Dainik Jagran

Subscribe to Dainik Jagran feed Dainik Jagran
Jagran.com Hindi News
Updated: 26 min 2 sec ago

Patna Metro Update: पटना मेट्रो पर बड़ा अपडेट! स्टेडियम से विश्वविद्यालय तक पहली सुरंग तैयार, 1.5 KM है लंबाई

March 20, 2024 - 8:44pm

राज्य ब्यूरो, पटना। पटना मेट्रो रेल परियोजना की पहली सुरंग तैयार हो गई है। मोइनुलहक स्टेडियम से पटना विश्वविद्यालय तक लगभग डेढ़ किमी लंबी मेट्रो सुरंग की खोदाई का काम पूरा हो गया है। बुधवार को सुरंग की खोदाई करने वाली पहली टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम-1) सुरंग खोदकर विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के पास बाहर निकल गई।

पटना मेट्रो की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को सलाहकार (विशेष कार्य) दलजीत सिंह के नेतृत्व और मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक हासिल किया गया। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) के अनुसार, मोइनुलहक स्टेडियम के पास से मेट्रो सुरंग की खोदाई का काम पिछले साल मई में शुरू हुआ था।

स्टेडियम से विश्वविद्यालय तक करीब डेढ़ किमी लंबी सुरंग को खोदने में करीब दस माह का समय लगा। इस दौरान टीबीएम-1 ने सुरंग बनाने के लिए दिन-रात खोदाई की। मोइनुलहक स्टेडियम से पटना विश्वविद्यालय तक दोहरी सुरंग बनाई जा रही है।

पहली सुरंग के समानांतर बनाई जा रही दूसरी सुरंग का निर्माण कार्य जारी है। इसकी खोदाई दूसरी टीबीएम के जरिए हो रही है। उम्मीद है कि दूसरी सुरंग का निर्माण भी डेढ़ से दो माह माह में पूरा हो जाएगा।

विश्वविद्यालय से गांधी मैदान तक शुरू होगी खोदाई

मोइनुलहक स्टेडियम से पटना विश्वविद्यालय तक मेट्रो सुरंग की खोदाई का काम पूरा होने के बाद अब इसी रूट में विश्वविद्यालय से वाया पीएमसीएच गांधी मैदान तक सुरंग खोदने का काम शुरू होगा। यह काम मई तक शुरू होने की संभावना है। इसके लिए विश्वविद्यालय तक पहुंची टीबीएम को फिर से शाफ्ट में लांच किया जाएगा।

दरअसल, अभी पटना मेट्रो के कोरिडोर-दो में भूमिगत सुरंग का काम चल रहा है। कोरिडोर-दो में न्यू आइएसबीटी से लेकर मलाही पकड़ी तक पांच एलिवेटेड स्टेशन हैं। मलाही पकड़ी के बाद राजेंद्रनगर फ्लाईओवर के पास मेट्रो भूमिगत हो जाएगी। इसके आगे मोइनुलहक स्टेडियम, पटना विश्वविद्यालय, पीएमसीएच होते गांधी मैदान तक मेट्रो जाएगी।

गांधी मैदान के आगे वाया आकाशवाणी पटना जंक्शन तक भूमिगत मेट्रो का सफर तय होगा। इसके लिए गांधी मैदान से आकाशवाणी रूट में भी मेट्रो सुरंग की खोदाई का काम जारी है।

ये भी पढ़ें- Pappu Yadav: पप्पू यादव ने क्यों थामा कांग्रेस का हाथ, आखिर इस 'पॉलिटिकल पिक्चर' की क्या है इनसाइड स्टोरी?

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: कुख्यात Don ने Lalu Yadav के कहने पर रचाई शादी, अब बीवी ने मांग ली RJD की टिकट

Categories: Bihar News

Pappu Yadav: पप्पू यादव ने क्यों थामा कांग्रेस का हाथ, आखिर इस 'पॉलिटिकल पिक्चर' की क्या है इनसाइड स्टोरी?

March 20, 2024 - 8:30pm

राज्य ब्यूरो, पटना। इधर के दिनों में दूसरे दलों से कांग्रेस में जितने भी छोटे-बड़े नेता आए, उनमें पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सर्वाधिक सक्रिय रहे हैं। राजनीतिक महत्वाकांक्षा में अपनी अलग पार्टी (जन अधिकार पार्टी) तक बनाए और चुनाव में दांव आजमाकर भी देख लिया। अब पुत्र सार्थक रंजन के साथ कांग्रेस के हो गए हैं। इस प्रतिबद्धता के साथ कि कोसी, सीमांचल और मिथिलांचल में वे कांग्रेस व महागठबंधन की मजबूती के लिए अथक प्रयास करेंगे।

प्रेस-वार्ता में उन्होंने इसकी सार्वजनिक रूप से घोषणा की है। पत्नी रंजीत रंजन पहले से ही कांग्रेस का हाथ थामे हुए है और छत्तीसगढ़ से राज्यसभा की सदस्य हैं। पप्पू के बारे में भी यह धारणा है कि वे कहीं टिक कर नहीं रहते। संसदीय क्षेत्र की तरह पार्टी भी बदलते रहते हैं। हालांकि, उन्होंने यह कसरत पिछले वर्षों में की है और उसका परिणाम भी देख-समझ चुके हैं।

'कांग्रेस जाति-संप्रदाय में विश्वास नहीं रखती'

बिहार कांग्रेस आज जिस स्थिति में है, उसमें असीम धैर्य की आवश्यकता है। पार्टी के एक अनुभवी ओहदेदार का कहना है कि कांग्रेस की अपनी चाल-ढाल है और वह बिहार को क्षेत्र में बांटकर नहीं देखती, न ही जाति-संप्रदाय की राजनीति में विश्वास रखती है।

संभवत: यह संदेश पप्पू के लिए भी हो, क्योंकि दिल्ली में उनके समर्थकों द्वारा जिंदाबाद के नारे लगाए जाने पर कांग्रेस-जनों ने प्रेस-वार्ता की मर्यादा का ध्यान दिलाया और उन्हें कांग्रेस की रीति-नीति के अनुपालन की सीख दी।

मधेपुरा और पूर्णिया संसदीय क्षेत्रों से लड़कर पप्पू हारते-जीतते रहे हैं। रंजीत भी सहरसा और सुपौल संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। इनमें से पूर्णिया सीमांचल का अंश है और बाकी संसदीय क्षेत्रों की गिनती कोसी परिक्षेत्र में होती है।

2015 में पप्पू ने जन अधिकार पार्टी (जाप) का गठन किया था और उसके बाद के लोकसभा व विधानसभा का चुनाव भी लड़े। इन क्षेत्रों में से उन्हें कहीं भी सफलता नहीं मिली। यही कारण है कि उनकी जिस पार्टी का कांग्रेस में विलय हुआ है, उसके विधायक-सांसद तो दूर, उससे सीधे जुड़े मुखिया-सरपंच तक नहीं। अलबत्ता पप्पू के साथ समर्थकों का एक हुजूम होता है।

  • लोकसभा के छह चुनाव लड़ चुके हैं पप्पू, पांच बार रहे विजयी, एक बार विधायक भी रहे
  • 2014 में राजद प्रत्याशी के रूप में मधेपुरा में शरद यादव को पराजित करना बड़ी उपलब्धि
  • 2015 में उनकी पार्टी 40 विधानसभा क्षेत्रों में लड़कर हर जगह हारी, दो प्रतिशत वोट मिले
  • 2019 में मधेपुरा में 97631 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे, जदयू से हार गए थे शरद यादव

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: कुख्यात Don ने Lalu Yadav के कहने पर रचाई शादी, अब बीवी ने मांग ली RJD की टिकट

ये भी पढे़ं- Lalu Yadav की हाई लेवल मीटिंग, सीटों को लेकर हुआ बड़ा फैसला; महागठबंधन में आएंगे पशुपति पारस?

Categories: Bihar News

Bihar Politics: इस बड़े वोटबैंक को साधने की तैयारी में नीतीश कुमार, भागेदारी बढ़ाने के यूथ विंग को मिला ये टास्क

March 20, 2024 - 8:26pm

राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश जदयू कार्यालय में बुधवार को युवा प्रकोष्ठ के कार्यकरिणी की बैठक आयोजित की गई। इसमें हर बूथ पर जदयू युवा प्रकोष्ठ के युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि राज्य के प्रत्येक बूथ पर युवा प्रकोष्ठ के साथियों की उपस्थिति अनिवार्य होनी चाहिए।

जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि युवा साथियों के कंधे पर पार्टी के महान विरासत को आगे लेकर जाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।

ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि अपने विकास कार्यों के बदौलत नीतीश कुमार ने आम जनता का दिल जीता है।

इससे पहले युवा जदयू प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नीतीश पटेल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में पार्टी के कोषाध्यक्ष व विधान पार्षद ललन सर्राफ, युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी वशिष्ठ सिंह, संतोष कुशवाहा, समेत जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए।

केदार गुप्ता ने पंचायती राज मंत्री का कार्यभार संभाला

कैबिनेट विस्तार के बाद पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता बुधवार को विभाग पहुंचकर विधिवत कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने मंत्री कोषांग में विभागीय पदाधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा की।ॉ

इस दौरान मंत्री ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के तहत सोलर लाइट लगाने में तेजी लाने का निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने 4165 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण में तेजी लाने की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया।

उन्होंने सभी लाइन डिपार्टमेंट से संबंधित काम एक ही भवन के नीचे करने का भी निर्देश दिया। साथ ही कहा कि छठे राज्य वित्त आयोग और 15 वें वित्त आयोग के पैसा का सदुपयोग किया जाए एवं जिला परिषद की योजनाओं में शीघ्रता लाई जाए।

बैठक में पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, निदेशक हिमांशु कुमार राय के साथ विभाग के सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Bihar Police : पटना सहित 24 जिलों के 84 ओपी थानों में हुए अपग्रेड, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bihar Politics: इधर पप्पू यादव की जाप का कांग्रेस में हुआ विलय, उधर पूर्णिया में बढ़ गई सियासी टेंशन

Categories: Bihar News

सावधान! फेक न्यूज फैलाने वालों पर सीईओ कट्रोल रूम की पैनी नजर, कुछ भी शेयर करने वाले जरूर पढ़ लें खबर

March 20, 2024 - 7:59pm

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव घोषणा के साथ ही दलों के अंदर एवं नेताओं के समर्थकों के बीच तैयारियां जोर-शोर जारी हैं। टिकट बंटवारा नहीं होने के बावजूद भावी लड़कों के समर्थकों के बीच चुनावी वातावरण बनाने के लिए इंटरनेट मीडिया प्रयोग चरम पर है। वहीं, सीईओ (मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय) ने चुनाव प्रक्रिया की दिशा को पूरी तरह से बदल दिया है।

एक तरफ चुनाव आयोग इंटरनेट मीडिया का सहारा लेकर अपने नए नवाचारों से मतदाताओं को जोड़ने के लिए बड़े स्तर पर मतदाता जागरुकता पर आधारित अभियान एवं गतिविधियों को चला रहा है, तो दूसरी ओर फेक न्यूज एवं अफवाहों पर नियंत्रण के लिए पैनी नजर रखी जा रही है।

जिला स्तर पर इस टीम में मीडिया नोडल पदाधिकारी के तौर पर जनसंपर्क विभाग के पदाधिकारी, एनआइसी, आइटी प्रबंधक, पुलिस अधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को सम्मिलित किया गया है।

फेक न्यूज का खतरा एवं उसका नियंत्रण

आयोग का अनुभव रहा है कि चुनावों के दौरान इंटरनेट मीडिया के माध्यम से फैलने वाली भ्रामक समाचार एवं अफवाह एक बड़ी समस्या के रुप में सामने आती है।

ऐसे में भ्रामक जानकारी को रोकने के लिए, सीईओ कार्यालय में एक इंटरने मीडिया सेल को गठित किया है, जो सर्च इंजन ऑप्टेमाइजेशन तकनीक का प्रयोग करके भ्रामक खबरों एवं अफवाहों पर नजर रख रहा है।

इसके लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से भी मदद ली जा रही है। इसके लिए इंटरनेट मीडिया एक्सपर्ट कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इस टीम का काम चुनाव प्रक्रिया के दौरान फेक न्यूज की पहचान करना एवं उसकी रिपोर्ट करना है।

फेक न्यूज और अफवाहों का तुंरत होगा खंडन

सीईओ कार्यालय का इंटरनेट मीडिया सेल वेब पोर्टल पर प्रसारित होने वाली किसी भी अफवाह या फेक न्यूज के बारे में जानकारी मिलते ही तत्काल एक्शन ले रहा है।

जांच कर सही तथ्यों को सबसे पहले विभाग के सभी इंटरनेट मीडिया हैंडल्स में लगाया जा रहा है। यदि मामला गंभीर प्रमाणित होता है तो प्रशासनिक स्तर पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

इस संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं। जिला स्तरीय टीमों को भारत निर्वाचन आयोग की एसओपी के तहत आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया गया है।

मतदाता जागरूकता में हम भूमिका

चुनाव आयोग के इंटरनेट मीडिया पेजों पर जारी मतदाता जागरूकता अभियान ने लोगों को सही जानकारी प्राप्त करने में मदद की है। यहां उपायों की जानकारी दी जा रही है ताकि वे निर्वाचन प्रक्रिया की सही जानकारी को प्राप्त कर सकें।

इसमें पंजीकरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल की जानकारी, मतदाता हेल्पलाइन 1950, डिजीटल वोटर कार्ड, विभिन्न जिलों में चलाई जा रही स्वीप गतिविधियां, युवा निर्वाचकों को जोड़ने के लिए प्रांरभ किया गया “मेरा पहला वोट, देश के लिए” अभियान, विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों में चलाए जा रहे निर्वाचन साक्षरता क्लब, जीविका, आंगनबाड़ी तथा मतदान केन्द्र स्तर पर चलाई जा रही है।

मतदाता जागरुकता गतिविधियों को साझा किया जा रहा है ताकि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से आम मतदाता इस पहल से जुड़ सकें।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: इधर पप्पू यादव की जाप का कांग्रेस में हुआ विलय, उधर पूर्णिया में बढ़ गई सियासी टेंशन

Bihar Police : पटना सहित 24 जिलों के 84 ओपी थानों में हुए अपग्रेड, यहां देखें पूरी लिस्ट

Categories: Bihar News

लोकसभा चुनाव 2024 : I.N.D.I.A में सीट कब बंटेंगी? RJD के जवाब से फिर 'बेहतरीन फॉर्मूले' पर अटकी सांस

March 20, 2024 - 7:50pm

पीटीआई, पटना। Bihar Politics Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए आईएनडीआईए महागठबंधन में सीटों का बंटवारा कब होगा? इस सवाल का जवाब सामने आ गया है।

राजद का कहना है कि इसके लिए एक बेहतरीन फॉर्मूला आएगा। राजद की ओर से प्रतिक्रिया में यह बात भी सामने आई है कि कब तक इन सीटों का एलान हो सकता है।

आप नंबर के लिए परेशान हैं और हम...

राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि थिंग्स ऑन ट्रैक, बेहतरीन माहौल में चीजें आगे बढ़ रही हैं। काफी हद तक सहमति बन गई है।

उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में चीजें आपके सामने स्पष्ट हो जाएंगी। नंबर के सवाल पर उन्होंने कहा कि आप नंबर के लिए परेशान हैं, हम विनेबिलिटी (winnbility) को लेकर परेशान हैं। नंबर और विनेबिलिटी के बीच एक बेहतरीन फॉर्मूला आएगा और सबकुछ तय हो जाएगा।

VIDEO | Here's what RJD leader Manoj Kumar Jha

(@manojkjhadu) said on seat-sharing in Bihar between INDIA bloc parties for Lok Sabha election.

"Things are on track, things are moving amid a great atmosphere. In the next couple days, everything will be clear. A great formula… pic.twitter.com/DWrFUA5FlY

— Press Trust of India (@PTI_News) March 20, 2024 उनके हाथ कुछ लगने वाला नहीं : शक्ति सिंह यादव

इधर, राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने भी सीटों के बंटवारे पर मीडिया को अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे में कोई विलंब नहीं है। विपक्ष जिस बात को लेकर आतुर है, उनके हाथ कुछ लगने वाला नहीं है। हम लोग बिल्कुल माइक्रो लेवल पर हर चीज का आकलन कर रहे हैं। जनता का मिजाज और सभी हालात को गंभीरता से देखते हुए एक अभूतपूर्व-अप्रत्याशित बिहार की जनता चौंकाने वाले रिजल्ट देगी। जो भारतीय जनता पार्टी के लिए समझ में आएगा।

VIDEO | Here's what RJD leader Shakti Singh Yadav (@sshaktisinghydv) said on INDIA bloc's seat-sharing arrangement in Bihar.

"There is no delay in the decision of seat-sharing. The opposition (NDA) will get nothing from what they are so eager about." pic.twitter.com/E40SjJJMxj

— Press Trust of India (@PTI_News) March 20, 2024

यह भी पढ़ें

Bihar Politics: इधर पप्पू यादव की जाप का कांग्रेस में हुआ विलय, उधर पूर्णिया में बढ़ गई सियासी टेंशन

Pashupati Paras: पशुपति पारस के 'मन में मोदी'! इस्तीफे के बाद भी NDA से नहीं हुए दूर, ये रहा सबूत

Categories: Bihar News

KK Pathak: शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी! केके पाठक ने दिल्ली जाने से पहले ही दे दिया ये ऑर्डर

March 20, 2024 - 7:47pm

जागरण संवाददाता, पटना। जिले के शिक्षकों आगामी शैक्षणिक सत्र टैब देने की तैयारी चल रही है। अब शिक्षक टैब के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करेंगे। जिले के कक्षा एक से 12 वीं तक के 17 हजार शिक्षकों को टैब दिया जाएगा।

पहले चरण में कक्षा नौ से 12 वीं तक के शिक्षकों को टैब दिया जाएगा। इसके बाद कक्षा एक से आठ के शिक्षकों को टैब देने की व्यवस्था की जाएगी। टैब मिल जाने के बाद शिक्षक की उपस्थिति ऑनलाइन चेक की जा सकती है। यह भी पता चल पाएगा कि शिक्षक प्रतिदिन कितने कक्षा ले रहे हैं।

टैब से पढ़ाएंगे शिक्षक

शिक्षकों को मिलने वाले टैब में कक्षा एक से 12 वीं तक पाठ्यक्रम अपलोड रहेंगे। शिक्षक किताब की जगह प्रतिदिन कक्षा में पढ़ाई जाने वाली विषय से अद्यतन रहेंगे। जिस दिन जिस विषय की कक्षा में पढ़ाई होगी वे टैब के माध्यम से अद्यतन रहेंगे।

अब तक शिक्षक किताब पढ़कर बच्चों को संबंधित विषय की जानकारी कक्षा में देते थे। प्रधानाध्यापकों को भी टैब रखना होगा। वे प्रतिदिन टैब के जरिए वीसी की बैठेंगे में जुड़ेंगे और प्रतिदिन की रिपोर्ट विभाग को देंगे। मिशन दक्ष और विशेष कक्षा भी जानकारी विभाग को देनी होगी।

तीसरे चरण की नियुक्त के बाद शिक्षकों को मिलेगा आवास

बीपीएससी द्वारा शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही शिक्षकों को उनके स्कूल के नजदीक आवास देने की प्रक्रिया शुरू होगी। विभागीय स्तर पर एजेंसी के माध्यम से आवास के लिए जगह का चयन कर लिया गया है।

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अभी राज्य में तीसरे चरण की शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। शिक्षकों को नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही शिक्षकों के आवास को लेकर काम में तेजी आएगी।

पटना जिले में प्रथम चरण में 41 सौ और दूसरे चरण में 26 सौ शिक्षक नियुक्त किए गए थे। वर्तमान में तीसरे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है। जिला शिक्षा कार्यालय ने अनुसार. शिक्षकों के आवास के लिए जगह का चयन कार्य चल रहा है। शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया खत्म होने के बाद ही आवास उपलब्ध कराया जा सकता है।

ज्ञात हो कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने नव नियुक्त शिक्षकों को उनके विद्यालय के नजदीक पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर आवास उपलब्ध कराने की योजना तैयार की था, ताकि शिक्षक समय पर स्कूल पहुंच सकें।

ये भी पढ़ें- BPSC TRE 3.0 Cancelled: पेपर लीक के बाद बीपीएससी का बड़ा फैसला, तीसरे तरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा रद्द

ये भी पढ़ें- KK Pathak: शिक्षा विभाग के तेवर सख्त! इस एक फैसले से फंस गई सैकड़ों कर्मचारियों की Pension और Salary

Categories: Bihar News

Bihar Police : पटना सहित 24 जिलों के 84 ओपी थानों में हुए अपग्रेड, यहां देखें पूरी लिस्ट

March 20, 2024 - 7:36pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में पुलिस थानों की संख्या 1300 से अधिक हो गई है। अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था को बेहतर करने के लिए गृह विभाग ने एक बार फिर 84 ओपी को थानों में अपग्रेड कर दिया है। राज्य कैबिनेट की स्वीकृति के बाद गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है।

पटना में मैनपुरा और गांधीघाट दो नए थाने बनाए गए हैं। इसके पूर्व फरवरी में 176 ओपी को थानों में अपग्रेड किया गया था। उस समय पटना में आइआइटी अमहारा, पंचमहला, सम्यागढ़, चित्रगुप्त नगर और लहसुना पांच नए थाने बनाए गए थे।

24 जिलों के 84 ओपी थानों में अपग्रेड 

विभागीय जानकारी के अनुसार, 24 जिलों के कुल 84 ओपी को पुलिस थानों में अपग्रेड किया गया है। इनमें सर्वाधिक दस थाने पूर्वी चंपारण जबकि नौ थाने रोहतास में बनाए गए हैं।

इसके अलावा, बक्सर में आठ, दरभंगा में सात, नालंदा व अररिया में छह-छह, बेगूसराय व गया में चार-चार, भोजपुर, कैमूर, सहरसा व नवगछिया में तीन-तीन, खगडि़या, जहानाबाद, भागलपुर, कटिहार व बांका में दो-दो नए थाने बनाए गए हैं।

इसके अलावा नवादा, औरंगाबाद, सारण, पश्चिमी चंपारण, वैशाली और सीतामढ़ी में एक-एक ओपी को थाने में अपग्रेड किया गया है। थानों में अपग्रेड होने के बाद यहां प्राथमिकी तो दर्ज होगी ही, पुलिसकर्मियों की संख्या और संसाधन भी बढ़ेंगे। डायल-112 सेवा को भी इन थानों से टैग किया जाएगा।

दो दर्जन नए रेल थाने भी हुए उत्क्रमित

पुलिस थानों के अलावा 24 रेल पुलिस पोस्ट को भी रेल थानों में अपग्रेड किया गया है। पटना रेल जिले में फतुहा, राजगीर, भभुआ, बिहटा, पटना साहिब, हाथीदह, बाढ़, तारेगना, डिहरी आन सोन पीपी को रेल थाना में अपग्रेड किया गया है।

यह भी पढ़ें: Baba Bageshwar: बिहार आएंगे बाबा बागेश्वर, इस जिले में होगा विशाल कार्यक्रम; सजेगा दिव्य दरबार

Bihar Politics: इधर पप्पू यादव की जाप का कांग्रेस में हुआ विलय, उधर पूर्णिया में बढ़ गई सियासी टेंशन

Categories: Bihar News

Lalu Yadav की हाई लेवल मीटिंग, सीटों को लेकर हुआ बड़ा फैसला; महागठबंधन में आएंगे पशुपति पारस?

March 20, 2024 - 7:35pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राष्ट्रीय जनता दल संसदीय बोर्ड ने लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के चयन के साथ ही जिन सीटों पर चुनाव लड़ना है उनके संबंध में निर्णय लेने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को अधिकृत किया है।

बुधवार को 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें संसदीय बोर्ड के सभी नेता शामिल हुए। बैठक करीब आधे घंटे चली।

'लालू प्रसाद अधिकृत किए गए हैं'

बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दिकी ने कहा कि प्रत्याशी चयन के लिए लालू प्रसाद अधिकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से किस सीट से कौन लड़ेगा इसका निर्णय जल्द ही होगा।

क्या पारस-सहनी और फातमी आएंगे?

उन्होंने ये भी कहा कि महागठबंधन दलों की बैठक में सीटों पर सहमति की प्रक्रिया जारी है। पशपुति पारस, अली अशरफ फातमी और मुकेश सहनी से जुड़े एक सवाल पर सिद्दिकी ने कहा कि आज की बैठक में इन तीनों नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई है। हमारी पार्टी सभी समान विचारधारा और सिद्धांत वाली पार्टी के साथ तालमेल करेगी।

ये भी पढ़ें- Pashupati Paras: पशुपति पारस के 'मन में मोदी'! इस्तीफे के बाद भी NDA से नहीं हुए दूर, ये रहा सबूत

ये भी पढ़ें- 'कुशवाहा लैंड' पर बड़े सियासी खेल की तैयारी, उपेंद्र ने काट दिया JDU के दिग्गज नेता का पत्ता; समझें इसके मायने

Categories: Bihar News

Bihar Politics: इधर पप्पू यादव की जाप का कांग्रेस में हुआ विलय, उधर पूर्णिया में बढ़ गई सियासी टेंशन

March 20, 2024 - 7:12pm

राज्य ब्यूरो, पटना। पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया है। बुधवार को पप्पू यादव अपने पुत्र सार्थक रंजन के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए।

मोहन प्रकाश, पवन खेड़ा और बिहार कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता शकील अहमद खां ने पप्पू यादव को कांग्रेस में शामिल कराया। मिलन समारोह में यूं तो बिहार कांग्रेस के कई नेता उपस्थित दिखे, लेकिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह समारोह से दूर ही रहे।

इस मौके पर पप्पू यादव ने कांग्रेस और इसके नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल जीता है और लोगों के अंदर उम्मीद जगाई है।

राहुल गांधी की लड़ाई को बढ़ाएंगे आगे

उन्होंने कहा वे पार्टी के सिपाही के रूप में राहुल गांधी की लड़ाई को आगे बढ़ाने के प्रयास करेंगे। पप्पू ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस के नेतृत्व के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं था, इसलिए उन्होंने अपनी पार्टी जाप का कांग्रेस में विलय करने का निर्णय लिया।

लालू यादव का लिया आशीर्वाद

पप्पू यादव ने कहा कि पार्टी के कांग्रेस में विलय से पूर्व मंगलवार की देर रात उन्होंने महागठबंधन के बड़े नेता लालू प्रसाद से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। तेजस्वी यादव से भी इसी दौरान मुलाकात हुई।

पूर्णिया से चुनाव लड़ेंगे पप्पू यादव

बता दें कि पप्पू यादव लगातार कांग्रेस में जुडऩे के लिए प्रयास करते रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव जब बिहार में शक्ति सिंह गोहिल कांग्रेस के प्रभारी थे, उस दौरान भी पप्पू यादव ने कांग्रेस में शामिल होने के प्रयास किए थे।

उल्लेखनीय है कि पप्पू यादव पूर्णिया से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं। चर्चा है कि वे कांग्रेस के टिकट पर महागठबंधन उम्मीदवार के तौर पर पूर्णिया से चुनाव लड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Baba Bageshwar: बिहार आएंगे बाबा बागेश्वर, इस जिले में होगा विशाल कार्यक्रम; सजेगा दिव्य दरबार

बाहुबली की नई नवेली दुल्हन पर चढ़ेगा चुनावी रंग? RJD के टिकट के लिए बिहार में शादी रचाकर खेला नया दांव

Categories: Bihar News

Pashupati Paras: पशुपति पारस के 'मन में मोदी'! इस्तीफे के बाद भी NDA से नहीं हुए दूर, ये रहा सबूत

March 20, 2024 - 6:12pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Pashupati Paras पशुपति पारस ने मंगलवार को मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। पारस कह चुके हैं कि उन्हें एनडीए (NDA) में सम्मान नहीं मिला है, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया। वहीं, पारस ने ये भी कहा कि उनके सभी सांसद चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, अब एक ऐसा हिंट सामने आया है कि जिससे ये लग रहा है कि पारस के मन में अभी मोदी ही हैं।

दरअसल, पशुपति पारस केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे चुके हैं, लेकिन अभी तक उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'मोदी का परिवार' लिखा हुआ है। पारस ने अपने नाम के आगे से 'मोदी का परिवार' नहीं हटाया है। साफ है कि कहीं ना कहीं अभी भी पशुपति पारस के मन में मोदी से आस है।

बता दें कि बीते दिनों एनडीए के दिग्गज नेताओं ने अपनी प्रोफाइल में 'मोदी का परिवार' जोड़ लिया था। ये बीजेपी द्वारा शुरू किया गया कैंपेन था।

चिराग को ज्यादा तवज्जो, पारस साइडलाइन!

बता दें कि बिहार एनडीए में सीटों के बंटवारे के बाद पशुपति पारस की नाराजगी खुलकर सामने आई। दरअसल, एनडीए ने पशुपति पारस की पार्टी को एक भी लोकसभा सीट नहीं दी। एनडीए ने पारस से ज्यादा तवज्जो उनके भतीजे चिराग पासवान (Chirag Paswan) को दी।

बिहार एनडीए में सीटों का बंटवारा

चिराग पासवान की पार्टी 5 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, कुशवाहा और मांझी को भी एक-एक सीट दी गई। बीजेपी खुद 17 और नीतीश की जदयू 16 पर चुनाव लड़ेगी।

सीटों के बंटवारे के बाद पारस मीडिया के सामने आए और उन्होंने कह दिया कि एनडीए में उनको उचित सम्मान नहीं मिला, जिसकी वजह से वो केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 'चिराग पासवान को...', पारस के इस्तीफे पर BJP का क्लियर कट जवाब; क्या पशुपति के लिए दरवाजे बंद?

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: ना NDA ने साथ दिया ना महागठबंधन ने, इन राजनीतिक 'योद्धाओं' के सामने अब ये है चुनौती

Categories: Bihar News

Bihar Politics : बिहार में I.N.D.I.A की सीटों का क्यों नहीं हो रहा बंटवारा? डिप्टी CM ने कर दिया खुलासा

March 20, 2024 - 5:24pm

एएनआई, पटना। Bihar Political News In Hindi : बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन आईएनडीआईए में सीटों का बंटवारा क्यों नहीं हो पा रहा है? यह सवाल सभी के मन में है। कारण कि लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। हालांकि, इस सवाल का जवाब अब प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दिया है। बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को कहा कि एक भी सीट जीतने की उनकी (INDI गठबंधन) स्थिति नहीं बन रही है, इसलिए सीट का बंटवारा नहीं हो पा रहा है।

#WATCH | Patna: On Mahagathbandhan seat sharing, Bihar Deputy CM Vijay Sinha says, "The 'mahagathbandhan' is not a natural alliance and each party has its hidden agenda... They are corrupt and dynastic people moving ahead with a negative agenda. They are all fighting for seats… pic.twitter.com/rzTsyiOgJB

— ANI (@ANI) March 20, 2024

यह भी पढ़ें

बिहार की वो हॉट सीट, जहां ओवैसी बिगाड़ेंगे I.N.D.I.A का खेल! जानें किस पार्टी से कौन-सा कद्दवार ठोंकेगा चुनावी ताल?

Chirag Paswan: चिराग पासवान किस पर खेलेंगे दांव? महागठबंधन से भी पिक्चर क्लियर नहीं, इस सीट पर सियासी हलचल तेज

Categories: Bihar News

BPSC TRE 3.0 Cancelled: पेपर लीक के बाद बीपीएससी का बड़ा फैसला, तीसरे तरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा रद्द

March 20, 2024 - 4:57pm

डिजिटल डेस्क, पटना। BPSC TRE 3.0 Cancelled बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने पेपर लीक के आरोपों के बाद 15 मार्च को आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 (TRE 3.0) रद्द कर दी है। इसके संबंध में बिहार लोक सेवा आयोग ने नोटिस भी जारी कर दिया है।

बीपीएससी लिखा कि आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) द्वारा लिखित सूचना दी गई है कि 15 मार्च को दो पालियों में ली गई शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्न-पत्र परीक्षा के पूर्व ही संगठित गिरोह के पास पहुंच गए थे। आर्थिक अपराध इकाई द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान एवम् विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने पेपर लीक के आरोपों के बाद 15 मार्च को आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 (TRE 3.0) रद्द कर दी है। pic.twitter.com/cUwmeFRrpe

— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2024

नोटिस में आगे लिखा है कि पेपर लीक मामले में बीपीएससी ने ईओयू से मानक साक्ष्य की मांग की गई थी। इसके बाद ईओयू ने पत्राचार के माध्यम से सूचना दिया गया कि अनुसंधान के क्रम में किसी भी प्रकार की सूचना व मुहरबंद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस किसी कार्यालय या इकाई के साथ नियमानुसार साझा नहीं किया जा सकता है।

बीपीएससी ने नोटिस में लिखा कि जांच के बाद अभ्यर्थियों के व्यापक हित को देखते हुये, कदाचार मुक्त एवम् पारदर्शिता के साथ परीक्षाओं को आयोजित करने की आयोग की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए 15 मार्च को ली गई दोनों पालियों की परीक्षा को रद्द किया जाता है।

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher News: 9 बजकर 5 मिनट... इस टाइम को नोट कर लें शिक्षक, स्कूल पहुंचते ही सबसे पहले करना है ये काम

ये भी पढ़ें- BPSC Paper Leak 2024: करबिगहिया इलाके में मिला था प्रश्न-पत्रों का सेट, कोलकाता प्रेस से हुआ था लीक

Categories: Bihar News

Pages

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar