Feed aggregator
Bihar Road Project: खुशखबरी! ग्रामीण इलाके के लोगों का सफर होगा आसान; गड्ढा मुक्त होंगी सड़कें
राज्य ब्यूरो, पटना। सरकार ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण को नई रफ्तार देने में जुट गई है। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम को लागू कर दिया गया है। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गत वर्ष स्वीकृति दी थी।
ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों का रखरखाव मुख्य उद्देश्यइसका उद्देश्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित पथों को लंबे समय तक सुदृढ़ीकरण एवं प्रभावी रख रखाव करना है। अगले दो महीने यानि जून तक गांव की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2025-26 में इन्हें सतह तक पूरी तरह से मजबूत करने का काम किया जा रहा है।
पथों का दो बार किया जाएगा कालीकरणइस कार्यक्रम के तहत पथों का दो बार कालीकरण किया जाएगा, ताकि उनकी सतह मजबूत तथा राइडिंग क्वालिटी बनी रहे। योजना का एक और अहम पहलू यह है कि सभी ठेकेदार एवं निर्माण कंपनियों को रूरल रोड रिपेयर व्हीकल रखने का निर्देश दिया गया है।
ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि का तत्काल समाधान किया जा सके और पथ उपयोगकर्ताओं को यात्रा के दौरान कोई असुविधा न हो।
सड़क निर्माण के क्षेत्र में आ रहा क्रांतिकारी बदलावराज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि हर वित्तीय वर्ष के बाद पंचवर्षीय अनुरक्षण अवधि से बाहर हुए पथों का चयन कर उन्हें फिर से उन्नत किया जाएगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क की गुणवत्ता और स्थायित्व बनी रहे।
इस कदम से न केवल ग्रामीणों को बेहतर यात्रा का अनुभव मिलेगा, बल्कि राज्य में सड़क निर्माण के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आ रहा है।
ये भी पढ़ें
Bhagalpur News: भागलपुर-गोराडीह फ्लाईओवर को लेकर आया नया अपडेट, अगले महीने शुरू होगा ये काम
Bihar: खेलो इंडिया यूथ गेम्स से पहले बिहार ने बनाए 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड, मिथिला पेंटिंग भी बना आकर्षण का केंद्र
जागरण संवाददाता, पटना। Khelo India Youth Games 2025: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। चार मई को शुरू हो रहे इस आयोजन से पहले ही बिहार ने दो बड़े रिकॉर्ड बना दिए हैं।
तैयारी का जायजा लेने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को पाटलिपुत्र खेल परिसर पहुंचे तो दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाणपत्र गिनीज बुक के निर्णायक ऋषिनाथ ने उन्हें सौंपा।
इनमें एक तो 50 फीट की मिथिला पेंटिंग और दूसरी 375 बाल लामाओं के सिंगिंग बाल के साथ प्रदर्शन का रिकॉर्ड शामिल है। बाल लामाओं ने बोधगया में सिंगिंग बाल के साथ प्रस्तुति दी थी। यह विश्व रिकॉर्ड है। इससे पहले 100 बाल लामाओं की प्रस्तुति का ही रिकॉर्ड था।
लगातार 50 घंटे काम कर तैयार की मिथिला पेंटिंगबिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने मुख्यमंत्री को तैयारियों से अवगत कराया। उन्होंने सेंट्रल कंट्रोल एवं कमांड सेंटर, कॉन्फ्रेंस हॉल, स्टेडियम का घूम-घूमकर जायजा लिया। अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
इस क्रम में खिलाड़ियों और कलाकारों के पूर्वाभ्यास का भी उन्होंने अवलोकन किया। मुख्यमंत्री 50 फीट की मिथिला पेंटिंग देखकर काफी प्रसन्न नजर आए। इस पेंटिंग को 50 कलाकारों ने 50 घंटे में तैयार किया है।
पद्मश्री अलंकृत बौआ देवी के नेतृत्व में मिथिला चित्रकला संस्थान, सौराठ के कलाकारों ने लगातार काम कर यह आकर्षक पेंटिंग बनाई है।
खेलो इंडिया में कई खेलों का रोमांच बिहार में दिखेगा। सेपक टाकरा, एथलेटिक, रग्बी, वालीबाल, बास्केटबाल, बॉक्सिंग, टेनिस, जूडो, कुश्ती, साइकिलिंग रोड, साइकिलिंग ट्रैक, सेपक टाकरा, तलवारबाजी, कबड्डी, भारोत्तोलन, हॉकी, टेबल टेनिस, मल्लखंभ, कलारीपयट्टू, योगासन, गतका, खो-खो, थंग टा, स्वीमिंग, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, जिमनास्टिक और शूटिंग जैसी प्रतियोगिताएं होंगी।
खेल स्थान तिथि एथलेटिक पाटलिपुत्र खेल परिसर 12-14 मई रग्बी पाटलिपुत्र खेल परिसर 06-09 मई वॉलीबॉल पाटलिपुत्र खेल परिसर 04-08 मई बास्केटबॉल पाटलिपुत्र खेल परिसर 10-15 मई बॉक्सिंग खेल परिसर रेलवे (पटना) 10-14 मई टेनिस आईएएस भवन (पटना) 10-14 मई जूडो ज्ञान भवन (पटना) 05-08 मई कुश्ती ज्ञान भवन (पटना) 11-15 मई साइकिलिंग (रोड) जेपी पथ (पटना) 13-14 मई साइकिलिंग (ट्रैक) आईजीएससी (दिल्ली) 06-08 मई सेपक टाकरा बीएसएपी (पटना) 05-10 मई तलवारबाजी राजगीर इंडोरहाल-2 11-15 मई कबड्डी राजगीर इंडोरहाल-2 04-08 मई भारोत्तोलन राजगीर इंडोरहाल-4 10-14 मई हॉकी हॉकी स्टेडियम राजगीर 07-13 मई टेबल टेनिस राजगीर इंडोरहाल-1 06-10 मई मल्लखंभ आईआईएम बोधगया-1 05-08 मई कलारीपयट्टू आईआईएम बोधगया-1 11-13 मई योगासन आईआईएम बोधगया-2 11-14 मई गतका आईआईएम बोधगया-2 05-07 मई खो-खो बीआईपीएआरडी बोधगया 05-09 मई थंग टा बीआईपीएआरडी बोधगया 12-14 मई स्वीमिंग बीआईपीएआरडी बोधगया 05-09 मई तीरंदाजी सैंडिस कंपाउंड भागलपुर 04-07 मई बैडमिंटन सैंडिस कंपाउंड भागलपुर 10-13 मई फुटबॉल (पुरुष) यमुना भगत स्टेडियम बेगूसराय 05-14 मई फुटबॉल (महिला) आईओसीएल बरौनी बेगूसराय 05-14 मई जिमनास्टिक 10-14 मई शूटिंग डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज दिल्ली 05-10 मई मिथिला पेंटिंग पर सीता-राम की कलाकृति, यूथ गेम्स को दिलाएगी ख्यातिखेल इंडिया यूथ गेम्स को लेकर विश्व की सबसे बड़ी मिथिला पेंटिंग के निर्माण ने गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। खिलाड़ियों का ध्यान आकर्षित करने को लेकर बनाई गई मिथिला पेंटिंग आकर्षण का केंद्र होगा।
मिथिला पेंटिंग के बारे में बौआ देवी बताती हैं कि सौराठ में कुछ दिन पूर्व से कार्य आरंभ हो गया था। पेंटिंग में मुख्य रूप से दुल्हा-दुल्हन, राम सीता की कलाकृति को उकेरा गया है। इस पेंटिंग में डोली-कहार आदि दृश्य का चित्रण किया गया है। अलग-अलग रंगों का प्रयोग कर कलाकारों ने दिन रात एक कर इसे तैयार किया है।
रविवार को पेंटिंग सौराठ से पटना लाई गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेल की तैयारियों का जायजा लेने के साथ पेंटिंग बनाने वाली कलाकार बौआ देवी को भी सम्मानित किया।
मधुबनी जिले के जितवारपुर गांव की रहने वाली बौआ देवी को भारत सरकार की ओर से 2017 में पद्मश्री पुरस्कार से अलंकृत किया गया था। बौआ देवी बताती है इस प्रकार की पेंटिंग बना कर देश-विदेश का ध्यान आकर्षित किया है।
मिथिला पेंटिंग की लोकप्रियता देश-विदेश में है। संगीत के जरिए मिलती है चित्र बनाने की प्रेरणा बौआ देवी बताती हैं कि कलाकृतियों को बनाने की कल्पना गीत-संगीत से आती है। पारंपरिक गीत के जरिए मिथिला पेंटिंग बनाती हैं।
उन्होंने बताया कि मिथिला की लोक संस्कृति समृद्ध होने के साथ सशक्त रही है। आरंभ के दिनों में खास मौके पर पेंटिंग को बनाया जाता था, लेकिन अब यह कला कैनवास पर बनाए जाने लगे।
वो बताती हैं कि सबसे ज्यादा खुशी इस बात की होती है कि पेंटिंग को लोगों का प्यार मिलता रहा है। गांव से निकलकर कला देश-दुनिया में पहुंच गई। पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है।
यह भी पढ़ें-
Patna News: मोटर बाइक को चुनौती देगी आईआईटी की ई-साइकिल, जानें क्या है कीमत
Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में होगा एम-3 EVM का इस्तेमाल, जानें इसकी खासियत
Know this before taking a home loan
5 must-knows about P2P lending
Do you know this about hedge funds?
Pak YouTube pages banned, BBC under lens
IPL 2025: RR vs GT pitch report, highest score, Jaipur Stadium key stats - Business Standard
- IPL 2025: RR vs GT pitch report, highest score, Jaipur Stadium key stats Business Standard
- RR vs GT Highlights (4/28/2025): RR beat GT by 8 wickets, RR vs GT Full Scorecard Hindustan Times
- RR record fastest 200-plus run chase in IPL history, break RCB's record | | Inshorts Inshorts
- Live Cricket Update - RR vs GT 47th Match - IPL 2025 Live report - GT aim to reclaim top spot ESPNcricinfo
- Who is Karim Janat, the new weapon in Shubman Gill's Gujarat Titans arsenal? Times of India
Pages
