Feed aggregator

Bihar Politics: 'लालू-राबड़ी के राज में 7 चीनी मिलें हो गई थीं बंद', मंगल पांडेय ने RJD को गिनवा डाले सभी के नाम

Dainik Jagran - April 1, 2025 - 8:31am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today: स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि राजद-कांग्रेस के शासनकाल (1985-2005) के 20 वर्षों में उत्तर बिहार की कई चीनी मिलें एक-एक कर बंद हो गईं। उत्तर बिहार कभी चीनी का कटोरा कहा जाता था। पांडेय ने कहा कि एक जमाने में उत्तर बिहार में 16 चीनी मिलें चलती थीं, उनमें से सात लालू-राबड़ी के राज में बंद हुई।

मंगल पांडेय ने गिनवाए सभी बंद चीनी मिलों के नाम

मिलें बंद होने का असर न सिर्फ रोजगार पर पड़ा, बल्कि लाखों किसान नकदी फसल की खेती से अलग हो गए। पश्चिम चंपारण में नरकटियागंज, लौरिया, मझौलिया, चनपटिया, बगहा और रामनगर में कुल छह चीनी मिलें थीं। चनपटिया चीनी मिल वर्ष 1994 से बंद है।

मधुबनी की लोहट चीनी मिल भी जंगलराज के दहशत के दौर में 1996 में बंद हो गई, जो आज तक बंद है। मुजफ्फरपुर की मोतीपुर चीनी मिल में 1997 से पेराई ठप हो गई। समस्तीपुर जिला मुख्यालय स्थित चीनी मिल पर 1985 (कांग्रेस के शासनकाल) से ताला लटका है।

लालू-राबड़ी राज में सबसे बुरी स्थिति मिथिलांचल की रही। कभी यहां की सकरी और रैयाम चीनी मिलों का नाम था। 1993 में सकरी और एक साल बाद 1994 में रैयाम में तालाबंदी हो गई। राजद को बताना चाहिए कि यह किसका कार्यकाल था।

गांधी मैदान पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी को दी ईद की मुबारकबाद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ईद के मौके पर सोमवार की सुबह राजधानी पटना स्थित गांधी मैदान पहुंचे और वहां उपस्थित लोगों को ईद की बधाई दी। इमाम इदैन हजरत मौलाना महसूद अहमद कादरी नदवी से मुलाकात कर उनसे मोसाफा किया और ईद की मुबारकबाद पेश की।

इमाम इदैन हजरत मौलाना महसूद अहमद कादरी नदवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी ईद की मुबारकबाद दी तथा बिहार की सुख, समृद्धि, प्रगति, उन्नति एवं विकास की कामना की।इदैन कमिटी के सदर महमूद आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गुलदस्ता भेंटकर एवं साफा पेश कर उनकी इज्जत अफजाई की।

मुख्यमंत्री ने तमाम नमाजियों सहित मुस्लिम भाई-बहनों एवं बिहारवासियों तथा देशवासियों को ईद की मुबारकबाद एवं बधाई दी। इस अवसर पर ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इर्शादुल्लाह, पटना प्रमंडल के आयुक्त मयंक बरबड़े एवं पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें

Bihar Politics: 'अपनी पार्टी के कुछ लोगों की गलती से उधर गए', CM नीतीश का किसकी ओर इशारा? नए बयान ने मचाई खलबली

Bihar: 40 मिनट की बैठक में बिहार चुनाव की लिखी गई पटकथा, अमित शाह के सामने सभी नेताओं ने एक चेहरे पर भर दी हामी

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार में 'लू' चलने का अलर्ट, अगले 72 घंटे में बढ़ेंगी मुश्किलें

Dainik Jagran - April 1, 2025 - 7:26am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: बिहार का मौसम पछुआ के कारण शुष्क बना रहेगा। तीन से चार दिनों के दौरान प्रदेश में गर्मी की तपिश और बढ़ जाएगी। अधिकतर भागों के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की वृद्धि का पूर्वानुमान है। इसके साथ ही 'लू' वाली हवा चलने के भी आसार हैं। लोगों को इस दौरान सावधान रहने की जरूरत है।

पटना, गया, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में तापमान 35 डिग्री के पार जाने का अनुमान है। इस दौरान शरीर में पानी की मात्रा की कमी हो सकती है। इसलिए लोग लगातार पानी पीते रहें।

बीते 24 घंटे में बढ़ा तापमान

हालांकि, सुबह-शाम मौसम सामान्य बने रहने के आसार हैं। कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, गया, अगवानपुर एवं फारबिसगंज को छोड़ कर पटना सहित सभी जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।

पटना का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस व 38.2 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

भोजपुर जिले में झोंके के साथ तेज हवा का प्रभाव बना रहा। राजधानी एवं आसपास इलाकों का मौसम सामान्य बना रहा। 

भागलपुर में भी बढ़ेंगी मुश्किलें

सोमवार को अधिकतम तापमान तो स्थिर रहा पर न्यूनतम तापमान में वृद्धि हो गई। इसकी वजह से दिन के साथ रात भी गर्म होने लगी है। पश्चिमी हवा की रफ्तार कम हुई। दोपहर में गर्मी अधिक रही, रात को भी इसका असर दिखा।

बिहार कृषि विश्वविद्यालय की मौसम विज्ञानी डा. नेहा पारिक ने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। 84 प्रतिशत आद्रता के साथ 5.5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी हवा चल रही है। उन्होंने बताया कि दो-तीन दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है।

लू से बचने के लिए सावधानियां
  • धूप से बचें: सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक धूप में न निकलें।
  • पानी पिएं: पर्याप्त पानी पीना आवश्यक है ताकि शरीर में पानी की कमी न हो।
  • आराम करें: लू के समय अधिक शारीरिक श्रम न करें।
  • हल्के और ढीले कपड़े पहनें: हल्के और ढीले कपड़े पहनने से शरीर को ठंडक मिलती है।
  • सिर को ढकें: सिर को ढककर धूप से बचाव करें।

ये भी पढ़ें

Bihar Weather Today: बिहार में दिखेगा गर्मी का रौद्र रूप, 4 डिग्री तक बढ़ेगा पारा; IMD ने जारी की चेतावनी

Jharkhand Weather Today: झारखंड में फिर बगड़ने वाला है मौसम, रांची समेत 11 जिलों में तूफान-बारिश की चेतावनी

Categories: Bihar News

नहाय-खाय के साथ चैती छठ का 4 दिवसीय अनुष्ठान आज से आरंभ, खरना के बाद शुरू होगा निर्जला उपवास

Dainik Jagran - April 1, 2025 - 6:31am

जागरण संवाददाता, पटना। लोक आस्था का महापर्व चैती छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान आज चैत्र शुक्ल तृतीया उपरांत चतुर्थी मंगलवार को नहाय-खाय से शुरू होगा। छठ व्रती गंगा नदी में स्नान करने के बाद अपने साथ गंगाजल घर लेकर आएंगे।

पूजन के बाद प्रसाद के रूप में अरवा चावल, सेंधा नमक से निर्मित चने की दाल, लौकी की सब्जी, आंवला की चटनी आदि ग्रहण कर चार दिवसीय अनुष्ठान का संकल्प लेंगे।

ज्योतिष आचार्य पंडित राकेश झा ने पंचांगों के हवाले से बताया कि चैत्र शुक्ल चतुर्थी मंगलवार को भरणी नक्षत्र व रवि योग में नहाय-खाय के साथ महापर्व शुरू हो रहा है। दो अप्रैल बुधवार को कृत्तिका व रोहिणी नक्षत्र के युग्म संयोग तथा प्रीति योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग में व्रती पूरे दिन निराहार रह कर संध्या में खरना का पूजा कर प्रसाद ग्रहण करेंगे। खरना के पूजा के बाद व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा।

चैत्र शुक्ल षष्ठी तीन अप्रैल दिन गुरुवार को रोहिणी नक्षत्र व आयुष्मान योग में डूबते सूर्य को व्रती अर्घ्य देंगे। चार अप्रैल को रवि योग के संयोग में व्रती उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पारण के बाद महाव्रत को पूर्ण करेंगे। छठ महापर्व के प्रथम दिन नहाय-खाय में लौकी की सब्जी, अरवा चावल, चने की दाल, आंवला की चासनी के सेवन का खास महत्व है।

वैदिक मान्यता के अनुसार, छठ के प्रसाद ग्रहण करने से शरीर निरोग होता है। खरना के प्रसाद में ईख के कच्चे रस , गुड़ के सेवन से आंखों की पीड़ा समाप्त होने के साथ तेजस्विता, निरोगिता व बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होती है। स्वस्थ जीवन के लिए छठ जरूरी है। प्रकृति में फास्फोरस सबसे ज्यादा गुड़ में पाया जाता है।

मौसमी फल प्रसाद के रूप में प्रयोग किया जाता है। परिवार की सुख समृद्धि तथा कष्टों के निवारण के लिए किए जाने वाले इस व्रत की खासियत है कि इस पर्व को करने के लिए किसी पुरोहित पंडित की आवश्यकता नहीं होती और नहीं मंत्रोच्चारण की कोई जरूरत है। छठ पर्व में साफ-सफाई का विशेष महत्व रखा जाता है।

एक नजर में चैती छठ:
  • 1 अप्रैल 2025, मंगलवार: नहाय-खाय
  • 2 अप्रैल 2025, बुधवार: खरना
  • 3 अप्रैल 2025, गुरुवार: सायंकालीन अर्घ्य
  • 4 अप्रैल 2025, शुक्रवार: उदयकालीन अर्घ्य व पारण
छठ की शुरुआत, बाजारों में पारंपरिक साड़ियों जबरदस्त खरीदारी

लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत आज से नहाय-खाय के साथ हो गई है। इस पर्व को लेकर बाजारों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। व्रती महिलाएं छठ पूजा की तैयारियों में जुट गई हैं। व्रती महिलाएं इस पर्व के लिए पूरी श्रद्धा से तैयारियां कर रही हैं, जहां साड़ियों और पूजा सामग्री की खरीदारी खास ध्यान आकर्षित कर रही है। सबसे ज्यादा खरीदारी साड़ियों की हो रही है। पटना के बाजार पारंपरिक और आधुनिक साड़ियों के शानदार कलेक्शन से सजे हुए हैं जहां महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।

मधुबनी, बंधेज और लहरिया प्रिंट की भी अच्छी मांग

बाजार में मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ियों की भी डिमांड काफी बढ़ी है। इन साड़ियों पर छठ पूजा से जुड़ी हुई चित्रकला उकेरी जाती है जो पूजा के महत्व को और अधिक बढ़ाती है। इसके साथ ही राजस्थानी बंधेज और लहरिया प्रिंट वाली साड़ियां भी काफी लोकप्रिय हो गई हैं। जो महिलाएं कुछ खास और स्टाइलिश लुक चाहती हैं, वे हल्के बार्डर और सोबर फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ियां खरीद रही हैं। राजीव नगर स्थित रूप लक्ष्मी साड़ी दुकान में छठ पूजा के लिए खास कलेक्शन आया है।

दुकान के मालिक जितेंद्र अग्रवाल बताते हैं कि इस बार व्रती महिलाओं में काटन साड़ियों की सबसे ज्यादा मांग है। ये साड़ियां 500 से 1500 रुपये की रेंज में उपलब्ध हैं और हल्के कपड़े की वजह से पूजा के दौरान आरामदायक भी रहती हैं। खासतौर पर लाल, पीला, हरा और नारंगी रंग की साड़ियां सबसे ज्यादा बिक रही हैं। इन्हें छठ के लिए शुभ माना जाता है। बिना बार्डर वाली सिंपल काटन साड़ियां व्रतियों की पहली पसंद बनी हुई हैं।

साड़ी खरीदने आई सीमा देवी ने बताया, छठ पूजा का पर्व हमारे लिए बहुत खास है। इस दिन हम पारंपरिक साड़ियों में सजना पसंद करते हैं। हल्की काटन में साड़ियां इस मौसम में सबसे आरामदायक होती हैं। इनकी रंगत भी पूजा के माहौल के अनुरूप होती है।

इस बार युवा महिलाएं भी छठ पूजा के लिए अपनी पसंदीदा आउटफिट चुन रही हैं। खासकर नवविवाहिताओं और युवा लड़कियों को अनारकली और अंब्रेला सूट जैसे डिजाइनर सूट की ओर आकर्षण बढ़ा है। ये सूट पारंपरिक साड़ियों के मुकाबले थोड़ा माडर्न और स्टाइलिश होते हैं। बाजार में इन सूट की भी खूब मांग देखी जा रही है।

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्र में यहां कोई नहीं खाता नमक, पूर्णिया के गांव में 41 साल से लोग निभा रहे परंपरा

ये भी पढ़ें- Chaiti Chhath Puja 2025 Date: कब है चैती छठ? नोट कर लें नहाय-खाय, खरना और संध्या अर्घ्य की डेट

Categories: Bihar News

Home funds prop up D-Street in face of sustained selling by foreign players

Business News - April 1, 2025 - 5:45am
The Indian stock market experienced a roller-coaster ride in the financial year ended March 31, 2025, as aggressive selling by overseas fund managers in the second-half of the year weighed on sentiment. 119833938Despite this, the Nifty 50 index managed to close FY2025 with a 5.3% gain, while the Nifty Midcap 150 and Smallcap 250 rose 5.73% and 2.32%, respectively. Foreign portfolio investors (FPIs) offloaded shares worth Rs 1.25 lakh crore during the year. 119833946The resilience of Indian equities was driven by strong domestic investor participation, with mutual funds and retail investors pumping in a record Rs 6 lakh crore into the market. 119833955Sectorally, the Nifty Defence index emerged as the top performer, surging 33% in FY2025, while Financials and Healthcare indices recorded gains of 18% and 12%, respectively. On the flip side, Media, Energy, PSU Banks, and Realty indices underperformed, delivering negative returns during FY25.
Categories: Business News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar