Dainik Jagran

Subscribe to Dainik Jagran feed Dainik Jagran
Jagran.com Hindi News
Updated: 1 hour 8 min ago

Sushil Modi News: छात्र राजनीति से शुरुआत, जेपी आंदोलन में निभाई अहम भूमिका; ऐसा रहा पॉलिटिकल करियर

May 13, 2024 - 11:21pm

जागरण टीम, पटना। Sushil Modi Death News बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व सांसद सुशील कुमार मोदी का सोमवार देर रात दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। वे लंबे समय से कैंस कीर बीमारी से पीड़ित थे। सुशील कुमार मोदी राजनीति में एक बड़ा नाम थे और भाजपा के बड़े नेताओं में शामिल थे।

सुशील मोदी राज्यसभा सांसद भी रहे थे और इससे पहले वे बिहार कैबिनेट में उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री भी रह चुके थे। साल 1974 में जेपी आंदोलन के दौरान सुशील मोदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी और उन्होंने छात्र जीवन से ही राजनीति में की एंट्री की थी।

सुशील मोदी का कब हुआ जन्म

सुशील कुमार मोदी का जन्म पटना जिले के एक मारवाड़ी (वैश्य बनिया) परिवार में 5 जनवरी 1952 को हुआ था। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आजीवन सदस्य भी थे और इसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी थी। विद्यार्थी नेता के रूप में उभरे सुशील मोदी ने राजनीति में करीब पांच दशकों का एक लंबा सफर तय किया।

पटना विश्वविद्यालय से की पढ़ाई

सुशील कुमार मोदी ने पटना स्थित राम मोहन राय सेमिनरी से अपनी मैट्रिक की पढ़ाई की थी और फिर पटना विश्वविद्यालय के पटना साइंस कॉलेज से वनस्पति विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी।

इसके बाद उन्होंने इसी विषय में उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के लिए पटना विश्वविद्यालय में नामांकन कराया था। फिर वे जेपी आंदोलन में शामिल होना चाहते थे और इस कारण से कुछ महीने बाद ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी।

छात्र जीवन से राजनीति में हुए थे सक्रिय

सुशील मोदी कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही छात्र राजनीति में सक्रिय हो गए थे और साल 1971 में सुशील मोदी छात्र संघ के 5 सदस्यीय कैबिनेट के सदस्य भी निर्वाचित हुए थे। इसके बाद साल 1973 से 1977 के बीच पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के महामंत्री के रूप में हुआ।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी इसी छात्र संघ के निर्वाचित अध्यक्ष चुने गए और भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद संयुक्त सचिव नियुक्त हुए।

ये भी पढे़ं-

Sushil Modi Death: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का निधन, कैंसर से पीड़ित थे BJP नेता

Categories: Bihar News

Sushil Modi Death: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का निधन, कैंसर से पीड़ित थे BJP नेता

May 13, 2024 - 11:03pm

जागरण टीम, पटना। Sushil Modi Passes Away बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद सुशील कुमार मोदी का सोमवार देर रात निधन हो गया है। सुशील मोदी ने दिल्ली एम्स में  72 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।

बता दें कि सुशील मोदी काफी लंब समय से कैंसर से पीड़ित थे। बीते दिनों उन्होंने पटना के एम्स में अपना चेकअप भी करवाया था। वहीं, सोमवार देर रात पटना एम्स में ही उन्होंने अंतिम सांस ली। एम्स के डॉक्टरों ने बताया कि सुशील मोदी प्राइवेट वार्ड में भर्ती थे।

Former Bihar Deputy CM Sushil Kumar Modi was battling cancer for the last 7 months https://t.co/yOBQFWM3ro pic.twitter.com/bpaF5Aa2cU

— ANI (@ANI) May 13, 2024 डिप्टी सीएम ने एक्स पर दी जानकारी

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने एक्स पर सुशील मोदी के निधन की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, "भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी जी अब हमारे बीच नहीं रहे। पूरे भाजपा संगठन परिवार के साथ-साथ मेरे जैसे असंख्य कार्यकताओं के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है"।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी जी अब हमारे बीच नहीं रहे । पूरे भाजपा संगठन परिवार के साथ-साथ मेरे जैसे असंख्य कार्यकताओं के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है । अपने संगठन कौशल,प्रशासनिक समझ और सामाजिक राजनीतिक विषयों पर अपनी गहरी… pic.twitter.com/s50hqX2Vdc

— Vijay Kumar Sinha (मोदी का परिवार) (@VijayKrSinhaBih) May 13, 2024

उन्होंने आगे लिखा कि अपने संगठन कौशल, प्रशासनिक समझ और सामाजिक राजनीतिक विषयों पर अपनी गहरी जानकारी के लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिरशांति और परिजनों को इस शोक की घड़ी में सम्बल प्रदान करें।

अमित शाह ने एक्स पर लिखा- हमने राजनीति के महान पुरोधा को खो दिया

सुशील कुमार मोदी के निधन पर अमित शाह ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, "हमारे वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी जी के निधन की सूचना से आहत हूं। आज बिहार ने राजनीति के एक महान पुरोधा को हमेशा के लिए खो दिया। ABVP से भाजपा तक सुशील जी ने संगठन व सरकार में कई महत्त्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया। उनकी राजनीति गरीबों व पिछड़ों के हितों के लिए समर्पित रही। उनके निधन से बिहार की राजनीति में जो शून्यता उभरी है, उसे लंबे समय तक भरा नहीं जा सकता। दुःख की इस घड़ी में पूरी भाजपा उनके शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति शांति"

तेज प्रताप यादव ने दी श्रद्धांजलि

तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा, "बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जी अब हमारे बीच नहीं रहे, ईश्वर दिवगंत आत्मा को चिरशांति और परिजनों को इस शोक की घड़ी में सम्बल प्रदान करे।

बिहार बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने लिखा, बिहार और भाजपा के कद्दावर नेता, पूर्व उपमुख्यमंत्री और मेरे स्नेहिल बड़े भाई सुशील मोदी जी का निधन बहुत ही दु:खद है। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने और भाजपा के विस्तार में उनकी बहुत बड़ी भूमिका थी। उनका असमय निधन से मैं बहुत मर्माहत हूं। यह उनके जाने का समय नहीं था। मेरी बहुत विनम्र श्रद्धांजलि!

लालू यादव ने सुशील मोदी के निधन पर दुख प्रकट किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, "पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के समय यानि विगत 51-52 वर्षों से हमारे मित्र भाई सुशील मोदी के निधन का अति दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। वे एक जुझारू, समर्पित सामाजिक राजनीतिक व्यक्ति थे। ईश्वर दिवगंत आत्मा को चिरशांति तथा परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

सुशील मोदी के बारे में जानिए

सुशील मोदी का जन्म 5 जनवरी, 1952 को पटना जिले में एक मारवाड़ी (वैश्य बनिया) परिवार में हुआ। बहुत कम लोग जानते हैं कि सुशील मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आजीवन सदस्य हैं। जेपी आंदोलन में विद्यार्थी नेता के रूप में उभरे सुशील मोदी ने राजनीति में करीब पांच दशक का एक लंबा सफर तय किया है।

सुशील मोदी का प्रोफाइल
  • जन्म तिथि- 5 जनवरी, 1952
  • जन्म स्थान- पटना, बिहार
  • माता का नाम- स्व. रतना देवी
  • पिता का नाम- स्व. मोतीलाल मोदी
  • पत्नी का नाम- प्रो. डॉ जेसी सुशील मोदी
  • संतान- उत्कर्ष तथागत, अक्षय अमृतांक्षु
नोट- खबर को अपडेट किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- सुशील कुमार मोदी की प्रोफाइल

ये भी पढ़ें- PM Modi या चिराग पासवान, आखिर अब किससे नाराज हैं पशुपति पारस?

Categories: Bihar News

Bihar B.Ed College News: शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, बीएड कॉलेजों में बंद होगी इन पांच विषयों की पढ़ाई

May 13, 2024 - 10:30pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar B.Ed College News चार वर्षीय एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम (आइटीईपी) लागू होने के बाद अब राज्य के बीएड कॉलेजों में पांच विषयों की पढ़ाई बंद होगी। वे पांच विषय फाउंडेशन, समावेशी शिक्षा, शैक्षिक प्रौद्योगिकी, योजना एवं शोध तथा सामाजिक विज्ञान हैं।

शिक्षा विभाग ने संबंधित कॉलेजों को निर्देश दिया है कि बंद होने वाले विषयों के व्याख्याताओं का समायोजन किया जाएगा। व्याख्याताओं से सप्ताह भर में विकल्प मांगा गया है।

हालांकि, यदि कोई व्याख्याता अपने मूल नियुक्ति के विषय में ही रहना चाहते हैं, तो वे स्वतंत्र हैं। बता दें कि चार वर्षीय एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम (आइटीईपी) के निर्धारित विषयों में संबंधित पांचों विषय नहीं हैं।

शिक्षा विभाग के निर्देश में कहा गया है कि चार वर्षीय एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम के निर्धारित विषयों में संबंधित पांच विषय शामिल नहीं हैं।

संबंधित पांच विषयों के पदों के विरुद्ध नियुक्त होकर कार्यरत व्याख्याता, प्रभारी प्राचार्य एवं प्राचार्य को उनके स्नातकोत्तर विषय (शिक्षा में स्नातकोत्तर को छोड़ कर) के विषय के आधार पर चार वर्षीय एकीकृत अध्यायक शिक्षा कार्यक्रम के मुख्य धारा के विषय को यथा-गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान अथवा जीवन विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, संस्कृत, मैथिली, बंगला, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अकाउंटेंसी, व्यापार अध्ययन, सूचना विज्ञान अभ्यास-गणित तथा शैक्षिक अध्ययन के विषय के पद में से एक पद के विरुद्ध समांजनकरने की योजना है, ताकि संबंधित पांचों विषयों के व्याख्याताओं को अन्यत्र समांजन करने पर विचार नहीं करना पड़े।

इस संबंध शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक सज्जन आर. द्वारा राज्य के सभी अध्यापक शिक्षा महाविद्यालयों, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों, प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालयों तथा प्रखंड अध्यापक शिक्षा संस्थानों के प्राचार्यों एवं प्रभारी प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Bihar Jamin Jamabandi: जमाबंदी कानून से संबंधित पटना हाई कोर्ट के निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

ये भी पढ़ें- Patna High Court: 'ट्रेन दुर्घटना में टिकट नहीं रहने पर...', रेलवे के मुआवजे को लेकर हाई कोर्ट की अहम टिप्पणी

Categories: Bihar News

Bihar Lok Sabha Election: बिहार में 5 सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मतदान, इतने प्रतिशत लोगों ने डाला वोट

May 13, 2024 - 9:04pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Voting Percentage: बिहार में लोकसभा की पांच सीटों पर सोमवार को चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।

दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय एवं मुंगेर लोकसभा क्षेत्रों में कुल 57 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान शुरू होने के पहले एक कर्मी की मौत हो गई।

मतदान में वृद्धि का संभावना

मतदान के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने प्रेसवार्ता में बताया कि यह अनुमानित मतदान आंकड़ा है और इसमें वृद्धि की संभावना है। उन्होंने बताया कि मुंगेर सीट के मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 210 पर मतदान कर्मी ओंकार कुमार चौधरी की मॉकपोल के पूर्व ही आकस्मिक मृत्यु हो गई।

चौथे चरण का मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चौथे चरण के मतदान के लिए आकपोल के दौरान 49 कंट्रोल यूनिट, 45 बैलेट युनिट एवं 57 वीवीपैट बदली गई, जबकि मतदान के दौरान 18 कंट्रोल यूनिट, 18 बैलेट यूनिट और 114 वीवीपैट बदली गईं।

ये तैयारियां की गईं

चौथे चरण के चुनाव में किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए एक एयर एंबुलेंस की तैनाती की गई थी। इस चरण में पांच सामान्य, पांच निर्वाचन व्यय एवं तीन पुलिस प्रेक्षक लगाए गए थे। इसके अलावा 1271 माइक्रों प्रेक्षकों की तैनाती की गई थी। चौथे चरण में 4810 बूथों से लाइव वेबकास्टिंग किया गया।

230 बूथों पर बढ़ाया गया समय

मतदान के दौरान राजनैतिक दलों और अन्य हितधारकों के साथ विमर्श के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त प्रस्ताव के बाद सूर्यगढ़ा विधानसभा के 349 बूथों में से 230 बूथों का समय दो घंटा बढ़ाकर छह बजे तक कर दिया गया, जबकि इस विधानसभा के सिर्फ 119 बूथों पर शाम चार बजे तक मतदान कराया गया।

इस प्रकार चौथे चरण के पांच लोकसभा क्षेत्रों के कुल 9447 बूथों में से 119 बूथों पर मतदान शाम चार बजे तक कराया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को मतदान के दौरान कुल 62 शिकायत प्राप्त हुई जिसकी जांच करा कर निष्पादित कर दिया गया।

तीन चुनाव में सीटवार मत प्रतिशत सीट
2014
2019
2024 दरभंगा 56.63 55.45 58.19

उजियारपुर

60.22 60.07 56.00

समस्तीपुर

57.38 60.63 58.10

बेगूसराय

60.61 62.29 58.40

मुंगेर

53.17 54.84 55.00

कुल

57.36 59.20 56.85

ये भी पढे़ं-

Bihar Phase 4 Voting Live : चौथे चरण में पांच सीटों पर शांतिपूर्ण 57 प्रतिशत मतदान, किस सीट पर कितनी वोटिंग हुई?

Bihar Election News: चुनाव को लेकर कैमूर में प्रशासन का एक्शन, 96 लोगों पर लगाया CCA; अब थाने में लगाएंगे हाजिरी

Categories: Bihar News

Bihar New School Timing: शिक्षा विभाग ने बदला स्कूलों का समय, अब सिर्फ 6 घंटे लगेगी क्लास; आदेश जारी

May 13, 2024 - 8:42pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सभी सरकारी विद्यालय 16 मई से सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगे। यह समय 30 जून तक प्रभावी रहेगा। मिशन दक्ष कार्यक्रम के तहत बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं चलायी जा रही हैं। इस संबंध में शिक्षा विभाग के निदेशक (माध्यमिक) कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी जिलों को निर्देश जारी किया है।

निर्देश के मुताबिक, विशेष कक्षाओं के दौरान छात्र-छात्राओं को मध्याह्न भोजन दस से साढ़े दस बजे के बीच दिया जाएगा। गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य में प्रतिकूल असर नहीं पड़े, इसको देखते हुए शिक्षा विभाग ने सरकारी विद्यालयों में विशेष कक्षाओं के संचालन के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है।

15 मई तक छुट्टी है

बता दें कि गर्मी की छुट्टी के पहले पूर्वाह्न दस से अपराह्न चार बजे तक विद्यालयों में शिक्षण कार्य संचालित हो रहे थे। सरकारी विद्यालयों में 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी की छुट्टी है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सोमवार को अपने आदेश में कहा है कि 16 मई से सुबह छह से 12 बजे तक शिक्षक कार्य चलेंगे। 12 बजे के बाद शिक्षक स्कूल के कमजोर बच्चों को मिशन दक्ष के तर्ज पर पढ़ाएंगे। साथ ही बच्चों की कापियों की जांच आदि कार्य करेंगे। शिक्षक डेढ़ बजे स्कूल से प्रस्थान करेंगे।

विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस दौरान स्कूलों में बच्चों की 90 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। इस संबंध में प्रधानाध्यापकों को भी आदेश जारी करें।

ये भी पढ़ें- CBSE Patna Topper: 12वीं विज्ञान में अनीष, कॉमर्स में अर्चिशा और कला संकाय में अंशिका बनीं टॉपर

ये भी पढ़ें- Bihar Jamin Jamabandi: जमाबंदी कानून से संबंधित पटना हाई कोर्ट के निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

Categories: Bihar News

Bihar Jamin Jamabandi: जमाबंदी कानून से संबंधित पटना हाई कोर्ट के निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

May 13, 2024 - 8:23pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Jamin Jamabandi Law सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाई कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें कहा गया था कि बगैर जमाबंदी व होल्डिंग के जमीन की खरीद-बिक्री नहीं हो सकती। जस्टिस पीएस नरसिम्हा एवं जस्टिस अरविंद कुमार की खंडपीठ ने समीउल्लाह की ओर से दायर एसएलपी (सीविल) पर सुनवाई की।

याचिकाकर्ता की ओर से वरीय अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा और अधिवक्ता विश्वजीत कुमार मिश्रा एवं अंजुल द्विवेदी ने कोर्ट को बताया कि राज्य सरकार ने 10 अक्टूबर 2019 को बिहार निबंधन नियमावली के नियम-19 में संशोधन कर नया नियम जोड़ गया था। उसके तहत जमीन की खरीद-बिक्री और दान तभी हो सकेगा, जब जमीन बेचने वाले व दान देने वाले के नाम से जमाबंदी/ होल्डिंग कायम हो।

कोर्ट ने इस मामले में विस्तृत सुनवाई के लिए अगली तारीख सितंबर में तय की है। उल्लेखनीय है कि पटना हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चंद्रन एवं न्यायाधीश राजीव राय की खंडपीठ ने राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2018 में निबंध नियमावली में लाए उस संशोधन को कानूनी रूप से सही ठहराया था, जिसके तहत किसी जमीन को बेचने या दान करने हेतु दस्तावेज का निबंधन तभी स्वीकृत होगा, जब विक्रेता अथवा दानकर्ता के नाम पर संबंधित जमीन का जमाबंदी/होल्डिंग संख्या का कोई कागजी सबूत हो।

उल्लेखनीय है कि 10 अक्टूबर, 2018 को राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर बिहार निबंधन नियमावली के नियम-19 में संशोधन कर निबंधन पदाधिकारी को अचल संपत्ति की बिक्री/दान हेतु निबंधन कराने हेतु दस्तावेज को निबंधन करने से अस्वीकृत करने का अधिकार प्रदान किया था।

जमाबंदी की अनिवार्यता से 60-70 प्रतिशत तक घट गया था निबंधन

जमाबंदी की अनिवार्यता के आदेश का असर निबंधन विभाग के राजस्व पर भी देखा जा रहा था। जमीन विवाद कम करने और फर्जी निबंधन पर अंकुश लगाने को लेकर इसी साल 21 फरवरी से जमाबंदी की अनिवार्यता लागू की गई थी।इसके बाद से ही करीब 60 से 70 प्रतिशत तक निबंधन घट गया था।

विभागीय जानकारी के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2023-24 में निबंधन विभाग अपने लक्ष्य से करीब 12 फीसदी पीछे रह गया। विभाग ने पिछले वित्तीय वर्ष के लिए 7000 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा था, जिसके मुकाबले मात्र 6170.91 करोड़ रुपये की आय हुई।

2022-23 के मुकाबले 2023-24 में जहां राजस्व में 402 करोड़ की गिरावट आयी, वहीं करीब 1.30 लाख कम दस्तावेज निबंधित हुए। फ्लैट और अपार्टमेंट की बिक्री के लिए जमाबंदी से जुड़ा आदेश प्रभावी नहीं था।

ये भी पढ़ें- Patna High Court: 'ट्रेन दुर्घटना में टिकट नहीं रहने पर...', रेलवे के मुआवजे को लेकर हाई कोर्ट की अहम टिप्पणी

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar को लेकर Lalu Yadav ने कर दी भविष्यवाणी, PM Modi को 'चूना' लगाने की बात कही

Categories: Bihar News

Patna High Court: 'ट्रेन दुर्घटना में टिकट नहीं रहने पर...', रेलवे के मुआवजे को लेकर हाई कोर्ट की अहम टिप्पणी

May 13, 2024 - 8:14pm

राज्य ब्यूरो, पटना। पटना हाई कोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण निर्णय से यह तय किया कि कोई भी यात्री चलती ट्रेन से दुर्घटना का शिकार हो जाने पर मुआवजा का तभी हकदार होगा जब उसके पास ट्रेन टिकट उपलब्ध हो। ट्रेन टिकट नहीं रहने पर रेलवे मुआवजा का भुगतान नहीं कर सकता।

न्यायाधीश नवनीत कुमार पांडेय की एकलपीठ ने सुपौल की निवासी कविता देवी की अपील याचिका पर सुनवाई करने के बाद यह फैसला दिया। 19 मई 2002 को याचिकाकर्ता के पति समर स्पेशल चलती ट्रेन से मोकामा रेलवे स्टेशन पर गिर जाने पर दुर्घटना का शिकार हो गया। उसे इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया, लेकिन इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।

पत्नी ने मुआवजे के लिए रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल में आवेदन देकर ब्याज समेत मुआवजा राशि देने का गुहार लगाई। रेलवे द्वारा उनका दावा इस बात पर खारिज कर दिया गया कि मृतक वास्तविक यात्री नहीं था, क्योंकि उसके पास से रेल टिकट नहीं मिला था।

'टिकट गुम हो गया है'

रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल ने परफार्मा के कॉलम-7 का हवाला देते हुए कहा कि आवेदक के ऑनलाइन दावा फार्म में "टिकट गुम हो गया है" ऐसा दर्ज था। ट्रिब्यूनल के इसी आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई। कोर्ट को बताया गया कि टिकट खो गया था, लेकिन बाद में टिकट को प्रदर्शित किया गया।

रेलवे की ओर से टिकट की वास्तविकता या प्रामाणिकता के बारे में कोई विरोध नहीं किया गया। रेलवे की ओर से इस बिंदु पर कोई जिरह नहीं किया गया। ऐसे में जिसकी जान गई, वही वास्तविक यात्री था, इस दावे को निरस्त नहीं किया जा सकता।

एकलपीठ ने रेलवे दावा न्यायाधिकरण के दिनांक तीन अक्टूबर, 2013 के आदेश को रद्द करते हुए रेलवे को दो माह के भीतर चार लाख मुआवजा राशि का भुगतान प्रति वर्ष छह प्रतिशत ब्याज की दर से भुगतान करने का आदेश दिया।

दूसरा मामला

एक अन्य मामले में पटना से अथमलगोला स्पेशल ईएमयू ट्रेन को पकड़ने के दौरान बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर पानी लेने के लिए ट्रेन से नीचे आने और भारी भीड़ के कारण वापस ट्रेन पकड़ने में गिर जाने से दुर्घटना शिकार यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो जाने के मामले में कोर्ट ने रेल टिकट नहीं पेश किए जाने पर परिजन का दावा खारिज कर दिया।

कोर्ट ने पाया कि दावाकर्ता कारु सिंह द्वारा यह स्थापित नहीं किया जा सका कि यात्रा के समय उनके अविवाहित लड़के श्याम के पास टिकट उपलब्ध था या वह उस ट्रेन का वास्तविक यात्री था।

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar को लेकर Lalu Yadav ने कर दी भविष्यवाणी, PM Modi को 'चूना' लगाने की बात कही

ये भी पढ़ें- CBSE 12th And 10th Result: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, बिहार में बेटियां ने मारी बाजी

Categories: Bihar News

CBSE Patna Topper: 12वीं विज्ञान में अनीष, कॉमर्स में अर्चिशा और कला संकाय में अंशिका बनीं टॉपर

May 13, 2024 - 7:57pm

जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी के स्कूलों में सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। 12वीं में विज्ञान संकाय में बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय के अनीष कुमार ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शहर में टॉप किया है।

वहीं, कॉमर्स में संत कैरेंस हाई स्कूल की अर्चिशा घोष 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर रही हैं। इसके अलावा, कला संकाय में नोट्रेडेम एकेडमी की अंशिका सिंह ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया है।

संत कैरेंस हाई स्कूल की अंशिका की दूसरी रैंक

12वीं में शहर के संत कैरेंस हाई स्कूल की अंशिका ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर साइंस में दूसरा स्थान और तीसरा स्थान नोट्रेडेम एकेडमी की प्रिया शेखर ने 95.8 प्रतिशत अंक हासिल कर प्राप्त किया है।

वहीं, कॉमर्स में संत माइकल हाई स्कूल के यश सिंघानिय ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा और नोट्रेडेम एकेडमी की हर्षिता सहाय ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान पाया है।

इसके अलावा, कला संकाय में संत कैरेंस सेकेंडरी स्कूल के सर्वज्ञ अनुपम ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान और संत कैरेंस सकेंडरी स्कूल की निकेता कुमारी ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त की है।

राजधानी स्कूलों में 12वीं में 17 हजार के करीब विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। 12 वीं में 97.75 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। इसमें 98.24 प्रतिशत छात्राएं और 96.32 प्रतिशत छात्र ने सफलता हासिल की है।

ये भी पढ़ें- CBSE 12th And 10th Result: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, बिहार में बेटियां ने मारी बाजी

ये भी पढ़ें- डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 21 मई तक रजिस्ट्रेशन, 13 जून को जारी होगा एडमिट कार्ड

Categories: Bihar News

Nitish Kumar को लेकर Lalu Yadav ने कर दी भविष्यवाणी, PM Modi को 'चूना' लगाने की बात कही

May 13, 2024 - 7:43pm

जागरण संवाददाता, पटना। भाजपा हटाओ, देश बचाओ नारा लगाकर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मतदाताओं में जोश भर दिया। अपनी बड़ी पुत्री डॉ. मीसा भारती के पाटलिपुत्र लोकसभा से नामांकन पत्र भरने के बाद उन्होंने श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उम्मीद से ज्यादा आपलोग आए हैं। मीसा भारती को वोट देकर विजयी बनाइए। पक्का मोदी की सरकार इस बार जाएगी। बढ़िया से नरेंद्र मोदी की विदाई की तैयारी कीजिए। इस वर्ष महागबंधन की सरकार बनने जा रही है। आपलोग बड़े पैमाने पर महागठबंधन को मतदान करके मोदी को चूना लगा दीजिए।

'जान चली जाएगी, लेकिन...'

लालू ने आगे कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोड शो किए, उसमें पटना शहर के लोग नहीं आए। मंच संचालन राजद नेता मनोज झा ने करते हुए कहा कि हॉल से अधिक भीड़ बाहर है। लालू प्रसाद ने कहा कि जान चली जाएगी, लेकिन संविधान को खत्म तथा लोकतंत्र को नहीं मिटने देंगे।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी आरक्षण को समाप्त तथा संविधान को खत्म करना चाहते हैं। संविधान लिखने वाले भीम राव अंबेडकर एैरे-गैर नहीं थे। जेने देखे दही चूरा, उनहीं जाएं वाला हाल नीतीश कुमार का हो गया है। अब वे सत्ता में आने वाले नहीं हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राजद के वरिष्ठ नेता रंजन यादव कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, भाकपा माले के दीपंकर भट्टाचार्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह, जय प्रकाश नारायण, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, रामानंद यादव, शयाम रजक, विधायक भाई विरेंद्र, रेखा देवी, संदीप सौरभ, राजद जिलाध्यक्ष दीनानाथ यादव, महानगर अध्यक्ष महताब आलम ने मीसा भारती को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

मीसा भारती का रामकृपाल यादव पर निशाना

राजद प्रत्याशी मीसा भारती ने कहा कि हमपर परिवाद का आरोप लगाने वाले भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव घोषणा करें कि अपने पुत्रों को चुनाव नहीं लड़वाएंगे। जीवन भर एमपी, विधायक और बड़े पदों पर रहकर राजद में कार्यकर्ताओं को नहीं बढ़ने दिए। दो बार एमपी रहने के बाद कुछ नहीं किए। महागठबंधन की सरकार बनी तो गैस 500 रुपये और 200 यूनिट नि:शुल्क बिजली दिलाऊंगी।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: उत्तर बिहार में हाथी 'शोपीस', जमानत भी नहीं बचा पा रहे Mayawati के उम्मीदवार

ये भी पढ़ें- PM Modi ने भाषण में फिर किया मुसलमानों का जिक्र, कहा- मैंने राजपूत और ब्राह्मण समाज के...

Categories: Bihar News

CBSE 12th And 10th Result: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, बिहार में बेटियां ने मारी बाजी

May 13, 2024 - 7:18pm

जागरण संवाददाता, पटना। CBSE Boards Result सीबीएसई ने सोमवार को 12वीं और 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। 12वीं में इस बार पटना जोन के 83.59 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। पिछले वर्ष 2023 में 12वीं में पटना जोन के 85.47 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे।

पटना जोन (बिहार-झारखंड) के छात्रों का प्रदर्शन पिछले साल से खराब रहा है। वर्ष 2022 में पटना जोन का रिजल्ट 91.20 प्रतिशत था। वहीं, इस बार 10वीं में पटना जोन से 92.91 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं, जो पिछले वर्ष से 1.66 प्रतिशत कम है।

वर्ष 2023 में 10वीं में पटना जोन का पास प्रतिशत 94.57 प्रतिशत रहा था। वहीं, 2022 में 10वीं में पटना जोन का पास प्रतिशत 97.65 प्रतिशत था। इसके साथ ही बिहार के छात्र और छात्राओं का प्रदर्शन 2022 और 2023 की तुलना में खराब रहा।

पिछले साल से बिहार का रिजल्ट 10वीं में 1.73 प्रतिशत कम और 12वीं में पिछले बार से 3.29 प्रतिशत कम छात्र सफल रहे। इस साल 10वीं में बिहार से 92.89 प्रतिशत व 12 वीं में 79.22 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं।

12वीं में लड़कियों का रिजल्ट बेहतर

12वीं में बिहार में 79.22 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। बिहार से 39751 छात्र और 23309 छात्राएं समेत कुल 63060 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें से 29993 छात्र और 19960 छात्राएं समेत कुल 49953 विद्यार्थी सफल हुए हैं।

बिहार में भी लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से बेहतर रहा है। बिहार में 85.63 प्रतिशत लड़की और 75.45 प्रतिशत लड़के सफल हुए हैं। 2023 में 12 वीं में बिहार में 82.61 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे, जिसमें बिहार में 86.94 प्रतिशत लड़की और 79.85 प्रतिशत लड़के सफल हुए हैं।

10वीं में भी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर

राज्य में लड़कियों का रिजल्ट बेहतर रहा है। लड़कियों का पास प्रतिशत 92.60 प्रतिशत और लड़कों का पास प्रतिशत 93.38 प्रतिशत रहा। कुल पास प्रतिशत 92.89 प्रतिशत रहा। 10 वीं में 165829 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 103775 लड़के और 62054 लड़कियां शामिल हुई थी।

परीक्षा में कुल 154046 छात्र सफल हुए, जिसमें 96097 लड़के और 57949 लड़कियां सफल हुई। वहीं, 2023 में लड़कियों का पास प्रतिशत 95.08 और लड़कों का पास प्रतिशत 94.35 प्रतिशत रहा था।

ये भी पढ़ें- Minor Couple Suicide: जवानी की दहलीज से पहले ही मिट गई प्रेम कहानी, नाबालिग प्रेमी युगल ने तोड़ ली सांसों की डोर

ये भी पढ़ें- डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 21 मई तक रजिस्ट्रेशन, 13 जून को जारी होगा एडमिट कार्ड

Categories: Bihar News

Tej Pratap Yadav : अचानक RJD कार्यकर्ता पर क्यों भड़के तेज प्रताप? मंच पर धक्का देने की खुद बताई असल वजह

May 13, 2024 - 6:40pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Tej Pratap Yadav Viral Video: तेजप्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। इसमें तेजप्रताप एक राजद कार्यकर्ता को धक्का देते हुए दिख रहे हैं। यह सब मंच पर हो रहा है। इस दौरान मीसा भारती हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही हैं।

वहीं, राबड़ी देवी और पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह भी मंच पर मौजूद हैं। इस वायरल वीडियो में मीसा भारती, राबड़ी देवी और शक्ति सिंह तीनों ही एक-एक कर तेजप्रताप यादव को शांत होने के लिए कहते हुए भी नजर आ रहे हैं।

श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल का बताया जा रहा है वीडियो

बहरहाल, यह वीडियो मीसा भारती के नामांकन के बाद पटना के गांधी मैदान के पास स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम का बताया जा रहा है। इसमें तेजप्रताप यादव भी मंच पर मौजूद थे। इसी दौरान यह घटना घटी।

कार्यकर्ता को दिया जोरदार झटका

तेजप्रताप यादव ने मंच पर भीड़ अधिक थी। ऐसे में बगल में आकर खड़े हुए कार्यकर्ता और तेजप्रताप की संभवत: आपस में धक्का-मुक्की हो गई। इसे लेकर ही तेजप्रताप उखड़ गए। उन्होंने राजद कार्यकर्ता को जोर का धक्का दे दिया।

इसके बाद मंच पर मौजूद अन्य लोगों ने तेजप्रताप को समझाने और रोकने का हल्का प्रयास भी किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि तेजप्रताप मंच से कार्यकर्ता को और पीछे धकेल देते हैं। इसके बाद मंच के पीछे जाकर कार्यकर्ता के साथ तेजप्रताप की धक्का-मुक्की होती है।

तेज प्रताप ने दिया जवाब

वायरल वीडियो पर तेज प्रताप यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से ट्वीट कर इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि ये जो कुछ लोग मेरा एक वीडियो वायरल कर रहे है उनको मैं बताना चाहता हूं, कि एक सिक्के के दो पहलू होते है।

उन्होंने लिखा कि एक तरफ तो देख लिया आप सभी ने देख लिया, दूसरी ओर हुआ ये था कि प्रत्याशी डॉ.मीसा भारती और मेरी मां साथ में थे।

ये जो कुछ लोग मेरा एक वीडियो वायरल कर रहे है उनको मैं बताना चाहता हूं, की सिक्के के दो पहलू होते है एक तरफ तो देख लिया आप सभी, दूसरी ओर हुआ ये था कि प्रत्याशी डॉ.मीसा भारती और मेरी मां साथ में थे दोनो के बीच में आ के धक्का दे रहा था, मेरा हाथ पहले से जख्मी है और इनके द्वारा धक्का… pic.twitter.com/gsZvz9FRBy

— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 13, 2024

दोनो के बीच में आ के धक्का दे रहा था, मेरा हाथ पहले से जख्मी है और इनके द्वारा धक्का देकर आगे जाने के क्रम में असहाय दर्द महसूस होने पर मुझे खुद को बचाने के लिए अचानक से मजबूरन में इनको साइड करना पड़ा।

उन्होंने यह भी लिखा कि मेरा मंशा कहीं से भी किन्ही को आहत करने का नहीं रहा है। जनता मालिक मेरे लिए सर्वोपरि है, जनता का मान सम्मान ही हमारा कर्म है।

इस सीट से चुनाव लड़ेंगी मीसा भारती

बता दें कि सोमवार को पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार मीसा भारती लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करवाया था और इस दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राजद नेता तेज प्रताप यादव भी वहां मौजूद रहे।

नामांकन दाखिल करने से पहले मीसा भारती ने पटना के मनेर के एक मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। इसके बाद पटना के गांधी मैदान के पास स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

भाजपा की हार का किया दावा

मीसा भारती से लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए चल रहे मतदान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि तीन चरणों का मतदान हो चुका है। बिहार में बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत रही है और इस चरण में भी ऐसा ही होगा।

मीसा भारती पाटलिपुत्र संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं और पाटलिपुत्र निर्वाचन क्षेत्र में आने वाली 1 जून को अंतिम चरण में मतदान होगा।

ये भी पढे़ं-

Shahnawaz Hussain: भारतीय मुसलमानों को लेकर शाहनवाज हुसैन का बड़ा दावा, PM Modi का भी लिया नाम

Bihar Politics: 'शाम के बाद कोई घर से निकल नहीं पाता था...', CM नीतीश ने पुराने दिनों की दिलाई याद

Categories: Bihar News

डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 21 मई तक रजिस्ट्रेशन, 13 जून को जारी होगा एडमिट कार्ड

May 13, 2024 - 3:28pm

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने कहा है कि डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (डीसीईसीई) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म 21 मई तक भर सकते हैं। चालान से पेमेंट की अंतिम तिथि 22 मई है।

आवेदन फार्म में 24 से 26 मई रात 11:59 बजे तक सुधार कर सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के सरकारी पालिटेक्निक कालेजों में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के साथ-साथ इंटर एवं मैट्रिक स्तरीय पैरा मेडिकल कोर्स में नामांकन होगा।

बीसीईसीईबी ने स्पष्ट किया है कि 21 मई तक पूर्णरूपेण भरे गए आवेदन में यदि किसी अभ्यर्थी के आवेदन के डाटा में कोई त्रुटि रह जाती है तो वे अपने भरे हुए डाटा को 24 एवं 26 मई के बीच सुधार सकते है। इसके बाद सुधार का कोई मौका नहीं दिया जाएगा।

इस वेबसाइट से करें आवेदन

प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन फार्म bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर भर सकते हैं।

बीसीईसीईबी की ओर से परीक्षा को लेकर 13 जून को प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। जबकि पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग के लिए 22 जून को तथा पारा मेडिकल के लिए 23 जून को परीक्षा आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Bihar 9th And 11th Exam: कक्षा नौवीं और 11वीं की विशेष परीक्षा 16 मई से, BSEB ने जारी किया शेड्यूल

ये भी पढ़ें- Bhagalpur University: भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति और रजिस्ट्रार फिर आमने-सामने, पूरे राज्य में हो रही चर्चा

Categories: Bihar News

Bihar 9th And 11th Exam: कक्षा नौवीं और 11वीं की विशेष परीक्षा 16 मई से, BSEB ने जारी किया शेड्यूल

May 13, 2024 - 3:18pm

जागरण संवाददाता, पटना। BSEB 9th And 11th Class Examination कक्षा नौवीं और 11 वीं अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए विशेष वार्षिक परीक्षा का आयोजन 16 मई से किया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा विशेष परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। कक्षा नौवीं की पहली पाली सुबह 9.30 से पूर्वाह्न 11.00 बजे तक तथा दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 4.45 बजे तक परीक्षा ली जाएगी।

वहीं, कक्षा 11 वीं की पहली पाली सुबह सुबह 10 से दोपहर एक बजे तथा दूसरी पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे तक आयोजित होगी। कक्षा नौवीं की विशेष परीक्षा 22 मई तथा कक्षा 11 वीं की विशेष परीक्षा 29 मई तक चलेगी।

दोनों पालियों में 15 मिनट अतिरिक्त समय परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने व समझने के लिए दिया जाएगा। स्पास्टिक, दृष्टिबाधित एवं वैसे दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं उनको लेखक रखने की अनुमति दी जाएगी।

ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय क्षतिपूर्ति के रूप में दिया जाएगा। इस परीक्षा में अनुत्तीर्ण या अनुपस्थित विद्यार्थियों को कक्षा दसवीं और 12 वीं में नामांकन कराने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

परीक्षा रिजल्ट हर हाल में प्राचार्यों को तीन जून तक बोर्ड को निर्धारित फार्मेट में भेज देना है। बोर्ड की ओर से वेबसाइट पर कक्षा नौवीं और 11 वीं की परीक्षा कार्यक्रम अपलोड कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Bhagalpur University: भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति और रजिस्ट्रार फिर आमने-सामने, पूरे राज्य में हो रही चर्चा

ये भी पढ़ें- Bihar Student Suicide: पढ़ाई का था दबाव, शाम को पिता से बोला- हमसे नहीं होगा...; रात में फंदे से झूल गया

Categories: Bihar News

Bihar Crime : कपड़ा कारोबारी से लूटपाट, घात लगाकर बदमाशों ने किया हमला, लूट ले गए स्कूटी समेत रुपयों से भरा बैग

May 13, 2024 - 2:32pm

संवाद सूत्र, खुसरूपुर। Bihar Crime News : बिहार के पटना जिले में खुसरूपुर थाना क्षेत्र के हेमजापुर फोरलेन सड़क पर रविवार की देर शाम में बेखौफ अपराधियों ने असलहे के बल पर स्कूटी सहित ढाई लाख रुपये लूट लिया और भाग निकले।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पटना सिटी के कपड़ा कारोबारी राजीव कुमार खुसरूपुर से तगादा की राशि लेकर पटना सिटी के लिए देर शाम निकले थे। तगादा का करीब ढाई लाख रुपया स्कूटी में था।

बताया गया कि राजीव जैसे ही फोरलेन पर पहुंचे, पहले से घात लगाए बाइक सवार तीन अपराधियों ने असलहे का भय दिखाकर स्कूटी रुकवा दी। राजीव को मारपीट कर जख्मी कर नीचे गड्ढे में धकेल दिया और स्कूटी लेकर भाग गए।

हथियार लहराते हुए फरार

पीड़ित राजीव ने पुलिस को बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से हथियार लहराते हुए फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित की ओर से थाने में लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताते चलें कि पुलिस का मानना है कि प्रत्येक रविवार को पटना सिटी से कपड़ा कारोबारी स्वयं या उनका मुंशी बकाया वसूली के लिए तगादा करने बाजार आते हैं। इस बात की भनक अपराधियों को पहले से थी।

थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि अपराधी सुनसान इलाका होने का लाभ उठाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया करते हैं। पीड़ित कारोबारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें

Bihar Crime News : भोपाल की युवती के साथ दरिंदगी, पुलिस पकड़ने पहुंची तो भाग निकला जवान; ऐसे जाल में फंसाया

Bihar Crime : बैंककर्मी ने ही ग्राहकों के साथ कर डाला 'खेल', 12 बार में ऐसे लगाया 87 लाख का चूना

Bihar News: 20 दिनों में युवक ने रचाई दूसरी शादी, पहली पत्नी ने घर में मचाया कोहराम; फिर ये हुआ...

55 साल के दरिंदे की हैवानियत का शिकार हुई 10 वर्षीय मासूम बच्ची, अस्पताल में लड़ रही जिंदगी और मौत की जंग

Categories: Bihar News

Bihar Lok Sabha Election: एक तरफ खाता खोलने का दबाव, दूसरी तरफ जीत बचाए रखने की चुनौती

May 13, 2024 - 2:07pm

सुनील राज, पटना। बिहार में लोकसभा के छठे चरण में आठ सीटों पर 25 को मतदान होना है। जिन सीटों पर चुनाव होना है उनमें वाल्मीकि नगर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज और वैशाली हैं। ये सभी सीटें फिलहाल एनडीए गठबंधन के पास हैं।

इन आठ सीटों में एक तरफ तो खाता खोलने का दबाव है तो दूसरी ओर जीत बनाए रखने की चुनौती। बीते 10 वर्षों से महागठबंधन अलग-अलग राजनीतिक दलों का गठजोड़ बना यहां से जीत के प्रयास कर रहा है, लेकिन सफलता उससे दूर रही है।

छठे चरण की 8 सीटों का समीकरण

छठे चरण की इन आठ सीटों पर बीते 10 वर्षों की बात करें तो यहां से महागठबंधन के तमाम प्रयास लोकसभा चुनाव के दौरान फेल होते रहे हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव के आंकड़े बताते हैं कि आठ में चार सीट पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर और महाराजगंज में भाजपा के उम्मीदवार जीते थे। जबकि तीन सीटों वाल्मीकि नगर, सिवान और गोपालगंज सीटों पर जदयू उम्मीदवार जीते थे।

वहीं, लोजपा ने वैशाली सीट पर जीत दर्ज कराई थी। 2019 में वाल्मीकि नगर में जदयू उम्मीदवार का मुकाबला कांग्रेस से था। पश्चिम और पूर्वी चंपारण में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उम्मीदवार भाजपा के सामने थे। शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, महाराजगंज, सिवान पर जीत का जिम्मा राजद उम्मीदवारों पर था, लेकिन इन सभी सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों ने विरोधियों को शिकस्त देकर सीटें अपने नाम कर ली थी।

इसके पूर्व 2014 के चुनाव में सात सीटों वाल्मीकि नगर, पूर्वी और पश्चिम चंपारण, शिवहर, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार उतारे थे जबकि वैशाली सीट पर लोजपा उम्मीदवार रामा किशोर सिंह मैदान में थे। मुकाबले की बात करें तो वाल्मीकि नगर और गोपालगंज में भाजपा का मुकाबला कांग्रेस से था।

पश्चिम चंपारण में जदयू भाजपा आमने-सामने थे। जबकि अन्य पांच सीटों पर मुकाबले में राजद खड़ा था, लेकिन पहले 2014 और इसके बाद 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर भाजपा और लोजपा की रणनीति के आगे और मोदी लहर में विरोधी एक भी सीट जीत नहीं पाए।

2024 के लोकसभा चुनाव में इस बार वाल्मीकि नगर में जदयू उम्मीदवार के सामने राजद होगा। पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण सीट पर भाजपा के दो कद्दावर उम्मीदवारों के सामने पूर्वी चंपारण में वीआइपी जबकि पश्चिम चंपारण में कांग्रेस उम्मीदवार होंगे। गोपालगंज में भी जदयू का सामना वीआइपी उम्मीदवार से होगा।

महाराजगंज में भाजपा की लगातार तीसरी जीत रोकने का जिम्मा इस बार कांग्रेस के पास है। इन सीटों के अलावा सिवान, वैशाली और शिवहर में एनडीए की जीत के रथ को रोकने का दारोमदार राजद उम्मीदवार के पास होगा। छठे चरण के इस चुनाव में दोनों गठबंधनों के लिए रण का मैदान आसान नहीं।

यह जरूर है कि भाजपा अधिकांश सीटों पर जीत दर्ज कराती रही है। जाहिर है उसके पास अपनी सीटें बचाए रखने की चुनौती है। लेकिन तमाम दबाव के बाद भी महागठबंधन दस वर्ष बाद अपना खाता खोलने के लिए जी जान लगा रहा है।

ये भी पढ़ें- PM Modi In Bihar : 'लेने के देने पड़ जाएंगे...', मंच पर पीएम ने क्यों दे दी चेतावनी? RJD-Congress को दिया साफ संदेश

ये भी पढ़ें- PM Modi : प्रधानमंत्री मोदी ने फिर गिनाईं उपलब्धियां, कहा- महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए किए ये काम

Categories: Bihar News

Bihar Crime : बैंककर्मी ने ही ग्राहकों के साथ कर डाला 'खेल', 12 बार में ऐसे लगाया 87 लाख का चूना

May 13, 2024 - 12:55pm

जासं, पटना। Bihar Crime News : बिहार की राजधानी पटना में दानापुर कैंट (Danapur Cantt) स्थित पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के उप-शाखा प्रबंधक ने दर्जनों ग्राहकों के खाते से पैसों को पहले दूसरे खाते में और बाद में एक निजी बैंक के अपने खाते में स्थानांतरित कर लिया।

12 बार में उसने 87 लाख रुपये की धोखाधड़ी (Bank Fraud) की। बैंक के आंतरिक ऑडिट (Internal Audit) में इस जालसाजी (Bank Forgery) का खुलासा हुआ। इसके बाद शाखा प्रबंधक सुदामा प्रसाद गुप्ता ने आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) में उप शाखा प्रबंधक रोहित राज व अमन राज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

ऐसे किया खेल

अमन राज पटना के सालिमपुर के निवासी हैं। जानकारी के अनुसार, पीएनबी (PNB News) में उप शाखा प्रबंधक के पद पर तैनात रोहित राज ने कई बार में बैंक के ग्राहकों के खाते से थोड़ी-थोड़ी राशि अमन राज के खाते में स्थानांतरित की थी।

इसके बाद 12 बार में इस धनराशि को रोहित राज ने सगुना मोड़ स्थित कोटक महिंद्रा बैंक के अपने निजी खाते में स्थानांतरित कर लिए थे। बैंक के ऑडिट में इसका खुलासा होने के बाद अधिकारियों के होश उड़ गए।

इसके बाद शाखा प्रबंधक को दोनों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई में मामला दर्ज कराने को कहा गया था। अब 87 लाख रुपये वापस लेकर बैंक के ग्राहकों के खाते में दोबारा जमा किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Bihar News: 20 दिनों में युवक ने रचाई दूसरी शादी, पहली पत्नी ने घर में मचाया कोहराम; फिर ये हुआ...

नीट परीक्षा फर्जीवाड़े में पकड़ाए SKMC के छात्रों की आंतरिक जांच से हड़कंप, वेबसाइट से हटाए गए इन छात्रों की डिटेल्स

55 साल के दरिंदे की हैवानियत का शिकार हुई 10 वर्षीय मासूम बच्ची, अस्पताल में लड़ रही जिंदगी और मौत की जंग

Bihar Crime News: देवरानी-जेठानी के झगड़े में गड़ासा लेकर पहुंचा देवर, धारदार हथियार से काट डाली भाभी की गर्दन

Categories: Bihar News

PM Modi : प्रधानमंत्री मोदी ने फिर गिनाईं उपलब्धियां, कहा- महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए किए ये काम

May 13, 2024 - 12:40pm

राज्य ब्यूरो, पटना। PM Modi In Patna : बिहार की राजधानी पटना में पहली बार रोड शो करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार की शाम एक निजी टीवी चैनल से साक्षात्कार में कहा कि महिलाओं की प्रगति से हमेशा देश का सशक्तिकरण होता है।

उन्होंने मातृ दिवस से जोड़कर किए पूछे गए प्रश्न पर कहा कि वह महिलाओं के सशक्तिकरण की इस यात्रा को तेज गति से आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। महिलाओं का सशक्तिकरण मेरी प्रतिबद्धता बनी हुई है।

उन्होंने यह भी कहा कि मैंने जी-20 शिखर सम्मेलन में भी यह बात कही थी। मोदी ने इस दौरान पिछले 10 वर्षों में 'नारी शक्ति' को अपने एजेंडे में शीर्ष पर रखने की चर्चा करते हुए विकास संबंधित दृष्टिकोण के बारे में विस्तार से बताया।

फिर से उपलब्धियां गिनाईं

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने गांवों में ड्रोन दीदी लॉन्च की, महिलाओं के लिए सेना के दरवाजे खोले, उन्हें वायुसेना में पायलट के रूप में नियुक्ति दी।

अब हमारी बेटियां भी सियाचिन सहित सीमाओं की रक्षा कर रही हैं। मैं यह मनोवैज्ञानिक बदलाव लाने में सफल रहा हूं।

महिला शक्ति भारत की विकास यात्रा में एक अतिरिक्त शक्ति बनेगी। उन्होंने कहा कि जब महिलाएं समृद्ध होती हैं, तो दुनिया भी समृद्ध होती है।

उनका आर्थिक सशक्तिकरण विकास को बढ़ावा देता है। शिक्षा तक उनकी पहुंच वैश्विक प्रगति को बढ़ावा देती है।

उनका नेतृत्व समावेशिता को बढ़ावा देता है और उनकी आवाजें सकारात्मक बदलाव को प्रेरित करती हैं। महिलाओं को सशक्त बनाने का सबसे प्रभावी तरीका महिला नेतृत्व वाला दृष्टिकोण है। भारत इस दिशा में प्रगति कर रहा है।

यह भी पढ़ें

PM Modi Patna Sahib : मोदी ने गुरुद्वारा में मत्था टेककर बेली रोटियां, संगत को परोसा लंगर; दौरे से सियासी हलचल तेज

'मोदी और नीतीश ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड', रोड शो के बाद गदगद दिखी JDU-BJP; काशी से जोड़ दिया लिंक

PM Modi Roadshow in Patna: पीएम मोदी ने पटना में रचा इतिहास, नीतीश भी रहे मौजूद; भगवामय रोडशो में दिखा अद्भुत नजारा

Categories: Bihar News

PM Modi Patna Sahib : मोदी ने गुरुद्वारा में मत्था टेककर बेली रोटियां, संगत को परोसा लंगर; दौरे से सियासी हलचल तेज

May 13, 2024 - 11:15am

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics In Hindi बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Patna Sahib) अचानक पटना साहिब पहुंच गए। यहां गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया, जिसकी चर्चा देशभर में होने लगी। गुरुद्वारे में पीएम मोदी का बिल्कुल अलग अंदाज देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक, सुबह 9:31 बजे प्रधानमंत्री पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे। 

गुरुद्वारा में पीएम मोदी ने मत्था टेकने के बाद लंगर सेवा की। यहां उन्होंने लंगर तैयार भी की। जिसकी तस्वीर में आप झलक देख सकते हैं। बता दें कि पीएम मोदी रविवार को पटना पहुंचे थे। यहां उन्होंने रोड शो भी किया। इस रोड शो के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। 

PM Narendra Modi performs 'seva' and serves langar at Gurudwara Patna Sahib in Patna, Bihar pic.twitter.com/xFZAGvRw7I

— ANI (@ANI) May 13, 2024 तीन संसदीय क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित करेंगे

BIhar News प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार के तीन संसदीय क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। हाजीपुर, वैशाली एवं सारण में जनसभा कर वे बिहार विजय के अपने संकल्प पर आगे बढ़ने का प्रयत्न करेंगे।

#WATCH | PM Narendra Modi serves langar at Gurudwara Patna Sahib in Patna, Bihar pic.twitter.com/FWBdcj40Fe

— ANI (@ANI) May 13, 2024

अहम यह है कि वैशाली संसदीय क्षेत्र के लिए वे मुजफ्फरपुर जिले के पताही में जनसभा कर रहे हैं। ऐसे में पांचवें एवं छठे चरण में संसदीय क्षेत्र को इसका लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री एक साथ वैशाली एवं मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में लोजपा व भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील करेंगे।

यह भी पढ़ें-

BPSC Jobs 2024 : शिक्षा विभाग के लिए फिर निकली बंपर भर्ती, उम्र सीमा में भी छूट; डिटेल पढ़कर तुरंत करें आवेदन

Bihar Phase 4 Voting Live : विजय चौधरी और गिरिराज सिंह समेत इन नेताओं ने डाला वोट, 5 सीटों पर मतदान जारी

Categories: Bihar News

BPSC Jobs 2024 : शिक्षा विभाग के लिए फिर निकली बंपर भर्ती, उम्र सीमा में भी छूट; डिटेल पढ़कर तुरंत करें आवेदन

May 13, 2024 - 10:15am

जागरण संवाददाता, पटना। BPSC Teachers Vacancy : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) के अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के 6061 पदों पर नियुक्ति के लिए 16 मई तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करेगा। आयोग ने अधिकतम उम्र सीमा में एक वर्ष की छूट दी है।

अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र सीमा अब एक अगस्त 2022 की बजाय एक अगस्त 2023 तक मान्य होगी। इसमें अभ्यर्थियों से स्पष्ट किया गया है कि वे अन्य अहर्ताएं पूरी करते हो। आयोग ने https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर भी विस्तृत जानकारी अपलोड कर दी है।

अभ्यर्थी विज्ञापन से संबंधित सूचना, विवरणी आदि जानकारी के लिए वेबसाइट देख सकते हैं। आवेदन से पहले अभ्यर्थी वेबसाइट पर दिशा-निर्देश का अध्ययन कर लें। दोनों श्रेणी में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं।

दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण ही बनेंगे प्रधानाध्यापक

आयोग के अनुसार, 2012 या उसके बाद नियुक्त शिक्षकों को आवेदन के लिए एसटीईटी उत्तीर्ण होना आवश्यक है। वहीं, 2012 से पहले नियुक्त शिक्षकों के लिए दक्षता परीक्षा में पास होना जरूरी है।

सीबीएसई, आइसीएसई तथा बिहार बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों के शिक्षकों के लिए दक्षता परीक्षा या पात्रता परीक्षा का प्रविधान लागू नहीं होगा।

Bihar News : आवेदन के लिए सरकारी स्कूलों में माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम आठ वर्ष की लगातार सेवा, सीबीएसई, आइसीएसई व बिहार बोर्ड से स्थायी संबद्धता प्राप्त विद्यालयों में माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 12 साल की लगातार सेवा तथा सीबीएसई, आइसीएसई व बिहार बोर्ड से स्थायी संबद्धता प्राप्त विद्यालय में उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 10 वर्ष की लगातार सेवा अनिवार्य है।

अवधि की गणना योगदान की तिथि अथवा प्रशिक्षण योग्यता प्राप्त करने की तिथि, जो बाद की तिथि हो के आधार पर की जाएगी।

निगेटिव मार्किंग का प्रविधान नहीं

आयोग के अनुसार, प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए मेधा सूची लिखित परीक्षा के भाग एक और दो में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार होगी। लिखित परीक्षा आब्जेक्टिव एवं बहुविकल्पीय होगी। सभी प्रश्न एक-एक अंक के होंगे। गलत उत्तर के लिए निगेटिव अंक का प्रविधान नहीं है।

लिखित परीक्षा के लिए पुनर्मूल्यांकन का प्रविधान नहीं है। प्रश्न पत्र का भाग एक 100 तथा भाग दो 50 अंकों का होगा। सभी 150 प्रश्नों के हल के लिए ढाई घंटे दिए जाएंगे। प्रश्न सामान्य अध्ययन और बीएड से संबंधित होंगे। भाग एक सामान्य अध्ययन तथा भाग दो में प्रधानाध्यापक के लिए बीएड पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न होंगे।

यह भी पढ़ें-

Nitish Kumar : 'हम तो 2020 में ही बोले थे...' अचानक नीतीश ने क्यों कह दिया ऐसा? लालू की बेटी के खिलाफ किया ये काम

PM Modi Road Show : रोड शो को लेकर RJD नेताओं ने दिया बवाल मचाने वाला रिएक्शन, कहा- गरीबों को दो दिनों तक...

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today : बारिश के बीच लोग करेंगे मतदान, 24 घंटे बाद फिर बदलेगा मौसम; इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

May 13, 2024 - 7:09am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News लोकसभा के चौथे चरण के मतदान के दिन लोगों को मौसम का साथ मिलेगा। मतदान वाले क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 32-36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राजधानी समेत प्रदेश के अधिसंख्य भागों में बादल छाए रहने के साथ पुरवा हवा का प्रवाह होने से मौसम अनुकूल बना रहेगा। दरभंगा, मुंगेर समेत अन्य भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा के आसार जताए गए हैं।

पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया व किशनगंज जिले के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात व तेज हवा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। अधिकतम तापमान में सोमवार के बाद तीन से चार डिग्री की क्रमिक वृद्धि की संभावना है।

शेखपुरा में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज

Bihar News रविवार को पटना सहित 28 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। 3.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ राजधानी का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि, 38.3 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

बीते 24 घंटों के दौरान प​श्चिम चंपारण के गौनाहा में सर्वाधिक वर्षा 93.4 मिमी दर्ज की गई। रामनगर में 42.2 मिमी, गया में 35.4 मिमी, बोधगया में 32.8 मिमी, नवादा में 32.6 मिमी, वाल्मीकि नगर में 29.0 मिमी, रक्सौल में 23.0 मिमी, शिवहर में 15.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम न्यूनतम

पटना  34.1 26.3

गया 35.3 22.6

भागलपुर 34.7 23.0

मुजफ्फरपुर 32.1 25.0

(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

यह भी पढ़ें-

Bihar News: 20 दिनों में युवक ने रचाई दूसरी शादी, पहली पत्नी ने घर में मचाया कोहराम; फिर ये हुआ...

Ara News : साइड देने को लेकर हुआ लफड़ा, रोडरेज के प्रतिशोध में दिनदहाड़े बाइक सवार को गोली मारी, दो पर FIR

Categories: Bihar News

Pages

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar