दम तक बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ लड़ाई लडेगा। इस अवसर पर टेट स्टेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर पासवान, संजय कुमार सिंह, जिला सचिव सह मीडिया प्रभारी मोहम्मद शौकत अली, जिला सचिव उपेन्द्र कुमार सिंह आदि थे।

ये भी पढ़ें

Bihar Teacher News: वैशाली जिले में 4824 शिक्षक पहुंचे लेट, 106 ने लिया मार्क ऑन ड्यूटी का सहारा

Bihar Jobs: बिहार में भारी संख्या में सरकारी नौकरियों का एलान, 27370 पदों पर होंगी नियुक्तियां

Categories: Bihar News

खराब मौसम से पटना एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग प्रभावित, दो फ्लाइट डायवर्ट

Dainik Jagran - April 11, 2025 - 8:12am

जागरण संवाददाता, पटना। गुरुवार को बिहार के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश हुई, जिसकी वजह से गुरुवार की दोपहर पटना एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग प्रभावित हुई। कई विमानों को पटना एयरपोर्ट पर नहीं उतारा जा सका।

हवा में चक्कर लगाती रही फ्लाइट

हवा में करीब एक घंटे तक चक्कर लगाने के बाद एयर इंडिया की दिल्ली-पटना फ्लाइट (एआइ-407) को वाराणसी और इंडिगो की कोलकाता-पटना फ्लाइट (6ई-6917) को काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट, दुर्गापुर डायवर्ट कर दिया गया। इसके अलावा आधा दर्जन विमानों का परिचालन प्रभावित रहा।

देरी से पहुंची फ्लाइट

सूत्रों के मुताबिक, दोपहर ढाई बजे के बाद आकाशीय बिजली के कारण पटना एयरपोर्ट पर विमानों को उतारा नहीं जा रहा था। तीन बजे आने वाली मुंबई की इंडिगो फ्लाइट एक घंटा 24 मिनट बाद पटना पहुंची।

इस बीच 3:10 बजे आने वाली एयर इंडिया की दिल्ली फ्लाइट ने काफी देर तक हवा में चक्कर लगाए, लेकिन एटीसी से लैडिंग की अनुमित नहीं दी गई।

सात चक्कर लगाने के बाद डायवर्ट हुआ विमान

इसके बाद विमान को वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया। इसके ठीक 10 मिनट बाद कोलकाता की इंडिगो फ्लाइट भी पहुंच गई थी। सात चक्कर लगाने के बाद उसे दुर्गापुर डायवर्ट किया गया। अगली फ्लाइट 40 मिनट बाद दिल्ली से आने वाली थी।

देरी से लैंड हुए विमान

मौसम खराब रहने के कारण 27 मिनट की देरी से लैंड हुई। इनके अलावा रांची-पटना (6ई-925) एक घंटा 26 मिनट, दिल्ली-पटना (6ई-5641) एक घंटा आठ मिनट, हैदराबाद-पटना (6ई-6223) 57 मिनट और कोलकाता-पटना (6ई-895) 28 मिनट की देर से लैंड हुई।

ये भी पढ़ें

Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम का रौद्र रूप, इन 10 जिलों में भारी बारिश के आसार; IMD ने जारी किया अलर्ट

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar