Feed aggregator
Bihar News: बिहार के शहरी गरीबों को भी मिलेगा पक्का मकान, पहले चरण में खर्च होंगे 4148 करोड़ रुपये
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के शहरी निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अब तक चार लाख 33 हजार 508 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से दो लाख दो हजार 379 लाभुकों का भौतिक और ऑनलाइन सत्यापन किया जा चुका है।
फरवरी महीने में पहले चरण के निर्माण को मिली स्वीकृतिवित्तीय वर्ष 2024-25 में पहले चरण के लिए एक लाख 124 लाभुकों के घरों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 20 फरवरी को ही स्वीकृति दे दी है। इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को 31 दिसंबर, 2025 तक का विस्तार दिया गया है।
एक लाख 56 हजार से ज्यादा आवासों का निर्माण कार्य पूरानगर विकास एवं आवास विभाग के अनुसार, इस योजना के पहले चरण के अंतर्गत प्रदेश में अब तक कुल दो लाख 64 हजार 604 आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिनमें से एक लाख 56 हजार 550 आवासों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
शेष आवासों का निर्माण कार्य जारी है। इस योजना के लिए कुल चार हजार 148 करोड़ 16 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिसमें तीन हजार 111 करोड़ रुपये केंद्र सरकार और एक हजार 37 करोड़ रुपये राज्य सरकार वहन कर रही है।
पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत खर्च होंगे 2300 करोड़ रुपयेपीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 की शुरुआत एक सितंबर, 2024 से अगले पांच वर्षों के लिए की गई है। इस योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 2300 करोड़ पांच हजार 509 लाख 96 हजार रुपये का प्रावधान किया गया है।
नए आवास निर्माण के लिए लाभार्थियों को, जिनके पास निजी 30 वर्गमीटर भूमि है, उन्हें दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। इसमें डेढ़ लाख रुपये केंद्र तथा 50 हजार रुपये राज्य सरकार का अनुदान शामिल है।
ये भी पढ़ें
PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के सर्वे की लास्ट डेट बदली, अब जल्द पूरा होगा अपने घर का सपना
Sensex surges 1,400 pts, Nifty tops 22,800 as investors cheer US tariff reprieve - The Economic Times
- Sensex surges 1,400 pts, Nifty tops 22,800 as investors cheer US tariff reprieve The Economic Times
- Stock Market LIVE Updates: Nifty at 22,850, Sensex gains 1,300 pts; Hindalco, JSW Steel, Tata Steel top gainers Moneycontrol
- Sensex, Nifty surge over 1% amid 90-day pause on Trump tariffs The Indian Express
- Asian markets slide, but why are Indian stocks rallying? Key reasons here Hindustan Times
- Sensex jumps 1,400 points: 3 things to know about Dalal Street rally India Today
Biocon shares rally nearly 6% after unit receives USFDA nod for cancer drug
Hanuman Jayanti 2025: 12 या 13 अप्रैल कब है हनुमान जयंती? नोट कर लीजिए सही डेट और पूजा विधि
जागरण संवाददाता, पटना। Hanuman Jayanti 2025: पवित्र चैत्र मास की पूर्णिमा 12 अप्रैल को शनिवार को हस्त नक्षत्र व जयद योग में मनेगी। इसी दिन दक्षिणी संप्रदाय के श्रद्धालु हनुमान जयंती दक्षिणात्य का पर्व मनाएंगे। इस दिन सनातन धर्मावलंबी गंगा स्नान कर व्रत उपवास, पूजा पाठ, दान-पुण्य आदि धर्मकृत्य कार्य करेंगे।
सत्यनारायण भगवान की होगी पूजाकई घरों में इस दिन भगवान सत्यनारायण की पूजा होगी। इस दिन व्रत की पूर्णिमा एवं स्नान दान की पूर्णिमा के साथ शनिवार दिन होने से श्री हरि विष्णु के साथ हनुमान जी की भी विधिवत पूजा होगी।
ज्योतिष आचार्य पंडित राकेश झा ने बताया कि चैत्र पूर्णिमा हिंदू नववर्ष की प्रथम पूर्णिमा होती है। चैत्र पूर्णिमा को मधु पूर्णम के नाम से भी जाना गया है।
नदियों में स्नान का महत्वधार्मिक मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदी, तीर्थ में स्नान तथा दान-पुण्य करने से समस्त दुखों से छुटकारा मिलता है। इस दिन भगवान जनार्दन की पूजा से श्रद्धालुओं को सुख, धन और वैभव की प्राप्ति होती है।
हनुमानजी के जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं ने उनके जैसा बल, बुद्धि, ज्ञान, कौशल का समावेश अपने व्यक्तित्व में समाहित करने के लिए प्रार्थना करेंगे।
घरों में होगा हनुमान चालीसा पाठ व कथा-पूजाचैत्र पूर्णिमा एवं हनुमान जयंती होने से 12 अप्रैल शनिवार को श्रद्धालु अपने घर एवं मंदिरों में हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकांड आदि का पाठ करेंगे। भगवान विष्णु के उपासक सत्यनारायण की कथा-पूजा करेंगे। पूजा की शुरुआत प्रत्यक्षदेव भगवान भास्कर को जलार्पण से करेंगे।
मान्यता है कि सूर्य के तेज में समस्त कष्टों को दूर करने की क्षमता विद्यमान है। हिंदू धर्मावलंबी हनुमान जी को तेल-सिंदूर का लेप, ध्वज दान, रोट प्रसाद का भोग अर्पण कर अपनी पूजा करेंगे।
चैत्र पूर्णिमा स्नान-दान व पूजा मुहूर्त- पूर्णिमा तिथि: पूरे दिन
- शुभ योग मुहूर्त: प्रातः 07:06 से 08:41 बजे तक
- अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 11:25 बजे से 12:16 बजे तक
- चर-लाभ-अमृत मुहूर्त: दोपहर 11:50 बजे से शाम 04:35 बजे तक
ये भी पढ़ें
Chaitra Purnima 2025: चैत्र पूर्णिमा पर जरूर करें भगवान सत्यनारायण की पूजा, हर मनोकामना होगी पूरी
Hanuman Janmotsav 2025: हनुमान जन्मोत्सव पर जरूर करें ये काम, बरसेगी बजरंगबली की कृपा
Big leadership announcement expected following Amit Shah's Tamil Nadu visit? - India Today
- Big leadership announcement expected following Amit Shah's Tamil Nadu visit? India Today
- BJP set to unveil new Tamil Nadu chief tomorrow, MLA Nainar Nagendran’s name all but final The Indian Express
- Tamil Nadu to get new BJP chief amid BJP-AIADMK alliance buzz? Who will replace Annamalai? Details here Mint
- Tamil Nadu BJP chief race: Saffron party announces election for president prior to Amit Shah's visit Deccan Herald
- TN BJP notifies state president election, invokes 10 year primary member rule The News Minute
PM Modi to inaugurate multiple projects of over ₹3,880 crore in Varanasi - The Hindu
- PM Modi to inaugurate multiple projects of over ₹3,880 crore in Varanasi The Hindu
- 'Parivar ka saath, parivar ka vikas': PM Modi's dig at opposition in Varanasi Times of India
- Trying our best to host 2036 Olympics...youth of Kashi have to begin training today: PM Modi The Economic Times
- Kashi undergone significant changes in last 11 years, says CM Yogi Business Standard
- PM Modi lays foundation stone for projects worth Rs 3,880 crore in Varanasi Deccan Herald
Who was Agustín Escobar? Siemens CEO killed with family in NYC helicopter crash - Times of India
- Who was Agustín Escobar? Siemens CEO killed with family in NYC helicopter crash Times of India
- Video: Moment Chopper Crashed Into New York River, Killing Spanish Family NDTV
- Who was Agustin Escobar, Siemens CEO killed in Hudson River helicopter crash? Firstpost
- Video shows tourist helicopter 'falling apart' midair, splashing into Hudson river in NYC Times of India
- US helicopter crash: 'Like a series of gunshots…', eyewitness narrates 'terrible experience' The Economic Times
Honda CB300R Recalled - Defective Part Free Replacement - RushLane
- Honda CB300R Recalled - Defective Part Free Replacement RushLane
- Honda Announces Voluntary Recall for CB300R BikeWale
- HMSI Recalls CB300R Motorcycles for Headlight Issue Rediff MoneyWiz
- Honda Recalls Its Neo-Retro 300cc Bike In India: Here's Why Times Now
- Honda CB300R recalled in India over faulty headlamp unit HT Auto
25 killed in Bihar in lightning strikes; rain brings respite from heat in Delhi, thunderstorm today | Weather updates - Hindustan Times
- 25 killed in Bihar in lightning strikes; rain brings respite from heat in Delhi, thunderstorm today | Weather updates Hindustan Times
- Dust storm, rain hits Delhi-NCR amid scorching heatwave | Pics Hindustan Times
- Delhi weather: IMD forecast light rain in city today Times of India
- Heat returns to North India as IMD warns of heatwave after brief rainy break The Indian Express
- Cloudy Sky, Light Drizzle Bring Relief To Delhi Amid Scorching Heat NDTV
Bihar Teacher News: सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की सैलरी को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन खाते में आ सकता है बकाया वेतन
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सरकारी विद्यालयों के सभी कोटि के शिक्षकों को वेतन के साथ बकाया वेतन का भी भुगतान किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को हफ्ते भर का समय दिया है। इस अवधि में सभी शिक्षकों को वेतन भुगतान कर दिया जाएगा।
एक हफ्ते में वेतन देने का निर्देशइस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा गुरुवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। विभाग के उप सचिव अमित कुमार पुष्पक के हस्ताक्षर से जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिए गए निर्देश में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत जिलों में कार्यरत सभी प्रकार के शिक्षकों के मार्च सहित बकाया वेतन का भुगतान नियमानुसार एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करें। इसकी प्रतिलिपि शिक्षा विभाग को सूचनार्थ प्रेषित करें।
विभाग के आदेश से मार्च के वेतन के साथ बकाया वेतन का इंतजार कर रहे शिक्षकों में भुगतान की उम्मीद बढ़ गई है। शिक्षकों को खास तौर पर इस बात को लेकर राहत की सांस मिली है कि उन्हें बकाया वेतन का भी भुगतान होगा।
नियोजित शिक्षकों को मिलेगी राहतसक्षमता परीक्षा पास कर 'नियोजित' से 'विशिष्ट' बनने वाले तकरीबन 32 हजार शिक्षकों को तीन माह से वेतन का इंतजार कर रहे हैं। इनमें ऐसे विशिष्ट शिक्षक तो हैं ही, जिनके प्रान नंबर जेनेरेट नहीं हुए हैं, ऐसे विशिष्ट शिक्षक भी हैं, जिनके प्रान नंबर जेनेरेट हो चुके हैं।
तीन माह से वेतन नहीं मिलने से सर्वाधिक परेशानी उन शिक्षकों को है, जो बैंक को कर्ज की किस्त नहीं भर पाए हैं।
पीरो : नियोजित व विशिष्ट शिक्षकों को मिले पुराने पेंशन योजना लाभबिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने नियोजित व विशिष्ट शिक्षकों को को पुरानी पेंशन योजना सहित नियमित शिक्षकों की भांति अन्य लाभ देने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि ये हमारी पुरानी व जायज मांग है, जिसे हम लेकर रहेंगे।
इस दौरान बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटू के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया। शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि सरकार सोची समझी रणनीति के तहत शिक्षकों को अध्यापक और विशिष्ट शिक्षक जैसे नामकरण कर आपस में बांट दिया है।
नियोजित शिक्षकों को हर सुविधा मिले,इसकी लड़ाई अंतिम दम तक बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ लड़ाई लडेगा। इस अवसर पर टेट स्टेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर पासवान, संजय कुमार सिंह, जिला सचिव सह मीडिया प्रभारी मोहम्मद शौकत अली, जिला सचिव उपेन्द्र कुमार सिंह आदि थे।
ये भी पढ़ें
Bihar Teacher News: वैशाली जिले में 4824 शिक्षक पहुंचे लेट, 106 ने लिया मार्क ऑन ड्यूटी का सहारा
Bihar Jobs: बिहार में भारी संख्या में सरकारी नौकरियों का एलान, 27370 पदों पर होंगी नियुक्तियां
खराब मौसम से पटना एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग प्रभावित, दो फ्लाइट डायवर्ट
जागरण संवाददाता, पटना। गुरुवार को बिहार के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश हुई, जिसकी वजह से गुरुवार की दोपहर पटना एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग प्रभावित हुई। कई विमानों को पटना एयरपोर्ट पर नहीं उतारा जा सका।
हवा में चक्कर लगाती रही फ्लाइटहवा में करीब एक घंटे तक चक्कर लगाने के बाद एयर इंडिया की दिल्ली-पटना फ्लाइट (एआइ-407) को वाराणसी और इंडिगो की कोलकाता-पटना फ्लाइट (6ई-6917) को काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट, दुर्गापुर डायवर्ट कर दिया गया। इसके अलावा आधा दर्जन विमानों का परिचालन प्रभावित रहा।
देरी से पहुंची फ्लाइटसूत्रों के मुताबिक, दोपहर ढाई बजे के बाद आकाशीय बिजली के कारण पटना एयरपोर्ट पर विमानों को उतारा नहीं जा रहा था। तीन बजे आने वाली मुंबई की इंडिगो फ्लाइट एक घंटा 24 मिनट बाद पटना पहुंची।
इस बीच 3:10 बजे आने वाली एयर इंडिया की दिल्ली फ्लाइट ने काफी देर तक हवा में चक्कर लगाए, लेकिन एटीसी से लैडिंग की अनुमित नहीं दी गई।
सात चक्कर लगाने के बाद डायवर्ट हुआ विमानइसके बाद विमान को वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया। इसके ठीक 10 मिनट बाद कोलकाता की इंडिगो फ्लाइट भी पहुंच गई थी। सात चक्कर लगाने के बाद उसे दुर्गापुर डायवर्ट किया गया। अगली फ्लाइट 40 मिनट बाद दिल्ली से आने वाली थी।
देरी से लैंड हुए विमानमौसम खराब रहने के कारण 27 मिनट की देरी से लैंड हुई। इनके अलावा रांची-पटना (6ई-925) एक घंटा 26 मिनट, दिल्ली-पटना (6ई-5641) एक घंटा आठ मिनट, हैदराबाद-पटना (6ई-6223) 57 मिनट और कोलकाता-पटना (6ई-895) 28 मिनट की देर से लैंड हुई।
ये भी पढ़ें
Pages
