Feed aggregator
Kesari Chapter 2 box office collection day 7: Akshay Kumar, Madhavan film rounds off first week with 45 cr - Hindustan Times
- Kesari Chapter 2 box office collection day 7: Akshay Kumar, Madhavan film rounds off first week with 45 cr Hindustan Times
- This lawyer is the Director of Kesari Chapter 2: His journey from Harvard to Bollywood Bar and Bench
- Kesari 2 Director Defends Ananya Panday's Performance Amidst Backlash: "I Would Like To Look At The Love She Is Getting" NDTV
- Akshay Kumar’s ‘Kesari 2’ likely to fall short of Rs 50-crore mark at the end of Week 1 Telegraph India
- Akshay Kumar to lead all films in 'Kesari' franchise CONFIRMS director Karan Tyagi: He’s synonymous with Times of India
Nitish Kumar: मोदी के सामने नीतीश ने किया JDU नेताओं की ओर इशारा, बोले- इनके कारण ही RJD से जुड़ गए थे
राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को बता दिया कि वे किनके कहने पर राजद के साथ गठबंधन में चले गए थे। मधुबनी जिले के लोहना में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने एनडीए के साथ अपने 20 साल पुराने रिश्ते का हवाला दिया।
नीतीश कुमार ने यह वादा भी किया कि अब वे किसी अन्य गठबंधन में नहीं जाएंगे। एनडीए में ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम 20 साल से एनडीए के साथ हैं। बीच में हमारी पार्टी ने गड़बड़ी कर दी।
उन्होंने मंच पर बैठे जदयू के नेताओं की ओर इशारा कर कहा-यहीं बैठे हुए हैं। इन्हीं से पूछिए। बाद में इन्हीं को लगा कि वह (राजद) गड़बड़ है। फिर हमलोग उनसे (राजद) अलग हो गए।
मंच पर जदयू के तीन प्रमुख नेता बैठे थे- केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा और ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव।
मंच से लेकर भीड़ तक होने लगी कानाफूसीमुख्यमंत्री की ओर से किसी का स्पष्ट नाम न लेने के कारण मंच से लेकर भीड़ तक में कानाफूसी होने लगी कि आखिर इशारा किसकी ओर है, लेकिन अगले ही क्षण उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की राजद से ही लड़ाई है। 2005 में हमलोग उसी से लड़े। जीते। यही उस समय यही अध्यक्ष थे।
2005 के विधानसभा चुनाव के समय बिजेंद्र यादव पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे। उनके बाद ललन सिंह प्रदेश अध्यक्ष बने थे। हालांकि मुख्यमंत्री 2022 में जदयू के राजद के साथ मिलकर सरकार बनाने के प्रसंग की चर्चा कर रहे थे। उस समय ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष थे।
यह पहला अवसर नहीं है, जब मुख्यमंत्री ने गठबंधन बदलने के लिए पार्टी के दूसरे नेता को जिम्मेवार ठहराया। भाजपा से अलग होने के समय भी उन्होंने जदयू के वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा सहित अन्य नेताओं और एक पत्रकार का नाम लिया था।
राजद से अलग होने के प्रसंग की भी उन्होंने कई बार जदयू की अंदरूनी बैठकों में चर्चा की है। उस समय भी वे किसी का नाम नहीं लेते हैं। बैठक में उपस्थित किसी नेता की ओर इशारा कर देते हैं। लोहना की सभा में भी किसी का नाम नहीं लिया। अंगुली दिखाकर मुस्कुराते हुए इशारा कर दिया।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: महागठबंधन की समन्वय समिति में होंगे 21 सदस्य, तेजस्वी यादव ने CM फेस पर कही ये बात
ये भी पढ़ें- 'हम प्रधानमंत्री के साथ हैं...', पहलगाम आतंकी हमले पर बोले नीतीश कुमार; मधुबनी से दिया क्लियर मैसेज
Pete Hegseth under fire again
AI for all: HP’s plan to bridge India’s digital divide with next-gen tech and grassroots training - Fortune India
- AI for all: HP’s plan to bridge India’s digital divide with next-gen tech and grassroots training Fortune India
- HP unveils new lineup of Copilot+ PCs in India with on-device AI capabilities The Indian Express
- Our AI vision balances innovation and security: HP’s Vineet Gehani Hindustan Times
- HP launches new range of Copilot+ AI laptops in India for consumers, business and enterprises The Hindu
- HP EliteBook, ProBook and OmniBook AI Copilot+ PCs With Latest Intel, AMD, and Snapdragon Chips Launched ... Gadgets 360
पटना-जयनगर के बीच चलने वाली नमो भारत ट्रेन का रूट-शेड्यूल और किराया... एक क्लिक में सबकुछ जानिए
जागरण संवाददाता, पटना। जयनगर एवं पटना के बीच चलाई जाने वाली नमो भारत ट्रेन सुबह साढ़े दस बजे पटना जंक्शन पर आएगी और शाम को छह बजकर पांच मिनट पर रवाना हो जाएगी। उतरी बिहार से आने वाले लोग इस ट्रेन से दिनभर अपना काम राजधानी में करा सकते हैं और शाम को उसी ट्रेन से लौटकर अपने घर जा सकते हैं।
जयनगर से सुबह पांच बजे चलेगी नमो भारत ट्रेननमो भारत ट्रेन सुबह पांच बजे जयनगर से चलेगी। 05.28 बजे इसका समय मधुबनी में निर्धारित किया गया है। वहीं 05.43 बजे सकरी, 06.15 बजे दरभंगा, 07.25 बजे समस्तीपुर, 08.45 बजे बरौनी, 09.24 बजे मोकामा एवं 10.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।
वहीं, वापसी में यह ट्रेन 18.05 बजे पटना से चलेगी और 23.45 बजे जयनगर पहुंचेगी। पटना से खुलने के बाद 18.42 बजे बाढ़, 18.58 बजे मोकामा, 20.00 बजे बरौनी, 21 बजे समस्तीपुर, 22.08 बजे दरभंगा, 22.38 बजे सकरी, 23 बजे मधुबनी एवं 23.45 बजे जयनगर पहुंचेगी।
एक साथ दो हजार से अधिक यात्री करेंगे सफरजयनगर से पटना के बीच चलाई जाने वाली नमो भारत ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे। इन कोचों में दो हजार से अधिक यात्री एक साथ यात्रा कर सकते हैं।
यह ट्रेन जयनगर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, मोकामा और पटना को जाेड़ेगी। बिहार में चलाई जाने वाली नमो भारत ट्रेन गुजरात के बाद दूसरी ट्रेन है।
इसके पहले नमो भारत ट्रेन गुजरात के अहमदाबाद एवं भुज के बीच चलाई जा रही है। नमो भारत ट्रेन पूरी तरह से एसी है। इस ट्रेन का सुरक्षा सिस्टम कवच से लैस होगा। इसके हर कोच में सीसीटीवी लगाये गए हैं।
पटना से जयनगर का नमो भारत का किराया 340 रुपये- पटना से बाढ़ : 85 रुपये
- पटना से मोकामा : 115 रुपये
- पटना से बरौनी : 140
- पटना से समस्तीपुर : 205
- पटना से दरभंगा : 255 रुपये
- पटना से सकरी : 275 रुपये
- पटना से मधुबनी : 300 रुपये
- पटना से जयनगर : 340 रुपये
ये भी पढ़ें- Bihar Rapid Train: बिहार को मिली पहली नमो भारत रैपिड ट्रेन, इस रूट को करेगी कवर; पढ़ें डिटेल
ये भी पढ़ें- Amrit Bharat: सहरसा से चली देश की तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस, अलौली वालों को भी मिली पैसेंजर ट्रेन
Pakistan's Arshad Nadeem absent as international stars unveiled for Neeraj Chopra Classic 2025 - Times of India
- Pakistan's Arshad Nadeem absent as international stars unveiled for Neeraj Chopra Classic 2025 Times of India
- Pakistan's Arshad Nadeem Declines Neeraj Chopra Invitation For Classic Javelin Event In India. Reaso.. NDTV Sports
- Arshad Nadeem rejects Neeraj Chopra Classic invitation after Pahalgam terror attack: ‘I am scheduled to leave for…’ Hindustan Times
- Neeraj Chopra Classic 2025: Arshad Nadeem's name missing, Sri Lanka's Rumesh Pathirage added to elite field The Indian Express
- Japan's Genki Dean, Sri Lanka's Rumesh Pathirage Among Foreign Stars Included For Neeraj Chopra Classic- Ne News18
Gold rate today: Yellow metal rebounds to Rs 99,400/10 gm amid US-China trade tensions; Silver nears Rs 1 - Times of India
- Gold rate today: Yellow metal rebounds to Rs 99,400/10 gm amid US-China trade tensions; Silver nears Rs 1 Times of India
- Gold price surges past $3,300 on trade jitters, yield slump reviving haven demand FXStreet
- Gold’s Rs 1-lakh milestone: What does it signal for portfolio diversification? Moneycontrol
- Gold Today Rate, 24 April: Check 18, 22 and 24 carat gold prices Chennai, Mumbai, Delhi, Kolkata and other cities The Indian Express
- Investors should be more nervous about equity markets than gold above $3,000 - Sprott’s Ryan McIntyre KITCO
BluSmart Co-Founder Puneet Jaggi Detained From Delhi Hotel: Sources - NDTV
- BluSmart Co-Founder Puneet Jaggi Detained From Delhi Hotel: Sources NDTV
- Jaggi brothers: How the Gensol founders fell The Hindu
- Gensol promoters, Anmol and Puneet Singh Jaggi, detained in a FEMA case The Economic Times
- ED conduct raids at Gensol premises, detains co-promoter Puneet Jaggi Moneycontrol
- CA body's panel to review audit of Gensol, BluSmart Times of India
जेईई एडवांस्ड में 10वीं और 12वीं में गैप ईयर वाले नहीं कर पा रहे रजिस्ट्रेशन, 18 मई को है एग्जाम
जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड की योग्यता रखने के बाद भी कई अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। अभ्यर्थियों ने आयोजक संस्थान आईआईटी कानपुर को ई-मेल कर बताया है कि वह जेईई मेन क्वालीफाई है, बावजूद इसके रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं हो पा रहा है।
विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे अभ्यर्थी जो 10वीं की परीक्षा 2021 में उत्तीर्ण हुए और 11वीं एवं 12वीं में गैप देते हुए 12वीं की परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण हुए हैं। उन्हें एडवांस्ड के लिए आवेदन करने से रोका जा रहा है।
आईआईटी कानपुर इन विद्यार्थियों के आवेदन करते समय उनकी पात्रता 10वीं के उत्तीर्ण वर्ष से मान रहा है। ऐसे में इन विद्यार्थियों का 2024 में ही आईआईटी की पात्रता पूरी गई है।
विशेषज्ञों ने क्या कहा?सूचना बुलेटिन के अनुसार, जेईई एडवांस्ड परीक्षा के दो लगातार अटेंप्ट पहली बार 12वीं की परीक्षा के साथ और उसके एक साल बाद मान्य है। विशेषज्ञों का कहना है कि प्रभावित विद्यार्थियों को आईआईटी कानपुर को अपनी समस्या से अवगत कराने के साथ ई-मेल आइडी पर 10वीं, 11वीं व 12वीं तीनों की अंक पत्र भेजना चाहिए।
आईआईटी में प्रवेश के लिए पात्रता पहली बार 12वीं परीक्षा दी गई है। जेईई एडवांस्ड के लिए ढाई लाख अभ्यर्थी क्वालीफाई घोषित किए गए हैं। इसमें से 20 हजार से अधिक गुरुवार तक रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं।
परीक्षा 18 मई को दो पालियों में होगी। दो मई तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। दोनों पालियों की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का ही परिणाम जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड एग्जाम के लिए यहां से करें रजिस्ट्रेशन, परीक्षा 18 मई को होगी आयोजित
ये भी पढ़ें- सफल छात्रों के पीछे की कहानी, लगातार निगरानी और डाउट-क्लियरिंग सत्र बने सफलता की कुंजी
ऊर्जा क्षेत्र में पीएम मोदी की बिहार को सौगात, 6200 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के ऊर्जा क्षेत्र को आज एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मधुबनी में 6204.65 करोड़ रुपए की विभिन्न विद्युत परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में बिहार को ‘रीवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम’ (आरडीएसएस) के तहत 5030.74 करोड़ रुपए की लागत से विद्युत वितरण प्रणाली को सुदृढ़ एवं आधुनिक बनाने की योजना शामिल है, जिससे राज्य में उपभोक्ताओं को अधिक गुणवत्तापूर्ण, सतत और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।
इसके अतिरिक्त, पूर्ववर्ती क्षेत्रों में 62 गांवों में आवासीय विद्युतीकरण, 59 नए पावर सब-स्टेशनों के निर्माण तथा पटना विद्युत वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण से संबंधित 1173.91 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया। ये परियोजनाएं राज्य में विद्युत बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं, जिससे शहरी और ग्रामीण - दोनों क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान; बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार; माननीय केंद्रीय पंचायती मंत्री राजीव रंजन सिंह; उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा; और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि आज बिहार की ऊर्जा यात्रा में एक ऐतिहासिक दिन है। इन परियोजनाओं के माध्यम से हम न केवल राज्य के बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाएंगे, बल्कि हर घर तक गुणवत्ता पूर्ण बिजली पहुंचाने के अपने संकल्प को और मजबूत करेंगे। पीएम मोदी के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार का सहयोग हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ऊर्जा विभाग इन योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि हर उपभोक्ता को निर्बाध और भरोसेमंद बिजली सेवा मिल सके।
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम अटैक के खिलाफ लोगों में गम और गुस्सा, पटना की सड़कों पर भी दिखा आक्रोश
जागरण टीम, पटना। पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन जारी है। राजधानी पटना के पटना सिटी में सिख समुदाय के लोगों ने तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के मुख्य द्वार से विरोध प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकाला।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की केंद्र सरकार से मांग की।
दीघा विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने स्थानीय विधायक डॉ. संजीव चौरसिया की अगुवाई में कैंडल मार्च निकाला और बर्बर आतंकी हमले को लेकर अपने आक्रोश का इजहार किया।
पटना में दीघा विधायक संजीव चौरसिया के नेतृत्व में निकाले कैंडल मार्च में शामिल लोग।
मार्च की शुरुआत बेली रोड स्थित ब्रह्मस्थानी गली से हुई जो शेखपुरा मोड़, आईजीआईएमएस, राजाबाजार होते हुए वापस लौटकर सभा में तब्दील हो गई। प्रदर्शन के दौरान लोग बाहों पर काली पट्टी बांधे हुए थे।
तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते लोग।
पटना जिले के फतुहार में आरएसएस और भाजपा के लोगों ने विरोध मार्च निकाला। वहीं, औरंगाबाद के ओबरा एवं कारा बाजार में कैंडल मार्च निकाला गया। औरंगाबाद में रमेश चौक पर युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की।
पहलगाम हमले को लेकर लोगों में दिख रहा आक्रोश।
बेगूसराय में कांग्रेस, भाजपा, विद्यार्थी परिषद, एआईएसएफ, विश्व हिंदू परिषद समेत विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। गया में भाजपा ने पाकिस्तान का पुतला फूंका। हाजीपुर में अंतर राष्ट्रीय हिन्दू परिषद सहित विभिन्न संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
पुरुषों के साथ महिलाएं भी रही शामिल।
अधिवक्ताओं ने भी आतंकी हमले में मृतकों के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी। भोजपुर और सिवान में जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रदर्शन कर कैंडल मार्च निकाला गया।
बक्सर जिले के डुमरांव अनुमंडल के कोरान सराय से निकला आक्रोश मार्च निकाला। मार्च में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे। राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के युवाओं ने रोड पर उतरकर हमले के खिलाफ रोष जताया।
यह भी पढ़ें-
Pahalgam Terror Attack: 'पहलगाम की घटना किसका फेलियर?', तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर उठाए कई सवाल
Pahalgam Terror Attack: पटना में 27 पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा कैंसिल, भारत छोड़ने का मिला नोटिस
Axis Bank Q4 Results Highlights: Net profit drops marginally to ₹7,117.50 crore; dividend declared - Mint
- Axis Bank Q4 Results Highlights: Net profit drops marginally to ₹7,117.50 crore; dividend declared Mint
- Q4 Results 2025 Highlights: Axis Bank net profit dips to Rs 7,118 crore, beats estimate; Tech Mahindra net profit rises 77% Moneycontrol
- Axis Bank Q4 Results: PAT flat at Rs 7,117.5 crore but beat estimates, NII up 5.5% The Economic Times
- Axis Bank plans to raise Rs. 55,000 crores in funds By Investing.com Investing.com India
- Axis Bank Q4 results today: Net profit expected to fall 5% YoY; margin pressure seen with sluggish loan growth Mint
The truth behind US-China tariff talks
‘Vladimir, STOP!’: Russian strikes on Ukraine draws rare rebuke from Trump - The Indian Express
- ‘Vladimir, STOP!’: Russian strikes on Ukraine draws rare rebuke from Trump The Indian Express
- Zelensky Says Russia Used North Korea-Made Ballistic Missile In Kyiv Attack NDTV
- ‘You have no idea what pressure I'm putting’: Trump on pushing Russia for Ukraine peace deal The Economic Times
- Trump Tells Putin to ‘STOP!’ After Deadly Russian Attack on Kyiv The New York Times
- Not happy with Russia strike on Kyiv, putting pressure for peace agreement: Trump Deccan Herald
Pahalgam Terror Attack: 'पहलगाम की घटना किसका फेलियर?', तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर उठाए कई सवाल
राज्य ब्यूरो, पटना। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना का ठीकरा विपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार पर फोड़ा है। गुरुवार को पटना में आईएनडीआईए समन्वय समिति की पहली बैठक में घटना के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया।
वहीं, घोषणा की गई कि शुक्रवार 25 अप्रैल को इस घटना के विरोध में पटना समेत सभी जिला मुख्यालयों में कैंडल मार्च आयोजित होगा। जिसमें महागठबंधन के सभी नेता उपस्थित होंगे। पटना में यह कैंडल मार्च आयकर गोलंबर से डाकबंगला चौराहे तक जाएगा।
कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में समन्वय समिति की करीब डेढ़ घंटे चली बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने सहयोगी दलों के नेताओं की मौजूदगी में प्रेस से बात की।
कौन लेगा मौत की जिम्मेदारी?उन्होंने सवाल उठाए कि किसी एक जगह दो हजार पर्यटक मौजूद थे, वहां सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं किए गए? केंद्र सरकार का इंटेलीजेंस और सर्विलांस कहां था? घटना में जिन लोगों ने अपनों को खोया उनकी मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा?
नेता प्रतिपक्ष और समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सरहद पार से आंतकी देश की सीमा में आ रहे हैं। देश की सुरक्षा खतरे में है। सवाल है कि यह किसका फेलियर है?
उन्होंने कहा कि 2024 से अब तक जम्मू-कश्मीर में 3982 आतंकी घटनाएं हो चुकी हैं। इन घटनाओं में 413 आम लोग और 630 सुरक्षा कर्मी मारे जा चुके हैं। केंद्र सरकार बताए इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा जिन केंद्रीय एजेंसियों को विपक्ष के पीछे लगाया जाता है उन एजेंसियों को आतंकियों के पीछे क्यों नहीं लगाया जाता? उन्होंने कहा तमाम सवालों का जवाब देने की बजाय केंद्र सरकार घटना को साम्प्रदायिक रूप देने में लगी है, यह बेहद दुखद है।
तेजस्वी ने कहा बिहार में रैली में आकर प्रधानमंत्री नफरत फैला रहे हैं, उन्हें अपने नागरिकों की चिंता नहीं। पूरा समय चुनाव में लगे रहते हैं, परंतु अपने एक भी मंत्री को पहलगाम नहीं भेजा।
पुलमावा में हुई घटना की जांच का क्या हुआ ?नेता प्रतिपक्ष ने पुलवामा में हुई आतंकी वारदात को लेकर केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा पहलगाम के पहले पुलवामा में आतंकी वारदात हुई। दो सौ से तीन सौ किलोग्राम आरडीएक्स कैसे पहुंचा?
बड़ी घटना थी परंतु उसकी जांच का क्या हुआ? आज तक कोई रिपोर्ट नहीं आई। किसी को सजा नहीं हुई। देश जानना चाहता है पुलवामा की घटना में केंद्र ने क्या किया?
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: महागठबंधन की समन्वय समिति में होंगे 21 सदस्य, तेजस्वी यादव ने CM फेस पर कही ये बात
'शुक्रिया पाकिस्तान' कहने वाले मुस्लिम युवक का बिहार से कनेक्शन; पूरा नेटवर्क खंगाल रही पुलिस
Pages
