Dainik Jagran

Subscribe to Dainik Jagran feed Dainik Jagran
Jagran.com Hindi News
Updated: 1 hour 10 min ago

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला! अब कलाकारों को मिलेगा प्रशिक्षण, सभी जिलों में खुलेंगे आम्रपाली केंद्र

March 21, 2024 - 4:03pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के कलाकारों को अब उनके जिले में ही प्रशिक्षण मिल सकेगा। नवोदित एवं युवा कलाकारों को सुयोग्य शिक्षकों के द्वारा शास्त्रीय नृत्य, संगीत, वाद्य यंत्र एवं अन्य से संबंधित विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए राज्य के सभी 38 जिलों में आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे।

राज्य कैबिनेट से स्वीकृति के बाद कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने इस दिशा में कवायद शुरू कर दी है। आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र खोलने की योजना नए वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रारंभ होगी। इसके लिए दस करोड़ 86 लाख अस्सी हजार रुपये की खर्च करने की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है।

इसके लिए अलावा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए भी नौ करोड़ 34 लाख 80 हजार रुपये व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

विभाग के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025-26 एवं 2026-27 तक योजना का कार्यान्वयन किया जाएगा। समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया जाएगा कि इस योजना को आगे के वर्षों के लिए विस्तारित करना है या नहीं।

आउटसोर्सिंग पर बहाल होंगे 152 शिक्षक

सभी 38 जिलों में आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए मकान किराये पर लिए जाएंगे। प्रत्येक जिले में इसके लिए तीन हजार वर्गफीट का मकान चिह्नित किया जाएगा जहां कलाकारों को प्रशिक्षण मिलेगा।

प्रत्येक प्रशिक्षण केंद्र में चार शिक्षक होंगे जो अलग-अलग विधाओं का प्रशिक्षण देंगे। सभी 38 जिलों के लिए कुल 152 शिक्षकों की आवश्यकता होगी। इन शिक्षकों का नियोजन आउटसोर्सिंग के माध्यम से किया जाएगा।

ये भी पढे़ं- RJD-कांग्रेस में सब ठीक? अचानक Lalu Yadav ये मिलने पहुंचे अखिलेश, टिकट बंटवारे पर 'टेंशन' की खबरें

ये भी पढ़ें- KK Pathak: शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई! 24 स्कूलों के इतने शिक्षकों का वेतन बंद, तीन दिनों के अंदर...

Categories: Bihar News

Bihar Bijli Meter : प्रीपेड मीटर को लेकर बड़ा अपडेट! नीतीश सरकार ने सेट किया नया टारगेट

March 21, 2024 - 3:32pm

जागरण संवाददाता, पटना। पटना जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने का कार्य शुरू हो गया। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पांच आपूर्ति प्रमंडल है। यहां 4.33 लाख उपभोक्ताओं के घर सितंबर 2024 तक मीटर लगाने का लक्ष्य रखकर कार्य शुरू किया गया है।

4300 उपभोक्ताओं के यहां पूर्व में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लग चुका है। इंटेली स्मार्ट कंपनी को स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने का कार्य दिया गया है।

कंपनी ग्रामीण आपूर्ति प्रमंडल के नेउरा प्रशाखा के भुसौला से की गई है। जबकि पटना शहरी क्षेत्र (पेसू) में 5.42 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्री-पेड मीटर लग गया। पेसू के पूर्वी अंचल में 254986 तथा पश्चिम अंचल के आपूर्ति प्रमंडलों में 287549 स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगा है।

27 से तीन आपूर्ति प्रमंडलों में लगने लगेगा मीटर

आपूर्ति प्रमंडल फतुहा, बिहटा और मसौढ़ी में 27 मार्च से स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगना शुरू हो जाएगा। जबकि बाढ़ आपूर्ति प्रमंडल में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने का कार्य 15 अप्रैल के बाद शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।

बकाया बिल जमा नहीं करने पर चार गावों की कटी बिजली

रोहतास जिले के परसथुआ में बकाया बिजली बिल नहीं जमा करने के कारण प्रखंड क्षेत्र के सोरठी, करमैनी, हेल्हा, कोहकर गांव की बिजली काट दी गई है।

बिजली कटने का कारण 90 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं होना बताया जा रहा है। हालांकि विभाग के इस निर्णय से बिजली बिल समय से भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं में रोष है और वे उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाने की बात कह रहे हैं।

कनीय विद्युत अभियंता राहुल रंजन ने बताया कि एसडीओ प्रीतम कुमार और मेरे द्वारा कई बार अनुरोध करने के बावजूद इन गांवों के लोग बहुत दिनों से बिजली का बिल नहीं जमा किए हैं।

उन्होंने कहा कि एक-एक गांव पर साढ़े छह लाख से अधिक राशि बिजली बिल के मद में बकाया है। मजबूर होकर उक्त सभी गांव की बिजली काट दी गई है, अगर तत्काल बकाया बिजली बिल लोग जमा कर देंगे, तो पुनः विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

कनीय अभियंता ने बताया की औसतन 125 से अधिक उपभोक्ताओं को एक-एक गांव में कनेक्शन दिया गया है, जिसमें दो चार को छोड़ दिया जाय तो सभी का बिजली बिल बकाया है।

यह भी पढ़ें: Bihar News: पटना में गंगा और सोन के साथ इन नदियों के नए घाटों की होगी नीलामी, 10 अप्रैल तक भर सकेंगे निविदा प्रपत्र

Bihar News: पटना पुलिस का अमानवीय चेहरा! तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से छात्रा को रौंदा, व्हीलचेयर पर छोड़ अस्पताल से हुए फरार

Categories: Bihar News

Bihar News: पटना में गंगा और सोन के साथ इन नदियों के नए घाटों की होगी नीलामी, 10 अप्रैल तक भर सकेंगे निविदा प्रपत्र

March 21, 2024 - 3:19pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में बालू की किल्लत दूर करने के लिए सरकार पटना जिले में गंगा और सोन नदी के अलावा पुनपुन और दरधा नदी किनारे के घाटों को नीलाम करेगी। खान एवं भू-तत्व विभाग ने निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

विभाग के अनुसार, पटना में विभिन्न नदियों के 150 से अधिक घाटों के लिए निविदा की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। निविदाकर्ता 10 अप्रैल तक निविदा प्रपत्र भर सकेंगे। संबंधित घाटों के लिए जिला सर्वे रिपोर्ट पर अनुमोदन मिल चुका है।

खान एवं भू-तत्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में इस वर्ष अब तक 35 जिलों के 276 बालूघाटों की नीलामी की गई है। साथ ही 264 बालूघाटों की जिला सर्वे रिपोर्ट को स्वीकृति दी गई। इसके बावजूद अब तक 92 घाटों से ही बालू खनन हो रहा है। इसमें पटना, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, सारण और कैमूर जिले प्रमुख हैं जहां बहुतायत में खनन हो रहा है। जबकि 50 बालूघाटों से बालू खनन शुरू कराने की प्रक्रिया जारी है।

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर ने छात्र को रौंदा, घटना स्थल पर हुई मौत

गय जिले के फतेहपुर में पांचवी कक्षा का 10 वर्षीय छात्र की साइकिल चलाकर घर से विद्यालय जाने के क्रम में बुधवार की सुबह सवा नौ बजे अवैध बालू लदा ट्रैक्टर के चपेट में आने से मौत हो गई। मौके पर ट्रैक्टर चालक क्रूरता का परिचय देते हुए छात्र को रौंदते हुए भाग निकला।

लोग घटना स्थल पर चिल्लाते रह गये... चक्के के नीचे बच्चा है, लेकिन चालक किसी की एक नहीं सुना। स्थानीय ग्रामीण पकड़ने एवं रोकने का जब तक प्रयास करता उससे पहले चालक तेज गति में भाग गया।

छात्र जगरनाथपुर पंचायत के श्रीरामपुर निवासी सुनील यादव का 10 वर्षीय छोटा पुत्र चिक्कू कुमार रहने वाला है। वह मध्य विद्यालय करियादपुर में पांचवी कक्षा का छात्र था।

स्थानीय लोगो ने बताया कि पश्चिम दिशा की ओर से अवैध बालू लदा ट्रैकर तेज गति से करियादपुर की ओर जा रहा था। उसी वक्त ट्रैक्टर छात्र को रौंदते हुए भाग निकला।

घटना को देखकर स्थानीय लोग जुटकर छात्र को प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सक के पास ले गया। घायल को देखकर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

छात्र की पहचान होने पर स्वजन एवं थाना को सूचना दिया गया। मौके पर पुलिस पहुंचकर घटना की जानकारी स्थानीय लोग एवं स्वजन से लिए।

धक्का मारने वाला ट्रैक्टर का पता लगते ही ग्रामीण एवं पुलिस ढूंढने निकल गया। घटना को लेकर सड़क पर शव के साथ स्वजन एवं आक्रोशित ग्रामीण दो बजे दिन तक डटा रहा।

ट्रैक्टर चालक एवं बालू ढुलाई के प्रति करवाई किये जाने के आश्वासन के बाद स्वजन माने और जाम को हटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना स्थल पर लगभग छह घंटा तक शव को लेकर सड़क जाम रहा।

स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए इंस्पेक्टर नागेश्वर प्रसाद यादव, टनकुप्पा थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार अपने पुलिस बल के साथ लगे रहे।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क से प्रतिदिन तेज गति में अवैध बालू की ढुलाई करने वाला ट्रैक्टर तेज गति से आता जाता है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि टेसवार जंगल से ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav: 'जब हम और हमारे छोटे भाई तेजस्वी ...', तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार को दिखाया आईना

बिहार में इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का जदयू कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, नीतीश सरकार के इस फैसले से हैं नाराज

Categories: Bihar News

RJD-कांग्रेस में सब ठीक? अचानक Lalu Yadav ये मिलने पहुंचे अखिलेश, टिकट बंटवारे पर 'टेंशन' की खबरें

March 21, 2024 - 3:10pm

एएनआई, पटना। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात की। ऐसी अफवाह है कि राजद ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी टिकट आवंटित करना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि इसी वजह से अखिलेश लालू यादव से मिलने पहुंचे।

राजद सुप्रीमो से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता ने कहा कि सब कुछ सही समय पर सुलझा लिया जाएगा। हालांकि, अफवाहों के बारे में पूछे गए सवालों को उन्होंने टाल दिया। अखिलेश सिंह ने कहा, "मैं लालू जी से मिलता रहता हूं। इसमें कुछ भी नया नहीं है।"

उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन के घटकों के बीच सीट-बंटवारे का फैसला कुछ दिनों में कर लिय जाएगा। बता दें कि कांग्रेस और राजद के अलावा, महागठबंधन में सीपीआई (एमएल), सीपीआई और सीपीआई (एम) शामिल हैं।

राजद में लालू तय करेंगे सबकुछ

गौरतलब है कि बुधवार को राजद ने अपने राज्य और राष्ट्रीय संसदीय दल की बैठकें कीं। जिसके बाद लालू यादव को पार्टी के उम्मीदवारों और गठबंधन सहयोगियों पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया। राजद की ओर से अपने उम्मीदवारों के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पार्टी सूत्रों ने कहा कि गया, नवादा, जमुई और औरंगाबाद के लिए संभावित उम्मीदवारों को टिकट दिए गए हैं।

क्या राजद ने दी टिकट?

सोशल मीडिया पर बोधगया के विधायक कुमार सर्वजीत की कथित तौर पर आरक्षित गया लोकसभा सीट के लिए राजद सुप्रीमो से पार्टी का प्रतीक चिन्ह प्राप्त करते हुए तस्वीरें वायरल हो गई हैं, जिसका प्रतिनिधित्व उनके पिता ने 1990 के दशक में किया था।

सूत्रों ने यह भी दावा किया कि बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू छोड़ने वाले पूर्व विधायक अभय कुशवाहा को राजद के टिकट पर औरंगाबाद से चुनाव लड़ने के लिए कहा गया था। अगर दावा सच साबित होता है, तो यह राजद को कांग्रेस के साथ सीधे टकराव में लाएगा, जो औरंगाबाद को बिहार की कुछ सीटों में से एक मानती है जहां वह अच्छी लड़ाई दे सकती है।

राजद सूत्रों के अनुसार, अन्य सीटें जहां पार्टी सुप्रीमो ने उम्मीदवार तय किए हैं, वे हैं बक्सर, जहां प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे और रामगढ़ से विधायक सुधाकर के मैदान में होने की संभावना है। समझा जाता है कि लालू यादव गैंगस्टर से नेता बने मुन्ना शुक्ला, जो दो बार के पूर्व विधायक हैं, को वैशाली लोकसभा सीट से मैदान में उतारने पर भी सहमत हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: 'अगले 2-4 दिनों में...', सियासी हलचल के बीच चिराग का बड़ा बयान; हाजीपुर को लेकर दिया ये जवाब

ये भी पढ़ें- महागठबंधन में सीटों का बंटवारा; पशुपति पारस और मुकेश सहनी को लेकर आई अंदर की खबर, अगले 48 घंटों में...

Categories: Bihar News

Tej Pratap Yadav: 'जब हम और हमारे छोटे भाई तेजस्वी ...', तेज प्रताप यादव ने नीतीश सरकार को दिखाया आईना

March 21, 2024 - 3:04pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News Hindi: आरजेडी नेता और लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने एक बार फिर से अपने भाई तेजस्वी यादव की तारीफ की है। तेज प्रताप ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए पेपर लीक को लेकर करारा जवाब दिया। उन्होंने बताया कि उन दोनों भाई के शासन में कैसे काम होता था। तेज प्रताप यादव ने सीट बंटवारे को लेकर भी जवाब दिया।

तेज प्रताप ने क्या कहा?

तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव के एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि जब हम और हमारे छोटे भाई तेजस्वी जी सत्ता पक्ष में थे तो 17 महीनों में 4 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी और किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में पेपर लीक नहीं होने दिया।

सीट बंटवारे पर तेज प्रताप यादव ने दिया जवाब

लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि अभी सीट बंटवारे पर चर्चा चल रही है। हमें कोई जल्दी नहीं है। फैसला होने के बाद हम आपको बताएंगे। एनडीए के लोगों को हमारे बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।

 बीजेपी को खुद की चिंता करनी चाहिए कि वे 2024 (लोकसभा चुनाव) और 2025 (बिहार विधानसभा चुनाव) में बच पाएंगे। जनता इस बार उन्हें सबक सिखाएगी।

#WATCH | Patna, Bihar | On seat-sharing for Lok Sabha Elections, RJD leader Tej Pratap Yadav says, "Discussions are going on. There is no hurry. We will tell you once a decision is made...People of NDA need not worry. They should worry about themselves - whether they would… pic.twitter.com/hO7Ws7SPZZ

— ANI (@ANI) March 21, 2024

यह भी पढ़ें

Manish Kashyap: बुरे फंसे यूट्यूबर मनीष कश्यप, अब इस मामले में FIR दर्ज, 10 और लोगों के खिलाफ कार्रवाई

Prashant Kishor: 'नीतीश कुमार 10 दिन बाद...', CM के बारे में यह क्या कह गए प्रशांत किशोर? भड़क सकती है जेडीयू

Categories: Bihar News

बिहार में इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का जदयू कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, नीतीश सरकार के इस फैसले से हैं नाराज

March 21, 2024 - 2:31pm

एएनआई, पटना। Intermediate Students Protest In Patna : बिहार में एक अप्रैल से कॉलेजों में आयोजित होने वाली प्लस 2 कक्षाओं को बंद करने के राज्य सरकार के फैसले पर के खिलाफ इंटरमीडिएट के छात्रों ने पटना में गुरुवार को विरोध-प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार, जदयू कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन करते हुए छात्र-छात्राओं ने जमकर नारेबाजी की। छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

#WATCH बिहार: एक अप्रैल से कॉलेजों में आयोजित होने वाली प्लस 2 कक्षाओं को बंद करने के राज्य सरकार के फैसले पर इंटरमीडिएट के छात्रों ने पटना में JDU कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/qNgwDJjIGp

— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024 यह है पूरा मामला : प्लस टू स्कूलों में स्थानांतरित किए जाएंगे छात्र

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को डिग्री कालेज से नामांकन स्थानांतरित करने के लिए निर्देशित किया है। इसके लिए परीक्षा समिति की ओर से विज्ञापन भी जारी किया गया है।

परीक्षा समिति ने कहा है कि सत्र 2023-25 के लिए इंटर में सभी डिग्री कालेजों के 11 वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी 12 वीं की पढ़ाई के लिए इंटर स्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन लेंगे।

सत्र 2024-25 में 12 वीं की पढ़ाई डिग्री कालेजों में नहीं होगी। नामांकन स्थानांतरित करने के लिए विद्यार्थी 21 से 31 मार्च तक ओएफएसएस पोर्टल पर विकल्प भर सकते हैं।

इस दौरान संबंधित सभी विद्यार्थी http://online.ofssbihar.in/studentlogin.aspx पर नजदीकी अथवा सुविधानुकूल उच्च माध्यमिक विद्यालयों जिनमें सीट रिक्त है का विकल्प भरेंगे।

आठ अप्रैल को विद्यालय आवंटन सूची जारी कर दी जाएगी। विद्यार्थी को आठ से 14 अप्रैल तक नामांकन लेना होगा। प्लस टू विद्यालय 15 तक नामांकन अपडेट करेंगे।

अगर कोई विद्यार्थी आवंटित प्लस टू विद्यालय में नामांकन नहीं लेते हैं तो वर्तमान सत्र 2024-25 में उनका नाम पोर्टल से हटा दिया जाएगा।

विद्यार्थी रिक्त सीटों की स्थिति www.ofssbihar.in पर देख सकते हैं। जिन विद्यालय में सीट रिक्त नहीं है, उसका विकल्प नहीं दिया जा सकता है।

परीक्षा समिति ने कहा है कि पूर्व में नामांकन में लिए गए मोबाइल नंबर एवं आवेदन रिफरेंस नंबर के माध्यम से ही पोर्टल पर लागइन किया जा सकता है। पूर्व में 11 वीं कक्षा के लिए जिस संकाय में नामांकन लिया गया है, उसी संकाय में नामांकन स्वीकार किए जाएंगे।

नामांकन के लिए अधिक काउंटर की करनी होगी व्यवस्था

समिति ने सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कहा है कि निर्धारित तिथि में नामांकन लेना है। इसके लिए नामांकन के लिए आवश्यक काउंटर की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

साथ ही विद्यार्थियों की सुविधा के लिए उपयुक्त स्थलों पर उक्त संस्थान के लिए नामांकित विद्यार्थियों की सूची भी लगाएंगे। अगर नामांकन के दौरान कोई परेशानी होती है तो समिति के हेल्प लाइन नंबर 0612-2230009 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

BPSC Paper Leak 2024: पेपर लीक कांड में खुल गई कुंडली; पढ़ लीजिए सभी आरोपियों के नाम; कई लड़कियां भी शामिल

1 अप्रैल 2024 तक उम्र हो रही है 18 साल तो न चूके मौका, निर्वाचन आयोग ने नवयुवाओं को लोकसभा चुनाव में दिया वोटिंग का अवसर

Categories: Bihar News

Bihar: डिग्री कॉलेज में अब नहीं होगी 12वीं की पढ़ाई, ट्रांसफर के लिए भरना हगा 'प्लस टू' का विकल्प; ये है आखिरी तारीख

March 21, 2024 - 2:28pm

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों व अभिभावकों को डिग्री कॉलेज से नामांकन स्थानांतरित करने के लिए निर्देशित किया है। इसके लिए परीक्षा समिति की ओर से विज्ञापन भी जारी किया गया है।

परीक्षा समिति ने कहा है कि सत्र 2023-25 के लिए इंटर कक्षा में राज्य के सभी डिग्री कॉलेजों के 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी 12 वीं की पढ़ाई के लिए डिग्री कॉलेजों से स्थानांतरित कर इंटर स्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन लेंगे।

सत्र 2024-25 में 12 वीं कक्षा की पढ़ाई डिग्री कॉलेजों में नहीं होगी। नामांकन स्थानांतरित करने के लिए विद्यार्थी 21 से 31 मार्च तक ओएफएसएस पोर्टल पर विकल्प भर सकते हैं। इस दौरान संबंधित सभी विद्यार्थी http://online.ofssbihar.in/studentlogin.aspx पर जाकर अपने नजदीकी अथवा सुविधानुकूल उच्च माध्यमिक विद्यालयों जिनमें सीट रिक्त है का विकल्प भरना सुनिश्चित करेंगे।

विकल्प प्राप्त हो जाने के बाद आठ अप्रैल को विद्यालय आवंटन सूची जारी कर दी जाएगी। आवंटन के बाद विद्यार्थी को आठ से 14 अप्रैल तक नामांकन लेना होगा। प्लस टू विद्यालय 15 तक नामांकन अपडेट करेंगे। अगर कोई विद्यार्थी आवंटित प्लस टू विद्यालय में नामांकन नहीं लेते हैं तो वर्तमान सत्र 2024-25 में उनका नाम ओएफएसएस पोर्टल से हटा दिया जाएगा। साथ ही उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। इसलिए नामांकन तिथि तक सभी प्रक्रिया पूरा कर लेना होगा।

रिक्त सीटें वेबसाइट पर जारी

विद्यार्थी रिक्त सीटों की जानकारी www.ofssbihar.in पर देख सकते हैं। जिन विद्यालय में सीट रिक्त नहीं है, उसका विकल्प नहीं दिया जा सकता है। परीक्षा

समिति ने कहा है कि पूर्व में नामांकन में लिए गए मोबाइल नंबर एवं आवेदन रिफरेंस नंबर के माध्यम से ही पोर्टल पर लागइन किया जा सकता है। विद्यार्थी द्वारा पूर्व में 11 वीं कक्षा के लिए जिस संकाय में नामांकन लिया गया है, उसी संकाय में नामांकन स्वीकार किए जाएंगे।

नामांकन स्थानांतरण के लिए यह प्रक्रिया अपनाएंगे
  • जिला एवं संकाय का विकल्प दिया जाना-
  • ड्राप डाउन लिस्ट को चुनें
  • जिला चुनने के बाद विद्यालय को चुने
  • विद्यालय चुनने के बाद संकाय को चुने, जैसे- कला, विज्ञान व वाणिज्य
  • सबमीट बटन पर क्लिक करें
  • Submit बटन पर क्लिक करने के बाद आपका विकल्प दर्ज हो जाएगा
नामांकन के लिए अधिक काउंटर की करनी होगी व्यवस्था

समिति ने सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कहा है कि निर्धारित तिथि में नामांकन लेना है। इसके लिए नामांकन के लिए आवश्यक काउंटर की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही विद्यार्थियों की सुविधा के लिए उपयुक्त स्थलों पर उक्त संस्थान के लिए नामांकित विद्यार्थियों की सूची भी लगाएंगे। अगर नामांकन के दौरान कोई परेशानी होती है तो समिति के हेल्प लाइन नंबर 0612-2230009 पर संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Bharti: शिक्षकों के 25000 पदों पर होगी भर्ती, KK Pathak के विभाग ने दे दिया ये ऑर्डर

ये भी पढ़ें- बिहार में इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का जदयू कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, नीतीश सरकार के इस फैसले से हैं नाराज

Categories: Bihar News

बक्सर में यह क्या हो रहा? Pappu Yadav ने दर्दनाक VIDEO साझा कर पूछे सवाल; नीतीश सरकार पर बोला हमला

March 21, 2024 - 2:23pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News Hindi: कांग्रेस में अपनी पार्टी को विलय कराने के बाद पप्पू यादव अब एनडीए सरकार के खिलाफ हमलावर हो गए हैं। पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर एक दर्दनाक वीडियो साझा करके प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी को घेरा है। हालांकि, जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

पप्पू यादव (Pappu Yadav) का दावा है कि यह वीडियो बक्सर का है। यादव ने अपने एक्स हैंडल पर इस वीडियो को साझा किया है। अपनी पोस्ट में उन्होंने सवाल उठाया है कि मोदी-नीतीश सरकार में यह क्या हो रहा है?

पप्पू यादव की ओर से साझा किए गए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ पुलिस वाले लाठी लेकर किसी को बेरहमी से पीट रहे हैं। पप्पू यादव ने अपनी पोस्ट में पीड़ित के किसान की बेटी होने का दावा किया है।

पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने पोस्ट में कहा है कि बक्सर में किसान की बेटी को पीटा जा रहा है। हालांकि, वीडियो से अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि यह वीडियो कहां का है? उन्होंने कहा कि नीतीश और मोदी सरकार में किसानों को सम्मान नहीं मिल रहा है।

पप्पू यादव ने 1600 करोड़ के चंदे पर दिया जवाब

बता दें कि पप्पू यादव ने बीते बुधवार को ही अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया है। इसी क्रम में गुरुवार को उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नेता होने के नाते पार्टी को मिले 1600 करोड़ रुपये के मामले में विपक्ष को जवाब भी दिया है। 

पप्पू यादव ने कहा है कि 1600 करोड़ रुपये कहां से आए हैं, इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट में हो रही है। लेकिन केंद्र सरकार बताए कि वैक्सीनेशन पर क्या कहेंगे? SBI जवाब देगी तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि कितने महापाप हुए हैं।

यह भी पढ़ें

Manish Kashyap: बुरे फंसे यूट्यूबर मनीष कश्यप, अब इस मामले में FIR दर्ज, 10 और लोगों के खिलाफ कार्रवाई

Prashant Kishor: 'नीतीश कुमार 10 दिन बाद...', CM के बारे में यह क्या कह गए प्रशांत किशोर? भड़क सकती है जेडीयू

Categories: Bihar News

Bihar Teacher Bharti: शिक्षकों के 25000 पदों पर होगी भर्ती, KK Pathak के विभाग ने दे दिया ये ऑर्डर

March 21, 2024 - 2:19pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सरकारी विद्यालयों में 25,384 अध्यापकों पदों का रोस्टर क्लियरेंस जल्द होगा। शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि विद्यालय अध्यापक परीक्षा के तीसरे चरण के स्वीकृत पदों के लिए एक बार फिर नये सिरे से रोस्टर क्लियरेंस की प्रक्रिया पूरी करें।

रोस्टर क्लियरेंस जिला शिक्षा पदाधिकारियों को करना है। इसके लिए 22 मार्च तक की तिथि निर्धारित की गयी है। इससे पहले रोस्टर क्लियरेंस का प्रतिवेदन सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा गया था, जिस पर आपत्ति जाहिर करते हुए वापस किया था।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने बुधवार को कहा कि कक्षा एक से पांच 11039, छह से आठ के 5957, नौ से 10 तक के 4316 और 11 से 12 कक्षा के 4072 विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति की जानी है। कुल 25384 सृजित पदों का जिलावार और विषयवार सूची के आधार पर 22 मार्च तक रोस्टर क्लियरेंस कराने का निर्देश दिया गया है।

पीपीयू में अब 24 मार्च तक भरे जाएंगे परीक्षा फॉर्म

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2022-2025, 2021-2024 के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तार कर दिया है। कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश के बाद परीक्षा नियंत्रक डा. मनोज कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी। अब परीक्षा फार्म 24 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे। विश्वविद्यालय की ओर से पहले परीक्षा फार्म भरने की तिथि 21 मार्च निर्धारित थी, विभिन्न महाविद्यालयों की ओर से इस तिथि को बढ़ाने का आग्रह किया गया था। इसके बाद तिथि बढ़ा दी गई।

कॉलेजों में 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने वाले विद्यार्थियों का ही इस वर्ष परीक्षा फार्म भरने की अनुमति होगी। इसके लिए विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को ही परीक्षा फार्म भरने के अधिकार दिए है। विश्वविद्यालय की ओर से शैक्षिक कैलेंडर पहले ही निर्धारित की जा चुकी है, इसके अनुसार अप्रैल महीने में परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें- BPSC TRE 3.0 Cancelled: पेपर लीक के बाद बीपीएससी का बड़ा फैसला, तीसरे तरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा रद्द

ये भी पढ़ें- BPSC Paper Leak 2024: पेपर लीक कांड में खुल गई कुंडली; पढ़ लीजिए सभी आरोपियों के नाम; कई लड़कियां भी शामिल

Categories: Bihar News

Pappu Yadav: 'पप्पू जी ये सब यहां नहीं चलेगा...', कांग्रेस में शामिल होते ही बाहुबली को लगी फटकार; वजह आई सामने

March 21, 2024 - 10:10am

डिजिटल डेस्क, पटना/ दिल्ली। Bihar Political News Today: बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले सियासी घटनाक्रम तेजी से बदले रहा है। नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला भी जारी है। इसी क्रम में बुधवार को पप्पू यादव (Pappu Yadav) की जन अधिकारी पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया। इसके लिए दिल्ली में प्रेस वार्ता भी आयोजित की गई थी।

पप्पू यादव को पहले ससम्मान पार्टी में शामिल कराया गया। लेकिन इसी दौरान एक ऐसा वाकया हुआ कि कांग्रेस नेताओं को पप्पू यादव को फटकार लगानी पड़ी।

जानिए क्या है मामला?

दरअसल, पप्पू यादव (Pappu Yadav) के कुछ समर्थक अचानक "पप्पू यादव ज़िंदाबाद के नारे लगाने लगे जिसपर कांग्रेस के सीनियर नेता मोहन प्रकाश उन्हें टोकते हुए बोलते हैं "पप्पू जी ये सब यहां नहीं चलेगा'' जिसके जवाब में पप्पू यादव कहते हैं कि ये सब कांग्रेस के ही हैं, चिंता मत कीजिए।

साल 2015 में की थी जनअधिकार पार्टी की स्थापना

बता दें कि साल 2015 में पप्पू यादव ने जन अधिकार पार्टी (जाप) की स्थापना की थी और उसके बाद के लोकसभा व विधानसभा का चुनाव भी लड़े। लेकिन अपनी बनाई पार्टी से इन क्षेत्रों में से उन्हें कहीं भी सफलता नहीं मिली। यही कारण है कि उनकी जिस पार्टी का कांग्रेस में विलय हुआ है, उसके विधायक-सांसद तो दूर, उससे सीधे जुड़े मुखिया-सरपंच तक नहीं है। हालांकि, पप्पू यादव के साथ समर्थकों का एक हुजूम जरूर होता है।

ये है पप्पू यादव का चुनावी सफर
  • पप्पू यादव लोकसभा के छह चुनाव लड़ चुके हैं, पांच बार रहे विजयी, एक बार विधायक भी रहे
  • 2014 में राजद प्रत्याशी के रूप में मधेपुरा में शरद यादव को पराजित करना पप्पू यादव की बड़ी उपलब्धि
  • 2015 में उनकी पार्टी 40 विधानसभा क्षेत्रों में लड़कर हर जगह हारी, दो प्रतिशत वोट मिले
  • 2019 में मधेपुरा में 97631 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे, जदयू से हार गए थे शरद यादव

यह भी पढ़ें

Manish Kashyap: बुरे फंसे यूट्यूबर मनीष कश्यप, अब इस मामले में FIR दर्ज, 10 और लोगों के खिलाफ कार्रवाई

Bhojpuri Actress: 5 आउटसाइडर एक्ट्रेस जिन्होंने 'भोजपुरी' पर जमा लिया कब्जा, इन राज्यों से रखती हैं नाता

Prashant Kishor: 'नीतीश कुमार 10 दिन बाद...', CM के बारे में यह क्या कह गए प्रशांत किशोर? भड़क सकती है जेडीयू

Categories: Bihar News

Bihar Politics: लालू के साले सुभाष यादव को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, इस मामले में चल रहा था केस, लगे थे कई गंभीर आरोप

March 21, 2024 - 9:17am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Hindi: पटना हाई कोर्ट ने राजद प्रमुख लालू यादव के साले व पूर्व राज्यसभा सदस्य सुभाष यादव पर बिहटा थाने में रंगदारी एवं जमीन रजिस्ट्री के बाद रुपये हड़पने के एक मामले को निरस्त कर दिया।

न्यायाधीश बिबेक चौधरी की एकलपीठ ने सुभाष यादव द्वारा दायर क्रिमिनल रीट याचिका पर सुनवाई करते हुए उक्त आदेश दिया। आरोपित पर धोखाधड़ी, विश्वासघात एवं रंगदारी से संबंधित बिहटा थाना कांड संख्या 425/2023 दर्ज किया गया था।

शिकायतकर्ता भीम वर्मा का आरोप था कि अरुण कुमार ने उनके पिता सुरेश वर्मा से एक भूखंड का एग्रीमेंट कराया था, लेकिन तीन वर्ष तक रजिस्ट्री नहीं करवाई।

उनके पास ही एग्रीमेंट का मूल कागज भी था। 27 फरवरी 2021 को सुभाष यादव ने भीम को काल कर माता-पिता को आवास पर लाने के लिए कहा। वहां अरुण पहले से मौजूद था। अरुण की सहमति पर भीम ने अपनी मां व पिता से पूर्व सांसद की पत्नी रेणु देवी के नाम जमीन की रजिस्ट्री करा दी।

यह भी पढ़ें

Bhojpuri Actress: 5 आउटसाइडर एक्ट्रेस जिन्होंने 'भोजपुरी' पर जमा लिया कब्जा, इन राज्यों से रखती हैं नाता

Prashant Kishor: 'नीतीश कुमार 10 दिन बाद...', CM के बारे में यह क्या कह गए प्रशांत किशोर? भड़क सकती है जेडीयू

Categories: Bihar News

Pune to Patna Train: होली को बचे हैं अब कुछ दिन और, देख लें पुणे से पटना जाने वाली ट्रेन में कितनी चल रही वेटिंग?

March 21, 2024 - 8:05am

डिजिटल डेस्‍क, पटना। Pune to Patna Special Trains Availability: होली को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है। तैयारियां जोरो पर है। लोग भी अपने-अपने शहर या गांव में वापसी कर रहे हैं, जिससे ट्रेनों में सीटों को लेकर मारामारी है। होली के समय में घर वापसी को लेकर लोग पहले से ही प्‍लान बना चुके होते हैं, लेकिन कई बार आखिरी वक्‍त पर रिजर्वेशन कराना पड़ता है। तब तक अधिकतर ट्रेनों में वेटिंग लग चुकी होती है। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आपकी सहूलियत के लिए हम आज आपको पुणे से बिहार जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग की ताजा स्थिति के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि सीट बुक कराने में आपको कोई दिक्‍कत न हो।  

पुणे से पटना जाने वाली ट्रेन

पुणे से पटना दैनिक आधार पर एक ही ट्रेन चलती है।

  • पुणे दानापुर स्‍पेशल (01105 Pune Dnr Spl)
ट्रेन में वेटिंग की स्थिति

पुणे से पटना के बीच दैनिक आधार पर चूंकि एक ही ट्रेन चलती है ऐसे में सीट का मिलना थोड़ा मुश्‍किल है। होली 25 मार्च को है, इससे पहले शनिवार 24 मार्च को होलिका दहन होगा। वक्‍त भी कम बचा है इसलिए लोग 20 या 21 मार्च से ही सफर की शुरुआत कर देंगे। हालांकि, पुणे दानापुर स्‍पेशल में सीट मिलना मुश्‍किल है क्‍योंकि जाहिरतौर पर वेटिंंग लग चुकी है। यह जानकारी एक ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म से ली गई है, जो आपके साथ साझा की जा रही है। हम आपको 21 से 24 मार्च तक की स्थिति बताने जा रहे हैं।

21 मार्च

22 मार्च

23 मार्च

24 मार्च

यह भी पढ़ें: बिजली बिल देने का झंझट खत्‍म! पीएम सूर्य घर योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, पढ़ें इससे जुड़ी डिटेल

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Actress: 5 आउटसाइडर एक्ट्रेस जिन्होंने 'भोजपुरी' पर जमा लिया कब्जा, इन राज्यों से रखती हैं नाता

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार के 10 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश के आसार, अलर्ट जारी, किसानों को चेतावनी जारी

March 21, 2024 - 8:04am

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Weather News Hindi: बिहार में बेमौसम बारिश ने मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ा दी है। किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। कई जिलों में इस बारिश के चलते फसल के खराब होने की खबर सामने आ रही है। 

वहीं आज यानी 21 मार्च की बात करें तो बिहार के 10 जिलों में तेज आंधी के साथ फिर से बारिश के आसार हैं। ऐसा लग रहा है जैसे फागुन में सावन-भादो आ गया हो। 

बिहार के इन 10 जिलों में बारिश के आसार

बिहार की राजधानी पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, बेगूसराय, खगड़िया और कटिहार में बारिश की संभावना जताई गई है। इस बारिश से किसानों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। लोगों को भी खुले में जाने से बचने की सलाह दी गई है।

गया में भारी बारिश से फसल को भारी नुकसान

गया में दो दिनों से हो रही बारिश से गेंहू की फसल को काफी नुकसान हुआ है। वहीं कई जगह तो आलू, चना, मटर, टमाटर आदि फसल तो चौपट हो गई। वहीं आम का मंजर को भी तेज वर्षा और ओलावृष्टि ने बर्बाद कर दिया है।

गया में बुधवार को मूसलाधार वर्षा ने किसानों के चिंता बढ़ा दिया है। जोरदार वर्षा से गेंहू की फसल का नुकसान हुआ है। खेतों में पानी जमने के कारण हवा चलने पर गिर सकता है।

गया में फसलों के नुकसान के जायजा लेने के लिए सभी प्रखंड अधिकारी को निर्देश

फसलों के नुकसान के जायजा लेने के लिए सभी प्रखंड में प्रखंड कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया है। गुरुवार से पदाधिकारी द्वारा फसलों की जायजा लिया जाएगा। फिर नुकसान की भरपाई की कोशिश की जाएगी।

यह भी पढ़ें

Bhojpuri Actress: 5 आउटसाइडर एक्ट्रेस जिन्होंने 'भोजपुरी' पर जमा लिया कब्जा, इन राज्यों से रखती हैं नाता

Prashant Kishor: 'नीतीश कुमार 10 दिन बाद...', CM के बारे में यह क्या कह गए प्रशांत किशोर? भड़क सकती है जेडीयू

Categories: Bihar News

Bihar News: पटना पुलिस का अमानवीय चेहरा! तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से छात्रा को रौंदा, व्हीलचेयर पर छोड़ अस्पताल से हुए फरार

March 21, 2024 - 6:00am

जागरण संवाददाता, पटना। पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र के डीपीएस मोड़ के समीप बुधवार की सुबह बिहार पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला। पुलिस मुख्यालय की स्कॉर्पियो ने छात्रा को कुचल डाला। इसके बाद स्कॉर्पियो सवार दो पुलिसकर्मी वाहन लेकर भागने लगे तभी लोगों ने पकड़ लिया।

तब अस्पताल छोड़ने के बहाने पुलिसकर्मियों ने छात्रा को स्कॉर्पियो में बिठा लिया। उसे अस्पताल लेकर तो गए, मगर व्हीलचेयर पर छोड़ कर फरार हो गए।

दरअसल, निधि नीता रूपसपुर थाना क्षेत्र के प्रियदर्शी नगर में रहती है। वह एएन कालेज में स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा है। बुधवार को कालेज से में होली उत्सव का आयोजन किया गया था। इसी में शामिल होने सुबह लगभग 11 बजे घर से निकली थी।

वह जैसे ही नेहरू पथ पर डीपीएस मोड़ के पास आई कि गलत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और बायां पैर कुचल डाला। चालक वाहन लेकर आगे बढ़ने लगा। तभी छात्रा की चीखें सुन कर लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने पुलिस की गाड़ी रोक ली।

पुलिसकर्मियों ने एक बड़े साहब के नाम का हवाला देते हुए कहा कि यह गाड़ी उनकी है और हम मुख्यालय जा रहे हैं। लोगों के दबाव पर पुलिसकर्मियों ने निधि को गाड़ी में बिठाया। अस्पताल में डाक्टरों से बात किए बिना ही उसे व्हीलचेयर पर बैठा कर चले गए।

दर्द से कराहती निधि पर स्वास्थ्यकर्मियों की नजर पड़ी तो उन्होंने उपचार शुरू किया। बताया जाता है कि डीपीएस मोड़ के समीप लगे सीसी कैमरे में पूरी घटना कैद है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: इस बड़े वोटबैंक को साधने की तैयारी में नीतीश कुमार, भागेदारी बढ़ाने के यूथ विंग को मिला ये टास्क

Chirag Paswan: 'अगले 2-4 दिनों में...', सियासी हलचल के बीच चिराग का बड़ा बयान; हाजीपुर को लेकर दिया ये जवाब

Categories: Bihar News

Bihar Smart Bijli Meter: पटना के ग्रामीण क्षेत्रों में सितंबर तक घर-घर में लग जाएगा स्मार्ट प्री-पेड मीटर

March 21, 2024 - 4:00am

जागरण संवाददाता, पटना। पटना जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने का कार्य शुरू हो गया। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पांच आपूर्ति प्रमंडल है। यहां 4.33 लाख उपभोक्ताओं के घर सितंबर 2024 तक मीटर लगाने का लक्ष्य रखकर कार्य शुरू किया गया है।

4300 उपभोक्ताओं के यहां पूर्व में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लग चुका है। इंटेली स्मार्ट कंपनी को स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने का कार्य दियार गया है। कंपनी ग्रामीण आपूर्ति प्रमंडल के नेउरा प्रशाखा के भुसौला से की गई है। जबकि पटना शहरी क्षेत्र (पेसू) में 5.42 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्री-पेड मीटर लग गया। पेसू के पूर्वी अंचल में 254986 तथा पश्चिम अंचल के आपूर्ति प्रमंडलों में 287549 स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगा है।

27 मार्च से तीन आपूर्ति प्रमंडलों में लगने लगेगा मीटर

आपूर्ति प्रमंडल फतुहा, बिहटा और मसौढ़ी में 27 मार्च से स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगना शुरू हो जाएगा। जबकि बाढ़ आपूर्ति प्रमंडल में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने का कार्य 15 अप्रैल के बाद शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।

पटना के ग्रामीण क्षेत्र में स्मार्ट प्री-पेड की स्थिति

आपूर्ति प्रमंडल - लगना शेष - लग चुका

पटना ग्रामीण - 46440 -            2001

फतुहा -                         60000 -            7332

बाढ़ - 94400 - 5990

मसौढ़ी -                        96000 -            14268

बिहटा - 1.35 लाख -         13424

पेसू के 13 आपूर्ति प्रमंडलों में अब तक लगा स्मार्ट प्री-पेड मीटर

आपूर्ति प्रमंडल संख्या (स्मार्ट प्री-पेड मीटर)

बांकीपुर 29838

गुलजारबाग 45001

कंकड़बाग वन -                      49103

कंकड़बाग टू - 62471

पटना सिटी - 40853

राजेंद्र नगर - 27720

आशियाना - 46437

डाकबंगला - 24446

दानापुर - 42689

गर्दनीबाग - 40993

खगौल - 49222

नूतनराजधानी - 33896

पाटलीपुत्र - 49866

कुल - 542535

यह भी पढ़ें - 

BPSC TRE 3 Paper Leak: हर एक राज से पर्दा उठाएगी EOU, रिमांड में सॉल्वर गैंग के राज उगलेंगे ये तीन अभियुक्त

Bihar Politics: विक्टिम कार्ड खेलते हैं Lalu Yadav, अब भाजपा के इस कद्दावर नेता ने कसा RJD सुप्रीमो पर तंज

Categories: Bihar News

Patna: पुलिस के 'बड़े साहब' की गाड़ी ने छात्रा को मारी टक्‍कर, दबाव बनाने पर ले गए अस्‍पताल; व्हीलचेयर पर छोड़ कर भागे

March 21, 2024 - 4:00am

जागरण संवाददाता, पटना। रूपसपुर थाना क्षेत्र के डीपीएस मोड़ के समीप बुधवार की सुबह बिहार पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला। पुलिस मुख्यालय की स्कार्पियो ने छात्रा को कुचल डाला।

इसके बाद स्कार्पियो सवार दो पुलिसकर्मी वाहन लेकर भागने लगे तभी लोगों ने पकड़ लिया। तब अस्पताल छोड़ने के बहाने पुलिसकर्मियों ने छात्रा को स्कार्पियो में बिठा लिया। उसे अस्पताल लेकर तो गए, मगर व्हीलचेयर पर छोड़ कर फरार हो गए।

कॉलेज के होली उत्‍सव में जा रही थी छात्रा

दरअसल, निधि नीता रूपसपुर थाना क्षेत्र के प्रियदर्शी नगर में रहती है। वह एएन कालेज में स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा है। बुधवार को कालेज से में होली उत्सव का आयोजन किया गया था। इसी में शामिल होने सुबह लगभग 11 बजे घर से निकली थी।

वह जैसे ही नेहरू पथ पर डीपीएस मोड़ के पास आई कि गलत दिशा से आ रही स्कार्पियो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और बायां पैर कुचल डाला। चालक वाहन लेकर आगे बढ़ने लगा। तभी छात्रा की चीखें सुन कर लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने पुलिस की गाड़ी रोक ली।

पुलिसकर्मियों ने दिया बड़े सा‍हब के नाम का हवाला

पुलिसकर्मियों ने एक बड़े साहब के नाम का हवाला देते हुए कहा कि यह गाड़ी उनकी है और हम मुख्यालय जा रहे हैं। लोगों के दबाव पर पुलिसकर्मियों ने निधि को गाड़ी में बिठाया।

अस्पताल में डाक्टरों से बात किए बिना ही उसे व्हीलचेयर पर बैठा कर चले गए। दर्द से कराहती निधि पर स्वास्थ्यकर्मियों की नजर पड़ी तो उन्होंने उपचार शुरू किया। बताया जाता है कि डीपीएस मोड़ के समीप लगे सीसी कैमरे में पूरी घटना कैद है।

यह भी पढ़ें -

BPSC TRE 3 Paper Leak: हर एक राज से पर्दा उठाएगी EOU, रिमांड में सॉल्वर गैंग के राज उगलेंगे ये तीन अभियुक्त

Bihar Politics: विक्टिम कार्ड खेलते हैं Lalu Yadav, अब भाजपा के इस कद्दावर नेता ने कसा RJD सुप्रीमो पर तंज

Categories: Bihar News

गोपालगंज-एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण पर पटना हाई कोर्ट की अहम टिप्पणी, नीतीश सरकार से मांगा जवाब

March 20, 2024 - 11:45pm

राज्य ब्यूरो, पटना। पटना हाई कोर्ट ने राज्य के विभिन्न एनएच के निर्माण में हो रही देरी से संबंधित मामले पर सुनवाई की। मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चन्द्रन एवं न्यायाधीश हरीश कुमार की खंडपीठ ने एनएच के निर्माण में आ रही हर बाधा को जल्द दूर करने का निर्देश दिया।

एनएच 2 औरंगाबाद चुरहा जीटी रोड

कोर्ट ने गया एवं औरंगाबाद के डीएम को दो सप्ताह के भीतर हलफनामा दायर कर स्थिति स्पष्ट करने का आदेश दिया। मामले की अगली सुनवाई दो अप्रैल को होनी है।

एनएच 227- अदलबाड़ी मानिकपुर साहेबगंज

कोर्ट ने पांच जिलों (मुज्जफरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सारण और वैशाली) में अब तक जमीन अधिग्रहण के बारे में पूरी जानकारी दो सप्ताह के भीतर देने का आदेश दिया। मामले पर अगली सुनवाई 19 अप्रैल को होनी है।

महेशखूंट-सहरसा पूर्णिया एनएच

कोर्ट ने निर्माण कंपनी को प्रगति रिपोर्ट देने के लिए कहा है। साथ ही जिला प्रशासन को निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया। मामले की अगली सुनवाई 10 अप्रैल को होगी।

गोपालगंज-एलिवेटेड कारिडोर

एनएच की ओर से कोर्ट को बताया गया कि अब तक 71 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। 31 सितंबर तक निर्माण पूरा करना है। उनका कहना था कि तय समय सीमा के भीतर इस कारिडोर का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। मामले पर अगली सुनवाई 28 जून को होगी।

दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड

राज्य सरकार के विकास आयुक्त की ओर से हलफनामा दायर कर कोर्ट को बताया गया कि रेलवे की ओर से जो भूमि मिलनी है, उस पर तेजी से काम चल रहा है। रेलवे की ओर से हलफनामा दायर कर बताया गया कि रेलवे को जो जमीन राज्य सरकार की ओर से मिली है, उस पर कई सरकारी बिल्डिंग बनी हुई है, जिसे हटाया जाना बाकी है।

कोर्ट ने इस बारे में राज्य सरकार को हलफनामा दायर करने का आदेश दिया। मामले पर अगली सुनवाई की तारीख 19 अप्रैल तय हुई।

ये भी पढ़ें- Patna High Court: धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाने का मामला, पटना HC में नीतीश सरकार ने दिया ये जवाब

ये भी पढ़ें- Patna Metro Update: पटना मेट्रो पर बड़ा अपडेट! स्टेडियम से विश्वविद्यालय तक पहली सुरंग तैयार, 1.5 KM है लंबाई

Categories: Bihar News

Bihar Teacher Bharti: सभी विश्वविद्यालयों में भरे जाएंगे शिक्षकों के खाली पद, जल्द निकलेगी बंपर भर्ती

March 20, 2024 - 11:00pm

दीनानाथ साहनी, पटना। प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के खाली पद भरे जाएंगे। शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को सेवानिवृति के दिन ही सेवांत लाभ का भुगतान सुनिश्चित होगा। इस संबंध में राज्यपाल एवं कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बुधवार को राजभवन में आयोजित कुलपतियों की बैठक में आदेश दिया।

राज्य में उच्च शिक्षा में निरतंर सुधार लाने के जतन में जुटे राज्यपाल ने कुलपतियों से साफ तौर पर कहा कि छात्र-छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक मौहाल देना सबकी जवाबदेही है। अकादमिक सत्र और परीक्षा कैलेंडर का ससमय पालन कराने की आप सब की जिम्मेदारी है।

जून तक लंबित परीक्षाओं को करा कर रिजल्ट प्रकाशित करने का निर्देश

राज्यपाल ने कुलपतियों के साथ दो घंटे से ज्यादा समय तक बैठक की और पहले से दिए गए टास्क के बारे में कुलपतियों से अपडेट जानकारी ली। उन्होंने जून तक लंबित परीक्षाओं को संपन्न कराने और परीक्षाफल प्रकाशित करने का निर्देश भी दिया। राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की समस्याओं से रूबरू कराने हेतु शिक्षा विभाग के पदाधिकारी में बैठक में बुलाए गए थे।

शिक्षा सचिव बैद्यनाथ यादव ने राज्यपाल के सामने ही कुलपतियों की प्रशासनिक व वित्तीय प्रबंधन से जुड़ी समस्याओं को जाना। शिक्षकों की रिक्तियों को भरने एवं शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को उनकी सेवानिवृत्ति के दिन ही सेवान्त लाभ का भुगतान करने पर चर्चा हुई और फिर राज्यपाल ने आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बैंक खातों का संचालन, अंकेक्षण आपत्ति का निराकरण तथा यूआइएमएस की भी समीक्षा की एवं महत्वपूर्ण निदेश दिए।

राशि के अभाव में शिक्षकों व कर्मियों को वेतनादि भुगतान में

राज्यपाल के सामने कुलपतियों ने बताया कि शिक्षकों के अनेक पद रिक्त हैं, जिससे शिक्षण कार्य में कठिनाई हो रही है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत पाठ्यक्रम में समावेश किए गए नये विषयों के शिक्षकों को भी नियुक्त किया जाना आवश्यक है। राशि के अभाव में शिक्षकों एवं कर्मचारियों को वेतनादि के भुगतान में भी परेशानी हो रही है।

शिक्षा सचिव के समक्ष कुलपतियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का मसला भी उठा

शिक्षा सचिव बैद्यनाथ यादव की मौजूदगी में कुलपतियों ने राज्यपाल से विनम्रता से कहा कि उन सब पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है तथा विश्वविद्यालय के खाता संचालन पर रोक लगा दी गई है। इससे उनके प्रशासनिक कार्यों पर असर पड़ रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा राजभवन के बिना संज्ञान में लाये विश्वविद्यालयों में वर्ष में अनेक बार अंकेक्षण कराये जा रहे हैं। इन सबके परिणामस्वरूप विश्वविद्यालय के कार्य बुरी तरह प्रभावित होे रहे हैं, जो विद्यार्थियों के हित में नहीं है।

कुलपतियों द्वारा विश्वविद्यालय सूचना प्रबंधन प्रणाली से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराने पर राज्यपाल ने इनके शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि इसका अनुश्रवण राजभवन के स्तर पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं का नामांकन उनके निकट के ही महाविद्यालयों में होना चाहिए, ताकि उन्हें सहूलियत हो।

बैठक में इन कुलपतियों ने लिया हिस्सा

राज्यपाल के प्रधान सचिव राबर्ट एल. चोंग्थू, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय, बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.बिमलेंदु शेखर झा, जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. परमेन्द्र कुमार बाजपेयी, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.लक्ष्मी निवास पांडे, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी, मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.शशि प्रताप शाही, मौलाना मजहरूल हक अरबी और फारसी विश्वविद्यालय के कुलपति मो. आलमगीर, पटना विश्वविद्यालय एवं नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केसी सिन्हा, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जवाहर लाल, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.शरद कुमार यादव, बिहार कृषि विश्वविधालय,सबौर के कुलपति डा. दुनिया राम सिंह, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डा. रामेश्वर सिंह, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके सिंह, मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्यामा राय और पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजनाथ यादव।

ये भी पढ़ें- Patna High Court: धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाने का मामला, पटना HC में नीतीश सरकार ने दिया ये जवाब

ये भी पढ़ें- KK Pathak: शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी! केके पाठक ने दिल्ली जाने से पहले ही दे दिया ये ऑर्डर

Categories: Bihar News

Niyijit Shkshak : सक्षमता परीक्षा की ऑन्सर-की में हुआ सुधार, इस वेबसाइट पर जाकर आज ही दर्ज कराएं आपत्ति

March 20, 2024 - 10:47pm

जागरण संवाददाता, पटना।Bihar Teachers । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 26 फरवरी से एक मार्च और छह मार्च को आयोजित हुई सक्षमता परीक्षा की ऑन्सर-की रद्द कर बुधवार को फिर से सुधार करने के बाद ऑन्सर-की जारी किया है।

समिति ने कहा कि स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) का ऑन्सर-की वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com पर जारी किया गया था। इस पर 21 मार्च तक संबंधित अभ्यर्थियों से आपत्ति की मांग की गयी थी।

ऑन्सर-की अपलोडिंग के क्रम में सॉफ्टवेयर में तकनीकी समस्या उत्पन्न होने के कारण वर्ग नौ से 10 के संस्कृत विषय के प्रश्नों का त्रुटिपूर्ण ऑन्सर-की अपलोड हो गया था।

इसके अलावा, वर्ग छह से आठ में उर्दू विषय के कुछ प्रश्नों के ऑन्सर-की में त्रुटि पाई गयी थी, जिसके फलस्वरूप पोर्टल को बंद कर दिया गया था। इसके लिए संबंधित एजेंसी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

सॉफ्टवेयर में उपर्युक्त तकनीकी समस्या का निराकरण कर त्रुटिरहित ऑन्सर-की 20 मार्च को समिति की वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com पर पुनः अपलोड कर दिया गया है।

इससे संबंधित अभ्यर्थी 22 मार्च तक ऑन्सर-की पर आपत्ति दर्ज कर सकते है। संस्कृत एवं उर्दू के जो अभ्यर्थी इन प्रश्नों पर आपत्ति के लिए शुल्क जमा कर चुके हैं, उन्हें शुल्क की राशि वापस कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: Bihar Police : पटना सहित 24 जिलों के 84 ओपी थानों में हुए अपग्रेड, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bihar Politics: इस बड़े वोटबैंक को साधने की तैयारी में नीतीश कुमार, भागेदारी बढ़ाने के यूथ विंग को मिला ये टास्क

Categories: Bihar News

BPSC TRE 3 Paper Leak: हर एक राज से पर्दा उठाएगी EOU, रिमांड में सॉल्वर गैंग के राज उगलेंगे ये तीन अभियुक्त

March 20, 2024 - 10:17pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के द्वारा ली गई शिक्षक भर्ती परीक्षा के तृतीय चरण की परीक्षा रद होने के बाद अब आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने इसकी जांच तेज कर दी है।

इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्त विशाल कुमार चौरसिया उर्फ विशाल कुमार, अभिषेक कुमार और विक्की कुमार को ईओयू ने रिमांड पर लिया है। तीनों अभियुक्तों की दो दिनों की रिमांड मंजूर की गई है।

सूत्रों के अनुसार, गुरुवार से विशाल समेत तीनों अभियुक्तों से पूछताछ शुरू होगी। विशाल ने ही कोलकाता के प्रिंटिंग प्रेस से पेपर लीक होने की जानकारी ईओयू को गिरफ्तारी के समय दी थी।

अब ईओयू के सामने सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि सॉल्वर गिरोह को इस बात की जानकारी किसने दी कि शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर कोलकाता के अमुक प्रिंटिंग प्रेस में छप रहा है।

वहां किन लोगों से संपर्क कर प्रश्न-पत्र लीक कराया गया। इसमें परीक्षा संचालन से जुड़ा कौन सा शख्स शामिल है, उसकी तलाश की जा रही है। इन्हीं प्रश्नों का जवाब विशाल समेत अन्य अभियुक्तों से मांगा जाएगा।

विशाल चौरसिया वैशाली के भगवानपुर इलाके का रहने वाला है। परीक्षा से एक दिन पूर्व करबिगहिया पार्किंग क्षेत्र में छापेमारी के दौरान सबसे पहले ईओयू को उसके पास से ही लीक प्रश्न-पत्र का सेट मिला था।

उसकी निशानदेही पर ही हजारीबाग में छापेमारी कर 270 अभ्यर्थियों व गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ा गया था। वह पूर्व में भी दिल्ली और ओडिशा में हुए प्रतियोगी परीक्षा के पेपर लीक में शामिल रहा है और जेल भी जा चुका है।

एफएसएल से होगी दस्तावेजों की जांच

शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में हजारीबाग, पटना समेत विभिन्न जगहों से बरामद दस्तावेज, प्रश्न-पत्र की प्रति आदि की जांच एफएसएल से कराई जाएगी।

इसके अलावा मोबाइल फोन समेत अन्य डिजिटल उपकरणों की भी तकनीकी जांच होगी। इसके जरिए पेपर लीक में शामिल सॉल्वर गिरोह के सरगना समेत अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश ईओयू करेगी।

यह भी पढ़ें: Pappu Yadav: कांग्रेस में हुआ जन अधिकार पार्टी का विलय, पप्पू यादव ने किया एलान; बिहार में सियासी हलचल तेज

Bihar Politics: इधर पप्पू यादव की जाप का कांग्रेस में हुआ विलय, उधर पूर्णिया में बढ़ गई सियासी टेंशन

Categories: Bihar News

Pages

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar