Feed aggregator
Ranya Rao's father Ramachandra Rao questioned by police in gold smuggling case - India Today
- Ranya Rao's father Ramachandra Rao questioned by police in gold smuggling case India Today
- "Hid Gold Wherever She Had...": BJP MLA's Vulgar Remarks Against Ranya Rao NDTV
- Ranya’s dad submits statement on protocol issue The Times of India
- Married Ranya Rao in November, separated month later, husband tells court India Today
- Ranya Rao arrest: DGP stepfather K Ramachandra Rao questioned Hindustan Times
JWST captures its first direct images of carbon dioxide outside solar system - Phys.org
- JWST captures its first direct images of carbon dioxide outside solar system Phys.org
- NASA's Webb Captures First Direct Images Of Carbon Dioxide Outside Solar System NDTV
- NASA’s Webb Images Young, Giant Exoplanets, Detects Carbon Dioxide Science@NASA
- Webb telescope just snapped direct image of worlds many light-years away Mashable
- James Webb Space Telescope sees four giant alien planets circling nearby star (images) Space.com
What is Tren de Aragua, the Venezuelan gang whose alleged members Trump deported - The Indian Express
- What is Tren de Aragua, the Venezuelan gang whose alleged members Trump deported The Indian Express
- President Trump Delivers Justice to Terrorists, Security for Americans The White House
- El Salvador Deportations: Tom Homan Rips into Judges, Vows Not to Stop Amid 'Alien Enemies Act' Row Hindustan Times
- Trump administration briefing: judge incredulous at deportations defense; Doge workers break into building The Guardian US
- Judge questions White House's failing to turn around deportation flights BBC.com
New Religare board commissions ‘governance review’ - Mint
- New Religare board commissions ‘governance review’ Mint
- Religare Enterprises orders governance review, seeks short-term loan from Burman Group CNBCTV18
- REL board seeks review of potential misconduct by certain employees The Economic Times
- Religare board commissions governance review, seeks funding from Burmans The New Indian Express
- India’s Religare Enterprises seeks governance review, funding from Burman family ThePrint
पटना से दिल्ली के लिए चलेगी नई सुपरफास्ट ट्रेन, लगभग 16 घंटे का होगा ट्रैवल टाइम; जानिए रूट-टाइमिंग
जागरण संवाददाता, पटना। होली के बाद भारतीय रेलवे की ओर से 18 मार्च को पटना से दिल्ली के लिए सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन रवाना की जाएगी। यह ट्रेन पटना जंक्शन से मंगलवार को 17.50 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन 10.25 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
इस ट्रेन का ट्रैवल टाइम लगभग 16 घंटे का होगा। यह ट्रेन डीडीयू-प्रयागराज-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जाएगी।बिहार से होली के बाद दिल्ली जाने वाले यात्रियों के मद्देनजर इस ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। इससे प्रदेश के काफी यात्रियों को राहत मिलेगी।
राजगीर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन- इसके अलावा, राजगीर से आनंद विहार जाने वाली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी 18 मार्च को किया जाएगा। यह ट्रेन भी पटना होकर दिल्ली जाएगी।
- यह ट्रेन मंगलवार को राजगीर से 23.30 बजे चलेगी, जो अगले दिन 02.10 मिनट पर पटना जंक्शन पहुंचेगी। उसके बाद यह ट्रेन आनंद विहार के लिए रवाना हो जाएगी।
होली के मद्देनजर पटना से जालना के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना की गई। यह ट्रेन सोमवार को पटना से 15.45 बजे पटना जंक्शन से रवाना हुई। यह ट्रेन डीडीयू, प्रयागराज, कटनी, इटारसी एवं अकाेला होते हुए जालना तक जाएगी।
वहीं, 24 एवं 31 मार्च को पटना से विशाखापत्तनम के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन पटना से चलने के बाद गया, काेडरमा, बोकारो, रांची, संबलपुर के रास्ते विशाखापत्तनम के लिए रवाना होगी।
दरभंगा से शालीमार जाने वाली जननायक एक्सप्रेस के रैक में बदलावउत्तरी बिहार के दरभंगा से शालीमार जाने वाली जननायक एक्सप्रेस के रैक में बदलाव किया गया है। अब इस ट्रेन के रैक काफी आरामदायक हो गए हैं। नए रैक के साथ जननायक एक्सप्रेस 18 मार्च को दरभंगा से रवाना होगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन 20 मार्च को अमृतसर से रवाना होगी।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र का कहना है कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर ट्रेन के रैक में बदलाव किया गया है। नए रैक में यात्रियों की सुरक्षा भी काफी बढ़ जाएगी।
इस तरह के रैक का उपयोग राजधानी एवं अन्य महत्वपूर्ण गाड़ियों में किया जाता है। रेलवे की ओर से अधिकांश ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर नई ट्रेनों के रैक में बदलाव किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Gaya News: गया वालों के लिए खुशखबरी, जंक्शन से गुजरेंगी 50 स्पेशल ट्रेनें; लिस्ट में सुपरफास्ट भी शामिल
ये भी पढ़ें- होली के बाद विक्रमशिला एक्सप्रेस और दानापुर इंटरसिटी में पैर रखने की जगह नहीं, वंदे भारत में भी वेटिंग
RG Kar Case | Supreme Court Allows Victim's Parents To Pursue Plea In Calcutta HC For Probe Into Alleged... - Live Law - Indian Legal News
- RG Kar Case | Supreme Court Allows Victim's Parents To Pursue Plea In Calcutta HC For Probe Into Alleged... Live Law - Indian Legal News
- ‘Many men were involved’: Father of RG Kar rape-murder victim appeals to HC Hindustan Times
- Top Court Asks RG Kar Victim's Family To Move High Court For Further Probe NDTV
- R.G. Kar case: Junior doctors welcome SC nod to pursue plea for fresh probe at HC The Hindu
- ‘A step forward in our pursuit of justice’: RG Kar victim’s family, colleagues welcome verdict The Indian Express
Why FA Cup winner Hamza joining Bangladesh is a major headache for Indian football team - Firstpost
- Why FA Cup winner Hamza joining Bangladesh is a major headache for Indian football team Firstpost
- ‘Shakib Al Hasan is a mega star’- Hamza Choudhury refuses to compare himself with Shakib Cricfrenzy
- Can Hamza lead the revival of the Bangladesh's lost football glory? The Business Standard
- Family greets Hamza, wife and children with flowers at hometown in Habiganj bdnews24.com
- Hamza Choudhury given hero's welcome in Bangladesh ahead of history-making switch The Star
Pixel 9a unboxing video leaked ahead of rumoured March 19 launch, reveals key specs and design - India Today
- Pixel 9a unboxing video leaked ahead of rumoured March 19 launch, reveals key specs and design India Today
- Google Pixel 9a unboxing video hits YouTube before the big reveal Android Police
- When is Pixel 9a launch? India price, specs and all you need to know about Google's next affordable flagship India Today
- Google Pixel 9a reviews already up, even though the phone isn't official yet - GSMArena.com news GSMArena.com
- Pixel 9A leaks in review videos before it’s even announced The Verge
Bihar: 'अपराधी कट्टा दिखाएंगे तो पुलिस भी गोली से देगी जवाब', ADG कुंदन कृष्णन का क्लियर मैसेज
राज्य ब्यूरो, पटना। होली के दौरान पुलिस पर हुए हमले के बाद सवालों में घिरी बिहार पुलिस अपराधियों को उनकी ही भाषा में जवाब देगी। पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कुंदन कृष्णन ने सोमवार को प्रेस वार्ता में कहा कि होली और रमजान जैसे पर्व-त्योहार के कारण पुलिस ने संयम से काम लिया है।
उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द्र हमारी पहली प्राथमिकता है, लेकिन यदि अपराधी पलटकर कट्टा दिखाएंगे तो पुलिस भी गोली से जवाब देगी। पुलिस पर हमला करने वालों का हश्र जनता देखगी। पुलिस के पास जितनी गोलियां हैं, उतनी गोली जनता या अपराधियों के पास नहीं है।
बिहार में पुलिस पर इतने हमले क्यों हो रहे, इस सवाल पर एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा कि ऐसा नहीं है कि अधिक हमले हो रहे हैं। होली पर 14 और 15 मार्च को डायल-112 पर 67 हजार से अधिक कॉल रिसीव की गई। इसमें पुलिस की टीम 13 हजार 150 जगहों पर गई इनमें से 10-12 जगहों पर पुलिस टीम पर हमला हुआ है।
इस दौरान पुलिस का रिस्पांस टाइम साढ़े 14 मिनट के आसपास रहा। उन्होंने कहा कि होली के दौरान दो दिन में 44-45 लोगों की सड़क हादसों में मौत हुई है। जगह-जगह हुड़दंगी का आलम है, यह कैसा सामाजिक परिवेश है। पुलिस जब कार्रवाई करती है, तो बर्बर कहा जाता है।
शादी का माहौल, इसलिए नहीं चलाई गोली:एडीजी कुंदन कृष्णन ने बताया कि अररिया में पुलिस पर हमले का मामला होली से जुड़ा नहीं है। वहां पुलिस अपराधी को पकड़ने गई थी। धक्का-मुक्की में गिरने से एएसआई की मौत हुई। वहां शादी का माहौल था, इसलिए पुलिस ने गोली नहीं चलाई। मुंगेर में एएसआई ने दिन में भी जाकर लोगों को समझाया था। इसके बाद दोबारा हंगामे की सूचना पर पुलिसकर्मी गए थे। इसी दौरान लाठी से हमले में एएसआइ की जान चली गई।
उस समय पुलिस के पास एके-47 भी थी मगर पर्व-त्योहार और संयम को देखते हुए गोली नहीं चलाई गई। पटना के मनेर में भी नशे में असामाजिक तत्वों ने पुलिस से धक्का-मुक्की की जिसमें दारोगा घायल हैं। इन मामलों में कई गिरफ्तारी हुई है। छापेमारी के डर से गांव खोली हो गए हैं।
एडीजी ने कहा कि पुलिस पर हमला करने वाले सभी वांछितों को एक सप्ताह में गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाई जाएगी।
डायल-112 की होगी समीक्षा, बढ़ाया जाएगा पुलिस बल:कुंदन कृष्णन ने माना कि डायल-112 वाहनों पर तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायत पर सबसे पहले डायल-112 की टीम ही घटनास्थल पर समाधान के लिए पहुंचती है। ऐसे में डायल-112 की भी समीक्षा की जाएगी और पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि अभी ईद और रामनवमी जैसे त्योहार आ रहे हैं, इस दौरान भी पुलिस पूरी सतर्कता और संयम से काम लेगी। डीजे और रात दस बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। रामनवमी में नर्तकियों को नचाने वालों पर भी एक्शन लिया जाएगा।
होली पर 12 जगह पुलिस पर हमले, 11 जगह सामुदायिक तनाव:- एडीजी विधि-व्यवस्था पंकज दराद ने बताया कि होली पर दो समुदायों के बीच विवाद के 11 मामले सामने आए। यह सामान्य विवाद थे जिनमें 14 लोग घायल हुए हैं। इसमें 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
- वहीं, पटना और जहानाबाद में जातीय हिंसा के दो मामले हुए जिनमें 26 घायल हुए और तीन को हिरासत में लिया गया है। सभी मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो से चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
- वहीं, पुलिस पर हमले की 12 घटनाएं हुई हैं, जिनमें दो एएसआई शहीद हुए, जबकि 27 पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है। वीडियो-फोटो के आधार पर छह से आठ गिरफ्तारी हुई है। किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।
- एडीजी पंकज दराद ने भी कहा कि पुलिस पर हमला करने वालों पर पहले हवाई हमला किया जाता है, अगर हमला जानलेवा है, तो पुलिस गोली चला सकती है।
ये भी पढ़ें- Bihar Police: बिहार के 4 जिलों में पुलिस टीम पर हमला, हथियार छीनने का भी प्रयास; दरोगा सहित कई सिपाही घायल
ये भी पढ़ें- Bihar Police: होली में इन 4 सिपाहियों से हो गई एक गलती, SP के एक्शन से महकमे में मचा हड़कंप
U.S. President Donald Trump attempts to void some Biden pardons including ones to J6 Committee, Fauci - The Hindu
- U.S. President Donald Trump attempts to void some Biden pardons including ones to J6 Committee, Fauci The Hindu
- Biden Faces Uncertainty As Trump Declares Presidential Pardons "Null, Void" NDTV
- Were Biden's pardons signed with autopen? BBC.com
- What will happen to Dr Fauci's pardon as Trump calls Biden's last-minute clemency orders void? The Times of India
- Trump Says Biden’s Pardons are ‘Void’ and ‘Vacant’ Because of Autopen The New York Times
Rishabh Pant Mimics Sunil Gavaskar's 'Stupid, Stupid, Stupid' Remark, Sets Internet On Fire - NDTV Sports
- Rishabh Pant Mimics Sunil Gavaskar's 'Stupid, Stupid, Stupid' Remark, Sets Internet On Fire NDTV Sports
- Rishabh Pant recreates Sunil Gavaskar's 'Stupid, stupid, stupid' meltdown, internet's verdict 'Ab toh bawaal...' – Watch Hindustan Times
- 'Stupid, stupid, stupid!': Rishabh Pant mimics Sunil Gavaskar's viral MCG Test outburst - Watch Moneycontrol
- WATCH: Rishabh Pant recreates ‘stupid, stupid, stupid’ commentary clip of Sunil Gavaskar The Indian Express
- Watch: Rishabh Pant recreates Sunil Gavaskar's 'stupid stupid' critical remarks in ad shoot India Today
Bihar Police: बिहार के 4 जिलों में पुलिस टीम पर हमला, हथियार छीनने का भी प्रयास; दारोगा सहित कई सिपाही घायल
संवाद सहयोगी, दलसिंहसराय। बिहार के चार जिलों में पुलिस टीम पर हमले की खबर सामने आई है। औरंगाबाद और समस्तीपुर में पुलिस टीम पर हमला किया गया है। समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के लोकनाथपुर गंज मोहल्ले में रविवार शाम जांच को पहुंची पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया।
इस घटना में सहायक अवर निरीक्षक राहुल कश्यप और दो जवान जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त एक यौन शोषण मामले की जांच प्रतिवेदन मिला था।
जांच प्रतिवेदन को लेकर संध्या गश्ती कर रहे सहायक अवर निरीक्षक राहुल कश्यप को लोकनाथपुर गंज वार्ड 15 में भेजा गया। राहुल कश्यप के साथ रिजर्व गार्ड के सिपाही उमेश प्रसाद सिन्हा और सोनू कुमार पासवान भी थे।
करीब 8.45 बजे जब वे जांच के लिए पहुंचे, तभी उमेश गारा और अन्य अज्ञात लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया। उमेश गारा ने पुलिसकर्मियों को घर में कैद करने की कोशिश की।
उमेश के बेटे गौतम कुमार ने पुलिस बल पर हमला कर दिया और शिकायत से जुड़े दस्तावेज छीनने का प्रयास किया। इस हमले में पुलिसकर्मी घायल हो गए।
घायलावस्था में जब वे अनुमंडलीय अस्पताल जाने लगे, तो उमेश गारा और गौतम कुमार ने फिर से लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हथियार छीनने की भी कोशिश की।
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल- इस बीच थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने उमेश गारा और गौतम कुमार के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है।
- स्थानीय लोगों के अनुसार, ये दोनों अक्सर त्योहारों और आयोजनों के दौरान भी कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करते हैं।
- पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों को आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
उधर, सुपौल जिले के निर्मली थाना क्षेत्र में सूचना पर शराब मामले में कार्रवाई को पहुंची पुलिस के साथ धक्कामुक्की व दुर्व्यवहार के आरोप में एक आरोपित की गिरफ्तारी हुई है।
जबकि मनोज शर्मा सहित अन्य अभियुक्त की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है। निर्मली थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने और एक शराबी को जबरन छुड़ाने के प्रयास में शामिल एक आरोपित को रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया।
इसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपित निर्मली नगर के वार्ड 10 निवासी संतोष शर्मा को जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि 27 फरवरी की रात करीब 11 बजे सुभाष चौक पर शराब के नशे में हंगामा कर रहे मनोज शर्मा को पुलिस ने हिरासत में लिया था।
थाने ले जाने के दौरान स्वजन सहित 5-7 लोग वहां पहुंच गए और पुलिस के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए धक्कामुक्की की थी।
इस घटना के बाद निर्मली थाना के एएसआइ अशोक कुमार सिंह की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था।
छेड़खानी की सूचना पर पहुंची पुलिसकर्मियों पर हमलाइसके अलावा, औरंगाबाद के हसपुरा थाना क्षेत्र के चनहट गांव में रविवार शाम महिलाओं से छेड़खानी एवं मोबाइल छीनने की शिकायत पर पहुंची पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।
ग्रामीणों ने पुलिस पर रोड़े बरसाए। डंडा से हमला कर दिया जिसमें दो पुलिसकर्मी एवं दो महिला समेत पांच ग्रामीण घायल हो गए।
ग्रामीणों के हमला में पुलिसकर्मी चांदी लाल सिंह, अजय सिंह, ग्रामीण रामस्वरूप, चंदीप पाल, सुरेश भगत घायल हुए हैं। दो महिलाएं भी घायल हुईं हैं। पांच घायलों की स्थिति गंभीर है।
रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दो पुलिसकर्मी एवं तीन ग्रामीणों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है।
सोमवार को पुलिस ने सियाराम पासवान, नन्हेश्वर पासवान, कौशल कुमार, प्रमोद कुमार, सोनू कुमार एवं छोटन पासवान को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
बताया गया कि कुछ महिलाएं बधार की तरफ शौच के लिए गईं थी। वहीं गांव के कुछ युवकों ने उनसे छेड़खानी कर मोबाइल छीन लिया। घटना की जानकारी महिलाओं ने घर आकर स्वजनों को दिया।
स्वजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस की गश्ती टीम जब आरोपियों के घर पहुंची तो उनपर रोड़े एवं डंडे से हमला कर दिया।
ग्रामीणों के साथ मारपीट की गई। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
खड़गपुर में पुलिस पर हमलामुंगेर में मुफस्सिल थाना के जमादार संतोष कुमार सिंह की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक बार फिर रविवार की रात हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के फसियाबाद में ग्रामीणों ने पुलिस (डायल 112 की टीम) पर पथराव कर दिया।
इसमें सिपाही बबलू रजक का सिर फट गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने 250 लोगों को नामजद किया है। चार महिलाओं सहित 24 लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
एसपी सैयद इमरान मसूद ने सोमवार को बताया कि फसियाबाद गांव में दो छिनतई के दो आरोपितों को ग्रामीणों ने पकड़कर पंचायत भवन में बंद कर दिया था। इसके बाद डायल 112 की टीम को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम जब आरोपितों को ले जाने लगी तो ग्रामीणों ने विरोध कर दिया।
इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच लंबी बहस हुई। इस बीच भीड़ से किसी ने पत्थर फेंककर सिपाही बबलू रजक का सिर फाड़ दिया। इसके बाद लगातार पथराव शुरू हो गया। इसमें दो महिला आरक्षी सहित एक अन्य पुलिस कर्मी को चोट लगी है।
यह भी पढ़ें-
Bihar Police: होली में इन 4 सिपाहियों से हो गई एक गलती, SP के एक्शन से महकमे में मचा हड़कंप
बिहार में ये हो क्या रहा? ASI के बाद 112 की टीम पर हमला, जवान का फटा सिर
CSBC Bihar Police Bharti: 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, सिपाही के 19838 पदों के लिए करें आवेदन
जागरण संवाददाता, पटना। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार पुलिस में सिपाही के 19 हजार 838 पदों पर नियुक्ति (CSBC Bihar Police Recruitment 2025) के लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करेगा। 18 अप्रैल तक आवेदन के लिए पर्षद की वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in/ पर लिंक व विस्तृत जानकारी उपलब्ध होगी।
विभिन्न बोर्ड से इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि शैक्षणिक अर्हता 18 अप्रैल, 2025 तक मान्य होगा। मदरसा बोर्ड से जारी मौलवी तथा बिहार राज्य संस्कृत बोर्ड के शास्त्री या आचार्य में उत्तीर्ण भी आवेदन कर सकते हैं।
महिला अभ्यर्थियों को मिलेगा क्षैतिज आरक्षण का लाभशास्त्री व आचार्य में अंग्रेजी विषय भी शामिल होना चाहिए। 19 हजार 838 रिक्तियों में छह हजार 717 महिला अभ्यर्थियों के लिए चिह्नित है। महिला अभ्यर्थियों को क्षैतिज आरक्षण का लाभ मिलेगा।
किस वर्ग के लिए कितनी सीटें आरक्षित?- सामान्य श्रेणी के लिए सात हजार 935
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए एक हजार 983
- अनुसूचित जाति के लिए तीन हजार 174
- अनुसूचित जनजाति के लिए 199
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए तीन हजार 571
- ट्रांसजेंडर के 53 सहित पिछड़ा वर्ग के लिए दो हजार 381
- पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 595 सीटें
- स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित के लिए 397 सीटें आरक्षित हैं
चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। इसमें 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा।
इसमें प्राप्त अंक के आधार पर कुल रिक्ति के पांच गुणा अभ्यर्थियों को आरक्षण श्रेणीवार दूसरे चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
अंतिम मेधा सूची शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार की जाएगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को दौड़, गोला फेंक व ऊंची कूद में अनिवार्य रूप से क्वालीफाई करना होगा।
आवेदन की प्रक्रिया- ऑनलाइन आवेदन 18 अप्रैल तक होंगे।
- विभिन्न बोर्डों से 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
- शैक्षणिक योग्यता 18 अप्रैल 2025 तक मान्य रहेगी।
- महिला अभ्यर्थियों के लिए 6,717 सीटें आरक्षित।
- विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षित सीटें: सामान्य, OBC, SC, ST, EWS, ट्रांसजेंडर।
- स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों के लिए 397 सीटें आरक्षित हैं।
- दो चरणों में चयन: लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा।
- लिखित परीक्षा में 100 अंकों के प्रश्न होंगे।
- शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़, गोला फेंक, ऊंची कूद में क्वालीफाई करना जरूरी।
ये भी पढ़ें- IPS Amit Lodha: अमित लोढ़ा पर मेहरबान हुई नीतीश सरकार, दे दिया प्रमोशन; गृह विभाग से जारी हुआ नया नोटिफिकेशन
SpaceX crew Dragon splashdown Updates: Sunita Williams, Butch Wilmore to return to Earth on March 18 at 5.57 p.m. EST - The Hindu
- SpaceX crew Dragon splashdown Updates: Sunita Williams, Butch Wilmore to return to Earth on March 18 at 5.57 p.m. EST The Hindu
- NASA to Provide Live Coverage of Crew-9 Return, Splashdown NASA
- Timeline of Boeing's Starliner mission that left NASA astronauts aboard ISS for 9 months ABC News
- Watch: 'Alien' Encounter At Space Station As New Crew Meets Stranded Astronauts NDTV
- NASA unveils Sunita Williams’ Earth return schedule – When and where to watch it live The Times of India
Pages
